https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 3 मई 2018

फुनगा में फिर शुरू हुआ देह व्यापार,चौकी में पदस्थ सैनिक की भूमि संदिग्ध



अनूपपुर। फुनगा चौकी से लगभग ३ किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत पाली में बीते १० वर्षो से देह व्यापार चलने कीलगातार शिकायत के बाद भी फुनगा चौकी प्रभारी द्वारा खुली छुट दे रखी थी, जहां अमरकंटक पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी की खोजबीन के दौरान ९ अप्रैल को इस देह व्यापार का खुलासा करते हुए देह व्यापार में लगे ६ आरोपियो को गिरफ्तार किया गया था, जहां जांच के दौरान आरोपियो ने देह व्यापार में मिलीभगत करने वाले एक आरक्षको एवं नगर सैनिक का नाम भी सामने आया था। जिसके बाद से पुलिस अधीक्षक द्वारा सैनिक को जिला होमगार्ड कार्यालय वापसी करने के निर्देश दिए थे। लेकिन चौकी प्रभारी फुनगा द्वारा सैनिक को वापसी नही किया तथा मामले के शांत होने तक के कुछ दिनो बाद ग्राम पाली में देह व्यापार का संचालन फिर से खुलेआम प्रारंंभ हो गया। जहां इस पूरे मामले में फुनगा चौकी प्रभारी की भूमिका संदिग्ध है। जहां बीते कई वर्षो से लगातार चल रहे इस देह व्यापार पर शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई थी। जहां देह व्यापार संचालन में फुनगा चौकी में पदस्थ सैनिक देह व्यापार के अड्डे मे आसपास के लोगो ने कई बार देखा वहीं इस पूरे मामले में सैनिक की कॉल डिटेल उसकी कार्यवाही के भी अहम मानी जा रही है।
इनका कहना है
सैनिक की तत्काल ही वापसी कर दी गई है, पूरे मामले की तत्काल जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
वैष्णव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

आरटीओ उडन दस्ता की छापेमारी से हडकंप, 1 बस सहित 3 मैजिक वाहन जब्त

कोतमा। कोतमा नगर सहित आसपास के क्षेत्रो मे यात्रियो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना वैद्य दस्तावेजो के वाहनो के खिलाफ कार्यवाही की गई। जिसमें संभागीय उडन दस्ता प्रभारी एस.आर. डबारिया के नेतृत्व मे 3 मई को टीम ने पूरे जिले मे सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए चचाई मे एक बस एमपी 18 पी 0173 कोतमा मे बिना टैक्स एवं परमिट के चल रहे दो वाहन जिसमे एमपी 18 टी 2373 एवं सीजी 10 जे 1995 को रोकते हुए चालक से वाहन से दस्तावेजो की मांग की गई जो कि मौके पर कोई वैद्य दस्तावेज नही दिखा सके। जिसे जब्त करते हुए दोनो वाहनो को कोतमा थाने मे सुरक्षार्थ खडा करवाया गया।
15 मई तक चलेगा अभियान

उडन दस्ता प्रभारी एसआर डबारिया ने बताया कि 1 से 15 मई तक वाहनो की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे लगातार ओव्हर लोडिंग, सवारी वाहनो के नियम विरूद्ध संचालित करने पर कार्यवाही की जाएगी। 

पत्रकारिता के आदिदेव नारद जयंती पर हुआ यह विशेष आयोजन

अनूपपुर। पत्रकार नि:संदेह स्वार्थ से दूर हटकर समाज के विकास मे निरंतर कार्यरत है। क्षेत्र मे हो रही घटनाओ, शासन द्वारा क्रियान्वित योजनाओ की जानकारी एवं उसके जमीनी प्रभाव की जानकारी प्रदान कर एक जगह जहां पत्रकारिता के द्वारा आम जनो को सशक्त किया जा रहा है,वहीं इस जानकारी से शासन को जनता के विचारो को जानने एवं वस्तुस्थिति के मूल्यांकन करने मे भी सहूलियत होती है। इस जानकारी का सदुपयोग प्रशासन द्वारा सुशासन की अवधारणा को मूर्तरूप प्रदान करने मे किया जाता है। निरंतर बदलते हुए विकास के मानको, सामाजिक व्यवस्था मे तीव्र गति से हो रहे परिवर्तन, विभिन्न नवीन प्राकृतिक एवं मानवजनित समस्याओं के प्रादुर्भाव होने से न केवल प्रशासन की वरन प्रजातंत्र के चतुर्थ स्तम्भ पत्रकारिता की जिम्मेदारियों मे भी निरंतर वृद्घि होती जा रही है। इस नित बदलते परिवेश एवं नवीन चुनौतियों का सामना करने मे पत्रकारिता द्वारा किस प्रकार सम्पूर्ण मानव जाति का सहयोग किया जाए, किस प्रकार विकास की इस प्रक्रिया को सतत एवं संवहनीय बनाया जाए इस विषय पर विचारों को साझा करने के लिए पत्रकारिता जगत के आदिदेव देवर्षि नारद जी की जयंती पर विचार गोष्ठी कलेक्ट्रेट सभागार मे
उक्तशाय का विचार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने कहा। श्री शर्मा ने कहा कि नारद जी ब्रह्मांड स्तर के पत्रकार थे उनका प्रभाव क्षेत्र काफी व्यापक था। उनके द्वारा समाज लाये गए परिवर्तन चाहे वह राक्षसो का वध हो या किसी का उद्घार हर विषय मे उन्होने सतत कार्य किया। नारद जी ने जिस तरीके से संचार एवं संवाद के माध्यम से सृष्टि के संचालन मे, समाज मे सकारात्मक परिवर्तन लाने मे, समाज मे व्यापात बुराइयों को दूर करने मे भूमिका निभाई वह वर्तमान जगत के पत्रकारों के लिए अनुकरणीय है।

अमरकंटक यूनिवरसिटी के पत्रकारिता विधा के प्राध्यापक डॉ नागेंद्र सिंह ने बताया पत्रकार का कर्तव्य है कि समाज को वो समस्त जानकारियाँ उपलब्ध कराये जिसके माध्यम से वे समाज देश,पर्यावरण एवं प्रशासनिक व्यवस्था के विषय मे सर्वोत्तम निर्णय ले सके। पत्रकार स्वयं को व्यवस्था के संबंध मे निर्णय लेने से दूर रखे कोई भी प्रयास जनहित का रूप तभी लेता है जब वह आमसहमति से लिया गया हो। यही पत्रकार का कर्तव्य एवं लक्ष्य होना चाहिए कि वो विभिन्न विषयों एवं गतिविधियों मे समाज को समस्त संबन्धित तथ्यो से अवगत कराकर उत्कृष्ट निर्णय लेने हेतु सशक्त बनाए। विचार गोष्ठी में मनोज द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारिता का निष्पक्ष होना एक कल्पना है आपके विचार को पसंद आता है तो किसी को नहीं। पत्रकारो पर सदैव पक्ष लेने के आरोप भी लगते रहे हैं। यहाँ यह आवश्यक है कि पत्रकार की कलाम से निकले शब्द समाज के हित मे हो, तथ्यों पर आधारित हो। यहा पर कैलाश पांडे,अजीत मिश्रा,मुकेश मिश्रा,चौतन्य मिश्रा एवं प्रदीप मिश्रा ने भी अपने विचार रखे। सहायक संचालक जनसम्पर्क अंकुश मिश्रा पत्रकारो द्वारा शासन की व्यवस्था मे पारदर्शिता लाने मे सहयोग किया रहा है, जो कि सुशासन का एक महत्वपूर्ण अंग है। संवाद सुशासन का एक महत्वपूर्ण अंग है, यह कार्य जिले के पत्रकारो द्वारा अच्छे ढंग से किया जा रहा है। विचार गोष्टी मे पत्रकार राजेश शुक्ला,मनोज शुक्ला,अजय मिश्रा,अमित शुक्ला,आदर्श दुबे,हिमांशु बियानी, वीरेंद्र सिंह, समेत अन्य पत्रकारो ने अपने रखे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र तिवारी एवं आभार प्रदर्शन अनीश तिगाला द्वारा किया गया।

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी को वेंकटनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मानपुर में निवास करने वाली 16 वर्षीय नाबालिग अपने परिजनो के साथ 30 अप्रैल को कोतवाली पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि २९ अप्रैल को चचाई बस्ती में निवास करने वाला जगदीश कोल पिता लक्ष्मण कोल उम्र 25 वर्ष ने उसे खरगोश दिखाने के बहाने अपने घर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जगदीश कोल के खिलाफ अपराध क्रमांक 146/18 धारा 363, 376, 376 (२) (एन), 506 भादवि एवं लैगिंग अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम २०१२ की धारा 5 ए (१), 6 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया, वहीं घटना दिनांक से ही आरोपी फरार हो गया था। जिसके बाद आरोपी लगातार तलाश की जा रही थी, वहीं मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी जगदीश कोल वेंकटनगर के पास छिपा है। जहां सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा के निर्देशन में वेंकटनगर चौकी प्रभारी एएसआई रवि कांत शर्मा, प्रधान आरक्षक सुरेश कोरी एवं आरक्षक देवेन्द्र ङ्क्षसह ने आरोपी जगदीश कोल को २ मई की शाम लगभग 7 बजे वेंकटनगर चौकी से लगभग 2 किमी दूर स्थित छत्तीसगढ़ के ग्राम खैर झिटी से गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस को सौंपा गया, जहां कोतवाली पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

नपा पसान का फायर बिग्रेड हुआ दुर्घटनाग्रस्त

भालूमाडा। भालूमाडा थाना अंतर्गत 3 मई की सुबह लगभग 5.30 बजे जमुना ओसीएम के बगल में रेलवे लाइन किनारे भीषण आग लगने की सूचना आसपास के लोगो ने नपा पसान को दी गई। जहां सूचना मिलते ही नपा पसान के फायर बिग्रेड वाहन आग बुझाने के लिए निकला जहां हरद स्टेशन स्थित रेलवे पुलिया के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटर साईकिल को बचाने के चक्कर में फायर बिग्रेड वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी भालूमाडा थाना सहित नपा अधिकारी अजय श्रीवास्तव को दी गई। वहीं फायर बिग्रेड के पलट जाने से जहां वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं इस दुर्घटना में किसी को भी चोटे नही आई है। 

समाधान एक दिवस मे सीईओ पुष्पराजगढ़ सम्मानित

अनूपपुर। समाधान एक दिवस अंतर्गत अप्रैल माह में सेवा प्रदाय में  उत्कृष्टता के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ आरपी त्रिपाठी को मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। लोक सेवा केंद्र पुष्पराजगढ़ का कैटेगरी-बी के अंतर्गत सेवा प्रदाय मे अप्रैल माह मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन रहा है। 

अब तक ६९ कृषकों से १३६.९ क्विन्टल गेहू का किया गया है उपार्जन

अनूपपुर। जिला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल ने बताया है कि जिले में गेहूं विक्रय हेतु १४५९ कृषको ने अपना पंजीयन कराया है। आपने बताया है कि आदिमजाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर में २४०, कोतमा में १२०, जैतहरी में ११६, बेनीबारी में ९३, भेजरी में ११७, दुलहरा में २८४, फुनगा में २४९ एवं राजेन्द्रग्राम में २४० कृषकों ने गेहूं विक्रय में अपना पंजीयन कराया है। अब तक ६९ कृषकों से १३६.९ क्विन्टल गेहू का उपार्जन किया जा चुका है। आदिमजाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर में २६ कृषकों ने ६४.४ क्विटल गेहू, कोतमा में २२ कृषकों ने ४२.२५ क्विटल गेहू, जैतहरी दो कृषको ने २.५ , भेजरी में एक कृषक ने २.७ और दुलहरा में आठ कृषकों ने ११.५५, फुनगा में दस कृषकों ने १३.५ क्विटल गेहूं का विक्रय किया है।  एवं राजेन्द्रग्राम में २४० कृषकों ने गेहूं विक्रय में अपना पंजीयन कराया है अब तक ६९ कृषकों से १३६.९ क्विन्टल गेहू का विक्रय किया है।


ग्राम स्वराज अभियान के क्रियान्वयन की केंद्र से आए अधिकारियों द्वारा की गयी समीक्षा


५ मई तक शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के दिये गए निर्देश

अनूपपुर। १४ अप्रैल से ५ मई २०१८ तक संचालित ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत जरही, करौंदी, उमनिया, बेलगांव एवं बहपुर के समस्त पात्रों को उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, जन धन योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष का शत-प्रतिशत लाभ प्रदाय सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी समीक्षा के लिए भारत सरकार कृषि विभाग के उपसचिव रमेश कुमार ममगई व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अवर सचिव शमी अहमद खान चयनित गांवों के भ्रमण में है। अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणो से  चिन्हित योजनाओ के क्रियान्वयन के संबंध  मे विस्तृत चर्चा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। उपसचिव एवं अवर सचिव की समीक्षा के दौरान करौंदी ग्राम मे २९ हितग्राहियों को उज्जवला योजनांतरगत गैस कनैक्शन का वितरण किया गया। आपके द्वारा संबन्धित अधिकारियों को ५ मई तक समस्त उल्लेखित सेवाओं के शत प्रतिशत लक्षित प्रदाय करने  हेतु निर्देश दिये गए हैं। केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ आरपी त्रिपाठी,जिला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल समेत अन्य जिलास्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला स्तरीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन १२ मई को खूटाटोला में

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने बताया है कि जिले में वित्तीस वर्ष २०१८-१९ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत जैतहरी के खूटाटोला में १२ मई २०१८ को किया जायेगा। आपके द्वारा समस्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी के संबंधित अधिकरियों को सामूहिक विवाह हेतु सम्मिलित होने वाले जो$डो का पंजीयन समग्र पोर्टल पर करते हुए पात्र जोडो की सूची समग्र विवाह पोर्टल से जनरेट कर कार्यलय को विवाह के दो दिवस पूर्व उपलब्ध कराना सूनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। जिससे संबंधित जो$डो को समय-सीमा में प्रोत्साहन राशि प्रदान करते हुए समग्र विवाह पोर्टल से प्रमाण पत्र जनरेट कर विवाह स्थल पर ही उपलब्ध कराया जा सके। 

समय पर सेवा न देने पर कलेक्टर ने दो अधिकारियो लगाया शास्ति अर्थदण्ड

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने लोक सेवा गारण्टी अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा में प्रदाय नहीं करने पर तहसील अनूपपुर ईश्वर प्रधान को एवं राजस्व निरीक्षक डी.पी.दहाईत पर २५-२५ सौ रुपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है। कलेक्टर ने अर्थदण्ड की राशि एवं अन्य प्रशासनिक सेवाएं, तीन दिवस के भीतर जमा की जाकर चालान की एक प्रति जिला लोक सेवा प्रबंधन में भेजने के निर्देश दिए हैं। 

बुधवार, 2 मई 2018

जहरीले सर्प के काटने से चार गंभीर

अनूपपुर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर चार व्यक्तियों को जहरीले सर्प के काटने पर उन्हे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पपरौडी में निवास करने वाली 17 वर्षीय रोशनी पिता जमुना बैगा, ग्राम मेडियारास निवासी राजकुमार पिता पूरनलाल उम्र 25 वर्ष को जहरीले सर्प के काटने पर उन्हे उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान दोनो की हालत समान्य बताई जा रही है। वहीं ग्राम लखनपुर में निवास करने वाले संतोष पिता शिव कुमार वर्मा उम्र ४२ वर्ष जो अपने खलिहान में सो रहा जिस सर्प ने काट लिया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं ग्राम पंगना में निवास करने वाले प्रताप पिता बेसाहन सिंह गोंड को घर जाते समय जहरीले सर्प के बाये पैर में काट लिया जिस पर गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।


दमेहड़ी सहकारी मर्यादित केन्द्र प्रबंधक पर लोकायुक्त की कार्रवाई

५.७३ हजार नगद सहित एक बाइक और १.७८ लाख बैंक खाता राशि जब्त

अनूपपुर पुष्पराजगढ़ विकाशखण्ड के ग्राम दमेहड़ी रीवा लोकायुक्त  की टीम ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में पूर्व में दर्ज प्रकरण पर मंगलवार १ मई की दोपहर को रीवा आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित केन्द्र दमेहड़ी के प्रबंधक राजकुमार पांडेय के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके पास से ५.७३ लाख रूपए नगद, ७० हजार की एक बाइक तथा १ लाख ७८ हजार बैंक बाइलेंस की राशि जब्त की। वहीं राज कुमार पांडेय को मामले में लोकायुक्त कार्यालय रीवा में उपस्थिति दर्ज कराने टीम ने नोटिस जारी किया। लोकायुक्त टीम के अनुसार यह कार्रवाई एक साथ दो स्थानों पर की गई। जिसमें प्रबंधक राजकुमार पांडेय के गृहग्राम डिहेलिया प्रंगणा नईगढ़ी रीवा तथा सहकारी मर्यादित केन्द्र दमेहड़ी अनूपपुर शामिल है। नई गढी रीवा के लिए डीके पटेल के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की गई, वहीं हीतेन्द्र नाथ शर्मा एवं एसआई विद्यावारिद तिवारी के नेतृत्व में दमेहड़ी अनूपपुर में छापाकार कार्रवाई की। 

अज्ञात कारणो से राईस मिल में लगी आग

अनूपपुर मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित श्यामू गहोई के राईसमिल मे १ मई की शाम लगभग ७ बजे अचानक आग लग गई जिसमें मकान के ऊपर रखे खाली बारदाने पूरी तरह चल गए। जहां आग लगने की सूचना तत्काल ही नगर पालिका कोतमा सहित पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तीन फॉयर ब्रिगेड सहित नपा कर्मचारियो व आसपास के लोगो की मदद से आग से काबू पाया गया। वहीं आग की घटना की सूचना पर पहुंचे धमेन्द्र वर्मा, सीएमओ श्रीनिवास शर्मा,दीपक बागरी, रवि सोनी,पिंटा सोनी मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना पर विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता विजय धुर्वे ने मौके पर पहुंच तत्काल विद्युत प्रवाह को बंद करवाया। 

रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर खनिज विभाग उदासीन

कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टरो से किया जा रहा परिवहन
कोतमा। क्षेत्र के नदियो से माफियाओ द्वारा धडल्ले सेे रेत का अवैध उत्खनन कर उसका परिवहन करने मे लगे हुए है। जहां लगातार शिकायतो के बाद भी खनिज विभाग इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दे रहा है। कोतमा सहित आसपास के नदियो व नालो से रेत माफियाओ द्वारा दिन रात वाहन के माध्यम से रेत की चोरी की जा रही है। ज्ञात हो कि क्षेत्र मे बढ़ते अवैध कारोबार जैसे रेत, बोल्डर, मिट्टी उत्खनन का खुलेआम किया जा रहा है। जिसमें सफेदपोश नेताओ का भी हाथ है। इसके साथ ही कोतमा क्षेत्र मे राजस्व अधिकारियों द्वारा क्षेत्र मे घूमघूम कर अवैध रेत एवं पत्थर से लदे वाहनो को रोकर कर जानकारी तो ली जाती है लेकिन उन पर किसी तरह की कार्यवाही नही की जाती है। जिस पर राजस्व अधिकारी का माफियाओ से मिलीभगत का आरोप भी सामने आ रहा है।
इन स्थानो से रेत का हो रहा अवैध उत्खनन
जानकारी के अनुसार रेत माफियाओ द्वारा ग्राम बेलिया, वरगवां, देवगवां, बगैहाटोला, जोगीटोला, रेउला के नदी नालो सहित कोतमा के जीवनदायिनी केवई नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर उसका परिवहन किया जा रहा है। वहीं पर माफियाओ द्वारा नदी नालो के बीचे में रेत का उत्खनन कर उनका अस्तित्व संकट में डाल रहे है। जिसके कारण इन नदियो व नालो की जल धारा टूटती जा रही है। जानकारी के अनुसार केवई नदी चंगेरीघाट जमुडी घाट, कटकोना घाट, शिवलहरा घाट पर माफियाओ द्वारा गिरोह बना कर रेत की चोरी की जाती है।
अवैध परिवहन में लगे कृषि कार्य हेतु पंजीकृत ट्रेक्टर

परिवहन कार्यालय में कृषि कार्य हेतु उपयोग किए जाने वाले पंजीकृत अधिकत्तर ट्रैक्टर खनिज पदार्थो के परिवहन में किया जा रहा है। जिसमें धडल्ले से ईट, रेत, बोल्डर, कोयला, अवैध मिट्टी का परिवहन किया जाता है लेकिन परिवहन अधिकारी कृषि कार्य के लिए उपयोग के लिए पंजीकृत वाहन को निजी उपयोग में चलाए जाने पर किसी तरह की कार्यवाही करने से बचते आ रहा है। 

श्रम दिवस के अवसर पर समस्या निवारण शिविर का आयोजन

अनूपपुर। जिला विधिक सहायता अधिकारी विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि ०१ मई को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा मोजरवेयर थर्मल पावर प्लांट में विधिक साक्षरता एवं समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान ब$डी संख्या में प्लांट के मजदूरों ने उपस्थित होकर उनके हितार्थ चलायी जा रही शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और लाभान्वित हुये। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने मजदूरों को संबोधित करते हुये श्रमिक कानून के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि शासन द्वारा मजदूरों के हितार्थ बहुत सी योजनायें चलायी जा रही हैं, जिनकी जानकारी के आभाव में मजदूर उनका लाभ नहीं उठा पाते। इसी प्रकार मजदूरों की बहुत सी ऐसी समस्यायें भी होती हैं जिनसे वे जूझते तो हैं पर उन समस्याओं का निराकरण कैसे हो सकता है यह उनको नहीं पता। कम वेतन, समय से अधिक कार्य कराना, मजदूरों का शोषण जैसी समस्यायें अक्सर मजदूरों के सामने आती हैं ऐसे में वे सीधे न्यायालय की शरण ले सकते हैं। उनकी सहायता के लिये न्यायालय में अलग से श्रमिकों के लिये अपराध प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। प्लांट अधिकारी कृष्णा रेड्डी ने बताया कि मजदूरों की सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है। श्रम दिवस के अवसर पर श्रमिकों ने भी अपने अनुभव बांटे।

अवैध कालोनियों के नियमितीकरण हेतु शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करे- कलेक्टर

अनूपपुर। कलेक्टर ने अवैध कॉलोनियों के नियमितिकरण के संबंध में जिले के समस्त नगरपालिका अधिकारियों को आवश्यक जानकारियां एकत्रित कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये हैं, जिससे कि कॉलोनियों का नियमितिकरण कर उन्हें आवश्यक आधारभूत सुविधायें प्रदान की जा सकें । कलेक्टर ने कहा कि अवैध कॉलोनियों के नियमितिकरण का कार्य व्यवहारिक दृष्टिकोण के साथ किया जाकर १५ अगस्त तक पूर्ण किया जाना है। वैधानिक प्रक्रिया द्वारा अवैध कॉलोनियों को नियमित करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा। पूर्व में ३१ दिसम्बर, २०१२ की अवधि तक स्थापित अवैध कॉलोनियों का नियमितिकरण किया जाता था, जिसे अब ब$ढाकर ३१ दिसम्बर २०१६ तक की कॉलोनियों के लिये कर दिया गया है।
लंबित प्रकरणो मे कार्य  की  वस्तु स्थिति से अवगत कराय
 कलेक्टर अजय शर्मा ने आयोजित समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय सीमा मे चिन्हित विषयों मे त्वरित कार्यवाही कर प्राथमिकता के साथ उत्तर को भेजना सुनिश्चित करे। जिन विषयों मे कार्य करने के पश्चात सूचित करना है ऐसे विषयों मे कार्य को शीघ्र संपादित कर पूर्णता प्रतिवेदन प्रस्तुत करे अन्यथा कार्य की प्रगति के संबंध मे वस्तुस्थिति से अवगत कराये। सोमवार को अवकाश होने के कारण इस सप्ताह, समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। बैठक मे अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी,एसडीएम जैतहरी बीडी सिंह, एसडीएम अनूपपुर प्रवीण फूलपगारे, एसडीएम कोतमा मिलिंद नागदेवे समेत जिले के अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
पेयजल की से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए बरतें सावधानी

कलेक्टर अजय शर्मा ने समय-सीामा के समीक्षा बैठक में  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव से पेय जल से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के संबंध मे आवश्यक तैयारियों के संबंध मे पूंछतांछ की। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि गत वर्षों मे क्षेत्र विशेष से प्राप्त होने वाली शिकायतों के आधार पर चिंहांकन किया जाकर, स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदाय करने हेतु आवश्यक तैयारियां कर ली गयी है। श्री शर्मा ने लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी विभाग के अधिकारियों को पेय जल की गुणवत्ता के संबंध मे आवश्यक जानकारी एकत्रित कर, जिन जगहों मे वर्तमान गुणवततापूर्ण जल उपलब्ध नहीं है ऐसे स्थानो के लिए व्यवस्था बनाने के प्रस्ताव जल्द प्रस्तुत कर, सुविधा प्रदाय की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।

नगर में पेयजल समस्या को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में पेयजल की की समस्या को लेकर २ मई को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के कार्यकर्ताओ एवं वार्ड क्रमांक 9 के युवाओ ने मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री एवं विधायक अनूपपुर के नाम अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि बीते कई महीनो से नगर की पेयजल एक बडी समस्या बनी हुई है। नगर में नलो के माध्यम से सप्लाई किए जाने वाला दूषित पानी का उपयोग किया जा रहा है। जिस पर उन्होने टैंकर के माध्यम से नगर पेयजल उपलब्ध कराकर लोगो को पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एशोसीएशन के जिलाध्यक्ष आदर्श दुबे ने बताया की नगर में पानी की सप्लाई बाधित है, वार्ड क्रमांक 9, 7 एवं पुरानी बस्ती के कई वार्डो में महीनों से नल नही चल रहा है। वहीं जिला मुख्यालय का जल स्तर न्यून हो गया है, ऐसे में नपा अनूपपुर द्वारा पहले से किसी तरह की व्यवस्थाओ पर ध्यान नही दिया गया। जिसका परिणाम नपा की जनता को भुगतना पड़ रहा है। इतना ही नही वार्ड क्रमांक 9 के वार्डवासी लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से वार्ड में पानी की समस्या बताई जा रही थी लेकिन इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया गया। वहीं ज्ञापन सौपने वालो में सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श दुबे, प्रदीप यादव, ईशान पाल, चंदन गुप्ता,दिव्यांश सिन्हा, प्रवीण मरावी,दुर्गा शुक्ला, ओमप्रकाश द्विवेदी,भीम साहू,साबिर अली,मोहम्मद असलम नियाजी उपस्थित रहे।

लोगो को बारिश से मिली राहत गिरे ओले

अनूपपुर पवित्र नगरी अमरकंटक में लंबे समय से गर्मी झेल रहे अमरकंटक के लोगों को बुधवार को सावन का एहसास हुआ। ऐसा तब हुआ जब दोपहर दो बजे के बाद अचानक आसमान से मूसलाधार बारिश व ओले गिरने लगे। बारिश की रफ्तार ऐसी थी की महज थोड़े ही समय में शहर की गलियां व सडके जलमग्न हो गई। दिलचस्प ये रहा हैं कि बारिश से न केवल लोगों को गर्मी से निजात मिली बल्कि लोहे की तरह तप रहे शहर का तापमान सुहाना हो गया। लंबे समय से शहर के लोग गर्मी व उमस से बेहाल थे। जहां बारिश से लोगो को गर्मी से राहत मिली वही दूसरी तरफ अमरकंटक मे लगे लगभग दो हजार नाशपाती के पेड़ो मे लगे फलो को भारी नुकसान हुआ। लगातार एक घंटे तक एक रफ्तार में हुई बारिश से जहां थोड़ी देर के लिए पूरा शहर ठहर गया, वही सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हालांकि इस दौरान नगर के कई इलाकों में गर्मी से बेहाल लोगों को बारिश के दौरान खुलकर भीगते हुए भी देखा गया। इस दौरान जमकर जामुन के बराबर ओले भी गिरे।  

दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अनूपपुर। थाना अमरकंटक बटकी गांव से ५ जनवरी २०१७ को शादी के झांसे में बिना परिवारिक अनुमति में नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा लगातार दो माह तक ज्यादती करने के मामले में जिला सत्र विशेष न्यायाधीश रवि कुमार नायक ने मामले में दोषी आरोपी २३ वर्षीय युवक रामपाल यादव पिता रामलाल यादव को आजीवन कारावास तथा ५ हजार रूपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया के अनुसार घटना ५ जनवरी २०१७ की है। जहां युवक ने किशोरी का अपहरण कर २२ दिसम्बर से २१ फरवरी २०१७ तक ग्राम बिजुरी में उसे बंधक बनाकर उसके साथ ज्यादती की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में किशोरी के मिलने तथा शिकायत पर मामले में दर्ज अपराध पर पुलिस ने विवेचना उपरांत मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया था। जहां लोक अभियोजन पक्ष की दलील व साक्ष्यों को सुनने के उपरांत विशेष लोक अभियोजक दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया के तर्को को सुनने के उपरांत न्यायाधीश ने यह सजा सुनाई।

अमरकंटक ताप विद्युत गृह में मनाया गया मजदूर दिवस

चचाई। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में १ मई को मजदूर दिवस मनाया गया। अवसर पर गेट क्रमांक १ पर प्रबंधक आर.के.गुप्ता ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह में कार्य करने वाले सभी मजदूरो को उनकी मेहनत से कंपनी को ऊचाईयो तक ले जाने का श्रेय दिया तथा कार्य के दौरान मजदूरो को स्वयं की सुरक्षा पर ध्यान दिए जाने की बात कही गई। इसके उपरांत सभी मजदूरो को खिचड़ा व ठंडा पेय पदार्थ शरबत वितरण किया गया। इस आयोजन में दीपक निगम, गुरमीत सिह,ओ.पी.शर्मा, आर.एस. मिश्रा, आर.बी.भदौरिया, संदीप कुमार सिन्हा सहित कंपनी में कार्यरत सभी मजदूर उपस्थित रहे।


मंगलवार, 1 मई 2018

इंगांराजवि की प्रवेश परीक्षा पांच और छह मई को देशभर में 37 परीक्षा केंद्र्रो 9500 परीक्षार्थी होगे शामिल

सबसे अधिक मुख्य परिसर में, अनूपपुर में 1650

अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के स्नातक,परा-स्नातक और डी-फार्मा पाठ्यक्रमों के लिए इस बार रिकॉर्ड संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। लगभग 1600 सीटों के लिए इस वर्ष 9500 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जिनमें लगभग 2700 परीक्षार्थी के लिये मुख्य परिसर में परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. बसवराज पी. डोनूर ने बताया कि विश्वविद्यालय ने पांच और छह मई को प्रवेश परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए 31 स्थानों पर 36 परीक्षा केंद्र बनाऐ गये हैं। प्रवेश परीक्षा तीन पालियों में प्रात: 10 से 12, दोपहर एक से तीन और शाम को चार से छह बजे के बीच आयोजित की जाएंगी। पांच मई को स्नातक पाठ्यक्रमों और डी.फार्मा के लिए प्रवेश परीक्षा होगी जबकि छह मई को परा-स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा में सौ बहु-विकल्पीय प्रश्न होंगे जिनका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा। प्रो.डोनूर ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए इंगांराजवि के मुख्य परिसर में 2700 परीक्षार्थी, शहडोल में लगभग 1800 और अनूपपुर में 1650 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनके अलावा जबलपुर, डिंडौरी और पूर्वोत्तर के इंफाल में भी लगभग 500-500 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग दोगुना आवेदन प्राप्त हुए हैं। कुल प्राप्त आवेदनों में से सात हजार स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए और लगभग 2500 आवेदन परा-स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्राप्त हुए हैं।
परीक्षा नियंत्रक ने सभी छात्रों से अनुरोध किया है कि वे प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पूर्व उपस्थित हो। अपने साथ सिर्फ काला या नीला बाल प्वाइंट पैन, प्रवेश पत्र और आईडी प्रूफ रखे। एम.एससी. गणित, भौतिकी, रसायन और सांख्यिकी के छात्रों को छोड़कर और किसी को कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, पेजर, बैग इत्यादि की भी अनुमति नहीं होगी। उन्होंने सभी छात्रों से प्रवेश पत्र को प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक संभाल कर रखने को कहा है। प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को कुलपति प्रो. टी.वी.कट्टीमनी के निर्देशन में अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी परीक्षा केंद्रो पर परीक्षा सामग्री के साथ परीक्षकों की रवानगी भी शुरू हो गई है।


एस.डी.एम.ने जन-सुनवाई में समस्याओं का किया निदान

अनूपपुर। राज्य शासन के आदेशानुसार नागरिकों की निजी व सार्वजनिक समस्याओं, शिकायतों, मांग आवेदनों और बीमारी के उपचार व अन्य प्रकार की सहायता आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु हर सप्ताह मंगलवार के दिन साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर आमजनों के शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कराने एवं त्वरित गति से कार्य सम्पादित करने के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित की जाती है। जन-सुनवाई लोगों की समस्याओं के निराकरण का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इसके माध्यम से अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याओं को सुनकर तत्काल उनका निराकरण किया जाता है। प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जन-सुनवाई में कई फरियादियों की समस्यायें सुनी गईं। आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर सुशासन की अवधारणा पर अनूपपुर में अमल किया जा रहा है। एस.डी.एम. जैतहरी बी.डी. सिंह ने जिलेभर से आये आवेदकों की समस्याओं का निदान किया। इस मौके पर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम दैखल निवासी मोतीलाल पनिका पिता स्व. धनीराम पनिका ने निजि सम्पत्ति में काबिज करने के संबंध में शिकायत की, ग्राम बम्हनी के बैजनाथ साहू पिता स्व. बसंतलाल साहू ने शौचालय की राशि भूगतान कराने के संबंध में शिकायत की, ग्राम तुम्मीवर निवासी पन्नेलाल बैगा ने शिकायत की है कि प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत राशि बैंक खाता में आने के बाद प्रार्थी के गैर जानकारी में कटौती किये जाने के संबंध में जॉच व कार्यवाही बावत्, ग्राम सकरिया के रवीन्द्र कुमार भट््ट ने खसरा में जंगल शब्द हटाने के संबंध में आवेदन, अनूपपुर जनपद पंचायत के सामतपुर निवासी अनीता खेमका पति सुरेश चन्द्र खेमका ने भूमि सीमांकन संबंधी आवेदन, ग्राम कोदैली के निवासी संतोषी पटेल पति स्व. संतोष पटेल ने राष्ट्रीय परिवार सुरक्षा के तहत सहायता राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन किया।


ग्राम स्वराज अभियान मे चिन्हित सेवाओं का शत प्रतिशत प्रदाय सुनिश्चित करे

अनूपपुर। ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत पुष्पराजगढ विकासखंड के चिन्हित ५ ग्राम जरही, करौंदी, बहपुर, बेलगवा एवं उमनिया मे प्रधानमंत्री जन धन योजना,जीवन ज्योति योजना, जीवन सुरक्षा योजना,उज्जवला योजना,सौभाग्य योजना, उजाला योजना एवं मिशन इंद्रधनुष अंतर्गत शत प्रतिशत लाभ प्रदाय किया जाना है। कलेक्टर अजय शर्मा ने आज आयोजित विशेष बैठक मे बैंक प्रतिनिधि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य एवं खाद्य विभाग  के अधिकारियों  से संबन्धित सेवाओं के प्रदाय की वस्तुस्थिति की समीक्षा की। आपने समस्त संबंधितों को निर्धारित समयावधि मे समस्त पात्रो को सेवा प्रदाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

पेयजल व्यवस्था करे दुरुस्त रखने कलेक्टर ने दिये निर्देश

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने वर्तमान गर्मी मे संभावित पेय जल की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी एवं नगर पालिका के अधिकारियों से पेय जल की वर्तमान व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। आपके द्वारा क्रियान्वित नल जल योजनाओ एवं हैंड पम्पों की वस्तुस्थिति की रिपोर्ट के आधार पर संबन्धित अधिकारियों से कार्ययोजना के संबंध मे जानकारी ली गयी। आपने कहा पेय जल परिवहन के संबंध मे प्रस्तावों को तुरंत प्रस्तुत कर स्वी.ति प्राप्त करे। इस संबंध में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
निर्माण एजेंसियां नल जल योजनाओं मे रखे सावधान
कलेक्टर ने आज समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे समस्त निर्माण एजेंसियों से कार्य के दौरान विशेष सावधानी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया है। आपने कहा किसी भी जगह पर उत्खनन से पूर्व  भूमिगत सुविधा के प्रदाय को सुनिश्चित कर ले। सुनिश्चितता के पश्चात कार्य के दौरान यह ध्यान रखे की किसी भी भूमिगत सुविधा को क्षति न पहुचे। सावधानी के उपरांत भी किसी कारणवस अगर सुविधा  मे परिवर्तन अपरिहार्य  हो जाए तो तुरंत पुनसर््थापना सुनिश्चित करे। आपने पेय जल व्यवस्थाओं मे निर्माण एजेंसियों के कार्य से हुई क्षति का संज्ञान लेते हुए कहा कि पेय जल व्यवस्थाओं की मरम्मत का कार्य उसी दिन करना सुनिश्चित करे।
आवास के कोई भी भूमि से वंचित नहीं हो
कलेक्टर ने आज समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, नगरपालिका एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार जिले के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति आवास निर्माण के लिए भूमि से वंचित नहीं होना चाहिए। इस हेतु संबन्धित विभाग आपसी सामंजस्य के साथ ऐसे सभी व्यक्ति जिनके पास आवास निर्माण के लिए भूमि नहीं है का चिंहांकन कर भूमि के आवंटन की व्यवस्था करे।
नर्मदा सेवा अभियान के वृक्षारोपण का रखे ध्यान

नर्मदा सेवा अभियान मे किए गए वृहद पौधरोपण की सार्थकता तभी है जब उनका पालन पोषण कर उन्हे वृक्ष के रूप मे परिवर्तित कर दिया जाए। इस हेतु ग्रीष्म ऋतु में विशेष अभियान चलाकर वृक्षो को पानी के प्रदाय की व्यवस्था करे।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...