अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले 50 वर्षीय व्यक्ति की किडनी फेल होने व चिकित्सकों की सलाह पर पीएम श्री एयर एंबुलेंस से भोपाल एम्स एयरलिफ्ट किया गया। यह सेवा अनूपपुर में दूसरी बार उपयोग की गई है, जिससे गंभीर मरीजों को आपातकालीन स्थिति में बेहतर इलाज मिल पा रहा है। एयर एंबुलेंस ने बुधवार की सुबह अनूपपुर के एकलव्य विद्यालय के मैदान से भोपाल के लिए उड़ान भरी। इस दौरान प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने मोबाईल के माध्यनम से मरीज के परिजनों से हालचाल जाना। ज्ञात हो कि पांच दिनों के भीतर यह दूसरी बार है जब अनूपपुर से किसी गंभीर मरीज को भोपाल एम्स के लिए एयरलिफ्ट किया गया है।
पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा अब गंभीर मरीजों के लिए बरदान साबित हो रहीं हैं। गरीब के परिजनों को अब धन के अभाव में परेशान नहीं होना पड़ रहा हैं। जिले के डोला नगर परिषद निवासी विश्वनाथ गोस्वामी को परिजनों ने 28 नवंबर को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया था, जहां उनका डायलिसिस चल रहा था। चिकित्सकों की टीम ने उच्च स्वास्थ्य संस्था में उपचार की आवश्यकता को देखते हुए उन्हें रेफर किया था। कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में मरीज को पीएम श्री एयर एंबुलेंस हेली के माध्यम से एयरलिफ्ट किया गया। इस प्रक्रिया में अपर कलेक्टर दिलीप पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते, डॉ. एस.सी.रॉय, डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, डॉ.एन.पी.मांझी, डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ.शिवेंद्र द्विवेदी, भाई लाल पटेल और जिला चिकित्सालय की टीम ने विशेष सहयोग दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलका तिवारी ने बताया कि विश्वनाथ गोस्वामी 28 नवंबर को जिला चिकित्सालय में भर्ती हुए थे और उनकी किडनी में समस्या थी, जिसके लिए लगातार डायलिसिस किया जा रहा था। जिले में इसके विशेषज्ञ न होने से
डॉक्टरों की टीम ने परीक्षण के बाद मरीज को एम्स भोपाल रेफर किया था, जहां उन्हें आज सुबह 10 बजे पीएम श्री एंबुलेंस से एयरलिफ्ट कर भेजा गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 28 नवंबर को भी एक लकवाग्रस्त मरीज को पीएम श्री एंबुलेंस से एयरलिफ्ट कर भोपाल एम्स भेजा गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है। पांच दिनों के भीतर यह दूसरी बार है जब अनूपपुर से किसी गंभीर मरीज को भोपाल एम्स के लिए एयरलिफ्ट किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें