https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

समयबद्ध निराकरण योजना के विरोध में जिले के अधिवक्ताओ ने न्यायालयीन कार्य से रहे विरत, मनाया प्रतिवाद दिवस, वापस लेने की मांग

भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने किया समर्थन
अनूपपुर। उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश द्वारा जिला न्यायालयो मे 25 चिन्हित प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण की जो योजना लागू की गई है उसका अधिवक्ता संघो एवं म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा विरोध दर्ज कराया गया एवं अधिवक्ताओ एवं पक्षकरो को आ रही कठिनाईयो को उच्च न्यायालय को अवगत कराये जाने के बाद भी इसे वापस ले कर पूर्वानुसार यूनिट सिस्टम लागू करने की मांग को अनदेखा करने के विरोध में म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद के आव्हान पर जिले समस्त अधिवक्ताओं ने 23 से 25 मार्च तक तीन दिवस अपने- अपने न्यायालयीन कार्य से विरत रहते हुये प्रतिवाद दिवस मनाया रहें हैं। आज दूसरे दिन 24 मार्च को भी न्यायालयीन कार्य नहीं किये। वहीं शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज द्विवेदी ने कोतमा में अधिवक्ताओं की मांग के समर्थन करते हुए अधिवक्ताओं के साथ प्रतिवाद दिवस में शामिल हुए। उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश द्वारा जिला न्यायालयो मे 25 चिन्हित प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण की जो योजना लागू की गई है उसका अधिवक्ता संघो एवं म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा विरोध दर्ज कराया गया एवं अधिवक्ताओ एवं पक्षकरो को आ रही कठिनाईयो को उच्च न्यायालय को अवगत कराया जाता रहा हैं। इस योजना को एवं लगातार वापस लेने व पूर्वानुसार यूनिट सिस्टम लागू करने का अनुरोध किया जाता रहा किन्तु उच्च न्यायालय की ओर से आश्वासन के बावजूद भी कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की गई हैं। जिससे म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद के आव्हान पर प्रदेश के अधिवक्ताओ को आ रही व्यवसायिक कठिनाईयों को लेकर प्रदेश के अधिवक्ताओ सहित अनूपपुर जिला मुख्याजलय सहित कोतमा,राजेन्द्रयग्राम के अभिभाषक संघो के सभी सदस्य अधिवक्ताओं ने 23 से 25 मार्च तक अपने- अपने न्यायालयीन कार्य से विरत रहते हुये प्रतिवाद दिवस मनाया रहें हैं। आज दूसरे दिन 24 मार्च को भी न्यायालयीन कार्य नहीं किये। वहीं शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज द्विवेदी ने कोतमा में अधिवक्ताओं की मांग के समर्थन करते हुए अधिवक्ताओं के साथ प्रतिवाद दिवस में शामिल हुए। इस दौरान कोतमा न्यायालय केअधिवक्ता राजेश सोनी अध्यक्ष, त्रिवेणी शंकर तिवारी, मुकेश तिवारी, शिव विश्वकर्मा, केदार गौतम,राजेश शर्मा, सतीश निगम,रामकिशोर जयसवाल,राजेंद्र तिवारी, गणेश यादव, गोरेलाल नामदेव, इस्तियाक अहमद,मनोज तिवारी,गंगाधर पटेल, ब्रजकिशोर, संतोष तिवारी, संजीव तिवारी,कमलेश सोनी, इकबाल अहमद, इश्तियाक अहमद सहित कई अधिवक्ता साथी उपस्थित रहें।

साले को गोली मारकर घायल करने वाले जीजा को सश्रम कारावास

अनूपपुर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.एस.परमार की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 307 भादवि एवं धारा 25, 27 आयुध अधिनियम के आरोपी 42 वर्षीय कन्हैया उर्फ बबलू शर्मा पुत्र गणेश प्रसाद शर्मा निवासी ग्राम धनगवां थाना जैतहरी को अधिकतम 07 वर्ष के सश्रम कारावास तथा कुल 4000/- रू. के अर्थदण्डय से की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक डी.एस. भदौरिया ने की। लोक अभियोजक ने शुक्रवार को बताया कि 06 अगस्त 2019 को थाना जैतहरी में सामुदायिक स्वा्स्थ्य केन्द्र जैतहरी से धनंजय पाण्डेय के पेट में गोली लगने की सूचना प्राप्त होने पर सहायक उपनिरीक्षक ने जांच प्रारंभ की, आहत धनंजय पाण्डेय के कथन लेकर परीक्षण कराया गया, जांच में पाया गया कि लगभग एक माह पूर्व फरियादी धनंजय पाण्डेय का उसके जीजा कन्हैया उर्फ बबलू शर्मा से विवाद हो गया था। 06 अगस्त 2019 की रात उसका जीजा कन्हैया उर्फ बबलू शर्मा चार पहिया वाहन से आया और आवाज देने लगा, पिता द्वारा दरवाजा खोले जाने पर बबलू शर्मा घर के अंदर आ गया और फरियादी के पिता से उसके बारे में पूछने लगा, उसी समय आवाज सुनकर वह उठ गया और अपने पिता और मां के साथ बबलू शर्मा की गाडी के पास आ गया और मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देकर कहने लगा कि एक साल पहले झगडा किये थे अभी मजा चखाता हूं, ऐसा कहकर बबलू शर्मा ने अपने वाहन से देशी कट्टा निकालकर जान से मारने की नियत से फरियादी पर फायर कर दिया, जिससे गोली पेट में बायीं ओर लगी और खून निकलने लगा, इसके बाद बबलू शर्मा वहां से भाग गया, फरियादी को उपचार हेतु जैतहरी अस्पताल लाया गया। फरियादी के कथन के आधार पर थाना जैतहरी में अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में फरियादी की रिपोर्ट पर संबंधित पुलिस थाना द्वारा अपराध दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। आरोपित के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण विवेचना उपरांत आरोपित के विरुद्ध अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां विचाराण उपरान्त न्यायालय ने दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

घर में घुसकर महिला से सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को मृत्यु तक का सश्रम आजीवन कारावास

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम अनूपपुर एस.एस. परमार की न्यायालय ने विशेष प्रकरण थाना राजेन्द्र्ग्राम के अपराध की धारा 450, 376, 376डी, 324, 506, 34 भादवि तथा धारा 3(2)(व्ही) एससी एसटी एक्ट के आरोपियों 29 वर्षीय राजू यादव उर्फ चरकू यादव पुत्र राजन यादव, निवासी ग्राम अचलपुर, नवाटोला तथा 30 वर्षीय हेमराज यादव उर्फ राजू यादव पुत्र लल्ला यादव निवासी ग्राम धरमदास, थाना राजेन्दग्राम को दोषी पाते हुए अधिकतम सश्रम आजीवन कारावास जो शेष प्राकृत जीवनकाल के लिये होगा तथा कुल 22000/ रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक (एससी एसटी एक्ट) डी.एस.भदौरिया ने की। लोक अभियोजक ने शुक्रवार को बताया कि विशेष प्रकरण की फरियादिया ने 19 जून 2019 को थाना राजेन्द्रग्राम में लिखित सूचना दी कि 18 जून 2019 की रात अपने दो बच्चों के साथ घर की परछी में सोई थी, उसी समय ग्राम धरमदास का हेमराज यादव एवं ग्राम अचलपुर का राजू यादव दोनों उसके घर आकर पीने के लिये पानी मांगे तो वह अंदर पानी लेने चली गयी, इतने में दोनों कमरे में आ गये और पीछे से पकड़कर उसे जमीन में गिरा दिये और पहले हेमराज ने गलत काम (बलात्कार) किया, फिर राजू यादव ने, फरियादिया जब चिल्लालने लगी तो हेमराज उसका मुंह और गला पकड लिया ओर बोला कि चुप रह, हल्लां करेगी, तो जान से खत्म कर देंगें, इतने में फरियादिया की लडकी उठ गई जो बाहर जाकर चिल्लाई तो पडोस में रहने वाली महिला आ गई, जिसे देखकर दोनों आरोपित भाग गये। प्रकरण में फरियादी की रिपोर्ट पर संबंधित पुलिस थाना द्वारा अपराध दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। आरोपितों के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण विवेचना उपरांत आरोपितों के विरुद्ध अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां विचाराण उपरान्त न्यायालय ने दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

गुरुवार, 23 मार्च 2023

धर्मांतरण को लेकर एक दूसरे पर आरोप- प्रत्याधरोप, पुलिस ने भाजपा नेता पर दर्ज किया मामला

आरोप: लालच देकर धर्मांतरण करा रहे थे बाहरी लोग- जनपद उपाध्यक्ष प्रत्यारोप: बाइबिल पढ़ने पर मुझे पीटा- रानी कोल अनूपपुर। धर्मांतरण को लेकर जिले में होने की जानकारी आये दिन मिलती रहीं किन्तुा किसी के सामने नहीं आने पर मामला सामने नहीं आता था। गुरूवार को अनूपपुर जिले के कोतमा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष व भाजपा नेता अभिषेक सिंह का आरोप हैं कि क्षेत्र में बाहरी लोग धर्मांतरण कराने आए थे। इसका ग्रामीणों ने विरोध किया। सूचना मिलने पर मैं भी वहां पहुंचा था। इस मामले में एक महिला ने भाजपा नेता पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि वह अपने घर में परिवार के साथ बाइबिल पढ़ रही थी। तभी भाजपा नेता व जनपद उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने अपने साथियों के साथ आकर घर में घुसकर मारपीट कर दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अभिषेक सिंह सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में निगवानी के सरपंच ने भी गुरुवार को थाने में आवेदन देकर धर्मांतरण कराने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।
यह है मामला कोतमा जनपद उपाध्यक्ष व भाजपा नेता अभिषेक सिंह ने बताया कि उन्हें बुधवार को सूचना मिली थी कि कोतमा थाना क्षेत्र के निगवानी में कुछ लोग आदिवासियों को लालच देकर उनका धर्मांतरण करा रहे थे। इसी सूचना पर मैं भी साथियों के साथ ग्राम निगवानी पहुंचा। गांव के सरपंच व अन्य लोगों के साथ जब मौके पर पहुंचे तो एक घर में कुछ लोग बाइबिल पढ़ते मिले। इसमें कुछ बाहर के थे। उनसे पूछताछ करने पर महिलाएं व पुरुष विवाद करने लगे। कुछ समय बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची। हम वहां धर्मांतरण रोकने के लिए गए थे, लेकिन पुलिस ने उल्टा हमारे ऊपर ही मामला दर्ज कर दिया। जो महिला मारपीट के आरोप लगा रही है वह भी गलत हैं। इस मामले के बाद गुरुवार दोपहर करीब दो बजे महिला रानी कोल ने कोतमा थाने में शिकायत की। इस पर पुलिस ने भाजपा नेता व जनपद उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह सहित 2 अन्य लोगों पर मारपीट करने का केस दर्ज कर लिया है। मामले में ग्राम चकेठी थाना चचाई की रहने वाली महिला 28 वर्षीय रानी कोल पति कन्हैयालाल कोल ने थाने में मामला कराया है। रानी कोल ने बताया कि मैं अपने ससुराल चकेठी से निगवानी में मायके आई। मेरे पति, बच्चे, देवर राकेश, देवरानी रीनू कोल भी साथ आई थी। परिवार में मेरी मां, सास, ससुर व पति ईसाई धर्म में विशेष आस्था रखते हैं। हम 2016 से बाइबिल से प्रेयर करते आ रहे हैं। मैं रोज दिन में प्रेयर करती हूं। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे मैंने और मेरी मां ने एक ईसाई धर्म में आस्था रखने वाले अपने सगे रिश्तेदार एवं जान पहचान वालों को बुलाया था। मैंने प्रेमलाल पाव, गुडारू एवं विनोद कुमार चौधरी को प्रेयर में शामिल होने के लिए बुलाया था। में अपनी मां मुन्नू ,बड़ी मां सुशीला, देवरानी रीनू और राकेश, मेरी बहन रीतू व राखी, मेरा बेटा ईशान व अन्य लोग प्रेयर कर रहे थे। दोपहर करीब 2.30 बजे निगवानी के आकाश सोनी, अभिषेक सिंह सारंगगढ़, सुनील वर्मा, गणेश गुप्ता, एवं अन्य लोग घर में घुस आए। यहां आते ही गाली गलौज करने लगे। मना करने पर आकाश सोनी और सुनील वर्मा ने मेरी बड़ी मां सुशीला को धक्का-मुक्की कर गिरा दिया। इससे उनके पैरों में सूजन आ गई है, तभी अभिषेक सिंह, गणेश गुप्ता और अन्य लोग भी आ गए। अभिषेक सिंह बोल रहा था- मारो इनको। गणेश सहित अन्य लोगों ने विनोद चौधरी व प्रेमलाल पाव के साथ मारपीट कर धमकी दी। उन्होंने कहा कि गांव में रहना है, तो हमारे हिसाब से रहो। नहीं तो तुम लोगों का घर गिरा देंगे। जान से मार देंगे। इसके बाद सभी गांव में चले गए। जांच के बाद होगी कार्रवाई एसडीओपी कोतमा कीर्ति बघेल ने बताया कि रानी कोल ने थाने कोतमा में शिकायत दर्ज कराई गई हैं। उसी आधार पर भाजपा नेता व कोतमा जनपद उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, आकाश सोनी और सुनील वर्मा पर मामला दर्ज हुआ है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। धर्मांतरण करने वालों पर करें मामला दर्ज इस मामले को लेकर गुरुवार को निगवानी के सरपंच गुलाब दास रौतेल ने ग्रामीणों के साथ कोतमा थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा हैं कि गांव में बाहरी लोग लोगों को लालच देकर धर्मांतरण करा रहे थे। सरपंच का कहना है कि गांव के मुट्‌टू कोल के घर पर बाहरी व्यक्ति छोटेलाल और विनोद चौधरी सभा कर रहे थे। इसमें गांव के कई लोगों को लालच देकर बुलाया था। वे लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे थे। सूचना मिलने पर कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने धर्मांतरण रुकवाया। गांव में पेसा एक्ट लागू है। ऐसे में ये लोग गांव के लोगों का अवैध रूप से धर्मांतरण करा रहे थे। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए।

सिंधु समाज ने धूमधाम से मनाया भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव, निकाली गई शोभायात्रा

अनूपपुर। सिंधु समाज के नववर्ष की शुरुआत इनके प्रमुख त्योहार (चेटीचंड) आराध्य देवता भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के रूप में मनाया 23 मार्च को अनूपपुर में धूमधाम से मनाया गया। इसे झूलेलाल जयंती के नाम से भी जाना जाता हैं। भगवान झूलेलाल का जन्म सद्भावना और भाईचारा बढ़ाने के लिए हुआ था। सिंधी समाज के लोग सुबह से गुरूद्वारा में भगवान झूलेलाल की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई इसे बाद भण्डाुरा का आयोजन किया गया। शाम को भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा पूरे शहर में निकाल कर मड़फा तलाब में विर्सजित किया गया। सिंधी समाज के लोग 23 मार्च की सुबह से गुरूद्वारा में भगवान झूलेलाल की विधि विधान से पूजा अर्चना कर भण्डागरे का प्रसाद लोगो को खिलाया। शाम को भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा पूरे शहर में महिला शक्तियों ने डांडिया खेलते हुए भगवान झूलेलाल के भजन गाते निकाले रहें। नगर भ्रमण के दौरान पूरे रास्ते में फूल की पंखुड़ियों से शोभायात्रा का स्वागत किया गया। जहां नगरपालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों द्वारा नगरपालिका परिसर मे जलपान की व्यवस्था की गई। किराना संघ के अध्यक्ष राकेश गौतम जी द्वारा सामतपुर में पेयजल और शीतल पेय की व्यवस्था की गई। इसके बाद सामतपुर मड़फा सरोवर मे विसर्जन के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।
महत्व और कथा धार्मिक मान्यता है कि संत झूलेलाल वरुण देव के अवतार हैं। चेटीचंड के दिन भगवान झूलेलाल की पूजा से सुख, समृद्धि का वरदान मिलता है और व्यापार में कभी कोई रुकावट नहीं आती। उपासक भगवान झूलेलाल को उदेरोलाल, घोड़ेवारो, जिन्दपीर, लालसाँई, पल्लेवारो, ज्योतिनवारो, अमरलाल आदि नामों से भी पूजते हैं।
भगवान झूलेलाल ने इसलिए लिया था अवतार संवत् 1007 में पाकिस्तान में सिंध प्रदेश के ठट्टा नगर में मिरखशाह नामक एक मुगल सम्राट राज्य करता था. उसने जुल्म करके हिंदू आदि धर्म के लोगों को इस्लाम स्वीकार करने पर मजूबर कर दिया. उसके आतंक से तंग आकर सभी ने सिंधू नदी के किनारे एकत्रित होकर भगवान का स्मरण किया. भक्तों की कड़ी तपस्या के परिणाम स्वरूप नदी में मछली पर सवार एक अद्भुत आकृति नजर आई और फिर ठीक सात दिन बाद चमत्कारी बालक ने श्रीरतनराय लोहाना के घर जन्म लिया, यही भगवान झूलेलाल कहे गए। मिरखशाह के जुल्मों से बचाया मिरखशाह ने उसे मारने की कई बार कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहा। बालक ने मिरखशाह को कई बार हिंदूओं पर अत्याचार न करने की चेतावनी भी दी लेकिन वो नहीं माना। अवतारी युगपुरुष भगवान झूलेलाल ने मिरखशाह को हरा दिया. वहीं एक मान्यता है कि प्राचीन काल में जब सिंधी समाज के लोग व्यापार से संबंधित जलमार्ग से यात्रा करते थे। तब यात्रा को को सकुशल बनाने के लिए जल देवता झूलेलाल से प्रार्थना करते थे और यात्रा सफल होने पर भगवान झूलेलाल का आभार व्यक्त किया जाता था. इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए चेटीचंड का त्योहार माना जाता है। छाया-(फोटो) संदीप गर्ग

भाजपा सरकार की युवाओं को लेकर नीति और नीयत का मूल्यांकन किया जाना बेहद जरूरी- रमेश सिंह

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह की पत्रवार्ता
अनूपपुर। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही प्रदेश के करोड़ों युवाओं के भविष्य की बोली लगाकर विश्व के सबसे व्यापक और वीभत्स व्यवसायिक परीक्षा मंडल के घोटाले को आकार दिया। इस घोटाले का पहला बड़ा अपराध पीएमटी फर्जीवाड़े से संबंधित था, 12 जून 2004, इसके बाद 13 से अधिक सरकारी नौकरी भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं में 75 लाख से अधिक प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। बेहद शर्मनाक तथ्य यह है कि व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने न सिर्फ बीते भविष्य को लूटा, अपितु बीते 10 साल में उसने इन बेरोजगार युवाओं से 1046 करोड़ रूपये फीस के रूप में वसूल कर 455 करोड़ रुपये का शुद्ध मनाफा भी कमाया। पुलिस कांस्टेबल, खाद्य निरीक्षण चयन टेस्ट, सूबेदार उपनिरीक्षक व प्लाटून कमांडर, मिल्क फेडरेशन जैसी अनेक भर्ती परीक्षा में घोटाला किया गया। 18 साल की भाजपा सरकार की युवाओं को लेकर नीति और नीयत का मूल्यांकन किया जाना बेहद जरूरी है। युवाओं के भविष्य बेचने की नीति कहते हैं कि 'पूत के पांव' पालने में दिख जाते हैं। 23 मार्च को जिला कांग्रेस अनूपपुर जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने प्रेसवार्ता में कहीं। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वासुदेव चटर्जी, पूर्व नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, गुलाब पटेल, उपस्थित रहें। जिलाध्यक्ष रमेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश के गौरवमयी प्रजातंत्रीय इतिहास पर खरीद-फरोख्त की बदनुमा दाग दिया हैं। भीषणतम भ्रष्टाचार में डूबी सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी के अंधकार में धकेल दिया है। हाल ही में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विधानसभा में इस बात को स्वीकारा की प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में रजिस्टर्ड 37 लाख 80 हजार 679 शिक्षित एवं 1 लाख 12 हजार 470 अशिक्षित बेरोजगार आवेदक रोजगार की बाट जोह रहे हैं और 01 अप्रैल 2020 से अब तक अर्थात बीते तीन वर्षों में मात्र 21 लोगों को शासकीय और अर्द्धशासकीय कार्यालयों में रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सेंटर फार मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमिकी सितम्बर से दिसम्बर 2022 की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मप्र में 2 करोड़ 50 लाख 97 हजार लेबर फोर्स है अर्थात काम करने वाले लोग है और लेबर पार्टिसिपेशन रेट 38. 18 प्रतिशत है। बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि 15 से 19 वर्ष के 36.95 प्रतिशत युवाओं को प्रदेश में काम नहीं मिल रहा है, 20 से 24 साल के 34.76 प्रतिशत युवाओं को काम नहीं मिल रहा है और 25 से 29 साल के 15 प्रतिशत युवाओं को काम नहीं मिल रहा है। महिलाओं के लिए तो यह स्थिति बेहद चिंताजनक है, 15 से 19 वर्ष की 100 प्रतिशत युवतियों को 100 प्रतिशत काम नहीं मिल रहा है, 20 से 24 वर्ष की युवतियों 82.41 प्रतिशत और 25 से 29 वर्ष की महिलाओं को 12.76 प्रतिशत महिलाओं को काम नहीं मिल रहा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा सरकार की अकर्मण्यता की बजह से यह हालात पैदा हो गये है कि प्रदेश के शिक्षित और योग्य युवाओं के पास अपने भविष्य संवारने के कोई अवसर नहीं बचे है। हाल ही में पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 में 6000 पदों के लिये 12 लाख युवाओं ने आवेदन दिये जिसमें 4 लाख से अधिक आवेदक इंजीनियर, एमबीए और पीएचडी परीक्षा उत्तीर्ण हैं जिसमें से स्नात्तकोत्तर के 01 लाख 80 हजार एमबीए के 80 हजार, इंजीनियनिंग में बीई और बीटेक के 85 हजार और पीएचडी के 1000 छात्रों ने आवेदन किया है। इसके कुछ वर्ष पहले भी विभिन्न विभागों में चपरासी और चौकीदार बनने के चतुर्थ श्रेणी के 1333 पदों के लिए, जिसकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा आठवीं पास थी, जिसमें बीटेक, इंजीनियर, एमकॉम, एमएससी और एमए करने वाले पोस्ट ग्रेज्यूट्सों ने आवेदन किया था, 04 लाख से अधिक आये आवेदनों में से 62 हजार से अधिक ग्रेज्यूट थे। बेरोजगारी ने साथ-साथ पैर पसारे हैं। छात्रों में बेरोजगारी की निराशा इस हद तक व्याप्त हो गई कि उसने अपने उज्जवल भविष्य का अवसर न देखकर आत्महत्या को गले लगा लिया। मप्र के विश्वविद्यालय और उससे संबंधित विभागों में इनरालमेंट 6 लाख 51 हजार 375, वहीं कॉलेजों में 18 लाख 82 हजार 800 और स्टैंड आलोन इंस्टीट्यूशन में 64 हजार 386 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। अर्थात मप्र के कुल सभी शैक्षणिक संस्थानों में 25 लाख 98 हजार 561 छात्र पढ़ रहे हैं। मप्र को देश के सर्वाधिक आदिवासी भाईयों के निवास वाले प्रांत का गौरव हासिल है। कुल आबादी का 21 प्रतिशत से अधिक आदिवासी भाई मप्र में निवासरत हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कमलनाथ ने अपने 15 माह के कार्यकाल में यह तय किया था कि मप्र के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में ई-क्लासेस प्रारंभ की जायेंगी। प्राथमिक रूप से 200 कॉलेजों में इसकी शुरूआत निर्धारित की गई थी, जिसमें ई-कंटेंट तैयार कराये जा रहे थे। लैग्वेज लेब स्थापित करने का निर्णय किया गया था, जिसके लिए 200 कॉलेज चिन्हित किये गये थे। रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रमों को स्किल डेब्लपमेंट के साथ निर्धारित किया गया था स्थानीय उद्योगों के साथ सामंजस्य बिठाकर स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही थी।

महुआ बिनने को विवाद पर ससुर ने बहू पर किया चाकू से हमला,दो बच्चों संग पहुंची चिकित्सालय

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ससुर ने अपनी बहू पर चाकू से हमला कर दिया। हमले की वजह से बहू के पेट में चोट आई है। बहू को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। जिला चिकित्सालय में भर्ती 26 वर्षीय किरण यादव पति प्रदीप यादव निवासी कौदेली के दो बच्चे हैं। जानकारी अनुसार 23 मार्च की सुबह महुआ बिनने को लेकर ससुर मला यादव के साथ बाद विवाद हुआ। इसी बीच घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से ससुर ने बहू किरण यादव के पेट पर हमला कर दिया। चाकू के हमले से खून निकलने लगा। जिसके बाद महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां उपचार चल रहा है। पीड़ित महिला किरण यादव ने बताया कि उसका पति भी उसके साथ ना देकर सास ससुर का साथ देता हैं। महिला अकेले ही अपने दोनों बच्चों के साथ जिला चिकित्सालय इलाज कराने पहुंची। फिलहाल पुलिस ने आरोपी ससुर को पकड़कर पूछताछ कर रहीं है।

बुधवार, 22 मार्च 2023

बंदी की संदिग्ध मौत को लेकर अस्पताल परिसर में घंटो चलता रहा हंगामा, मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश

अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, सीसीटीवी मिला बंद, भड़के परिजन
अनूपपुर। जिला जेल अनूपपुर में निरूद्ध एक बंदी की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों द्वारा जेल प्रबंधन पर मारपीट का आरोप लगाते हुये न्यायिक जांच की मांग कर शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था। जहां परिजनों के हंगामे के बाद मौके पर प्रशासन व पुलिस ने पहुंच कर परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। इस बीच जिला चिकित्सालय में तीन न्याययिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम द्वारा वीडियों ग्राफी के साथ शव का निरीक्षण कर पंचनामा कार्यवाही करते हुये पोस्टतमार्टम किया गया। इस बीच परिजनों ने जिला चिकित्सालय के सीसी टीवी फुटेज की मांग की गई। अस्पताल प्रबंधन द्वारा सीसीटीवी फुटेज दिखाने का आश्वासन दिया और तीन घंटे बाद सीसीटीवी एक सप्ताह से बंद होने की बात कही। जिसे बाद जिला जेल से सीसीटीवी फुटेज मंगवाते हुये परिजनों को वीडियों फुटेज दिखाया गया। जिससे संतुष्ट होने के बाद परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार के लिये अपने साथ ले गये। वहीं गोगंपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ललन सिंह परस्ते ने कलेक्टर एवं पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंप कर जिला जेल में मृतक सुभाष सिंह टेकाम के संदेहास्पद मृत्यु के संबंध में मजिस्ट्रेटियल जांच कराये जाने की मांग की हैं। यह था मामला जिला जेल में निरूद्ध बंदी सुभाष सिंह टेकाम पिता रैतु सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी राखीताल पुष्पराजगढ़ की 21 मार्च को अचानक पेट दर्द होने पर जेल प्रहरियों द्वारा उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में हंगामा मचाते हुये जेल प्रबंधन पर बंदी के साथ मारपीट के आरोप लगाये। परिजनों का कहना था कि पुलिस द्वारा 20 मार्च को धारा 138 वसूली वारंट के तहत गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण करवाते हुये न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया था। जिसके बाद परिजनों द्वारा दूसरे दिन 22 मार्च को सुभाष सिंह टेकाम की न्यायालय से जमानत करवाते हुये उसकी रिहाई हेतु जिला जेल पहुंचे। जहां उन्हे पता चला कि सुभाष की अचानक तबियत खराब होने पर उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले गये है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने मचाया हंगामा
जिला चिकित्सालय में बंदी की मौत हो जाने की खबर सुनते ही परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा मचाते हुये जेल प्रबंधन पर मारपीट का आरोप लगाते हुये जांच की मांग की गई तथा शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया गया। जिसके बाद 22 मार्च को एसडीएम दीप सिखा, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा, नायब तहसीलदार भावना डेहरिया सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। परिजनों का आरोप था कि जिला जेल में ही मारपीट करने के कारण बंदी की मौत हो गई थी, जिसकी संतुष्टि के लिये परिजनों ने जिला जेल से लाये गये बंदी का जिला चिकित्सालय में सीसी टीवी फुटेज देखना चाहते थे। जिसका विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को द्वारा भी परिजनों को समर्थन कर उनकी मांगो के अनुरूप जिला चिकित्सालय व जिला जेल की सीसीटीवी फुटेज दिखाये जाने तथा उन पर दोषी होने पर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही गई। अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, सीसीटीवी मिला बंद परिजनों ने जिला चिकित्सालय के सीसी टीवी फुटेज देखने की मांग की गई, जहां पहले तो अस्पताल प्रबंधन 3 घंटो तक उन्हे फुटेज दिखाने का आश्वासन देते रहे। जिसके बाद अंत में सीसी टीवी एक सप्ताह से बंद होना बता दिया। जिसको सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गये। एसडीएम दीप सिखा ने सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते से सीसीटीवी बंद होने के संबंध में लिखित जानकारी मांगी। सिविल सर्जन ने बताया कि जिस स्थान पर सीसीटीवी सेट लगा हुआ है। वहां डॉयलिसिस के दो बेड का संचालन करने के लिये आर.ओ सिस्टम शिफ्ट किया गया। इस बीच किसी कर्मचारी ने गलती से सीसीटीवी कैमरो का स्विच ऑफ कर दिया गया जिसके कारण चार-पांच दिनो से सीसीटीवी बंद है। अस्पताल प्रबंधन पर कार्यवाही का दिये आश्वासन सिविल सर्जन द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर के सीसीटीवी बंद होने तथा फुटेज उपलब्ध नही करा पाने की जानकारी देने के बाद परिजन आक्रोशित होते हुये भड़क गये। जिसके बाद एसडीएम दीप शिखा ने अस्पताल प्रबंधन की इसे बड़ी लापरवाही मानते हुये अस्पताल प्रबंधन पर भी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। इस बीच एसडीओपी कीर्ति बघेल ने जिला जेल से सीसीटीवी फुटेज मंगाई और परिजनों को दिखाया गया। जहां परिजन संतुष्ट होते हुये शव को अंतिम संस्कार के लिये लेकर चले गये।
गोगंपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने मजिस्ट्रेटियल जांच कराये जाने की मांग गोगंपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ललन सिंह परस्ते ने कलेक्टर एवं पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन में कहा कि सुभाष सिंह टेकाम पिता रैकू सिंह की रविवार 20 मार्च को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को धारा 138 के तहत् जिला जेल भेज दिया गया। मंगलवार 21 मार्च को परिजनों के द्वारा जमानत हेतु जिला न्यायालय में याचिका लगाई। जिसकी सुनवाई करते हुये न्यायालय ने जमानत दे दी। जमानत की अर्जी लेकर जिला जेल परिजन सुभाष टेकाम को छुड़ाने पहुचे तो उन्हें बताया गया कि बीमार होने पर उसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर उपचार के लिए ले जाया गया। जब परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे तो सुभाष टेकाम मृत मिले। जबकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था तो वह पूर्ण रूप से स्वस्थ अवस्था में था तथा पूर्व में भी उसे कोई घातक बीमारी नहीं था। साथ ही जेल लाने से पहले मेडिकल में भी किसी प्रकार के बीमारी को नहीं बताया गया है। दो दिन में उनके इस प्रकार की मृत्यु का हो जाना संदेह की स्थिति को प्रकट करता है। जिस पर मृतक सुभाष सिंह टेकाम व उनके परिजान को न्याय दिलाने एवं संदेह को दूर करने की लिए 'मजिस्ट्रेटियल जांच कराये जाने की मांग की हैं। एसडीएम दीप सिखा ने बताया कि सीसीटीवी बंद होने की लापरवाही पर अस्पताल प्रबंधन पर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच कराये जाने के लिए आदेशित किया गया हैं।

मंगलवार, 21 मार्च 2023

कैदी की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

अनूपपुर। जिला जेल अनूपपुर में बंद बंदी की अचानक तबियत खराब हो जाने से उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 21 मार्च की शाम लगभग 6 बजे मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जेल में उसके साथ मारपीट किये जाने का आरोप लगाया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय सुभाष सिंह टेकाम पुत्र रैतु सिंह टेकाम को धारा 138 के वसूली वारंट के तहत 20 मार्च को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा दिया था। जिसके बाद 21 मार्च को परिजनों द्वारा न्यायालय से जमानत करवाते हुये जेल से उसकी रिहाई करवाने पहुंचे। जेल में परिजनों को पता चला कि सुभाष सिंह टेकाम के अचानक सीने में दर्द उठने के कारण उसे जेल आरक्षक अफसर खान द्वारा उसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाकर शाम 5 बजे भर्ती कराया गया और उपचार के दौरान 5.40 बजे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन भी तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां सुभाष सिंह टेकाम के मौत की खबर मिली। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में ही जेल पुलिस पर मारपीट किये जाने का संगीन आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की गई है। कैदी सुभाष सिंह के भाई रतन सिंह टेकाम ने आरोप लगाया कि उसके भाई को कोई बीमारी नही थी तथा जेल में भेजने से पहले उसका भी उसका मेडिकल कराया गया था। परिजनों का कहना था कि एक दिन में ऐसा क्या हुआ कि अचानक उसकी तबियत खराब हुई और उसकी मौत हो गई। अस्पताल परिसर में ही परिजनों ने जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुये पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है।

2 लाख़ रूपए का अवैध कबाड़ से लदा ट्रक कोतमा पुलिस ने पकड़ा

अनूपपुर। कोतमा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एनएच 43 पर कबाड़ से भरा ट्रक क्रमांक यूपी 14 ई टी 1603 को पकड़ा जिसमे 6 टन 8 किवंटल कबाड़ की कीमती 2 लाख़ रूपए आंकी गई। जानकारी अनुसार मंगलवार को एनएच 43 पर कबाड़ से भरे ट्रक की मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम बनाकर घेराबंदी कर वाहन क्रमांक यूपी 14 ई टी 1603 को रोकते हुए चालक धर्मेंद्र सिंह महरा निवासी बरबसपुर से दस्तावेजों की मांग की गई। मौके पर किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर पुलिस ने वाहन जप्त कर थाने में खड़ा कर वाहन में भरे कबाडका वजन कराया जिसमे 6 टन 8 कुंटल कालरी का लोहा पाया गया जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख़ के बताई जा रही है। मामले में आरोपित 34 वर्षीय धर्मेंद्र महरा के खिलाफ धारा 102 में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

बारिश और ओले से पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के कई ग्रामों की सैकड़ो एकड़ फसल बर्बाद

अनूपपुर। जिले में अचानक बदले मौसम के तेवरों से किसानों के चेहरे का रंग उड़ गया है, अनूपपुर जिले में कई जगह बारिश होने तथा पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत कई ग्रामों में तेज हवा के साथ हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि से किसानों की फसलें खराब हो गई है। मंगलवार की सुबह एक बार ऐसा लगा कि मौसम में सुधार हो जाएगा और फसलें पूरी तरह सुरिक्षत हो जाएंगी। कारण सुबह आसमान खुला हुआ था और तेज धूप निकल आई थी। हालांकि बादलों का डेरा था पर आसमान खुला हुआ था। पर दोपहर होते-होते बादलों ने एक बार फिर आकाश को घेर लिया और वर्षा का मौसम बन गया। मौसम मे आये बदलाव ने रबी फसल के गहाई की तैयारियों में व्यवधान पैदा कर दिया है। जिले मे बीते दो दिनो से रह-रह कर गरज और चमक के साथ हो रही बूंदाबांदी ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं।
जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के कई ग्रामों जिनमें करौंदाटोला, भीमकुंडी, सरईटोला में तेज हवा के साथ हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि से किसानों की फसलें खराब हो गई है। जिसके कारण जिले में बे-मौसम बरसात और वातावरण में हो रहे परिवर्तन का बुरा असर देखने को मिला। कई क्षेत्रों में इलाकों में लगातार तेज बारिश के साथ-साथ आंधी तूफान और ओले गिरे। इसके चलते किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। उपसरपंच जगजीवन राम महोबे ने एसडीएम पुष्पराजगढ़ को पत्र लिख कर फसलो की क्षतिपूर्ति दिलाये जाने की मांग है। जिसमे कहा हैं कि ग्राम पंचायत करौंदाटोला, भीमकुंडी एवं सरईटोला में बारिश के साथ ओले गिरने से खेतों में लगी फसल चना, मसूर, बटरी, अरहर, गेहॅू सहित अन्य फसलो का 50 प्रतिशत नुकसान हुआ हैं जिसका सर्वे कराकर किसानो को क्षतिपूर्ति दिलाये जाने की मांग की हैं। दलहन- तिलहन पर खतराः सबसे ज्यादा क्षति खेतों में लहलहा रही चना, मसूर, अरहर, सरसों आदि दलहन-तिलहन की फसलों को हुई है। वहीं लगातार आसमान मे छाये बादलों एवं बिजली चमकने से पेड़ों मे लगे आम के बौर और महुए फूल को तबाह कर दिया है। ले दे कर किसान के हाथ मे अब गेहूं की फसल बची हैं, वो भी ज्यादा दिनो तक वर्षा बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है। ठिठुरन भी बढ़ी: रूक-रूक कर हो रही वर्षा की वजह से सर्दी एक बार फिर से लौट आई है। रविवार को सुबह से ही वातावरण में गुलाबी ठण्डक घुल गई थी। दोपहर तक इसका प्रकोप और भी बढ़ गया। जिससे बचाव के लिये लोग दुकानो और घरों में अलाव का सहारा लेते दिखे। वहीं चैत लगते ही अलमारियों मे रख दिये गये गर्म कपड़े भी बाहर निकालने पड़े हैं। अलर्ट जारीः मौसम विभाग के मुताबिक मौसम अभी दो-तीन दिन इसी तरह बना रहेगा। इसके बाद तापमान में फिर उछाल आने की संभावना बन रही है। इसे लेकर विशेषज्ञों ने ऑरेंज और यलो अलर्ट शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ह ओलावृष्टि एवं बिजली गिर सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अलग- अलग स्थानों पर बने पांच वेदर सिस्टम के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। इसी वजह से रुक-रुककर वर्षा भी हो रही है। वर्तमान मे एक पश्चिमी विक्षोभ जबलपुर के आसपास एक्टिव है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ ईरान और अफगानिस्तान के बीच में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। राजस्थान के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। राजस्थान और उससे लगे पश्चिमी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में भी चक्रवात बना हुआ है।

भारतीय रेलवे की दोहरी मानसिकता उजागर, एक ही जोन में दो तरह के नियम

चक्रधरपुर डीआरएम ने सामान्य टिकट 10 एक्सप्रेस टिकट 30 बताया, बिलासपुर में सभी 30 रुपयें
अनूपपुर। अनेकता में एकता,यही है हमारे देश की विशेषता। चाहे भिन्न हो धर्म हमारा भिन्न हमारी भाषा हो, एकता यूँ ही बनी रहे ये हम सबकी अभिलाषा हो। एकता की शक्ति सबसे महान है,अज्ञानी हैं वो लोगो जो इससे अनजान हैं। विविधता में एकता सबसे महान है,इसके आगे हर मुश्किल राह आसान है। यह हमारे भारत की विशेषता है। लेकिन भारतीय रेलवे एक है इसमें संदेह जबरदस्त है। कहने को तो कहा जाता है कि भारतीय रेलवे एक है लेकिन हकीकत में कुछ और है। उड़ीसा के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सामान्य श्रेणी का टिकट 10 रुपए में उपलब्ध है। जबकि मेल एक्सप्रेस का टिकट 30 रुपए में है। चक्रधरपुर के डीआरएम ने वरिष्ठ पत्रकार अरविंद बियानी द्वारा ट्वीट के माध्यम से जानकारी मांगी कि सामान्य श्रेणी का टिकट का प्रावधान सभी रेलवे में है तो उन्होंने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी की भारतीय रेलवे ने आज सामान्य टिकटों (साधारण टिकट) की बिक्री फिर से शुरू की और कुछ क्षेत्रों में अनारक्षित डिब्बों में सवार होने की अनुमति दी हैं। लेकिन आश्चर्य की बात है कि जब बिलासपुर डीआरएम, सीनियर डीसीएम को ट्वीट की जानकारी चक्रधरपुर डीआरएम की दी गई और जानना चाहा तो वहां से कोई जवाब नहीं मिला। रेलवे टिकट विंडो एवं यूटीएस से टिकट चेक किया गया तो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टिकट आज भी मिनिमम दर 30 रुपए में उपलब्ध है। जिसे अबतक कम नहीं किया जा रहा। यात्री चाहे मेमू ट्रेन से यात्रा करें या एक्सप्रेस से उन्हें मिनिमम टिकट दर 30 रुपए ही अदा करना पड़ रहा है। जबकि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत यात्रियों को सामान्य श्रेणी की टिकट आज भी मिनिमम टिकट दर 10 रुपए में उपलब्ध है। इस भेदभाव से रेलवे की दोहरी मानसिकता तो उजागर हो ही रही है वहीं भारतीय रेलवे सहित सांसदों, रेलवे जेडआरयूसीसी, डीआरयूसीसी के मेंबर एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि सभी मौन साधे बैठे हुए हैं। कोई भी एसईसीआर की मनमानी पर रोकने में सक्षम नहीं। केवल वह भारत में आय के मामले में अपने आप को अब्बल बताना चाह रही है इसके चक्कर में यात्री घुन की तरह पिस रहा है। आदिवासी क्षेत्र के गरीब भोले-भाले यात्री सड़क मार्ग से अधिक पैसे देकर यात्रा नहीं कर पाते छोटे-छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज बंद कर दिए गए टिकट दर में मनमानी वृद्धि आज भी जारी है। ट्रेनों को स्पेशल का रूप देकर रेलवे लूट पर लूट मचा रही है। लेकिन कोई बोलने वाला नहीं जिससे यात्रियों को मजबूरी में अधिक टिकट दर की राशि देकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। कोई भी सांसद लोकसभा में इस बात को नहीं उठा रहा कि भारतीय रेलवे दोहरा मापदंड क्यों अपना रही है। अब लोगो को न्यायालय की शरण में जाकर भारतीय रेलवे की दोहरी मानसिकता का पर्दाफाश हो सकता है।

पत्नी के साथ मिलकर पिता और छोटे भाई से मारपीट करने पर 03 माह का सश्रम कारावास

अनूपपुर। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर रामअवतार पटेल की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 294, 323, 506 भाग-2, 34 भादवि के आरोपियों 40 वर्षीय पंचराम राठौर पुत्र बन्धु प्रसाद राठौर, 38 वर्षीय प्रमिला राठौर पति पंचराम राठौर, दोनो निवासी-ग्राम चोरभठी को दोषी पाते हुए दोनो को 03-03 माह का सश्रम कारावास एवं 1000/- रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी सहायक लोक अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे द्वारा की गई। सहायक लोक अभियोजन अधिकारी अनूपपुर ने मंगलवार को बताया कि 08 जून 2019 को फरियादी गेंदलाल राठौर और उसके पिताजी अपने कच्चे घर को आंगन व रास्ता के लिये तोड़वा रहे थे, तभी उसकी भाभी प्रेमिला राठौर फरियादी पिता को गाली-गलौज करने लगी और लाठी उठाकर मारने लगी तब उसने भाभी प्रेमिला को रोका तभी उसका भाई पंचराम उसके घर में से कुछ हथौड़ी जैसा हाथ में लेकर आया तो उसने पंचराम को रोका तब अभियुक्त पंचराम उसे गालियॉ देने लगा मारा जिससे वह वहीं जमींन में गिर गया। मारपीट से उसे बाये हाथ की कोहनी, पीठ, माथे में बाये तरफ चोट आयी थी और उसके पिता को पीठ, कंधे में चोटे आयी थी। तब वह हल्ला-गोहार किया तो मौके पर उपस्थित लोगों ने आकर बीच-बचाव किया। आरोपित पंचराम अश्लील गालियॉ देते हुये कह रहा था कि आज तो बच गये दोबारा कच्चे घर को तोड़ोगें तो दोनों को जान से मारकर जमींन में गाड़ दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जैतहरी में अपराध दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। आरोपितों के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपितों को गिरफ्तार कर अन्वेषण उपरांत आरोपितों के विरुद्ध अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां न्यायालय ने को दोष पाते हुए सजा सुनाई।

रिश्ते हुए तार-तार: मामा ने भांजी को पहले पिलाई शराब फिर दोस्त के साथ मिलकर किया दुष्कर्म

पुलिस ने दो के खिलाफ किया मामला दर्ज, एक गिरफ्तार, एक तलाश
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां मामा ने अपने एक साथी के साथ मिलकर भांजी को पहले शराब पिलाई और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की मॉ की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुये 21 मार्च को एक आरोपित 34 वर्षीय पूरन लाल कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दूसरा आरोपित मामा अब भी फरार है। महिला थाना प्रभारी अनूपपुर ज्योति शुक्ला ने बताया कि 20 मार्च को पीड़िता की मॉ ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 31 वर्षीय पुत्री जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है। 18 मार्च की शाम लगभग 6 बजे उसके कमर में दर्द होने पर वह मालिश करवाने अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक घर में जाने के लिये निकली थी। जहां रास्ते में उसे दूर के रिश्ते में लगने वाले मामा अपने एक अन्य साथी के साथ मिले। जहां दोनो ने उसे कमर की मालिश करवाने के नाम पर अपने साथ ले गये और उसे जमकर शराब पिलाते हुये दोनो लोगो ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीड़िता देर रात शराब के नशे में बदहवास हालत में अपने घर पहुंची। जहां पीड़िता की मॉ ने उसकी हालत देखकर उससे पूछताछ की, पीड़िता ने बताया कि उसके मामा और उसके एक अन्य दोस्त ने उसे पहले शराब पिलाई और उसके बाद दोनो ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला थाना प्रभारी अनूपपुर ज्योति शुक्ला ने बताया कि पीड़िता मानसिक रूप से विक्षिप्त है तथा घटना दिनांक को उसे इतनी शराब पिलाई गई थी कि उसे घटना स्थल के संबंध में कुछ याद है। पीड़िता ने पुलिस को तीन अलग-अलग जगहों पर ले गई थी। जिसके बाद तीनों ही स्थलों के निरीक्षण करने के साथ ही पुलिस दुष्कर्म के दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए अमरकंटक पहुंचे आचार्य विद्यासागर

अमरकंटक में 9 दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव 25 मार्च से, तैयारियां जोरों पर
अनूपपुर। संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महामुनिराज का मंगल चरण अमरकंटक की पावन वसुंधरा में मंगलवार की प्रात: स्पर्श हुआ। महाराज श्री के साथ निर्यापक श्रमण मुनिश्री, प्रसाद सागर जी महाराज, चंद्रप्रभ सागर जी महाराज, निरामय सागर जी महाराज प्रातः डिंडौरी मार्ग से अमरकंटक पहुंचे। आचार्य श्री के नगर प्रवेश के दौरान बड़ी संख्या में जैन श्रावक जनसमूह ने उनकी भव्य अगवानी की। अमरकंटक के प्रमुख मार्गों को रंगोली से सजाया गया। मुनिश्री की अगवानी करने के लिए सभी महिलाएं, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग शामिल हुए। ढोल नगाड़े और डीजे की धुन पर नाचते गाते लोग धर्मध्वजा लेकर आचार्य श्री को सर्वोदय तीर्थ जैन मंदिर लेकर पहुंचे। मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक तीर्थक्षेत्र में विश्व की सबसे वजनी भगवान आदिनाथ जी की प्रतिमा स्थापित 170 फीट ऊंचे जैन मंदिर का नवनिर्माण कार्य संपन्न होने के साथ ही यहां स्थापित अष्टधातु की प्रतिमा का पंचकल्याणक समारोह एवं जिनबिम्ब प्रतिष्ठा महोत्सव संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज जी के सानिध्य में 25 मार्च से 2 अप्रैल तक नौ दिवसीय श्री मज्जिनेंद्र पंच कल्याणक प्रतिष्ठा, विश्वशांति यज्ञ एवं गजरथ महोत्सव का आयोजन हो रहा है। आचार्य विद्यासागर जीके अगवानी के दौरान हजारों की संख्या में अनूपपुर जिले सहित बिलासपुर, पेंड्रा, डिंडोरी सहित अन्य स्थानों से समाज के लोग एकत्र है। देवेंद्र जैन (चुन्नू ) ने बताया कि अमरकंटक क्षेत्र के समूचे आश्रम, लाज, और धर्मशालाओं का बुकिंग पूर्ण हो चुका है। बताया गया भगवान आदिनाथ मंदिर के समक्ष बने मानस्तंभ सहस्त्रकूट जिनालय में 1008 प्रतिमा विराजमान होगी। यहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है सभी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग समिति बनाकर समाज जनों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां ठहरने भोजन और चिकित्सा की भी उचित व्यवस्था की गई है। पुलिस और प्रशासन द्वारा भी यहां आवश्यक व्य वास्था की गई हैं। 25 मार्च को जाप, स्थापना, घट यात्रा तथा ध्वजारोहण। 26 को सरलीकरण, इंद्रा प्रतिष्ठा, गर्भ कल्याणक (पूर्वरूप), 27 को गर्भ कल्याणक (उत्तर रूप), 28 को जन्म कल्याणक, 29 को तप कल्याणक, 30 को ज्ञान कल्याणक (पूर्वार्द्ध), 31 को ज्ञान कल्याणक (उत्तरार्द्ध), 1 को मोक्ष कल्याणक व फेरी, 2 को बिंब स्थापना, कलश रोहण, महा मस्तकाभिषेक का आयोजन होगा। तीर्थंकर भगवान आदिनाथ मंदिर की विशेषताएं समुद्र सतह से लगभग 3500 फीट की ऊंचाई पर मैकल पर्वतमाला के शिखर अमरकंटक में मंदिर का निर्माण की आधारशिला 6 नवंबर 2003 को तत्कालीन उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत ने आचार्य श्री विद्यासागर के साथ रखी थी। मंदिर निर्माण में सीमेंट का उपयोग नहीं किया गया। पत्थरों को तराशकर गुड़ के मिश्रण से तराशे गए पत्थरों को चिपकाया गया है। दीवारों, मंडप व स्तंभों में आकर्षक मूर्तियां बनाई गई हैं। 1994 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में इस मूर्ति को ढाला गया था। अष्टधातु से ढली आदि तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की प्रतिमा विश्व में सबसे वजनी 24 टन की है, जो अष्टधातु के 28 टन वजनी कमल पर विराजमान है। प्रतिमा और कमल का कुल वजन 52 टन है। राजस्थान के बंसी पहाड़ के गुलाबी पत्थरों से ओडिशी शैली में मंदिर बनाया गया है। भूकंप के प्रभाव से यह मंदिर पूर्णत: सुरक्षित है। जिनालय में स्थापित भगवान आदिनाथ की प्रतिमा का पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव 25 मार्च से आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के ससंघ सान्निध्य में होगा।

सोमवार, 20 मार्च 2023

महोत्सव में शामिल होने आचार्य श्री विद्यासागर महाराज पहुंचे सीमा पर, मंगलवार को पहंचेगें आयोजन स्थल

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां शुरू, पूरे देश से पहुंचेंगे 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु
अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में 25 मार्च से 2 अप्रेल तक श्री 1008 मज्जिनेंद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं जिनबिम्ब प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन जैन मंदिर में किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का मंगलवार 21 मार्च को प्रात: 7.30 अमरकंटक आगमन होगा। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज आज सोमवार को अमरकंटक की सीमा कबीर चबुतरा पहुंच चुकें हैं। नौ दिवसीय कार्यक्रम में आचार्य श्री ससंघ शामिल होंगे।
जैन मंदिर अमरकंटक का निर्माण कार्य संपन्न होने के साथ ही यहां स्थापित अष्टधातु की प्रतिमा का पंचकल्याणक समारोह एवं जिनबिम्ब प्रतिष्ठा महोत्सव किया जाएगा। 25 मार्च को जाप, स्थापना, घट यात्रा तथा ध्वजारोहण। 26 को सरलीकरण, इंद्रा प्रतिष्ठा, गर्भ कल्याणक (पूर्वरूप), 27 को गर्भ कल्याणक (उत्तर रूप), 28 को जन्म कल्याणक, 29 को तप कल्याणक, 30 को ज्ञान कल्याणक (पूर्वार्द्ध), 31 को ज्ञान कल्याणक (उत्तरार्द्ध), 1 को मोक्ष कल्याणक व फेरी, 2 को बिंब स्थापना, कलश रोहण, महा मस्तकाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन भी जुटा तैयारियों में आयोजन समिति के चुन्नूम जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में देशभर से 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई है। दूसरी ओर प्रशासन ने भी इसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी है। रविवार को कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक आयोजन समिति के साथ बैठक कर तैयारियों के संबंध में जानकारी ली और निरिक्षण किय। प्रारंभिक रूप से यातायात व्यवस्था के लिए जैन तिराहे से जैन मंदिर मार्ग पर तथा मेला ग्राउंड पर यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अवरोधक लगाए जाएंगे। 20 वर्ष में तैयार हुआ भगवान आदिनाथ का 170 फीट ऊंचा मंदिर मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक तीर्थक्षेत्र में 170 फीट ऊंचे जैन मंदिर का निर्माण कर विश्व की सबसे वजनी भगवान आदिनाथ जी की प्रतिमा स्थापित कराई गई है। जैन समाज ने 20 वर्ष में भव्य मंदिर तैयार कराया है। यह जैन मंदिर ओडिशी स्थापत्य कला का बिंब होगा। भूकंपरोधी होने के साथ-साथ इस मंदिर में सीमेंट का उपयोग नहीं किया गया है। इस बड़े आयोजन में शामिल होने देश-विदेश से जैन समाज के लोग अमरकंटक पहुंचेंगे।

अवैध गांजा का परिवहन के आरोपीयों को कठोर कारावास,2.4 लाख का अर्थदण्ड

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना भालूमाडा में धारा 20 बी/8 एनडीपीएस एक्ट के आरोपितों 35 वर्षीय रघुनाथ साहू पुत्र स्व. लखनलाल एवं 36 वर्षीय राजेश सिंह पुत्र स्व. रामरतन सिंह निवासी दोनो निवासी थाना प्लािन्ट साईड जिला सुन्दरगढ (उडीसा) को दोषी पाते हुए दोनो को 12-12 वर्ष का कठोर कारावास एवं कुल 240000/- (दो लाख चालीस हजार रूपये) के अर्थदण्ड की सजा सुनाई। पैरवी विशेष लोक अभियोजक (एनडीपीएस)/अपर लोक अभियोजक सुधा शर्मा ने की। विशेष लोक अभियोजक (एनडीपीएस) ने सोमवार को बताया कि 09 एवं 10 जुलाई 2021 के मध्य फुनगा पुलिस चौकी के सामने हाईवे रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान चमन चौक तरफ से कार एवं उसके साथ पिकअप वाहन में आरोपित एक साथ आये, पुलिस की चैकिंग को देखते हुए दोनों वाहनों को मोडकर कोतमा तरफ भागने लगे, तब फुनगा एवं भालूमाडा पुलिस ने पीछा वाहनों को नियंत्रण में लेकर जांच किया तो पिकअप वाहन में छिपाकर 140 पैकेट में 06 क्विंटल 08 किलो 240 ग्राम, तथा दूसरे वाहन कार में 72 किलो 650 ग्राम अवैध गांजा पाया गया, जिसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर परिवहन करने के आरोप मामला दर्ज न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां न्यायालय ने आरोपितों को दोषी पाते हुए पाते हुए सजा सुनाई।

बिजुरी नपा में सात करोड से अधिक के गबन, भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के मामले में 4 की अग्रिम जमानत खारिज

31 में से 04 आरोपितों ने प्रस्तुत किया था अग्रिम जमानत आवेदन
अनूपपुर। नगर पालिका बिजुरी में हुए सात करोड़ से अधिक के शासकीय राशि का गवन, भ्रष्टाजचार एवं अनियमितता कर विधि विरूद्ध प्रक्रिया से सामग्री क्रय करने के मामले में विशेष न्यायाधीश लोकायुक्त पंकज जयसवाल अनूपपुर की न्यायालय ने संबंधित 31 व्यक्तियों को भादवि की धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी एवं भ्रष्टातचार अधिनियम की धारा 7(ग), (13)(1)क, 13(2) के अपराध में आरोपी बनाया गया हैं जिस पर 04 आरोपितों, लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री, नगर पालिका बिजुरी के ठेकेदार एवं सामग्री सप्लायर तथा तत्कालीन पार्षद द्वारा विशेष न्यायाधीश लोकायुक्त पंकज जयसवाल अनूपपुर की न्यायालय में अग्रिम जमानत हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिस पर न्यायालय ने प्रस्तुत आवेदनों पर विचार करने के पश्चात व विशेष लोक अभियोजक लोकायुक्त हेमंत अग्रवाल की पैरवी के बाद चारों आरोपितों की अग्रिम जमानत आवेदन खारिज कर दिया। विशेष लोक अभियोजक लोकायुक्त ने सोमवार को बताया कि अनूपपुर जिले की नगर पालिका बिजुरी में सात करोड से अधिक के शासकीय राशि का गवन, भ्रष्टाचार एवं अनियमितता कर विधि विरूद्ध प्रक्रिया से सामग्री क्रय करने के मामले में जांच पश्चात विशेष पुलिस स्थापना (लोकायुक्त) रीवा द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें गवन एवं भ्रष्टाचार से संबंधित 31 व्यक्तियों को भादवि की धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी एवं भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7(ग), (13)(1)क, 13(2) के अपराध में आरोपी बनाया गया हैं। जिस पर लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा पुलिस अधीक्षक (लोकायुक्त) रीवा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में विवेचना जारी है। भ्रष्टाचार एवं गवन के इस प्रकरण में 31 आरोपितों में से 04 आरोपितों, लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री, नगर पालिका बिजुरी के ठेकेदार एवं सामग्री सप्लायर तथा तत्कालीन पार्षद द्वारा विशेष न्यायाधीश लोकायुक्त पंकज जयसवाल अनूपपुर की न्यायालय में अग्रिम जमानत हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर पैरवी विशेष लोक अभियोजक लोकायुक्त हेमंत अग्रवाल ने न्यायालय में शासन का पक्ष रखते हुए आरोपितों के अग्रिम जमानत का विरोध करते हुए भ्रष्टाचार एवं गबन के संबंध में चारों आरोपितों की भूमिका से न्यायालय को अवगत कराया। न्यायालय ने दोनो पक्षों को सुनने के पश्चात अपराध की गंभीरता एवं प्रकरण के तथ्यं एवं परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए चारों आरोपितों की अग्रिम जमानत आवेदन खारिज कर दिया।

रविवार, 19 मार्च 2023

कलेक्टर को गुमराह कर डीपीसी ने अपने चहेते को दिया बीआरसीसी का प्रभार

निर्देशों की अव्हेलना, मामला पुष्पराजगढ़ बीआरसीसी के निलंबन का
अनूपपुर। 6 से 14 साल तक के बच्चों को मुफ्त व संतोषजनक गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने वाला जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय अब तक किये गये भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में है। 15 मार्च को कलेक्टर ने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गुड़ाडोंगरी के औचक निरीक्षण पर पहुंचकर अव्यवस्थाओं से रूबरू हुये। जहां बच्चों के पेयजल की व्यवस्था नही होने तथा मॉडलर एजुकेशन किट का वितरण नही किये जाने को लेकर नाराजगी जताते हुये मौके पर ही जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) हेमंत खैरवार तथा बीआरसीसी पुष्पराजगढ़ हर प्रसाद तिवारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये थे। दूसरे ही दिन 16 मार्च को जिला परियोजना समन्वयक हेमंत खैरवार ने बीआरसीसी पुष्पराजगढ़ को निलंबन से बचाने के लिये एैसा आदेश जारी कर दिया, जिसके कारण उन पर फिर से प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। अपने आदेश में प्रशासनिक व्यवस्था का हवाला देते हुये हर प्रसाद तिवारी को उनके पदीय दायित्वों से तो पृथक कर अपने कार्यालय में संलग्न कर लिया गया। एपीसी को दिया गया बीआरसीसी को प्रभार कलेक्टर की नाराजगी पर जिला परियोजना समन्वयक हेमंत खैरवार ने हर प्रसाद तिवारी से बीआरसीसी पुष्पराजगढ़ का प्रभार तो छीन लिया गया, लेकिन उनके स्थान पर सहायक परियोजना समन्वयक (एपीसी) राजाराम प्रधान को बीआरसीसी पुष्पराजगढ़ का दायित्व सौंप दिया गया। जबकि पूर्व में चार शिक्षको को प्रतिनियुक्ति बीआरसीसी में हो चुकी है। लेकिन उक्त चार शिक्षको की प्रतिनियुक्ति आदेश पर जिला परियोजना समन्वयक ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुये आज दिनांक तक नही किया गया है। कोर्ट के आदेश की स्वयं कर रहे उल्लंघन परीक्षा में चयनित चार शिक्षको को बीआरसीसी का प्रभार देने पर जिला परियोजना समन्वयक ने हाईकोर्ट का हवाला देकर उनकी प्रतिनियुक्ति रोक दी। लेकिन दूसरी ओर भ्रष्टाचार व लापरवाही बरतने वाले बीआरसीसी हर प्रसाद तिवारी को बिना निलंबित किये तथा बीआरसीसी की प्रतिनियुक्ति का मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन होने पर उन्हे जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय में कैसे संलग्न किया गया, जो विचारणीय प्रश्न बना हुआ है। इस पूरे मामले में जिला परियोजना समन्वयक द्वारा स्वयं ही हाई कोर्ट के आदेशो का उल्लंघन किया है। बीआरसीसी के प्रभार में वरिष्ठता का नही रखा गया ध्यान बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने की जगह भ्रष्टाचार व लापरवाही में डूबे जिला परियोजना समन्वयक ने अपने आप को बचाने के चक्कर में अपने चहेते एपीसी राजाराम प्रधान को प्रभार दिया गया है। जबकि जिला शिक्षा केन्द्र में तीन वरिष्ठ एपीसी पदस्थ होने के बावजूद डीपीसी ने एपीसी की वरिष्ठता सूची का बिना ध्यान रखा अपने चहेते कनिष्ठ एपीसी राजाराम प्रधान को बीआरसीसी पुष्पराजगढ़ का प्रभार दे दिया गया। जबकि नियमतः बीआरसीसी के लिये प्रतिनियुक्त शिक्षकों को उनकी पहली प्राथमिकता के आधार पर उक्त आदेश जारी किया जाना चाहिये था।

ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर युवक की मौत के मामले में 9 के विरुद्ध दर्ज हुआ अपराध

शनिवार को रेत चोरी कर परिवहन की हड़बड़ी में ट्राली से गिरकर युवक की हो गई थी मौत
अनूपपुर/बिजुरी। रेत का अवैध उत्खनन तथा परिवहन करने के दौरान बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को 23 वर्षीय रामकुमार यादव की ट्रैक्टर की ट्राली से गिरकर मौत होने के मामले में रविवार को पुलिस ने 9 लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज करते हुए ट्रैक्टर वाहन को जप्त करते हुए थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखा हैं। यह है मामला बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम मझौली निवासी राजकुमार यादव ने शनिवार को पुलिस को सूचना दी गई कि शुक्रवार की रात्रि 10:00 बजे उसका भाई राम कुमार यादव पिता सुखलाल 23 वर्ष जोकि सूर्यभान के ट्रैक्टर में मजदूरी करने के लिए गया हुआ था। जहां 18 मार्च को सुबह 5 बजे सूर्यभान के द्वारा सूचना करता को यह बताया गया कि उसका भाई रामकुमार यादव सड़क पर सोया हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था तथा उसकी मृत्यु हो चुकी थी। जिसके बाद परिजनों के द्वारा इस मामले पर हत्या की आशंका पुलिस के सामने जताई गई थी। 9 के विरुद्ध दर्ज हुआ अपराध इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है। जिसमें वाहन मालिक नीरज केवट निवासी मझटोलिया, सूर्यभान सिंह कवर निवासी उमर्दा, धनीराम पाव, विजय पाव ,संदीप प्रजापति, उदयभान पाव, मनोज केवट, रामचंद्र पाव सभी निवासी मझौली एवं ट्रैक्टर चालक तलेश्वर उर्फ तल्ले पाव के विरुद्ध धारा 379, 414 ,279, 304 ए, खान खनिज अधिनियम की धारा 4,21, मोटर यान अधिनियम की धारा184,130,177(3) के तहत अपराध दर्ज करते हुए घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर वाहन को जप्त करते हुए पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।

विस की तीनो सीटें कांग्रेस की झोली में डाल कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं- सीपी मित्तल

प्रदेश के सह प्रभारी ने कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ली बैठक मेंएक साथ चलने का दिया गया मूल मंत्र अनूपपुर। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता को सम्मान दे कार्यकर्ता के हि दम पर 2018 के विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस की ओर से सौंपी गई हर जिम्मेदारी का बखूभी निर्वहन किया है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करते हुए एक बार फिर 2023 के विस चुनाव में तीनो सीटें कांग्रेस की झोली में डाल कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार व मुख्यमंत्री बनाएं। पार्टी के प्रत्येक सदस्य को और अधिक सक्रिय कर साथ सबको एक साथ चलने का मूल मंत्र 19 मार्च को अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव व मध्य प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल ने अनूपपुर जिला मुख्यालय में जिले के कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक में कहीं। कांग्रेस जिला प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि अब आप लोगो को बहुत अच्छा जिला अध्यक्ष मिला हैं। उन्होंने कहा कि संगठन अब मे काम करने वाले ही रहेंगे, बीएलए को मजबूत होकर असली, नकली और पसली को पहचान करनी होंगी, यहाँ रोजगार के अच्छे अवसर हैं जरुरत आन्दोलन की है, जब तक आप रोड मे नहीं उतरेंगे तब तक आप की बात सामने नहीं आएगी। जिले स्तर मे वचन पत्र तैयार कीजिए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि सबको अपनी बात छोड़ कर जीत की बातें करनी पड़ेगी, मैं जीतू तभी जीते यह आवश्यक नहीं है सब जीत जाए तो हम भी जीत जाएं, यह सोचना पड़ेगा। संगठन के लिए त्याग और बलिदान देना पड़ेगा, वह समय फिर से आ गया है तो पीछे मुड़कर देखने व सोचने का समय नहीं है की कौन मेरे साथ हैं और कौन नहीं, यह कुछ करने और दिखाने का समय है हम सब साथ-साथ हैं कार्यकर्ता तपस्या के रूप में कार्य करें। कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कहा की 2023 की चुनाव जिले की तीनो सीटों के साथ बगल के जिले शहडोल की दोनों सीटे जीतकर कांग्रेस की सरकार बनाये, भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा की लोकसभा हो या विधानसभा हमें बोलने नहीं दिया जाता, सदनों के अध्यक्ष शपथ लेने के बाद भी पक्षपात करते हैं, लोकतंत्र खतरे में हैं। नागेंद्र नाथ ने मण्डल सेक्टर मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की योजनाओं को गाँव गाँव तक पहुंचाने की बात कहीं। पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा की प्रदेश देश मे झूठ और सिर्फ झूठ की बात चल रही है, जनता को न रोजगार मिल रहा हैं और न ही खाद्यान, जबकि यह खाद्य मंत्री का जिला है हम कार्यकर्ताओं को जनहित के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की जरुरत है। मनोज अग्रवाल ने कहा की जनता भाजपा से परेशान हो चुकी है हम जिले की तीनो सीटों को जीतकर प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगें। रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने बताया की इंटक परिवार कांग्रेस का परिवार है, कांग्रेस के संविधान में कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने की बात कही हैं। कांग्रेस के नवीन कार्यालय के निर्माण की बाते भी कहीं। बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, विश्वनाथ सिंह, आशीष त्रिपाठी, कांग्रेस सेवादल संयोजक मोहम्मद अहसान अली, अनूपपुर पूर्व नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष ममता सिंह, राज कुमार शुक्ला, राजेश जैन, राघवेंद्र पटेल, मनोज पटेल, धर्मेंद्र सोनी, राजू पटेल, वेदक पटेल, पुरुषोत्तम चौधरी, अजय यादव, खलील मेनन, चंदन सिंह, राजन राठौर, भगवती प्रसाद शुक्ला, सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहें।
जिला कांग्रेस सेवादल की बैठक संपन्न मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव के निर्देशन पर प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस सेवादल संगठन को मजबूत बनाने के लिए बैठकों का आयोजन किए जा रहा हैं। इस क्रम में सेवादल के संभागीय प्रभारी प्रदेश महासचिव डॉ विमल पांडे एवं जिला प्रभारी सुरेंद्र जैन की उपस्थिति में अनूपपुर में जिला सेवादल की बैठक जिला सेवा दल कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राम सजीवन गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सेवादल को जमीनी स्तर पर सक्रिय मजबूत बनाने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने पर चर्चा कर कार्य योजना बनाई गई। पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी सीपी मित्तल को सेवादल कार्यक्रमों की कार्य योजना से अवगत कराया।

शनिवार, 18 मार्च 2023

बंद पड़े वेयर हाउस के गोदाम के अंदर दो सैंकड़ा से अधिक कबूतर की मौत

निरीक्षण करने पहुंची पशु विभाग की टीम ने लिए नमूने, भेजा लैब
अनूपपुर। जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित म.प्र. वेयर हाउसिंग लॉजिस्टक कॉर्पोरेशन शाखा अनूपपुर के वर्ष 2019-20 से बंद पड़े गोदाम के अंदर लगभग 100 से 150 कबूतर मृत मिले। जिसे लेकर आसपास के लोगो में काफी नाराजगी देखी गई और इसकी जिम्मेदार वेयर हाउस को ठहराते हुये उन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बंद पड़े गोदाम के अंदर रखी एक्सपायरी डेट की कीटनाशक दवाईयो के कारण इतनी बड़ी संख्या में कबूतरों की जान गई है। जानकारी लगते ही पशु विभाग के उपसंचालक डॉ. ए.टी. पटेल के साथ पांच सदस्यीय डॉक्टर की टीम निरीक्षण करने वेयर हाउस पहुंची। लेकिन वेयर हाउस के जिला प्रबंधक अशोक रघुवंशी किसी कार्य हेतु भोपाल में होने के कारण गोदाम का ताला नही खुल सका है। वहीं कोतमा प्रबंधक ने शाम 7 बजे गोदाम का ताला खुलने पर बडी संख्या में मृत कबूतरों के नमूने डॉक्टरों की टीम ने एकत्र कर जांच के लिए लैब में भेजा गया हैं जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेंगी।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 2 में स्थित वेयर हाउस गोदाम जर्जर हो जाने के कारण कॉर्पोरेशन द्वारा वर्ष 2019-20 में मेंटनेंस का कार्य किया जा रहा था, गोदाम के ऊपर सीट बदलते समय एक मजदूर की नीचे गिर कर उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद कॉर्पोरेशन ने मेंटनेंस का कार्य बंद कर दिया और गोदाम को बंद कर दिया गया। लेकिन इसके बाद खाद्यान्न की सुरक्षा के लिये उपयोग में लाये जाने वाले तीन पेटी कीटनाशक दवाई (सल्फास) तथा वर्ष वर्ष 2009-10 में खाद्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाही में 25 बोरी गेहॅू जब्त कर वेयर हाउस को सुपुर्द किया गया था। जहां गेहूं खराब होने की स्थिति में उसे भी गोदाम के अंदर रखकर ताला लगा दिया गया था। इस बीच बारिश के दिनों में गोदाम में रखे कीटनाशक दवाई व गेहॅू दोनो खराब हो गये और कीटनाशक दवाई (सल्फास) गेहॅू में मिल गया और गेहॅू के दाने को चुगने के लिये गोदाम के ऊपर लगी टूटी सीट से अंदर आये लगभग 100 से 150 कबूतरों उन्ही गेहॅू के दाने को खाने से मौत हो गई। प्रभारी वेयर हाउस के जिला प्रबंधक प्रीति शर्मा ने बताया कि बंद गोदाम के ऊपर लगी सीट टूटी हैं जिससे पक्षी अन्दंर आ कर एक्सपायरी डेट की 3 कॉटन कीटनाशक दवाई (सल्फास) व जप्त गेहॅू खाया होगा और इसके कारण मौंत हो सकती हैं। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेंगी।

राजेंद्रग्राम में शराब खरीदते छात्राओं की फोटो वायरल

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में मामा शिवराज सिंह चौहान की भान्जियाँ अब शराब दुकानों पर जाकर अपने घर-परिवार के लिए शराब खरीदने को मजबूर हैं। यह घटना अनूपपुर जिले के पूर्ण आदिवासी विकाशखण्डम पुष्पराजगढ़ का जहां शनिवार को दो छात्राओं की शराब की दुकान से शराब खरीदते की फोटो वायरल हुई हैं। जानकारी अनुसार कंपोजिट शराब दुकान पुष्पराजगढ़ (राजेंद्रग्राम) में छात्राओं द्वारा शराब खरीदने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फोटो में दो छात्राएं शराब दुकान से शराब खरीद रही हैं। पूर्व में भी जिला मुख्या लय में स्कूयली कपड़ों में छात्र-छात्राओं द्वारा शराब खरीदने का वीडियो तथा फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। ज्ञात हो कि राजेंद्रग्राम में संचालित कंपोजिट शराब दुकान की छात्रावास परिसर के समीप होने से स्थानीय लोगों द्वारा कलेक्टर कार्यालय में कई बार शिकायत दर्ज कराते हुए छात्रावास परिसर से दूर इसे स्थापित करने की मांग की गई हैं। इसके बावजूद अबतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकीं।

ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत, अवैध रेत परिवहन के दौरान हुई दुर्घटना

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोठी के समीप छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र से लगे हुए सरिसताल भलमुड़ी मार्ग पर वन भूमि क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन तथा परिवहन करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर में बैठे युवक की ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिरने से मौत हो गई। जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए कार्यवाही के निर्देश थाना प्रभारी राकेश कुमार उइके को दिए गए। बताया गया कि शनिवार की सुबह सरिसताल भलमुड़ी मार्ग पर स्थित वन भूमि क्षेत्र में नाले से रेत की चोरी कर परिवहन के दौरान मजदूर का कार्य कर रहें 23 वर्षीय रामकुमार यादव निवासी मझौली की ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिर कर मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि ट्रैक्टर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से चलाने के दौरान रास्ते में गड्ढा आ जाने से वाहन अनियंत्रित होने की वजह से रामकुमार ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। जिससे उसका एक हाथ टूट गया, वही नाक व मुंह से खून आने के साथ ही सीने पर भी गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। परिजनों ने बताया गया कि स्थानीय निवासी सूर्यभान सिंह द्वारा ट्रैक्टर में रेत का उत्खनन तथा परिवहन करने के कार्य में रामकुमार को मजदूर के रुप में लगाया गया था। जबकि यह ट्रैक्टर लल्लू केवट का बताया गया जिसे सूर्यभान ने ठेके पर ले लिया था। जहां गिरकर घायल होने पर दो पहिया वाहन से रामकुमार को चिकित्सालय ले जाने का प्रयास किया गया जहां उसकी मौत हो गई। वही घटना के बाद ट्रैक्टर मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी बिजुरी राकेश कुमार उइके ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर सबका पंचनामा बना पोस्टरमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच की जा रही है।

आंगन पर खेल रहे 4 वर्षीय मासूम को बिजली के खम्बे में करंट आने से मौत

अनूपपुर। जिले जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम गोधन में शनिवार को आंगन पर खेल रहे 4 वर्षीय मासूम की बिजली के खम्बे में करंट लगने से मृत्यु हो गई। थाना जैतहरी की जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह बिन मौसम बरसात के कारण बिजली के खंबे बिजली के तारो के बीच सीमेंट की गिर्री टूट गई थी जिसके कारण बिजली के खंबे में करंट आने से 4 वर्षीय अंकुश राठौर पुत्र रामप्रसाद राठौर ने बिजली के खंबे को पकड़ लिया था, जिसकी जानकारी परिजनों को लगी न ही आसपास के लोगो को लगती तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मासूम मृत्यु की नींद में सो गया पुलिस मर्ग कायम करते हुए शव का पंचनामा बनाकर शव परीक्षण के बाद परिजनों को सौप दिया।

शुक्रवार, 17 मार्च 2023

मप्र कांग्रेस प्रभारी सीपी मित्तल शनिवार को अनूपपुर में

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के सह प्रभारी सी पी मित्तल का शनिवार को अनूपपुर मे रहेंगे। जहां वह मण्डलम, सेक्टर, प्रभारी सहित वरिष्ठ कांग्रेस जनों से मुलाकात कर जिले के मूड को भापेगें। अनूपपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश ने बताया कि प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल का 18 मार्च को अनूपपुर आगमन होगा। वह जबलपुर से सड़क मार्ग से सायं 4 बजे अनूपपुर पहुंचेंगे, रात्रि विश्राम जिला मुख्यालय में होगा। दूसरे दिन 19 मार्च को जिला मुख्यालय में मण्डलम, सेक्टर, प्रभारी सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों से मुलाकात कर चर्चा करेंगे। जिलाध्यक्ष ने सभी ब्लॉक,मंडलम, सेक्टर, बूथ के पदाधिकारीगण से अनुरोध किया है कि 18 मार्च को अनूपपुर पहुंच कर प्रदेश के सह प्रभारी को सुने।

फर्जी दस्ताकवेज बनाने का आरोप: बालयोगी लक्ष्मणदास को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गये जेल

अनूपपुर। फर्जी वसीयत बना ट्रस्ट की संपत्ति हड़पने के प्रयास में राजस्था न पुलिस ने बालाजी के रमेश्वारदास की शिकायत पर महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास बर्फानी धाम अमरकंटक को करौली जिले टोडामिल थाने की पुलिस ने गुरूवार को अमरकंटक से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई, 17 मार्च को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। टोडामिल थाने के एसएचओ ने बताया कि राजस्थान के करौली जिले के ग्राम बालाजी में बर्फानी बाबा की सम्पुति के कूटरचित दस्तारवेज बनाकर हड़पने की शिकायत रमेश्वरदास ने वर्ष 2020-21 में किया था जिस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467,468, 471,120बीआईपीसी की धाराओं पर मामला पंजीबद्ध कर जांच की शुरुआत की गई। मामले की जांच पूरी होने के बाद टोडामील थाने की पुलिस कई बार बालयोगी लक्ष्मणदास बुलाया किन्तु उपस्थित नहीं हुए जिस पर गुरूवार को टोडामिल थाने की पुलिस ने महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास बर्फानी आश्रत अमरकंटक से गिरफ्तार कर अपने साथ राजस्थान ले गई। 17 मार्च को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार अमरकंटक बर्फानी आश्रम के महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास के ऊपर राजस्थान के टोडाभीम थाने में फर्जी वसीयतनामा का केस पंजीबद्ध कर जांच प्रक्रिया पूरी होने पर मामला सामने आया कि लक्ष्मणदास द्वारा बर्फानी ट्रस्ट के निर्माता व कर्ताधर्ता बर्फानी बाबा की मृत्यु पश्चात वर्ष 2020-21 में कूट रचित तरीके से वसीयतनामा अपने नाम पर तैयार कर बर्फानी ट्रस्ट के आश्रम पर अपना कब्जा जमाने लगा, जिस पर बर्फानी ट्रस्ट के सदस्य रमेश्वरदास द्वारा राजस्थान के टोडामिल थाने में मामला पंजीबद्ध कराया गया जांच के दौरान राजस्थान पुलिस ने राजेंद्रग्राम निवासी स्टांप वेंडर से संपर्क कर कूट रचित तरीके से बनाए गए दस्तावेजों की छानबीन कर फर्जी दस्तावेज की सूची तैयार की जिसमें वसीयतनामा में लगाए गए दस्तावेज फर्जी पाए गए, राजस्थान पुलिस द्वारा फर्जी वसीयतनामा और दस्तावेजों के आधार पर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर अमरकंटक आई जहां गुरुवार को देर शाम लक्ष्मणदास बालयोगी को गिरफ्तार कर राजस्थान ले गई। अतरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि कूट रचित कर वसीयतनामा अपने नाम पर तैयार करने के अरोप में राजस्थान के टोडामिल थाने में मामला पंजीबद्ध था जिसे गुरूवार की शाम राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

शासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगा, राजस्व अधिकारी सोमवार से तीन दिवसीय अवकाश पर

पदोन्नति, नायब तहसीलदार पद को राजपत्रित घोषित करना एवं वेतन विसंगतियों को दूर किये जाने की मांग
अनूपपुर। शासन द्वारा पूर्व में की गई तीन मांगो पर अबतक विचार न किये जाने पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मप्र राजस्व अधिकारी (क0प्र0से0) संघ के आहवाहन पर 17 मार्च को कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप का तीन दिवस के लिए सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहते हुए समस्त पदीय कर्तव्यों (प्रशासकीय/कार्यपालिक/ न्यायालयीन) से विरत रहने की चेतवनी दी हैं। राजस्व अधिकारियों ने सौपे गये ज्ञापन में कहा हैं कि 14 अक्टूबर 2023 व 28 फरवरी 2023 को शासन के समक्ष अपनी मांगों राजस्व अधिकारियों पदोन्नति, नायब तहसीलदार पद को राजपत्रित घोषित किया जाना एवं राजस्व अधिकारियों की वेतन विसंगतियों को दूर किये जाने के संबंध में प्रांतीय संघ द्वारा अनेक निवेदन पत्र शासन के समक्ष प्रस्तुत किये गये है। किन्तु आज तक शासन के द्वारा हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है जिससे हम समस्त राजस्व अधिकारी अत्यंत व्यथित और हताश है। जिसे लेकर प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णय पर हम प्रदेश के समस्त राजस्व अधिकारी (तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार) 20- 22 मार्च तक तीन दिवस के लिए सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहते हुए समस्त पदीय कर्तव्यों (प्रशासकीय/कार्यपालिक/ न्यायालयीन) से विरत रहने का निर्णय लिया हैं। अनूपपुर जिले के समस्त अनुभाग के समस्त अधोहस्ताक्षरी राजस्व अधिकारी (तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार) प्रांतीय संघ के निर्णय अनुसार 20- 22 मार्च तक तीन दिवस सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे। अवकाश दिवस में हमारे द्वारा अपने कार्यालयीन डोंगल (डिजिटल साईंन), शासकीय वाहन वापस किया जा रहा हैं साथ ही हम समस्त प्रशासकीय व्हाट्स ग्रुप से पृथक रहेगे। अवकाश की अवधि में हम राजस्व अधिकारी वर्तमान में जारी बोर्ड परीक्षा ड्यूटी सहित समस्त पदीय कर्तव्यों (प्रशासकीय/कार्यपालिक/न्यायालयीन कार्य से विरत रहेगें। ज्ञापन सौंपने में अनूपपुर तहसीलदार भागीरथी लहरें, तहसीलदार पुष्पकराजगढ़ टेशूराम नाग, तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रसाद प्रधान, नायब तहसीलदार नीलेश सिंह, भावना डेहरिया, दीपक कुमार तिवारी, शशांक शेंडे एवं अदित्य द्विवेदी शामिल रहें।

महू की घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के पुतले जलाने को लेकर युकां -पुलिस में खींचतान

पुतला जलाने पहुंचे कांग्रेसी, पुलिस ने रोका तो हुआ विवाद
अनूपपुर। बुधवार की रात महू में आदिवासी युवती से बलात्कार के बाद हत्या से गुस्साए लोगो से पुलिस की हिंसक झड़प के दौरान पुलिस की गोली से युवक की मौत हुई थी। जिसे लेकर कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में आज प्रर्दशन किया। अनूपपुर में युवा कांग्रेस जिलाध्य क्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्वय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका और इस्तीफे की मांग की। पीड़ित जनों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। इस दौरान अनूपपुर पुलिस और युकां के लोगो के बीच पुतले को लेकर खींचतान के बाद पुतला दहन करने में सफल रहें। पुतला को लेकर पुलिस और युकां में खींचतान महू में हुए आदिवासी युवती से बलात्कार और मौत के बाद पुलिस की हिंसक झड़प के दौरान पुलिस की गोली से युवक की मौत पर अब सियासी रेग चढ़ने लगा हैं। शुक्रवार को अनूपपुर में इंदिरा तिराहे पर सैकड़ों युवा कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला जलाने पहुंचे। जहां पुलिस बल मौजूद था। पुलिस ने युकां को पुतला जलाने से रोका। इस दौरान दोनों के बीच पुतले को लेकर जम कर खींचतान हो गई। आखिरकार कांग्रेसी पुतला दहन करने में सफल रहे। पुलिस ने वाटर केनन से तेज बौछार मारी, फिर भी युवक कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते रहे।

गुरुवार, 16 मार्च 2023

प्रधानमंत्री के साथ हुई मुलाकात संसदीय क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी- सांसद

बुलावे पर सांसद हिमाद्री सिंह पहुंची थी प्रधानमंत्री से मिलने
प्रधानमंत्री ने सांसद की 3 वर्षीय पुत्री से किये सवाल- जबाब पूछ मै कहा काम करता हूं, बच्ची ने कहा पार्लियामेंट में अनूपपुर। प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर 16 मार्च को सांसद हिमाद्री सिंह को अपनी 3 वर्षीय पुत्री गिरीशा सिंह के प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर संसदीय क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों को प्राथमिकता के साथ रखा। सांसद ने अमरकंटक विश्वविद्यालय में घटित घटनाक्रम को लेकर जानकारी दी। जिसमें न्यायचित कार्यवाही किए जाने सहित क्षेत्र की समस्यािओं व मांगो से अवगत कराया। वहीं सांसद ने दूरभाष से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई इस मुलाकात को संसदीय क्षेत्र के लिए वरदान साबित होने वाली मुलाकात बताई। सांसद हिमाद्री सिंह ने प्रधानमंत्री से विपिन रावत के जयंती पर संसदीय क्षेत्र के अंदर सैनिक स्कूल खोले जाने की मांग की। साथ ही रेलवे से संबंधित तमाम समस्याओं को प्रमुखता से रखा। जिसमें अमृत भारत योजना के तहत संसदीय क्षेत्र के जोड़े गए रेलवे स्टेशनों के प्रति आभार प्रकट किया। सांसद ने प्रधानमंत्री को क्षेत्र की प्रमुख मांग से अवगत कराते हुए मांग की कि नागपुर के लिए सीधी ट्रेन को चलाए एवं रेलवे लाइन के विस्तार, ट्रेनों के ठहराव तथा अन्य समस्याओं से अवगत कराया। जनजातीय समाज के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए तमाम कार्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सांसद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अन्य मुद्दों को रखते हुए राजनीतिक गतिविधियों से भी अवगत कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष इच्छा जाहिर कर सांसद हिमाद्री सिंह की 3 वर्षीय पुत्री गिरीशा सिंह को मिलने के लिए बुलाया था। प्रधानमंत्री ने गिरीशा सिंह से पूछा कि मैं कहां नौकरी करता हूं तो बच्ची ने भी बिना देर किए तत्काल जवाब दिया कि आप तो पार्लियामेंट में नौकरी करते हैं। इस बात को सुनकर देश के प्रधानमंत्री गदगद हो गए और सांसद हिमाद्री सिंह की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री बच्ची के साथ काफी देर तक हंसी मजाक करते रहें। सांसद हिमाद्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई इस मुलाकात को संसदीय क्षेत्र के लिए वरदान साबित होने वाली मुलाकात बताई।

लंबित राजस्व प्रकरणों के आशनुरूप प्रर्दशन न होने पर कलेक्टर ने जमकर लगाई फटकार

एक वर्ष से अधिक के सभी लंबित राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करें-कलेक्टर
अनूपपुर। जिले में राजस्व विभाग के लंबित 5 लाख से अधिक प्रकरणों को लेकर 16 मार्च को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ गूगल मीट के माध्यबम से सीमांकन, नामांतरण, फौती नामांतरण, नक्शार तरमीम, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों से प्रकरणवार समीक्षा करते हुए आशनुरूप प्रर्दशन न होने पर जमकर लताड लगाते हुए सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर दिए गए लक्ष्य के अनुरूप 20 मार्च तक निराकरण करने को की बात कहीं। जिले में सबसे खराब कोतमा व जैतहरी अनुविभाग के एसडीएम को प्रर्दशन सुधराने के निर्देश दिये। जिले में एक वर्ष से अधिक के सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण अभियान चलाकर करने, सीमांकन, नामांतरण, फौती नामांतरण, नक्शाक तरमीम, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों से प्रकरणवार समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर दिए गए लक्ष्य के अनुरूप निराकरण करने को कहा है। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को प्रतिदिन राजस्व निरीक्षक व पटवारियों के कार्यों की सघन मॉनीटरिंग के निर्देश दिए। राजस्व के लंबित प्रकरणों के निराकरण सुनिश्चित नही किया गया, तो जुर्माने की कार्यवाही की बात कहीं। कलेक्टर ने राजस्व के लंबित सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की संख्या के अनुरूप निराकरण नही होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि धीमे गति से कार्य स्वीकार नही किया जाएगा। सभी राजस्व अधिकारी कार्ययोजना के अनुसार बेहतर प्रदर्शन करें। मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के तहत चिन्हांकित सभी प्रकरणों का शत-प्रतिशत लोगों को सारा एप पर प्रारूप ख की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि योजना के तहत आबादी भूमि घोषित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। पुष्पबराजगढ़ की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिले के सबसे अधिक राजस्व प्रकरण 2 लंबित हैं इसके लिए अभियान चलाकर कार्य करें। पोटल न चलने की शिकायत पर कहा कि अतरिक्त समय में कार्य करें जब पोटल कार्य करें तभी कार्य करे ताकि समय- सीमा में प्रकरणों का निपटारा किया जा सकें। कार्य न करने वालों पर कार्यवाई करें।

महिला के साथ छेड-छाड व परिजनों से मारपीट पर 4 आरोपियों को कारावास की सजा

अनूपपुर। प्रथम श्रेणी न्यायालय अनूपपुर रामअवतार पटेल की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 354, 294, 323, 506 भाग-2 भादवि के आरोपियों 54 वर्षीय बहादुर भैना पुत्र कतकू, 28 वर्षीय भगवानदीन पुत्र बहादुर भैना, 45 वर्षीय बृजकुमारी पति बहादुर सिंह एवं 26 वर्षीय पुरूषोत्तम पुत्र बहादुर सिंह सभी निवासी ग्राम पपरौडी को दोषी पाते हुए आरोपी बहादुर भैना को 01 वर्ष का सश्रम कारावास तथा शेष आरोपियों को एक-एक माह का सश्रम कारावास व 1800 रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई। पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे ने की। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि 01 जुलाई 2016 की देर रात पीडिता खाना खाकर घर के बाहर सामने पानी फेंकने गयी थी, तभी आरोपित बहादुर भैना आया और बुरी नियत से पीडिता का हाथ पकडकर बोला चलो घर, मैं तुमसे प्यार करता हूं, तब हल्ला गुहार करने पर पीडिता के परिजन आये और बोले कि क्यों पकडे हो, उसी समय भगवानदीन, सोनू भैना एवं बृजकुमारी पीडिता को मां-बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे और डण्डों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगे। पीडिता की रिपोर्ट पर पुलिस थाना जैतहरी में अपराध दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान आरोपितों के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपितों को गिरफ्तार कर अन्वेगषण उपरान्तच आरोपितों के विरूद्ध अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां न्यायालय ने आरोपितों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

बुधवार, 15 मार्च 2023

अफीम की खेती करते 3 किसान गिरफ्तार, 49 हजार अफीम के पौधे जप्त

जप्त पौधों से 16 लाख रुपए की अफीम व डोडा प्राप्त की जा सकती हैं, सरई चौकी में तीन प्रकरण दर्ज
अनूपपुर। जिले के अंतिम थाना करणपठार के सरई चौकी के दो ग्रामों में अफीम की खेती करने की सूचना पर पुलिस ने मौके से 48,962 नग अफीम के हरे पौधे जप्त करते हुए 3 व्यक्तियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया हैं। वहीं जप्त पौधों से 16 लाख रुपए की अफीम व डोडा प्राप्त की जा सकती थी। इस कार्यवाई पर एडीजीपी शहडोल ने डी.सी.सागर कार्यवाही में शामिल पुलिसकर्मीसों को पुरस्कृत करने की घोषणा की हैं। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवॉर ने गुरूवार को बताया कि बुधवार 15 मार्च की शाम अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर के मार्गदर्शन में थाना करणपठार प्रभारी सोने सिंह परस्ते को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सरई चौकी के दो ग्रामों में दो किसानों ने गोरा टोला के बाहरी क्षेत्र एवं ग्राम चटुआ में अफीम की अवैध खेती की जा रही हैं। जिस पर थाना प्रभारी करण पठार मौके का निरीक्षण करने पर अवैध अफीम की खेती करना पाए जाने पर अफीम की फसल के 13810 पौधो को जप्त कर आरोपित इंद्रपाल सिंह से पूछताछ पर अफीम की फसल की खेती किया जाना स्वीकार किया। वहीं ग्रामीणों से पुष्टि करने इंद्रपाल द्वारा अफीम की खेती करने की बात कहीं। दूसरे प्रकरण में इसी ग्राम में से लगभग 2 किलोमीटर दूर पहाड़ी की तराई में स्थानीय रहवासी सम्मल सिंह की कृषि भूमि में अवैध अफीम की फसल करना पाया गया। जिस पर अफीम की फसल के 35 हजार पौधो को जप्त करते हुए भूस्वामी सम्मल सिंह के विरुद्ध अफीम की अवैध खेती करना पाया जाने पर अपराध कायम किया। तीसरे प्रकरण में चौकी सरई के ही ग्राम चटूआ में अफीम की खेती होने की सूचना पर चिन्हित स्थल पर दूब सिंह पुत्र भान सिंह द्वारा कृषि भूमि पर 152 अवैध अफीम की फसल करना पाया गया तथा अफीम के पौधों से अफीम के डोडे इकट्ठा कर रखे होना भी पाया गया। अफीम की फसल एवं टूटे डोडे को जप्त होने पर आरोपित दूब सिंह को गिरफ्तार कर थाना करण पठार में तीन आरोपितों पर धारा 8/18 C पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। तीनों प्रकरणों में तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर अफीम/ पोस्ता के कुल 48,962 छोटे बड़े हरे पौधे व छोटे - बड़े डोडे सहित पौधे जप्त किए गए। डोडे के पक जाने पर अनुमानित लगभग 16 लाख रुपए मूल्य की अफीम एवं डोडा चूरा प्राप्त किया जा सकता था। कार्यवाही में एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता, थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम नरेंद्र पाल, थाना प्रभारी करण पठार सोने सिंह परस्ते व चौकी प्रभारी सरई बीएल परस्ते के साथ थाना राजेंद्रग्राम, थाना करण पठार एवं चौकी सरई तथा पुलिस लाईन पुलिस कर्मियों ने मादक पदार्थों के उत्पादन के विरूद्ध एक बड़ी कार्यवाही की गई हैं।

मॉडलर एजुकेशन किट व मध्यान भोजन नहीं मिलने पर डीपीसी एवं बीआरसीसी के निलंबन के दिए निर्देश

जिले के सुदूरवर्ती ग्रामों में पहुंचकर कलेक्टर ने लगाई चौपाल, पेयजल सहित अन्य कार्यो का लिया जायजा
अनूपपुर। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने 15 मार्च को पूरे लावलस्कर के साथ अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती विभिन्न ग्रामो में जन चौपाल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। इस दौरान निरीक्षण कर योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। इस दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुड़ाडोंगरी में अध्यनरत छात्रों की शिकायत व अव्यवस्था देखकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की तथा मौके पर ही पुष्पराजगढ़ के विकासखंड स्रोत समन्वयक (बीआरसीसी) को तत्काल निलंबित करने व सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक के निलंबन का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजे जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री जितेंद्र मिश्रा, तहसीलदार टीआर नाग, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके त्रिपाठी, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री दीपक साहू, नीलिमा सिंह सहित सर्व संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत खमरोध के ग्राम कातुरदोना के टिकराभांवर टोला में जन चौपाल लगाकर पेयजल समस्या तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने पानी की दिक्कत के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि पानी के लिए ग्रीष्म ऋतु में ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं। गांव में ट्रांसफार्मर के खराब होने, खाद्यान्न का लाभ दिलाने व गांव में ही खाद्यान्न का वितरण गांव में ही कराने,बैगा आहार अनुदान, तथा ग्राम खमरोध पहुंच मार्ग जो 12 किलोमीटर हैं उसके पहुंच मार्ग हेतु शॉर्टकट मार्ग जो लगभग 3.50 किमी है उसे बनवाए जाने की मांगे रखी। जिसके समाधान के लिए कलेक्टर ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया।
प्रा.वि.गुड़ाडोंगरी मे मिली कमियां, बीआरसीसी और डीपीसी के निलंबन का आदेश कलेक्टर ने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामों के भ्रमण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुड़ाडोंगरी का अवलोकन किया, जहां बच्चों के पेयजल हेतु बनाए गए प्लेटफार्म टूटा हुआ और खराब हालत में मिला जिसके कारण बच्चों को पेयजल की उपलब्धता सुलभ नहीं है, अध्यनरत छात्रों ने बताया कि उन्हें मॉडलर एजुकेशन किट का वितरण भी नहीं किया गया है, मध्यान भोजन भी नहीं दिया गया हैं। जिससे अव्यवस्था देखकर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की तथा मौके पर बीआरसी से पूछताछ करने वह डीपीसी से जानकारी लेने पर लापरवाही पाई गई, जिस पर उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के पुष्पराजगढ़ के विकासखंड स्रोत समन्वयक (बीआरसीसी) हर प्रसाद तिवारी को तत्काल निलंबित करने व सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक हेमंत खैरवार के निलंबन का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजे जाने के निर्देश दिए। मुर्गी पालन गतिविधि का जाएगा पुष्पराजगढ़ विकासखंड के सुदूरवर्ती ग्रामों के भ्रमण के दौरान जनजातीय समुदाय की महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए आजीविका आधारित मुर्गी पालन की गतिविधि का अवलोकन किया गया तथा हितग्राहियों से बात कर उन्हें हो रहे लाभ तथा अन्य गतिविधियों की भी जानकारी ली। हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें मुर्गी पालन के प्रति लाट से कम से कम 3 हजार रुपए की आमदनी हो जाती हैं। मिट्ठू महुआ ग्राम में ग्रामीणों से पेयजल के संबंध में ली जानकारी ग्राम पंचायत मिट्ठू महुआ के ग्राम दोनों मे पहुंचकर कलेक्टर ने पेयजल उपयोगिता के संबंध में जानकारी ली, जिस पर स्थानीय ग्रामीणों व पंच डूबा सिंह ने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बोर का उत्खनन किया गया था जो वर्तमान में मोटर खराब होने से बंद पड़ा था जिसमें विभाग द्वारा नई मोटर डाले जाने से अब हमारे गांव की पेयजल समस्या का निराकरण हो गया हैं। पेयजल स्रोत में पहुंचकर कलेक्टर ने उसके संचालन के संबंध में अधिकारियों से पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि ग्रीष्म काल में अगर आवश्यकता पड़ी तो बोर में और पाइप डालकर उसे ग्रीष्म काल में भी संचालित रखा जाएगा जिससे ग्राम वासियों को पेयजल संकट का सामना ना करना पड़े। लाडली बहना योजना के ईकेवाईसी कार्य का लिया जायजा ग्राम पंचायत मिट्ठू महुआ में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आवेदन की तैयारियों के संबंध में महिलाओं के ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करने के लिए लगाए गए शिविर का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में जानकारी दी।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...