https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 18 अक्तूबर 2018

ग्रामीण युवाओं को कंप्यूटर, इंटरनेट और साइबर सिक्योरिटी का प्रशिक्षण इंगांराजवि



अनूपपुरग्रामीणों को कंप्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान प्रदान करने और उन्हें कंप्यूटर के प्राथमिक विषयों-इंटरनेट, एक्सेल, यूनिकोड और सोशल नेटवर्किग आदि से परिचित कराने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक द्वारा कंप्यूटर कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें पांच दर्जन से ज्यादा ग्रामीण कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर डिजीटल इंडिया के सपने को साकार कर रहे हैं। कार्यक्रम का आयोजन राजभाषा अनुभाग और कंप्यूटर विज्ञान विभाग संयुक्त रूप में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ग्रामीणों और कम पढ़े लिखे युवाओं को कंप्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान और प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रदान किया जाता है, जिससे वे कंप्यूटर का पार्ट टाइम काम शुरू कर अपने आमदनी को बढ़ा सके। कुलपति प्रो.टी.वी.कट्टीमनी की प्रेरणा से विश्वविद्यालय नियमित रूप से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में 15 अक्टूबर से पांच दिवसीय द्वितीय भाग शुरू किया गया है जिसमें पमरा, भरनी, बसनिहा, हरई, लहसुना, लालपुर, पौड़ी, ताली, पोड़की, धरहर, खुर्र, मोहदी, राजेंद्रग्राम, सेमरवार, भामरिया, हर्रा टोला, मेढ़ाखार आदि के 63 ग्रामीण युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन ने बताया की कंप्यूटर की असीम संभावनाओं का जिक्र करते हुए प्रशिक्षणार्थियों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने का आह्वान किया। वित्ताधिकारी सीएमए ए. जेना ने वर्तमान समय में कंप्यूटर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कंप्यूटर विज्ञान विभाग के डॉ.नारायण भोंसले, डॉ. अभिषेक बंसल, डॉ.सुहेल अहमद खान,सुदेश कुमार, पवन सिंह और हिंदी अधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव द्वारा कंप्यूटर के प्रारंभिक ज्ञान, इंटरनेट और नेटवर्किंग, एमएस-एक्सेल, पावर प्वाइंट, यूनिकोड, सोशल नेटवर्किग और साइबर सिक्योरिटी आदि विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

सट्टा पट्टी काटते एक सटोरिया गिरफ्तार



अनूपपुर। फुनगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत चल रहे सट्टे के खेल की लगातार शिकायत के बाद चौकी प्रभारी विपिन तिवारी ने १७ अक्टूबर को बस स्टैण्ड के पास सट्टा पट्टी काटने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच सट्टा पट्टी काटते आरोपी रसीद मंसूरी पिता शेखर मंसूरी को पकडते हुए उसके पास से ४७० रूपए नगद सहित सट्टा पर्ची जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ ४ ए सट्टा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

15 हाथियों का दूसरा दल भी पहुंचा ग्राम मुंडा के जंगल में



16 हाथियों का दल 4 दिन से कर रहा मलगा के जंगल में विचरण
अनूपपुर कोतमा वनपरिक्षेत्र के मलगा-टांकी वनबीट में पिछले चार दिनों से डेरा जमाए १६ हाथियों के बाद अब छत्तीसगढ़ की सीमा लांघकर १५ अन्य हाथियों का दल जैतहरी वनपरिक्षेत्र के मुंडा गांव की जंगल में प्रवेश कर आए हैं। जहां गुरूवार की सुबह हाथियों के दल ने जंगल से सटे किसानों के खेत में लगी धान की फसल को आहार बनाने के उसे नुकसान भी पहुंचाया है। जबकि हाथियों के दल के गांव में प्रवेश करने ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है। हालांकि हाथियों के गांव के जंगल में प्रवेश पर वनविभाग ने तत्काल ही जंगल क्षेत्र से सटे झोपड़ी और आवासीय मकानों से ग्रामीणों को दूर चले जाने के निर्देश देते हुए ग्रामीणों को जंगल की ओर आवाजाही करने से मनाही कर दी है। वनविभाग की जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर की सुबह छग के सीमा से 15 हाथियों का दल जैतहरी रेंज के वन परिक्षेत्र के बीट गडिय़ाटोला के ग्राम खालबहरा, आमाडाड़ बीट होते हुए कक्ष क्रमांक आरएफ. 326 मुंडा के जंगल में आए हैं। हाथियों के दल के प्रवेश की सूचना पर वन मंडलाधिकारी अनूपपुर जेएस भार्गव के निर्देश पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेश बहादुर सिंह एवं वन्यप्रेमी  शशिधर अग्रवाल वन अमले के साथ निगरानी कर रहे है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 14 अक्टूबर की रात छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जंगल की ओर से 16 हाथियों का दल मलगा बीट के कुंडी जंगल में आकर स्थायी रहवास बनाए हुए हैं। जानकारों का कहना है कि इससे पूर्व वर्ष 2014 में चार हाथियों के दल ने मलगा बीट में प्रवेश कर माहभर से अधिक लम्बे समय तक स्थायी रहवास बनाकर निवास किया था।

भाजपा कार्यालय में दिनभर चला रायसुमारी का दौर, लिफाफों में बंद हुआ दावेदारों का भाग्य



तीनों विधानसभा से अपेक्षित पदाधिकारियों ने दिए मनपसंद उम्मीदवारों के नाम
अनूपपुरभारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में गुरूवार को रायशुमारी का दौर दिन भर चला। जिले के तीनों विधानसभा से अपेक्षित कार्यकर्ताओं ने अपने पसंद के दावेदारों के नामों की पर्ची बनाकर आए हुए पार्टी के नेताओं के समक्ष प्रस्तुत किया। रायशुमारी के लिए भाजपा प्रदेश के नेतृत्व में भाजपा के राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी तथा भाजपा प्रदेश मंत्री सतेन्दु्र तिवारी अनूपपुर पहुंचे, जहां भाजपा जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य की उपस्थिति में कोतमा, अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों से रायशुमारी के लिए नामों की पर्ची ली गई। अनूपपुर विधानसभा से रामदास पुरी, रामलाल रौतेल, अमोल सिंह,बिसाहू लाल रौतेल के नामों पर पदाधिकारिये ने अपने विचार पर्ची के माध्यम से व्यक्त किए। इसी तरह से कोतमा से राजेश सोनी, दिलीप जायसवाल,मनोज व्दिवेदी, अजय शुक्ला, लवकुश शुक्ला, बृजेश गौतम जैसे बड़े नामों के साथ अन्य कई दावेदारों के प्रति लोगों ने अपना मत प्रस्तुत किया। जबकि पुष्पराजगढ़ विधानसभा से सुदामा सिंह, हीरा सिंह श्याम, नर्मदा सिंह के अलावा अन्य दावेदारों को लेकर अपनी राय रखी। भाजपा संगठन ने बताया कि विधानसभा के लिए दावेदारी कर रहे है प्रत्याशियों में हर पदाधिकारियों को अपना नाम छोड़कर तीन अन्य नाम देने के लिए कहा गया था। जिसके आधार पर अपेक्षित पदाधिकारियों ने अपने-अपने विधानसभा से तीन-तीन नामों को चुनकर रायशुमारी के लिए नामों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए। रायशुमारी में भाजपा के जिला पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, मंडल अध्यक्ष, दो पूर्व मंडल अध्यक्ष, महामंत्री तथा मोर्चा के जिला अध्यक्षों को शामिल किया गया। सबसे ज्यादा कोतमा विधानसभा से दावेदारों और समर्थको की भीड़ भाजपा कार्यालय में दिखाई दी।

अभ्यर्थी के आपराधिक मामलों की घोषणा का करना होगा प्रचार प्रसार, आयोग ने दिए सख्त निर्देश



अनूपपुर। निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने एवं मतदाताओं को प्रत्याशियों की जानकारी उपलब्ध करा निर्णय लेने में सहयोग प्रदान करने हेतु निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनुपालना में अभ्यर्थियों के आपराधिक मामलों से आमजनो को अवगत करने हेतु विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। उक्त निर्णय की पालना करना सम्बंधित राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य है। नामांकन फॉर्म में आपराधिक मामलों का बयान बोल्ड अक्षरों में करने के सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि सभी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए फॉर्म को पूर्णरूपेण भरना है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देश दिए कि आपराधिक पूर्ववृत्त, लंबित मामलों आदि की जानकारी बोल्ड अक्षरों में होनी चाहिए। प्रत्याशी किसी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्हें अपने दल को अपनी आपराधिक मामलों की पूरी जानकारी देनी होगी। उक्त जानकारी को अभ्यर्थी सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्र व्यापक रूप से परिचालित समाचार पत्र में नाम निर्देशन वापसी की आखरी तारीख के अगले दिन से मतदान दिवस के दो दिन पूर्व तीन अलग अलग तारीखों में प्रकाशित करनी होगी। निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनुपालना में निर्देश दिए कि अभ्यर्थी द्वारा उक्त घोषणा निर्धारित प्रपत्र सी-1 में 12 फॉंट आकार में उचित स्थान पर प्रकाशित करवानी होगी ताकि व्यापक प्रचार  प्रसार के आदेश की पालना सुनिश्चित हो। अभ्यर्थी के साथ राजनैतिक दलो को दल से खड़े हुए आपराधिक पूर्ववर्त वाले उम्मीदवारों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र सी-2 में राज्य स्तर पर व्यापक रूप से परिचालित समाचार पत्र में नाम निर्देश वापस लेने की आखरी तारीख के अगले दिन से मतदान दिवस के 2 दिन पहले के बीच 3 अलग अलग दिवसों में प्रकाशित करनी होगी।

आबकारी विभाग ने 5 लीटर कच्ची शराब के साथ 30 किलो लाहन किया जब्त

अनूपपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीक से सम्पन्न कराने क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आबकारी विभाग उपनिरीक्षक वृत्त राजनगर केके उईके सहित अमले ने माईनस कॉलोनी बिजुरी में छापामारी कार्रवाई करते हुए 55 वर्षीय बेसहनी बाई पति शोभनाथ पनिका के कब्जे से 5 लीटर हाथभट्ठी शराब तथा 30 किलो लाहन बरामद किया है। विभाग ने महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई कर रही है।


बुधवार, 17 अक्तूबर 2018

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पुल के ऊपर तक पहुंचा पानी, दर्जनो ग्रामो का आवागमन अवरूद्ध

राजेन्द्रग्राम। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत किरगी जल प्रदाय समूह योजना अंतर्गत गोंडवाना इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी द्वारा राजेन्द्रग्राम जोहिला नदी पर पानी स्टोर करने के उद्देश्य से इंटेक वेल वाटर ट्रीट मेंट प्लांट का निर्माण होने से राजेन्द्रग्राम मुख्य मार्ग से पूर्व विधायक सुदामा सिंह के घर होते हुए अंचलपुर मार्ग पर पुलिया रपटा का निर्माण वर्ष 2007-08 में राष्टीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत लगभग 36 लाख रूपए की लागत से बनवाया गया था, जिससे अंचलपुर, बघर्रा, मझगवां सहित दर्जनों गांव से राजेन्द्रग्राम मुख्यालय पहुंचने वाले पुल मं पानी भर जाने के कारण आवागमन प्रभावित हो गया है। वहीं नदी के किनारे पानी भराव के लिए बनाए गए डेम के किनारे-किनारे के सैकडो कृषको के लहलहाते खेत जलमग्न हो गए है, जिसके कारण उनकी फसल पूरी तरह से प्रभावित हो गई।
जल संसाधन विभाग की दिखी मनमानी
जानकारी के अनुसार संबंधित विभाग जल संसाधन से कार्य प्रारंभ करने से पूर्व संबंधित एजेंसी द्वारा अनुमति मांगी गई थी, जहां विभाग द्वारा उक्त पुल रपटा का कोई जिक्र नही किया गया और ना ही पुल की ऊंचाई बढाने संबंधी कोई लेख किया गया, जिससे पानी रोक कर इंटेक वेल का निर्माण तो कर दिया गया परंतु उक्त पुल के डूबने व आवागमन अवरूद्ध पर किसी ने विचार नही किया। इस तरह शासन के लाखों रूपए की लागत से बना पुल अपना आस्तित्व खो दिया और जिस ओर शासन प्रशासन द्वारा कोई पहल की जा रही है।
दुर्घटना का बना अंदेशा, मुक्तिधाम भी संकट में
राजेन्द्रग्राम मुख्यालय तक पहुंचने के लिए जहां कई ग्रामीण क्षेत्रो के लोग बीते कई वर्षो से इसकी मार्ग से होकर आवागमन करते थे, वहीं इंटक वेल बनने से अचानक पुल के ऊपर तक पानी भर जाने से यह मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया, वहीं पुल के ऊपर तक पानी भर जाने के कारण जहां सड़क में न तो कोई सूचना पटल लगाया गया है और न ही कोई स्टॉपर लगाया गया है, जिससे अप्रिय घटना का अंदेशा बना हुआ है। वहीं आवागमन अवरूद्ध होने पर राजेन्द्रग्राम में बनाए गए मुक्तिधाम भी कैचमेंट एरिया में जल भराव होने से घाट का अस्तित्व भी खतरे में पड गया है।
इनका कहना है
जल संसाधन विभाग द्वारा पुल को लेकर कोई मेंशन नही दिया गया था हमारे पास कोई प्रोविजन भी नही है।

ए.के. जैन, मैनेजर किरगी जल प्रदाय समूह योजना

खदान के अंदर कोयला उत्खनन में लगी एलएचडी मशीन में दबकर श्रमिका की मौत

अनूपपुर। एसईसील हसदेव क्षेत्र के झिरिया यूजी माईंस में बुधवार की सुबह कोल खनन करने वाली एलएचडी मशीन में अब कर लगभग 60 वर्षीय कर्मचारी कन्हैया कुमार पिता रामदीन निवासी मलगा की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद शव को खदान के बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी गई। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं मशीन से दबकर कन्हैया की मौत के बाद कॉलरी श्रमिकों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। घटना खदान के 67 लेवल नोर्थ डिस्ट्रिक क्षेत्र में हुई, जहां सुबह लगभग 4.30 से 5.00 बजे के बीच ड्रेसर के पद पर कार्यरत कन्हैया कुमार अपनी ड्यूटी पर था। इसी दौरान कोयला उत्खनन करने वाली उच्च क्षमता की हैवी एलएचडी मशीन क्रमांक 6 के ऑपरेटर विनोद श्रीवास्तव पिता रामबिहारी श्रीवास्तव ने कन्हैया के उपर चढा उसे कुचल दिया। श्रमिकों के अनुसार घटना का कारण एलएचडी मशीन को सामान्य और अप्रशिक्षित द्वारा चलाया जा रहा था, जो खान सुरक्षा नियमों के अनुसार एलएचडी मशीन संचालन के दौरान माईनिंग सरदार की उपस्थिति आवश्यक थी, जिसके निर्देशों पर ही कोल उत्खनन का कार्य संचालित होता है। श्रमिकों का कहना है कि अगर माईनिंग सरदार वहां उपस्थित था तो कैसे अप्रशिक्षित मजदूर से मशीन चलाने के निर्देश दिए। जबकि खान नियमानुसान सामान्य और अप्रशिक्षित मजदूर को एलएचडी जैसी मशीन चलाने के लिए नहीं दी जा सकती।  श्रमिकों के अनुसार खदान के अंदर कार्य कर रहे एलएचडी मशीन में आगे और पीछे की लाईट खराब थी साथ ही चालू हालत में मशीन से बजने वाली सायरन या बिप भी खराब थी। जिसके कारण मशीन ने सामने खड़े ड्रेसर कन्हैया को आगे से कुचल डाला। 

प्रभावित गांवों में हाथियों के घुसपैठ रोकने वन विभाग लगा रहा करेंट की बाड़,

16 हाथियों के दल ने धान की फसल सहित दो झोपडिय़ों को पहुंचाया नुकसान
अनूपपुर वनमंडल अनूपपुर के कोतमा परिक्षेत्र के बीट टांकी एवं मलगा के जंगल में पिछले तीन दिनों से डेरा जमाए हाथियों के दल मंगलवार-बुधवार की रात कुंडी गांव सहित ग्राम पंचायत फुलकोना के ग्राम सैपिनचुआ स्थित किसानों के खेतों में लगी धान की फसल को खाने के साथ नुकसान पहुंचाया। साथ ही खेत में बने दो झोपडिय़ों को भी तहस नहस कर उजाड़ दिया। हालांकि वनविभाग द्वारा पूर्व से जंगल से सटे झोपडिय़ों व मकानों को खाली करा दिया था। जिसके कारण वहां किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। लेकिन झोपडिय़ों में रखे अनाज को हाथियों ने अपना आहार बना लिया। वनविभाग अधिकारियों का कहना है कि हाथियों का दल एक साथ झुंड में जंगल से सटे खेतों की ओर निकासी करते हैं तथा वापस लौट आते हैं। हाथियों के झुंड में शामिल ४ बच्चे भी हैं, जिसे देखते हुए सीसीएफ शहडोल ने हाथियों के विशेषज्ञों से सलाह लेते हुए अब हाथियों के दल को वापस छत्तीसगढ़ की सीमा में भेजने की कार्रवाई आरम्भ की है। मलगा सहित आसपास के प्रभावित तीन गांवों हर्रीटोला, मलगा-टांकी, तथा सैपिनचुआ में हाथियों की घुसपैठ को रोकने विभाग ने बैट्री की करंट से संचालित बाड़ को लगाने का कार्य करेगी। जिसमें हल्की करंट वाली बाड़ से हाथियों को नुकसान नहीं पहुंचाने के साथ ग्रामीण इलाकों से दूर रखा जाएगा। इसके लिए बाड़ तथा बैट्री को मंगवाया गया है। बताया जाता है कि बुधवार को सीसीएफ शहडोल हाथियों के सम्बंध में जानकारी लेने मलगा बीट पहुंचेंगे। वहीं अनूपपुर एसडीओ श्रीकांत शुक्ला, राजेन्द्रग्राम मान सिंह मरावी, विभिन्न क्षेत्रों के रेंजर तथा वनप्रेमी शशिधर अग्रवाल हाथियों के जंगल से गांवों के बीच बन रहे बार बार की आवाजाही पर वनविभाग नजर रखे हुए हैं।
 


पुष्पराजगढ़ विधानसभा निर्वाचन हेतु बैठक संपन्न



राजेन्द्रग्राम। पुष्पराजगढ़ विधानसभा अंतर्गत रिटर्निंग अधिकारी बाला गुरु के एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी पंकज नयन तिवारी ने विधानसभा निर्वाचन संबधित  समस्त राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियो के बीच चुनाव आयोग के नाम निर्देशन में संलग्न होने वाले शपथ पत्र,  अनापत्ति प्रमाण पत्र, संपत्ति विरूपण व आदर्श आचार संहिता के नवीन प्रावधानों के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए यह बताया कि चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलो के जनप्रतिनिधियो को सुविधा पोर्टल की जानकारी से अवगत कराया जिसमे सभी राजनैतिक दल सुविधा पोर्टल के माध्यम से परमीशन ले सकते है साथ ही सुविधा पोर्टल कार्य न करने की स्थिति मे ऑफ लाईन आवेदन भी कर सकते है।
सी विजिल एप्प की दी गई जानकारी
रिटर्निंग अधिकारी ने चुनाव आयोग के द्वारा जारी हुए सी विजिल एप्प के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि यह एप्प सभी के लिए है अगर कोई भी राजनैतिक दल चुनाव के समय किसी भी तरह का मतदाताओ को पैसे एकम्बल या आदर्श आचार संहिता का उलंघन होने पर सी विजिल एप्प के द्वारा उक्त  लोकेशन के साथ एप्प मे रजिस्टेशन करना पड़ेगा एइस तरह का प्रलोभन राजनैतिक दल द्वारा दिया जाता हो तब उसकी शिकायत सी विजिल एप्प के माध्यम से शिकायत का निराकरण 100 मिनट के अंदर किया जाएगा। बैठक में नायब तहसीलदार भूपेन्द्र मशराम, नायब शुशांत सेन्डे, पटवारी मिथलेश तिवारी, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, जनपद अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम, जनपद उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, वीरुताम्बोली, नवल नायक, भाजपा विधान सभा चुनाव प्रभारी इन्द्रेश कुमार, राजेन्द्र चतुर्वेदी मंडलम् अध्यक्ष अधिवक्ता संतोष मिश्रा, अंकित केशरवानी एडवोकेट सहित पत्रकार उपस्थित रहे।

प्रलोभन से मुक्त होकर निर्भीकता से मतदान करने की मतदाताओं ने ली शपथ



अनूपपुर। अनूपपुर में मतदाताओं को न सिर्फ वोट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है साथ ही किसी भी प्रकार के प्रलोभन पैसा, शराब, साड़ी, उपहार आदि से निर्भीक होकर स्वविवेक से तथ्यों के आधार पर वोट करने की समझाइश दी जा रही है। अनूपपुर के मतदाता वोट के महत्व को समझकर नैतिक मतदान करने की शपथ ले रहे हैं।

तीन दशको से फरार 72 स्थाई वारंटियों के पता तलाशने में जुटी कोतवाली पुलिस

अनूपपुर। थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा लंबित स्थाई वारंटियों की सूची जारी की गई, जिसमें बीते तीन दशको से विभिन्न अपराधो में अपराधी लगातार फरार चल रहे है। वहीं कोतवाली पुलिस लगातार इन स्थाई वारंटियों  की तलाश में जुटी हुई है। वहीं कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली अनूपपुर में 72 स्थाई वारंटियों को पकडने के लिए पुलिस लगातार उनकी पतासाजी में जुटी हुई है, जिसमें सीजेएम, जेएमएफसी, एडीजे, विशेष न्यायालय, किशोर न्यायालय, सत्र न्यायालय के दर्ज प्रकरण में लगातार फरार चल रहे है। जिसमें दुर्गा सिंह पिता नान्हू धुर्वे निवासी बिजौडी, दशरू पिता प्यारेलाल कोल निवासी छुलहा, त्रिलोक पिता दुर्जन कंजर निवासी कापू हाल निवासी भोलगढ़, रामेश्वर पिता दादूराम चंद्रवंशी निवासी पटौराटोला, मुजेश बाबा पिता एनई मानियक निवासी शांतिनगर, केमला प्रसाद पिता दास कोल निवासी  लखनपुर, सूरज पिता जगमोहन पनिका हाल निवासी पटौराटोला, रामदास पिता कतकू कोल निवासी बेलिया थाना जैतहरी, एस.के. गुप्ता पिता ए.के. गुप्ता निवासी अनूपपुर, कृष्ण कुमार उर्फ तब्बड़ पटेल पिता तेजबली पटेल निवासी धिरौल, महाबीर पिता हरवंश ङ्क्षसह निवासी मौर्य कॉलोनी बिलासपुर, बक्सी मोहम्मद पिता गुलाब मोहम्मद निवासी सूरजपुर छग, सीमाबाई पति रामाबाबू गुप्ता निवासी बंगालीपुरा उ.प्र., भूखन पिता कम्मल लाल गोड़ निवासी बचरवार थाना गौरेला, इमदार अली पिता चिराग अली निवासी दिलकुश ऐसबाग भोपाल, दलबीर ङ्क्षसह पिता शिवराज सिंह निवासी पनागर जबलपुर, सुखचैन पिता कुंवारे बादी निवासी राजा सलैया थाना बरहीबांध कटनी, दुलवा पिता बहेलिया सिंह निवासी सुगमा थाना रीठी, ओमप्रकाश पिता चंद्र प्रताप निवासी बसही जिला जबलपुर, विजय सिंह पिता नारायण सिंह निवासी हनुमान ताल जबलपुर, राजेश कुमार पिता जागेश्वर तिवारी निवासी डाला पीपर थाना गिजवार जिला सीधी, सत्यनारायण पिता सुदर्शन सिंह ठाकुर निवासी डालापीपर थाना गिजरवार जिला सीधी, ओम प्रकाश दादू पिता स्व. चंद्रमणि प्रसाद शुक्ला निवासी साव थाना चोरहटा रीवा, पप्पू उर्फ अमर सिंह पिता शोभा सिंह निवासी चदौरा थाना सीधी, मिलन उर्फ महेश पिता गोले गोस्वामी निवासी इंद्रानगर थाना अमलाई, कुलदीप रजक पिता जीवनलाल रजक निवासी शहडोल, नारेन्द्र कुमार पिता गौरीशंकर सक्सेना निवासी रेलवे स्टेशन के पीछे डबरा जिला ग्वालियर, ज्ञानेन्द्र सिंह पिता देवेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी गंडिया थाना जैतपुर आगरा उ.प्र., विजय कुमार पिता राम मिलन रघवंशी निवासी बांदा उ.प्र., रजोल सिंह बैगा पिता रामचंद्र बैगा निवासी रसपुरवा थाना रतैली बांदा उ.प्र., अमजद अली पिता अफजल अली निवासी दरोपुर थाना भदोही उ.प्र., गोवर्धन तिवारी पिता कल्लू तिवारी निवासी मितई थाना कछवाह मिर्जापुर उ.प्र., प्रशांत सिंह पिता उमाशंकर सिंह निवासी बड़कातौतर थाना बड़हर जिला आरा बिहार, राजकुमार पिता पृथ्वीनाथ सिंह निवासी दरौदा सीवान प्रांत बिहार, धनंजय पिता काशीनाथ चौबे निवासी पीटीआर साईडिंग नं. 13 शिवपुर जिला हावड़ा, रमेश पिता रामबिलास भट्ट निवासी चकवाद थाना संतलडीह उरलिया, फिरोज पिता अब्बास मुसलमान निवासी मदार टेकरी जबलपुर, दिन्नू उर्फ कल्लू पिता परमानंद बंसल निवासी लमकेना थाना कोटा बिलासपुर, राजू उर्फ राजकुमार पिता सोहनलाल जांगडे निवासी चांदनी चौकी थाना कोनी बिलासपुर, गणेश सिंह पिता रामलाल सिंह धुर्वे निवासी कोरजा रजहाटोला थाना गौरेला, राधाकिशन पिता भगवान ङ्क्षसह ठाकुर निवासी हथिया थाना बरसाना उ.प्र., दुर्गेश पिता गणेश विश्वकर्मा निवासी झांईताल थाना जैतहरी, महेश ङ्क्षसह बंजारा पिता लल्ला सिंह निवासी नौगवां थाना राजेन्द्रग्राम, शैलेन्द्र पांडेय पिता हरिदास बुनकर निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर, गणेश प्रसाद पिता हरिदास बुनकर निवासी जमुनिहाटोला अनूपपुर, अर्जुन पिता अमरजीत सिंह निवासी जरवाही थाना राजेन्द्रग्राम, पंचम सिंह परस्ते पिता महासिंह निवासी जरवाही थाना राजेन्द्रग्राम, लम्पट चौधरी पिता राजू निवासी हनुमानताल जबलपुर, लखन ङ्क्षसह पिता हलके सिंह गोड़ निवासी चंदनिया शहडोल, बुद्धेश्वर प्रसाद पिता उमा करबल निवासी अमरकंटक तिराहा अनूपपुर, सहीद पिता रहमान खान निवासी पिपरिया थाना कुंडम जबलपुर, पंकज पिता राम किशोर जायसवाल निवासी अमरकंटक तिराहा अनूपपुर, राजू महरा पिता राजकिशोर निवासी अनूपपुर, केमला कोल पिता रामप्रसाद निवासी लखनपुर अनूपपुर, राकेश कुमार पिता छोटेलाल महरा निवासी बम्हनी अनूपपुर, दीनदयाल प्रजापति पिता सुखदास निवासी बकही थाना अमलाई, रामलाल गुप्ता पिता रामसुंदर निवासी मनेन्द्रगढ़, राकेश मिश्रा पिता रामावतार निवासी नर्वदागंज डिंडौरी, राकेश पिता रामावतार मिश्रा निवासी नर्वदागंज डिंडौरी, अमर प्रसाद पिता सिरदईलाल केवट विछिया थाना अमलाई, रामनरेश पिता भागवती केवट निवासी सेमरा थाना रामनगर, विक्की उर्फ विकास पिता देवानंद कश्यप निवासी अंबिकापुर जिला कोरिया छ.ग., लखन बादी पिता हल्के लाल बादी निवासी ग्राम खांडा थाना कोतवाली अनूपपुर, कौशिल्या बादी पति लखन बादी निवासी ग्राम खांडा अनूपपुर, लेखन प्रसाद पिता हेतराम प्रजापति निवासी धनकुट्टा थाना भालूमाडा, अजय तिवारी पिता गोवर्धन निवासी मतई थाना कछवाह जिला मिर्जापुर, बद्री प्रसाद पिता कैलाश शर्मा निवासी पचौंहा थाना जैतहरी एवं रमेश प्रजापति पिता छत्रधारी निवासी बकही थाना चचाई अनूपपुर की तलाश में जुटी हुई है।

स्वामी विवेकानंद के विचारों से मिलेगी देश को सही दिशा

इंगांराजवि में स्वामी विवेकानंद के शिकागो व्याख्यान पर कार्यक्रम आयोजित
अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के पत्रकारिता और जनसंचार संकाय ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो व्याख्यान के 125 वर्ष पूर्ण होने पर व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें स्वामी विवेकानंद के विचारों को आज भी प्रासंगिक बताते हुए युवा शक्ति से आधुनिक भारत के निर्माण का आह्वान किया गया। मुख्य वक्ता प्रसिद्घ जनसंचारविद् तथा मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान,एम.जी.काशी विद्यापीठ, वाराणसी के पूर्व निदेशक प्रो.राममोहन पाठक ने विवेकानंद के शिकागो उद्बोधन को भारतीय संस्कृति के समन्वयवादी और प्रकाशमान रूप से पश्चिमी जगत को परिचित कराने वाला बताया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने उद्बोधन से यह भी स्थापित किया कि शांति, सद्भाव तथा बंधुत्व का संदेश भारत के माध्यम से पूरी दुनिया को दिया जा सकता है। प्रो. पाठक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युगदृष्टा थे तथा युवाओं से उन्हें ब$डी आशाएं थीं। उनका ओजस्वी व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है तथा उनके प्रगतिशील विचार भारत को सही दिशा देने में समर्थ हैं। अध्यक्षता करते हुए प्रसिद्घ भाषाविद् प्रो.दिलीप सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीयता को पुनर्परिभाषित करने का काम किया है। उन्होंने अल्प समय में ही अपनी प्रतिभा और क्षमता से सेवा के लिए जो संगठन खड़ा किया वह आज भी प्रभावी है। स्वागत भाषण में संकाय प्रमुख प्रो. मनुकोण्डा रवीन्द्रनाथ कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं के प्रसार की जरुरत पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राघवेंद्र मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनीषा शर्मा ने किया। कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक प्रो.बासवराज पी डोनूर, छात्र अधिष्ठाता प्रो.भूमिनाथ त्रिपाठी, कुलानुशासक प्रो.एस.एस. भदौरिया,प्रो.खेमसिंह डहेरिया, प्रो.पी.के. सामल, प्रो. अजय वाघ, प्रो. राकेश सिंह, डॉ. राधेश्याम शुक्ला, डॉ. संजीव सिंह, डॉ.जितेन्द्र सिंह, डॉ. हरित मीणा, डॉ. बी.एस. वाई.कृष्णामूर्ति, सुश्री अभिलाषा एलिस तिर्की, डॉ. मानस पी. गोस्वामी सहित बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


मंगलवार, 16 अक्तूबर 2018

संयुक्त कार्रवाई में 10 लीटर कच्ची शराब के साथ 60 किलो लाहन जब्त

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र के गुदरीटोला में मंगलवार की शाम मुखबिर की सूचना पर आबकारी व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त छापामार कार्रवाई में 10 लीटर कच्ची शराब और 60 किलोग्राम लाहन जब्त करने की  गई। मौके पर एसडीएम कोतमा मिलिंद नागदेव सहित आबकारी विभाग एडीओ रमेश पेंद्रे सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। एडीओ रमेश पेद्रें के अनुसार शाम को मुखबिर की सूचना पर पुलिस के साथ आबकारी व प्रशासनिक अधिकारियों ने गुदरीटोला निवासी रईमुन बाई पति गोपाल साहू के घर की बाड़ी पर छापामार कार्रवाई की, जहां बाड़ी में ढक कर रखे गए 10 लीटर हथभटठी शराब तथा 60 किलोग्राम लाहन बरामद किया गया। विभाग ने महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज की है।

नपा अमरकंटक सीएमओ ने किया आचार संहिता का उल्लघंन

भाजपा के नपाध्यक्ष्य के वाहन में डलवाया जा रहा डीजल

अनूपपुरजिले में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियो को निष्पक्ष चुनाव करने एवं आदर्श आचार संहिता का पालन करने अनेको बैठको में निर्देश दिए वहीं अचार संहिता का उल्लघंन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की बात कही गई। वहीं दूसरी ओर पवित्र नगरी अमरकंटक के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश उइके ने जिले में आचार संहिता लगने के बावजूद पार्टी के दवाब में देखे गए। जहां 9 अक्टूबर को उन्होने वाहन क्रमांक एमपी 65 सी 2602 में 27 लीटर डीजलजिसका बिल क्रमांक 2034 एवं1 5 अक्टूबर को इसी वाहन में 38 लीटर डीजल जिसका बिल क्रमांक 2047 में पर्ची के माध्यम से नगर परिषद अध्यक्ष के वाहन में नपा के शासकीय राशि का दुरूपयोग करते हुए डीजल डलवाया गया। वहीं दोनो डीजल पर्ची में बकायदा मुख्य नपाधिकारी अमरकंटक के हस्ताक्षर व सील लगे हुए है। आखिर आचार संहिता लगने के बावजूद मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने भाजपा नगर परिषद् के अध्यक्ष के वाहन पर डीजल किस आधार पर डलवाया गया। वहीं आचार संहिता में किसी भी पार्टी के पदाधिकारियों के वाहन में डीजल डलवाना का मुद्दा जिले में सुर्खियो पर है। वहीं अब चुनाव की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े हो रहे है।

मयंक त्रिपाठी बने जिला कार्यकारी अध्यक्ष, लोगो ने दी बधाई

अनूपपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार जिला स्तर पर पाटी को मजबूी के लिए समन्वय के साथ सक्रियता से कार्य करने हेतु मयंक त्रिपाठी को जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं मयंक त्रिपाठी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष बिसाहूलाल सिंह, प्रदेश सचिव हिमाद्री सिंह, विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, विधायक कोतमा मनोज अग्रवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल, पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, भाईलाल पटेल, शंकर प्रसाद शर्मा, नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर, नपाध्यक्ष पसान सुमन राजू गुप्ता, रेलवे कांग्रेस के जोनल संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सराफ, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम सिंह, जिला पंचायत सदस्य यशोदा सिंह, कांग्रेस जिला महामंत्री जयंत राव, भगवती शुक्ला, आशीष त्रिपाठी, एडवोकेट संतोष अग्रवाल, अनूपपुर सेक्टर अध्यक्ष उमेश राय, सामतपुर सेक्टर अध्यक्ष रियाज अहमद, मंडलम् अध्यक्ष अनूपपुर राकेश गुप्ता, डॉ. राज तिवारी, संजीव द्विवेदी, बाबा खान, सुजीत मिश्रा, अनिल राठौर, सत्येन्द्र स्वरूप दुबे, योगेन्द्र राय, रेहाना बानो, दीपक शुक्ला, पंकज अग्रवाल, शिव कुमार गुप्ता, चंद्रभान सिंह, रामनरेश गर्ग, गीता सिंह, अवधेश अग्रवाल, संतोष पांडेय, निरजंन यादव, वासूदेव चटर्जी, राजेश द्विवेदी, पुरूषोत्तम चौधरी, चंद्रकांत पटेल, करतार सिंह, राजू गुप्ता, तेजभान सिंह, धर्मेन्द्र सोनी, संदीप पटेल, चंद्रभान सिंह, रामजीवन पटेल, छविलाल राठौर, धन्नू लाल पटेल, पुरूषोत्तम पटेल, मोहित पटेल, बहादुर पटेल, संतलाल यादव, डॉ. गणेश चटर्जी, लक्ष्मीकांत शुक्ला, रामनरेश गर्ग, अनिस मोटवानी, संतोष यादव, साधना गुप्ता, रामाधार बैगा, बृजेश शिवहरे, राघवेन्द्र पटेल, वेदक पटेल, जीतू परिहार, अजय सिंह, अजय यादव, छोटे लाल प्रजापति, पूर्व सरपंच बकेली राम खेलावन सिंह, कमला सिंह, जीतेन्द्र प्रताप सिंह, संजय सोनी सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकानाएं दी है। 

सृष्टि क्रेशर को पुष्पराजगढ़ एसडीएम ने किया सील

नियमो के विपरित हो रहा था क्रेशर का संचालन
अनूपपुर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम उफरीखुर्द में संचालित सृष्टि क्रेशर को अवैध रूप से संचालन किए जाने पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ बाला गुरू के ने सील करते हुए कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार सृष्टि क्रेशर का संचालक सुनील गुप्ता निवासी लीलाटोला का बताया जा रहा है। जो क्रेशर संचालन मे निर्धारित मापदंडो के अनुरूप क्रेशर का संचालन न किए जाने के साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बिना तथा बिना पानी के छिडकाव के क्रेशर संचालित किए जाने पर की गई है। जानकारी के अनुसार पुष्पराजगढ़ जनपद में संचालित क्रेशरो में उडने वाली धूल के कारण जहां आसपास के ग्रामीण धुल की गुबार से परेशान है। जिसकी शिकायत के बाद एसडीएम पुष्पराजगढ़ बाला गुरू के ने सृष्टि क्रेशर पहुंच जहां क्रेशर को अवैध तरीके से संचालन किए जाने एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का पालन न किए जाने पर क्रेशर को सील कर दिया गया। 

गोडारू नदी से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर शासन द्वारा 1 अक्टूबर तक जारी रखे गए रेत उत्खनन और परिवहन के प्रतिबंध की समाप्ति के बाद रेत माफियाओं द्वारा नदी-नालों से रेत का लगातार उत्खनन किए जाने की लगातार शिकायत के बाद 16 अक्टूबर को खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने कलेक्टर के निर्देशन एवं उप संचालक खनिज के मार्गदर्शन में ग्राम बदरा निरीक्षण के दौरान गोडारू नदी से रेत का अवैध उत्खनन करते 2 ट्रैक्टर को जब्त किया गया। वहीं पकड़े गए वाहनो में एमपी 18 एए 9648 चालक प्रकाश सिंह पिता सुकुल सिंह धुम्मा तथा वाहन क्रमांक एमपी 18 एच 1941 चालक संपत सिंह पिता सुंदर सिंह धुम्मा द्वारा नदी से उत्खनन व परिवहन के संबंध में किसी भी प्रकार के वैध प्राधिकार अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गया जिसके बाद दोनों वाहनों को जब्त कर फुनगा चौकी में अभिरक्षा के लिए रखा गया है। वहीं दोनो वाहनो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।  


निर्भीक होकर स्वविवेक से मतदान करें - पुलिस अधीक्षक



सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बताया जा रहा है मतदान का संदेश
अनूपपुरजिला प्रशासन द्वारा हर एक मतदाता तक मतदान करने का संदेश पहुँचाने एवं प्रेरित करने के लिए विविध प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान में आमजनो का सहयोग भी प्राप्त होता जा रहा है। वर्तमान में जिले में चल रही विविध सांस्कृतिक गतिविधियों में उपस्थित जन समुदाय को दृष्टिगत रखते हुए सेक्टर अधिकारी इस अवसर का प्रयोग नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने अपील की है कि हर एक प्रबुद्घ नागरिक स्वयं तो वोट करे ही अन्यो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने में जिला प्रशासन का सहयोग करे। मतदान का महत्व बताकर सभी से अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करवाने के लिए स्वीप शुभंकर वोटमती प्रतिबद्घ है। वोटमती कहती है अगर आपने वोट नही किया तो क्या किया। यह संदेश देने वोटमती जिला मुख्यालय में आयोजित गरबा महोत्सव में पहुँची और नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने कहां कि निर्भीक होकर स्वविवेक से मतदान करें,किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत पुलिस से सम्पर्क करे। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रतिबद्घ है। जिला पंचायत सीईओ डॉ.सलोनी सिडाना ने कहा हर एक मत महत्वपूर्ण है यह हर नागरिक का अधिकार है और कर्तव्य भी को याद रखें एवं मतदान करने अवश्य जाएँ। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली के महत्व को पढय़ा चुनावी पाठशाला में



अनूपपुर लोकतांत्रिक व्यवस्था के निर्माण एवं सफल संचालन में हर एक नागरिक की सहभागिता आवश्यक है। नागरिकों द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदेश एवं देश के विकास की राह एवं जनहितकारी नीतियों का निर्माण किया जाता है। इसलिए हर एक नागरिक की इस प्रक्रिया में सहभागिता आवश्यक है ताकि इस भावना को वास्तविकता प्रदान की जा सके। उक्त संदेश चुनावी पाठशाला के माध्यम से युवाओं एवं नागरिकों को जिला प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है। युवाओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ वोट का महत्व बताया जा रहा है तथा यह अपील भी की जा रही है कि अपने परिवारजनो, रिश्तेदारों एवं आस पड़ोस के लोगों को मतदान का महत्व समझाकर वोट करने के लिए प्रेरित करें।

लोकगीत व रैली निकालकर कर दिया मतदान का संदेश



अनूपपुर संगीत के माध्यम से अगर कोई संदेश दिया जाय तो उसका प्रभाव मधुर एवं गहरा होता है। उक्त भावना को ध्यान में रखते हुए एवं उसका सदुपयोग करने की मंशा से  जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय कला मंडलियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है। ये मंडलियाँ निर्वाचन जागरूकता के लिए बनाए गए लोकगीत के माध्यमों से नागरिकों को घर घर जाकर मतदान करने का संदेश दे रही है। इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में सेक्टर अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा रैली निकालकर इस संदेश का वाचन कर किया जा रहा है। इन रैलियों में आमजनो की बढ़ती सहभागिता से यह अभियान और सशक्त हुआ है। मत अमूल्य है इसकी कीमत न लगाएँ निर्भीक होकर स्वविवेक से मतदान करें। हर एक मत महत्वपूर्ण है, अमूल्य है इसका प्रयोग किसी भी प्रकार के प्रलोभन धर्म जाति आदि से ऊपर उठकर स्वविवेक से  मतदान करें। सभी मतदाता तक पहुँच मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करना है। उक्त भावना को मूर्त रूप देने के लिए समस्त विभागीय अमला लगा हुआ है। गाँव गाँव घर घर जाकर मतदान का महत्व बता रहा है। मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। हर एक मत महत्वपूर्ण है यह संदेश दे रहा है।

मतदाता पहचान पत्र के साथ फोटो खिंचवा नोनघाटी के ग्रामीण ले रहे हैं मतदान का प्रण



अनूपपुरमतदाता पहचान पत्र हर एक नागरिक का गौरव है। इस गौरव का मान रखने के लिए आवश्यक है हर एक नागरिक मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। इसी भावना को मजबूती प्रदान करने एवं मतदान करने का प्रण लिया विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ अंतर्गत नोनघाटी के ग्रामीणों ने। ग्रामीणों ने अपने मतदाता पत्र के साथ गर्व से फोटो खिचवायी एवं रिश्वत प्रलोभन धर्म जाति से ऊपर उठ स्वविवेक से मतदान करने का प्रण लिया।

सोमवार, 15 अक्तूबर 2018

जंगल में जुऐ के फंड से ४५ हजार,मोबाइल, मोटर साइकिल के साथ 10 जुआडी गिरफ्तार

अनूपपुरदीपावली से पूर्व जंगलों के मध्य सजने लगे जुआ फंड पर 14 अक्टूबर को कोतमा थाना के ग्राम चपानी के जगंल में बंधवा के पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों सहित 45 हजार 300 नगदी के साथ 5 बाइक और 9 मोबाईल को जब्त करते हुए कुल 2 लाख 95 हजार 300 रूपए के सामान व नगदी जब्त करने में सफलता पाई। 52 पत्ती के साथ गिरफ्तार हुए आरोपियों में 33 वर्षीय कमलेश गुप्ता पिता रमेश प्रसाद गुप्ता निवासी वार्ड क्र. 05 कोतमा, 36 वर्षीय नितिन कुमार पिता रालखन मिश्रा निवासी निगवानी, 32 वर्षीय समीम अख्तर पिता मो. हलीम निवासी बनियाटोला कोतमा, ४७ वर्षीय रघू चंदु पिता मोहन चौधरी निवासी निगवानी बुढ़ानपुर, 38 वर्षीय गुड्डा सिंह पिता लखन सिंह निवासी निगवानी, 23 वर्षीय अभिषेक श्रीवास्तव पिता महेश श्रीवास्तव निवासी निगवानी, 22 वर्षीय शिवम विश्वकर्मा पिता शिवनाथ विश्वकर्मा निवासी विचारपुर, 36 वर्षीय केदार बरगाही पिता भोला बरगाही निवासी वार्ड क्रमांक ०5 कोतमा, 47 वर्षीय उदय कुमार शर्मा पिता श्याम सुन्दर शर्मा निवासी विचारपुर निगवानी, 45 वर्षीय दीपू सोनी पिता स्व. विश्वनाथ सोनी निवासी वार्ड क्रमांक 01 कोतमा शामिल हैं। जिनके फड एवं कब्जे से पुलिस ने ताश के 52 पत्ते, नगदी रकम 45300 रूपए, 9 नग मोबाइल कीमत 50 हजार रूपए एवं 5 नग बाइक कीमत 2 लाख रूपए कुल कीमत 2 लाख 95 हजार 300 रूपए जब्त किए।  पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। छापामार कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी कोतमा के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी आरके वैश्य, सउनि अरविन्द दुबे, रावेन्द्र प्रसाद तिवारी, अजय शर्मा, शैलेन्द्र दुबे, रजनीश तिवारी, सपन सिंह, शिव कुमार मौर्या, कृपाल सिंह शामिल रहे।

कोतमा वन परिक्षेत्र में पहुंचा 12 हाथियों का दल, वनविभाग हाथियों के मूवेंट पर रख रही निगाहें

सुबह टांकी गांव में किसानों के फसल को किया नुकसान, शाम को मलगा जंगल पहुंचा 

अनूपपुर जिले के कोतमा परिक्षेत्र के बीट टांकी एवं मलगा वन क्षेत्र में रविवार की रात्रि छत्तीसगढ़ की जंगल से दर्जनभर हाथियों का एक दल पहुंचा है। जहां सोमवार की सुबह हाथियों के दल ने मलगा गांव के किसानों के खेत में घुस फसलों को अपना आहार बनाने के साथ नुकसान भी पहुंचाया। हाथियों के गांव में प्रवेश पर ग्रामीणों ने घटना की सूचना वनविभाग को दी। जहां मुख्य वन सरंक्षक ए.के.जोशी के निर्देश पर एसडीओ अनूपपुर श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा एवं बिजुरी वन परिक्षेत्र के पदाधिकारी कर्मचारी ने मौके पर पहुंच हाथियों के मूवेंट का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा के साथ हाथियों की सुरक्षा में अधिकारियों की डियूटी लगाई गई। वहीं वन्यप्राणी प्रेमी व सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल के साथ परिक्षेत्र सहायक, वनरक्षक एवं सुरक्षा श्रमिक हाथियों के झुंड पर निरंतर नजर रखे हुए हैं। वनविभाग की जानकारी के अनुसार शाम को हाथियों का दल मलगा के जंगल पहुंच गए, जहां वे विचरण कर रहे हैं। हाथियों के आने पर वनविभाग अधिकारियों ने आस-पास के ग्रामीणों को सतर्क किया गया है तथा किसी भी तरह की सूचना मिलने पर विभाग को जानकारी देने की हिदायत दी है।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...