https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 3 जून 2019

4 जून को बिलासपुर-कटनी मेमू रद्द रहेगी

हर्री-वेंकटनगर स्टेशनों के बीच फाटक बंद कर नई सुविधा के लिये गाडि़यों का परिचालन होगा प्रभावित

अनूपपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवेबिलासपुर मंडल के बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमित ऊंचाई के सबवे के निर्माण कार्य पश्चात् समपार फाटकों को बंद करने के लिये 4 जून को सीआईसी सेक्शन के हर्री यार्ड में स्थित मानवसहित समपार संख्या बीके-४१ (हर्री फाटक) एवं हर्री-वेंकटनगर स्टेशनों के मध्य स्थित मानवसहित समपार संख्या बीके-44 (भस्कुरा फाटक) फाटकों में ब्लॉक लेकर सीमित ऊंचाई सबवे के का कार्य किया जाएगा। जिससे कुछ गाडि़या रद्द व देरी से रवाना होगी। 4 जून को गाड़ी संख्या 68474/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी। 4 जून को कानपूर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से रवाना होगी। रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 6.30 घंटे देरी से रवाना होगी। हरिद्वार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी।  साथ ही 4 जून को गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को कटनी-पेण्ड्रारोड के मध्य 2 घंटे नियंत्रित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...