https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 14 जून 2019

अवैध रेल्वे ई टिकट का व्यवसाय करने वाले २ को रेसुब ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर रेलवे की ई टिकट के दलालो पर शिकंजा कसने के लिए जहां रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर ने जिले के अंतिम छोर के ग्राम राजनगर में छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से रेल टिकट बनाने वाले दो आरोपियो को 13 जून की शाम गिरफ्तार किया। मामले की जानकारी देते हुए निरीक्षक आर.पी.सिंह ने बताया कम्प्यूटर संचालक अमित कुशवाहा पिता मुरली कुशवाहा 35 वर्ष निवासी शांति नगर एवं सुरेश कुमार पटेल पिता छेदीलाल पटेल 30 वर्ष निवासी कमल नगर कपड़ा दफाई को गिरफ्तार किया। पूछताछ दोनो आरोपियों ने  रेलवे ई टिकट बनाने का कार्य स्वीकार किया। वैधानिक दस्तावेज व लाईसेंस की मांग करने पर वह मौके पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज नही दिखाया तथा उसके व्यक्तिगत आईडी से रेलवे ई टिकट बनाकर प्रत्येक व्यक्ति से 100 रूपए टिकट अतिरिक्त कमीशन लेकर रेलवे के ई टिकट का अवैध व्यापार करना स्वीकार किया। आरोपी के पास से दो आईडी से पिछले पिछले काफी दिनों से बनाए गए रेल ई टिकट की डिटेल ली गई। रेल ई-टिकट व्यापार के संबंध में आरोपियों ने बताया की वह मोबाइल से कुल तीन निजी आईडी बनाया था, जिससे वह ग्राहको के मांगे जाने पर टिकट के किराए के अतिरिक्त रूपए प्रति टिकट कमीशन लेकर टिकट उपलब्ध करवाता था एवं टिकट का पैसा अपने एकाउंट एवं पेटीएम से आईआरसीटीसी को स्थानांतरित करता था। सुरक्षा बल/अगुशा की टीम ने आरोपियों के पास से ई-टिकट,दो मोबाइल,लैपटॉप  प्रिंटर,डोंगल, बैंक की पास बुक एवं नगद 5000 हजार रूपए के साथ 1 माह की 94 हजार 667 रुपए की टिकट जप्त की गई।  इन पर रेल अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को 14 जून को जबलपुर रेल्वे न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल भेज दियर गया। इस कार्यवाही में रेलवे सुरक्षा बल/अगुशा अनूपपुर के निरीक्षक आर.पी.सिंह,प्रआ एस. बी.प्रसाद एवं आरक्षक पी.के.मिश्र रामनगर थाना  के स्टाफ शैलेंद्र भट्ट रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...