https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 17 जून 2019

रेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेलमंत्री को छग मंत्री ने लिखा पत्र

अनूपपुर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट कैबिनेट मंत्री टी.एस.सिंह देव में भारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल को पुन:रेल मंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। एवं इसके साथ ही छत्तीसगढ़ एवं सरगुजा संभाग में रेल यात्री सुविधाओं के विस्तार की दृष्टि से कुछ मांगे प्रेषित की हैं। जिससे यात्री सुविधाएं बढ़ सके यात्री उसका लाभ उठा सकें। उन्होंने अपने मांग पत्र में लिखा है कि विगत वर्ष 17 से 29 जून 2018 तक गोंदिया अंबिकापुर द्वी सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाया गया था जिसे व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार नहीं होने से कम यात्री मिलने के कारण बंद कर दिया गया था उसे पुन:अंबिकापुर से इतवारी तक चलाने से आम जनों के सुविधा में विस्तार होगा, अंबिकापुर से नई दिल्ली वाया भोपाल तक ट्रेन,अंबिकापुर रायपुर मेमू ट्रेन की सुविधा प्रारंभ किए जाने बाबत,अंबिकापुर रायपुर दुर्ग ट्रेन का विस्तार नागपुर तक, बरौनी गोंदिया ट्रेन 15231/15232 का विस्तार नागपुर तक,अंबिकापुर जबलपुर ट्रेन का विस्तार हबीबगंज तकअंबिकापुर में वाङ्क्षशग पिट प्रदान किए जाने बाबत,जबलपुर संतरागाछी एवं हबीबगंज संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस का स्टॉपेज अनूपपुर जंक्शन में किए जाने बाबत। इस ट्रेन से सरगुजा संभाग को भी लाभ मिलेगा उन्होंने रेलमंत्री से उक्त प्रस्ताव को स्वीकार कर स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...