https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 5 अगस्त 2020

लैब से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल


अनूपपुरएडकोन कंपनी चचाई के लैब में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिए जाने के मामले में मंगलवार को चचाई पुलिस ने आरोपी परमोदी कोल उर्फ पोंदी निवासी ग्राम मेडि़यारास खिलाफ मामला पंजीबद्घ कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए बुधवार को न्यायालय में पेश किया।
थाना प्रभारी चचाई आरबी द्घिवेदी ने बताया की 54 वर्षीय प्रभुदयाल द्विवेदी पिता स्व.रामदेव निवासी एमपीईबी कॉलोनी चचाई ने थाने में शिकायत करते कि एडकोन कंपनी शाखा चचाई बस्ती में गार्ड की नौकरी करता है तथा रोज की तरह ३ अगस्त की शाम 7 से सुबह 7 बजे तक के लिए ड्यिटी पर गया था। जहां लैब के पीछे की स्लाईडिंग खिड़की टूटी हुई थी, इसकी जानकारी एकाउंटेंट प्रवीण यादव को दी गई। वहीं लैब का ताला खोलकर लैब के अंदर रखे समान हिल्टी मशीन, वेट मशीन तथा गैस सिलेण्डर 5 किलो अनुमानित लागत 16 हजार नही था।  शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्घ करते हुए उसकी तलाश में जुट गई।
मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम मेडि़यारास में परमोदी कोल उर्फ पोंदी को रात में लोहे की रॉड लेकर मेन रोड की तरफ जाते देखा गया सूचना पर पुलिस ने उसके घर के सामने से पकड़ते हुए पूछताछ पर चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी किए गए समान अपने घर में रखना बताया, जिस पर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एलटी ड्रिल मशीन, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, गैस सिलेण्डर व एक लोहे की रॉड को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

मंगलवार, 4 अगस्त 2020

अयोध्याधाम मंदिर निर्माण के लिए स्वामी हरिहरानंदजी ने सौंपी मां नर्मदा मंदिर की जल व मिट्टी

अनूपपुर/अमरकंटक। अयोध्या स्थित रामजन्म भूमि पर 5 अगस्त को हो रहे भव्य मंदिर शिलान्यास व भूमिपूजन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आ रही मिट्टी, जल सहित अन्य सामग्रियों में अनूपपुर के अमरकंटक से मां नर्मदा के उद्गम कुंड का जल और मंदिर की मिट्टी भी शामिल होगी। मां नर्मदा का जल व मां नर्मदा मंदिर की मिट्टी अयोध्याधाम मंदिर निर्माण कार्य के लिए सोमवार को  प्रस्थान किया गया। पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित जगतजननी मां नर्मदा के उद्गम का जल व मंदिर की मिट्टी को मंदिर के पुजारियों तथा भाजपा पदाधिकारियों द्वारा विधिवत पूजन कर अयोध्या भेजा है। जहां मंगलवार की शाम 4 बजे अयोध्या में श्रीश्री 108 श्री महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंदजी महाराज द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां नर्मदा का जल व मिट्टी राम जन्मभूमि निर्माण कार्य के लिए सौंप दी गई।
ज्ञात हो कि श्री राम जन्मभूमी तीर्थ क्षेत्र से  श्रीश्री 108 श्री महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंदजी महाराज को मिले आमंत्रण पत्र में कहा गया कि ५ अगस्त को प्रधानमंत्री श्री राम जन्मभूमी मंदिर निर्माण प्रारभ्भ किये जाने वाले ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने का निवेदन किया है।
इस दौरान राहुल पांडेय, पुजारी सुनील द्विवेदी, उत्तम द्विवेदी, रूपेश द्विवेदी, धर्मेन्द्र द्विवेदी, प्रकाश द्विवेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवन साहू व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

स्नेह व प्रेम का प्रतीक कजलिया पर्व मना हर्षोल्लास से



अनूपपुरहरियाली, शांति, सुख-समृद्धि, स्नेह व प्रेम का प्रतीक कजलिया पर्व सावन पूर्णमासी के दूसरे दिन मंगलवार को समाप्त हो गया, जिसके बाद उसे पास के नदियों में विसर्जित करने की परम्परा निभाई गई। दोने में उगी गेहूं की खुटक को निकालकर घर घर बांटकर सुख-समृद्धि की कामना दी। इस मौके पर जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित जैतहरी, पसान, कोतमा, बिजुरी, अमरकंटक व राजेन्द्रग्राम सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ महिलाओं व बच्चों ने पर्व का समापन किया। माना जाता है कि कजलियां मूलत: बधेलखंड और बुंदेलखंड की एक परंपरा है जो लोक परम्परा व विश्वास का पर्व माना जाता है। हरे कोमल बिरवों को आदर और सम्मान के साथ भेंट करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। यह त्योहार खेती-किसानी से जुडा हुआ त्योहार है। पूर्व में कजलिया देखकर किसान अनुमान लगाते है कि इस बार फसल कैसी होगी। इस त्योहार में विशेष रूप से घर-मोहल्ले की औरतें हिस्सा लेती हैं। सावन के महीना की नौवी तिथि से इसका अनुष्ठान शुरू हो जाता है। नाग पंचमी के दूसरे दिन अलग अलग खेतों से लाई गई मिट्टी को बर्तनों में भरकर उसमें गेहूं के बीज बो दिए जाते है। सप्ताहभर बाद एकादशी की शाम को बीजों से तैयार कजलियों की पूजा की जाती है। इसके बाद दूसरे दिन द्वादशी को किसी जलाशय के पास ले जाकर उन्हें मिट्टी से खुटक शेष दोने को पानी में विसर्जित कर दिया जाता है।

जिला मुख्यालय सहित चचाई एवं राजेन्द्रग्राम में मिले 3 नये कोरोना संक्रमित


सीमाओं को बनाया गया कंटेनमेंट जोन
अनूपपुर। जिला मुख्यालय सहित जैतहरी के साथ राजेन्द्रग्राम में तीन नये कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में संक्रमितों की संख्या 6 हो गई है। कोरोना जाँच रिपोर्ट में 3 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद राजेंद्रग्राम के ग्राम नगुला,अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 2 पटौराटोला तथा चचाई एनसी ब्लॉक की व्यावहारिक सीमा को एसडीएम अनूपपुर एवं पुरूपराजगढ़ द्वारा कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार स्क्रीनिंग एवं प्राथमिक कांटैक्ट्स के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।
मंगलवार को प्राप्त जांच रिर्पोट में 30 वर्षीय बिहार से 21 जुलाई को अनूपपुर चचाई आया था, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर 29 जुलाई को सैम्पल जाँच के लिए भेजा गया था। दो संक्रमितों में 38 एवं 27 वर्षीय में की जानकारी शहडोल एवं सीधी से प्राप्त हुई। दोनो नमूने संदर्भित जिलों से जाँच हेतु भेजे गए थे। जाँच रिपोर्ट मंगलवार को प्राप्त होते ही दोनो व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीनो व्यक्तियों का स्वास्थ्य स्थिर है एवं कोई भी लक्षण परिलक्षित नही है।
अनूपपुर जिले में अब तक प्राप्त कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 हो गई। जिनमे से 69 स्वस्थ हो कर अपने घरो के लिए जा चुके हैं, वर्तमान में जिले में इलाजरत कोरोना संक्रमित की संख्या 6 है।

जीवन का मूल उद्देश्य लोगों को तनाव मुक्त करना एवं चेहरे पर मुस्कुराहट लाना -पवन छिब्बर

अनूपपुरमध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र में आर्केस्ट्रा में अपनी कलाकारी से लोगो के बीच पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध हास्य व्यंग कलाकार पवन छिब्बर का जन्मदिन 4 अगस्त को रेलवे इंस्टीट्यूट रेल क्लब अनूपपुर में शुभचिंतकों द्वारा केक काटकर मनाया गया।
अपने ही जन्मदिन पर कलाकार पवन छिब्बर ने कहा मुझे अपने जीवन में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के लोगों का भरपूर प्यार मिला मेरे जीवन की शुरुआत रायपुर संगीत कला निकेतन आर्केस्ट्रा से प्रारंभ होकर महाराष्ट्र नागपुर के कादर व के के नायर जैसे बड़े आर्केस्ट्रा समूह में काम करने का सौभाग्य मिला, मेरे जीवन का मूल उद्देश्य लोगों को तनाव मुक्त करना एवं हर चेहरे पर मुस्कुराहट लाना ही मेरा संकल्प है, रेल क्लब के द्वारा मुझे जो सम्मानित कर मेरा जन्मदिन मनाया जिसका आभार व्यक्त करता हूँ, साथ ही उन्होने कहा जन्मदिन पर घोषणा करता हूं लावारिस लाशों को दाह संस्कार का जिम्मा होगा। जन्मदिन के अवसर पर अनूपपुर रेलवे क्लब को एक कैरम बोर्ड का उपहार में दिया।
मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर रवि शंकर मोहंती ने कलाकार पवन छिब्बर का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव,चैतन्य मिश्र, मनोज शुक्ला, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर, कमर्शियल विभाग केसीएस दिलखुश मीणा, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिक रेलवे विभाग के एल्विन पीटर, सीटीआई सुरेश कोरी, कमर्शियल विभाग के विवेक कुमार राय, सदाशिव पांडे, बीएस जोशी, आर के साहू, शंकर राव, उमेश कोरी,गंगा प्रसाद बैगा, गंगाराम बैगा, पुत्र मनीष छिब्बर, रितेश मून्नू अग्रवाल, समाजिक कार्यकर्ता जी सुर्या राव, अजय चौधरी सहित अन्य ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

सोमवार, 3 अगस्त 2020

शिव के अभिषेक के साथ बहन ने भाई की कलाई में बांधी राखी,भाई ने दिया रक्षा का संकल्प



अनूपपुर सावन के अंतिम सोमवार के साथ भाई-बहन के अटूट प्रेम और रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। घर-घर में भगवान शिव का विषेश अभिषेक किया गया। सावन मास की पूर्णिमा को मनाई जाने वाली भाई-बहन के अटूट प्रेम और रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को पूरे जिले में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने अपने भाईयों के माथे पर चंदन तिलक के साथ कलाई पर रेशम की पवित्र डोर को बांध अपनी रक्षा का वचन लिया। पूर्णिमासी व रक्षा बंधन के कारण मंदिरों में पूजा पाठ कर बहनों ने राखी से सजाया हुआ थाल भाईयों के समक्ष रखें, तथा तिलक लगाकर उसे यशस्वी होने की दुआएं देते हुए उनकी बलाओं को अपने हाथों में समेट मिलया। वहीं भाई भी रेशम की डोर की लाज निभाने बहन की अस्मिता की रक्षा का संकल्प लिया।

इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण रक्षा बंधन का बाजार फीका रहा, बाजार की बजाय घरों में पर्व की विशेष चहल पहल बनी रही। हालांकि स्थानीय बाजारों में राखियों व मिठाईयों की कुछ दुकानें खुली रही। उपहार के लिए भी दुकानों पर इक्का दुक्का लोगों की भीड़ बनी रही। लेकिन अधिकांश बहनों ने अपने भाईयों को कोरोना संक्रमण से बचाव में घरों में तैयार मिठाई और राखी का उपयोग किया। अन्य वर्षो की भांति बहनों का भाईयों से मिलने उनके घर जाने की यात्रा भी सड़कों पर कम ही नजर आई। इसका मुख्य कारण परिवहन सुविधा का अभाव और लोगों में जागरूकता रही। जबकि प्रशासन ने भी बाजार की गलियों में सुरक्षा की व्यवस्था बनाई रखी।
रक्षाबंधन का पर्व जिले के कोतमा, बदरा, भालूमाड़ा, राजनगर, बिजुरी, अमरकंटक, जैतहरी, सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया गया। कोतमा में भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का त्यौहार रक्षाबंधन पारंपरिक रूप से मनाया गया। 3 अगस्त सोमवार को सुबह से शाम तक बहनों के द्वारा अपने भाईयों को राखी बांधने का दौर शुभ मुहुर्त में चलता रहा। रांखी बांधकर जहां बहनो ने अपने भाई की सलामती एंव लम्बी उम्र की कामना की, वही भाईयों के द्वारा भी रक्षा करने का संकल्प लिया गया। 

जेल में बंद भाईयों की बहनों ने फोन के माध्यम से हरी बलाएं
जिला जेल अनूपपुर में बंद भाईयों के  लिए कोरोना इस वर्ष भाई-बहन के प्रेम और स्नेह में बाधा बन गई। अन्य वर्ष की भांति इस वर्ष अनूपपुर जेल में बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी नहीं बांध सकी। शासन के आदेश में पूर्व ही परिजनों को इसके लिए सूचित करते हुए 3 अगस्त को रक्षा बंधन के मौके पर फोन के माध्यम से भाई-बहनों को संदेश मिलाप कराया गया। जेल में बंद 290 बंदियों में 32 भाईयों ने अपनी बहन को फोन के माध्यम से बातचीत कर रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी। इसके लिए जिला जेल में सुबह मुलाकात समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से 1.30 बजे तक फोन के माध्यम से बहनों से बात कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

कोरोना काल से अबतक सांसद की सक्रियता लोगो की हो सकी घर वापसी सहित अन्य सहयोग


अनूपपुरप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू के बाद लाकडाऊन के बाद विपरीत परिस्थितियों में भी सांसद हिमाद्री सिंह ने आम जनता के सुख दुख में निरंतर भागीदार रहते हुए सहयोग का हर संभव प्रयास किया है। कोरोना संक्रमण काल देश के अन्य हिस्सों की तरह शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिये चुनौतियों भरा रहा है। सांसद, विधायक, जिला प्रशासन, मीडिया के बन्धुओं ने अपने अपने स्तर पर बढ़ चढ़ कर जन सहयोग की भावना बनाए रखते हुए कार्य किया। सांसद ने लाकडाऊन से पहले समय रहते दिल्ली से वापस आकर क्षेत्र में मोर्चा संभाला। जो आज तक लोगो के बीच सतत जारी है।
जिला प्रशासन शहडोल, अनूपपुर, उमरिया सहित कटनी के समन्वित प्रयासों का नतीजा था कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, उत्तरप्रदेश में फंसे से क्षेत्र के लोगों की सूचना मिलते ही उनकी घर वापसी सुलभ करने का हर संभव प्रयास किया। जिससे सभी की सुरक्षित घर वापसी हुई।
सांसद हिमाद्री सिंह ने अनूपपुर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर एवं एसईसीएल जमुना कोतमा के सहयोग से अति गरीबों को संरक्षित योजना वी केयर के तहत हजारों स्पेशल किट का वितरण किया। इस किट में दैनिक जरुरतों को पूरा करने की बड़ी समस्या की पूर्ती हो सकी, सरकार ने चावल/ गेहूँ, राशि, गैस सिलेंडर तो मुफ्त दिया लेकिन अन्य जरुरी वस्तुओं की जरुरत सांसद ने महसूस की। यह उनकी मानवीय संवेदनशीलता का परिचायक है। लाकडाऊन के समय विभिन्न राज्यों से आने - जाने वाले हजारों लोगों के भोजन, राशन, सीमाओं तक पहुंचाने के लिये वाहनों की व्यवस्था के लिये सांसद एवं उनके पति नरेन्द्र मरावी को सुबह से देर रात तक महीनों काम करते देखा गया है। बाहर से आने वाले श्रमिकों के कोरोना संक्रमित आने पर विभिन्न जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कालेज में उनके इलाज,परीक्षण की पूरी चिंता सांसद करती रहीं।
यह कम ही लोगों को पता है कि बमुश्किल एक वर्ष, पूर्व एक बेटी की मां बनने वाली सांसद हिमाद्री सिंह बिना कोरोना संक्रमण के खतरे की परवाह किये सोशल डिस्टेशिंग के उल्लंघन के खतरों के बीच अलग अलग कार्यक्रमों, बैठकों में शामिल होती रहीं। इस बीच उन्होंने अमरकंटक, बेनीबारी, करपा,राजेन्द्रग्राम,जैतहरी, अनूपपुर, चचाई, कोतमा, पसान, बुढ़ार, शहडोल, जयसिंहनगर, पाली, उमरिया का प्रवास किया। उनके निवास पर सुबह से देर रात तक क्षेत्र से मिलने आने वालों का तांता लगा रहता है। यह मानवीय संवेदना, सतर्कता, सावधानी का विषय है कि एक साल की छोटी बेटी को घर पर छोड़ कर वे सतत एक वर्ष से लोगों की सेवा में जुटी हुई हैं। कुछ लोगों को उनमें व्याप्त सरलता, विनम्रता के गुण, उनकी माता स्व.राजेश नन्दिनी सिंह की तरह दिखते हैं, तो उनकी बारीक समझ, सतत सक्रियता, साहस मे उनके पिता स्व. दलवीर सिंह की झलक मिलती है। उनके कार्यकाल का एक साल उनके सतत संपर्क, सक्रियता, सहजता, सुलभता के नाम रहा है। उनकी निर्विवाद,निश्चछल कार्यशैली की सभी प्रशंसा कर रहे हैं।

रविवार, 2 अगस्त 2020

मंत्री के साथ फोटो को सोशल मिडिया में वायरल होने पर कांग्रेस ने किया निष्कासित



अनूपपुर जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री संदीप पुरी एवं बरगवां इकाई के पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा की भाजपा शासन के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ फोटो प्राप्त होने एवं देवहरा एवं बरगवां मण्डलम् से प्राप्त शिकायतों पर अनुशासनहीनता मानते हुए रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने प्राथमिक सदस्यता से 6वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला कांग्रेस पूर्व महामंत्री संदीप पुरी एवं बरगवां इकाई के पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा की लगातार पार्टी विरोधी कृत्य व भाजपा शासन के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ कार्यक्रमों की फोटो प्राप्त होने एवं देवहरा एवं बरगवां मण्डलम् से प्राप्त शिकायतों तथा व्हॉटसएप में लगातार आ रही फोटो का आधार एवं इस संबंध में कोई खण्डन भी नहीं किया जाना दोनो व्यक्तियों का कृत्य पार्टी विरोधी एवं अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। जिसपर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं उपचुनाव प्रभारी एनपी प्रजापति की सहमति से संदीप पुरी अमलाई एवं राजेश मिश्रा बरगवां को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया।

2 और कोरोना संक्रमित ने जीती जंग,पहुंचे घर


संख्या घटकर हुई 3, सभी का स्वास्थ्य स्थिर
अनूपपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट और सुखद खबरों का सिलसिला जारी है। रविवार को 2 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर  शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। दोनो व्यक्तियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समस्त अमले एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित कर दिए गए निर्देशों के अनुपालन की बात कही। 2 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर अपने घरो पहुंच गये। जिले में अब क 72 कोरोना संक्रमित में 69 स्वस्थ होकर अपने घरो के लिए जा चुके हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 है, सभी का स्वास्थ्य स्थिर है। शीघ्र ही वे भी स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जाएँगे।

फाटक तोड़ पेडेस्ट्रल मशीन से जा टकराया राखड़ कैप्सूल वाहन



तीन घंटे बाधित रहा अनूपपुर-बिलासपुर रेल पथ, बाल-बाल बचा गेनमैंन
अनूपपुर अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग पर अनूपपुर-बिलासपुर रेल खंड के बेलिया रेलवे फाटक पर एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया, जब राखड़ लोड करने सतना से जैतहरी पावर प्लांट आ रहा भारी वाहन (कैप्सूल) फाटक तोड़ता सीधे पेडेस्ट्रल मशीन की बॉडी में जा घुसा। इस घटना में गेटमैन हीरालाल बाल बाल बच गए। वहीं रेलवे पटरी के बीचों बीच खड़ी कैप्सूल वाहन से रेलवे यातायात तीन घंटे तक बाधित रहा। घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ  ने मौके पर पहुंचकर लारवाह ट्रक चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की है।
बताया जाता है कि घटना सुबह 3.30 बजे के आसपास घटी, जब सतना से चलकर जैतहरी स्थित मोजरबेयर पॉवर प्लांट तक जाने वाली गोयल कार्गो प्रायवेट लिमिटेड की वाहन क्रमांक एमपी 19 एचए 5964 सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में सीधे फाटक को तोड़ता हुआ पेडेस्ट्रल मशीन से जा टकराया। हालांकि फाटक के पास रास्ता अधिक खराब होने के साथ साथ तीक्ष्ण मोड़ से जुड़ा है। इस घटना में रेलवे को लाखों के नुकसान बताए जा रहे हैं। वहीं इस घटना से सुबह 3 बजे से सुबह 6 बजे तक लगभग 4-5 मालगाडिय़ों की आवाजाही प्रभावित होना बताई जा रही है। सुबह लगभग 6 बजे मोजरबेयर पावर प्लांट से क्रेन मंगाकर ट्रक को बाहर निकाला गया, जिसके बाद अनूपपुर-जैतहरी मार्ग  सहित रेलवे यातायात सामान्य रूप से बहाल हो सकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

रेलवे मजदूर कांग्रेस सम्मान देकर हमें गौरांवित किया -प्रफुल्ल राय



विदाई व अभिनंदन समारोह आयोजित
अनूपपुरपुलिस सेवा काल के 40 साल में अनूपपुर जैसे संवेदनशील नागरिक एवं जिम्मेदार लोग ऐसा पर्याय कहीं और नहीं देखा तनाव भरे एवं परिवार से दूर रहकर जो पुलिस की नौकरी में सच्ची मेहनत की वो आज रेलवे मजदूर कांग्रेस के द्वारा मुझे और सहयोगी साथी सब इंस्पेक्टर को सम्मान देकर हमें गौरांवित कर दिया। रविवार को रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा विदाई व अभिनंदन समारोह में कहीं।
ज्ञात हो कि 31 जुलाई को अनूपपुर कोतवाली नगर निरिक्षक प्रफुल्ल राय एवं सब इंस्पेक्टर अभय राज सिंह के सेवानिवृत के बाद विदाई व अभिनंदन समारोह में शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही शाखा कार्यालय अनूपपुर में सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य अनूपपुर दशरथ महतो का उमरिया इंचार्ज के रुप में स्थानांतरण होने समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही अनूपपुर में नव पदस्थ आईओडब्ल्यू अरविंद कुमार का स्वागत अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में चैतन्य मिश्रा, रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव,अनूपपुर शाखा सचिव रामदास राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष विवेक कुमार राय, उपाध्यक्ष अब्दुल शफीक,कोषाध्यक्ष जयंतो दास गुप्ता,सह सचिव संजीव राव,सदाशिव पांडे, रामबली, आर के साहू, सुमित सिंह, रेल अधिकारी रविशंकर मोहंती, अमर कुमार,अमृत लाल,दिलखुश मीणा,आरके सिंह, इलविन पिटर, प्रमोद कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें।

भेंट स्वरूप मिले अंगवस्त्र से डरी कांग्रेस, खाद्य मंत्री के जन्मदिन पर बधाई देने पर मचा घमाशान



भाजपा में शामिल होने का कांग्रेस पदाधिकारियों ने सोशल मिडिया में किया खंडन
अनूपपुर1 अगस्त को प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह  के जन्मदिन पर पूरे जिले से लोगों ने अनके घर पहुंच कर बधाई और शुभकामनाएं दी। इसमें जिला प्रशासन समेत विपक्षी दलो के लोग शामिल है। इस दौरान कांग्रेस में बिसाहूलाल सिंह के खास रहें लोगों ने भी गृह ग्राम पहुंच कर बधाई दी। बधाई देने के बाद चर्चा के दौरान बिसाहूलाल सिंह ने कहा आपको देने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है यह कहते हुए भाजपा निशान का अंग वस्त्र सभी को भेट स्वरूप पहना दिया इसे वहा उपस्थित लोगो ने अपने मोबाइल में कैद कर लिए और सोशल मिडिया में यह कहते हुए वायरल किया कि पूर्व अनूपपुर नपाध्यक्ष राम खेलावन राठौर, रेल्वे कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव,अनूपपुर मंडलम अध्यक्ष उमेश राय एवं जिला उपध्याक्ष राकेश गुप्ता सहित अन्य ने भाजपा की सदस्यता ले लिया। इतना ही नही भाजपा जिला मिडिया प्रभारी ने आनन फानन में समचार जारी कर सभी के भाजपा में शामिल होने की जानकारी दी।
्रसोशल मिडिया में छायाचित्र के वायरल होने और भाजपा जिला मिडिया प्रभारी की खबर के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया इस सब के बाद अनूपपुर से लेकर भोपाल तक के फोन घनघना उठे, सभी के मन में सच जानने की इच्छा रही। तबतक उमेश राय के पास डेढ़ दर्जन से अधिक कांग्रेसी विधायको के फोन भाजपा में जाने की खबरों के बारे में जानकारी लेकर पार्टी में रहने की सलाह दी साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव ने भी इस खबर की पुुष्टि के लिए राय को फोन लगा सच्चाई जानी।
इस विवाद को बढ़ते देख पूर्व अनूपपुर नपाध्यक्ष राम खेलावन राठौर, रेल्वे कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव, अनूपपुर मंडलम अध्यक्ष उमेश राय, एवं उपध्याक्ष राकेश गुप्ता ने सोशल मिडिया का सहारा लेते हुए अपने-अपने वक्तव्य जारी कर कांग्रेस के प्रति अपनी आस्था जताई और बिसाहूलाल सिंह से परिवारिक संबंधो का हवाला देते हुए कहां भाजपा चुनाव चिन्ह का अंग वस्त्र भेंट स्वरूप मिला है। हम कांग्रेस में है और रहेगें। देर रात और दूसरे दिन तक यह लोगो के बीच चर्चा का विषय रहा कि कांग्रेस में रहते बिसाहूलाल सिंह के खास रहे सभी ने कांग्रेस छोडऩे से इंकार किया।

चित्रकूट विधायक से 2 लाख की रंगदारी मांगने वाले को कोतवाली पुलिस ने सौंपा सतना पुलिस को



अनूपपुरचित्रकूट से कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी से दो लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में दो व्यक्ति को अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक नाबालिग समेत एक लेबर कांट्रेक्टर को हिरासत में लेकर  कब्जे से वह मोबाइल फोन जब्त किया है जिससे फोन किया गया था। दोनो आरोपियों को देर रात में सतना पुलिस को सौंप दिया। सतना पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार अपने साथ ले गई।
अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन ने  बताया कि आरोपियों के बारे में सतना पुलिस को सूचना दी गई थी सतना पुलिस आरोपियों को अपने साथ ले गई है पूछताछ करेगी। शुक्रवार की शाम चित्रकूट विधायक के कम्प्यूटर ऑपरेटर विजय चतुर्वेदी के पास फोन करने वाले ने खुद को शैलजा भाई बताते हुए दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर गोली चला देने की बात कहीं थी। इसके बाद दूसरा कॉल आरोपी ने विधायक के सहायक मुकंद को करते हुए फिर से रंगदारी मांगी थी। विधायक नीलांशु ने सतना एसपी रियाज इकबाल से इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद साइबर सेल की मदद से आरोपियों का लोकेशन अनूपपुर मिला। तब से ही लगातार मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा था। अनूपपुर कोतवाली पुलिस को जैसे ही लोकेशन मिली तो दो व्यक्तियों को अमरकंटक तिराहा से शनिवार को पकड़ कर हिरासत लिया।
एक अरोपी सतना का है लेबर कांट्रेक्टर
एएसपी राजन के बताया कि पकड़े गए आरोपियों में एक सतना के मेहुती थाना कोटर का रहने वाला लेबर कांट्रेक्टर 25 वर्षीय सुखेन्द्र कुशवाहा पुत्र रघुराज कुशवाहा है। जबकि साथ पकड़ा गया नाबालिग मजदूरी करता है। आरोपी थाना करणपठार अनूपपुर का बताया का है। पूछताछ में दोनों एक दूसरे पर बात टाल रहे हैं। स्पष्ट तौर पर नहीं बता रहे कि किस मकसद से किसने फोन किया था। दोनों से पूछताछ जारी है। अब सतना पुलिस ही आगे का ब्योरा पूछताछ के बाद बता सकगी। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इनका नेटवर्क भी खंगाल रही है।

शनिवार, 1 अगस्त 2020

मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पौधरोपड़ कर मनाया जन्मदिन,लोगों ने दी बधाई



पूर्व नपाध्यक्ष सहित कई कांग्रेस नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
अनूपपुर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपड़ व केक काटकर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकत्ताओं के बीच शनिवार को निज निवास ग्राम परासी में मनाया। बधाई देने क्षेत्र की जनता व राजनैतिक दलों के नेताओं ने पहुंचे कर दीर्घायु होने की कामना की।
ज्ञात हो कि १ अगस्त को मंत्री बिसाहूलाल सिंह के जन्म दिवस पर पहले वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए निरस्त कर दिया गया। इसके बाद भी चाहने वाले बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर,पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, कोतमा पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, राम अवध सिंह, जिला उपाध्यक्ष अशोक लाल, सिद्घार्थ शिव सिंह, नपा अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता, उदय प्रताप सिंह,राजेश सिंह सहित सिद्घार्थ त्रिवेदी ने बधाई दी।

इस अवसर पर जिले के युवा नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जिनमें प्रमुख पूर्व नपा अध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर, रेलवे कांग्रेस के महामंत्री लक्ष्मण राव, कांग्रेस अनूपपुर मंडलम अध्यक्ष उमेश राय, योगेंद्र राय, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता बबलू, रेहाना बानो, शारदा शर्मा बिजुरी सहित अन्य लोगों ने भी कांग्रेस को अलविदा कर भाजपा का दामन बिसाहूलाल सिंह के नेतृत्व मे थाम। इस दौरान मंत्री ने फलदार वृक्षों का रोपण किया एवं ग्राम भाद से आए कार्यकर्ताओं ने वृक्ष भेंट कर  जन्मदिन की बधाई दी।

नपा अनूपपुर में चला एक मास्क-अनेक जिंदगी जन-जागरूकता अभियान



मास्क पहनने व शरीरिक दूरे रखने दी गई समझाईश
अनूपपुर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नागरिकों में मास्क के प्रति जागरूकता लाने और उन्हें मास्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक नगरीय निकाय में एक से 15 अगस्त तक एक मास्क-अनेक जिंदगी जन-जागरूकता अभियान चलाए जाने के आवह्नन पर शनिवार को नगर पालिका के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा कर्मचारियों व वाहन रैली निकालकर मास्क लगाने कि लिए लोगो को जागरूक किया।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने नागरिकों में मास्क के लगाने के प्रति जागरूकता लाने और मास्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक नगरीय निकाय में एक से 15 अगस्त तक एक मास्क अनेक जिंदगी का नारा दिया है। शनिवार को नपा के कर्मचारियों ने वाहन के साथ लोगों का मास्क लगाने के साथ शरीरिक दूरी बनाकर रखने के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान लोगों को मास्क वितरण कर नागरिकों एवं दुकानदारों को समझाइश देते हुए यह कहा कि नागरिक मास्क का उपयोग कर स्वयं को कोरोना संक्रमण से बचाने के साथ ही इसके संक्रमण के प्रसार को भी रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। मास्क कोरोना संक्रमण को रोकने का सबसे सरल एवं कारगर साधन है। दुकानों में भीड़ ना लगाएं एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाकर रखें,यदि हम सब मिलकर अनुशासन का पालन करें तो निश्चित ही हमें कोविड-19 से छुटकारा मिलेगा इंसान के जीवन से बढ़कर कुछ भी नहीं।

डायबिटीज,हृदय रोग पीडि़त सहित 15 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर पहुंचे घर



अब तक 67 व्यक्तियों को मिली कोरोना से मुक्ति,  5 का इलाज जारी स्वास्थ्य स्थिर
अनूपपुर। कोरोना से लड़ाई की राह में शनिवार को अनूपपुर जिले को एक और मील का पत्थर का प्राप्त हुआ। अब तक मुख्य रूप से युवाओं में यह संक्रमण पाया गया था तथा नौनिहालों को स्वस्थ करने में भी स्वास्थ्य विभाग का अमला इससे पहले कामयाब हो चुका है। शनिवार को डायबिटीज एवं हृदय रोग से पीडि़त वृद्ध जनो को स्वास्थ्य विभाग एवं सहायक अमले ने समर्पण, सेवा एवं दक्षता के माध्यम से कोरोना से निजात दिलाने में सफलता प्राप्त की।
बुर्जुग सहित कुल 15 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर के लिए प्रस्थान किया।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को बुर्जुग सहित 15 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर के लिए रवाना हुए अब तक कुल 72 संक्रमितों में 67 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। शेष 5 संक्रमितों का कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जा रहा है। जिनका स्वास्थ्य स्थिर है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार आज डिस्चार्ज किए समस्त 15 व्यक्तियों को अगले 1 सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग के समस्त अमले एवं स्वस्थ हुए समस्त मरीजों को शुभकामनाएं देते हुए कहा स्वस्थ हो रहे मरीजों से स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन का आत्मविश्वास बढ़ा है, परंतु संकट अभी भी विद्यमान है। कोरोना को नियंत्रित रखने में आमजनो की महत्वपूर्ण भूमिका है। आपने आगामी त्योहारों पर आमजनो से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
कलेक्टर ने कहा आमजन भीड़-भाड़ वाले स्थानो में जाने से बचें। बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों पालन करें। यात्राओं से बचें, जो अत्यावश्यक नहीं है। बाहर निकलने पर मास्क, गमछा, फेस कवर, दुपट्टे आदि से मुंह और नाक को विधिवत रूप से ढँककर रखें। वृद्धजन एवं बच्चे अत्यावश्यक होने पर ही बाहर आएँ। किसी भी प्रकार के लक्षण आने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को सूचित करें। समय पर कोरोना संक्रमण की पहचान एवं उपचार से कोरोना संक्रमित मरीज को स्वस्थ करने की सम्भावना बढ़ जाती है, साथ ही सही समय में जाँच हो जाने से सम्बंधित व्यक्ति को आइसोलेट कर संक्रमण फैलने का खतरा भी कम किया जा सकता है।
उन्होने कहा इस समय आमजन बाहर से आने पर जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग अथवा नजदीकी थाने में सूचना दें एवं 14 दिन के होम क्वॉरंटीन अवधि का पूर्णरूपेण पालन करें। कोरोना संक्रमण विश्वव्यापी समस्या है। सावधानी, सूझबूझ एवं सुरक्षात्मक उपायों का पालन ही इसका हल है। सभी नागरिक इस समस्या की गम्भीरता को समझ, स्वयं, परिवार एवं सम्पूर्ण जिले को सुरक्षित रखने में शासन प्रशासन का सहयोग की बात कहीं।

जिले में कोरोना के साये में अल्लाताला के सजदे में झुके सर


कुर्बानी का पर्व बकरीद लोगों ने घर मनाया गया, एक दूसरे को दी बधाईयां
अनूपपुर कोरोना संक्रमण व अनलाक दो के बीच मुस्लिम समुदायों का ईद-उल-जुहा का पावन पर्व शनिवार को पूरे जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अनूपपुर सहित जैतहरी, भालूमाड़ा, राजनगर, कोतमा, बिजुरी, रामनगर, चचाई, वैंकटनगर सहित अन्य स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण गृह मंत्रालय के आदेशों में ईदगाहों की बजाय अपने अपने घरों में नमाज अदा कर विभिन्न धर्मों के बीच शांति एवं भाईचारे बने रहने की कामना की।
इस मौके पर विशेष निर्देशों में पांच सदस्यों ने मस्जिदों में एक साथ सामूहिक नमाज अदा की। और एक दूसरे को बकरीद की बधाई दी। इस मौके पर कानून व शांति व्यवस्था के साथ शासन के निर्देशों के पालनार्थ मस्जिदों व बाजार में पुलिस बल तैनात रहा। कोरोना के कारण बाजारों में अन्य वर्षो की भांति अधिक चहल पहल भी नहीं बन सकी। सामान्य दिनों की भांति अनूपपुर मुख्य बाजार नजर आया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी मस्जिदों में अधिकतम पांच लोगों द्वारा ही नमाज अदा करने की अनुमति दी गई थी। जिसे देखते हुए विशेष निगरानी रखी गई। 
भालूमाड़ा नगर में भी मुस्लिम पर्व ईद उल जुहा (बकरीद) का पर्व शांति सद्भाव से मनाया गया। नगर के लोगों ने घरों में ही नमाज अदा किए और एक दूसरे को बधाई दी। इसी प्रकार जैतहरी में मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार ईद उल अजहा शान्ति पूर्वक मनाया गया। कोरोना के मद्देनजर नगर के वार्ड नम्बर 8 स्थित मस्जिद व ईदगाह में कुछ ही लोगो को नमाज अदा करने की इजाजत दी गई। मस्जिद में नमाज अदा के बाद एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दूसरे को मुस्लिम समाज द्वारा मुबारकबाद दिया। वही नगर के वरिष्ठ नागरिकों व ईष्ट मित्रो ने भी अपने-अपने मित्रों मुस्लिम समाज के लोगो को ईद की मुबारकबाद दी।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...