https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 11 जून 2019

नगर के विकाश में नही आयेगी कोई रूकावट आर्दश नगर की होगी पहचान-बिसाहू लाल सिंह

प्रशासकीय समिति का पद एवं दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न
अनूपपुर। शहर का समुचित विकास होता रहे इसके लिए निर्वाचित परिषद काम कर रही थी लेकिन 5 वर्षों बाद जब निर्वाचित परिषद का कार्यकाल समाप्त हो गया तो राज्य शासन ने जिला कलेक्टर को पावर देकर शहर का विकास समुचित होता रहे इसके लिए प्रशासक की नियुक्ति कर दी थी। लेकिन शहर के समुचित विकास के लिए यह महसूस हुआ की प्रशासनिक समिति के माध्यम से शहर का विकास हो तो इसके लिए मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने अनूपपुर नगर पालिका में प्रशासनिक समिति का गठन कर दिया जिससे अब शहर का समुचित चॅहमुखी विकास होगा। उक्त आशय के विचार विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने प्रशासकीय समिति के पद एवं दायित्व ग्रहण समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि उनका पूरा ध्यान नगर विकास में है और कलेक्टर से भी उनकी चर्चा बराबर होती रहती है। उनका प्रयास है की अनूपपुर की पहचान आदर्श नगर के रूप में हो। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल की समस्या थी उसका भी समाधान कर लिया गया है और वह भी वहीं पर बनेगा और जो चार मंजिला होगा जिससे लोगों को इलाज कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। विधायक जी ने कहा कि सड़कों का निर्माण कार्य भी चल रहा है और वह भी शीघ्र पूरा होगा। उन्होंने कहा कि जो भी ठेकेदार काम में लापरवाही करेगा उसे हटाकर नए सिरे से दूसरे को ठेका दिया जाएगा जिससे शहर की सभी सड़कें बन सके। उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट एवं पी.डब्ल्यू.डी ऑफिस का शहर में कोई महत्व नहीं है इसे भी अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा और इस जमीन का उपयोग अन्य कार्यो शॉपिंग कंपलेक्स, मॉल बनाने में लिया जाएगा। बस स्टैंड को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। पेयजल के लिए 14 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि दी गई थी स्टॉप डेम का काम पूरा हो चुका है ट्रांसफार्मर लगाना है जिससे शहर में पानी की समुचित व्यवस्था हो सके। उन्होंने कहा कि उनको जिला एवं शहर से काफी प्रेम है उन्होंने कहा कि शहर का जिले का विकास कांग्रेस कर सकती है। अन्य पार्टी नहीं। साथ ही उन्होंने समिति को निर्देशित किया कि वे मन लगाकर शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और दिन रात एक कर के मूलभूत सुविधाएं सभी को दिलाएं। इसमें कोताही ना बरतें। नवनियुक्त अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने कहा कि वे नगर के चॉहमुखी विकास के लिए जो दायित्व मिला है उसमें वह कल से ही कमर कस कर नगर विकास में लग जाएंगे। 8 माह पूर्व जो कार्य शेष थे उनको गति दिलाना है उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि सभी कामों को अमलीजामा पहना सक। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का पूरा लाभ दिलाऊंगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने नगर के नागरिक के नाते समिति से अपेक्षा की कि यहां शॉपिंग कंपलेक्स बनना चाहिए साथ ही सामतपुर तालाब मैं चौपाटी का कार्य भी होना चाहिए जिससे फुर्सत के क्षण में लोग वहां पहुंच सके और मनोरंजन कर सकें उन्होंने इंदिरा तिराहा एवं अमरकंटक चौराहा के भी विकास के लिए का कहा। इंदिरा तिराहे में इंदिरा जी की बड़ी प्रतिमा अमरकंटक चौराहे में नर्मदा मंदिर से संबंधित प्रतिमा लगाकर उसके महत्व को ब?ाएं। कार्यक्रम का सफल संचालन कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ने की आभार प्रदर्शन राकेश पांडे ने किया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत वर्मा ने प्रशासकीय समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर को विधिवत चार्ज दिलाया। नगर पालिका की प्रशासकीय समिति में अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता एवं सदस्य योगेंद्र राय रामाधार बैगा,शैल कुमारी पटेल शामिल है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर बाबू शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, पल्लवीका पटेल, जैतहरी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम अग्रवाल, धनपुरी नगरपालिका के अध्यक्ष मुबारक मास्टर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल,संतोष अग्रवाल एडवोकेट, भगवती शुक्ला, वासुदेव चटर्जी, गीता सिंह, विद्या देवी शर्मा, विजय शुक्ला, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, जगदीश गुप्ता, प्रेम नारायण शर्मा, गिरीश पटेल, चंद्रकांत पटेल, उमेश राय, राम नरेश गर्ग, नवल सराफ, इंद्रावती राठौर, अनिल पटेल आदि उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...