https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 9 मार्च 2021

राजीनाम नही होने से नराज आरोपित ने वाहन से बाईक से मारी टक्कर,चलाई गोली हाथ में लगी

 


पूर्व में किया था चाकू से हमला,
कट्टे सहित जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम न्यायालय में चाकू से हमला करने के मामले में राजीनाम नही होने से नराज आरोपित ने 8 मार्च की शाम घर ग्राम बहपुर बाइक से जा रहे युवकों पर पिकअप चालक द्वारा जानबूझकर बाइक को पीछे से टक्कर मारकर उन्हे गिरा दिया और अचानक उनपर गोली चला दी। जिसमें गोली बाइक चालक के दाहिने हाथ में लग गई और मौका देख आरोपी वहां से भाग निकला। इस घटना की जानकारी राजेन्द्रग्राम थाने में दी। पुलिस ने आरोपी पुष्पेन्द्र महरा पिता संपत महरा, कृष्णपाल महरा पिता संपत महरा दोनो निवासी ग्राम बहपुर अमरकंटक एवं रमेश महरा निवासी ग्राम बसही भर्राटोला के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आरोपी पुष्पेन्द्र महरा को 9 मार्च को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कट्टा व एं जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं दो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार फरियादी 34 वर्षीय उमेश सिंह महरा पिता जगदीश सिंह महरा निवासी गाम बहपुर थाना अमरकंटक ने शिकायत में बताया कि 19 नवम्बर 2020 को मधुवन महरा एवं पप्पू महरा को पुष्पेन्द्र महरा चाकू मार दिया था, जिसका प्रकरण न्यायालय राजेन्द्रग्राम में चल रहा है। 8 मार्च को न्यायालय राजेन्द्रग्राम में राजीनामा कराने के लिए पुष्पेन्द्र महरा व कृष्णपाल महरा ने बुलाया। जिस पर उमेश महरा अपनी पत्नी कृष्णा बाई, मधुवन महरा एवं सूरज महरा न्यायालय पहुंचे। न्यायालय में न्यायाधीश के व्यस्त होने के कारण राजीनामा नही हो सका, शाम लगभग 6 बजे उमेश महरा व उसकी पत्नी कृष्णा बाई एक बाइक तथा मधवुन महरा और सूरज दूसरी दूसरी बाइक से अपने घर ग्राम बहपुर जाने लगे। वहीं पुष्पेन्द्र महरा अपनी पिकअप से अपने ससुर रमेश महरा व कृष्णपाल के साथ निकले। शाम लगभग 6.30 बजे जैसे वे डाकियाटोला घुसरवार मुख्य मार्ग पर पहुंचे तभी हमारी बाईक का पीछा करतें हुए पुष्पेन्द्र महरा ने पिकअप से ठोकर मार दिया, जिससे बाईक से गिर गए और इतने में ही पुष्पेन्द्र महरा, रमेश तथा कृष्णपाल महरा ने पिकअप से उतरकर गए और पुष्पेन्द्र महरा ने कट्टा निकाल कर मधुवन पर फायर कर दिया, जहां गोली मधुवन के दाहिने हाथ में लगी। जिसके बाद हम सभी ने पुष्पेन्द्र महरा को पकड़ लिया लेकिन वह किसी तरह से वहां से भाग निकला।

सगाई कार्यक्रम से वापस लौट रहे तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराई, तीन की मौत


अनूपपुर। करनपठार थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीबारी के भैसानटोला में सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर जिला डिंडौरी वापस लौट रहा पिकअप वाहन ग्राम पिपरिया के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा पलट गया। वाहन में सवार दो लोगो जिनमें 23 वर्षीय जितेन्द्र नंदा पिता सोनलाल नंद एवं 60 वर्षीय गेंदलाल नंदा पिता खोगीलाल नंद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन में सवार लगभग दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम तथा गंभीर रूप से घायल लोगो को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 9 मार्च को जिला अस्पताल में भर्ती महिला 28 वर्षीय ओमती बाई पति सुरेश ढीमर की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार जिला डिंडौरी स्थित ग्राम मेडिय़ारास से बेनीबारी स्थित भैसानटोला में बहन की सगाई के लिए 8 मार्च को परिजन व रिश्तेदार शामिल होने पिकअप वाहन से पहुंचे, कार्यक्रम के बाद देर रात पिकअप वाहन से ग्राम मेडिय़ारास लौट रहे थे,तेज रफ्तार वाहन अचानक अनियंत्रित होकर ग्राम पिपरिया के पास पेड़ से जा टकराई जिसमे 60 वर्षीय बिसाहू पिता रघु, 55 वर्षीय सोहित राम पिता धनीराम,65 वर्षीय गंगाराम पिता धनीराम,60 वर्षीय गेंदलाल पिता विर सिंह, 55 वर्षीय सोहित राम पिता धनीराम, 35 वर्षीय ओमलता पिता सुरेश, वर्षीय 47 शंभू पिता टिटलाल, 48वर्षीय अगली पिता धनीराम, 21 वर्षीय  राजेश पिता बेसाहू, 27 वर्षीय संजू पिता सोहित राम तथा 35 वर्षीय जगदीश पिता वीर सभी निवासी ग्राम मेडियारास घायल हो गयें। 9 मार्च को पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

पार्टी को मजबूती प्रदान करने का हर संभव प्रयास करूँगा-संदीप मिश्रा


अनूपपुर। सपाक्स ने जिले में अपनी सक्रिया बढ़ाने और नगरीय निकाय में ताल ठोंकने के लिए संगठन को सक्रिय कर रहीं हैं। गत दिनों पार्टी के संस्थापक सदस्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने दौरा कर जिले में संगठन को मजबूती और निष्क्रिय पड़े संगठन में प्राण फूकंने की बात कहीं थी। पार्टी ने रविवार को अनूपपुर जिले में नये जिलाध्यक्ष संदीप मिश्रा की नियुक्त कर यह बताने का कार्य किया हैं कि बागडोर युवाओं के हाथ में होगी।

सपाक्स के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश शुक्ला,प्रदेश महासचिव बीके बक्शी ने इस नियुक्त पर कहा पार्टी ने इंजीनियर को जिलाध्यक्ष बनाया हैं। संदीप मिश्रा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है। संदीप ने  पार्टी के शीर्ष  नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो दायित्व सौंपा गया है, उसका मैं पूरी मेहनत, इमानदारी व सक्रीयता के साथ निवर्हन करुंगा और पार्टी को मजबूती प्रदान करने का हर संभव प्रयास करूँगा। शीघ्र ही जिले में सपाक्स का गठन कर आगामी नगरीय निकाय,विधानसभा, पंचायत चुनाव में सपाक्स अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेगी।

 

विधानसभा में उठा पुष्पराजगढ़ के एसटीएससी छात्रों के आवास भत्ता एवं छात्रवृत्ति का मामला


विधायक फुंदेलाल सिंह सहित कांग्रेस विधायकों ने वाकआउट कर दिया धरना प्रदर्शन

अनूपपुर। शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ के एसटीएससी छात्रों के आवास भत्ता एवं छात्रवृत्ति का मामला मंगलवार को मप्र विधानसभा में गूंजा पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह ने लगभग राशि 5 करोड़ रुपए 3 वर्षों का भुगतान किए जाने की मांग सदन में उठाया इसके बाद बाहर आकर महात्मा गांधी की प्रतिमा तले धरने पर बैठ गयें। साथ ही कांग्रेस विधायकों ने इसी मांग को लेकर सदन से वकआउट कर धरनें में शामिल हो गयें।

फुंदेलाल सिंह ने सरकार को चेताते हुए कहा कि जब तक मेरे विधानसभा क्षेत्र के 1200, छात्र छात्राओं को आवास भत्ता एवं छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक मैं विधानसभा में धरने पर बैठ के अपने विधानसभा की आवाज को मजबूत करता रहूंगा। उन्होंने बताया कि इसी मांग को लेकर छात्र-छात्राएं भी महाविद्यालय में ताला लगा धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा यह अधिकार है कि जब तक मेरे विधानसभा क्षेत्र के छात्र छात्राओं की मांग पूरी नहीं कर दी जाती तब तक उनके साथ में खड़ा रहूंगा और उनकी मांगों को लेकर सरकार से लड़ता रहूंगा

कांग्रेस विधायकों ने इसी मांग को लेकर सदन से किया वकआउट

पुष्पराजगढ़ महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के धरने प्रदर्शन का मुद्दा मध्य प्रदेश के विधानसभा पटल में उठाया। कांग्रेस के सभी विधायकों ने एसटी एससी छात्र-छात्राओं के अधिकारों के मांग को लेकर सदन से वाक आउट किए जिसमें पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन, सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, विपिन वानखेड़े, कुणाल चौधरी, सुनील सराफ, लक्ष्मी सिंह साधौ, तरूण भनोट, निलाशुं चतुर्वेदी सहित सभी कांग्रेस विधायकों ने भाजपा सरकार को अदिवासी विरोधी सरकार बताते हुए धरना दिया।

एसी ट्रायबल,सीएचएमओं सहित तीन अधिकारियों पर लगा अर्थदण्ड


सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को समय से न करनें पर

अनूपपुर। सीएम हेल्पलाइन की नॉन अटैंड शिकायत रखने वाले पांच अधिकारियों पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन अधिकारी अन्त्यावसायी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकाश विभाग,सिविल सर्जन एवं तहसीलदार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोतमा पर अर्थदण्ड अधिरोपित किया है। अर्थदण्ड लगाने के निर्देश सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने दिए थे।

अर्थदण्ड अधिरोपित होने वाले अधिकारियों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीडी सोनवानी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोतमा डॉ.केएल दीवान, कार्यपालन अधिकारी अन्त्यावसायी पीएन चतुर्वेदी एवं तहसीलदार मनीष शुक्ला पर 200-200 रुपये तथा सिविल सर्जन डॉ.आरएस परस्ते पर 400 रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया है। सभी को राशि जिला रेडक्रास सोसायटी में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।

मिश्रा के स्थान पर साहू से होगी अर्थदण्ड की वसूली

मप्र लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में सेवाएं प्रदान न किए जाने के फलस्वरूप बनगवां के पंचायत सचिव राजेश मिश्रा पर अधिरोपित दो हजार रुपये के अर्थदण्ड की राशि अब पंचायत सचिव विमल साहू से वसूली की जाएगी। अपर कलेक्टर ने मंगलवार को संशोधित आदेश जारी किया। ज्ञात हो कि इस अवधि में साहू बनगवां पंचायत सचिव के प्रभार में थे।

शनिवार, 6 मार्च 2021

छात्रों की मांगों के साथ हूं इसके लिए सडक़ से लेकर विधानसभा भवन तक ले जायेगें- विधायक


 महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को एनएसयूआई का मिला समर्थन

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के चौथे दिन शनिवार को  पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को के साथ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष संजय सोनी ने समर्थन दिया।

पुष्पराजगढ़ महाविद्यालय में अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राओं को पिछले 3 वर्ष सत्र 2018-19, 2019-20, एवं 2020-21 का आवास भत्ता एवं सत्र 2020-21 के छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हुआ है जिसकी मांग को लेकर 3 मार्च से महाविद्यालय में धरना दे रहे छात्र-छात्राएं पिछले 3 वर्षों में कई बार महाविद्यालय प्रबंधन एवं सक्षम अधिकारियों को इस विषय में ज्ञापन सौंप चुके हैं। किन्तु समाधान नहीं निकल सका।

विधायक फुंदेलाल सिंह ने कहा कि छात्रों की हक की लड़ाई जायज है मैं छात्रों की लड़ाई में उनके साथ हूं और अब यह लड़ाई मेरी लड़ाई है इसे सडक़ से लेकर विधानसभा भवन तक लड़ेंगे और यदि जल्दी छात्र-छात्राओं की मांगे पूरी नहीं हुई तो विधानसभा में गांधी जी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठूंगा और विधानसभा में भी इन मुद्दों को उठाने की बात कहीं।

संजय सोनी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन छात्र छात्राओं के सभी मांगों का समर्थन करती है और लड़ाई लडऩे के लिए हर स्तर में तैयार हैं निश्चित ही महाविद्यालय प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही है और यदि छात्र-छात्राओं की आवास भत्ता एवं छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं होता तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कलेक्ट्रेट का घेराव करेग। इस दौरान युवा कांग्रेस जिला महासचिव विनयकांत प्रजापति, आईजीएनटीयू एनएसयूआई अध्यक्ष रोहित मरावी, मोहन मीणा, कमल पट्टा सहित अन्य उपस्थित रहे।

गुजरात के दाहोद से चलती ट्रेन से युवती के गायब होने के मामले में कोतमा विधायक ने सौपा ज्ञापन


सीबीआई जांच परिवार तनों को 50
लाख क्षतिपूर्ति देने की मांग

अनूपपुर। सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी 3 पर अहमदाबाद से भोपाल की यात्रा कर रही जिले की बेटी सुप्रिया तिवारी का रात 10 बजे अचानक गायब होना और तीन दिन बाद शव रेल्वे ट्रैक के किनारे अस्त-ब्यस्त मिलना परिवार जनों को सही जानकारी रेल्वे द्वारा न देना,सम्बधित थाना क्षेत्र के अधिकारी द्वारा सहयोग न मिलना इसकी जानकारी परिजनों द्वारा आरपीएफ व रेल मंत्रालय के उच्च अधिकारियों को देने के बाद मदद न करना रेलवे का भयानक चेहरा उजागर होता हैं। शनिवार को विधायक कोतमा सुनील सराफ एवं जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल सहित कांग्रेस ने अनूपपुर में पुलिस महानिरिक्षक एवं मुख्य सुरक्षा आयुक्त पश्चिम मध्य रेल भोपाल के नाम अतरिक्त पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंप कर सीबीआई जांच कराने एवं परिवार जनों को 50 लाख क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग की।

विधायक ने बताया कि 2 मार्च को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले व कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिजुरी निवासी कॉलरी कर्मचारी राम किशोर तिवारी की 23 वर्षीय पुत्री सुप्रिया तिवारी सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी 3 पर अहमदाबाद से भोपाल की यात्रा कर रही रात 10 बजे अचानक गायब होना और तीन दिन बाद शव रेल्वे ट्रैक के किनारे गुजरात के दाहोद जिले के उसरा गांव के पास अस्त-ब्यस्त मिलना परिवार जनों को सही जानकारी रेल्वे द्वारा न देना यह रेलवे के सुरक्षा दावें की पोल खोलता हैं।

उन्होंने कहा जब हमारी बेटिया घर से पढऩे अथवा नौकरी हेतु बाहर जाती है तो ऐसी स्थिति में ट्रेन यात्रा के दौरान लापता होना व मृत शरीर प्राप्त होना दुष्कर्म की आशंका होना संपूर्ण समाज के लिए भयकारी है। यह न केवल मध्य प्रदेश गुजरात अपितु समूचे देश के लिए राष्ट्रीय शर्म का विषय है। ऐसी घटनाओं से इन यात्रा के दौरान ज्यादती व हत्या रेलवे सुरक्षा बल पर व्यापक प्रश्न चिन्ह उत्पन्न करता है वहीं भविष्य में समाज में बहन बेटियों को नातेदारी नौकरी शिक्षा हेतु बाहर भेजने वाले माता-पिता के माथे पर चिंता की लकीरें पैदा करते हुए नकारात्मक भाव उत्पन्न करता है। जिसकी कांग्रेस जन धोर निंदा करते हैं तथा घटना की तत्काल सीबीआई जांच कराया जाकर दोषी जनों के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कार्यवाही किया जा कर दंडित किए जाने साथ ही मृतका के परिजनों को तत्काल रेल मंत्रालय के माध्यम से 50 लाख क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग की हैं।

गुरुवार, 4 मार्च 2021

घर पहुंच कर मिलेंगा नि:शक्त परिवारों को राशन


11
हजार 388 परिवार को मिलेंगा मुख्यमंत्री आर्शीवाद योजना का लाभ

अनूपपुर। मुख्यमंत्री आर्शीवाद योजना के तहत अनूपपुर जिले के ऐसे दिव्यांगजनों एवं वयोद्ध जो अपनी नि:शक्तता के कारण राशन दुकान जाने में अक्षम है उन्हें राशन घर पहुंच सेवा करने हेतु प्रदेश शासन द्वारा मार्च माह से अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें अनूपपुर जिले के 11 हजार 388 परिवारो को राशन की घर तक सेल्समैन पहुंचायेंगा। सहायक के रूप में आंगनबाड़ी सहायिका, सचिव व रोजगार सहायक होंगे।

जिले में 11 हजार 388 नि:शक्त परिवार

प्रदेश सरकार ने ऐसे दिव्यांगजनो, 65 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धो एवं नि:शक्तता के कारण राशन की दुकान पर जाकर राशन लेने में अक्षम व्यक्तियों के लिए पीडीएस राशन की घर पहुंच सेवा से लाभान्वित करना है। जिले के चारों विकासखंडो सहित 6 नगर पालिका व नगर परिषदो में 11 हजार 388 परिवार को चिन्हांकित किया गया है। जिसमे जनपद अनूपपुर में 1 हजार 31, जनपद जैतहरी में 4 हजार 53, जनपद कोतमा में 1 हजार 7 एवं जनपद पुष्पराजगढ़ में 3 हजार 527 परिवार है। इसके साथ ही नगर पालिका कोतमा में 229, नपा पसान में 74, नपा अमरकंटक में 76, नपा अनूपपुर में 136, नपा बिजुरी में 133 तथा नपा जैतहरी में 122 परिवार शामिल है।

सेल्समैनो को 30 रूपए प्रति हितग्राही मिलेगा परिवहन प्रतिपूर्ति

जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अंबोज श्रीवास्तव ने बताया कि आर्शीवाद योजना के तहत सेल्समैनो को राशन की होम डिलेवरी करने पर 30 रूपए प्रति हितग्राही का व्यय दिया जाएगा। जिसमें उन्हे शासकीय राशन दुकान से हितग्राही के घर तक परिवहन के लिए पेट्रोल व्यय हेतु 10 रूपए तथा प्रति हितग्राही बारदाना हेतु 20 रूपए दिया जाएगा। जिसे सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग एवं प्रशासनिक मद सामाजिक सुरक्षा पेंशन मद से उक्त राशि सेल्समैनो को प्रदाय की जाएगी।

योजना की बेहतर क्रियान्वयन हेतु तैयार की गई कार्य योजना

जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अंबोज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश शासन की आर्शीवाद योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें स्पर्श, पीडीएस एवं समग्र पोर्टल से लक्षित वर्ग में प्रस्तावित लोगो की पीडीएस वार सूची तैयार की गई है, जिसे प्रतिमाह अपडेट किया जा रहा है, जिसके लिए आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा पीडीएस दुकानदार द्वारा गृह भ्रमण कर सूची का सत्यापन करना, हितग्राहियों को निर्धारित तिथि पर खाद्य सामग्री आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से घर में ही उपलब्ध कराना, प्रतिमाह सेल्समैन द्वारा रिर्पोटिंग सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही शीघ्र ही योजना के बेहतर संचालन हेतु पोर्टल बनाया जा रहा है।

व्हीएसए की परीक्षा के चयन में मनमानी कर हेराफेरी किए जाने सौंपा गया ज्ञापन


अनूपपुर
। ग्राम सामाजिक एनिमेटर (व्हीएसए) की परीक्षा चयन हेतु मनमानी किए जाने पर एक दर्जन से अधिक महिला परिक्षार्थियों ने गुरूवार को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौपतें हुए कार्यवाही की मांग की है।

महिला परिक्षार्थियों ने बताया कि जिला पंचायत अनूपपुर में सामाजिक अंकेक्षण व्हीएसए की लिखित परीक्षा 7 फरवरी को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में दीपेन्द्र विश्वास एवं भावना मैडम द्वारा लिखित लिया गया था, जिसमें मनमानी रूप से परीक्षा दिलाकर लोगो को पास कराया गया और पास हुए परीक्षार्थियों को 25 फरवरी से 27 फरवरी तक जिला पंचायत अनूपपुर सभागार में सामूहिक चर्चा एवं मोबाइल टेस्ट के लिए बुलाया गया, जिसका समय 12 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया था। जिसमें न तो अच्छे से सामूहिक चर्चा किया गया और न ही मोबाइल टेस्ट कराया गया। जिसमें सीमा सिंह बघेल लिखित परीक्षा में उपस्थित थी और सामुहिक चर्चा में मोबाइल टेस्ट में अनुपस्थित रही फिर भी उनका चयन कर लिया गया, इसके साथ ही लिखित परीक्षा एवं सामूहिक चर्चा के अंको में हेराफेरी की गई। उक्त चयन में न तो भर्ती प्रक्रिया के गाइलाईनो का पालन न करते हुए सिर्फ अपनी मनमानी कर लोगो का चयन कर दिया गया है। जिस पर सभी महिला आवेदको ने सामाजिक एनिमेटर व्हीएसए चयन हेतु सक्षम अधिकारी नियुक्त योग्य प्रार्थियो का चयन किए जाने की मांग की हैं।

खांटी विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाने छात्र-छात्राएं ने कलेक्ट्रर को समस्या बता सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर
। परीक्षा केंद्र के बदलाव के लिए गुरूवार को शासकीय हायर सेकेण्ड्री खांटी में अध्ययनरत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लगभग 240 छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमीन पर बैठकर कलेक्टर से मिलने की प्रतीक्षा करते रहें। बैंठक खत्म होने के बाद कलेक्टर, अपर कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं मिलें और इस पर बोर्ड से चर्चा कर परीक्षा केंद्र में बदलाव का प्रयास करने की बात कहीं।

छात्र-छात्राओं ने बताया कि कोविड 19 की स्थिति पर हमें अन्य परीक्षा देने जाने के लिए हायर सेकेण्ड्री बिलासपुर जाना होगा। जहा हमे कई प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ती है, परीक्षा केंद्र लगभग 22 से 25 किलोमीटर दूर है तथा इस दूरी के मध्य में एक सुनसान पहाड़ है,सुबह से संसाधन नहीं मिलतें ऐसे में गरीब छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र में समय से नही पहुंच पाते है।

खांटी स्कूल में पडऩे वाले आसपास के 7 गांव के छात्र-छात्राएं है। जबकि इन ग्रामों से ग्राम खांटी में संचालित शासकीय हायर सेकेण्ड्री विद्यालय नजदीक होने व आने जाने के साधन व कम दूरी होने के कारण पैदल ही पहुंच सकते है। जबकि खांटी विद्यालय में छात्र-छात्राओ की संख्या कक्षा 10वीं में 150 तथा कक्षा 12वीं में 90 है, इसके बाद भी हमें अन्य परीक्षा केंद्र जाना पड़ता है।

कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने बताया कि बच्चों ने परिक्षा केंद्र में बदलाव के लिए कहा हैं इसके लिए भोपाल बात करनीं पड़ेगी। इसके साथ जिले के कई विद्यालयों में नये परीक्षा केंद्र बनाया जाना हैं।

गांव के अंदर से रेत परिवहन पर ग्रामीणो ने रोका रास्ता


अनूपपुर
। रेत का उत्खनन व परिवहन करा रहे ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों वाहन ग्राम पंचायत कटकोना की सडक़ों से गुजरने के कारण सडक़ो के खस्ताहाल होने पर ग्राम पंचायत सडक़ो का उपयोग रेत ठेकेदार को नही करने दिए जाने को लेकर 4 मार्च को ग्रामीणो ने रास्ता जाम कर रेत से भरें वाहनो को रोककर विरोध जताया।

ग्रामीणों ने बताया कि लगातार शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा मामले को संज्ञान में नही लिया गया है। जिसके कारण ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सडक़ का उपयोग रेत ठेकेदार को नहीं करने देने को लेकर रास्ता बंद किया गया है।

इसके पूर्व जनपद सदस्य गुडिय़ा बाई केवट, सरपंच भागवाती पनिका, लेखन दास महरा ने बताया कि कलेक्टर के पास शिकायत दर्ज कराई थी।

ग्राम पंचायत कटकोना व बैहाटोला कि सीमा पर केवई नदी स्थित है, जहां कटकोना घाट से रोजाना लगभग 100 बड़े वाहन रेत की निकासी के कारण सडक़ों में उडऩे वाले धूल के गुब्बार व घरों में भी धूल घुसने के कारण यहां के लोगों का रहना मुश्किल है। जिसके लिए कटकोना घाट से रेलवे अंडर ब्रिज तक पानी का छिडक़ाव कराने की मांग तथा ग्राम पंचायत की सडक़ो से रेत के सैकड़ों वाहनों निकलने पर सडक़ ही हालत खस्ताहाल हो चली संडक़ को ठेकेदार द्वारा मरम्मत नहीं कराया जा रहा, जिस पर कटकोना घाट से अंडर ब्रिज व कटकोना से हर्री पहुंच मार्ग पर ठेकेदार द्वारा सडक़ मरम्मत कराए जाने, पंचायत के समक्ष खदान की नापी कराए जाने की मांग रखी थी, जिस पर किसी भी मांगो पर जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह का कोई कार्यवाही नही की गई, जिसको लेकर ग्रामीणों ने सडक़ जाम कर रेत परिवहन कर रहे वाहनो का खड़ा करा दिया गया।

बुधवार, 3 मार्च 2021

कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन पहली 110 व दूसरी 283 खुराक


कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन पहली 110
व दूसरी 283 खुराक

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव में हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्करों के साथ राजस्व और पुलिस विभाग वारियर्स के टीकाकरण बाद 1 मार्च से 45 और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण अभियान आरम्भ किया गया है। जिसमें दूसरे दिन बुधवार को जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर पर 73 नागरिकों को टीका लगाया गया है। इसमें 0-07 आयु के 42 और 45-59 आयु के 19 नागरिक को कोविशील्ड का टीका लगाया गया है। सीएमएचओ डॉ. बीडी सोनवानी ने बताया कि 45-59 वर्ष तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए शासन द्वारा ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था बनाई है। जिसमें कोई भी व्यक्ति सूचीबद्ध टीकाकरण सेंटर पर ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से अपना टीकाकरण करा सकते हैं। सीएमएचओ ने बताया कि पूर्व की भांति ही जिला चिकित्सालय से टीकाकरण का शुभारम्भ करते हुए जिले के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर यह व्यवस्था बनाई जाएगी।

हेल्थ वर्करों को लगा पहला और दूसरा डोज का टीका

टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि सीनियर सिटीजन कोविशील्ड के साथ 1 मार्च को हेल्थ वर्करों को बुधवार को भी प्रथम और दूसरी डोज के टीके लगाए गए हैं। इनमें प्रथम डोज के 110 वर्करों सहित अन्य को टीका लगाया गया है। जबकि दूसरी डोज के लिए 283 को टीका लगाया गया है। इस प्रकार पूर्व के प्रथम व दूसरे डोज में 393 लोगों को टीका लगाया गया है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने नन्दू भैया को दी अश्रूपूरित श्रद्धांजलि,जिला कार्यालय में शोक सभा संपन्न


अनूपपुर
। मप्र भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, खंडवा के सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से स्तब्ध जिला भाजपा अनूपपुर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गहरा शोक प्रकट करते हुए अश्रूपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिला भाजपा कार्यालय में 3 मार्च को आयोजित शोकसभा में पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामदास पुरी, ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार,मनोज द्विवेदी,मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, चन्द्रिका द्विवेदी, लालादास राठौर, अरविन्द मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने नन्दकुमार चौहान की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पुरी ने कहा कि हमारे बीच से एक सशक्त नेता चला गया। नंदू भैया एक प्रखर वक्ता थे। पार्टी संगठन की मजबूती के लिए हमेशा कार्य करते थे। उन्होंने ही मुझे अनूपपुर का जिलाध्यक्ष बनाया था। उनके नेतृत्व में कार्य करना अद्भुत रहा है। उनके रिक्त स्थान की पूर्ति कभी नहीं हो सकती है। मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिवार पर हुए वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर माधव राठौर, पुष्पेन्द्र मिश्रा, जितेन्द्र पांडेय, शुभम ठाकुर, राकेश अग्रवाल, मनोज चन्द्रा के साथ अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

रोजगार मेलें में 12 कंपनियों ने 289 युवाओं को दिये रोजगार के अवसर


रोजगार मेलें में 12
कंपनियों ने 289 युवाओं को दिये रोजगार के अवसर

अनूपपुर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के संकल्प को साकार करने जिले में  बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे जरूरतमंद युवक-युवतियों को उनकी शिक्षा एवं रूचि के अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न क्षेत्र की 12 कंपनियों कौशल शाला फाउंडेशन जबलपुर, एसआईएस सिक्युरिटी अनूपपुर, रेवांचल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड सीधी, प्रशांति एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी उज्जैन, सेल मैन्युफैक्चरिंग मेहतवाड़ा सीहोर, आयशर वोल्वो पीथमपुर, आर-सेटी अनूपपुर,शांति जीडी इस्पात जबलपुर, एलआईसी अनूपपुर, अल्टीमेट एनर्जी रिसोर्स इंदौर, प्रधानमंत्री कौशल केंद्र आइसेक्ट अनूपपुर, एलआईएस लर्नेट अनूपपुर के प्रतिनिधि रोजगार मेले में उपस्थित रहे। इस दौरान 331 युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया जिनमें से 259 युवक युवतियों को जॉब आफर प्रदान किये गये।    

रोजगार मेलें के शुभारंभ में भाजपा नेता रामदास पुरी ने कहा प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को पूरा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में किये जा रहे विभिन्न प्रयासों को साझा किया तथा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेला आयोजन को एक महत्वपूर्ण कदम निरूपित किया। रोजगार मेला में भाग लेने वाले युवक - युवतियों से आवाहन किया कि शासन के रोजगारोन्मुखी प्रयासों का लाभ लें एवं स्वयं आत्मनिर्भर बनकर प्रदेश को आत्म निर्भर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें।

इस दौरान राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक दशरथ झारिया,सीमा पटेल,कोमल राठौर, संध्या मिश्रा, गीतांजलि गुप्ता, दिव्या सिंह, कनीज फातिमा, शैलेंद्र सिंह, रामपाल पांडेय, संजय विश्वास, रामानुज साहू, सुरेंद्र, अर्पित, श्रीपाल व दिलराज सहित अन्य उपस्थित रहें।

 

मंगलवार, 2 मार्च 2021

साइबर सेल की मदद से 24 घण्टे में लूट का समान सहित आरोपित गिरफ्तार


अनूपपुर
। थाना रामनगर में तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रास्ता रोक कर महिला के साथ लूट का अंजाम देने वालों को रामनगर पुलिस ने 2 मार्च को 24 घण्टे में लूट का सामान सहित आरोपित 25 वर्षीय सौरभ द्विवेदी, 22 वर्षीय राधेश्याम केवट एवं 21 वर्षीय राहुल यादव तीनों निवासी सुभाष नगर को कमला नगर के पास के जंगल से गिरफ्तार करतें हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी रामनगर आरके सोनी ने बताया कि फरियादी सरोज अगरिया पिता हरिहर अगरिया निवासी भलमुड़ी ने अपनी शिकायत 28 फरवरी को में बताया कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने रास्ता रोक कर मेरी बहु से सोने, चांदी के जेवर सहित 2,140 रु0/ नगद लूट कर फरार हो गए है। जिस पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपितों की तलाश के लिए थाना रामनगर एवं सायबर सेल की विशेष टीम गठित की गई। वैज्ञानिक पद्धतियों का प्रयोग करते हुए 2 मार्च को तीनों आरोपियों सौरभ द्विवेदी,राधेश्याम केवट एवं राहुल यादव निवासी सुभाष नगर को कमला नगर के पास के जंगल से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से लूट का सामान पायल, मंगलसूत्र, नाक एवं कान के झुमके बरामद किया गया है। आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करने पर उन्हे गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

कार्यवाई थाना प्रभारी रामनगर आरकेसोनी, सउनि.पुष्पराज सिंह,विपिन विहारी, आरक्षक संजीव त्रिपाठी एवं सायबर सेल के राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार एवं पंकज मिश्रा शमिल रहें।

ग्रामीण बैंक द्वारा 25 लाख के धोखाधड़ी से परेशान युवक ने थाने में की शिकायत


अनूपपुर
। मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा कोतमा द्वारा धोखाधड़ी एवं मानसिक प्रताडऩा को लेकर ग्राम उमर्दा निवासी रामसजीवन अगरिया ने कोतमा थाना में लिखित शिकायत बैंक प्रबंधक धर्म प्रताप राठौर व सहायक प्रबंधक शिनचेन कांति जना की करते हुए पुलिस प्रशासन से इंसाफ की लगाई गुहार लगाई।

शिकायतकर्ता युवक ने बताया कि ग्रामीण बैंक शाखा बिजुरी एवं कोतमा में निजी बैंकिंग कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहा था तथा उसके पिताजी कोल माइंस से सेवानिवृत होने पूरा फंड स्टेट बैंक बिजुरी के खाते में जमा था। जिसकी जानकारी तत्कालीन कोतमा शाखा प्रबंधक को लगी शाखा प्रबंधक ने सहायक प्रबंधक के साथ मिलकर फरियादी को बैंक में स्थाई नौकरी देने का लालच देकर पूरा पैसा ग्रामीण बैंक में लाकर एफडी कराने के लिए प्रेरित किया, नौकरी का लालच पाकर युवक ने अपने पिता का पच्चीस लाख रुपए स्टेट बैंक खाते से निकालकर ग्रामीण बैंक में जमा कराना चाहा, प्रबंधक एवं उप प्रबंधक ने रिटायर्ड फंड को कोतमा एवं बिजुरी स्टेट बैंक खाते एवं मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक खाते से घुमाते हुए उसके पूरे फंड का एफडी बनाने का हवाला गबन कर लिया और किसी प्रकार की रसीद नहीं दी। भ्रष्टाचार होने के शक हुआ और ग्रामीण बैंक जाकर पता लगाया तब पता चला कि युवक के पिता के रिटायर्ड फंड का सारा पैसा एफडी तो कराया मगर उस एफडी के एवज में उन्होंने पूरे पैसे का लोन लेकर और रफूचक्कर हो गयें।

जब इनका विरोध करने लगा तो ही उप शाखा प्रबंधक बैंक से निकल गयें और शाखा प्रबंधक धर्मपाल अपना ट्रांसफर कोतमा शाखा से किसी अन्य शाखा में करा लिए युवक ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय शाखा में की सुनवाई नहीं होने पर युवक ने इन मामले की शिकायत थाने कोतमा की।

ध्यान योग व्यायाम एवं अच्छे साहित्य से प्रेरणा लेकर नशे से बच सकता हैं - न्यायाधीश भू-भास्कर यादव


नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

अनूपपुर अच्छा साहित्य समाज को नशामुक्त बना सकता है। नशे की लत किसी के शरीर को होने वाली ऐसी जरूरत है जिस पर नियंत्रण रखना उनके बस के बाहर हो जाता है।  शरीर और दिमाग की जरूरत बन जाता है। नशा करने वाले व्यक्ति में अलग लक्षण नजर आते हैं। जिंदगी तबाह कर देती है। सजग रहें और अपने आसपास के लोगों का ध्यान रखें। मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तुलसी महाविद्यालय में नशामुक्ति व नशा पीडि़तों के लिए विधिक सेवा विषय पर जागरूकता शिविर के आयोजन पर सचिव जिला विधिक सहायता प्राधिकरण न्यायाधीश भू-भास्कर यादव ने कहीं।

सचिव, जिला विधिक सहायता प्राधिकरण ने कहा कि  खाद्य पदार्थ जैसे गुटका तम्बाकू, शराब, गांजा, भांग, चरस के अलावा भी आजकल कुछ ऐसे नशीली वस्तुओं का उपयोग लोग करने लगे हैं, जिसे सामान्य वैज्ञानिक परीक्षण द्वारा नहीं पकड़ा जा सकता, किन्तु उसका प्रभाव मनुष्य के मन और शरीर पर पड़ता है। रेल में चलते हुए लोग बिस्किट खिला देते हैं। खाद्य / पेय पदार्थों में मिला कर ऐसी चीजे दी जाती है, जिसके कारण व्यक्ति स्वयं पर अपना बौद्धिक नियंत्रण खो देता है। बच्चों को आगाह करते हुए कहा कि नये स्थान में अपरिचित या साधारण परिचित व्यक्ति द्वारा दिए गए कुछ भी चीज को न खायें। न्यायाधीश ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ध्यान योग व्यायाम एवं अच्छे साहित्य से प्रेरणा लेकर हम नशे से बच सकते हैं।

प्राचार्य एवं जिला संगठक रासेयो डॉ.परमानन्द तिवारी ने कहा कि रासेयो की समाज से नशे की लत को समाप्त करने में बड़ी भूमिका हो सकती है। प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय बिजुरी प्रो. विक्रम सिंह बघेल ने युवाओं को नशे से दूर रहने का सन्देश दिया। जिला विधिक अधिकारी प्रदीप सिंह ने कहा कि देश को नशामुक्त करने के लिए युवाओं को बेड़ा उठाना होगा।

कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ज्ञान प्रकाश पाण्डेय,डॉ गीतेश्वरी पाण्डेय,डॉ. देवेंद्र सिंह बागरी, डॉ तरन्नुम सरवत, प्रियंका अग्रवाल सहित छात्र-छत्राएँ उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...