https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

धान की बोरियों से भरे ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर ला रहा था खाद्य विभाग, टीम को चकमा देकर भागा आरोपित

अनूपपुर। दूसरे के पंजीयन पर धान बेचने जा रहें किसान को खाद्य विभाग ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 242 बोरी लगभग 96 क्विंटल धान को जब्त कर लिए। धान को जब्त कर लाते समय ड्राइवर ने खाद्य विभाग को चकमा देते हुए ट्रैक्टर को कलेक्ट्रेट ना लाते हुए रास्ते से ही गायब हो गया। जानकारी अनुसार भरत लाल राठौर के पंजीयन में महेंद्र प्रसाद द्वारा धान बेचने पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए महेंद्र प्रसाद मिश्रा के ट्रैक्टर में 100 बोरी धान लोड था। ट्रैक्टर को अनिल चतुर्वेदी ग्राम बरबसपुर स्थित गोदाम पर खड़ा कर उस गोदाम में 142 बोरी धान पहले से ही रखा हुआ था। तभी कनिष्ठ अधिकारी सीमा सिन्हा ने 242 बोरी लगभग 96 क्विंटल धान को जब्त कर लिए। धान को जब्त कर लाते समय ड्राइवर ने खाद्य विभाग को चकमा देते हुए ट्रैक्टर को कलेक्ट्रेट ना लाते हुए रास्ते से ही गायब हो गए। महेंद्र प्रसाद मिश्रा ने भरत लाल राठौर के पंजीयन में धान बेचने जा रहा था। कनिष्ठ अधिकारी को रास्ते से जाते हुए धान के हेरफेर की शंका हुई। जिसके बाद कनिष्ठ अधिकारी ने बरबसपुर पर स्थित अनिल चतुर्वेदी के गोदाम पर महेंद्र प्रसाद से पूछताछ की। 142 बोरी धान जब्त किया था महेंद्र प्रसाद से पूछताछ में बताया कि भारत लाल राठौर के पंजीयन में धान बेचने जा रहा था। उसने ग्राम खाड़ा से 100 बोरी ट्रैक्टर में पहले से लोड कर बरबसपुर स्थित अनिल चतुर्वेदी के गोदाम से भी 142 बोरी धान लोड कर स्मार्ट सिटी धान खरीदी केंद्र बेचने जा रहा था। कनिष्ठ अधिकारी ने ट्रैक्टर में लोड 100 बोरी एवं अनिल चतुर्वेदी ग्राम बरबसपुर स्थित गोदाम से 142 बोरी धान को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की। ट्रैक्टर को जब्त कर खाद्य विभाग कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय ला रहा था। तभी कुछ दूर के बाद ड्राइवर संख्या एमपी 65 एए 2063 ने खाद्य विभाग को चकमा देते हुए ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए महेंद्र प्रसाद मिश्रा से ट्रैक्टर मालिक से संपर्क किया गया। ट्रैक्टर मालिक को ट्रैक्टर लाने का दबाव बनाया जा रहा है।

गुरुवार, 5 जनवरी 2023

स्वास्थ्य मंत्री, अधिकारियों के अश्वासन के बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल स्थागित

अनूपपुर। नियमितीकरण सहित 2 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय अनूपपुर में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की लगातार 20वें दिन गुरूवार को स्वास्थ्य मंत्री, अधिकारियों से बातचीत के बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल स्थागित करने का ऐलान किया है। संविदाकर्मियों ने 1 महीने के भीतर मांगों को लेकर आदेश जारी करने की शर्त पर ये फैसला लिया है। वहीं संविदा कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को समूहिक अपनी ज्वाइंनिग दी। गुरूवार की सुबह संविदा कर्मचारियों ने अपना प्रर्दशन प्रारंभ किया ही था कि प्रदेश संगठन ने जानकारी दी की स्वास्थ्य मंत्री, अधिकारियों से बातचीत में 1 महीने के भीतर मांगों को लेकर आदेश जारी करने की शर्त पर स्थतगित करने का फैसला लिया है। जिसके बाद अनूपपुर में प्रर्दशन कर रहें संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने मुख्यि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां.एससी राय को हड़ताल स्थगित करने के फैसले से अवगत कराते हुए समूहिक काम पर वापस आने का पत्र सौंपा। वही प्रर्दशन कर रहें लगभग 457 संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपने काम पर वापस लौट गये। इससे जहां चिकित्साालयों में राहत मिली वहीं कई जगहों में बंद पड़ी स्वा स्य्वि सुविधायें पुन: बहाल हो गई। जिससे मरीजों ने राहत की सांस ली। बता दें कि प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर बीते 20 दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। अब इन कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री, अधिकारियों से बातचीत के बाद हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है।

तापमान के गिरावट दलहनी फसलों और सब्जियों पर मंडरा रहा पाला का खतरा, गेहूं के लिए लाभदायक

अनूपपुर। उत्तर भारत की ओर से लगातार आ रही बर्फीली हवाओं के कारण पिछले चार दिनों से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं रात के तापमान में आई गिरावट से अमरकंटक व पहाड़ी क्षेत्रों में लगी दलहनी फसलों और सब्जियों में पाले की आशंका बढ़ गई है। समय रहते इसकी रोकथाम नहीं की गई तो फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। कृषि विभाग के अनुसार पाला से कई फसलों को नुकसान होगा जबकि अत्यधिक ठंड गेहूं के लिए लाभदायक होगा। दलहन, मसूर, आलू, बैगन और टमाटर को पाला से नुकसान होने की संभावना है। पाला लगने से आलू के पौधों को गल जाने की संभावना रहती है। वहीं चना,मसूर की फसल बर्बाद हो सकती है। लेकिन गेहूं फसल को ठंडे तापमान की जरूरत होती है। इसलिए इस मौसम से गेहूं को फायदा पहुंचेगा। ज्ञात हो कि जिले में इस साल रबी सीजन में जहां गेंहूं का रकबा 24 हजार एक सौ हेक्टेयर है। वहीं दलहनी फसलों में चना 16 हजार 500 हेक्टेयर, मसूर 20 हजार 800 हेक्टेयर, सरसो 8 हजार हेक्टेयर, अलसी 9 हजार 600 हेक्टेयर, मटर 3 हजार 950 हेक्टेयर और जौ 360 हेक्टेयर में बोई गई है। जबकि सब्जी की फसलों में बैंगन,टमाटर सहित अन्य सब्जियों को मिलाकर कुल रकबा जिले में लगभग 7 हजार 98 हेक्टेयर वहीं फूलों का कुल रकबा 291 हैं। सर्दी के दिनों में जब दिन का तापमान भी कम रहे और रात का तापमान एकदम से उतरने,साथ ही कोहरा भी छाया रहे तो इस तरह की मिश्रित अति भीषण ठंड का असर नाजुक पौधों पर जल्द होता है। पौधा एकदम से ठंडा होकर फ्रिज की जमी बर्फ की तरह हो जाता है। जिसमें तना समेत पत्तियां भी सूख कर झुलस जाती हैं। शीतलहर के दौरान पाले के हालात तब बनते हैं जब तापमान एकदम से गिर जाता है। दिन का तापमान जहां 28 से उतरकर दो दिन से 22 डिग्री पर आ जाए। वहीं रात का तापमान भी 14 से 12 और अब तो 10 तक उतर जाए। साथ ही कोहरा भी छाया रहे। ऐसे हालातों में फसलों को बहुत नुकसान है। जबकि इन दिनों मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही चल रहा है। जहां दिन का तापमान लगभग 16 डिग्री दर्ज किया जा रहा है वहीं रात को हो रही गिरावट के कारण तापमान 6 से 7 डिग्री तक देखा जा रहा है। इसके अलावा समूचा अंचल कोहरे के आगोश में भी समाया हुआ है। कृषि जानकारों के अनुसार सर्दियों के मौसम में रात में एक से चार बजे तक तापमान काफी कम होने की स्थिति में फ सलें पाला से प्रभावित हो सकती हैं। एडवाइजरी हुई जारी कलेक्टर सरोधन सिंह ने गुरूवार ठण्ड तथा शीतलहर के प्रकोप से नागरिकों को बचाव करने की अपील की हैं। उन्होंयने एडवाइजरी जारी करते कहा है कि ठण्ड के बढ़ने के साथ नागरिक आवष्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। अगर बाहर जा रहे हैं तो शरीर को पूरी तरह से गर्म कपड़ों से ढक ले खासकर कान, गला, नाक व हाथ, पैर को कवर कर लें। सर्दी में प्यास कम लगती है इसलिए लोग कम पानी पीते हैं, लेकिन यह गलत है सर्दियों में खूब पानी पीना चाहिए। ठण्ड में दिनभर गर्म पानी पीएं। ठण्ड से बचने के लिए विटामिन सी का सेवन करें, इससे इम्युनिटी मजबूत होती है और ठण्ड का असर भी कम होता है। आप डाईट में संतरा, नीबू, मोसम्मी और आंवला शामिल करें। शीतलहर से त्वचा और बाल भी प्रभावित होते हैं। ठण्ड में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में त्वचा पर मॉस्चराईज का इस्तेमाल करें। बालों को भी हल्का तेल लगाकर रखें। अगर सर्द हवा से हाथ, पैर ज्यादा ठण्डे हो गए हैं तो रगड़ने के बजाए पैरों को थोड़ी देर गर्म पानी में रख लें। अगर हाथ, पैरों का रंग काला हो गया है तो तुरन्त डॉक्टर से सलाह लें। घर को पूरी तरह से बंद न रखें। थोड़ी एयर पास होने के लिए जगह रखें। घर में पर्याप्त वेंटीलेशन का होना जरूरी है। सर्दियों में हल्दी वाला गर्म दूध पीएं जिससे शरीर में गर्मी बनी रहे और इम्युनिटी भी मजबूत रहे। शरीर में गरमाहट लाने के लिए तुलसी, लौंग, अदरक और काली मिर्च से बनी चाय पीएं, इससे शरीर में तुरन्त गर्मी आएगी और सर्दी जुकाम भी दूर रहेगा। उन्होंने नागरिकों से शरीर में ऊष्मा के प्रवाह को बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहार एवं गर्म पदार्थों के सेवन करने की भी अपील की है। बाजार में पसरा सन्नाटा शीतलहर के साथ ही गुरूवार को दोपहर में धूप निकलने के कारण बाजारों में रौनक देखी गई। बाजार में दुकानें जरूर खुली रहीं। मगर वहां ग्राहकी कमजोर नजर रहीं और दुकानदार दुकानों में अंगीठी सुलगा कर आग तापते रहे।

बुधवार, 4 जनवरी 2023

नपा अनूपपुर में प्रेसिडेंट इन काउंसिल का पुनर्गठन, 7 नये सदस्यों को मिला मौंका, 3 को दिखाया बाहर का रास्ता

अनूपपुर। नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका सिंह ने नगर पालिका अनूपपुर में प्रेसिडेंट इन काउंसिल का पुनर्गठन किया है। जिसमें 7 नये सदस्यों को मौका दिया गया हैं। वहीं पूर्व में रहें 3 पार्षदों बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हैं। ज्ञात हो कि 22 नवम्बर को तत्कालीन नपाधिकारी अनूपपुर ज्योति सिंह ने वार्ड 11 के पार्षद प्रवीण सिंह एवं वार्ड 9 के पार्षद अनिल सिंह पर प्रेसीडेंट इन काउंसिल की बैठक में दोनो ही पार्षद अतिरिक्त एजेंडा सहायक लेखाधिकारी को निलंबित करने एवं कर्मचारियों के प्रभार में फेरबदल करने के संबंध में तथा सहायक राजस्व निरीक्षक गजाला परवीन जिन्हे अनाधिकृत व्यक्ति राजबलि साहू से राजस्व कार्य कराने पीएम आवास योजना में हितग्राहियों से राशि लेने एवं अवैध भवन निर्माण में बढ़ावा, संपत्तिकर की राशि ज्यादा लेकर कम राशि की रसीद काटने, राजनैतिक गतिविधियों में संलग्न रहने तथा भवन निर्माण में अवैध रूप से मनमाने तरीके से राशि लेने के आरोप में निलंबित किया गया का पक्ष लेते हुये अपशब्दो का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया था। जिस पर उन्होने कार्यालयीन कार्य में बाधा डालने एवं परिषद के विरूद्ध कार्य करने तथा अशोभनीय आचरण के कारण दोनो ही पार्षदों के विरूद्ध म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 41 (02) के तहत पार्षद पद से आयोग्य करते हुये वैधानिक कार्यवाही की मांग की गई थी। जिसके बाद इसे भंग कर दिया गया था। बुधवार को नपा अध्यक्ष अंजुलिका सिंह ने मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 के अधीन नगर पालिका के कामकाज का संचालन तथा पदाधिकारियों की शक्तियों एवं कर्तव्य नियम 1996 के अंतर्गत पार्षदों को प्रेसिडेंट इन काउंसिल का पुनर्गठन गठन करते हुए वार्ड क्रमांक 8 की रीनू सोनी पार्षद सहित वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद सुनीता बियानी, वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद दीपक कुमार शुक्ला, वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद रियाज अहमद, वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद मुन्नीबाई कोल, वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद संजय चौधरी एवं वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद संध्या राय को शामिल किया गया हैं। प्रेसिडेंट इन काउंसिल से तीन बाहर नपाध्यक्ष अंजुलिका सिंह ने प्रेसिडेंट इन काउंसिल का पुनर्गठन में पूर्व में रहें तीन पार्षदों को बाहर कर दिया है। जिसमें वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद गणेश रौतेल, वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद प्रवीण कुमार सिंह एवं वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद अनिल कुमार पटेल शामिल हैं।

कड़ाके की सर्दी से कांपा अनूपपुर, प्रायमरी स्कूलों में सात जनवरी तक अवकाश

अनूपपुर। उत्तर भारत की ओर से लगातार आ रही बर्फीली हवाओं के कारण अनूपपुर सहित पूरा प्रदेश जबर्दस्त ठंड की गिरफ्त में हैं। अनूपपुर में शीतल दिन रहा। कड़ाके की ठंड के अनूपपुर कलेक्टर ने प्राथमिक स्कूलों में सात जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिए हैं। यही नहीं बड़ी कक्षाओं का समय भी सुबह 10 बजे से पहले न रखने का आदेश जारी कर दिया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पांच जनवरी को ठंड का अहसास और तीव्र हो जाएगा, जो सात जनवरी तक जारी रहेगा। न्यूनतम तापमान पांच डिसे. के नीचे रहने का अनुमान है। बुधवार को जारी आदेश में कलेक्ट र ने कहा हें कि जिले में विगत दो दिवस से शीत लहर के प्रभाव से तापमान प्रातः काल 7 डिग्री से कम होने तथा कोहरे के कारण बिजबिलटी अत्यन्त न्यून है, जिससे छात्र/छात्राओं के आवागमन मे भी बाधा उत्पन्न हो रही हैं। जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय/ आई.सी.एस.ई. एवं अन्य बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए नर्सरी से कक्षा 05वीं तक समस्त विद्यालयों एवं आगनबाडी केन्द्रों के लिये 05 से 07 जनवारी तक अवकाश घोषित किया जाता है। यह अवकाश शिक्षकों पर लागू नही होगा। इधर कोहरे के कारण ट्रेन सेवा भी प्रभावित हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अनूपपुर सहित आसपास के सभी जिलों का मौसम मुख्यत शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। इसकी वजह उत्तर भारत के पहाड़ों पर जबर्दस्त बर्फबारी हुई थी। इस वजह से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हवाओं का रुख भी उत्तरी वना हुआ है। इसके चलते प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है।

मंगलवार, 3 जनवरी 2023

ग्राम पंचायत लपटा में दो गुटो के विवाद पर 7 नामजद एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लपटा में दो गुटो पर जमकर विवाद हो गया। विवाद का कारण चौधरी समाज के लोगो द्वारा भैसों का अवैध धंधा किया जाना और 31 दिसम्बर की रात्रि भैसों को पंचायत में सुपुर्द किया तथा छोड़ने के लिये रसीद की मांग करना था। जिस पर विवाद इतना बढ़ा की चौधरी समाज के कुछ लोगो द्वारा 2 जनवरी की सुबह लगभग 9.30 बजे पंचायत भवन लपटा के पास रमेश सिंह गोड़ एवं लालचंद को अकेला पाकर डंडो से मारपीट कर दी। जिसकी सूचना लगते ही गांव के बहुत से लोग वहां पहुंच गये जिसे देखते हुये चौधरी समाज के लोगो द्वारा वहां से भाग खड़े हुये। वहीं गांव के लोगो द्वारा चौधरी समाज के कुछ लोगो को पकड़ने तथा उन पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर ग्राम लपटा पंचायत भवन के पास बैठ गये। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों सहित गणेश सिंह गोड़ पिता लाल सिंह गोड़ उम्र 33 वर्ष निवासी लपटा के खिलाफ शिकायत दर्ज करने पर 7 लोगो जिनमें प्रेमलाल चौधरी, संजय चौधरी, राहुल चौधरी, चौथराम चौधरी, मोहन चौधरी, मोहित चौधरी, आशीष चौधरी सहित अन्य चौधरी समाज के लोगो के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। जानकारी के अनुसार अवैध तरीके से भैसों के अवैध धंधा का बताया गया है हकीकत में पूरा मामला पंचायत चुनाव के बाद पूर्व सरपंच-सचिव तथा वर्तमान सरपंच के बीच की लड़ाई है। असल में ग्राम पंचायत लपटा के ग्रामीण महिला सरपंच भागवती सिंह पति फूल सिंह की जगह उनके जेठ रमेश सिंह गोड़ को सरपंच मानते है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच पद महिला होने के कारण हमने रमेश सिंह गोड़ के समर्थन में भागवती सिंह को वोट डाला था। लेकिन असल में हम सभी रमेश सिंह को ही अपना सरपंच मानते है। वहीं चौधरी समाज पूर्व सरपंच नर्मदा सिंह गोड़ के पक्ष मंे थे। जहां रमेश सिंह द्वारा वर्तमान सरपंच भागवती सिंह के साथ पूर्व सरपंच-सचिव द्वारा किये गये भ्रष्टाचार व रूपये आहरण किये जाने की शिकायत कलेक्टर सहित जिला पंचायत सीईओ व जनपद सीईओ से की गई, लेकिन कोई कार्यवाही अब तक नही की गई। जिसके कारण दोनो पक्षों में विवाद की स्थिति निर्मित हुई है। जानकारी के अनुसार चौधरी समाज की शिकायत पर भी पुलिस ने आगे के कार्यवाही के निर्देश दिये है। जहां चौधरी समाज के लोगो का आरोप है कुछ लोगो द्वारा हमारे घर में जबरन घुसकर मारपीट की गई है। एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल ने बताया कि लपटा में 2 भैंस मिली थी। जिसे पंचायत में सुपुर्द किया गया था। भैंस को लेकर दूसरे पक्ष ने अपनी भैंस बताया। जब सरपंच पुष्पा सिंह के चाचा रमेश सिंह ने भैंस के संबंध में कागज मांगा तो दूसरे पक्ष ने चाचा रमेश सिंह पर हमला कर दिया। जिसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया। सरपंच के पति नेपाल सिंह के साथ भी मारपीट की गई।

कड़ाके की ठंड के बीच स्कूूलों और परीक्षाओं के समय में बदलाव

अनूपपुर। जिले में 2-3 जनवरी की रात सबसे ठंडी रही। अनूपपुर में पारा लगातार लुढ़क रहा हैं 8 डिग्री दर्ज किया गया। कोहरे शहर पूरा दिन बना रहा। बढ़ती सर्दी को देखते हुए 3 जनवरी को कलेक्टर सोनिया मीना ने स्कूलों के समय बदलने का आदेश जारी कर दिया। कलेक्टर के आदेश के अनुसार सभी सरकारी, निजी स्कूल और आंगनवाड़ी सुबह 10 बजे से शुरू होंगी। कड़ाके की सर्दी के कारण परीक्षाओं का समय भी बदला गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 9वीं से 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का समय बदल भी बदल दिया है। पहली शिफ्ट में पहले सुबह 8 बजे से परीक्षा होनी थी, जिसका समय बढ़ाकर 09 बजे कर दिया गया है। इसी तरह दूसरी शिफ्ट में सुबह 11:15 बजे होने वाले एग्जाम का समय बढ़ाकर अपराह्न 01 बजे कर दिया गया है।

कारतूस की तलाश में फॉरेंसिक टीम के साथ कोतमा विधायक निवास पहुंची पुलिस, खाली हाथ लौटा दल

अनूपपुर। कोतमा विधानसभा के विधायक सुनील सराफ का हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद गृहमंत्री ने संज्ञान लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। फरियादी भुवनेश्वर शुक्ला के शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। मंगलवार को दो अलग-अलग टीमें कोतमा पहुंची। जिसमे एएसपी अभिषेक, एसडीओपी शिवेंद्र सिंह बघेल पुलिस बल के साथ विधायक के निवास पर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने विधायक के बंदूक से निकली हुई गोली के कारतूस की तलाशी की। एसपी जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि अभी तक कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने टेंट के कुछ सामान एवं चांदनी की जांच की। विधायक भोपाल में हैं। इस वजह से पुलिस को रिवाल्वर की जानकारी नहीं मिल पाई है। कुछ गवाहों से भी पूछताछ की है। घर पर ही हो रहा था कार्यक्रम वीडियो 1 जनवरी का था। विधायक ने अपने जन्मदिन पर घर पर कार्यक्रम रखा था। इसमें आम लोग और कई कांग्रेस नेता मौजूद थे। फिल्मी गानों पर डांस हो रहा था। जैसे ही 'मैं हूं डॉन' गाना बजा, विधायक सुनील नाचते हुए मंच पर पहुंचे और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर हर्ष फायर कर दिया। किसी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पिछले साल ही मिला रिवॉल्वर का लाइसेंस बताया जा रहा है कि विधायक सराफ जिस रिवॉल्वर से फायर करते दिखाई दे रहे हैं, वह लाइसेंसी है। उन्हें एक साल पहले ही रिवॉल्वर का लाइसेंस मिला है। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता दिलीप जायसवाल और अन्य नेताओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। जब विधायक ने फायर किया, उस समय मंच पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सोनी और कोतमा नगर पालिका उपाध्यक्ष के पति बद्री ताम्रकार भी मौजूद थे। जितने कारतूस मुझे इश्यू हुए उन सबका रिकॉर्ड मेरे पास विधायक सुनील सराफ ने अपनी सफाई में कहा था कि दो अलग- अलग बयानों में बताया था कि मेरे विरुध विपक्ष की साजिश हैं फर्जी विडियो वायरल कर मुझे बदनाम किया जा रहा हैं। सरकार इसकी जांच करा ले हमने ऐसा कुछ किया ही नहीं। दूसरा बयान भोपाल में कहा कि खिलौने वाली बंदूक से फायर किया था। भाजपा हर जगह जल्दबाजी दिखाती है। मैं जांच के लिए तैयार हूं। जितने कारतूस मुझे इश्यू हुए उन सबका रिकॉर्ड मेरे पास है।

सोमवार, 2 जनवरी 2023

कोहरे ने रोकी रफ्तार: बस और टैरेक्स आपस में भिड़े

नये वर्ष से कड़ाके की ठंड के की शुरुआत, सुबह तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ
अनूपपुर। वर्ष के दूसरे ही दिन से ही ठंड ने अप्रत्याशित रूप से दस्तक दी। मौसम में अचानक आए बदलाव के बीच 2-3 जनवरी की रात से ही घना कोहरा छा गया। जो सुबह भी बना हुआ हैं जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरा इतना घना था कि कुछ मीटर की दूरी तक नहीं दिखाई दे रहा था। वाहन चालकों को अपने वाहनों की लाईट जलाकर चलना पड़ रहा हैं। कोहरे के कारण बस और टैरेक्स आपस में भिड़ गए। नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही कोहरा व धुंध के साथ ठंड ने भी दस्तक दे दी है। सुबह आवश्यक कार्य से निकले लोग कुछ दूर ही चलने के बाद अलाव खोजते नजर आए। सर्द हवाओं की वजह से सुबह 10 बजे का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कोहरे के कारण सुबह कुछ नजर नहीं आ रहा था कोहरे और कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। कोहरे का आलम यह था कि घना कोहरा छा गया, जिससे थोड़ी दूर भी नहीं दिखाई दे रहा था। कोहरे व धुंध के चलते यातायात भी प्रभावित हुआ, ऐसे में वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आवश्यक कार्य से बाहर निकले लोग अलाव खोजते नजर आए। कोयलांचल क्षेत्र के गांवों में कोहरे के साथ शुरू हुई ठंड से ग्रामीण बचाव का प्रबंध करने में जुटे रहे। अलाव के पास जुटे रहे लोग कोहरे और कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ढूंढते नजर आए। कुछ लोग तो कचरा बीन कर आग जलाकर ठंड से बचते नजर आए। वर्तमान में नगर में यही स्थिति की नगर पालिका ने अलाव के लिए जो लकडियां दी हैं वह कम है। लकड़ी गीली भी हैं, जिससे भी लोगों को अलाव जलाने में परेशानी हो रही है। नगर में चिह्नित जगह पर ही अलाव जलवाया जा रहा है, जबकि रेलवे स्टेशन, अस्पताल, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड में अलाव की लकडियां कम देने के कारण कुछ समय तक ही अलाव जल पा रहा है। बच्चों के शीतकालीन छुट्टी खत्म होने के बाद स्कूल भी खुल रहा है, लोगों ने शीतकालीन छुट्टी बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की गई हैं। बस और टैरेक्स आपस में भिड़े
शहडोल से अनूपपुर आ रहीं बस क्रमांक एमपी 18 पी 0639 अनूपपुर जिले की सीमा पर थाना अमलाई अंतर्गत बुढार चचाई मुख्य मार्ग पर आज सुबह प्रयाग ट्रैवल्स की यात्री बस रेलवे साइडिंग में लगा टैरेक्स आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा हैं कि घने कोहरे की वजह से दोनों वाहनों के चालक सामने से आ रहे वाहन को ठीक ढंग से देख नहीं पाए। बस बनारस से राजनगर की ओर जा रही थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।

फायरिंग की घटना पर विधायक पर मामला दर्ज, सुनील सराफ ने कहा- मेरे विरुध विपक्ष की साजिश फर्जी विडियो वायरल कर बदनाम की साजिश

अनूपपुर। जिले के कोतमा के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ अपने एक जनवरी को अपने जन्मएदिवस के कार्यक्रम के दौरान रिवॉल्वर से फायरिंग की घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश अनूपपुर पुलिस अधिक्षक को दिए थे। इसके बाद विधयक सुनील सराफ ने बताया कि मेरे विरुध विपक्ष की साजिश हैं फर्जी विडियो वायरल कर मुझे बदनाम किया जा रहा हैं। सरकार इसकी जांच करा ले हमने ऐसा कुछ किया ही नहीं। अनूपपुर पुलिस अधिक्षक जितेंद्र सिंह पवांर ने बताया कि फरियादी भुवनेश्वर शुक्ला पुत्र रामभजन शुक्ला निवासी देवगवां थाना भालूमाड़ा ने 01 जनवरी को थाना कोतमा में इस आशय का लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया था कि नववर्ष की पार्टी के दौरान कोतमा विधायक सुनील सराफ द्वारा मंच से रिवाल्वर से हवाई फायरिंग की गई है। उक्त घटना का विडियो प्रस्तुत किया गया था। प्रथम दृष्टया वीडियो में फायरिंग होते दिखाई दे रही है। जिस पर जिस पर थाना कोतमा में भा0द0वि0 की धारा 336 एवं 25/9 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विधायक सुनील सराफ ने अपने बर्थडे पर घर में कार्यक्रम रखा था। इसमें आम लोगों के साथ कई कांग्रेस नेता मौजूद थे। लोग वहां फिल्मी गानों पर डांस कर रहे थे। जैसे ही ‘मैं हूं डॉन' गाना बजा, कांग्रेस विधायक सुनील नाचते हुए मंच पर पहुंचे और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर हर्ष फायरिंग कर दी। किसी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गृह मंत्री बोले- पिस्टल लहराकर डांस करना गलत वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता दिलीप जायसवाल और अन्य नेताओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जब विधायक ने फायर किया उस समय मंच पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सोनी और कोतमा नगर पालिका के उपाध्यक्ष के पति बद्री ताम्रकार भी मौजूद थे। विधायक सराफ जिस रिवॉल्वर से फायर करते दिखाई दे रहे हैं वह लाइसेंसी है। उन्हें एक साल पहले ही रिवॉल्वर का लायसेंस मिला है।

शनिवार, 31 दिसंबर 2022

पुलिस के साथ मार-पीट करने वाले आरोपी पियूश पटेल को दो वर्ष का सश्रम कारावास

अनूपपुर। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रामअवतार पटेल, अनूपपुर की न्यावयालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 353, 332, 324, 506 भादवि के आरोपी 26 वर्षीय पियूश पटेल पुत्र केशव पटेल निवासी ग्राम बैरीबांध को दोषी पाते हुए धारा 332 भादवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3000 रू. अर्थदण्डस की सजा सुनाई हैं। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे ने न्यायालयीन निर्णय की जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि घटना 28 अक्टूैबर 2015 को रिटायर्ड मजिस्ट्रेट के आगमन पर रेस्ट हाउस में सुरक्षा व्यवस्था पर में तैनात पुलिसकर्मी पर पियूष पटेल अश्लील गालियां देते हुये कॉलर पकड़कर एक झापड़ मार दिया जिस पर आरक्षक नारेन्द्र कोल, राजकुमार तथा रिटायर्ड मजिस्ट्रेट के सुरक्षा कर्मी न होते तो वो उसे जान से मारने को कह रहा था। उसके बांये ऑख के पास चोट है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कोतवाली में अपराध पर धारा 332, 294, 506बी भा0दं0वि0 दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। विवेचना में लेते हुए फरियादी/आहत एवं गवाहान के कथन, चिकित्सीय परीक्षण रिपोर्ट से अभियुक्त के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने से अरोपित को गिरफ्तार किया गया। अन्वेषण उपरांत अरोपित के विरुद्ध अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां न्या्यालय ने अरोपित पर आरोप सही पाये जाने पर सजा सुनाई।

नाबालिग से मार-पीट कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 6 अलग-अलग धाराओं में आजीवन कारावास

अनूपपुर। न्यायाधीश, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 अनूपपुर की न्यायालय ने थाना कोतमा के अपराध की धारा 363, 366ए, 376, 323, 506 भादवि धारा 3/4 पॉक्सो् एक्ट एवं 3(2)5क एससी एसटी एक्टा के आरोपी 30 वर्षीय रामबली केवट पुत्र श्याम केवट वर्ष निवासी घोडा दफाई भालूमाडा को 6 अलग-अलग धाराओं में दोषी पाते हुए सजा सुनाई। जिसमें धारा 366ए भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रू. अर्थदण्ड, 323 भादवि में 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रू. अर्थदण्ड, 506 भाग-2 भादेव में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रू. अर्थदण्ड, 376(3) भादवि में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रू. अर्थदण्ड, 5एल/6 पॉक्सों एक्टह में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रू. अर्थदण्ड, एवं धारा 3(2)(व्हीड) एससी एसटी एक्ट में आजीवन कारावास एवं 1000 रू. अर्थदण्ड, की सजा। जेल की सभी सजाएं एक साथ चलने के कारण आरोपी को आजीवन का कारावास एवं कुल 6000/- रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई हैं। वहीं न्यायालय ने पीडिता को 4 लाख रूपये प्रतिकर दिये जाने का किया आदेश दिया। न्यायालीन निर्णय की जानकारी देते हुए शनिवार को सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे ने बताया कि 08 दिसबंर 2018 को पीड़िता निस्तार करने के लिए घर की पीछे बने शौचालय की ओर जा रही थी उसी समय आरेापित पीछे-पीछे आया और उसे जबरजस्ती पकड़कर बाड़ी के पीछे नर्सरी की ओर ले गया, जहां पर उसके साथ मारपीट कर बलात्कार कर किसी को न बताने का कहते हुए जान से मारने की धमकी दी, पीडिता ने रात को घटना की जानकारी किसी को न देते हुए सुबह जानकारी दी, जिसके पश्चात थाने में शिकायत दर्ज करायी। जिस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध की। पुलिस ने मामले को विवेचना में लेते हुए परिजनों तथा अन्य साक्षियों के कथन लेखबद्ध करते हुए आरोपित को अभिरक्षा में लेकर अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां न्यायालय ने आरोपित पर दोष पाते हुए सजा सुनाई।

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

राज्य कर्मचारी कल्याण समिति अध्यक्ष को ग्राम रोजगार सहायक संघ ने 5, शिक्षक संघ ने 4 सूत्रीय मांगो का सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। म.प्र. राज्य कर्मचारी कल्याण समिति अध्यक्ष रमेशचन्द्र शर्मा के अनूपपुर आगमन पर विभिन्नि कर्मचारी संगठनों ने अपनी- अपनी मांगोंको लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्राम रोजगार सहायक संघ ने पांच सूत्रीय मांगो के निराकरण कराने, एवं म.प्र. शिक्षक संघ अनूपपुर ने कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण करने के संबंध 4 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंप। पांच सूत्री ज्ञापन ग्राम रोजगार सहायक संघ ने सौंपा ग्राम रोजगार सहायक संघ अनूपपुर के जिलाध्यक्ष चद्रभान यादव के नेतृत्वं में म.प्र. राज्य कर्मचारी कल्याण समिति अध्यक्ष रमेशचन्द्र शर्मा को ग्राम रोजगार सहायक संघ ने ज्ञापन सौंप कर निराकरण करने की बात कहीं। ज्ञापन में बताया गया हैं कि पंचायत सचिवों के समान ग्राम रोजगार सहायकों का जिला कैडर बना कर स्थानांतरण की सुविधा लागू किये जाने, वेतन पंचायत सचिव के समकक्ष होने से 90 प्रतिशत सहायक सचिव पर लागू कराया जाये जो कम से कम 30 हजार रूपये प्रतिमाह किये जाने, आदेश 6 जुलाई 2013 के बिन्दु क्रमांक 6 के अनुसार निलंबन व अनुकंपा नियुक्ति किये जाने एवं निलंबन अवधि में गुजारे भत्ते की पात्रता, ग्राम रोजगार की आकस्मिक दुर्घटना/मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशि 5 लाख का प्रावधान, पीएफ का प्रावधन की मांग को लेकर त्वारित निराकरण करायें जाने की मांग की हैं।
म.प्र. शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन म.प्र. शिक्षक संघ अनूपपुर ने कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण करने के संबंध में म.प्र. राज्य कर्मचारी कल्याण समिति अध्यक्ष रमेशचन्द्र शर्मा को 4 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा। म.प्र. शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष ने बताया की स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभवन भोपाल के प्राधिकार से प्रकाशित असाधरण राज्य पत्र क्रमांक 626 दिनांक 20 दिसम्बर 2022 की तरह ही आदिवासी विभाग में भी राजपत्र जारी कराये जाने मांग की है जिससे एक ही पद पर 30 से 35 वर्ष की सेवा व्यतीत कर चुके शिक्षको (सहायक एवं उच्च श्रेणी शिक्षक) की योग्यता एवं वेतन के अनुसार पदनाम प्राप्त हो सके, नवीन शिक्षक संवर्ग को पुराने शिक्षक संवर्ग की तरह नवीन पेंशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिये जाये, राष्ट्रीय एवं राज्यपाल पुरूस्कार प्राप्त शिक्षको को शिक्षा विभाग की तरह अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग में पारी बाहर पदोन्नती दिलाया जाये एवं जिला मुख्यालय पर एक शिक्षक सदन की व्यवस्था कराई जायें। ज्ञापन सौपने में अनिल कुमार सिंह संभागीय सदस्य डॉ. नरेन्द्र पटेल, जिला कोषाध्यक्ष संजय निगम एवं जिला उपाध्यक्ष हरजीत सिंह उपस्थित रहें।

मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये पूरा करने का करेगे प्रयास- रमेश चंद्र शर्मा

बिजली कर्मचारी महासंघ ने राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष का चर्चा कर सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा (राज्य मंत्री दर्जा) के अनूपपुर आगमन पर भारतीय बिजली कर्मचारी महासंघ ने विद्युत उपकेन्द्र अनूपपुर मे कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमे मांगो का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भारतीय मजदूर संघ द्वारा नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन रमेश चंद्र शर्मा ने किया। अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने ज्ञापन मे रखी गई मांगों के संबंध मे मुख्यमंत्री से चर्चा कर पूरा कराने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि हम पूरा प्रयास करेंगे कि आप लोगों की सभी मांगों पर मुख्यमंत्री सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये निश्चित ही पूरा करेंगे। भारतीय बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय सचिव एवं रीजन प्रभारी शहडोल जेपीएन शर्मा ने आउटसोर्स विद्युत कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं के संबंध मे ध्यानाकर्षित करते हुये बताया गया कि प्रदेश मे आउटसोर्स कर्मचारी सभी विभागों मे कार्यरत हैं, किन्तु अन्य विभागों की तुलना मे विद्युत विभाग मे आउटसोर्स कर्मचारियों की कार्यप्रणाली अलग है। विद्युत विभाग मे कर्मचारियों को हर वक्त जान जोखिम मे डालकर निर्धारित समयावधि के अलावा भी कार्य करना पड़ता है। अतः विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों के प्रति सहानुभूतिपूर्वक चिंतन करवाते हुये सुविधाएं दिलाने की मांग की। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा को सौंपे गये ज्ञापन मे मांग की गई कि विद्युत विभाग से सीधे आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति हो, ठेका प्रथा द्वारा बंद करवाया जाये। आउटसोर्स कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा, अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करवाया जाये। विद्युत विभाग मे वर्षों से कार्यरत अनुभवी कर्मचारियों को 45 वर्ष पूर्ण होने पर अकारण निकाल दिया जाता है, जबकि सभी विभागो सहित मे विद्युत विभाग मे भी 60 वर्ष तक रखा जाता हैं। विद्युत आउटसोर्स कर्मचारियों को सुरक्षा एवं सुनिश्चितता प्रदान कराने की मांग की, जिससे कर्मचारी आशंका छोड़कर निश्चिंतता के साथ अपनी सेवाएं दे सकें।

तकनीकी कर्मचारी संघ नियमितीकरण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

कहा: विद्युत कर्मचारी करेंगे हड़ताल, विद्युत सप्लाई के लिए करें वैकल्पिक व्यवस्था
अनूपपुर। मप्र विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के साथ अन्य संघ के नियमितीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित विभाग के कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे कहा हैं कि मांग पूरी नहीं होने पर 5 जनवरी से आउटसोर्सिंग एवं संविदा कर्मचारी काम का बहिष्कार कर भोपाल चले जाएंगे। जिसकी वजह से विद्युत केंद्रों में वैकल्पिक व्यवस्था बनायें। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ, विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश बिजली ऑउट सोर्स कर्मचारी संगठन, मध्य प्रदेश बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन, विद्युत आउट सोर्स कर्मचारी संगठन, आउट सोर्स परिषद ने ज्ञापन में उल्लेख है कि संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण और बिजली आउट सोर्स कर्मचारियों के विभागीय संविलयन को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपा हैं, लेकिन अभी तक मध्य प्रदेश सरकार की ओर से संविदा और आउटसोर्स दोनों वर्गों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिसके कारण कर्मचारी संगठन के 18 दिसंबर को आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में 6 जनवरी 2023 को जेल भरो आंदोलन और 7 जनवरी 2023 से प्रदेश की राजधानी भोपाल में एकत्र हो कर सामूहिक कार्य बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी के रात्रि 12 बजे बाद समस्त संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे। जिले के बिजली उप केंद्रों एवं वितरण केंद्रों में विद्युत सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की कलेक्टर से गुहार लगाई हैं। अन्यथा सम्पूर्ण जिम्मेदारी कम्पनी प्रशासन एवं मध्य प्रदेश शासन की रहेगी।

गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

अज्ञात वाहन की ठोकर से ऑपरेटर की मौत, पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। गुरुवार रात वापस अपने दो पहिया वाहन से गांव जा रहें युवक को राष्ट्रीय राज्यमार्ग 78 में अज्ञात वाहन की ठोकर मार कर घायल कर दिया। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, जहां दौरान देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह शव का परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कर परीक्षण के बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की गई। जानकारी अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अनूपपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत 40 वर्षीय दउआ पुत्र महिपाल चर्मकार निवासी पसला कोतवाली अनूपपुर की गुरुवार रात कार्यालय से अपने दो पहिया वाहन एमपी 18MR 5068 से घर ग्राम पसला जा रहे थे, तभी राष्ट्रीय राज्यमार्ग 78 के मैरटोला-पसला के समीप सामने से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन की ठोकर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं वाली दो पहिया वाहन बुरी तरह सामने से क्षतिग्रस्त हो गई, राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां उपचार दौरान देर रात दउआ की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने पर शुक्रवार की सुबह शव का परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कर परीक्षण के बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की गई। मृतक के परिवार में पत्नी एवं 2 पुत्र हैं घटना की जानकारी पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी देर रात अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए शोक व्यक्त किया तथा अंतिम संस्कार दौरान भी सम्मिलित रहें।

डंफर वाहन में फर्जी नंबर लगाकर चलाने वाला आरोपित ध्रुव पटेल गिरफ्तार

अवैध परिवहन करते पुलिस ने किया था वाहन जब्त, जांच में फर्जी नंबर लगाये जाने का हुआ था खुलासा
अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गम ग्राम लांघाटोला के पास बोल्डर से लोड डंफर क्रमांक एमपी 18 जीए 1907 को पकड़कर वाहन मालिक व चालक के खिलाफ धारा 379, 414 एवं 4/21 खनिज अधिनियम सहित एमबी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया, विवेचना के दौरान उक्त डंफर का नंबर फर्जी पाये जाने पर पुलिस ने आरोपित चालक मुकेश यादव निवासी गोलंदा थाना धनपुरी जिला शहडोल व ध्रुव पटेल पुत्र रामपाल पटेल निवासी ग्राम परसवार के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद से ध्रुव पटेल लगातार फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने 28 दिसम्बर बुधवार को ध्रुव पटेल को गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है। यह था मामला जानकारी के अनुसार थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र अंतर्गत बधार खदान से डंफर क्रमांक एमपी 18 जीए 1907 में बोल्डर लोड कर अनूपपुर की ओर जाने की सूचना पर पुलिस ने 5 मई 2022 को ग्राम लांघाटोला होटल के पास उक्त डंफर को रूकवाते हुये चालक 22 वर्षीय मुकेश पुत्र शिवचरण यादव को रोककर वाहन में लोड बोल्डर से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई। चालक ने मौके पर वाहन सहित वाहन में लोड़ पत्थर से संबंधित दस्तावेज नही दिखाया गया। चालक ने बताया कि डंफर जया छुगानी पुत्रि प्रहलाद छुगानी का है तथा इसमे लोड बोल्डर ध्रुव पटेल के क्रेशर ले जा रहा है। जिस पर पुलिस ने डंफर को जब्त करते हुये चालक व मालिक के खिलाफ धारा 379, 414 एवं 4/21 खनिज अधिनियम 130(3)/177, 3/181, 146/196 एमव्हीएक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। वाहन स्वामी ने थाने में दी डंफर उनके पास होने की सूचना मामले में जब बोल्डर के अवैध परिवहन करते पकड़ी गई डंफर में वाहन स्वामी जया छुगानी ने आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर उन्होने बताया कि उक्त नंबर का डंफर उनके पास जबलपुर में खड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने जप्तशुदा डंफर के इंजन नंबर व चेचिस नंबर को भेजकर जानकारी चाही गई। जिसमें डंफर क्रमांक एमपी 18 जीए 1907 का चेचिस नंबर व इंजन नंबर अलग पाया गया। पुलिस ने बोल्डर परिवहन में पकड़े जाने के बाद जारी टीपी को पेश किया गया था। जिसकी जांच में टीपी में डंफर के स्वामी का नाम अंकित केशरवानी तथा बोल्डर खरीदी में ध्रुव पटेल का नाम अंकित था। अंकित केशरवानी के पास पहुंची थी पुलिस विवेचना के दौरान जब पुलिस ने टीपी में दर्ज वाहन मालिक अंकित केशरवानी से पूछताछ की गई, तो अंकित केशरवानी ने बताया कि उक्त डंफर क्रमांक एमपी 18 जीए 1907 को मेरे द्वारा वर्ष 2010 में जया छुगानी को बेच दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में उक्त डंफर में फर्जी तरीके से दूसरे डंफर वाहन का नंबर लगाकर फर्जी तरीके से चलाये जाने तथा उक्त डंफर वाहन में ध्रुव पटेल का नाम व नंबर अंकित होने पर पुलिस ने डंफर चालक मुकेश यादव व ध्रुव पटेल के खिलाफ दर्ज मामले मे धारा 420, 467, 468, 471 बढ़ाई गई थी, जिसके बाद से ध्रुव पटेल लगातार फरार चल रहा था। जहां पुलिस ने 28 दिसम्बर को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया। वहीं डंफर आज तक आरटीओं में दर्ज नहीं हैं।

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने संविदा नीति की अर्थी निकाल किया अंतिम संस्कार

नियमितीकरण की मांग को लेकर 15वें दिन भी जारी हड़ताल
अनूपपुर। नियमितीकरण सहित 2 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय अनूपपुर में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की लगातार 15वें दिन गुरूवार को भी हड़ताल जारी हैं। गुरूवार को संविदा कर्मचारियों ने अनूठा प्रदर्शन करते हुए संविदा नीति की अर्थी निकालकर अंतिम संस्कार कर अपनी 2 सूत्री मांग वेतन संबंधी और नियमितीकरण को लेकर डटे हुए हैं। अर्थी निकालकर सरकार को यह संदेश देने की कोशिश की कि हम लगातार 15 दिनों से बैठे लेकिन सरकार हमारी मांगों को लेकर चुप्पी साधे बैठी हुई हैं। जिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज 15वां दिन है जिले के लगभग 457 संविदा स्वास्थ्य कर्मी समान कार्य-समान वेतन और नौकरी से बाहर किए गए कर्मचारियों को वापस लेने की मांग को लेकर जिला चिकित्सालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। धरने पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने आज अनूठे अंदाज में संविदा नीति के विरोध में अर्थी निकालकर अर्थी का अंतिम संस्कार कर विरोध कर सरकार से अपनी 2 सूत्री मांगे पूरी करने की गुहार लगाई है। ज्ञात हो कि अपनी मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मी भोपाल के जेपी अस्पताल में हड़ताल कर रहे थे। उसी समय स्वास्थ मंत्री का जेपी अस्पताल में निरीक्षक करने पहुंचे थे। जिसके बाद संविदा कर्मचारी ने अपनी मांगों को लेकर मंत्री को अवगत कराया और फूल माला से उनका स्वागत किया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने 10 संविदा कर्मचारियों को जेल भेज दिया गया था। उसी के विरोध में संविदा कर्मचारियों ने 25 दिसंबर को काला दिवस के रूप में मौन रह कर प्रदर्शन किया था। 27 दिसंबर को जेल भरो आंदोलन करने की तैयारी में थे, लेकिन सरकार ने रविवार को संविदा कर्मचारियों को रिहा कर दिया गया था। जिसके बाद जेल भरो आंदोलन स्थगित कर दिया गया हैं।

जैतहरी नगर परिषद के लिए 20 जनवरी को 6 हजार से अधिक मतदाता करेगे अपने मतों का प्रयोग

अनूपपुर। जिले की जैतहरी नगर परिषद के 15 वार्ड पार्षदों का चुनाव 20 जनवरी 2023 को मतदान संपन्न होगा। इसके लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई। इसके साथ ही जैतहरी में बुधवार से आदर्श आचारण संहिता लागू कर दी गई है, जो परिणाम की घोषणा तक प्रभावशाली रहेगा। यहां 6 हजार 593 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। मतदान ईवीएम के माध्यम से होगा। जैतहरी नगर परिषद के 15 वार्डो में 6 हजार 593 मतदाता जिसमें पुरुष 3332 महिला 3261 मतदाता 15 मतदान केंद्रों में अपने मतों का प्रयोग करेंगे। वहीं सबसे अधिक वार्डक क्रमांक 10 में 678 मतदाता और सबसे कम वार्ड क्रमांक 6 में 211 मतदाता हैं। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन शुक्रवार 30 दिसंबर सुबह 10.30 बजे से होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख शुक्रवार 6 जनवरी 2023 सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) शनिवार 7 जनवरी 2023 सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख सोमवार 9 जनवरी 2023 सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन सोमवार 9 जनवरी 2023 अभ्यर्थिता के नाम वापसी के ठीक बाद होगा। मतदान (यदि आवश्यनक हो) शुक्रवार 20 जनवरी 2023 सुबह 7 बजे से दोपहर 5 बजे तक और मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा सोमवार 23 जनवरी 2023 सुबह 9 बजे से की जाएगी।

घर में घुस कर नाबालिग से छेड-छाड के आरोपी को 04 वर्ष का सश्रम कारावास

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश,लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 अनूपपुर की न्यायालय ने थाना चचाई के अपराध की धारा 456, 354, 354क, भादवि एवं धारा 7/8 पॉक्सो एक्ट में, आरोपित 26 वर्षीय दुर्गेश बैगा पुत्र दसुआ बैगा उर्फ दासू, निवासी ग्राम इन्द्रा नगर, देवहरा को दोषी पाते हुए 04 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000/- पॉच हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा ने की। वहीं न्यायालय ने पीडिता को 4 लाख रूपये प्रतिकर दिये जाने का आदेश दिया हैं। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि फरियादिया 16 वर्षीय नाबालिग ने 17 अक्टूबर 2021 को चचाई थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 अक्टूबर 2021 को अपने घर के अंदर कमरे में झाडू लगा रही थी, घर में कोई नहीं था, तभी गांव का दुर्गेश बैगा पुत्र दासू बैगा घर के अंदर घुस आया और आकर गलत नियत से हाथ की कलाई पकडकर मरोड दिया और बोला मुझे आज तेरे साथ गलत काम करना है, तब डर गई और तुरन्त चिल्लाई तब दुर्गेश बैगा हाथ छोडकर भाग गया। पीडिता ने घर से बाहर आकर अपनी मां, व पापा एवं पडोस के लोगों को घटना की जानकारी दी। फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रारंभिक विवेचना के दौरान आरोपित दुर्गेश बैगा का घटना करना सबूत प्रमाणित पाये जाने पर 19 अक्टूबर 2021 को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सम्पूर्ण विवेचना पश्चात आरोपित के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपित को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

बुधवार, 28 दिसंबर 2022

आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास की अधीक्षिका निलंबित, छात्राओं ने अधीक्षिका की की थी गंभीर शिकायत

सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास वेंकटनगर की अधीक्षिक का अंजू शिवहरे को मिला प्रभार अनूपपुर। शासकीय आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास अनूपपुर में 25 दिसम्बर रविवार की सुबह छात्रावास अधीक्षिका द्वारा 16 छात्राओं को बाहर निकालते हुये छात्रावास के गेट में ताला लगाकर उन्हे बाहर कर दि
या था, छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रभारी सहायक आयुक्त जनजाति विभाग अनूपपुर से की गई। मौके पर पहुंचे सहायक आयुक्त विजय डेहरिया ने छात्रावास से छात्राओ को बाहर निकालने व अन्य आरोपो के बाद छात्रावास अधीक्षिका हेमवती पोर्ते को आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास के अतिरिक्त प्रभार से तत्काल पृथक करते हुये उनके मूल संस्था में शैक्षणिक कार्य किये जाने वापस करते कर छात्रावास के संचालन प्राथमिक शिक्षक व अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास अनूपपुर क्रमांक 3 की अधीक्षिका भारती वंशकार को सौंपा दिया था। उक्त गंभीर शिकायत सत्य पाई गई। जिस पर प्रभारी कलेक्टर सरोधन सिंह ने बुधवार को आदिवासी कन्या महाविद्यालय छात्रावास अनूपपुर की प्रभारी छात्रावास अधीक्षिका माध्यमिक षिक्षक हेमवती पोर्ते को दायित्वों का स्वेच्छाचारिता, विश्रृंखलित एवं दुःसाहस बताया और दायित्वों का स्पष्ट उल्लंघन होने से यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 (1) संनिष्ठा (2) कर्तव्यपरायणता (3) अषोभनीय होकर स्वेच्छाचारिता, दुःसाहस का बताया जिस पर कलेक्टर ने प्रभारी छात्रावास अधीक्षक व माध्यमिक शिक्षिका हेमवती पोर्ते को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन होकर गंभीर कदाचरण होने से म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हेमवती पोर्ते का निलंबन पष्चात मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैतहरी संलग्न किया गया है। जहां उपस्थिति प्रतिवेदन के आधार पर नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। छात्राओं ने लगाये थे गंभीर आरोप मामले में सहायक आयुक्त विजय डेहरिया ने छात्राओं की शिकायत को गंभीरता लेते हुये जांच करने छात्रावास पहुंचे, जहां छात्राओं ने छात्रावास में फैली अव्यवस्थाओं की सूची सौंपी। जिसमें कम्प्यूटर व्यवस्था खराब होने, बॉथरूम व्यवस्था खराब होने, खाना अच्छे से नही मिलने, टीवी खराब होने, बॉथरूम में पानी नही आने, सब्जी लेने अधीक्षिका के घर जाने, नास्ते में मात्र चना, पोहा देने, छात्रावास में कार्यरत तीन कर्मचारियों में एक ही कर्मचारी के आने, खिड़कियों में पर्दा तथा जाली नही होने, सेंटेक्स के टूटा होने तथा पाइप लाईन खराब होने सहित अन्य शिकायत दर्ज कराई थी। निरीक्षण में छात्राओं की शिकायत सही पाई गइ थी। जिसका मौके पर पंचनामा भी तैयार किया गया था। सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास वेंकटनगर की अधीक्षिक का अंजू शिवहरे को मिला प्रभार सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास वेंकटनगर की अधीक्षक ममता सिंह नेटी को छात्रावास के प्रभार से मुक्त करते हुये उनकी जगह छात्रावास संचालन अंजू शिवहर प्राथमिक शिक्षक शासकीय उ.मा. विद्यालय वेंकटनगर के अधीक्षकीय पद का प्रभार सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार सीनियर आदिवासी छात्रावास वेंकटनगर की अधीक्षिका ममता सिंह नेटी की मूल पदस्थापना शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैरीबांध में है। जहां छात्रावास वेंकटनगर से लगभग 40 से 45 किमी दूर है। जहां ममता सिंह नेटी माध्यमिक शिक्षक को सीनियर बालक छात्रावास वेंकटनगर के अधीक्षक के अतिरिक्त प्रभार से पृथम करते हुये उनके मूल पदस्थ संस्था शासकीय माध्यमिक विद्यालय बैरीबांध में शैक्षणिक कार्य किये जाने हेतु वापस किया गया है तथा छात्रावास का संचालन की दृष्टिकोण से अंजू शिवहरे प्राथमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय वेंकटनगर को आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास वेंकटनगर के अतिरिक्त प्रभारी आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से सौंपा गया है।

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कीर्म के आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास

अनूपपुर। न्यायाधीश, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 अनूपपुर की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 363, 376(2)(एन) भादवि एवं धारा 5ठ, 6 पॉक्सो एक्ट में, आरोपी 21 वर्षीय शिव कुमार पटेल पुत्र स्व. रामछबीले पटेल, निवासी ग्राम ताराडांड को तीन अलग- अलग अपराधों में दोषी पाते हुए धारा 363 भादवि के आरोप में 5 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1 हजार रूपये अर्थदण्ड, धारा 376 (2)(एन) भादवि में 20 वर्ष के सश्रम कारावास व 1 हजार रू. अर्थदण्ड तथा धारा 5ठ,/6 पॉक्सो एक्ट 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई, तथा पीडिता को 4 लाख रूपये प्रतिकर के रूप दिलाए जाने का आदेश न्यायालय दिया। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे ने बुधवार को बताया कि थाना कोतवाली अनूपपुर में 23 अक्टूोबर 2019 को ग्राम धनगवां के मौहार टोला निवासी फरियादी ने कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16 वर्षीय नाबालिक नातिन 21 अक्टूबर 2019 को रोजाना की भांति शासकीय स्कू ल फुनगा में पढ़ने जाने व वहीं से किसी अज्ञात व्यिक्ति के द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की बात कहीं, जिस पर अपराध कायम कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान 12नवबंर 2019 को अपहृता दस्त याब की गई, पुलिस की पूछताछ कर कथन लेखबद्ध कराते हुए बाल कल्याण अधिकारी अनूपपुर में पेश किया गया। जहां आरोपित शिवकुमार पटेल पुत्र स्व. रामछबीले पटेल द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाना व रखना बताई, विवेचना से आरोपित के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाया गया जिस पर आरोपित को गिरफ्तार कर न्याबयिक हिरासत में भेजते हुए सम्पूर्ण विवेचना पश्चा त अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुकत किया गया, जहां न्यायालय ने दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

अनियमित आहरण कर दुरूपयोग की राशि जमा नहीं करने पर सरपंच को भेजा गया जेल

पूर्व सरपंच पर हुई थी भ्रष्टाचार की शिकायत
अनूपपुर। वर्ष 2007-08 ताराडांड़ के सरपंच तीरथ प्रसाद पर ग्राम पंचायत पिपरिया के पूर्व सरपंच मोहित प्रसाद पटेल ने भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त में की गई थी, शिकायत के बाद नोटिस जारी कर आधी राशि की वसूली कर ली गई थी। आधी बची रकम को जमा करने के लिए उसके बाद अंतिम अवसर भी प्रदान दिया गया था। लेकिन उनके ओर से नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद 27 दिसंबर को अपर कलेक्टार की न्यारयालय ने भ्रष्ट सरपंच को जेल भेज दिया। जानकारी अनुसार वर्ष 2007-08 में ग्राम पंचायत ताराखंड़ के सरपंच पद पर रहते हुए तीरथ प्रसाद की ओर से कराए गए कार्यों की शिकायत ग्राम पंचायत पिपरिया के पूर्व सरपंच मोहित प्रसाद पटेल ने लोकायुक्त में की जिसके बाद जांच जनपद पंचायत जैतहरी से कराई गई। जांच प्रतिवेदन में 4 लाख 67 हजार 615 रुपए की अनियमित आहरण कर दुरूपयोग किया जाना पाया गया। जिस पर तत्कालीन सचिव रामचन्द्र यादव और प्रभारी सचिव ग्राम पंचायत ताराडांड़ प्रफुल्ल कुमार टोप्पो की ओर से वसूली की आधी राशि 2 लाख 33 हजार 807 जमा की गई। शेष वसूली राशि तत्कालीन ग्राम पंचायत ताराडांड़ के सरपंच तीरथ प्रसाद की ओर से जमा कराए जाने को कहा गया था। इसके पश्चात न तो वसूली की राशि जमा की गई और न ही अपना पक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में लोकायुक्त भोपाल की ओर से आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने व दण्डात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिस पर तत्कालीन सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी कर 2 लाख 33 हजार 808 रुपए की वसूली व आपराधिक दायित्व के संबंध में जानकारी चाही गई। पूर्व सरपंच तीरथ प्रसाद को अंतिम अवसर भी प्रदान किया गया। इसके बाद भी उन्होंने वसूली राशि जमा नहीं की। प्रकरण न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विहित अधिकारी पंचायत अभय सिंह ओहरिया ने तीरथ सिंह गोंड़ को वसूली राशि जमा नहीं करने पर सिविल कारागर भेजने के निर्देश दिये।

मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

पत्नी झगड़ा कर चली जाती है मायके, प्रताड़ित पति ने काटी हाथ की नस

पति ने बताया- कहती है रुपए भेज दो खुद मत आओ
अनूपपुर। पत्नी से परेशान होकर पति ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली। पति ने बताया कि उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित करती है। वह लड़ाई झगड़ा कर बार-बार मायके चली जाती है। उसने तंग आकर बुधवार को ब्लेड से अपनी हाथ की नस काट ली। घायल को 108 की मदद से परिजन अनूपपुर जिला चिकित्सालय लेकर आए। पीड़ित मोहम्मद सुल्तान ने बताया कि मैं मजदूरी का काम करता हूं। मेरी शादी 2010 में हुई थी। शादी के बाद मेरे दो बच्चे हुए। अनूपपुर के दुकान में काम करता हूं। रात में वहीं रुकता हूं। 10 से 15 दिनों के बाद घर मेडियारास चला जाता हूं। पत्नी को रुपए और सामान भी देता हूं। मेरी पत्नी बोलती है कि पैसा दिया करो। घर मत आया करो। मना करने के बाद भी मायके चली जाती है। बच्चों को भी साथ ले जाती है। 20 दिसंबर को घर गया तो पत्नी झगड़ा कर मायके बलौद थाना मानपुर जिला उमरिया चली गई। मैं उसे ससुराल लेने गए था, तो सास, ससुर सभी लोगों ने मेरा मोबाइल छीन लिया। इसी बात पर पत्नी, सास, साली और ससुर झगड़ा करने लगे। उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी। मैं नाराज होकर मेडियारास अपने घर आ गया हूं। बुधवार की सुबह मैंने पत्नी को फोन लगाकर घर आने की बात कही, लेकिन घर आने से मना करते हुए झगड़ने लगी। इसी बात से नाराज होकर मैंने अपने हाथ का नस ब्लेड से काट ली। मैंने अपनी पत्नी से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मेरी हालत की सुनकर शायद वह घर वापस आ जाए। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज आगे की कार्रवाई कर रही है।

अधीक्षकी पद से पृथक होने के बाद भी प्रभार न देने तथा निर्देशों की अवहेलना पर सहायक आयुक्त ने प्राथमिक शिक्षिका को किया निलंबित

अनूपपुर। विकाश खण्ड पुष्पराजगढ़ के आदिवासी बालक आश्रम अमदरी की अधीक्षकी पद से पृथक होने के बाद भी मूल पदस्थ संस्था में उपस्थित नही होने और न ही अधीक्षकी पद का प्रभार सौंपने पर जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने बुधवार को तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी अनुसार विकाश खण्डड पुष्पेराजगढ़ के आदिवासी बालक आश्रम अमदरी की अधीक्षकी पद से पृथक होने के बाद भी प्राथमिक शिक्षक रंजना वैश्यर मूल पदस्थ संस्था शा. प्राथमिक विद्यालय ग्राम नगमला में उपस्थित नहीं हुईं और न ही अधीक्षकी पद का प्रभार सौंपा। जिसे निर्देषों की अवहेलना एवं पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त विजय डेहरिया ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस दौरान निलंबित शिक्षिका का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

दो पार्षद को आयोग्य करने का मामले: परिषद में अशोभनीय आचरण की शिकायत पर नगरीय प्रशासन ने दिये जांच के निर्देश

अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर के दो वार्ड पार्षदों द्वारा प्रेसीडेंट इन काउन्सिल की बैठक में अन्य व्यक्ति की ओर से विधिक कार्यवाही में परिषद के विरूद्ध कार्य करने एवं अशोभनीय आचरण किये जाने की शिकायत पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल के उप सचिव आर.के. कर्तिकेय ने 27 दिसम्बर को उक्त शिकायत पर उल्लेखित की गई बिन्दुओं की जांच करते हुये जांच प्रतिवेदन 1 माह के अंदर समय सीमा पर उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर को पत्र लिखा कर मांगा है। जानकारी अनुसार तत्कालीन नपाधिकारी अनूपपुर ज्योति सिंह ने 22 नवम्बर को वार्ड 11 के पार्षद प्रवीण सिंह एवं वार्ड 9 के पार्षद अनिल सिंह पर 22 नवम्बर 2022 को प्रेसीडेंट इन काउंसिल की बैठक में दोनो ही पार्षद अतिरिक्त एजेंडा सहायक लेखाधिकारी को निलंबित करने एवं कर्मचारियों के प्रभार में फेरबदल करने के संबंध में तथा सहायक राजस्व निरीक्षक गजाला परवीन जिन्हे अनाधिकृत व्यक्ति राजबलि साहू से राजस्व कार्य कराने पीएम आवास योजना में हितग्राहियों से राशि लेने एवं अवैध भवन निर्माण में बढ़ावा, संपत्तिकर की राशि ज्यादा लेकर कम राशि की रसीद काटने, राजनैतिक गतिविधियों में संलग्न रहने तथा भवन निर्माण में अवैध रूप से मनमाने तरीके से राशि लेने के आरोप में निलंबित किया गया का पक्ष लेते हुये अपशब्दो का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया था। जिस पर उन्होने कार्यालयीन कार्य में बाधा डालने एवं परिषद के विरूद्ध कार्य करने तथा अशोभनीय आचरण के कारण दोनो ही पार्षदांे के विरूद्ध म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 41 (02) के तहत पार्षद पद से आयोग्य करते हुये वैधानिक कार्यवाही की मांग की गई थी।

बहन की हत्या का आरोपित के घर चला प्रशासन का बुलडोजर

साढ़े तीन माह बाद पुलिस और प्रशासन ने की कार्यवाई
अनूपपुर। नगर पंचायत अमरकंटक में 15 सितंबर को दिनदहाड़े आरोपित अमित करायत ने अपनी चचेरी बहन मुस्कान के घर में घुसकर तलवार से नृशंस हत्या कर दी थी। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में साढ़े तीन माह बाद पुलिस और प्रशासन ने कार्यवाई करते हुए मंगलवार को आरोपित का घर गिराने की कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार जिस जमीन पर आरोपित का मकान बना हुआ था वह सरकारी था। नगर पंचायत अमरकंटक ने आरोपित के घर पर नोटिस चस्पा कर घर खाली करने कहा था। ज्ञाज हो कि पारिवारिक रंजिश के चलते आरोपित घर के सामने रहने वाले चाचा के घर सुबह के समय तलवार लेकर पहुंचा था जहां मृतका मुस्कान मां के साथ थी। इस दौरान मां किसी तरह घर से बाहर निकल गई थी और मुस्कान बाथरूम में छिप गई थी। इसके बाद आरोपित ने तलवार से कई बार हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। इस जघन्य हत्या के बाद यहां के लोगों में भारी आक्रोश रहा। युवाओं, महिलाओं एवं नागरिकजनों द्वारा इसके विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया था। लोगों ने नगर बंद कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जुलूस निकाला था। परिजन और नगरवासियों ने थाना प्रभारी मनोज दीक्षित और मुख्य नगरपालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते को ज्ञापन सौंपा और कहा था कि उक्त आरोपित अमित करायत और उसके पिता रमेश करायत को सख्त से सख्त सजा मिले और आरोपित अमित करायत का घर जमीदोज किया जाय। इस कार्रवाई के पूर्व सितंबर और अक्टूबर माह में नगर पंचायत ने आरोपित को तीन दिनों के अंदर मकान का निर्माण स्वामित्व और अनुज्ञा प्रपत्र प्रस्तुत करने हेतु घर पर सूचना नोटिस चस्पा किया था, पर कोई जवाब नहीं दिया गया था। मंगलवार को पुष्पराजगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विवेक केवी की मौजूदगी में नगर परिषद अमला,पुलिस बल और राजस्व के अधिकारी आरोपित अमित के घर पहुंचे और मकान पर बुलडोजर चलवाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। आरोपित का घर जमींदोज किए जाने पर मुस्कान के माता- पिता ने खुशी जताते हुए कहा कि न्याय जिंदा है। हम शासन प्रशासन का धन्यवाद करते हैं। इस दौरान अनुवविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़, सोनाली गुप्ता,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पुष्पराजगढ़, चैन सिंह परस्ते, मुख्यनगरपालिका अधिकारी सहित पुलिस बल अमरकंटक करनपठार राजेंद्रग्राम उपस्थित रहें।

दो वर्ष बाद भी किसान का नाम राजस्व अभिलेख में नही सुधार, जनसुनवाई में लगाई गुहार

34 आवेदनों की जिपं. सीईओ ने की सुनवाई,निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश अनूपपुर। आम आदमी राजस्व विभाग से सालो चक्कर लगाने के बाद भी काम न होने से परेशान होता हैं और किसी के राजस्व अभिलेख में गलत नाम दर्ज होने पर राजस्व विभाग में दो वर्ष से अपनी एडी घिस रहा और विभाग में बैठे अधिकारी बाबूराज की कटपुतली बना बैठे हैं। मामला अनुविभाग जैतहरी के ग्राम सोन मौहरी के सखाराम यादव ने बताया कि मेरा नाम राजस्व अभिलेख में गलत दर्ज होने पर 7 जनवरी 2020 को राजस्व अभिलेख में नाम सुधारने का आवेदन एसडीएम जैतहरी को दिया, जिसके बाद वहां बैठे बाबू ने कागज जिला मुख्यालय जाने की बात कह कर दो वर्ष बीत जाने पर नाम सुधारने की कार्यवाई नहीं करने पर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंच कर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया आवेदन दे कार्यवाई किये जाने का आवेदन दे नाम सुधारने का अग्रह किया हैं। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। जिसमें एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, जिला पंचायत के एसीईओ के.के. सोनी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, लोक सेवा प्रबंधन की जिला प्रबंधक सोनू सिंह राजपूत सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहें। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 34 लोगों ने आवेदन-पत्र दिये, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में वार्ड क्र. 01 कोतमा निवासी बेनी जैन ने धारणाधिकार का पट्टा प्रदान करने, ग्राम देवगवां तहसील कोतमा के दरवारीलाल नामदेव ने उनके बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्य में अवरोध उत्पन्न करने, ग्राम चांदपुर तहसील जैतहरी के ददुआ गोंड़ ने उनके पट्टे की भूमि को मोजरवियर पावर प्लांट जैतहरी द्वारा अधिग्रहण किए जाने पर रोजगार और पेंशन दिलाए जाने, पुष्पराजगढ़ के ग्राम जरही के भगवान दास महरा ने राजस्व अभिलेख में समीलात खाता किए जाने, ग्राम जरही के ही बलराम महरा ने हल्का पटवारी द्वारा प्रार्थी के भूमि से छेड़खानी किए जाने, बिजुरी के वार्ड क्र. 06 के अनीशा बानो ने भूमि का रिकार्ड दुरूस्त किए जाने, बिजुरी के वार्ड क्र. 6 निवासी रामकृपाल बैगा ने अतिक्रमण हटाए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम सोनमौहरी के सखाराम यादव ने राजस्व अभिलेख में दर्ज गलत नाम के सुधार बावत् आवेदन दिए।

स्वास्थ्य बुनियादी ढाँचा परखने जिला चिकित्सालय में की गई मॉक ड्रिल, परखी गई स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता

अनूपपुर। चीन समेत कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए केंद्र सरकार सतर्कता बरत रही है। इसी क्रम में अनूपपुर सहित देशभर में मंगलवार को स्वास्थ्य बुनियादी ढाँचा को परखने के लिए मॉक ड्रिल किया गया। अनूपपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, आइसोलेशन बेड क्षमता, ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर बेड की उपलब्धता परख गई। साथ ही डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की अधिकतम उपलब्धता देखी गई। मॉक ड्रिल के दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय, सिविल सर्जन डॉ. एसआर परस्ते व जिला चिकित्सालय के कर्मचारी मौजूद रहे। मॉक ड्रिल के दौरान पीपीई किट पहने चिकित्सालय स्टाफ ने मरीज को एंबुलेंस से लेकर आए। उसे कोविड-19 के लिए बने आईसीयू वार्ड में ले जाकर उसका इलाज किया गया। आईसीयू वार्ड में कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सप्लाई व दवाई की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में की गई थी। कोविड से निपटने के लिए जिला चिकित्सालय में कोविड वार्ड बनाया गया जिसमे 10 आईसीयू बेड एवं 20 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड के साथ ही 70 बेड की व्यवस्था की गई है। इनका रखा गया ध्यान मॉक ड्रिल मूल्यांकन में बिस्तर क्षमता, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीमीटर, मेडिकल, ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए प्लांट, बेसिक लाइफ सपोर्ट, एंबुलेंस की उपलब्धता, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम, मानव संसाधन डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, आयुष डॉक्टर, आशा, अन्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अन्य ग्राम स्तर के कार्यकर्ता इन जरूरी बातों का ध्यान रखा जा रहा हैं।
जिले में संचालित 4 ऑक्सीजन प्लांट जिला चिकित्सालय परिसर अनूपपुर में वर्तमान में 3 ऑक्सीजन प्लांट संचालित हैं। साथ ही लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट भी जिला चिकित्सालय परिसर में लगाया जा रहा है। पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी ऑक्सीजन प्लांट लगा हुआ सभी ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत हैं। इससे ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन 15 जनवरी तक उपलब्ध करा दी जाएगी। ज्ञात हो कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन का संकट देशभर में सामने आया था। इसको देखते हुए पूरे प्रदेश में अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है। मौजूद उपकरण
जिला चिकित्सालय में आईसीयू 20 बेड, ऑक्सीजन सपोर्टेड 30 बेड , ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर -288, पीएसए-4, दवाइयां, आरटीपीसीआर और रैट, किट की उपलब्धता, परीक्षण उपकरण, पीपीई (पीपीई किट, एन-95 मास्क), नेब्युलाइजर, ऑक्सीमीटर आदि सेवाओं की उपलब्धता देखी गई। सीएमएचओ ने जताई नाराजगी जिला चिकित्सालय में मॉक ड्रिल को लेकर कोई तैयारी नहीं की गई थी। मरीज आने के 5 मिनट बाद डॉक्टर पहुंचे जिसे लेकर सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मरीजों को समय पर डॉक्टर उपलब्ध हो। जिससे सही समय पर उनकी जान बचाई जा सके।

जनपद अध्यक्ष ने लगाया आरोप, खाद्य मंत्री के जिले में बांटा जा रहा घटिया चावल

अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप,आंदोलन की दी चेतावनी
अनूपपुर। खाद्य मंत्री के गृह जिले में गुणवत्ताहीन खाद्यान्न वितरण करने से जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है। जैतहरी जनपद पंचायत अध्यक्ष राजीव सिंह ने सरकारी राशन दुकानों में घटिया और मिलावटी राशन बांटने का आरोप लगाते हुए खराब हो चुके चावल को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने जिले में राशन दुकानों के माध्यम से वितरित होने वाले अमानक, गुणवत्ता विहीन, मिलावटी एवं नकली चावल वितरित करने से रोकने के लिए अपर कलेक्टर को खराब चावल दिखाते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने जांच कराये जाने की बात कहीं हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस की सरकार में राशन की दुकानों से बीपीएल, एपीएल एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई थी। लेकिन अनूपपुर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा संचालित राशन की दुकानों के माध्यम से वितरित होने वाला राशन मुख्यतः चावल को लेकर ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे हैं। जिले में जो चावल वितरित की जा रही हैं, उसकी गुणवत्ता खाने लायक नहीं है। सड़े हुए चावल बांटे जा रहे हैं। जिससे ग्रामीण बीमारी के शिकार हो रहे हैं। एक सप्ताह के अंदर राशन वितरण में व्याप्त अनियमितताओं को दूर किया जाए। अन्यथा सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जनपद पंचायत अध्यक्ष आरोप लगाया हैं कि जिले के विभिन्न ग्रामों में राशन दुकानों पर राशन का वितरण अनियमित रूप से हो रहा है, प्रतिमाह प्रत्येक परिवार को राशन प्राप्त नहीं हो रहा है। परिवार को प्राप्त होने वाला राशन अमानक स्तर का है। ग्रामीण क्षेत्रों में घटिया सड़ा हुआ वह जानवर भी जिसे ना खाएं ऐसा चावल लगातार कई माह से वितरित किया जा रहा है। चावल में मिलावट होने की भी शिकायतें हैं चावल में प्लास्टिक के दाने मिले होने की भी पुष्टि ग्रामीण जन कर रहे हैं। ग्रामीणों को दिया जाने वाला चावल असादय है जिसके खाने से ग्रामीण को पेट संबंधी बीमारियां हो रही है। विभिन्न ग्रामों में वितरित किया जा रहा चावल सड़ा हुआ व कीड़े लगे हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में चावल कम मात्रा में दिया जा रहा है।

आत्महत्या के लिये प्रेरित करने पर पति को 07 वर्ष का सश्रम कारावास

अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर की न्यायालय ने थाना चचाई के अपराध की धारा 306 भादवि में, आरोपी 45 वर्षीय छोटेलाल कोल पुत्र रामदयाल कोल, निवासी ग्राम खैरहा, थाना बुढार जिला शहडोल को धारा 306 भादवि के आरोप में दोषी पाते हुए सात वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1 हजार रूपये के अर्थदण्डध की सजा सुनाई हैं। पैरवी अपर जिला अभियोजक सुधा शर्मा ने की। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे ने मंगलवार को बताया कि आरोपित के साथ उसकी पत्नी/ मृतिका का विवाह लगभग 20-25 वर्ष पूर्व सम्पन्न। हुआ था, जिससे दो पुत्र थे। विवाह के कुछ समय पश्चात आरोपित पत्नी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित किया करता था, 17 फरवरी 2013 को मृतिका ने अपने जीवन को समाप्त करने अग्नि के हवाले कर दिया, उसी समय उसके पुत्र ने देखा तब उसने मामा को जानकारी दे थाने में सूचना दी। जली हुई अवस्था में जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, जहां डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने मृत्युकालीन कथन अंकित कर मामला पंजीबद्ध करते हुए अनुसंधान में लिया, अग्रिम कार्यवाही करते हुए आरोपित पर अपराध करने की स्थिति पाये जाने पर गिरफ्तार कर जांच के बाद अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय ने आरोपित पर दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

सोमवार, 26 दिसंबर 2022

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर झाड़ू लगा किया प्रदर्शन

अनूपपुर। नियमितीकरण सहित 2 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय अनूपपुर में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की लगातार 12वें दिन सोमवार को हड़ताल जारी हैं। सोमवार को संविदा कर्मचारियों ने सड़क में झाड़ू लगाकर नियमितीकरण की मांग की। सरकार को यह संदेश देने की कोशिश की कि हम लगातार 12 दिनों से बैठे लेकिन सरकार हमारी मांगों को लेकर चुप्पी साधे बैठी हुई हैं। हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मचारियों ने कहा कि सरकार संविदा रुपी कचरे को निकाल का बाहर फेंके और हमें नियमितीकरण करे। जिस तरह से झाड़ू लगाने से कचरा साफ हो जाता उसी तरह से संविदा रुपी कचरे को भी सरकार को साफ कर देना चाहिए। ज्ञात हो कि अपनी मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मी भोपाल के जेपी अस्पताल में हड़ताल कर रहे थे। उसी समय स्वास्थ मंत्री का जेपी अस्पताल में निरीक्षक करने पहुंचे थे। जिसके बाद संविदा कर्मचारी ने अपनी मांगों को लेकर मंत्री को अवगत कराया और फूल माला से उनका स्वागत किया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने 10 संविदा कर्मचारियों को जेल भेज दिया गया था। उसी के विरोध में संविदा कर्मचारियों ने 25 दिसंबर को काला दिवस के रूप में मौन रह कर प्रदर्शन किया था। 27 दिसंबर को जेल भरो आंदोलन करने की तैयारी में थे, लेकिन सरकार ने रविवार को संविदा कर्मचारियों को रिहा कर दिया गया था। जिसके बाद जेल भरो आंदोलन स्थगित कर दिया गया हैं।

धान की धीमी उठाव पर परिवहनकर्ता को नोटिस, निविदा अनुसार होगी कार्यवाही

1 लाख 90 हजार क्विंटल धान उठाना था, अब तक 96 हजार क्विंटल का ही हुआ उठाव
अनूपपुर। जिले में बनाए गए 34 धान उपार्जन केंद्र से धान का परिवहन धीमे गति से किए जाने पर नागरिक आपूर्ति विभाग (नॉन) अनूपपुर के धान उपार्जन के नोडल अपर कलेक्टनर सरोधन सिंह ने सोमवार 26 दिसबंर को परिवहनकर्ता मोहम्मद साद रोड लाइन को नोटिस जारी करते हुए समस्त उपार्जन केंद्रों से धान का परिवहन करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही धान परिवहन की धीमी रफ्तार होने से होने वाली क्षति की जवाबदारी एवं निविदा कणिका अनुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार 18 केंद्रों से 1 लाख 90 हजार 962 क्विंटल धान उठाना था लेकिन अब तक 96 हजार 242 क्विंटल धान ही उठा है। इस आदेश के 2 दिनों के अंदर 65 प्रतिशत परिवहनकर्ता द्वारा धान का उठाव कर लिया गया हैं। लेकिन आज से फिर धान खरीदी जोरों पर चल रही। जिसके बाद धान का उठाओ कि मात्र एक बार फिर बढ़ गई है। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई हैं। इन केंद्रों से नहीं उठ रहा था धान जिले के 18 उपार्जन केंद्रों जिनमे विंध्यवासिनी स्व-सहायता समूह पटनाकला, सेवा सहकारी समिति कोतमा, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बिजुरी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भालूमाड़ा, सेवा सहकारी समिति राजेंद्र ग्राम, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दमेहड़ी, आदिम जाति सेवा सहकारी पटनाकला, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बेनीबारी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित भेजरी, निधि स्व सहायता समूह सिवनी, दुर्गा स्व सहायता समूह बलबहरा, प्रिया स्व सहायता समूह सिवनी, नवीन स्व सहायता समूह धनपुरी, नर्मदा स्व सहायता समूह बहपुर, विद्या स्व सहायता समूह धीरूटोला, प्रियंका स्व सहायता समूह अमगवां, एकता स्व सहायता समूह कोठी से धान उठाव की रफ्तार धीमी हैं। बारिश से बचाने को नहीं है कोई व्यवस्था लगातार मौसम में हो रहे परिवर्तन को देखते हुए उपार्जन केंद्रों में विभाग द्वारा कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई हैं। जिसके कारण खुले आसमान के नीचे पड़े हजारों क्विंटन धान क्षति होने का आशंका है ।वही परिवहन करता के द्वारा धान का उठाव में प्रगति नहीं लाने से निगम को करोड़ों की नुकसान होने की आशंका जताई जा रही हैं। निगम द्वारा सिर्फ नोटिस जारी कर परिवहन करता को संरक्षण दिए हुए हैं । ऑपरेटरों के भरोसे संचालित नॉन उपार्जन एजेंसी नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर में ऑपरेटर के भरोसे संचालित है। नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक अरुण रावत का स्थानांतरण 14 दिसंबर को होशंगाबाद हो गया हैं। उनकी जगह संचनालय द्वारा अब तक किसी की नियुक्ति नहीं की गई। वही नागरिक आपूर्ति के प्रबंधक की सेवा समाप्त हो चुकी हैं। दोनों ही पद रिक्त होने और नियुक्ति नहीं किए जाने पर विभाग ऑपरेटर के भरोसे है।

सीएम हेल्पलाईन में छात्रवृत्ति संबंधी शिकायतों का समय पर निराकरण न करने पर जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी

अनूपपुर। सीएम हेल्पलाईन पोर्टल अंतर्गत छात्रवृत्ति संबंधित शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण नही करने पर कलेक्टर सोनिया मीना ने सोमवार 26 दिसबंर को जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर संतुष्टिपूर्वक प्रकरण निराकरण कर 03 दिवस के अन्दर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। सीएम हेल्पलाईन पोर्टल अंतर्गत छात्रवृत्ति संबंधित शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण नही करने पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (एक) एवं (दो) का उल्लंघन मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी किए गए नोटिस में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि छात्रवृत्ति की लंबित शिकायतों के संबंध में छात्रों के साथ बैठक आयोजित कर छात्रों को योजना की जानकारी देते हुए संतुष्टिपूर्वक प्रकरण निराकरण कर 03 दिवस के अन्दर जवाब प्रस्तुत करें।

रविवार, 25 दिसंबर 2022

छात्राओं को भगाते हुये अधीक्षिका ने गेट में लगाया ताला,सहायक आयुक्त ने अधीक्षिका को हटाया

अनूपपुर। शासकीय आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास अनूपपुर में 25 दिसम्बर रविवार की सुबह छात्रावास अधीक्षिका द्वारा 16 छात्राओं को बाहर निकालते हुये छात्रावास के गेट में ताला लगाकर उन्हे बाहर कर दिया गया, जिसकी शिकायत छात्राओं ने सहायक आयुक्त जनजाति विभाग अनूपपुर से की गई। मौके पर पहुंचे सहायक आयुक्त विजय डेहरिया ने छात्रावास से छात्राओ को बाहर निकालने सहित अन्य आरोपो के बाद छात्रावास अधीक्षिका हेमवती पोर्ते माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय बेलिया को आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास के अतिरिक्त प्रभार से तत्काल पृथक करते हुये उनके मूल संस्था में शैक्षणिक कार्य किये जाने वापस करते हुये छात्रावास के संचालन को देखते हुये प्राथमिक शिक्षक व अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास अनूपपुर क्रमांक 3 की अधीक्षिका भारती वंशकार को आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास अनूपपुर का प्रभार सौंपा गया है। यह है मामला
शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर परिसर के अंदर संचालित 50 सीटर आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास अनूपपुर की छात्राओं द्वारा सहायक आयुक्त विजय डेहरिया को फोन से सूचना देते हुये बताया गया कि अधीक्षिका हेमवती पोर्ते शीतकालीन अवकाश होने पर सभी को अपने-अपने घर जाने के लिये बोल रही है। छात्राओं की शिकायत पर सहायक आयुक्त विजय डेहरिया ने मौके पर छात्रावास पहुंचकर निरीक्षण किया गया। छात्राओं ने बताया कि 26 दिसम्बर सोमवार को उनका सीसीई होना है, जिस कारण वें घर नही जाना चाहती और छात्रावास में रहकर पढ़ाई कराना चाहती है। जिसका पर सहायक आयुक्त द्वारा तत्काल ही छात्रावास अधीक्षिका को फोन किया गया, लेकिन अधीक्षिका द्वारा फोन नही ऊठाने पर सहायक आयुक्त ने छात्राओं को छात्रावास में रूककर पढ़ाई करने तथा सोमवार को अपना सीसीई की परीक्षा देने का आश्वासन देकर चले गये। छात्राओं को बाहर कर गेट में जड़ दिया गया ताला पूरे मामले में सहायक आयुक्त द्वारा छात्राओं को दिये गये आश्वासन दिये गये एक घंटे बाद ही छात्रावास अधीक्षिका हेमवती पोर्ते ने छात्रावास पहुंचकर अचानक ही छात्राओं को छात्रावास से बाहर निकालकर गेट लगा दी। जिसके बाद दोपहर लगभग 1 बजे 16 छात्राओं ने सहायक आयुक्त ने फोन लगाकर छात्रावास से निकाल देने की सूचना दी। जिस पर दोबारा सहायक आयुक्त ने अधीक्षिका को फोन लगाकर मौके पर बुलाते हुये स्वयं छात्रावास पहुंचे। जहां छात्रावास के बाहर छात्रायें अपना बैग लिये हुये बैठे थे तथा छात्रावास के मुख्य गेट में ताला लटका हुआ था। निरीक्षण में मिला अव्यवस्थाओं को अंबार छात्रावास में छात्राओं की सूचना पर पहुंचे सहायक आयुक्त से छात्राओं ने छात्रावास में फैली अव्यवस्थाओं की सूची सौंपी। छात्राओं द्वारा दी गई अव्यवस्थाओं का निराकरण किया गया। जिसमें कम्प्यूटर व्यवस्था खराब होने, बॉथरूम व्यवस्था खराब होने, खाना अच्छे से नही मिलने, टीवी खराब होने, बॉथरूम में पानी नही आने, सब्जी लेने अधीक्षिका के घर जाने, नास्ते में मात्र चना, पोहा देने, छात्रावास में कार्यरत तीन कर्मचारियों में एक ही कर्मचारी के आने, खिड़कियों में पर्दा तथा जाली नही होने, पानी की टंकी के टूटा होने तथा पाइप लाईन खराब होने सहित अन्य शिकायत दर्ज कराई थी। जिसका निरीक्षण करते हुये सहायक आयुक्त ने तत्काल पंचनामा तैयार किया गया। अधीक्षिका से तत्काल छीना प्रभार सहायक आयुक्त ने 25 दिसम्बर को छात्रावास में छात्राओ को जबरन घर जाने के लिये कहने तथा छात्राओं को छात्रावास से बाहर निकालकर गेट में ताला लगा देने की शिकायत तथा छात्रावास में फैली अव्यवस्थाओं तथा उनकी सुरक्षा को देखते हुये सहायक आयुक्त ने तत्काल ही 25 दिसम्बर रविवार को आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास अनूपपुर की अधीक्षिका व अतिरिक्त प्रभार से पृथक करते हुये उनके मूल पदस्थ संस्था में शैक्षणिक कार्य किये जाने हेतु वापस करते हुये छात्रावास संचालक के लिये प्राथमिक शिक्षक व अधीक्षक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास अनूपपुर क्रमांक 3 को आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास अनूपपुर भारती वंशकार को प्रभार सौंपा गया है।

शनिवार, 24 दिसंबर 2022

समीक्षा बैठक में अनुपस्थित 9 ग्रापं सचिवों को शोकॉज नोटिस 23 ग्रारोस व 6 उपयंत्री को 7 दिवस का अवैतनिक व सेवा समाप्ति का नोटिस

लापरवाही बरतने पर 3 ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
अनूपपुर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया की उपस्थिति में शनिवार को पुष्पराजगढ़ जनपद में आयोजित ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर 23 ग्राम रोजगार सहायक तथा 6 उपयंत्री को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ ने बताया है कि पुष्पराजगढ़ जनपद में आयोजित ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने 23 ग्राम रोजगार सहायक तथा 6 उपयंत्री को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया जा रहा है। जिसमें 9 ग्राम पंचायत के सचिव 23 ग्राम रोजगार सहायक तथा 6 उपयंत्री को शोकॉज नोटिस जारी करते हुए 7-7 दिवस के वेतन की कटौती के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कार्यों में लापरवाही परिलक्षित होने पर ग्राम पंचायत करपा, हर्राटोला, बरसोंत तथा लेढरा के ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित किया गया है।

भ्रष्टाचार सहित अन्य आरोपों में घिरे देवगवां प्राचार्य एसएम साकिर को किया कार्यमुक्त

अनूपपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगवां प्रभारी प्राचार्य एसएम साकिर द्वारा की गई लापरवाही, भ्रष्टाचार सहित अन्य आरोपों को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय विकास विभाग अधिकारी विजय डेहरिया ने पद से हटाते हुए सीनियर अध्यापक अनीता सोनकर को प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी दी हैं। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया हैं कि एसएम साकिर उच्चतर माध्यमिक शिक्षक को शाउमावि देवगवा के प्रभारी प्राचार्य के प्रभार से पृथक किया जाता हैं। विद्यालय संचालन के लिए वरिष्ठ शिक्षिका अनीता सोनकर को प्राचार्य पद के दायित्वों का निर्वहन करने हेतु आगामी आदेश प्रभार सौंपा जाता हैं। उल्लेखनीय है शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगवां के प्रभारी प्राचार्य एसएम शाकिर विभिन्न कार्यों में भ्रष्टाचार कर मापदण्ड के विपरीत कार्य करते हुऐ आर्थिक अनियमित्ता की शिकायत पर जनजाति कल्याण विभाग द्वारा जारी पत्र पर बिन्दुवार स्पष्टीकरण प्रस्तुत किए जाने के आदेश जारी किए गए थे लेकिन आज तक प्रभारी प्राचार्य देवगवों द्वारा स्पष्टीकरण का कोई जवाब नहीं दिया। और ना ही सहायक आयुक्त द्वारा आज तक कोई कार्यवाही की गई।

सूने घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

दोस्त ने ही रची थी चोरी की साजिश, एक आरोपी अब भी फरार
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 1 में सूने घर मरें 12 दिसम्बर को हुई हुई लाखों की चोरी करने वाले तीन आरोपियों जिनमें 22 वर्षीय भास्कर राठौर पिता रामेश राठौर, रामचन्द्र राठौर पिता भारत राठौर निवासी ग्राम गोरसी जैतहरी एवं विकास सोनी पुत्र मूलचंद्र सोनी निवासी वार्ड 13 अनूपपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 1 लाख के जेवरात जब्त करते हुये धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। वहीं एक आरोपी पंकज राठौर निवासी गोरसी घटना दिनांक से फरार है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है। जानकारी की अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 1 में स्थित श्रवण तिवारी पिता स्व. बद्री प्रसाद के सूने घर में 12 दिसम्बर की शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच हुई लाखों की चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुये घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। वहीं मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने व सूचना देने को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने 30 हजार का इनाम देने की घोषणा की थी। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जांच के दौरान सायबर सेल द्वारा तकनीकि सहायता, अंगुल चिन्ह विषेषज्ञ द्वारा घटनास्थल से फिंगर प्रिंट संकलित किया गया एवं डॉग स्काडॅ द्वारा भी साक्ष्य संकलित करने का प्रयास किया गया था। दोस्त ही निकला मास्टमाइंड मुखबिर की सूचना पर फरियादी के छोटे बेटे अभिषेक तिवारी का दोस्त भास्कर राठौर का उसके घर में आना जाना था। जिस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर भास्कर राठौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान भास्कर राठौर द्वारा चोरी करना स्वीकार किया। जिसने अभिषेक तिवारी के घर की रैकी कर चोरी की योजना बनाते हुये अपने दो साथी रामचंद्र राठौर व पंकज राठौर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। 15 दिनों से चोरी का बन रहे थे प्लानिंग पूछताछ में भास्कर राठौर ने बताया कि उसे पैसों की आश्यकता है, जहां अपने ही दोस्त के घर में नगदी एवं जेवरात मिलने की संभावना को देखते हुये अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई गई। जहां फरियादी के घर पर की 15 दिनों से निगरानी रखी गई। जहां अभिषेक के अलावा घर में किसी के नही रहने तथा उसके आने जाने के समय को नोट कर 12 दिसम्बर को चोरी का प्लान बनाया और अभिषेक तिवारी बैडमिंटन खेलने घर से बाहर जाते ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। साथ में रामचन्द्र राठौर एवं पंकज राठौर के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुये सूने घर से नगद सहित सोने एवं चांदी के जेवरात जब्त किया थे। जिसके बाद पुलिस ने रामचंद्र राठौर निवासी ग्राम गोरसी को थाना जैतहरी से गिरफ्तार कर पूछताछ की जिसमे रामचंद्र राठौर ने बताया कि चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात को एक अन्य साथी विकास सोनी निवासी अनूपपुर को बेच दिया था। जिस पर पुलिस ने विकास सोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गए जेवरात बरामद कुल कीमत 1 लाख रुपये को जब्त किया गया। वहीं एक अन्य आरोपी पंकज राठौर निवासी गोरसी फरार है। पकड़े गये आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर रही है, जिससे शेष बरामदगी सुनिश्चित की जा सके। पूछताछ के दौरान आरोपियों से जिले एवं जिले के बाहर अन्य चोरियों को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। प्रकरण में गिरफ्तार रामचन्द्र राठौर अंर्तराज्यीय चोर है, जिसके विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है। कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवांर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, उपनिरीक्षक त्रिलोक वालरे, प्रधान आरक्षक रावेन्द्र तिवारी, शेख रसीद, आरक्षक प्रकाश तिवारी एवं सायबर सेल प्रभारी आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा, राजेन्द्र केवट शामिल रहें।

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...