https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 16 जून 2019

चार पहिया एवं बाइक की आमने-सामने भि$डत, एक की मौत, दो गंभीर घायल

मृतक हनुमान
अनूपपुर बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलिया फाटक के पास 16 जून की दोपहर चार पहिया एवं बाइक की आमने सामने भिड़त से बाइक में पीछे बैठे एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चालक सहित 11 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो है। जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ से कोतमा की ओर आ रहे चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 18 बीबी 1972 ने बुढ़ार से झिरिया टोला में मोटर साईकिल की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई, वाहन सवार हनुमान केशरवानी की मौके पर ही मौत हो गई, बाइक चालक दीपंकर उर्फ राजा केशरवानी 26 वर्ष सहित 11 वर्षीय बालक अभय केवट पिता ईश्वरदीन केवट निवासी झिरियाटोला गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां घटना की सूचना तत्काल  लोगो ने पुलिस सहित 108 एम्बुलेंस को दी गई, एम्बुलेंस के माध्यम से घायल दीपंकर उर्फ राजा केरवानी एवं अभय केवट को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरो ने दीपंकर की हालत गंभीर देखते हुए उसका प्राथमिक उपचार के के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया। बिजुरी पुलिस ने पोस्टमार्डम हेतु मृतक के शव को चिकित्सालय ले जाया गया। पोस्टमार्डम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...