https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 7 जून 2019

कोतमा अस्पताल में ईसीजी मशीन एवं ब्लड यूनिट भंडारण का हुआ शुभारंभ

कोतमा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा मे रक्त भंडारण इकाई एवं ईसीजी मशीन का ७ जून को कोतमा विधायक सुनील सराफ द्वारा शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम मे मनोज सराफ अंगा, मनोज सोनी, राजेश सोनी एडवोकेट, राजकमल तिवारी, प्रदीप उपाध्याय, रूपा गुप्ता, बीएमओं डॉ. के.एल. दीवान, डॉ. संगीता प्रजापति, आर.जी. शर्मा, धनंजय नवरंग, स्नेहिल, शैलेन्द्र तिवारी सहित नागरिकगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्ति रहे। इस अवसर पर विधायक सुनील सराफ ने कहा कि लंबे समय से नागरिक एवं क्षेत्र के लोगो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा मे ईसीजी मशीन एवं ब्लॅड स्टोरेज यूनिट की सुविधा की मांग की जाती रही है, जिसके लिए समय-समय पर मांग भी की गई। आम जनता की सुविधा को देखते हुए मध्य-प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग से ईसीजी मशीन एवं ब्लड स्टोरेज यूनिट की सुविधा की मांग की थी, जिसे ७ जुलाई को आमजन की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होने कहा कि ईसीजी मशीन के लिए एक टेक्नीशियन की व्यवस्था बनाई है साथ ही कोतमा अस्पताल मे डॉक्टरो सहित अन्य सुविधाओ के लिए मेरे द्वारा मुख्यमंत्री कमल नाथ से भी चर्चा की गई है। जल्द ही अन्य मांगो को भी जल्द ही पूरा किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...