https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 17 जून 2019

ड्रॉइंग अप्रूवल के लिये रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर शीघ्र अनुमति प्राप्त

बैगा बसाहटो में शिक्षा के प्रसार हेतु बैगा अतिथि शिक्षको को दे प्राथमिकता 

अनूपपुर बैगा बसाहटो में शिक्षा के प्रसार हेतु अतिथि शिक्षक के रूप में पढ़े लिखे बैगा शिक्षकों जो कि उनसे स्थानीय भाषा में संवाद कर सके को नियुक्त करने कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सोमवार 17 जून को समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के निर्देश दिए। उन्होने कहा प्रारम्भिक तौर में कुछ चयनित विद्यालयों में यह प्रयास किया जाएगा। फैली हुई बस्तियों (स्कैटर्ड सेटलमेंट) में प्राथमिक शिक्षा हेतु वही पर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कहीं। बैठक में रेलओवर ब्रिज कार्य हेतु लोकनिर्माण विभाग की पुल निर्माण इकाई के प्रतिनिधि से कार्य में विलंब के सम्बंध में चर्चा की। चर्चा में रेल्वे से ड्रॉइंग अप्रूवल न होने की बात पर कलेक्टर ने लगातार सम्बंधित रेल्वे अधिकारियों से सम्पर्क कर शीघ्र अनुमति प्राप्त कर शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा के दौरान यह स्पष्ट किया कि समस्त प्रकरणो का एल-1 स्तर पर गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषप्रद निराकरण करने,सभी प्रकरण जो बिना विचारण अग्रेषित हुए हैं या जिनका निराकरण भ्रामक अथवा अस्पष्ट तरीके से किया गया है को चिन्हित कर सम्बंधित अधिकारी के विरुद्घ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा ऐसे सभी प्रकरण जो सिर्फ माँग है उन पर स्पष्ट टीप अंकित करें,ऐसे मामले जिन पर कार्यवाही की गयी है उन पर विस्तार से जानकारी दें ताकि आवेदक संतुष्ट हो सके। प्रकरण में दी गयी जानकारी भविष्यात्मक न होकर निश्चयात्मक होनी चाहिए। कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं के समय से प्रदाय हेतु आपने सम्बंधित अधिकारियों की सराहना करते हुए दायित्वों के निष्पादन में ऐसी गुणवत्ता बनाए रखने, राजस्व अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार मार्च 2020 तक 6 माह से अधिक अवधि के लम्बित प्रकरणो के निराकरण हेतु युद्घस्तर पर प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान चारों विकासखंडो में गौशाला निर्माण, अमरकंटक में हर्बल गार्डन का विकास, चिकित्सालयों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं उद्यानिकी,कृषि एवं मत्स्य विभाग के सम्बंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बी.एल.कोचले समेत विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...