https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

नाबालिग से बलात्कार के मामले में आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर  राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत 12 वर्षीय नाबालिग से बलात्कार के मामले में पीडि़ता किशोरी द्वारा सोमवार को दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने आरोपी 58 वर्षीय दयाराम यादव पिता मोहन यादव को गिरफ्तार किया है, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया है। बताया जाता है कि सोमवार को किशोरी ने 100 डायल वाहन को सूचना देते हुए अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी, वाहन के पुलिसकर्मियों ने किशोरी को राजेन्द्रग्राम थाना को सुपुर्द किया। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि दयाराम यादव द्वारा 25 फरवरी 2019 से लगातार बलात्कार किया जा रहा है। आरोपी द्वारा किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। सोमवार की सुबह भी आरोपी ने बलात्कार किया, जिसके बाद मैंने 100 डायल वाहन को सूचना दी।

आमाडांड खुली खदान में कोयला चोरी करने वाले 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आमाडांड खुली खदान में कोयला चोरी करने वाले 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अनूपपुर आमाडांड खुली खदान परियोजना में स्थानीय चोरों द्वारा खदान में घुसकर कोयला चोरी करने की लगातार मिल रही शिकायत पर पुलिस ने पिछले दो दिनों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान 8 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर के बीच कोयला चोरी के मामले में 21 वर्षीय दुर्गेश कुमार केवट पिता चुन्नीलाल केवट निवासी कुहका, 20 वर्षीय संतु पुरी पिता प्रवीण पुरी निवासी सेमरा, 22 वर्षीय रमेश मिश्रा पिता रामदास मिश्रा निवासी सेमरा, 33 वर्षीय जियालाल पिता दादी चौधरी निवासी हर्री, 27 वर्षीय राधे उर्फ राजेश दुबे पिता महावीर प्रसाद दुबे निवासी मलगा,19 वर्षीय छबीलाल चौधरी पिता सुदर्शन चौधरी निवासी फतेह टोला, २५ वर्षीय सुमेर सिंह गौड़ पिता प्रताप सिंह गौड़ निवासी निमहा, 30 वर्षीय जीवनलाल  निवासी नीमहा, 58 वर्षीय मंडल सिंह और पिता राम सिंह निवासी नीमहा, 30 वर्षीय मकरंद सिंह गौड़ पिता जीवन सिंह निवासी नीमहा शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्जकर न्यायालय में प्रस्तुत किया। कार्रवाई में थाना प्रभारी बैजनाथ प्रजापति एवं थाना स्टाफ  शामिल रहे। 

एक शिक्षक ही शिक्षक की कठिनाइयों,आंकाक्षाओं को भलीभांति जानता -कुलपति

इंगॉराजविवि में कुलपति का सम्मान समारोह
अनूपपुर /अमरकटंक कुलपति के रूप में मैं आपका संरक्षक हू । आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की मेरी सदैव कोशिश रहेगी। सम्मान की रक्षा हेतु हमेशा तत्पर रहूगा। जब भी आपका हाथ आगे बढ़ेगा वहीं मेरा हाथ उसे थामने सदैव तैयार रहेगा। लक्ष्य है कि विश्वविद्यालय प्रगति की नई ऊँचाइयों को छुए। सभी संकायों का विकास होगा। शोध छात्रों की संख्या बढ़ाना, सभी संकायों के लिए अलग भवन की व्यवस्था, शिक्षकों की पदोन्नति व अन्य सभी छात्र व शिक्षक हित के मुद्दों पर सदैव सक्रियता और संवेदनशीलता से कार्य करने की कोशिश रहेगी। मंगलवार को इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में कुलपति प्रो.प्रकाशमणि त्रिपाठी के अपने सम्मान समारोह के आयोजन के दौरान कहा। कुलपति ने कहा कि मै मूलत: एक शिक्षक हू,अतएव शिक्षक की कठिनाइयों, आंकाक्षाओं एवं आवश्यकताओं से भलीभांति अवगत हू । आचार्य ज्ञान की शक्ति और अन्र्तदृष्टि की लौ अपने पास रखता है। इस शक्ति को हमें सुरक्षित, संरक्षित रखते हुए आगे बढ़ाते रहना है। ज्ञान के क्षेत्र में भारत को सुपरपावर बनाना है।

विश्वविद्यालय प्रशासन एवं अध्यापक संघ कुलपति प्रो. प्रकाशमणि त्रिपाठी के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रो.दिलीप सिंह ने कहा कि कुलपति उत्तराखण्ड की भूमि से होते हुए पूर्वांचल होकर हमारे बीच आए हैं, वह भूमि लोक संस्कृति से पल्लवित है विश्वविद्यालय का एक पक्ष है लोक से जुडऩे का। अकादमिक निदेशक प्रो. आलोक क्षोत्रिय ने कहा विश्वविद्यालय में एक नवीन युग का सूत्रपात हुआ है। मन में नई आशा का संचार हुआ है। समस्त विश्वविद्यालय परिवार आपके ध्येय, मूल्यों व लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कटिबद्घ है।
अध्यापक संघ के अध्यक्ष प्रो.खेमसिंह डहेरिया ने समस्त अध्यापक संघ की ओर से कुलपति का अभिनंदन किया। इस अवसर पर कुलसचिव पी.सिलुवैनाथन, प्रो. व्योमकेश त्रिपाठी, प्रो.तीर्थेश्वर सिंह,उपकुलसचिव पूजा तिवारी (प्रशासन एवं स्थापना) डॉ.राघवेंद्र मिश्रा,प्रो.ए.पी.सिंह सहित विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


सोमवार, 9 दिसंबर 2019

भाजपा नेता पुत्री के क्रेशर पर खनिज विभाग की कार्रवाई, अवैध तरीके से संचालित क्रेशर हुआ सील

अनूपपुरजैतहरी थानांतर्गत गोबरी गांव में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल गुप्ता की पुत्री आकांक्षा गुप्ता के नाम संचालित श्रीराम स्टोन क्रेशर पर 9 दिसम्बर को खनिज विभाग अनूपपुर ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से संचालित के्रशर को सील कर दिया है। खनिज विभाग ने यह कार्रवाई दोपहर 2 बजे बाद की, जहां लगभग घंटाभर क्रेशर के अंदर भंडारित सामग्रियों को सूची तैयार कर मशीनों को सील करने की कार्रवाई की। बताया जाता है कि जैतहरी निवासी महावीर मांझी ने खनिज संसाधन विभाग भोपाल सहित शहडोल कमिश्नर को इस सम्बंध में शिकायत की थी। जिसमें क्रेशर के अवैध तरीके से संचालन की जानकारी देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही आवेदक ने यह भी स्पष्ट किया था कि वर्ष 2016 में भी कलेक्टर को शिकायत किया गया था, लेकिन कोई पहल नहीं हुई। खनिज विभाग की जानकारी के अनुसार श्रीराम स्टोर क्रेशर  का भंडारण अवधि समाप्त हो गई थी। खदान का कर निर्धारण वर्ष 2011 में ही समाप्त हो गई थी। वहीं खदान का किराया वर्ष 2015-18 तक नहीं चुकाया गया था। साथ ही खदान का नवीनीकरण नहीं कराया गया था। जिसमें खनिज विभाग ने कमिश्नर के भेजे गए नोटिस में कलेक्टर के आदेश पर यह कार्रवाई की।


350 ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर बिजुरी थाना क्षेत्र में गांजा के अवैध कारोबार की लगातार मिल रही शिकायत पर 8 दिसम्बर को मुखबिर की सूचना पर भालूगुड़ार गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी बंटा उर्फ अशोक गुप्ता पिता कैलाश गुप्ता को गिरफ्तार किया। जहां आरोपी के पास पुलिस ने ३५० ग्राम गंाजा जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ २० एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एएसआई सुमित कौशिक ने बताया कि बिजुरी में गांजा की सूचना पर थाना प्रभारी बिजुरी संजय पाठक से मार्गदर्शन में भालूगुडार में बंटा उर्फ  अशोक गुप्ता के घर के आंगन में अवैध तरीके से बिक्री के लिए रखे गांजा को पकड़ा गया। पॉकेट में गांजा 350 ग्राम पाया गया। कार्रवाई में एएसआई सुमित कौशिक, सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे, सहायक उपनिरीक्षक अमर लाल यादव, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र द्विवेदी, विनोद नाहर, महिला आरक्षक पूनम पांडेय शामिल रही। 

लावारिस घुमते मिली 2 वर्षीय मासूम को पुलिस ने मिलाया परिवार से

अनूपपुर नगर के वार्ड क्रमांक 14 पेट्रोल पंप के पीछे 9 दिसम्बर की दोपहर 2 वर्षीय मासूम को अकेले लावारिस घुमते देखे जाने पर आसपास के लोगो ने बच्ची से उसका नाम पता जानने की कोशिश की गई, लेकिन बच्ची द्वारा कुछ भी नही बता पाने पर सूचना 100 डॉयल को दी गई, मौके पर 100 डॉयल ने पहुंचकर आसपास के लोगो से बच्ची के परिजनो को जानने का प्रयास किया गया, लेकिन बच्ची के परिजनो का कहीं पता नही चलने पर 100 डॉयल ने बच्ची को कोतवाली थाना लाया गया। ठंड को देखते हुए सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार ने तत्काल ही बच्ची के लिए नया स्वेटर, जूता एवं कपड़ा मांगवाते हुए उसे पहनाया। दूसरी ओर बच्ची के परिजन लगातार उसकी खोजबीन करने में जुट गए,शाम लगभग 5 बजे परिजनो को 100 डॉयल द्वारा बच्ची को कोतवाली ले जाने की सूचना मिली, जिसके बाद पिता सकीर खान बच्ची को लेने कोतवाली पहुंचे और नाम सफरीन बानो बताया, इसी दौरान चाइल्ड हेल्पलाईन भी कोतवाली पहुंच गए और बिना तस्दीक के बच्ची को देने से मना कर दिया गया। जिसमें चाइल्ड हेल्प लाईन ने उनके घर वार्ड क्रमांक 14 पुरानी बस्ती मस्जिद मोहल्ला पहुंचकर तस्दीक कर बच्ची को उसकी मॉ फतीमा बेगम को सुपुर्द किया गया।

14 वर्ष पूर्व गुमशुदा नाबालिग को कोतवाली पुलिस ने किया बरामद

अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत पटौराटोला में वर्ष 2006 से 17 वर्षीय नाबालिग के गुमशुदगी के बाद पुलिस ने 14 वर्ष बाद उसे जबलपुर के गोहलपुर से कोतवाली पुलिस ने 8 दिसम्बर को बरामद किया। 9 दिसम्बर को कोतवाली अनूपपुर ले आई। पुलिस अधीक्षक वर्ष 2018 में 5 हजार रूपए के ईनाम की घोषणा भी की थी।

कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया की 21 जून 2006 को 17 वर्षीय नाबालिग के गुमशुदगी की शिकायत उसके परिजनो द्वारा 30 जून 2006 को दर्ज कराई थी, जहां पुलिस ने लगातार बीते 14 वर्षो से उसकी खोजबीन में जुटी रही। जहां मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने सहायक उपनिरीक्षक महिपाल सिंह,आरक्षक जगबहादुर एवं महिला आरक्षक श्वेता की टीम गठित कर उसे जबलपुर भेजा गया, जहां 8 दिसम्बर को पुलिस ने उसे बरामद करते हुए 9 दिसम्बर को कोतवाली अनूपपुर ले आई। जानकारी के अनुसार नागालिग गुमशुदा की वर्तमान में 30 वर्ष है, उसने गोहलपुर में शादी कर ली थी और उसके दो बच्चे है। 

रेल ई-टिकट का अवैध व्यापार करते आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर द्वारा 7 दिसम्बर को श्रीटूर एंड ट्रेवल्स काली मंदिर रोड वार्ड क्रमांक 19 मनेन्द्रगढ़ दुकान के संचालक से ई-टिकट व्यापार के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अंकित कुमार गोयल पिता अशोक कुमार उम्र 29 वर्ष बताते हुए जानकारी दी गई की उसके द्वारा अपने ग्राहको की मांग पर तत्काल व अन्य टिकट बनाने हेतु अपने 14 निजी आईडी से बनाकर उपलब्ध कराता है, उसने अपने पर्सनल आईडी से कुल 179 नग रेलवे ई-टिकट निकालकर प्रस्तुत किया। उसके द्वारा प्रत्येक टिकट में किराए से अतिरिक्त 50 से 100 रूपए कमीशन लिया जाना बताया। जब उससे अपने पर्सनल आईडी से उक्त रेलवे ई-टिकट बनाकर बेचने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज की मांग की गई तो वह मौके पर किसी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही करा सका तथा अपने पर्सनल आईडी से उक्त रेलवे ई-टिकट का अवैध व्यापार करने का अपराध स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपी अंकित कुमार गोयल के खिलाफ रेलवे एक्ट 143 के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर के निरीक्षक आर.पी. सिंह, प्रधान आरक्षक अमरेन्द्र सिंह एवं आरक्षक पी.के. मिश्रा शामिल रहे। 

चरित्र शंक पर पति ने पत्नी की हत्या, खुद ट्रेन के नीचे आकर की खुदकुशी

परिजनों ने विवाद होने की बताई बात, रात 1 बजे बाद हत्या होने की जताई आशंका
अनूपपुरभालूमाड़ा थाना के फुनगा चौकी के ग्राम पंचायत रक्सा में पत्नी के चरित्र पर शंका जाहिर करते हुए पति 10 वर्षीय पूरन सिंह गोंड ने अपनी 38 वर्षीय पत्नी सोना बाई की तेज धारदार हथियार से लगातार वार कर मौत की नींद सुला दिया। यहीं नहीं खुद इस अपराध की सजा से बचने घर से ६ किलोमीटर दूर धुरवासिन-मौहरी रेलवे ट्रैक पहुंचकर ट्रेन के नीचे आकर खुदकुशी कर ली। हत्या का कारण सम्भवत: महिला का अवैध सबंध बताया जा रहा है। महिला की मौत पर धारा 302 अपराध दर्ज किया गया है। वही पूरन सिंह की मौत के मामले में भालूमाड़ा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।

भालूमाड़ा थाना प्रभारी मनोज दीक्षित ने बताया कि मृतिका सोना बाई गोंड का मायका पड़रिया गांव हैं जिसका विवाह 20 वर्ष पूर्व पूरन सिंह के साथ हुआ था। महिला कुछ दिन पूर्व अपनी बड़ी बहन के साथ पड़रिया गई थी, जहां से वापस आने के बाद उसका पति से लगातार विवाद होता रहा। इसी बीच विवाद बढ़ता देख सोना बाई पुन: अपने मायके चली गई, जहा 5-6 दिनों तक रहने के बाद 2 दिन पूर्व ही ससुराल रक्सा गांव आई थी। 8 दिसम्बर की रात दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जहां देर रात पति ने पत्नी की हत्या कर दी। महिला की हत्या के सम्बंध में जानकारी सरपंच ने पुलिस को दी। वहीं रेलवे ट्रैक पर लाश पाए जाने पर गैंगमेन ने घटना की सूचना भालूमाड़ा पुलिस को दी। थाना प्रभारी के अनुसार सुबह लगभग10 बजे फुनगा चौकी में खबर आई थी की धुरवासिन-मौहरी के बीच कोई व्यक्ति रेल लाइन में मृत पड़ा है। जिसके बाद चौकी प्रभारी अनुराधा परस्ते वहां के लिए रवाना हुइ। इसके बाद ही सूचना मिली की ग्राम रक्सा में एक महिला की हत्या हो गई है। जिसकी सूचना भालूमाड़ा थाने में दी गई। सूचना पर चौकी प्रभारी फुनगा को रक्सा गांव भेजा गया, वहीं दो स्टाफो को भेजकर रेलवे लाइन से शव का पंचनामा कराया गया। दो की मौत की सूचना पर कोतमा एसडीओपी सहित एफएसएल डॉ. आनंद नागपुरे, चौकी प्रभारी अनुराधा परस्ते सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। मृतक के पिता भूखन सिंह ने बताया कि रात लगभग 11 बजे तक घर में सभी लोग बातचीत कर रहे थे, उसके बाद अपने अपने कमरे में सोने चले गए।
बुआ की बेटी ने कहा चल तुझे टोपी पहना दूं
घर में मृतक पूरन के माता पिता व उनकी बहन के साथ उनकी 13 साल की बेटी साथ ही रहते हैं। 9 दिसम्बर की सुबह पूरन की लगभग 5 साल की मुख बधिर पुत्री अपने कमरे से निकलकर अपनी बुआ के पास चली गई। बुआ ने कहा ठंडी है टोपी पहन आओ। छोटी बेटी घर गई और फिर वापस लौट आई। उसके बाद बुआ की 13 वर्षीय पुत्री ने कहा चल मैं तुझे टोपी पहना दूं। वह बच्ची को लेकर जैसे ही कमरे में गई तो उसकी चीख निकल आई। जमीन पर सोना बाई का शव खून से लथपथ पड़ा था। चीखते हुए घर में बताया तब तक सारे लोग एकत्र हो गए। पूरे कमरे में खून के छींटे पड़े थे। यहां तक कि पूरन सिंह के पैरों के निशान भी खून से सने हुए बाहर कमरे तक नजर आया। तब सरपंच के द्वारा फुनगा चौकी में इस बात की जानकारी दी गई। पुलिस का कहना है है कि महिला के हत्या में किए गए हथियार का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन पुलिस व एफएसएल के डॉक्टर का मानना है कि हो सकता है कोई तेजधार हथियार हो।
इनका कहना है
परिजनों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही हत्या के सम्बंध में अन्य तथ्यों को भी जुटाया जा रहा है। प्रथम दृष्टया में चरित्र शंका की बात सामने आ रही है। विभिन्न बिन्दूओं की जांच के बाद ही सही तथ्य सामने आ सकेंगे।

किरणलता केरकेट्टा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर। 

मिनी स्मार्ट सिटी अमरकंटक सपना बनकर न रह जाए

विभाग की मनमानी, नर्मदा महोत्सव में पड़ सकता है भारी                       राजेश शुक्ला
अनूपपुर नर्मदा सेवा यात्रा के समापन अवसर 15 मई 2017 को अमरकंटक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली मिनी स्मार्ट सिटी के रूप मे अमरकंटक को विकसित करने की घोषणा की थी। मिनी स्मार्ट सिटी अंतर्गत अमरकंटक मे व्यवस्थित दुकाने, सुविधा जनक आंतरिक मार्ग व सुंदर राम घाट के निर्माण सहित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हेतु 33 करोड रुपए स्वीकृत हुआ था। मिनी स्मार्ट सिटी का निर्माण मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी जबलपुर के अधिकारियों की देख रेख मे होना था। अधिकारियो की लापरवाही के कारण निर्माणकर्ता कंपनी ने आधे अधूरे में कार्य करने से मना कर दिया, जिसका खामियाजा आगामी 31 दिसंबर से 2 जनवरी से होने वाले नर्मदा महोत्सव में दूर दराज से पहुंचने वाले श्रृद्धालुओ को उठाना पड़ेगा।

नर्मदा नदी को साफ स्वच्छ रखने के लिये अमरकंटक में बनाये जाने वाला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य ठेकेदार ने शुरू ही किया था कि एनजीटी ने रोक लगा दी,एसटीपी राम घाट के समीप बनाई जा रही थी स्थल चयन मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी जबलपुर के अधिकारियों द्वारा किया गया था जिसे एनजीटी ने उचित नही माना और कार्य रोक दिया। इसी तरह मिनी स्मार्ट सिटी अंर्तगत बीते दो सालो मे अधिकारी आवास के लिये जमीन नही तालाश पाये है। बिल का भुगतान न करने के कारण ठेकेदार ने कार्य करने से मना कर दिया है ऐसे मे अधूरे सड़क निर्माण के कार्य व आधी अधूरी दुकानें अब मुसीबत का कारण बनती जा रही है।
योजनांर्तगत दस आंतरिक मार्गो का निर्माण कराया जाना था जिसमे पांच सड़को का निर्माण अब तक प्रारंभ नही हो सका। परिक्रमावासी मार्ग,सीताराम आश्रम से सोनमुडा, माई की बगिया, सर्किट हाउस चौक, मार्ग का निर्माण सीवर लाइन की वजह से रूका है जबकि सीवर लाइन का ठेकेदार कार्य बंद कर लापता है। इस मार्ग से श्रद्धालु नर्मदा दर्शन के साथ ही तट पर स्थित आश्रमो तक जाने के लिये करते है। मार्ग निर्माण न होने से पैदल चलना दूभर है।
गुमराह कर रहे अधिकारी
अमरकंटक में होने वाले नर्मदा महोत्सव को लेकर जिला प्रसाशन द्वारा तैयारियां की जा रही है वहीं मिनी स्मार्ट सिटी का कार्य कराने वाले ठेकेदार का पता नही और मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी जबलपुर के अधिकारी गलत जानकारी देकर प्रसाशन को गुमराह कर रहे है । ड्राईंग यहां पहले ही फेल हो चुकी है 6 किलोमीटर तक की डाली गई पाईप लाइन अब किसी काम की नही रह गई सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए खोदे गए गढ्ढे मूक मवेशियो के दुर्घटना का कारण बन रहे है ऐसे में 31 दिसंबर तक अधिकारी कितना कार्य करा पाते है समझ के परे है।
नर्मदा नदी के किनारे जिस आईपीएस को लेकर 6 किमी तक की सीवर लाईन डलवा दी और बाद में एनजीटी की टीम ने उस गड्ढे को उसे भारने के निर्देश दे दिए और अब अन्य जगह आईपीएस बनाने के लिए जमीन तलाश रहे है। अबतक जिस गड्ढे के लेवल पर यह पाईप लाईन डाली गई थी और उसका भुगतान किया जा चुका था अब वह सीवर लाईन व्यर्थ हो गई। वेलोसिटी लेवल फ्लो होता है। विभाग या तो नई लेवल की लाईन डलवायेगा या पंपिंग स्टेशन की केपेसिटी बढ़ानी होगी, दोनो स्थितियों में शासन की आर्थिक नुकसान होगा,इसे लेकर अधिकारियों को पसीना छूट रहा है।
आसान नहीं श्रृद्धालुओं की राह
नर्मदा महोत्सव में दूरदराज से आने वाले श्रृद्धालू अमरकंटक की प्राकृतिक सौन्दर्यता को जरूर देखना चाहेंगे, लेकिन राह आसान नहीं होगी, राहों में बड़े-बड़े गड्ढे ,मिनी स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाले 15 किमी के आंतरिक मार्ग निर्माण में अधिकारियों ने जैसा चाहा वैसा नहीं हुआ ठेकेदार ने अधर में ही काम रोक कर आगे कार्य पूर्ण करने से मना कर दिया। शेष बचे 20 दिनों में मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट के अधिकारी क्या कुछ कर पाते हैं यह तो समय बतायेगा।
इनका कहना है 
हमारी पूरी कंपनी कार्य पूर्ण कराने पर लगी है। ठेकेदार जल्द कार्य शुरू करेगा जो भी कारण थे उन्हे दूर कर लिया गया है। हमे पर्यावरण विभाग से मंजूरी लेनी होती है जो मिल गई है रामघाट के समीप इंटरमीडियेट पम्पिंग स्टेशन बनाया जा रहा था न कि ट्रीटमेंट प्लांट एनजीटी से हमे किसी प्रकार का मतलब नही होता है। नर्मदा महोत्सव प्रारंभ होने तक हम कार्य दुरूस्त कर लेंगे यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओ को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हमारी पूरी कंपनी प्रयासरत रहेगी।
ए.के.नंदा,प्रोजेक्ट मैनेजर,मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी जबलपुर


शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

बूचड़ खाने ले जा रहे ट्रक सहित 21 नग मवेशियों को पुलिस किया जब्त

पुलिस को देख चालक ने बीच सड़क में ट्रक खड़ी कर हुआ फरार

अनूपपुरजैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोलना में 6 दिसम्बर को ट्रक में अवैध तरीके से पशुओं को लोड़ कर बूचड़ खाने ले जाने की सूचना पर पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 2000 में 18 नग पड़ा एवं 3 नग भैंस को जब्त किया गया, वहीं पुलिस को देखते हुए ट्रक चालक व अन्य भाग निकले। जिसके बाद पुलिस ने ग्राम चोलना के कांजी हाउस में सभी पशुओं को रखने के साथ ही ट्रक को जब्त करते हुए थाना लाया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चोलना में ग्रामीणो ने ट्रक में मवेशी लोड़ कर उनकी तस्करी किए जाने की सूचना 100 डॉयल को दी गई। जहां पुलिस को मौके मौके पर पहुंचते देख ट्रक चालक बीच सड़क पर ट्रक खड़ा कर भाग गया। वहीं जब्त किए गए 21 नग मवेशियों की कीमत 3 लाख रूपए बताई जा रही है। जनचर्चा है की ट्रक में 21 नग मवेशियो को बूचड़ खाने ले जाने की तैयारी में उन्हे ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। 

विवेक पांडेय को सहायक आयुक्त आजाक अनूपपुर की जिम्मेदारी,चतुर्वेदी बड़वानी स्थनांतरित

अनूपपुरसहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग अनूपपुर में पदस्थ पीएन चतुर्वेदी का स्थानांतरण बड़वानी हो गया, उनके स्थान पर सहायक आयुक्त की जिम्मेदारी विवेक पांडेय मूल पद जिला संयोजक बड़वानी को सौंपी गई है। यह आदेश मप्र शासन आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल की ओर से प्रमुख सचिव द्वारा 6 दिसम्बर को जारी की गई है। विवेक पांडेय वर्तमान में बड़वानी में अपनी सेवाऐं दे रहे है, इसके पूर्व विदशा में अपनी सेवाऐं दे चुके है।


विश्वविद्यालय जनजातीय समूह के उन्नयन हेतु सदैव प्रतिबद्घ रहेगा - कुलपति

इंगॉराजवि में कुलपति प्रो.प्रकाशमणि त्रिपाठी ने  किया पदभर ग्रहण
अनूपपुर / अमरकटंक विश्वविद्यालय जनजातीय समूहों के उन्नयन,सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं कलात्मक अभिरूचियों की संवृद्घी हेतु सतत् प्रयासरत रहेगा। जनजातीय समूहों को विकास की मुख्यधारा में लाने हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार की आदिवासियों के उत्थान से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं को अमल में लाने के साथ ही इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। विकास हेतु शिक्षा अति आवश्यक है। देश के सुदूर अंचल से जनजातीय विद्यार्थियों को विष्वविद्यालय में लाकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाया जाएगा। जनजातीय समूहों में उपस्थित प्रकृतिजन्य पारंपरिक वनौशधि ज्ञान, देशज तकनीकी ज्ञान के संवर्धन और उनकी जनजातीय कलाओं को समाज तक ले जाने हेतु प्रयास किये जाएगें। मेरी सदैव यह कोशिस रहेगी कि अद्यतन समाज के विकास का लाभ इन्हें मिले। उक्त आशय का विचार 6 दिसम्बर को नये कुलपति प्रो.प्रकाशमणि त्रिपाठी ने इं.गॉ.रा.ज.वि.वि.के कार्यभार ग्रहण करने के दौरन कहीं। प्रो.त्रिपाठी  इससे पूर्व पं.दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय,में राजनीति विज्ञान विभाग में कला संकायाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष एवं मुख्य अधिष्ठाता के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में चल रहे अनुसंधान को न केवल राष्ट्रीय अपितु अन्तर्राष्ट्रीय परिदृश्य पर ले जाने की दिशा में कार्य करना होगा। जिससे विभिन्न जनजातियों के समन्वय हेतु प्रयास किया जाएगा। अनुसंधान का लक्ष्य 'लैब टू लैंड' और 'कैम्पस टू सोसायटी' होगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे अनुसंधान का लाभ स्थानीय समाज के साथ भारत के वृहत्तर समाज और वैष्विक फलक को भी मिले। विश्वविद्यालय प्रशासन जवाबदेही, समयबद्वता, संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता जैसे मूल ध्येय बिन्दुओं के साथ कार्य करेगा। मेरा प्रयास विश्वविद्यालय को अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की रहेगी।
प्रो.त्रिपाठी की राजनीति विज्ञान की विविध विधाओं में चौबीस किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं,साथ ही राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर के शोध जर्नल्र्स में तीन  दर्जन से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। अंर्तराष्ट्रीय राजनीति, राष्ट्रीय राजनीति,प्राचीन भारतीय राजनीति पर विशेषज्ञता है। हिंदी संस्थान द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी पुरूस्कार एवं इप्सा द्वारा निहाल सिंह यादव, राष्ट्रीय पुरूस्कार से अलंकृत किया जा चुका है। सन् 2018 में ब्रिस्बेन में आयोजित अंर्तराष्ट्रीय राजनीतिक विज्ञान कांग्रेस को संबोधित किया है। दूरदर्शन, आकाशवाणी में विषय विशेशज्ञ के रूप में आमंत्रित किये जा चुके है। अनेक लेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करते ही कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्षों व विभागाध्यक्षों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से औपचारिक मुलाकात कर विभागाध्यक्षों से विभाग में चल रही गतिविधियों के विषय की जानकारी ले विकास कार्यों की समीक्षा की।



सात साल से उप स्वास्थ्य केन्द्र पर बहाल नहीं हो सका प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं

उपयोग के अभाव में खंडहर में होने लगा तब्दील 
अनूपपुरजैतहरी विकासखंड के ग्राम पंचायत कोलमी के छुलकारी गांव में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 34 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कराया गया था, जहां पिछले सात सालों से प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल नहीं हो सकी है। जिसके कारण ग्राम पंचायत कोलमी सहित आसपास के दर्जनभर गांवों के ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है। लगातार तालाबंदी के कारण ग्रामीणों को उपचार के लिए फुनगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओर रूख करना पड़ रहा है। जबकि उपस्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना के साथ यह पदस्थ आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम द्वारा भी स्वास्थय सेवाओं के प्रति गम्भीरता नहीं दिखाई गई। स्थानीय ग्रामीण व गर्भवती महिलाएं उपचार व टीकाकरण जैसे प्राथमिक उपचार के लिए फुनगा स्वास्थ्य केंद्र या फिर जिला चिकित्सालय के लिए लम्बी यात्रा करने को विवश हैं। इसमें गर्भवती महिलाओं को आवाजाही के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि आशा कार्यकर्ता और एएनएम महीने में कभी ही एकाध दिनों के लिए उपस्वास्थ्य केन्द्र में बैठती है। भवन का उपयोग नहीं होने के कारण अब लाखों का स्वास्थ्य केन्द्र जर्जर स्थिति में दिखने लगा है। भवन के दीवाल से प्लास्टर तथा खिड़की की कांच टूट गए हैं। शौचालय का दरवाजा, भवन की खिड़कियां को अज्ञात लोगों द्वारा चुरा ले जाया गया है। भवन के आसपास जंगली झाड़ उग आए हैं। मरीजों व कर्मचारियों की कमी में पूरा भवन ही वीरान पड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार छुलकारी,कोलमी,रक्सा, बैगानटोला, कोलानटोला, धुरवासिन सहित अन्य गांवों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2013-14 में इस उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण हुआ था। नवनिर्मित भवन आवासीय बनाया गया है,जहां एएनएम निवास कर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ की देखभाल एवं टीकाकरण के साथ ग्रामीणों के प्राथमिक उपचार जैसी गतिविधियां संचालित करती। निर्माण के दौरान ही उपस्वास्थ केंद्र में पानी, शौचालय, विद्युतीकरण जैसे सुविधा उपलब्ध करा दिए गए थे। लेकिन लगभग 7 साल बीत गए, विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण आज तक प्राथमिक सेवाएं शुरू नहीं हो सकी है।
इनका कहना है
स्वास्थ्य केन्द्र खोलने कई बार एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं से कहा गया है, लेकिन उनका कहना है केन्द्र में बिजली, पानी की सुविधा नहीं है। बीएमओ को भी इस केन्द्र के सम्बंध में जानकारी दी थी, लेकिन अबतक कोई पहल नहीं हुई है।

अनिता देवी पनिका,सरपंच ग्राम पंचायत कोलमी।

रबी की सिंचाई के लिए खेतों तक नहीं सुविधा, 52 जलाशय लबालब,दिनोंदिन घट रहा रबी का रकबा

खेती योग्य 1.85 लाख हेक्टेयर बाद भी मात्र 62 हजार हेक्टेयर पर रबी की बुवाई
अनूपपुर मौसम की लगातार मार और बदलाव के साथ सिंचाई के लिए बनाये गये जलाशयों से खेतों तक पानी के नही पहुंच पाने के कारण जिले में रबी फसल का रकबा दिनोंदिन घट रहा है। अधिक संख्या में किसानों के बाद भी खरीफ की तुलना में रबी की फसल लगाने में किसान आर्थिक खतरा मोल नहीं उठा रहे हैं। इसका मुख्य कारण खेतों की नमी माना जा रहा है। मानसून की बौछार के बाद रबी की सीजन में बारिश की कम मात्रा गिरने तथा खेतों तक जलाशयों के नहरों की पहुंच नहीं होने के कारण नवम्बर से मार्च माह के बीच खेतों की नमी सूख जाती है। अनूपपुर जिले में रबी की कम मात्रा में बुवाई हो पाता है। कृषि विभाग की जानकारी के अनुसार सम्भाग की लगभग 73 प्रतिशत मिट्टी हल्की एवं रेतीली है। मृदा ढलान अधिक होने के कारण मिट्टी कटाव अपेक्षाकृत अधिक है। मिट्टी की जलधारण क्षमता भी कम होने के कारण उत्पादकता का स्तर भी कम है। जिले में लगभग 1 लाख 10 हजार 811 किसान पंजीकृत है। इसके अलावा बिना पंजीयन अन्य छोटे किसान भी शामिल हैं। लेकिन अनूपपुर जिले में खेती योग्य लगभग 1 लाख 85 हजार 236 हेक्टेयर भूमि  होने के बाद भी इनमें खरीफ की खेती लगभग 1 लाख 69 हजार 680 हेक्टेयर पर होती है। वही रबी की फसल मात्र 62 हजार 800 हेक्टेयर भूमि पर ही सम्भव हो पाती है। उपसंचालक कृषि विभाग का मानना है कि जिले में उपलब्ध जलाशयों का समुचित उपयोग करते हुए स्थानीय स्तर पर ही सिंचाई व्यवस्थाओं के माध्यम से रबी की खेती करना शुरू करें तो यह रकबा अधिक बढ़ सकता है। लेकिन सिंचाई की समुचित सुविधा के अभाव में भी किसान रबी की फसल से दूरी बना लेते हैं। पिछले तीन-चार सालों के आंकड़ों को देखा जाए तो निर्धारित लक्ष्य से अधिक उत्पादन का लक्ष्य रबी में सामने नहीं आया है। विभागीय जानकारी के अनुसार वर्ष 2016-17 में रबी की अनुमानित रकबा 70 हजार हेक्टेयर निर्धारित की गई थी। लेकिन बारिश के कारण वास्तविक पूर्ति 72 हजार के आसपास पहुंच गई। लेकिन इसके बाद वर्ष 2017-18 में लक्ष्य 70 हजार निर्धारित हुआ और पूर्ति 63 हजार हेक्टेयर ही हो सकी। वर्ष 2018-19 में निर्धारित लक्ष्य 74 हजार हेक्टेयर रखा गया और पूर्ति मात्र 60 हजार हेक्टेयर हो सकी। वहीं वर्ष 2019-20 में लक्ष्य को कम करते हुए मात्र 63 हजार हेक्टेयर रखा गया, जिसमें अब फसल कटने के दौरान सर्वेक्षण में लक्ष्य पूर्ति स्पष्ट हो पाएगी। विदित हो कि जिल के चारो विकासखंड में कुल 52 जलाशय हैं। इनमें अधिकांश जलाशयों से निकलने वाली नहरों का पक्की निर्माण नहीं हुआ है, कुछ के नहर क्षतिग्रस्त हैं तो कुछ जलाशयों में पानी कम होने के कारण उनका पानी खेतों तक पहुंच ही नहीं पा रहा है।
इस वर्ष 11 हजार कम हेक्टेयर में रबी की बुवाई
रबी फसल उत्पादन के लेकर विभाग द्वारा प्रतिवर्ष दिए गए लक्ष्य में इस वर्ष 11 हजार कम हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित करते हुए 63.31 हजार हेक्टेयर रकबा निर्धारित किया गया हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11 हजार कम हैं। वर्ष 2018-19 के दौरान रबी फसल के लिए 74.400 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया था।
कहां कितनी भूमि उपयोगी
भौगोलिक क्षेत्र- 374671 हेक्टेयर
पड़त भूमि- 23634  हेक्टेयर
निरा फसल क्षेत्र- 175236 हेक्टेयर
अकृषि योग्य भूमि- 79761 हेक्टेयर
सामान्य खरीफ फसल क्षेत्र- 156780 हेक्टेयर
सामान्य रबी फसल क्षेत्र- 61000 हेक्टेयर
दो फसल क्षेत्र- 58000 हेक्टेयर
सिंचित क्षेत्र- 16.53 प्रतिशत
इनका कहना है
रबी सीजन में खेतों में नमी की कमी के कारण किसान फसल लगाने का जोखिम नहीं उठा रहे हैं। हल्की और रेतीली मिट्टी के कारण खेतों की नमी इस सीजन में उखड़ जाती है। सिंचाई की भी व्यवस्था का अभाव होने के कारण खेतें खाली रह जाती है।
एनडी गुप्ता, उपसंचालक कृषि विभाग अनूपपुर।


मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

राजेंद्रग्राम में कल्याणिका विद्यालय की रखी अधारशिला

राजेंद्रग्राम में कल्याणिका विद्यालय की रखी अधारशिला

राजेंद्रग्राम। स्वामी हिमाद्रि मुनी (प्रबंध न्यासी) कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय द्वारा सीबीएसई विद्यालय की अधारशिला रखी गई। इस सम्बध में स्वामी हिमाद्रि मुनी ने बताया कि उद्देश्य पुष्पराजगढ़ आदिवासी अंचल में ग्रामीण व स्थानीय नागरिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राथमिकता के साथ शिक्षा मिल सके। अमरकंटक विद्यालय के अनेकों छात्र उच्च स्थान पर आसीन हैं। कार्यक्रम में सुबोध मुनी,जगदीशानंद,हनुमान दास,महादेवानंद सहीत अन्य संतों के सानिध्य में और स्थानीय नागरिकों उपस्थित रहे।

महाविद्यालय राजेन्द्रग्राम में विश्व एड्स दिवस मनाया गया जागरूतकता सप्ताह

महाविद्यालय राजेन्द्रग्राम में विश्व एड्स दिवस मनाया गया जागरूतकता सप्ताह
अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा 3 दिसम्बर को शासकीय महाविद्यालय राजेन्द्रग्राम में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूतकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर डॉ. सुभाष कुमार जैन ने एड्स के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एड्स के कारणों के बारे में अवगत कराया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भू-भास्कर यादव ने एड्स के संबंध में क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए एवं एड्स के संबंध में फैली हुई गलत भ्रांतियों के संबंध में जानकारी दी। प्रषिक्षु न्यायाधीश शिखा लोकेष दुबे ने एड्स के संबंध में कई जानकारियां दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने बताया कि एचआईव्ही संक्रमण को रोकने का एक मात्र तरीका लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाए। जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य अमृतलाल झारिया,प्राध्यापक आर.के.कुजूरडॉ.आर.के .मरावी, डॉ.डी.पी. सार्मे,डॉ.प्रतिमा संत एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के ऋशि पाण्डेय, राजेश कोल एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
14 दिसम्बर को राजेन्द्रग्राम में राष्ट्रीय लोक अदालत
तहसील न्यायालय राजेन्द्रग्राम में 14 दिसम्बर को  आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान आगामी लोक अदालत के आयोजन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ.सुभाष कुमार जैन,सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भू-भास्कर यादव,व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-१ राजेन्द्रग्राम शुशील कुमार अग्रवाल,व्यवहार न्यायाधीश वर्ग २ राजेन्द्रग्राम सीताशरण यादव, प्रशिक्षु न्यायाधीश शिखा लोकेश दुबे,निधि चिटकारा, रवि कुमार साहू एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जीतेन्द्र मोहन धुर्वे उपस्थित रहे। 

पांच दिनों से नहीं बन रहा मध्यान्ह भोजन भूखे पेट स्कूल से लौट रहे नौनिहाल

प्राथमिक शाला फांकी बीजा  का मामला
राजेंद्रग्राम। बच्चो को शिक्षा से जोडऩे के लिए सरकार ने  मध्यान्ह भोजन को शामिल किया किन्तु यह व्यवास्था चरमरा रही है,ग्रामीण क्षेत्रो के विद्यालयों में कई-कई दिनों तक बच्चो को मध्यान्ह भोजन नही मिलता जिम्मेदार लोग भी ध्यान नही देने से भोजन व्यवास्था में लगे अपनी मर्जी चला रहे है। विकासखंड पुष्पराजगढ़ के ग्राम गढ़ीदादर  प्राथमिक शाला फांकी बीजा में पांच दिनों से मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा है। यहा की जिम्मेदारी सुशांत समूहों सौंपी जाने के बाद भी विद्यार्थी स्कूल से भूखे पेट लौट रहे हैं। प्रधानाध्यापक किरन परस्ते के अनुसार पांच दिनों से  मध्यान्ह भोजन नहीं बना है। खाना बनाने वाली सहयोगी महिला का 5 माह से वेतन न मिलना एवं स्व सहायता समूह द्वारा राशन कम दिया जा रहा है। इस विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्र -छात्राएं अध्ययनरत है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि भोजन कभी मीनू के अनुसार नहीं बनता। इसके लिए मनीट्रिंग टीम गठित की गई है किंतु जिम्मेदारी से कार्य नही कर रहा है जिससे समूह की मनमानी से बच्चो पांच दिनों से भोजन नहीं मिल रहा है।
इनका कहना है
प्राथमिक शाला फांकी वीजा का  रिपोर्ट मेरे पास अभी नहीं आई है,मुझे आपके द्वारा जानकारी मिला है, मैं कल जा कर देखता हूं मध्यान्ह भोजन किस कारण से नहीं बनता है,समूह की लापरवाही हैं या और कुछ समस्या हैं, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हरप्रसाद तिवारी,बीआरसी पुष्पराजगढ़

छात्रा एवं महिला प्रोफेसर को न्याय दिलाने अभाविप ने निकाली मशाल रैली

मामले इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय का, आरोपी प्रोफेसर के निलंबन की मांग

अनूपपुरइंदिरा गांधी विश्वविद्यालय अमरकंटक प्रबंधन के लापरवाह रवैये एवं लचर व्यवस्था के कारण छात्रा और महिला प्रोफेसरो के साथ हो रहे छेड़छाड़ में उदासीनता बतरने के आरोप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रो ने मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मसाल रैली निकाल कर कुलपति और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की तथा बताया की कुछ दिनों पूर्व पीएचडी शोधकर्ता छात्रा से उनके सहयोगी प्रोफेसर संतोष सोनकर द्वारा छेड़छाड़ किए जाने, जबरन शराब पिलाने एवं जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाने पर छात्रा ने अरमंटक थाने में शिकायत दर्ज की थी,शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सहायक प्रोफेसर संतोष सोनकर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया, जिसके बाद से वे लगातार फरार चल रहे है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा अब तक आरोपी सहायक प्रोफेसर को निलंबित नही किया है, उल्टा विश्व विद्यालय प्रबंधन छात्रा को तरह - तरह के प्रलोभन देने के साथ उस पर दबाव बना रही है। दूसरे मामले में महिला प्रोफेसर ने अपने ही सहयोगी प्रोफेसर आशुतोष सिंह पर अभद्रता और अश्लील शब्दो से अपमानित करने का आरोप लगाया है,जिसकी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक से की गई हैं अन्य सभी मुद्दों को लेकर छात्रों ने प्रबंधन के खिलाफ मसाल रैली निकालकर जमके नारे बाजी की। 

तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक घुसा दुकान में, 2 वर्षीय बालिका की घटना स्थल पर मौत

आक्रोशित भीड़ ने चालक की जमकर की पिटाईनशे में था चालक
अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छीरापटपर में 3 दिसम्बर की सुबह लगभग तेज रफ्तार दस टॉयरा ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 2013 अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे चाय-नाश्ता की दुकान को तोडते हुए खेत में जा घुसी, जिससे दुकान के अंदर रहे 2 वर्षीय बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं बच्ची मॉ को गंभीर चोटे आई है। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को देते हुए आक्रोशित भीड़ ने बच्ची की मौत पर चालक की जमकर पिटाई कर दी। वहीं ग्रामीणो ने बताया की उक्त चालक शराब के नशे में था। मामले की जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र यादव पिता भूपत यादव 27 वर्ष ग्राम छीरापटपर ने सूचना देते हुए बताया की 3 दिसम्बर की सुबह लगभग 8 बजे मै ड्यूटी में मनीष त्रिपाठी के क्रेशर जा रहा था, जहां राय क्रेशर के पास ही पहुंचा था की मेरा पड़ोस टॉयर दुकान वाला भाई जान आकर मुझे बताया की तेज रफ्तार 10 टॉयरा तुम्हारी दुकान में घुस गया है, जिससे तुम्हारी 2 वर्षीय बच्ची देवी यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी मॉ गुडिया बाई यादव को गंभीर चोटे आई है। घटना के बाद आसपास की आक्रोशित भीड़ एकत्रित हो गई और 2 वर्षीय बच्ची की मौत पर हंगामा करते हुए चालक को बाहर निकालते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की गई। जहां मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को समझाईश दी गई। जिसके बाद एम्बुलेंस के माध्यम से बच्ची के शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया तथा चालक को उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां चालक नशे में था, वहीं पूछताछ में कथित चालक ने अपने आप को परिचालक बताया जिसके बाद ग्रामीणो ने भी हल्ला मचाते हुए उसे झूठ बोलना तथा उसे ट्रक को चलाते हुए देखा जाने के साथ दुर्घटना के बाद ही उसे बाहर निकाला जाना बताया। लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है की ट्रक मालिक द्वारा चालक को परिचालक बताना और चालक को फरार बता कर उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुटी हुई है।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली नही लगने की हुई पुष्टी पैर पैर में तेज धारदार हथियार से हमला होने की पुष्टि

अनूपपुर रविवार की शाम 6 बजे भालूमाड़ा थाना अंतर्गत जमुना शासकीय हाई स्कूल के पास किराना दुकान पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद और गोली दागने जैसी घटना में जमुना निवासी पिंटू सिंह की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली नहीं लगने की पुष्टि हुई है। 3 दिसम्बर को पंचनामा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मृतक के शरीर में किसी गोली के नहीं दागे जाने की बात कहते हुए मृतक पिंटू सिंह के पैर में चार स्थानों पर किसी तेज धारदार हथियार से हमला होने की पुष्टि की है। इसमें एक घाव लगभग 13 सेंटीमीटर गहरा होना बताया गया है। सम्भावना है कि यह किसी चाकू या नुकीले सरिया का हो सकता है। भालूमाड़ा पुलिस ने घटना के दिन किसी गोली फायर नहीं होने की बात कही है। साथ ही कहा है कि लोगों ने इसे अफवाह के रूप में फैलाया है। जबकि घटना के दौरान मौजूद लोगों ने सम्बंधित आरोपियों द्वारा गोली दागने और पैर में लगने की जानकारी दी थी। पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की कोई गोली नहीं लगने की बात सामने आई है। फिर भी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही घटना की सही जानकारी सामने आ पाएगी। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई है। विदित हो कि जमुना निवासी पिंटू सिंह का विवाद कुछ लोगों के साथ हुआ था। जिसमें पिंटू सिंह बुरी तरह से घायल हो गया था। और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। पिंटू सिंह के शव को क्षेत्रीय चिकित्सालय कोतमा कॉलरी के मर्चुरी कक्ष में रखा गया। पिंटू सिंह के परिजन यहां पर नहीं थे, जिस कारण शव पंचनामा व पीएम 3 दिसम्बर की सुबह परिजन के आने के बाद किया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट में पीएम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि पिंटू सिंह के पैर में चार जगह तेज नुकीले धारदार हथियारों से हमला किया गया था। एक घाव इतना गहरा था कि वह लगभग 13 सेंटीमीटर तक अंदर बने थे। 

रविवार, 1 दिसंबर 2019

युवक पर अज्ञात हमलावरों ने दागी गोली, पैर में लगी गोली मौत

अधिक खून बहने के कारण मौत की आशंका

अनूपपुर भालूमाड़ा थाना के जमुना कॉलरी निवासी लगभग 32 वर्षीय पिंटू सिंह पर 1 दिसम्बर की शाम 7 बजे अज्ञात हमलावरों ने गोलीमार कर हत्या करने का प्रयास किया,गोली उसके पैर में लगने से। गम्भीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भयभीत हो गए और आवाज की ओर भागे आए। लोगों को आता देखकर हमलावर अपने वाहन एमपी 65 सी 1423 में सवार होकर फरार हो गए। घटना की सूचना भालूमाड़ा पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए कोतमा सामुदायिक सवस्थ्य केन्द्र भेजा। जहां युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक शासकीय हाईस्कूल जमुना के पास किसी दुकान पर शराब पी रहा था, तभी वाहन से कुछ हमलावर आए और युवक के उपर फायर कर दिया। हालांकि पुलिस अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर सकी है कि युवक पर कितनी गोली फायर की गई थी। वहीं हमलावर द्वारा उपयोग किया वाहन चंद्रकांत सिंह निवासी भालूमाड़ा का बताया जाता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...