रविवार को स्नातक पाठ्यक्रमों के
लिए उमड़ेंगे परीक्षार्थी
अनूपपुर के दो सहित 39 परीक्षा केंद्रों
में विशेष इंतजाम
अनूपपुर। इंदिरा गांधी
राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में प्रवेश पाने के लिए इच्छुक छात्रों की
प्रवेश परीक्षा शनिवार को आयोजित की गई। पहले दिन परा-स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 1 मई को 21 राज्यों के 35 शहरों में 39 परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण
संपन्न हुई। दो जून को स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में
छात्रों के शहडोल, अनूपपुर और अमरकटंक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की संभावना है। प्रवेश परीक्षा
के लिए सुबह से ही परीक्षार्थियों का तांता लगना शुरू हो गया था। शहडोल के तीन और अनूपपुर
के दो परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में छात्र प्रवेश परीक्षा के लिए पहुंचे। अमरकटंक
स्थित इंगांराजवि परिसर में भी सुबह से ही
प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों का पहुंचना शुरू हो गया था। कई छात्र अपने परिजनों के
साथ पहुंचे जो निरंतर उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। जो
छात्र समय से पूर्व पहुंच गए थे वे रिवीजन करते नजर आए। कुछ छात्र नर्वस थे तो कुछ
उत्साह से पूर्ण नजर आए। तीन पालियों में आयोजित प्रवेश परीक्षा पर निगरानी के लिए
विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों और अधिकारियों के सचल दल बनाए गए थे जो निरंतर परीक्षा
कक्षों का दौरा कर प्रवेश परीक्षा के सुचारू संपन्न करने में योगदान दे रहे थे। परीक्षा
नियंत्रक प्रो.एन.एस. हरीनारायण मूर्ति ने बताया कि पीजी कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा
शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। प्रवेश परीक्षा के बाद छात्रों के चेहरे पर मिश्रित प्रतिक्रिया
देखने को मिली। कई छात्र पेपर अच्छा होने की वजह से प्रवेश परीक्षा में अच्छे नंबर
प्राप्त करने को लेकर आशान्वित नजर आए तो कुछ छात्र स्वयं के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं
थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें