https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 28 जून 2020

लो वोल्टेज से जूझ रहे जमुनिया ग्रामवासियो ने सहायक अभियंता को सुनाई समस्या

अनूपपुर
। जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत जमुनिया इन दिनो भारी बिजली संकट है से जूझा रहे है।  बिजली है तो पर वोल्टेज इतना लो है कि वह चिमनी के बराबर जलता है जिससे लोग पानी की भीषण समस्या से जूझ रहा है। ट्रांसफार्मरकी कार्य क्षमता कम है,किसान  खेतो में बिजली नहीं मिल पाने के कारण समय से पानी नही हे पा रहे है। किसानों ने बताया कि इसकी शिकायत पूर्व में भी कई बार की जा चुकी है लेकिन कोई बिजली विभाग के अधिकारी और न ही कोतमा विधायक इस ओर ध्यान दे रहे हैं। जबकि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लाइनमैन द्वारा सर्वे करके नक्शा खसरा बनाकर दे दिया गया है।

परेशान किसानों ने रविवार को सामूहिक शिकायत पत्र लेकर बिजली विभाग सहायक अभियंता कोतमा को बताया कि ग्राम जमुनिया में विभाग द्वारा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है परंतु गांव के एलटी लाइन में दो तार होने और कनेक्शन धारियों की संख्या लगभग 100 से अधिक तथा एलटी लाइन की लंबाई अधिक होने के कारण वोल्टेज की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है जिसकी शिकायत ग्राम वासियों द्वारा लगातार की जा रही है।

जनता की भावना को देखते हुए हमने सरकार बनाई-फग्गन सिंह कुलस्ते

जन प्रतिनिधि सम्मेलन को किया संबोधित

अनूपपुर। दो दिवसीय दौरे के आखरी दिन रविवार को जमुना कॉलरी में आयोजित कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि सम्मेलन को केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने संबोधित किया। इसमें अनूपपुर विधानसभा के सभी मंडलो से निर्वाचित जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ता व पदाधिकारी शमिल रहे।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 15 महीने के अंदर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की हकीकत खुलकर सामने आ गई। विकाश की जगह शिवराज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद का काम किया। जिससे जनता में कोहराम मंच गया। 15 महीने के कांग्रेस के कुशासन के कारण न केवल जनता, बल्कि कांग्रेस के विधायक भी परेशान हो गये और उन्होने भाजपा का साथ देने का निर्णय लिया। अब उपचुनाव की स्थिति निर्मित हुई और इसमें जीत दिलाना हम सब की जिम्मेदारी है, जिससे प्रदेश में एक स्थित सरकार जनता के हित में काम करने के लिए कायम रहे। जनता की भावनाओं को देखते हुए हमने सरकार बनाया,आमजनता कमलनाथ के कार्यकाल में परेशान हो गई थी।

कुलस्ते ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा छिंदवाड़ा को प्रदेश की राजधानी बनाना चाह रहे थे, जिसके कारण प्रदेश के अन्य क्षेत्र विकास के मामले में पीछे छूट रहे थे। जिस तरह का लूट कांग्रेस शासन काल में हुआ वह आज भी लोग भूले नहीं है, उन्होने दिग्विजय सिंह के शासन काल की याद दिलाई। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में देश व प्रदेश का विकास तेज गति से कर रहा है। इस विकाश यात्रा को जारी रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

पार्टी बड़े उद्देश्य को लेकर काम करती है-रामलाल

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा भाजपा हमेशा बड़े उद्देश्य को लेकर काम करती है, देश हित में जितने बड़े फैसले हुए वह केवल देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार के ही सभ्भव हो सके है। 22 विधायको ने मध्यप्रदेश को गर्त में जाने से रोक लिया। 15 महीनो में आमजनता से लेकर पार्टी के कार्यकर्ता भी कमलनाथ की सरकार के कार्यो का एहसास किया है कि किस तरह से प्रदेश को बर्बाद करने का प्रयास किया गया। हम त्याग की भावना रखते है और सभी से अपील करते है कि उपचुनाव में अनूपपुर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी को भारी बहुमत के साथ जीत दिलाये। जिससे प्रदेश में सरकार जनहितैशी कार्य करती रही।

भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि कभी भी उपचुनाव की घोषणा हो सकती है और पार्टी चुनाव के मैदान में है सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी बूथस्तर पर कार्य करने में लगे हुए है। संगठन से मिल रहे मार्गदर्शन के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों का संचालन लगातार किया जा रहा है, अनूपपुर विधानसभा से भाजपा भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है।

सम्मेलन में पूर्व अजजा आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल गुप्ता, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, सुदामा सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र सोनी, रामदास पुरी,रामअवध सिंह, सिद्घार्थ शिव सिंह, सुमन गुप्ता, अशोक लाल, उमेश मिश्रा, पसान मंडल अध्यक्ष सिद्घार्थ त्रिवेदी, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, आईटी सेल प्रभारी चंडीकांत झा के अलावा विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 26 जून 2020

छुलहा फाटक पर मालगाड़ी एवं ट्रक की टक्कर में 6 घायल

छुलहा फाटक पर मालगाड़ी एवं ट्रक की टक्कर में 6 घायल

आपातकालीन में अधिकारियों,कर्मचारियों की परखी गई सतर्कता,मॉकड्रिल का आयोजन 

अनूपपुर। मालगाड़ी एवं रोड मिक्सर मशीन भरा ट्रक की टक्कर 26 जून की दोपहर 1.05 बजे छुलहा समपार फाटक पर हो गई है। दुर्घटना में 06 लोग घायल हुये हैं। कंट्रोल से सूचना मिलने तथा इमरजेंसी सायरन बजने से सभी आपातकालीन अधिकारी एवं कर्मचारी सतर्क हो गए। 

रेल संरक्षा विभाग द्वारा आपातकालीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सतर्कता की जांच हेतु बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन के छुलहा यार्ड में स्थित मानव सहित समपार बीके-56 छुलहा फाटक पर मॉकड्रिल का आयोजन बनावटी सूचना फोटो सहित किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही विभिन्न विभागों के संबन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी तत्काल स्टेशन पहुंचे तथा बिलासपुर से दुर्घटना राहत मेडिकल यान एवं शहडोल दुर्घटना राहत यान घटनास्थल के लिए रवाना हुये। सहायक संरक्षा अधिकारी मॉकड्रिल घोषित किया गया। मॉकड्रिल घोषित होने के पूर्व ही नजदीक स्टेशनों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा बल की टीम ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर मुस्तैदी एवं सतर्कता का परिचय दिया। मॉकड्रिल का आयोजन रेलवे द्वारा समय-समय पर किया जाता है ताकि ब्रेकडाउन स्टाफ, दुर्घटना राहत ट्रेन के सभी विभाग के स्टाफ, चिकित्सा विभाग, कंट्रोल रूम के स्टाफ को दुर्घटना या कोई अन्य विषम परिस्थितियों में तत्परतापूर्वक कार्य करने का अभ्यास होता रहे।

अनुभूति कार्यक्रम में अनूपपुर को मिला स्तरीय पुरुष्कार,प्रदेश में रहा तीसरा

अनूपपुर। प्रदेश में छात्र छात्राओ को जागरुक करने के उद्देश्य से वर्ष 2019-2020 में म.प्र.ईको पर्यटन विकास बोर्ड,वन विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्र्रदेश में आयोजित किये गये थे,जिसके तहत वन मण्डल अनूपपुर के 7 वन परिक्षेत्रों में 14 प्राकृतिक, वनीय क्षेत्र में विभिन्न 20 विद्यालयों के 1768 छात्र-छात्राओं, 94 शिक्षक,शिक्षिकायें ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में वन मण्डल अनूपपुर को तृतीय पुरुष्कार से सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया है।

अनुभूति कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ क्रियान्वयन करने वाले राष्ट्रीय उद्यान, वन मण्डलों को पुरुष्कृत करने का निर्णय लिया गया था। विभिन्न राष्ट्रीय उद्यान,वन मण्डलों से प्राप्त प्रस्ताओं को गठित की गई समिति द्वारा परिक्षण कर चयन किया गया है, म.प्र.ई को पर्यटन विकास बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पदेन अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी संरक्षण) एसएस राजपूत ने सर्वश्रेष्ठ क्रियान्वयन के चयनित जिलों को सूचित किया जिनमें वन मण्डल अनूपपुर को तृतीय पुरुष्कार से सम्मानित किये जाने का निर्णय बताया। साथ ही जिले की टीम को बधाई प्रेषित की।

वन मण्डल अनूपपुर के उत्कृष्ट कार्यो में जिला पंचायत अध्यक्ष रुपमती सिंह, पूर्व विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह,कोतमा विधायक सुनील सराफ, पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, ग्राम पंचायतो के सरपंच, विभिन्न जन प्रतिनिधियों के सॉथ मुख्य वन संरक्षक शहडोल डॉ.एके जोशी, पूर्व वन मण्डलाधिकारी एमएस भगदिया,उप वन म. अधिकारी अनूपपुर ओजी गोस्वामी,उप वन म. अधि. राजेन्द्रग्राम मान सिंह मरावी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डेहरिया, मास्टर ट्रेनर एसपी त्रिपाठी, एसपी शुक्ला, संजय पयासी,सहायक मास्टर ट्रेनर शशिधर अग्रवाल, वन मण्डल के सभी परिक्षेत्र अधिकारी, परिक्षेत्र सहायक,वन विभाग के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है।

शिक्षको की क्रमोन्नति वेतनमान, समयमान वेतनमान सूची का हुआ अनुमोदन

लगभग 300 से अधिक शिक्षकों को मिलेगा लाभ, विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने दी बधाई

अनूपपुर। शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित क्रमोन्नति वेतनमान, समयमान वेतनमान पाने वाले पात्र शिक्षकों की सूची का अनुमोदन विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में किया गया। इससे लगभग 300 से अधिक शिक्षकों को आर्थिक लाभ मिलेगा। कलेक्टर सम्मानीय चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर मिलिंद नागदेवे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास पीएन चतुर्वेदी से मध्य प्रदेश शिक्षक संघ एवं शिक्षक कांग्रेस जिला इकाई  द्वारा समय-समय पर संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श एवं गहन मंत्रणा की जाती रही है।

परीक्षण उपरांत जिन शिक्षकों के प्रस्ताव एवं गोपनीय प्रतिवेदन में कमी पाई गई है, संबंधित प्राचार्यो को तत्काल निर्धारित प्रारूप में प्रस्ताव एवं गोपनीय प्रतिवेदन मंगाए जाने के निर्देश सहायक आयुक्त द्वारा दिए गए हैं। जिससे छूटे हुए कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिल सके।

इस हेतु विभिन्न कर्मचारी संगठनों  ने धन्यवाद दिया है। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के संभागीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार वाधवा, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संजय निगम,  शिक्षक कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल, जिला पेंशन इकाई के अध्यक्ष ब्रज भूषण शुक्ला, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ तहसील अध्यक्ष जैतहरी उमाशंकर जायसवाल, विनोद शर्मा, तहसील अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ पुष्पेंद्र पांडे, तहसील अध्यक्ष अनूपपुर प्यारे लाल साहू, नगर इकाई अध्यक्ष वृंदावन पटेल, तहसील अध्यक्ष कोतमा मनोज सोनी तहसील सचिव धर्मेंद्र शाक्यवार, कोषाध्यक्ष हेतराम साहू तथा जिला, तहसील एवं ब्लॉक इकाई के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण हैं शामिल हैं।

भाजपा कार्यकर्ता को संबोधित करेंगे केंन्द्रीय मंत्री कुलस्ते एवं प्रभारी मंत्री -बृजेश गौतम

अनूपपुर
। केंन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और आदिम जाति कल्याण मध्यप्रदेश तथा प्रभारी मंत्री मीना सिंह के आगमन को लेकर तैयारियों बैठक 26 जून को जमुना कॉलरी में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी। केंद्रीय मंत्री और प्रभारी मंत्री के आगमन को लेकर पूरी रूपरेखा बैठक में तय की गई।

भाजपा जिला ने बताया मंत्रियों के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में भव्य स्वागत किया जाएगा जमुना बंकिंग बिहार में अनूपपुर विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जनप्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित होगा जिसे मंत्री द्वय संबोधित करेगें। दोपहर 2.30 बजे बदरा गेट पर आगमन होगा जहां स्वागत के उपरांत रास्ते में जगह-जगह पर स्वागत की जिम्मेदारी विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ को दी गई है। 4 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे, 7 बजे अमरकंटक के लिए रवाना होंगे। बैठक में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील गौतम ,उपाध्यक्ष अशोक लाल, उमेश मिश्रा, मंडल पसान अध्यक्ष सिद्घार्थ त्रिवेदी, राजू गुप्ता, सुखविंदर सिंह, शैलेंद्र ताम्रकार, वीरेंद्र सिं, राजेश बाथम, पसान अंसारी, जितेंद्र रजक, स्वप्निल पांडे, रमेश मिश्रा, रघुवंश सिंह, सर्वेश पांडे, जय नरेश सिंह सहित अन्य शमिल रहे।

कोयला उद्योग के निजीकरण के विरोध में तीन दिवसीय हडताल 2 जुलाई से

अनूपपुर
। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ कोयला उद्योग के निजीकरण के विरोध में तीन दिवसीय हड़ताल केंद्रीय श्रम संगठनों एटक, बीएमएस,एचएमएस, इंटक एवं सीटू के आह्वान पर भारत सरकार के उद्योग विरोधी एवं मजदूर विरोधी फैसलों के खिलाफ 2 से 4 जुलाई को कोल इंडिया में हड़ताल करने का निर्णय लिया है।

एसईसीएल के केंद्रीय महामंत्री एवं संचालन समिति के सदस्य कामरेड हरिद्वार सिंह ने बताया 26 जून को कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने यूनियनों के साथ एक बैठक बुलाई गई थी जिसपर सभी संगठनो ने उद्योग एवं मजदूर विरोधी फैसलों को वापस नहीं लेता है तब तक प्रबंधन के सभी बैठकों का हम बहिष्कार करेंगे। यूनियन प्रबंधन के किसी भी बैठक में शामिल नहीं होगा। कमरेड ने कहा इस दौरान पूरा एसईसीएल ठप्प रहेगा। किसी भी खदान से कोयला उत्पादन नहीं होने देंगे। हरिद्वार सिंह ने बताया कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन ने इस हड़ताल का पूर्णत: समर्थन किया है। इसके पूर्व पांचों श्रम संगठनों ने 18 जून को हड़ताल नोटिस कोयला मंत्रालय के सचिव को दिया है।

बीएमएस के क्षेत्रीय प्रभारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है। कोयला उद्योग का निजीकरण करते हुए 50 कोल ब्लाक्स को निजी हाथों में देने की तैयारी है। इसके विरोध मे बीएम एस सहित अन्य संगठनों ने वर्चुअल बैठक कर 2 से 4 जुलाई को तीन दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा है कि कमर्शियल माईनिंग, निजीकरण जैसे अन्य मुद्दों को लेकर श्रमिक संगठन तीन दिवसीय हड़ताल करेगें, सरकार हमारी मांगों पर समय रहते विचार करे,अन्यथा निर्णायक संघर्ष किया जाएगा।

नर्मदा मंदिर में चढ़ी समग्रीयों को श्रद्धालुओं में विक्रय करने का निर्णय,आय बढ़ाने बनी कार्ययोजना

संभागायुक्त की अध्यक्षता में माँ नर्मदा मंदिर उद्गम ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न

अनूपपुर। अमरकंटक में माँ नर्मदा मंदिर उद्गम ट्रस्ट की बैठक शुक्रवार 26 जून को शहडोल संभागायुक्त नरेश पाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें ट्रस्ट की आय बढ़ाने एवं बेहतर वित्तीय प्रबंधन हेतु विविध आयामों पर चर्चा की गई। जिसमे ट्रस्ट की गतिविधियों को विधिवत रूप से संचालित करने हेतु व्यवस्थित कार्यालय एवं स्टॉफ रखाने, दैनिंदिन गतिविधियों को सहूलियत से संचालित करने के लिए एसडीएम पुष्पराजगढ़ एवं सीएमओ अमरकंटक को निर्धारित सीमा में वित्तीय अधिकार देने पर सहमति बनी।

बैठक में विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे, वनमंडलाधिकारी अधर गुप्ता, नपाध्यक्ष प्रभा पनाडिय़ा सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य,प्रतिनिधि एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान सीएमओ अमरकंटक पवन साहू ने ट्रस्ट की आय-व्यय एवं अद्यतन वित्तीय स्थिति की जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि पूर्व ट्रस्ट बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार माँ नर्मदा मंदिर में चढ़ावे में आने वाले जेवरातों एवं माँ के आभूषण का भौतिक सत्यापन का कार्य जारी है। उक्त कार्यवाही की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।

माँ नर्मदा मंदिर में पुजारियों की व्यवस्था के सम्बंध में संभागायुक्त द्वारा कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित कर यथोचित समाधान के सम्बंध में निर्णय लेने के निर्देश दिए गए। समिति द्वारा मंदिर में प्राप्त चढ़ावे के प्रबंधन के सम्बंध में नीति निर्धारित की जाएगी।

बैठक में माँ नर्मदा मंदिर भोग महाप्रसाद, नारियल लड्डू, नर्मदा कुंड जल, माँ नर्मदा को चढ़ी हुई साडिय़ों के श्रद्धालुओं को विक्रय करने की व्यवस्था के सम्बंध में निर्णय लिया गया। ट्रस्ट की आय बढ़ाने हेतु उक्त सामग्रियों की बेहतर वितरण व्यवस्था के लिए महाकालेश्वर मंदिर जैसे अन्य प्रतिष्ठित धार्मिक संस्थानो की व्यवस्था का अध्ययन कर आवश्यक सुविधाएँ करने के निर्देश संभागायुक्त द्वारा दिये। अमरकंटक क्षेत्र के समग्र विकास एवं अन्य धार्मिक स्थलों जालेश्वर मंदिर, सोनमूंड़ा आदि को भी ट्रस्ट के अधिकार क्षेत्र में लाकर व्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने संभागायुक्त को ट्रस्ट की बैठक में लिए गए निर्णय पर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही।

 

चीनी सामान का होलिका दहन 28 जून को - मनोज द्विवेदी

घर - घर के द्वार पर जलाया जाएगा चीनी सामान

अनूपपुर। लद्दाख सहित समूचे उत्तर पूर्वी सीमा पर चीन की कुटिलता से नाराज करोड़ों भारतीय 28 जून की रात एक साथ,एक समय पर स्वदेशी अभियान के तहत अपने - अपने घरों के सामने चीनी वस्तुओं की होली जलाएगें। जय भारत मंच एवं भारत विकास परिषद अनूपपुर जिला अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने इसके लिए जिले के सभी जागरुक ,सच्चे भारतीय बन्धुओं, बहनों से आग्रह किया है कि स्वदेशी अभियान के तहत देश में चीनी वस्तुओं पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से तथा आए दिन सीमाओं पर चीनी घुसपैठ,उनकी हिंसा के विरोध मे सभी भारतीय स्वदेशी अभियान के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए 28 जून रविवार की रात्रि 8.30 बजे अपने - अपने घरों के सामने चीनी वस्तुओं की होलिका का दहन करे। जिनके घरों मे कोई चीनी सामान नहीं है, वे चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के साथ यथासंभव स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प जरुर लें।

मनोज द्विवेदी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि देश के पैसे से चीन भारत के विरुद्ध निरन्तर मजबूत हो रहा है। विगत दिवस हमारे 20 वीर सैनिकों ने इन्हे रोकते हुए अपना बलिदान दिया है। सरकार व सेना अपना  कार्य बहुत अच्छे से, मजबूती से कर रही है। आम जनता स्वदेशी अपना कर तथा शत्रु देश की वस्तुओं का बहिष्कार कर समूचे देश को एकजुटता व मजबूती का संदेश दे सकती है। 28 जून रविवार की रात्रि समाज के सभी वर्ग किसान, छात्र-छात्राएं, व्यापारी, पत्रकार, कर्मचारी- अधिकारी अपने  अपने घरों के सामने चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए उसकी होली जलाने का आग्रह किया है।

युवक कांग्रेस गलवान घाटी में हुए शहीदों को किया नमन,लगे चीन मुर्दाबाद के नारे

अनूपपुर। शहीद को सलाम कार्यक्रम के अन्तर्गत गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारत मां के सपूतों को २६ जून को कोतमा में युवा कांग्रेस ने गांधी चौक में श्रद्धांजलि अर्पित की तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन कर चीन के खिलाफ नारे बाजी भी की गई। विरोध प्रदर्शन करते हुए चीन के खिलाफ नारे बाजी कर धरना दिया गया।

युवा कांग्रेस अनूपपुर जिलाध्यक्ष गुडडू चौहान ने गांधीजी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कहा कि चीन द्वारा की गई हरकत कायराना है, हम इसकी निंदा करते है और सेना के सौर्य को सलाम करते हैं तथा प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं चीन को जवाब देने व शहीद जवानों का बदला लेने के लिए चीन के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए, जिसमे हर कदम पर भारतीय युवा कांग्रेस एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी आपके साथ है। चीन से सभी प्रकार के सामरिक व व्यापारिक संबंध निरस्त किए जाने की मांग करते हैं।

इस दौरान युवा कांग्रेस द्वारा प्रधान सेवक से प्रश्न पूछा   जिसमे चीनी सेना भारतीय सीमा पर कैसे घुसी व उसने ऐसा दुस्साहस कैसे किया। सेना पर जब हमला हुआ तो वह निहत्थे क्यों थे। चीन से व्यापारिक सम्बन्ध कब खत्म किए जा रहे है। कार्यक्रम में पार्षद आंकित सोनी, युवा  सनिल जैन,मंडलम अध्यक्ष शिवम सराफ, नदीम अशरफी, मंडलम अध्यक्ष आशू ताम्रकार, मिंटू अशरफी, केदार अहिरवार,संतोष सिंह, मयंक जैन, राहुल साहू, पारस अग्रवाल, आलोक जैन, आकाश सोनी, हार्दिक यादव, संजू सोनी, तौफीक खान, शाहबाज हुसैन, सिद्धार्थ पटेल सहित युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

गुरुवार, 25 जून 2020

तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 3 की मौत 5 घायल

अनूपपुर
। थाना राजेन्द्रग्राम के ग्राम लखौरा 25 जून को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, इस दुर्घटना में 3 की मौत हो गई और 5 घायल हो गये।  जानकारी के अनुसार 25 जून को शादी समारोह में शामिल होने 8 लोग चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 65 टी 1156 से सिंगरौली के लिए निकले थे, जहां कुछ ही दूरी पर तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया, जिससे 65 वर्षीय कुंवर सिंह पिता मंगल सिंह निवासी ग्राम सोनियामार एवं 30 वर्षीय बाबूलाल पिता सुदंर सिंह निवासी लखौरा की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आसपास के लोगो व राहगीरों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी, सूचना पर मौके में पहुंची सभी घायलों को उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान वाहन चालक 26 वर्षीय तेजपाल गोयल पिता मदन लाल ग्राम लखौरा की भी मौत हो गई। वहीं एक ही हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हे तत्काल जिला चिकित्सालय के रेफर कर दिया है। पूरे मामले में पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी गई है।

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी की जमानत खारिज

अनूपपुर
। नाबालिक लड़की को बहलाफुसला कर दुष्कर्म करने और पत्नी बनाकर रखने के अरोपी माता और पुत्र की जमानत आवेदन की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश पास्को भूपेंद्र नकवाल की न्यायालय ने विशेष लोक अभियोजक हेमंत अग्रवाल की दलील सुनने के बाद खारिज कर दिया। दोनों आरोपी 19 जून से जेल में है।

शुक्रवार को राकेश पांडेय ने बताया कि थाना अमरकंटक के आरोपी आनंद वर्ष 2018 में नाबालिक लड़की को बहलाफुसला कर दुष्कर्म करता रहा है, वर्ष 2020 में उसे धोखा दे पत्नी बनाकर रखा रहा है, इसमे आरोपी की माँ का प्रत्यक्षय अप्रत्क्ष सहयोग देने का आरोप है।

सचिव ने सप्लायर को बनाया ग्राम पंचायत का भृत्य

सचिव ने सप्लायर को बनाया ग्राम पंचायत का भृत्य

कोतमा। ग्राम पंचायतों में सरपंच- सचिव द्वारा मिलीभगत कर पंचायत में किए गए निर्माण कार्यो में जमकर दांवपेंच खेला जा रहा है, कागजी खेल में किसी को भी किसी नाम से शासकीय राशि का भुगतान कर बंदरबांट कर रहे है। ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत ऊरा का है, जहां उपसरपंच ने उच्च अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई कि पंचायत में ही करोड़ों रूपए के सप्लायर को चपरासी बनाकर पेमेंट के नाम पर सचिव ने कई बार भुगतान किया है। पंचायत द्वारा पिछले ५ वर्षो से शीलभद्र जोशी फर्म के नाम से करोड़ों रूपए की निर्माण सामग्री की खरीदी की है, वहीं पंचायत ऊरा में चपरासी भी है, जिसके वेतन का भुगतान किया जा रहा है।

सचिव की मेहरबानी सप्लायर पर

ग्रापं ऊरा उपसरपंच नागेंद्र सिंह सहित पंचों ने कलेक्टर को लिखित शिकायत कर बताया है कि पंचायत में किसी भी प्रकार से कार्य हो वे सब कार्य जिनमें पंच परमेश्वर मद, पुलिया निर्माण कार्य, सर्व शिक्षा अभियान पंचायत भवन में मैटेरियल की सप्लाई के करोड़ो का भुगतान शीलभद्र जोशी के नाम से किया जा गया है। जिसकी जांच की मांग की गई थी।

जांच में मिला था भ्रष्टाचार

उप सरपंच की शिकायत पर पहुंचे जांच अधिकारियों ने भी पाया कि निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार हुआ है, सप्लायर को लाभ पहुंचाने के लिए फर्जी बिल का भी भुगतान किया गया और तो और इसी सप्लायर को पंचायत में चपरासी बना उसके वेतन का भुगतान किया गया है, जिसकी जांच कर उच्च अधिकारियों को सौंपने की बात जांच दल ने कही थी। लेकिन जांच के बाद किए गए भ्रष्टाचार पर अब तक कोई कार्यवाही नही की गई।

इनका कहना है

पिछले ५ वर्षों में शीलभद्र जोशी को लगभग करोडों का भुगतान किया जा चुका है, अब शीलभद्र जोशी को चपरासी बना फर्जी वेतन भुगतान किया गया है।

नागेंद्र सिंह, उप सरपंच ग्राम पंचायत ऊरा

इनका कहना है

शिकायत पर जांच की गई है,जहां जांच प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को सौंप दिया गया है।

जीके मिश्रा, एसडीओ जैतहरी जनपद

युवती ने लगाई फांसी,सात वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत

अनूपपुर। थाना भालूमाड़ा के फुनगा चौकी में शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में ग्राम दखल में 19 वर्षीय बालिका ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। दूसरी घटना के ग्राम पाली में 7 वर्षीय बालिका की बीमारी के कारण से मौत हो गई।

पुलिस की जानकारी के अनुसार ग्राम दैखल निवासी 19 वर्षीय शकुंतला रजक पिता राजू रजक अपने घर में दुपट्टा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना 100 डायल को दी। पुलिस घटनास्थल का निरिक्षण कर शव का पोस्टमार्टम करा परिवार जनो को सौंप दिया।

दूसरी घटना में ग्राम पाली में 7 वर्षीय मासूम की मौत बिमारी के कारण हो गई। बताया जाता है कि मधु सिंह गोड़ पिता अधेर सिंह 7 वर्षीय की रात में अपने पिता के साथ सोई हुई थी सुबह लगभग 4 बजे उसे पेट में दर्द हुआ कुछ देर बाद ठीक हुआ दोबारा पुन: पेट में तेज दर्द हुआ और वह तड़पने लगी तब परिजनों ने बच्ची को लेकर फुनगा चिकित्सालय ले आये जहां इलाज के दौरान ही बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने जांच कर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर दोनों घटनाओं की जांच कर रही है।

कोरोना से बचाव हेतु 1 जुलाई से चलाया जाएगा स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता अभियान - कलेक्टर


जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में बाढ़ स्वास्थ्य एवं अन्य आपदा की स्थितियों से निपटने हुआ मंथन

अनूपपुर। जिले में कोई भी एक्टिव कोरोना संक्रमित प्रकरण नही है। सभी 29 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। सभी का जिले में ही इलाज सुनिश्चित किया गया, नियमित रूप से जिले में संचालित फीवर क्लीनिक एवं समस्त संदिग्ध प्रकरणो पर सक्रिय निगरानी रखी जा रही है तथा सैंपल जाँच हेतु भेजे रहे हैं। कोरोना से निपटने हेतु जिले की क्षमता में नियमित रूप से सकारात्मक सुधार किया जा रहा है। अब ट्रू नेट मशीन के माध्यम से जिले में प्रतिदिन 40 टेस्ट किए जा सकते हैं। कोविड केयर सेंटर में एक बार में लगभग 300 कोरोना पॉजिटिव मरीज को इलाज उपलब्ध कराया जा सकता है। आगामी चुनौतियों के लिए जिला प्रशासन तैयार हैं। जिला चिकित्सालय में कोरोना मरीज हेतु स्थापित आइसोलेशन वार्ड में 30 बेड में ऑक्सीजन सुविधा है। 3 वेंटीलेटर सुविधा युक्त बेड एवं शीघ्र ही 10 अतिरिक्त आईसीयू बेड स्थापित हो जाएँगे। इसके अतिरिक्त ब्लाक स्तर पर सीएचसी में भी कोरोना संक्रमण से निपटने हेतु तैयारी की गई है। कोरोना संक्रमण से निपटने हेतु नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों से स्वास्थ्य दलों को अवगत कराया जाता है एवं प्रशिक्षण दिया जाता है। शुक्रवार को जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु अब तक की गई कार्यवाहियों, आगे स्थिति से निपटने हेतु तैयारियों की जानकारी कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने जनप्रतिनिधियों को दी। बैठक में विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, विधायक कोतमा सुनील सराफ, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मरावी, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, मनोज अग्रवाल, बृजेश गौतम, जय प्रकाश अग्रवाल सहित अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिक लगभग आ चुके हैं। राज्य शासन के निर्देशानुसार 1 जुलाई से स्वास्थ्य दल द्वारा घर-घर जाकर एक बार पुन: स्वास्थ्य जाँच का सघन अभियान किल कोरोना चलाया जाएगा। बैठक में मानसून को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ की स्थिति एवं जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों के सम्बंध में जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया एवं आवश्यक सुझाव प्राप्त किए गए।

अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि पूर्व में रपटे में जल ऊपर से बहने के स्थलों का चिन्हांकन किया गया है एवं ऐसी स्थिति से निपटने हेतु सम्बंधित अमले को सतत रूप से सजग रहने एवं आवश्यक रोकथाम की कार्यवाही करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही ऐसे जलाशय जहाँ पर पूर्व में डूबने की घटनाएँ हुई हैं वहाँ पर चेतावनी बोर्ड लगाने की व्यवस्था के साथ रेस्क्यू टीम को तैयार रखा गया है। लैंडस्लाइड सम्भावित स्थलों में भी बचाव हेतु जिला प्रशासन मुस्तैद है। 

बारिश को दृष्टिगत रखते हुए मच्छरो पर नियंत्रण हेतु नियमित रूप से दवा के छिड़काव के निर्देश ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों को दिए गए हैं। पेय जल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु पेय जल स्थलों में क्लोरीन,ब्लीचिंग पाउडर आदि के छिड़काव के निर्देश दिए हैं।

1 सप्ताह में मतदान केंद्रो में का सेक्टर अधिकारी प्रस्तुत करें रिपोर्ट- जिला निर्वाचन अधिकारी


सेक्टर अधिकारियों की बैठक में तैयारियों के निर्देश

अनूपपुर। विधानसभा अनूपपुर उप निर्वाचन की तैयारियों के सम्बंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने सेक्टर अधिकारियों की बैठक में मानसून एवं कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए तैयारियों के निर्देश दिए। उन्होने मतदान केंद्रो में मूलभूत सुविधाओं (एएमएफ) के सम्बंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी के साथ सेक्टर अधिकारियों को सम्बंधित मतदान केंद्रो में भ्रमण कर आवागमन सुविधा, मतदान केंद्र भवन की मानसून के परिप्रेक्ष्य में स्थिति, कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सुविधाओं एवं व्यवस्था के सम्बंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने, प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर सम्बंधित विभागों द्वारा प्राथमिकता पर मतदान केंद्रो पर सुधार कार्य किए जाने के जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए।

सभी सेक्टर अधिकारी 1 सप्ताह के अंदर सम्बंधित मतदान केंद्रो में भ्रमण कर जानकारी दे। इसके साथ ही मतदान केंद्रो के क्रिटिकल एवं वल्नरेबल क्षेत्र होने के सम्बंध में भी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आयोग के दिशानिर्देशों से सेक्टर अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा सम्बंधित टीप भी निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। ऐसे मतदान केंद्र जहाँ बरामदे की व्यवस्था नही है, शेड निर्माण के लिए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह सहित समस्त सेक्टर अधिकारी, नगरपालिका के इंजीनियर्स, ग्रामीण विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के तकनीकि अधिकारी उपस्थित रहे।

बुधवार, 24 जून 2020

भाजपा सरकार जनता के साथ कर रही धोखाधड़ी-लक्ष्मणदास बालयोगी

पेट्रोलोलियम की मूल्यवृद्धि के खिलाफ केंद्र व प्रदेश  सरकार को जमकर कोसा

अनूपपुर। जब देश की जनता कोरोना महामारी और निहत्थे भारतीय सैनिकों पर चीन के हमले जैसे गंभीर संकट से पसोपेश में है, तब केंद्र की सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार जनता को लूटने में व्यस्त है। पिछले 15 दिनों के दौरान मोदी सरकार ने धीरे-धीरे कर के डीजल और पेट्रोल की कीमतों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है। डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया है, ठगी का इससे बड़ा नमूना शायद ही कोई हो। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम जब शून्य पर आ गए थे तब भी केंद्र की निरंकुश सरकार ने इसके दाम लगातार बढ़ाये है। इतना ही नहीं पाकिस्तान जैसे छोटे देश मे पेट्रोल-डीजल भारत से 8 गुना सस्ती दरों पर बिक रहा है। भाजपा सरकार द्वारा जनता के साथ की जा रही धोखाधड़ी कर रही है। यह बात कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मणदास बालयोगी ने केंद्र सरकार द्वारा लगातार डीजल-पेट्रोल के दामो में की जा रही वृद्धि को लेकर कर कहीं।

महंगाई के खिलाफ हल्ला बोलते हुए केंद्र की भाजपा की केंद्र सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार को जमकर कोसते हुए कहा खेती का समय होने से किसानों को जुताई के कार्य में डीजल के दाम बढऩे से कृषि की लागत में बढ़ोत्तरी हो रही है किसान परेशान है। कोरोना वायरस के चलते लोग परेशान हैं किसी प्रकार अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, सहायता करने के बजाय केन्द्र सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद भी पेट्रोल एवं डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बढ़ी हुई मूल्यवृध्दि तुरंत वापस लेने की मांग की है।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...