https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 7 जून 2019

नपा प्रशासनिक समिति मे ब्राह्मण चेहरा न होना कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर - द्विवेदी

अनूपपुर लगभग 9 माह बाद नगरपालिका अनूपपुर का चुनाव टालने के स्पष्ट संकेत देते हुए नई प्रशासनिक समिति का गठन कर दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर ऋषि सिंघई को प्रशासक बनाया गया है। जबकि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर को अध्यक्ष,राकेश गुप्ता को उपाध्यक्ष,योगेन्द्र राय,रामाधार बैगा तथा शैलकुमारी पटेल को सदस्य बनाया गया है। कांग्रेस शासन में प्रशासक के स्थान पर प्रशासनिक समिति का गठन स्वागत योग्य एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान भी है। उक्त विचार भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने कहा। भाजपा नेता ने कांग्रेस  पर आरोप लगाते हुए कहा कि पच्चीस हजार की आबादी वाले अनूपपुर शहर मे कांग्रेस को एक भी ब्राह्मण,ठाकुर जाति का जनप्रतिनिधि ना मिलना बहुत से सवाल खड़े करता है। कांग्रेस मे समर्पित ब्राह्मण समुदाय की कमी नहीं है। इसके बावजूद नगर के बड़े समुदाय मे शुमार इस समाज से एक भी व्यक्ति को प्रशासनिक समिति मे ना लिया जाना चर्चा का विषय है। मनोज द्विवेदी ने कहा कि दूसरी ओर डेढ़ हजार से अधिक मुस्लिम मतदाताओं वाले समाज की भी अनदेखी की गयी है। माना जा रहा है कि मुस्लिम मतदाताओं को कांग्रेस का जेबी समुदाय मान कर भाव नहीं दिया गया। उन्होने कहा ब्राह्मण,ठाकुर समाज की पार्टी मे गुटबाजी तथा निष्क्रियता का दंड इस रुप मे दिया गया है। आगामी चार माह मे नगरपालिका के चुनाव होने को हैं। ऐसे में कांग्रेस समीकरण बिगडऩे,बनने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...