https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 15 जून 2019

एसडीएम की अनूठी पहल,कैरीयर परामर्श एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी स्टडी सर्कल का 21 जून से

अनूपपुर आदिवासी विकाशखण्ड पुष्पराजगढ़ के युवाओं को आगे लाने के लिये एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के ने कैरियर परामर्श एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों हेतु स्टडी सर्किल का शुभारंभ 21 जून शुक्रवार को सामुदायिक भवन पेट्रोल पम्प के पास पुष्पराजगढ़ में कर रहे है, जिसका लाभ क्षेत्र  के छात्र एवं छात्राओं मिलेगा। आदिवासी अंचल के युवाओं को उच्जवल भविष्य के निर्माण हेतु वर्तमान में प्रचलित शिक्षा से सम्बंधित विभिन्न विधाओं की जानकारी देना है। इसका उद्देश्य बच्चों के मन से अनिश्चितता एवं शंका को हटाकर उनमें आत्मविश्वास लाना और अपने सपनो को साकार करने हेतु सही दिशा में प्रयास करने का मार्गदर्शन प्रदान करना है। एसडीएम बालागुरु के ने बताया क्षेत्र के छात्रों की अभिरुचि के आधार पर शैक्षणिक सामग्री एवं विभिन्न विषयों की जानकारी हेतु आगामी दिवसों में साप्ताहिक कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा पुष्पराजगढ़ स्टडी सर्कल का शुभारम्भ करेगें और बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के सम्बंध किए जाने वाले प्रयासों एवं योजनाओं के सम्बंध में जानकारी देगे। इसमें युवा छात्र एवं छात्राएँ शामिल होकर लाभान्वित हो सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...