https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 30 मार्च 2020

कलेक्टर की पहल पर उपलब्ध हुआ राशन, ग्रामीणों ने जताया आभार

अनूपपुर। विकासखंड अनूपपुर के छुलहा, सड्डी, जमुनिहा, बम्हनी, छिल्पा की पीडीएस दुकानों में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर राशन उपलब्ध कराया गया है। दो दिन पूर्व स्थानीय ग्रामीणों,जागरुक युवाओं ने इसकी सूचना पत्रकारो के माध्यम से कलेक्टर को दी थी। कोरोना लाकडाउन को देखते हुए कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को पीडीएस दुकानों में राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सोमवार को राशन पहुंच चुका है। उसके वितरण की व्यवस्था मे सोशल डिस्टेशिंग का ध्यान रखा जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों नें जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है।

जिले में 162797 लोगो की जांच, 4700 को घरो में रहने की सलाह

अनूपपुर प्रत्येक नागरिकों को कोरोना वाइरस से सुरक्षित रखने ऐसे स्वास्थ्य अमला 26 मार्च से लगातार स्वास्थ्य अमला घर-घर दस्तक देकर मरीजों की जांच पड़ताल कर रहा है। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में दिन रात जांच टीम लोगो की जांच कर कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। 29 मार्च तक 162797 लोगो की जांच की गई है। 30 मार्च को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार 26 से 29 मार्च तक 162797 लोगो की जांच की गई जिसमे 4841 बाहर से आए व्यक्तियों, होम क्वॉरंटीन के लिए 4610 लोगों को निर्देशित किया गया है। 30 मार्च को जिला चिकित्सालय बाहर से आए 90 लोगो की जांच कर घर में रहने की सलाह दी गई है। इसमे अनूपपुर में 54422 जैतहरी 25665 कोतमा 2251 एवं पुष्पराजगढ़ में सबसे ज्यादा 80659 की जांच की गई।

पॉवर प्लांट से सहायता नही मिलने पर 34 प्रवासी मजदूरों पैदल निकाले गृह राज्य उप्र

बुढानपुर के ग्रामीणो ने कराया भोजन, प्रशासन ने सभी कराया स्वस्थ्य परीक्षण

अनूपपुर कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर अन्य राज्यो से काम पर आए प्रवासी मजदूरों को वहीं रूकने के निर्देश दिए गए है, हिन्दुतान पॉवर प्लांट जैतहरी काम करने आए 34 प्रवासी मजदूरों के समूहो ने पावर प्लांट द्वारा किसी तरह का सहायता व मदद नही करने पर पैदल ही अपने घर जाने को निकल गए, जहां 30 मार्च को अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़ानपुर में पैदल जाते देख लोगो ने पूछताछ पर मजदूरों ने कहा कि काम करने पावर प्लांट जैतहरी आए थे, लेकिन वहां पर लॉकडाउन के बीच किसी तरह के मदद नही मिलने पर वे पैदल ही अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश जा रहे है। इसकी सूचना एसडीएम सहित सीईओ जनपद कोतमा को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासन ने सभी मजदूरो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। ग्राम पंचायत के सरपंच हरिलाल कोल, रोजगार सहायक दीपक सोनी सहित ग्रामीण मनोज साहू, दिप्पू सोनी, पिंकू मिश्रा, दिलीप सोनी, शिवम सोनी ने सभी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था करते हुए उन्हे भोजन कराया।

सांसद ने दपूमरे बिलासपुर को पत्र लिखकर पार्सल ट्रेन चलाने की मांग

दैनिक उपयोग की वस्तुओं की हो सके आवाजाही
अनूपपुरकोरोना संक्रमण के कराण ट्रांसपोपोर्ट पूरी तरह बंद होने से दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे सब्जी, फल, किराना, दवाई जैसी अन्य चीजे नही मिल पा रही है इस परेशानी को देखते हुए सांसद हिमाद्री सिंह ने कटनी से बिलासपुर के बीच अप-डाउन पार्सल ट्रेन चलाने के लिए मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर को पत्र लिखकर मांग की है।

सोमवार को सांसद ने बताया कि पत्र के माध्यम से मुख्य वाणिज्य प्रबंधक बिलासपुर से कहा कि शहडोल लोकसभा आदिवासी व पिछड़ा क्षेत्र है, वैश्विक महामारी कोरोना वाइरस के कारण सड़क यातायात पूरी तरह रूक गया है औ र महंगा हो गया है। ऐसी स्थिति में  दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे सब्जी, फल, किराना, दवाई जैसी अन्य चीजे नही मिल पा रही है, और इन सबका मुख्य थोक बाजार कटनी, जबलपुर एवं बिलासपुर होने के कारण समय व उचित दर पर मिलने में परेशानी हो रही है। उन्होने बताया कि मिनी पार्सल ट्र्रेन चलने से चंदिया,उमरिया, नौरोजाबाद, बिरसिंहपुर, शहडोल, बुढ़ार, अमलाई, अनूपपुर, जैतहरी, व्यंकटनगर, के साथ छतिसगढ़ के पेन्ड्रा, बिलासपुर के लोगो को सीधा फायदा होगा। इस स्थिति को देखते हुए एक मिनी पार्सल ट्रेन चलाई जाए, जिससे परेशानियो को कम किया जा सकता है। 

कोरोना से लडऩे के लिए सासंद के पत्र पर एसईसीएल ने तीन जिलो के लिए 75 लाख की दी स्वीकृति

अनूपपुर रविवार को शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने संसदीय क्षेत्र के तीन जिलो अनूपपुर, उमरिया एवं शहडोल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ सुविधाओं को और मजबूत करने के उद्देश्य से कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल बिलासपुर के सीएमडी और डायरेक्टर पत्र लिखकर 75 लाख रुपए की स्वीकृति मांग की थी जिस पर एसईसीएल के सीएसआर विभाग ने 30 मार्च को अनूपपुर के लिए महाप्रबंधक जमुना कोतमा को स्वीकृत पत्र लिख कर 25 लाख रुपए देने की बात कहीं है। इसी तरह से शहडोल के लिए सोहागपुर क्षेत्र और उमरिया के लिए जोहिला क्षेत्र के महाप्रबंधक को 25 -25 लाख रुपए का स्वीकृत पत्र दिया है।
 इसी तरह से शहडोल के लिए सोहागपुर क्षेत्र और उमरिया के लिए जोहिला क्षेत्र के महाप्रबंधक को 25-25 लाख रुपए का स्वीकृत पत्र दिया है। इस राशि से संसदीय क्षेत्र के समुदायिक स्वास्थ केंन्द्रो में नये बिस्तर एवं मरम्मत, आवश्यक कपड़े, मास्क, सेनेटाईजर एवं आवश्यक दवाईयों के लिये दस लाख रुपए, भोजन व्यवास्था के लिये दस लाख रुपए एवं पांच लाख रुपए जिलो के बाहर ले जाने के लिए एम्बुलेंस अबलिया जा सकेगा।
उन्होने कहा कि मुसीबत के दौर में भारत सरकार हर मोर्चे पर आगे बढ़कर कार्य कर रही है सरकार प्रत्येक नागरिक को के जान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है,सरकार के दिशा निर्देशों पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रह कर अपना और दूसरों का भी जीवन सुरक्षित करे। यदि कोई परेशानी हो तो वह कभी भी सांसद से संपर्क कर सकता है उसकी हर संभव मदद की जाएगी।


रविवार, 29 मार्च 2020

छत से कुंआ में गिरा युवक, मौत

आवाज सुनकर परिजनों ने की खोजबीन,काटा डालकर निकाला शव

अनूपपुर नगरपालिका अनूपपुर वार्ड क्रमांक 9 तहसील कार्यालय के पास 28-29 मार्च की रात छत से कुंआ में गिरने के कारण 19 वर्षीय युवक सागर पटेल पिता दिनेश पटेल की मौत हो गई। कुंआ में गिरने की आवाज सुनकर परिजनों के साथ आसपास के लोगों ने जानकारी चाही तो खोजबीन में सागर घर से लापता पाया। जिसके बाद परिजनों व पड़ोसियों ने रात के समय में ही कुंआ में कांटा डालकर युवक के शव को बाहर निकाला, जहां उपचार के लिए जिला अस्पताल में ले जाने पर ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर ने जांच में उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस सहायत केन्द्र जिला अस्पताल ने शव का पंचनामा तैयार कर 29 मार्च की सुबह पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की आशंका है कि सम्भवत: रात के दौरान सागर टलहने के दौरान या छत के मुंडेर पर बैठने के दौरान अनियंत्रितत होकर नीचे आंगन में बने कुंए में सीधे जा गिरा होगा, जहां उंचाई से नीचे गिरने तथा चोट के कारण उसकी मौत हो गई होगी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि मृतक के पिता दिनेश पटेल ग्वालियर में सेना में कार्यरत है।

संसदीय क्षेत्र के चारो जिलो मेंसांसद ने वेतन और निधि से दिया 1 करोड़ 41 लाख रुपए

एसईसीएल से तीन जिलो के लिए 75 लाख रुपए की स्वीकृति, उमरिया को 44 लाख अतरिक्त
सांसद हिमाद्री सिंह
अनूपपुरमुसीबत के इस दौर में भारत सरकार हर मोर्चे पर आगे बढ़कर कार्य कर रही है सरकार प्रत्येक नागरिक को के जान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है,और हर कीमत पर इस महामारी से सरकार योजनाबद्ध तरीके से विजय हासिल करने के प्रयास सरकार के दिशा निर्देशों का हम सभी मिलकर पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रह कर अपना और दूसरों का भी जीवन सुरक्षित करे। रविवार को शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने हलचल अनूपपुर  से बातचीत के दौरान बताया संसदीय क्षेत्र के तीन जिलो अनूपपुर, उमरिया एवं शहडोल में स्वास्थ सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल बिलासपुर के सीएमडी और डायरेक्टर बात कर 75 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कराई है। प्रत्येक जिलों में 25 - 25 लाख रुपए दिये जायेगें। इस राशि से संसदीय क्षेत्र के समुदायिक स्वास्थ केंन्द्रो में नये बिस्तर एवं मरम्मत, आवश्यक कपड़े, मास्क,सेनेटाईजर एवं आवश्यक दवाईयों के लिये दस लाख रुपए, भोजन व्यवास्था के लिये दस लाख रुपए एवं पांच लाख रुपए जिलो के बाहर ले जाने के लिए एम्बुलेंस लेने के लिए शीध्र एसईसीएल से स्वीकृत का अग्रह किया है।
उमरिया जिला चिकित्सालय को मरम्मत के लिए खनिज मद से 44 लाख 56 हजार 200 रुपए की स्वीकृति अलग से प्रदान कराई है। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए प्रयास होगा।
सांसद हिमाद्री सिंह ने बताया कि इसके अलावा अपना एक माह का वेतन एक लाख रुपए प्रधानमंत्री सहायता कोष में देने के लिए पत्र जारी किया जा चुका है। साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष में सांसद निधि से एक करोड़ रुपए की राशि दी है, इसके पूर्व शहडोल, उमरिया, अनूपपुर एवं कटनी जिलो के चिकित्सालय में सुविधाओं के लिए दस दस लाख रुपए प्रदान अतरिक्त दिये जा चुके है। सांसद ने करोना महामारी से लडऩे के लिए एक करोड़ 41 लाख रुपए की राशि दी है।           सांसद ने बताया कि लाकडाउन के दौरान संसदीय क्षेत्र के लोग देश अलग-अलग प्रदेशो में है जिनका फोन निकालने के लिए लगातार आ रहा है। पुष्पराजगढ़ के लोग जम्मू कश्मीर से फोन में बताया कि खाने को नही है इसलिए यहा से बाहर निकालने में मदद करें, जिसपर उन्हे कहा कि वही रहे भोजन की व्यवास्था हो जायेगी, इसके बाद सांसद ने जम्मू जिले के कलेक्टर से सम्पर्क कर उनकी मदद की बात कही जिसपर कलेक्टर जम्मू ने उन तक राशन पहुंचवाया। इसी तरह छत्तीसगढ़,ओडिसा,तेलंगाना,आंध्रा प्रदेश, हरियाण जैसे कई प्रदेशो में संसदीय क्षेत्र के लोग काम की तलाश में गये थे जो अब लाकडाउन में फंस गये है। जिन्हे कहा गया है कि वही रहे भोजन की व्यवास्था वही कराई जायेगी।

शनिवार, 28 मार्च 2020

एक से 5 तक विद्यार्थियो को मिला गृहकार्य,राज्य शिक्षा केन्द्र ने पालकों से की अपेक्षा

अनूपपुर। विद्यार्थी अपनी हिंदी और अंग्रेजी की पुस्तक से प्रतिदिन, कम से कम 1 पेज पढ़े और लिखें। कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थी स्लेट पर और 4 से 12 के विद्यार्थी पुरानी कॉपियों में लेखन कार्य कर सकतें हैं। इस दौरान कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थी 15 तक के पहाड़े दुहरायें और याद करें। इसी प्रकार कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थी, न्यूनतम 20 तक के पहाड़ा कंठस्थ करने की बात राज्य शिक्षा केन्द्र की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने विद्यार्थियों के पालकों से अपेक्षा की है। उन्होने अध्ययन की निरंतरता की दृष्टि से लॉक डाउन की अवधि में विद्यार्थियों को घर पर नियमित अध्ययन हेतु प्रेरित करें। विद्यार्थी अपने अध्ययन के दौरान आने वाली कठिनाइयों को व्हाट्सएप्प या फोन पर, अपने शिक्षकों से साझा कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। 
उन्होंने कहा लॉक डाउन और शाला अवकाश के दिनों में अध्ययन की निरंतरता के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 1 अप्रैल से आकाशवाणी से एक शैक्षिक प्रसारण प्रारंभ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सोमवार से शनिवार, रोजाना 11 बजे से 12 बजे अपरांह तक प्रसारित होगा। जिससे प्रदेश के विद्यार्थी रेडियो के माध्यम से घर पर भी नियमित अध्ययन कर सकेंगे। जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर के मुखिया हेमंत खैरवार ने बताया यह शैक्षिक रेडियो कार्यक्रम आकाशवाणी के प्रदेश स्थित सभी प्राथमिक प्रसारण केंद्रों और विविध भारती केंद्रों से एक साथ प्रसारित होगा। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा, विद्यार्थियों तक समय समय पर, कक्षावार और विषयवार अन्य रोचक शैक्षिक सामग्री शिक्षकों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

बेसहारा लोगों की मदद में आगे आया प्रशासन

प्रतिदिन लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है नि:शुल्क भोजन एवं राशन

अनूपपुर। ऐसे व्यक्ति जो आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद लोगो को नगरीय क्षेत्र व अथवा ग्रामीण उन सभी को चिन्हित कर प्रशासन द्वारा उनके भोजन की व्यवस्था की जा रही है। नगर पालिका बिजुरी द्वारा खाने के पैकेट जरूरत मंदों में वितरित किए जा चुके हैं। नपा पसान क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 से 5 में जरूरतमंद गरीब व्यक्तियों को राशन की पैकेट जिसमें 2 किलो चावल, आधा किलो दाल, नमक एवं हल्दी का वितरण निकाय द्वारा कराया गया। नपा अनूपपुर द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को 300 पैकेट वार्ड क्रमांक 06,07,10 तक नगर पालिका की टीम माध्यम से वितरण कराया गया है। सभी नागरिकों से अपेक्षित हैं कि अगर उन्हें किसी ऐसे व्यक्तियों की जानकारी है तो उसकी सूचना जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 0765922263 में सम्पर्क कर सूचना दे सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा तुरंत सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।

गुमशुदा युवका का शव झाडिय़ो के बीच पेड़ पर लटका मिला ,जैतहरी में महिला ने लगाई फांसी

अनूपपुर दो अलग-अलग स्थनो में दो फांसी की घटना में जिला मुख्यालय के वार्ड क्र.2 में तीन दिनों से गुम युवक का शव शनिवार को अमरकंटक तिराहे के पास झाडिय़ो में पेड़ पर लटका हुआ मिला। इसी तरह जैतहरी थाना के ग्राम मुंड़ा 33 वर्षीय महिला ने मवेशी बांधने की जगह (सार) में सीलिंग फैन के हुक में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनो ही मामलो में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमॉडम कर परिवार वालो को सुपुर्द कर दिया।
कोतवाली पुलिस के अनुसार नगर पालिका अनूपपुर में कार्यरत कर्मचारी पटौरा टोला निवासी बसंत बासिल का पुत्र 20 वर्षीय कमल बासिल 25 मार्च की दोपहर एक बजे से लापता था जिसकी सूचना 26 मार्च को कोतवाली में दी। सूचना पर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन का पता कर रहे थे मगर कुछ भी पता नही चल पाया। शनिवार को लोगो ने पेड़ पर शव लटके जाने की सूचना दी मौके पर पुलिस पहुँच कर पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमॉडम कर परिवार वालो को सुपुर्द कर दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई।
जैतहरी में महिला ने लगाई फांसी
जैतहरी पुलिस के अनुसार ग्राम मुंडा निवासी 33 वर्षीय माया बाई राठौर पति संतोष राठौर ने घर में मवेशी बांधने की सार में सीलिंग फैन के हुक में साड़ी का फंदा बना फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति संतोष राठौर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉडम करा परिवार वालो को सुपुर्द कर दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई।

भूखे जानवरो की चिंता बिजुरी पुलिस ने की मानवता की मिशाल,कराया भोजन का प्रबंध

विकास पाण्डेय

बिजुरी। कोरोना के कहर से लोगो को बचाने के लिए सामाजिक दूरी बनाने के लिए पूरे देश मे लाकडाउन में है आवश्यक चीजो के लिए बजार कुछ देर के लिए खोले जाते है। ऐसे मे सबसे बड़ी मुसीबत का सामना सड़क पर घूम घूम कर पेट भरने वाले जानवरो को करना पड़ रहा है। ऐसे में बिजुरी थाने के प्रभारी नगर निरीक्षक संजय पाठक ने इनका ख्याल रखा है जब पूरा लाकडाउन था और सड़को पर सन्नाटा पसरा था तब नगर निरीक्षक अपने दल बल के साथ  जगह-जगह घूम कर  लोगो को लाकडाउन के दौरान  कोई अपने घर में रहने की हिदायत दे रहे थे इसी दौरान  उनकी नजर सड़क पर बैठे हुए कुत्तो और गायो पर पड़ी  तो उन्होंने रोटी का इन्तजाम कर रोटी खिलाया। जहा एक ओर पुलिस की डांडा वाली छवि के विपरीत मानवता से लोगो ने बिजुरी पुलिस के कार्यो की प्रशंसा की।

लाकडाउन में छूट के दौरान सामाजिक दूरी का नही हो पाना रहा समुचित पालन

विकास पाण्डेय

बिजुरी। समुचित दूरी बनाना या बनवा पाना शासन-प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रही है। लाकडाउन मे छूट के दौरान सामाजिक दूरी ही कोरोना महामारी से बचने  और बचाने के लिए बहुत जरूरी है प्रशासन को इसके लिए जमकर जद्दोजहद करना पड़ रहा है। पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य और बिजुरी नपा के लोगो  द्वारा प्रयास किया जाता है। सोशल डिस्टेन्सिग का पालन नही हो पाने से कोरोना वायरस संक्रमण में सावधानी हटी दुर्धटना घटी वाली बात सटीक बैठती है। लोग समान लेने व दुकानदारो को अपने सामान बेचने की  इतनी जल्दबाजी होती है कि इस दौर मे सामाजिक दूरी का ख्याल नही रहता। लोगो को सबकुछ जानकारी होने के बाद भी मानने को तैयार नही तो शासन प्रशासन क्या कर सकता है। बावजूद इसके पुलिस और प्रशासनिक अमला कोरोना के कहर से लोगो को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। 

यातायात पुलिस का जागरूकता अभियान कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए बांटे साबुन

अनूपपुरकोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए अनूपपुर यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाकर संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह धोये इसके लिए अमरकंटक तिराहे में तैनात यातायात पुलिस कर्मीयो ने छूट के दौरान आने-जाने वालो को हाथ धोने का साबुन देकर कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के उपाय बताया।

प्रधानमंत्री राहत कोष में इगांराजविवि के शिक्षक और कर्मचारी देंगे एक दिन का वेतन

अनूपपुरप्रधानमंत्री के आह्वान के अनुरूप आचरण करने की आवश्यकता है। सतर्कता, संयम से ही बचाव संभव है। शासन का काम सबका होता है और इसमें सभी की सहभागिता की आवश्कता है। इसी के द्वारा इस वैश्विक संकट का मुकाबला किया जा सकता है और भारत को विद्यमान संकट से बचाया जा सकता है। इसमे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने योगदान में मार्च माह के वेतन में से एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। कुलपति प्रो. श्रीप्रकाष मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस समय भारत समेत संपूर्ण दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है और भारत सरकार गरीबों, पीडि़तों, दिहाड़ी मजदूरों एवं जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद कर रही है। ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम देश हित में अपना योगदान दें। उन्होंने अपील की कि सभी लोग आगे आए और इस महामारी के उन्मूलन में अपने स्तर से, सक्रियता पूर्वक राष्ट्र के अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

अन्य जिलों राज्यों में समस्याओं में फँसे जिले नागरिकों के समाधान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

अनूपपुर जिले के ऐसे निवासी जो मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में अथवा अन्य राज्यों में समस्याग्रस्त हैं, उनके सहयोग के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। कलेक्टर ने कहा जिले के नागरिक किसी भी जिले अथवा राज्य में जिला प्रशासन उनकी मदद करेगा। उन्होने कहा घबरायें नहीं उन्हें आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सम्बंधित नागरिक नि: संकोच सम्पर्क कर सकते हैं। डॉ उमेश कुमार द्विवेदी के मो.9424670006 एवं विनोद परस्ते 94258  90156 इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नम्बर 0755-2411180 वाटएप नं. 8989011180 अथवा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 07659-222563 एवं वाटएप नं.9479752407 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

रायपुर से पैदल चले 51 श्रमिकों को जिला प्रशासन ने दिया सहारा

शहडोल,उमरिया के 39 यात्रियों को बस से किया रवाना
अनूपपुर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण देश में लगाए गए लॉकडाउन में फँसे कई नागरिक पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं। अनूपपुर में ऐसे सभी आगंतुको को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशानुसार आश्रय देने के साथ-साथ भोजन एवं उनके गंतव्य तक पहुँचाने का प्रबंध किया जा रहा है। 27 मार्च दोपहर रेल्वे स्टेशन छूल्हा के समीप रायपुर से पैदल अपने घरों की ओर जा रहे 51 नागरिकों की सूचना जिला प्रशासन मिलने पर सभी लोगों को भोजन उपलब्ध करा प्रारम्भिक स्वास्थ्य जाँच की गई । इसके बाद 28 मार्च को सभी को उनके घर भेजा गया।

इसमे उमरिया जिले के 22 शहडोल के 17 लोगो को जिला प्रशासन ने बस से उनके घर तक छोडऩे की व्यवस्था की। साथ ही 12 लोग कटनी जिले के निवासी थे, उनके रुकने की व्यवस्था नगरपालिका अनूपपुर के रैनबसेरा में की गई। सभी को भोजन एवं उनके रुकने की व्यवस्था कराई गई। इस दौरान नगरपालिका प्रशासक रामखेलावन राठोर सहित प्रशासनिक, स्वास्थ्य विभाग, नपा अनूपपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सारी व्यवस्थाएँ उपलब्ध कराई। सभी लोगो को उनके घर कटनी पहुँचाने की व्यवस्था की गई। कलेक्टर ने आम नागरिकों से आह्वान किया है कि अगर ऐसे पलायन करने वाले बेसहारा लोगों की जानकारी मिले तो तुरंत जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के नम्बर 07659-22256 एवं वाटएप नम्बर 9479752407 पर सूचित करें।

सोशल डिस्टन्सिंग मानको के साथ राशन वितरण 10 से 5 बजे तक होगा

साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश
अनूपपुर। पीडीएस दुकानो में राशन वितरण का समय प्रात:10 बजे से  लेकर शाम 5 बजे तक करने कर आदेश कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर शनिवार को इस शर्त पर दिया कि दुकान पर अधिक उपभोक्ता एक साथ एकत्रित न हो तथा एक दूसरे के संपर्क मे न आएं। राशन वितरण करते समय हितग्राहियों के मध्य न्यूनतम 1 मीटर (3फुट) की दूरी बनाना सुनिश्चित किया जाए। यथासम्भव वृद्ध एवं बीमार हितग्राहियों को राशन प्राप्त करने न आना पड़े किन्तु, यदि ऐसें हितग्राही दुकान पर आते है तो राशन विवरण हेतु पृथक लाइन लगवाई जाए एवं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर राशन वितरण कराया जाए। पीओएस मशीन से बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर प्रत्येक हितग्राही को राशन वितरण उपरांत मशीन के स्केनर को सेनेटाईजर से साफ कराया जाए उसके उपरांत दूसरे हितग्राही को राशन का वितरण किया जाए, इस हेतु पर्याप्त मात्रा में सेनेटाईजर दुकानों पर रखवाया जाए। उचित मूल्य दुकान के विक्रेता एवं सहयोगी द्वारा राशन वितरण के समय अपने लिए मास्क का उपयोग अवश्य करें एवं अपने हाथों को भी बार-बार सेनेटाईजर से साफ करने के निर्देश दिये।


अमरकंटक में गरीब असहायो को मृत्युंजय आश्रम ने भोजन पैकेट का किया वितरण

अनूपपुर। अमरकंटक में सेवाभाव का पर्याय बन चुके मृत्युंजय आश्रम इस वैश्विक महामारी कोरोना की चैन तोडऩे के लिए 21 दिन के लिए पूरे भारत में पूर्णताला बंदी के दौरान असहाय गरीब लोगो को भोजन व अन्य मदद कर सेवा में लगे है। अमरकंटक में जरूरतमंदो को भोजन पैकेट का वितरण किया गया। इस प्रयास में मृत्युंजय आश्रम द्वारा भोजन के पैकेट नगरपालिका को दिये गये जहा से नपा सीएमओ पवन साहू एवं सहायक कर्मचारियों के साथ मृत्युंजय आश्रम के व्यवास्थापक योगेश शर्मा ने जरूरत मंदो में वितरित किया। जिला प्रशासन इस सहयोग के लिए मृत्युंजय आश्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह मनवता की सबसे बड़ी सेवा है। साथ ही जागरूक नागरिकों से अपेक्षा करता है कि अगर वे किसी बेसहारा की जानकारी रखते हैं, जिसे भोजन पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है, उसकी सूचना जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर पर दे सकते हैं।

रायपुर से पैदल चलकर आ रहे श्रमिकों को प्रशासन ने पहुँचाया घर

कलेक्टर ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को दिए प्रवासी जनो की सहायता के निर्देश
अनूपपुर। रायपुर से पैदल चलकर उमरिया जा रहे 6 नागरिकों (निजी कम्पनी में कार्यरत श्रमिक) को अनूपपुर जिला प्रशासन ने भोजन एवं वाहन व्यवस्था कर उमरिया के लिए उनके निवास स्थान भेज कर उमरिया जिला प्रशासन से बात कर शहडोल से उमरिया तक उनके गंतव्य तक पहुँचाने की भी व्यवस्था की गई है। समस्त 6 नागरिक ग्राम पंचायत लपटा में 26 मार्च रात को पहुँचे थे। जहाँ पंचायत द्वारा मानवीयता एवं सतर्कता के साथ जिला प्रशासन को सूचित किया गया। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत द्वारा इन 6 नागरिकों के रुकने एवं भोजन की व्यवस्था की गयी। इस दौरान सोशल डिस्टन्सिंग मानको का विशेष ध्यान रखा गया। जिला प्रशासन द्वारा सभी का स्वास्थ्य परिक्षण करा उनके गंतव्य तक पहुँचाने की व्यवस्था की गई। सभी 6 नागरिकों को शहडोल सीमा तक छोड़ा गया जहां जनपद पंचायत करकेली के द्वारा छह लोगों को रिसीव किया गया। कलेक्टर ने जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत लपटा की इस सक्रिय एवं मानवीय कार्य की सराहना की है। उन्होने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले में हमारे नागरिक अन्य प्रदेशों से आ रहे है और वे अन्य जिले के है तो उन्हें उक्त जिलों में भेजने हेतु समुचित व्यवस्था की जाय।

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को दो माह का एडवांस देने पूर्व मंत्री के निर्देश

अनूपपुरगरीबी रेखा के नीचे रहने वाले को दो-दो माह का अग्रिम राशन व एडवांस में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान कराने की बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशो का शहडोल संभाग के कलेक्टरों को निर्देशित किया है। बिसाहूलाल सिंह ने बैगा, पलीहा, भरिया, सेवता लोगों को 1000 रुपए माह के हिसाब से दो माह का एडवांस भुगतान करने की बात फोन से कलेक्ब्रो को दिया है। उन्होने कहा लागडाउन के दौरान किसी भी गरीब, असहाय,विधवा लोगों को किसी तरह की असुविधा ना हो। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी,सचिव, रोजगार सहायक अपना मुख्यालय नही छोडऩे की बात कहीं है। निर्देशों को कड़ाई से पालन करने अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है।
उन्होने कहा क्षेत्र की जनता से अपील की अगर ग्रामीण जनों को समय पर राशन एवं पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो सीधे ग्राम पंचायत सचिवों को अवगत करावे। सचिव द्वारा असमर्थता व्यक्त की जा रही है तो मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवगत कराएं। अगर उनके द्वारा भी निराकरण नहीं किया जा रहा है तो जिले के कलेक्टर को जानकारी दें साथ ही किसी भी तरह की परेशानी हो तो मुझे भी अवगत कराये। पूर्व मंत्री ने कहा है कि मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं शहडोल संभाग में किसी भी गरीब को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। उन्होंने  निवेदन भी किया है कि राष्ट्रीय लागडाउन के दौरान शासन प्रशासन का सहयोग दे ताकि आपकी व परिवार की जान सुरक्षित रह सकें। पूर्व मंत्री ने अपने 1 माह का वेतन सभी के कल्याणअर्थ मुख्यमंत्री राहत कोष में भी जमा करा दिया है।


संसदीय क्षेत्र के मजदूरो की चिंता में सांसद ने मुख्य सचिव और कलेक्टरो को लिखा पत्र

अनूपपुर शहडोल संसदीय के शहडोल, उमरिया, कटनी और अनूपपुर जिले के लोग भारी संख्या में देश के विभिन्न प्रांतों में कार्य करने के लिए गए हुए हैं ऐसे लोग जो कोरोना महामारी फैलने के बाद विभिन्न प्रांतों में फंसे  हैं घर वापसी से लेकर भोजन पानी की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके इसके लिए शुक्रवार को शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने समस्त जिलों के कलेक्टर तथा मुख्य सचिव मध्यप्रदेश को पत्र लिखकर ऐसे लोगों की मदद करने की मांग की है।
सांसद हिमाद्री सिंह ने अनूपपुर,उमरिया, शहडोल एवं कटनी जिलो के कलेक्टर से कहां है कि ग्राम पंचायत स्तर पर सूची बनाई जाए कि कितने मजदूर किन-किन राज्यों में कार्य करने के लिए गए हैं और उनकी क्या व्यवस्था है इसे लेकर चिंता करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप कोई भी गरीब परिवार इस संकट की घड़ी में भूखा ना रहे इसकी चिंता सभी को मिलकर करनी है। सांसद ने पूरे संसदीय क्षेत्र के उन तमाम मजदूरों की चिंता करते हुए कहा है कि बाहर फंसे हुए सभी लोगों की रहने खाने की व्यवस्था बनाई जाए और जो घर लौटना चाहते हैं। यदि संभव हो तो उन्हें वापस लाया जा।

रेल पटरियो के सहारे जा रहे कटनी व शहडोल मजदूरो का वैकटनगर और जैतहरी में कराया भोजन

अनूपपुर वैश्विक महामारी कोरोना की चैन तोडऩे के लिए २१ दिन के लिए पूरे भारत में पूर्णताला बंदी से रोज कमाने वाले मजदूरो के लिए सबसे बड़ा संकट खड़ा हो गया है। खास कर जो दूसरे प्रदेशो मेे काम बंद होने पर अपने घर बिना साधन के परिवार सहित वापस आ रहे है। पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में फंसे 33 मजदूर भूखे प्यासे पैदल बिलासपुर से रेल्वे के पटरियो के किनारे-किनारे कटनी जिले के ग्राम जमुनिया थाना पान उमरिया के कोल जाति के मजदूर रेलवे में मजदूरी करने बिलासपुर गए थे जो काम धंधा बंद होने से 25 मार्च  को बिलासपुर से रेलवे पटरी के किनारे किनारे पैदल 27 मार्च को जिले की सीमा के ग्राम कपरिया पुलिस चौकी वेंकट नगर पहुंचे। मजदूरो ने अपनी आपबीती वैकटनगर वासियो व चौकी प्रभारी वीरेंद्र तिवारी को बताते हुए कह कि 2 दिन से खाना नहीं मिला जिस पर ग्राम पिपरिया में सभी मजदूरों भोजन की व्यवस्था कराई गई।  पुलिस चौकी प्रभारी वीरेंद्र तिवारी ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए डॉक्टरी परीक्षण के लिए वेंकटनगर डॉक्टर को सूचना दी।

जैतहरी नगर परिषद की अध्यक्ष नवरत्ननी  शुक्ला द्वारा चलाए जा रहे अभियान गरीब तथा भटके मुसाफिरों को भोजन कराना सार्थक साबित हो रहा है।  नगर के आसपास भूखे व गरीब लोगों को भोजन के पैकेट बाटे गए। 27 मार्च को पैदल रायपुर से शहडोल जा रहे करीब 50 मजदूर को  अध्यक्ष के प्रयासों से नगर के युवा विपिन ताम्रकार, संतोष सिंह, अमित गुप्ता, सहित अन्य सहयोगियों ने भोजन कराया युवाओं ने सराहनीय कार्य कर अपने आप में एक अनूठी मिसाल प्रस्तुत की है।


मस्जिदें रही खली,मुस्लिमों ने घरो में अदा की शुक्रवार की नमाज

अनूपपुरकोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मंदिरों में ताले लगे हुए हैं। वहीं शुक्रवार को मस्जिदें भी खाली रही। मुस्लिम समाज इस महामारी से बचाव के लिए अपने घरों में करने नमाज अदा करने की अपील करते की थी जिसके बाद लोगो ने अपने-अपने घरो में शुक्रवार की नमाज अदा की। जिला वक्फ बोर्ड अनूपपुर एवं सदर मो सलीम ने गुरूवार को मुस्लिम समाज  से अपील की थी की जुमा की नमाज सब अपने-अपने घरों पर अदा करें। कोरोना वायरस को देखते हुए जो कदम शासन-प्रशासन ने उठाए हैं उस पर हम सभी को साथ देने की बात कहीं थी। सदर मो सलीम ने अपने संदेश में कहा था कि लॉकडाउन उल्लंघन करने से लोग बचें,जरूरी काम होने पर ही घर से निकले। आज प्रशासन ने जो कदम उठाए हैं, वो हमारी बेहतरी के लिए हैं। इस वायरस से सबसे बेहतर लड़ाई का तरीका यह है कि हम सामाजिक दूरी बनाए रखें और अपने-अपने घरों में कैद रहें।

कोरोना संक्रमण के लॉकडाउन से किसानो को नही मिल रहे मजदूर,फसलों की कटाई अधर में

अनूपपुर जिले में लगभग 70 हजार हेक्टेयर की फसल तैयार खड़ी है फसलों की कटाई को लेकर किसान चिंतित नजर आने लगे हैं। वही कलेक्टर ने फसल कटाई के लिए लगे मजदूर एवं हार्वेस्टर पर प्रतिबंध नही होने की बात कहीं है। जिला प्रशासन ने जिले भर में धारा 144 के साथ साथ लॉकडाउन के आदेशों का पालन करवा रही है, वहीं दूसरी ओर इससे होने वाली परेशानियों और प्रतिबंध के बीच दिए गए छूट के समय संक्रमण के चेन बनने की आशंकाओं में जरूरत की चीजों को घर घर पहुंचाने की व्यवस्था भी बनाई है। अब जिला प्रशासन किसानों के खेतों में तैयार रबी की फसल की कटाई को लेकर भी चिंतित है।

किसानों का कहना है कि पूर्व में असामायिक बारिश और ओलावृष्टि में जहां फसलें बर्बाद हो गई है, अब शेष फसलें लॉकडाउन और कोरोना के संक्रमण के खतरे में मजदूरों के अभाव में पूरी तरह खेतों में गिरकर बर्बाद हो जाएगी। ग्राम सेदुरी के युवा किसान छत्रशाल राठौर ने बताया कि शासन द्वारा लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल तक लागू बढ़ाये जाने व अभी बढऩे के आसार दिख रहे है। इस दौरान अगर प्रशासन किसानों को छूट भी देता है तो मजदूर और मशीनों के अभाव में फसलों की कटाई और गहाई नहीं हो पाएगी। इसमें किसानों को दोहरा नुकसान होगा। किसान गुलाब पटेल ने कहा कि तीन एकड़ में गेहूं की बुबाई की गई थी लेकिन प्रकृति की मार से बालियो में दाना भी नही पड़ पाया जो कुछ बचा है अब कोरोना के डर से कटाई के लिए मजदूर भी नही मिल रहे ताकि जानवरो के लिए व्यवास्था की जा सके। कोरोना के डर से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जिला प्रशासन की सख्ती 24 घंटे में मात्र तीन घंटे की छूट है। लेकिन मजदूरों में कोरोना का डर से किसानो की बची फसल की कटाई में सबसे बड़ी चुनौती है। जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे कार्यपालिक दंडाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को यह निर्देश दिए हैं कि फसल कटाई कार्य में लगे मजदूरों एवं हार्वेस्टर्स को आवश्यक सुविधा प्रदान की जाए,ताकि फसल कटाई प्रभावित न हों। 

दूध विक्रेता अब शाम को भी कर सकेंगे दूध का विक्रय, आटा चक्की को प्रतिबंध से मुक्त

प्रतिबंधात्मक आदेश में आंशिक संशोधन
अनूपपुर धारा 144 अंतर्गत जारी प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा में आंशिक संशोधन करते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने घर- घर जाकर दूध बेचने वाले विक्रेताओं को नियमो में छूट देते हुए अब सुबह 6 से 9 बजे के साथ, शाम 6 से 8 बजे तक घर-घर जाकर दूध विक्रय की अनुमति दी है। साथ ही आटा चक्की संचालको को प्रतिबंधात्मक आदेश से मुक्त किया है। किंतु आटा चक्की संचालक ग्राहकों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच ही सुविधा प्रदान कर सकेंगे। प्रत्येक आटा चक्की संचालक अपनी दुकान में सैनेटाईजर की उपलब्धता बनाये रखेंगे तथा ग्राहकों को खाद्य सामग्री प्रदाय करने के पूर्व सैनेटाईजर का उपयोग हाथों में करायेंगे साथ ही ग्राहकों के बीच 1 मीटर की दूरी बनाये रखना भी सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया। पूर्व आदेश का शेष भाग यथावत रहेगे।
गृह विभाग के दिशा-निर्देशो के अनुपालना के आदेश
राज्य शासन के संज्ञान में यह तथ्य लाया गया है कि देश के अन्य राज्यों से एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से नागरिक अपने निवास स्थान पर जाने के लिए पैदल,बसों, निजी वाहनों से यात्रा के सम्बध में गृह विभाग ने कलेक्टरो को दिशा-निर्देश दिए है जिसके पालन में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे नागरिक या नागरिकों का समूह जिले की सीमा से होकर गुजरने की स्थिति में तो सर्वप्रथम उनका नाम पता आदि आधारभूत जानकारी प्राप्त कर स्थानीय स्तर पर भोजन पैकेट एवं पेयजल की व्यवस्था की जाए, नागरिक किसी अन्य जिले अथवा राज्य के निवासी है तो कलेक्टर, एसडीएम,कार्यपालक मजिस्ट्रेट से दूरभाष पर सम्पर्क कर इस बारे में अवगत कराया जाए, इन सभी नागरिको को वाहन से उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया जाना सुनिश्चित किया जाए, इस संबध में जिले के सक्षम अधिकारी को इन नागरिको की मेडिकल स्कीनिग अथवा प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर होम क्वेरेटाईन में रखे जाने के संबंध में भी अवगत कराया जाए, यदि इस कार्य के लिए राज्य सरकार से किसी प्रकार के वित्तीय य अन्य सहयोग की आवश्यकता हो तो यह उपलब्ध कराया जायेगा।
12 से 3 बजे तक खुली रहेंगी मदिरा दुकाने, अहाता एवं होटल बार रहेंगे बंद
मध्यप्रदेश शासन वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी के पालन मेें स्थानीय परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने पूर्व आदेश को संशोधित करते हुये जिले की समस्त मदिरा दुकानों को 27 मार्च से दोपहर 12 से 3 बजे तक के लिए खोलने की अनुमति दी है। इस दौरान देशी/विदेशी मदिरा दुकानों के अहाते एवं होटल बार (एफ.एल.3) बन्द रहेगें। साथ ही मदिरा अनुज्ञाप्तिधारी मदिरा दुकानों पर समुचित साफ-सफाई रखने, अनावश्यक आवागमन न करने पर्याप्त दूरी बनाये रखने आदि के संबंध में पोस्टर प्रदर्शित करेंगे। अनुज्ञप्तिधारी मदिरा दुकानों पर कार्यरत कर्मचारियों को हाइजीन की दृष्टि से जागरूक करेंगे। स्वंय सेनेटाईज होकर मास्क एवं दास्तानों का उपयोग करेंगें तथा उपभोक्ताओं को भी जागरुक करेंगें। मदिरा दुकानों से विक्रय होने वाला उत्पाद साफ एवं स्वच्छ जगह पर संग्रहित हो नियमित अन्तराल पर सेनेटाईज करने की सलाह दी है।
कार्यपालिक दंडाधिकारी इन्सिडेंट कमांडर नियुक्त
नोबेल कोरोना वायरस द्वारा जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु लोक हित एवं लोक स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने भारत सरकार, गृह मंत्रालय के आदेश २४ मार्च की धारा १४ के अनुसार जिले में पदस्थ समस्त कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के लिए इन्सिडेंट कमांडर नियुक्त किया है। जिले के समस्त कार्यपालिका दण्डाधिकारी गृह मंत्रालय नई दिल्ली के आदेश के परिपेक्ष्य में अपने-अपने क्षेत्र में जारी गाइडलाईन के अनुसार कानून व्यवस्था के साथ-साथ अन्य समस्त कार्यवाहियां किया जाना सुनिश्चित करेगे।


गुरुवार, 26 मार्च 2020

जिले में घर पहुंच स्वास्थ्य अमले ने 2238 लोगो की गई जांच

अनूपपुरप्रत्येक नागरिकों को कोरोना वाइरस से सुरक्षित रखने ऐसे स्वास्थ्य अमला बुधवार से स्वास्थ्य अमला घर-घर दस्तक देकर मरीजों की जांच पड़ताल कर बाहर से आए नागरिकों के सम्बंध में जानकारी दर्ज प्राप्त करा उन्हे घर में रहने की सलाह दे रहे है। गुरूवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि जिले के चारो विकासखड़ के चिकित्सालयों में अबतक 2238 नागरिकों की जांच की जा चुकी है, लेकिन उनमें एक भी केस पॉजीटिव नहीं हैं। जिसमे कोतमा मे 206 ,पुष्पराजगढ़ में 153 जैतहरी 538 एवं सबसे ज्यादा अनूपपुर विकाशखंड़ में 1341 लोगो की जांच की गई। कलेक्टर के निर्देशो के बाद नगरपालिकाओं द्वारा फॉगिंग और घोल से सैनिटाईज का कार्य वाहनों में मशीन रखकर दवाई छिड़काव कराया गया है। जिला चिकित्सालय में वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार सारी सुविधाएं रखी गई है। स्वास्थ्य कर्मियों को मौक ड्रिल कराकर आने वाले मरीजों के तत्काल जांच परीक्षण और आइसोलेशन कराने जैसी व्यवस्थाओं से ट्रेंड किया गया है।


सब्जी मंडी का संचालन उत्कृष्ट विद्यालय मैदान

अनूपपुर। सोशल डिस्टन्सिंग के प्रति आमजनो को जागरूक करने हेतु कोरोना नियंत्रण के लिए अनूपपुर में आस्थाई व्यवास्था के तौर पर सब्जी मंडी का संचालन शुक्रवार से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में किया जाएगा। ताकि खरीदने के दौरान सोशल डिस्टन्सिंग की विधिवत रूप से पालना सुनिश्चित किया जा सके। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से अपेक्षित सहयोग की बात कही है। उन्होने कहा अत्यंत आवश्यक होने पर ही बाहर आएँ एवं एक परिवार से केवल एक सदस्य ही सामग्री क्रय करने के लिए आए। इसके साथ ही खरीददारी के दौरान सोशल डिस्टन्सिंग (कम से कम 1 मीटर की परस्पर दूरी) मानको का अनिवार्य रूप से पालन करें।
जिले में कोरोना वायरस सम्बंधी जानकारी अब  वाटएप नम्बर में भी
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने कोरोना वायरस सम्बंधी जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर 104 एवं 181 के साथ जिला स्तर पर वाटएप के माध्यम से निदान हेतु विशेष नम्बर जारी किया गया है। जिसका नम्बर 9479752407 है। नागरिक इस नम्बर में वाटएप के माध्यम से कोरोना वायरस सम्बंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सांसद ने तीनो जिलो के लिए 3 वेंटिलेटर के लिये दिये 30 लाख

तीन जिलों के जिला चिकित्सालय में लगाए जाएगें
अनूपपुर। शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने 26 मार्च को अनूपपुर, शहडोल, उमरिया जिले के जिला अस्पतालों के लिये तीन वेंटिलेटर खरीदने हेतु राशि प्रदान की है। भाजपा नेता मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद ने कोरोना वायरस से युद्ध के बीच बीमारों के इलाज के लिये शहडोल संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत तीनों जिलों के लिये एक एक वेंटिलेटर खरीदने 30 लाख रुपये प्रदान किये है। इस हेतु उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखा है। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियोंकार्यकर्ताओं ने इस कदम का स्वागत् किया है।


इलेक्ट्रॉनिक दुकान से चोरो ने उड़ाये डेढ़ लाख कर समान

पुष्पराजगढ़ कोरोना के भय से जहा पेरा देश बंद है वहीं चोरो ने फायदा उठाते हुए ग्राम बसनिहा बसस्टैंड में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में 25-26 मार्च की बीती रात लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये की लागत की चोरी इलेक्ट्रॉनिक के समान अज्ञात चोरो ने चुरा लिया। इसकी रिर्पोट दुकान के मालिक ने थाना राजेन्द्रग्राम में अर्ज करा दी है, पुलिस विवेचना कर अज्ञात चोरो के विरूध मामला दर्ज कर लिया है।
दुकान के मालिक बिष्णु गुप्ता के अनुसार ग्राम बसनिहा बसस्टैंड (राजेन्द्रग्राम) में दुकान में बीतीरात अज्ञात चोरो ने नेकटर से सीट को काट कर चोरी कर कीमती समान चुरा ले गये। 26 मार्च की सुबह बिष्णु गुप्ता दुकान की ओर घूमने गये तो देखा कि पीछे स्टील की शीट कटी हुई है और दुकान में समान तीतर बितर पड़ा है तो सुचना राजेन्द्रग्राम पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची जांच की कार्यवाही कर अज्ञात चोरो के विरूध मामला दर्ज कर लिया। दुकान से 32,इंच 2नग टी व्ही,1नग 24 इंच टी व्ही रिसीवर 8 नग 2नग टेप 1 नग इम्प्ली चोरो ने चुराया।

भक्तों के लिए मंदिर के दरवाजे बंद,घरों में शक्ति की उपासना,दूसरे दिन भी नही खुले पट

घरो में हो रही आदिशक्ति माता की आराधना
अनूपपुर कोरोना जैसी महामारी का असर धार्मिक अनुष्ठान पर पड़ा है। बुधवार को प्रथम स्वरूप देवी शैलपुत्री की पूजन के साथ आरम्भ हुआ। हिन्दु नववर्ष व शक्ति उपासना का महापर्व चैत नवरात्रि दूसरे दिन २६ मार्च को दूसरे स्वरूप में ब्रह्मचारिणी देवी की विशेष पूजा अर्चना  मंदिरों में शंख और घंटा-घडियाल की आवाज के साथ 'या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम: के मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण गुजांयमान रहा। बिना भक्तों की उपस्थिति की पूजा पुजारियों द्वारा सम्पन्न कराई गई, कोरोना संक्रमण के साए के कारण सुरक्षा की दृष्टि में जिला प्रशासन ने समस्त धार्मिक स्थलों पर आगामी आदेश तक तालाबंदी करवा दी है, ताकि धार्मिक आयोजनों की आड़ में सामूहिक रूप में श्रद्धालुओं की तादाद मंदिर के अंदर नहीं पहुंच सके और दूसरे को संक्रमण से प्रभावित नहीं कर सके। जिसके कारण भक्तों के लिए मंदिर के दरवाजे बंद रहेंगे। भक्तों को माता की पूजा अर्चना अपने घर में ही करनी पड़ रही है। यह सिलसिला आगामी नौ दिनों तक चलेगा। पुजारी पं.नरेन्द्र शुक्ला के अनुसार इस बार मां का आगमन नाव पर हुआ है जो समृद्धि दायक है। जबकि विदाई हाथी पर होगी जो अति वृस्ट का योग बना रहा है। नवरात्रि में मां के आगमन और विदाई का काफी महत्व है, क्योंकि इसी आधार पर फल मिलता है।

बुधवार से शुरू होकर 2 अप्रैल तक पूरे 9 दिनों की चैत्र नवरात्रि रहेगी। इस बार चैत्र नवरात्रि पर कई शुभ योग भी बन रहा है। इस बार चैत्र नवरात्रि में चार सर्वार्थ सिद्धि योग, पांच रवियोग, एक द्विपुष्कर योग, एक गुरु पुष्य योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है। ऐसे शुभ संयोग में नवरात्रि पर देवी उपासना करने से विशेष फल की प्राप्ति होगी। यह नवरात्रि धन और धर्म की वृद्धि के लिए खास होगी। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा दिन बुधवार को चैती नवरात्र रेवती नक्षत्र एवं ब्रह्म योग में शुरू होकर दो अप्रैल गुरूवार को रामनवमीं के साथ संपन्न होगा। चैत्र नवरात्रि में मां भगवती के सभी नौ रूपों की उपासना की जाएगी। रामायण के अनुसार भगवान श्रीराम ने चैत्र नवरात्र में देवी दुर्गा की उपासना के बाद रावण का वध करके विजय हासिल किया था। जिला मुख्यालय अनूपपुर के रामजानकी मंदिर, सामतपुर तालाब, माई की मढिया मंदिर चचाई, सामतपुर त्रिमूर्ती मढिय़ा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना हो रही है।
कोतमा में भी जगत जननी मां जगदम्बे की आराधना का पर्व नवरात्रि प्रारंभ हो गया है। नगर की श्री आदिशक्ति पंचायती मंदिर, शारदा काली मंदिर, धर्मशाला मंदिर, ठाकुर बाबा धाम, गोहन्ड्रा मंदिर सहित अन्य मंदिरो पूजा अर्चना की जा रही है। श्री आदिशक्ति पंचायती मंदिरों में अखंड ज्योति कलश भी जलाया गया है। इसी तरह जैतहरी में भी चैत नवरात्र का महापर्व मनाया जा रहा है। नगर के देवी मढिय़ा, शारदा मंदिर, छींदी माता मंदिर सिवनी, पंचमुखी हनुमान मंदिर आदि देव स्थलों पर आदिशक्ति मां जगदम्बे का जलाभिषेक विधि विधान से पूजा अर्चना पंडितों द्वारा की जा रही है।
नर्मदा मंदिर में ताला,पंडितों द्वारा की जा रही विशेष पूजा अर्चना

कोरोना संक्रमण और जिला प्रशासन के लॉक डाउन आदेश में अमरकंटक में पहली बार नवरात्र के मौके पर मंदिर परिसर के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका हुआ है। मंदिर पुजारी द्वारा माता नर्मदा सहित आदिशक्ति दर्गा की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। लेकिन श्रद्धालुओं की आवाजाही नहीं होने के कारण नर्मदा मंदिर सहित पूरा अमरकंटक वीरान पड़ा है।

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...