https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 29 जनवरी 2018

स्व दलवीर सिंह स्मृति खेल एवं उत्सव मेला का समापन

अनूपपुर। राजेंद्रग्राम मुख्यालय में कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को द्वारा स्व. दलवीर सिंह स्मृति खेल एवं उत्सव मेला का आयोजन 12 से 28 जनवरी तक किया गया। जिसमे कब्बडी, वॉलीवॉल, फूटबाल एवं छोटे बच्चों के लिए जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, 100, 200, 400 मीटर दौड़ खेलो के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पीटीआई रोहित चौधरी, जे.पी. मिश्रा, राय सिंह, संतोष मरावी, बी.पी. अहिरवार, बुधराम विश्वकर्मा, रघुबीर सिंह, गुलाब सिंह, रमेश सिंह के देखरेख खेल का आयोजन किया गया। कब्बडी में प्रथम पुरूस्कार खेतगांव, द्वितीय चचाई, बालीबाल (पुरुष) में प्रथम टेढ़ीलालपुर, द्वितीय ग्राम जटगा, फूटबाल में (पुरुष) प्रथम छठ्ठन टोला, द्वितीय लेढऱा, वॉलीवॉल (बालिका) में प्रथम गिरारी हायर सेकेण्ड्री, द्वितीय मॉडल स्कूल कोहका (राजेंद्रग्राम), कब्बडी (बालिका) प्रथम माडल स्कूल कोहका, द्वितीय नवगंवा रहे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, क्षेत्रीय विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, जनपद उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित शिक्षक सत्य नारायण पांडेय, सुरेश सिंह, अनंतराम सिंह एवं जनपद सदस्य धीरेन्द्र सिंह भदोरिया, उपसरपंच वेद प्रकाश पांडेय, सतीश सिंह, योगेन्द्र सिंह, कमलेन्द्र सिंह, हरिशचन्द यादव, पुष्पेन्द्र सिंह वेंकटनगर उपस्थित रहे। 

यातायात विभाग ने ५० वाहनो से वसूले १२ हजार ७५० रूपए

अनूपपुर जिले में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ ही सड़क दुर्घअनाओ में कमी लाने के लिए यातायात विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर यातायात नियमो के प ालन करने के लिए वाहन चालको को लगातार जागरूक किया जा रहा है, वहीं २८ जनवरी को जिला यातायात विभाग द्वारा सांधा तिराहे के पास अभियान चलाया गया। जिला यातायात प्रभारी बिजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि अभियान के माध्यम से जहां लगातार वाहन चालको व लोगो को यातायात नियमो के पालन करने के सख्त निर्देश के बावजूद अभी दो पहिया वाहन चालको  को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करने के साथ ही ५० वाहनो से १२ हजार ७५० रूपए सम्मन शुल्क वसूल करते हुए वाहन चालको को हेलमेट पहन कर वाहन चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, वाहनो से संबंधित दस्तावेज रखने  की समझाईश दी गई। 

भजीते ने कलश पूजन कर श्रीयुत को दी अंतिम विदाई नर्मदा नदी के आरंडी संगम पर किया गया अस्थि विसर्जन

अनूपपुर मध्यप्रदेश पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस के विंध्य क्षेत्र के कर्मठ सपूत और विंध्यनायक से प्रसिद्ध श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी का अस्थि कलश रविवार २८ जनवरी की रात ९ बजे अमरकंटक पहुंचा, जहां नर्मदा मुख्य उद्गम स्थल से २ किलोमीटर दूर दक्षिणतट नर्मदा के आरंडी संगम पर रात ९.३० बजे श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के भतीजे ने विधि-विधान के साथ अस्थि कलश का पूजन अर्चन और मोक्ष प्राप्ति की कामनाओं के साथ नर्मदा के पावन जलधारा में अस्थियों का विसर्जन किया। अस्थि कलश के अंतिम विदाई के दौरान आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे। हालांकि अस्थि विसर्जन के उपरांत समस्त परिजन और पार्टी से जुड़े समर्थक रात ११ बजे रीवा के लिए वापसी कर गए। इससे पूर्व २८ जनवरी की दोपहर को ही शहडोल पहुंचने पर अस्थि कलश का शहडोल वासियों ने दर्शन कर श्रद्धाजंलि दी थी। जिसके उपरांत शाम लगभग ६ बजे शहडोल-अमरकंटक मार्ग होते हुए अस्थि कलश सहित अन्य वाहनों का काफिला राजेन्द्रग्राम पहुंचा। जहां पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर अस्थि कलश को भावभींनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। राजेन्द्रग्राम आगमन पर कुछ समय तक ठहरे वाहनों के काफिले में रखे अस्थि कलश के अंतिम दर्शन के लिए आसपास के सैकड़ों लोगों का हुजूूम उमड़ा रहा। अस्थि कलश के आमजन दर्शन के उपरांत अस्थि कलश अमरकंटक के लिए रवाना हुई तथा रात ९ बजे अमरकंटक पहुंची। 

गाय एवं बछडो का अवैध परिवहन पर हुई जेल

अनूपपुर थाना चचाई अंतर्गत २८ जनवरी को सहायक उप निरीक्षक महीपाल प्रजापति एवं प्रधान आरक्षक रावेन्द्र तिवारी को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की ट्रक क्रमांक एमपी १७ एचएच २०३० में अवैध रूप से गाय भरकर शहडोल से अनूपपुर की ओर आ रही है, जहां पर पुलिस ने पॉवर हाउस गेट सी चौराहा के सामने घेराबंदी कर उक्त ट्रक को रोककर जांच की गई, जहां जांच में ९ नग दुधारू व ४ नग बछडे असुरक्षित हालत में ट्रक में पाए गए। पूछताछ पर ट्रक चालक गोरख नाथ तिवारी सहित एक अन्य ह्दयनाथ वर्मा एवं उमेश वर्मा सभी निवासी उत्तरप्रदेश से पशुओ का परिवहन करने के संबंध दस्तावेजो की मांग की गई, जहां पर बिना परमिट के असुरक्षित हालत में पशुओ को परिवहन करते पाए जाने पर चचाई पुलिस द्वारा कार्यवाही कर सभी आरोपियो को न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश वारीन्द्र कुमार तिवारी के न्यायालय में राज्य  की ओर से अभियोजन अधिकारी राकेश कुमार पांडेय द्वारा उक्त जमानत आवेदन का विरोध किया गया जिस पर न्यायालय में आरोपियो का जमानत आवेदन खारिज कर उन्हे जेल भेज दिया गया। 

आमरण अनशन समाप्त, कॉलरी पदाधिकारियों ने जूस पिलाकर खत्म करवाया विरोध प्रदर्शन

अनूपपुर२६ जनवरी से एसईसीएल मार्ग पसान पर बैठे हितग्राहियों ने आखिरकार २८ जनवरी की दोपहर आमरण अनशन समाप्त कर दिया है। अनशन समाप्ति के दौरान कॉलरी पदाधिकारियों ने रामदीन गोंड की जमीनी हकीकत कॉलरी का अधिकार बताकर धरना पर बैठे परिवारों को जूस पिलाकर अपनी हड़ताल समाप्त करने की अपील की। वहीं रामदीन गोंड ने भी अपनी तरफ से प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों में राजस्व विभाग द्वारा कोई नामांतरण और सीमांकन नक्शा नहीं होना मानकर आमरण अनशन समाप्त कर दी। जिसके बाद कॉलरी कर्मचारियों सहित पुलिस कर्मियों ने राहत की सांसे ली। बताया जाता है कि पसान नपा वार्ड क्रमांक 8  निवासरत रामदीन गोंड की जमीन खसरा नंबर 261 की स्वामित्व की जमीन मानकर पीएम आवास योजना के तहत भवन निर्माण कराया जा रहा था। जिसे 29 दिसंबर 2017 को कॉलरी द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। इस सम्बंध में कॉलरी प्रशासन सहित जिला प्रशासन को दिए गए आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर 26 जनवरी से रामदीन गोंड आमरण अनशन पर जा बैठा। 27 जनवरी को थाना भालूमाड़ा में एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के अधिकारी एवं राजस्व विभाग अनूपपुर एव शिकायतकर्ता के समक्ष एसईसीएल ने अपने दस्तावेज दिखाएं। जिसमें यह माना गया कि जिस स्थान पर किसान रामदीन गोंड़ खसरा नंबर 261 में पीएम आवास योजना का निर्माण करा रहा है वह भूमि वास्तव में एसईसीएल की है। जिसमें प्रबंधन द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेज में खसरा नंबर 261 में रामदीन के पूर्वज घासी पिता गोड के नाम था। 2.17 एकड़ जमीन थी उसमें 1.20 एकड़ जमीन कॉलरी ने अधिग्रहित किया था और शेष 97 डिसमिल जमीन घासी के नाम की थी। कॉलरी द्वारा ली गई 1.20 एकड़ का मुआवजा भी वर्ष 1971 में कुल रुपए 14.40 घासी को दिया गया था। लेकिन कॉलरी द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज राजस्व में समाहित नामांतरण और सीमांकन में यह जमीन कहीं नहीं शामिल है। वहीं रामदीन का आरोप है यह कैसे सिद्ध हो कि 261 खसरा नंबर स्थान में वह निर्माण कर रहा है वहीं जमीन कालरी के अधीन है। 

विनय शुक्ला सांसद प्रतिनिधि किए गए नियुक्त

अनूपपुर। जिला भारतीय जनता पार्टी की अनुशंसा पर सांसद ज्ञान सिंह ने बिजुरी के एसईसीएल के लिए विनय शुक्ला को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। वहीं विजय शुक्ला के सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवकुश शुक्ला, गया बोध मिश्रा, रमेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, रमाकांत सिंह, विनोद अग्रवाल, पिंकू पांडेय, रिंकू शर्मा, संदीप अग्रवाल, सिम्पू पांडेय, रवि शुक्ला, अनिल साहू, संतोष अग्रवाल ने शुभकामनाएं दी। 

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न मुद्दो की कि समीक्षा

अनूपपुर। साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर अजय शर्मा ने विभिन्न मुद्दो की समीक्षा की। उन्होने बताया कि प्लाटिंग कर जमीन बेचने वालो, कालोनाइजर,डेवलपर एवं विक्रेताओ के रेरा के तहत पंजीयन अनिवार्य है। सभी अनु० अधिकारी राजस्व अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जाकर नियमानुसार कार्यवाही करें। बैठक में जिला प्रबंधक  लोक सेवा सोनू सिंह राजपूत ने बताया कि समाधान एक दिन योजना के तहत चयनित अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है। कलेक्टर ने लोक सेवा प्रबंधन तथा समाधान आन लाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्रता के साथ निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मु. का. अधि. जनपद पंचायत अपने -अपने जनपद में पेयजल की समीक्षा करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी नल-जल योजना बंद नहीं रहे। बैठक में बैगा मुखिया परिवारों को एक हजार की मासिक सहायता योजना के क्रियान्वयन, छात्रवृत्ति, आवास सहायता एवं राहत राशि वितरण की भी समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत के.व्ही.एस.चौधरी, अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी सहित एसडीएम एवं जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। 

शिवरात्रि पर्व की मेला संबंधी बैठक ३१ को अमरकंटक में

अनूपपुर। अमरकंटक में शिवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ८ दिवसीय मेला के आयोजन संबंधी बैठक ३१ जनवरी को मध्यान्ह १२ बजे से कलेक्टर की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में आयोजित की गई है। महाशिवरात्रि पर्व का ८ दिवसीय मेला ११ से १८ फरवरी तक आयोजित होगा। अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ बालागुरु के. ने संबंधित अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

परसवार सबल सेंटर के प्रशिक्षण केन्द्र में कमांडेंट व स्टॉफ द्वारा प्रशिक्षार्थी युवक से की मारपीट प्रशिक्षण के नाम पर चलता खेल, अव्यवस्थाओ से नाराज प्रशिक्षार्थियो ने कई बार की थाने मे शिकायत

अनूपपुरजिला मुख्यालय से लगभग ६ किमी दूर स्थित सबल सेंटर में संचालित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र परसवार में एसआई एस सिक्यूरिटी कंपनी द्वारा प्रशिक्षण के नाम पर जिले व बाहर से प्रशिक्षण प्राप्त लेने प्रशिक्षार्थियो को लुभावन वादे दिखाकर उनका शोषण किया जा रहा है, आए दिन किसी न किसी प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थीय अपनी समस्याओ व कमांडेंट की मनमानी को लेकर थाने पहुंच शिकायत कर चुके है। जिसमें २९ जनवरी को फिर से एक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थी मनीष सिंह ने कोतवाली पहुंच अपने साथ कंपनी के कमांडेंट सहित अन्य स्टॉफ द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत की गई। शिकायत में प्रार्थी ने बताया कि २४ जनवरी से २२ फरवरी तक २३० बैच में सुरक्षा जवानो एवं सुपरवाइजरो की भर्ती हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मनीष ङ्क्षसह पिता मोल राम सिंह उम्र ३४ निवासी वार्ड क्रमांक १२ एफ/२८ प्रियदर्शनी कॉलोनी पुलिस लाईन शहडोल के साथ एसआईएस सिक्यूरिटी के कमांडेंट एवं स्टॉप द्वारा अपशब्दो का प्रयोग करते हुए मारपीट की गई। जिसके बाद २९ जनवरी को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मनीष सिंह ने कोतवाली पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि मैने प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए २४ जनवरी को एडमीशन ग्राम परसवार स्थित सबल सेंटर में संचालित एसआईएस कंपनी  में लिया था, जहां २५ जनवरी को निर्मल नेपाली सर के लिए शाम ७ बजे शराब और गणतंत्र दिवस पर मिठाई लाने, २८ जनवरी की सुबह १०.३८ फिर से मेरी मोटर साईकिल मुझसे बिना पूछे ले गए जहां पर कई घंटो मेरी मोटर साईकिल वापस नही आने पर मेरे द्वारा जाकर पूछा गया तो मनीराम जायसवाल द्वारा मुझे अपशब्दो का प्रयोग कर मारपीट करने लगे।  जहां पर तिवारी सर द्वारा मुझसे ईट प्लांट में रखे ईटा उठाकर मेरे सर पर  मार दिया। शिकायत में प्रार्थी ने बताया कि प्रशिक्षण स्थल पर आवास, मेडिकल, भोजन का हमसे ७ हजार ५०० रूपए जमा करवाया गया है। वहीं गुणवत्ता विहीन भोजन दिया जा रहा है, जिसके कारण कारण लगातार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र असुवधिाओ के बीच लगातार प्रशिक्षण छोडकर भाग रहे है।
p>

बिरहा बैण्ड दल राष्ट्रीय पर्वों में नि:शुल्क सेवाएं देकर करता है राष्ट्रभक्ति प्रदर्शित

अनूपपुर जिले का गठन १५ अगस्त २००३ को हुआ था। राष्ट्रीय पर्वों स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की गरिमा ब$ढाने हेतु पुलिस के पास बैण्ड दल का अभाव था। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद मुख्यालय जैतहरी में परम्परागत रूप से शादी-विवाह आदि कार्यक्रमों में बैण्ड बजाने वाले विरहा बैण्ड दल जैतहरी से संपर्क कर इस कार्य हेतु प्रेरित किया गया। उन्हें विधिवत् प्रशिक्षण भी दिलाया गया। तब से लेकर आज तक यह बैण्ड दल जिला मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रमों में राष्ट्रगान तथा देशभक्ति से जु$डे गीतों की प्रस्तुति नि:शुल्क देता चला आ रहा है। विरहा बैण्ड दल के ग्रुप कैप्टन किशोर जो स्वयं रिदम बजाने का कार्य करते हैं का कहना है कि इन कार्यक्रमों में दल की प्रस्तुति भावविभोर कर देती है। यहां जो सम्मान मिलता है, उसकी हम लोग कल्पना भी नहीं करते हैं। हम लोगों में राष्ट्र प्रेम तथा देश के लिए कुछ करने का जज्बा पैदा हो जाता है। अब हम अपने समाज के युवक-युवतियों का दल भी तैयार करने के मूड में है। आगामी वर्ष में नवगठित दल जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देगा। विरहा बैण्ड दल में कक्षा ६ में प$ढने वाले सूजल ड्रम बजाने का कार्य करते हैं। उनका उत्साह देखते ही बनता है। इसी तरह कक्षा ५ वीं में प$ढने वाले १३ वर्षीय अभय भी बैण्ड दल में ड्रम बजाकर सुरों को ताल देता है। बैण्ड दल में धनपुरी नगरपालिका में काम करने वाले संदीप हतगेल एवं अुर्जन कुमार भारती ड्रम बजाते हैं। जैतहरी नगर पंचायत के कर्मचारी आशीष खुरसे ड्रम, किशन खुरसे बिगुल बजाते हैं। कक्षा ९ वीं में प$ढने वाले साहिल विराम भी ड्रम बजाकर अपनी प्रस्तुति दल के साथ देते हैं। विरहा बैण्ड दल के ग्रुप कैप्टन किशोर ने बताया कि हम लोग परम्परागत रूप से बैण्ड बजाने का कार्य करते आ रहे हैं। शादी-विवाह के सीजन में प्रत्येक सदस्य १० से २० हजार रु. कमा लेता है। हम लोगों की इच्छा है कि शासन द्वारा जिला स्तर एवं अन्य स्तरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रस्तुति का अवसर मिले। साथ ही नई पी$ढी को हम यह शिक्षा दें जिससे वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकें।


प्रलेस द्वारा नववर्ष काव्य गोष्ठी का आयोजन

अनूपपुर विगत दिवस प्रगतिशील लेखक संघ इकाई के तत्वावधान में का०बिजेन्द्र सोनी के निवास पर काव्य गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ। सर्वप्रथम महान् क्रान्तिकारी नेता लेनिन की पुण्यतिथि पर श्रद्घा सुमन अर्पित किये गये तथा हाल ही में दिवंगत साहित्यकार दूधनाथ सिंह को याद करते हुये दो मिनट का मौन रखते हुये उन्हे भावभीनी श्रद्घांजलि दी गई। कवि गोष्ठी की अध्यक्षता आर.पी.तिवारी अपर कलेक्टर ने की। गोष्ठी में बिलासपुर से पधारे कवि नरेन्द्र कुमार शुक्ला अविकल, जैतहरी से पधारे शायर फैयाज हसन, डॉ० परमानंन्द तिवारी सहित पवन छिब्बर, दीपक अग्रवाल, सुधा शर्मा, गिरीश पटेल, डॉ०नीरज श्रीवास्तव, मीना सिंह, बिजेन्द्र सोनी एवं रामनारायण पाण्डेय ने अपनी-अपनी रचनाएँ सुनाई। इस अवसर पर प्रलेस के साथी रामचन्द्र नायडू एवं डॉ० मनीश सोनी सहित आयुश सोनी की उपस्थिति रहे।


जनजातियों के सर्वांगीण विकास और आजीविका में वृद्घि का आह्वान इंगांराजवि में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार में 150 शोधार्थी प्रस्तुत करेंगे शोधपत्र, दो पुस्तकों का विमोचन

अनूपपुर जनजातियों के सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित रखते हुए इनके सर्वांगीण विकास और आजीविका में वृद्घि के आह्वान के साथ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार सोमवार से प्रारंभ हुआ। इसमें देशभर के प्रमुख शिक्षाविद् और सामाजिक वैज्ञानिक जनजातियों से जु$डे प्रमुख मुद्दों पर विभिन्न तकनीकि सत्रों में विमर्श कर नीति निर्धारकों को बहुमूल्य सुझाव देंगे। सेमीनार के साथ ही इंडियन एंथ्रोपोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की ४७ वीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस का उद्घाटन करते हुए अध्यक्ष प्रो. रजत कांती दास ने जनजातियों से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सामाजिक वैज्ञानिकों से इन चुनौतियों का हल ढूंढने को कहा जिससे उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया जा सके।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल के निदेशक प्रो. सरित के. चौधरी ने प्रमुख रूप से उत्तर-पूर्व के राज्यों में कम जनसंख्या वाली जनजातियों तक उच्च शिक्षा को पहुंचाने पर जोर दिया। उनका कहना था कि शिक्षा के माध्यम से ही इन जनजातियों में सकरात्मक परिवर्तन सुनिश्चित किए जा सकते हैं। उन्होंने विभिन्न संकायों के शिक्षाविदों से मिलकर जनजातियों के विकास के लिए संयुक्त शोध करने का आह्वान किया। इंगांराजवि के निदेशक (अकादमिक) प्रो.आलोक श्रोत्रिय ने जनजातियों के विकास के लिए प्रचलित दो प्रकार की विचारधाराओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सर्वाधिक उपयोगी सिद्घांत दोनों को मिलाकर बनाया जा सकता है जिसमें जनजातियों के सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों को संरक्षित रखते हुए नई तकनीक से इनके विकास को सुनिश्चित किया जा सकता है। उनका कहना था कि शेष समाज जनजातियों की प्रकृति के साथ तारतम्यता से काफी कुछ सीख सकता है। तीन दिवसीय सेमीनार का आयोजन इंगांराजवि, आईजीआरएमएस-भोपाल, आईएएस-कोलकाता और टाटा स्टील-जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इसमें तीन दिनों तक विभिन्न तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे जिनमें जनजातियों के विकास, गरीबी एवं बेरोजगारी, शासन और नीति, महिला सशक्तिकरण, जनजातीय कला, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर देशभर के प्रमुख शिक्षाविद् और नीति निर्धारक चिंतन करेंगे। इसमें 150 से अधिक शोधार्थियों के शोधपत्र प्रस्तुत होंगे। उद्घाटन सत्र के अवसर पर डॉ.नरसिंह कुमार की दो पुस्तकों का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रो. प्रसन्ना के. सामल और चेताली काम्बले भी उपस्थित थे।



रविवार, 28 जनवरी 2018

मनोज द्विवेदी बने जय भारत मंच के जिलाध्यक्ष १८ सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित


अनूपपुर । राष्ट्र भाव से समाजसेवी कार्य करने वाली ‌राष्ट्रीय संस्था  जय भारत मंच  अनूपपुर का जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी को बनाया गया है। जय भारत मंच के  प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री तरुण बियाणी ,प्रदेश संगठन मंत्री माननीय श्री अर्जुन सिंह मेवाडा की सहमति से श्री द्विवेदी के नाम की घोषणा कुछ समय पहले की गयी थी।
जय भारत मंच जिला इकाई अनूपपुर की १८ सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन कर दिया  गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पदाधिकारियों की सहमति से नवगठित जिला कार्यकारिणी में संरक्षक श्री गणेश शर्मा, श्रीमती राम रीना रॊतेल, सुदामा सिंह सिंग्राम, प्रेम चन्द्र यादव, शंभू प्रसाद शर्मा, परशुराम केवट, गोविन्द राठोर। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी ,उपाध्यक्ष १. हरिशंकर वर्मा२. राजेश पयासी ३. बुद्धसेन प्रजापति  ४.राम अवतार गुप्ता ,महामंत्री१. राजेन्द्र तिवारी २. कैलाश कोल ।
मंत्री १. तुलसी पाठक२. देवेन्द्र जायसवाल‌३. म्रगेन्द्र सिंह४. राकेश तोमर ५. दिलीप शर्मा ६. हेतराम वर्मा।महिला विंग अध्यक्ष फूलमती केवट कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता।मीडिया प्रभारी  सुधाकर मिश्रा ।शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी  वैद्य नाथ शुक्ला ।चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी - डा एम द्विवेदी को बनाया गया है। महिला विंग, महाविद्यालयों तथा बिजुरी, कोतमा,पसान,जैतहरी, अनूपपुर, अमरकंटक नगर की कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
सभी नव नियुक्त पदाधिकारियो को शुभकामनाएँ देते हुए प्रदेश नेत्रत्व द्वारा दिये गये कार्यों को पूरा करने की अपेक्षा की गयी है।

जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे जिला प्रशासन कलेक्टर व जिपं. सीईओ ने निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओ को सुधारने दिए निर्देश

अनूपपुर जिला चिकित्सालय की व्यवस्था को लेकर २८ जनवरी रविवार को कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमले ने दोपहर को निरीक्षण करने पहुंचे। जहां ट्रामा सेंटर की टीबी वार्ड को सुरक्षित बनाने सहित कुपोषण पुर्नवास केन्द्र, ब्लैड बैंक, पैथोलॉजी केन्द्र, मेटरनिटी बिल्डिंग, ओटी, सामान्य वार्ड सहित नेत्र ऑपरेशन थियेटर कक्ष कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिसमें मेटरनिटी वार्ड को मुख्य मार्ग से जोडऩे तथा बिल्डिंग के आसपास जमा होने वाले गंदा पानी की निकासी के लिए नपा सीएमओ अशीष शर्मा को निर्देशित किया। कलेक्टर ने ब्लैड बैंक में रक्त की अधिकता उपलब्धता बनाए रखने लगातार कैम्प लगाने के निर्देश दिए। जबकि जिपं सीईओ केवीएस चौधरी ने पैथोलॉजी केन्द्र में शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए नए संसाधनों के साथ अन्य जरूरत के संसाधनों की सूची प्रशासन को देने की बात कही। निरीक्षण में मेटरनिटी बिल्डिंग की अधूरी उपयोगिता पर नाराजगी जताते हुए प्रसव वार्ड की समस्त व्यवस्था एक ही बिल्डिंग में उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमएचओ डॉ. आर.पी.श्रीवास्तव को दिए। बताया जाता है कि निरीक्षण में कलेक्टर ने जिला चिकित्सक के सभी हिस्सों का निरीक्षण कर मरीजों व परिजनों को होने वाले परेशानियों का आंकलन किया और सभी अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की। जिसमें सीएमएचओ ने जिला चिकित्सालय के लिए सुरक्षित अलग से बिजली ट्रंासफार्मर लगाने, आगामी दिनों ओवरब्रिज के निर्माण में परिसर तक मरीजों व परिजनों के साथ वाहनों की आवाजाही सुरक्षित करने के लिए मुख्य मार्ग, नाली निर्माण, रैन बसेरा निर्माण, वाहनों की पार्किंग, मुख्य परिसर स्थल को सुंदर बनाने तथा मेटरनिटी बिल्डिंग में लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। जिसपर कलेक्टर ने जल्द ही प्रस्ताव शासन को भेजकर निर्माण कार्य पूर्ण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिस प्रकार से मरीजों की संख्या बढ़ रही इसके लिए जिला चिकित्सालय में संसाधनों के साथ परिजनों के ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध हो। परिसर में वाहनों की पार्र्किंग को हटाकर स्वसहायता भवन की ओर कराया जाएगा। एम्बुलेंस और जननी जैसे वाहन भी मरीजों को उतारने तथा ले जाने के उपरांत स्वसहायत स्थित पार्किंग स्थल पर खड़े होगे। स्व-सहायत परिसर के मध्य से पुराना भवन तोड़कर अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग से प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। 

विधायक, कलेक्टर ने दो बूंद जिन्दगी की पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

अनूपपुर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को रविवार को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। विधायक रामलाल रौतेल, कलेक्टर अजय कुमार शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.व्ही.एस.चौधरी एवं नपाध्यक्ष रामखिलावन राठौर ने जिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को दो बूंद पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। जिले में लक्षित 113858 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का यह अभियान 3 दिनों तक चलेगा। पहले दिन बच्चों को बूथ पर दवा पिलाई जाएगी। शेष 2 दिनो तक मैदानी कार्यकर्ता दवा से वंचित जन्म से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के घर पहुंचकर उन्हें दवा पिलाएंगे। पोलियो रोधी अभियान के शुभारंभ समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.बी.चौधरी,क्षय अधिकारी डॉ. आर.पी. सोनी, एमएण्डई राजेश मरावी, जिला व्हीसीसीएम धनेश बेलिया, डाटा मैनेजर जय कुमार कहार एवं जिला आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान ने भी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी.चौधरी ने बताया कि इस अभियान के लिए जिले में कुल 991 बूथ बनाए गए है। जिनके माध्यम से पोलियो रोधी दवा बच्चों को पिलाई जा रही है। इस कार्य में 13 मोबाइल टीम, 2058 वैक्सीनेटर तथा 110 सुपरवाइजर की डियुटी लगाई गई है। 

जिला स्तरीय आनंद उत्सव कार्यक्रम संपन्न

अनूपपुर। शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. के प्रांगण में रविवार को कलेक्टर अजय शर्मा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आनंद उत्सव के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, जिला परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण अजय श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान हेमन्त खैरवार, आदिवासी विकास विभाग के मंडल संयोजक सतीश तिवारी, जिला क्रीडा अधिकारी बी.के. मिश्रा, अध्यापक अनिल कुमार सिंह, श्रीनिवास तिवारी, व्यायाम शिक्षक महेन्द्र सिंह, सहायक राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार बीझी एवं आम जन उपस्थित रहे। जिला स्तरीय आनंद उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रकार के खेलकूदों का आयोजन  किया गया, जिसमें 40 वर्ष से अधिक उम्र के शासकीय सेवक तथा आम नागरिकों ने भाग लिया। बालीबाल खेल में शासकीय सेवकों एवं आम नागरिकों के बीच संपन्न हुई, जिसमें शासकीय सेवकों की टीम विजयी रही। इसी तरह महिलाओं की रस्साखींच, कुर्सी दौड़, बोरा दौड़ तथा पुरुषों की रस्साखींच, बोरा दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन में राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया।  

स्काउट गाइड का प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चो को क्रमिक विकास की दी जानकारी

अनूपपुर। स्काउटिंग सु नागरिकता की शिक्षा है जिसका उद्देश्य बच्चो में शारीरिक मानसीक, अध्यात्मिक, चारित्रिक विकास पर उन्हे एक अच्छ नागरिक बनाने के लिए म.प्र. शासन द्वारा विद्यालयो में स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियां संचालन अनिवार्य किया गया है। अनूपपुर जिले में स्काउट गाइड की गतिविधियां जिला कमिश्रर स्काउट एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग पीएन चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में २७ जनवरी को डीसी मिश्रा जिला स्काउटर व्याख्यता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी द्वारा विवेकानंद कॉनवेंट हाई स्कूल राजनगर तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक राजनगर में पहुंचकर स्काउट गाइड दलो का गठन एवं पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए उपस्थित स्काउट गाइड को स्काउटिंग आंदोलन में बच्चो के क्रमिक विकास की जानकारी देते हुए उन्हे प्रेरित किया गया। विवेकानंद कॉनवेंट हाई स्कूल में एक गाइड कंपनी १८ बालिकाओ की तथा १ स्काउट दल २० छात्रो का गठन गाइड कैप्टन ममता पटेल की उपस्थिति में कराया गया साथ ही शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय राजनगर में २० विद्यार्थियो का एक स्काउट दल का गठन कराया गया। इस अवसर पर विद्यालयो के प्राचार्य, शिक्षक उपथित रहे। विदित हो अनूपपुर जिले से छत्तीसगढ जम्बोरी राजनाथ गांव में म.प्र. का प्रतिनिधित्व जिले के २० स्काउट गाइड का दल कंटेजेंट लीडर डीसी मिश्रा के साथ प्रतिभागिता करते हुए दो पुरूस्कार म.प्र. के लिए अर्जित किए थे। 

पेट्रोलियम पदार्थो के दरों में लगातार वृद्धि पर कांग्रेस ने बैलगाड़ी रैली निकालकर जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन

अनूपपु भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के दामों में की गई भारी वृद्धि पूरी तरह से जनविरोधी व मंहगाई को बढ़ाने वाली नीति है जिसके कारण आम जनता किसान गरीब मजदूर व्यापारी व गरीब लोग परेशान हैं, भाजपा सरकार पूरी तरह व्यापारियों व उद्योग पतियों के हित में काम कर गरीबों को दमन करने की नीति पर काम कर रही है, उक्ताशय के विचार विधायक मनोज कुमार अग्रवाल ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा डीजल पेट्रोल के दरों में की गई वृद्धि के खिलाफ बैलगाड़ी रैली को संबोधित करते हुए गांधी चौक कोतमा में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किए। गुरूवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी कोतमा के तत्वावधान में भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थो के दरों में की गई बेतहासा वृद्धि के विरोध में बैलगाड़ी रैली निकालकर कोतमा नगर का भ्रमणकर सरकार के नीतियों का विरोध किया गया। जिसके बाद कांग्रेस जनों ने गांधी चौक में विशाल जनसभा का आयोजन कर सरकार के जनविरोधी नीतियों का विरोध कर एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम एसडीएम कोतमा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में मंगलदीन साहू, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जैनअध्यक्ष गुड्डू चौहान, राकेश जैन, निब्बूलाल रिमहा, अंकित सोनी, बद्री प्रसाद ताम्रकार, पुल्लू दुबे, मो. इसहाक, अब्दुल रसीद छेद्दी, रफी अहमद, राजेश सोनी एड., जमशेद अली, कमलेश पांडेय, मयंक जैन, विपुल गोयनका, सुभाष गुप्ता, ओमदत्त केवट, अशोक त्रिपाठी, हरीश मोटवानीशिवम सराफ, मो. जमील सहित ब्लाक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस कमेटी, सेवादल के सभी पदाधिकारियों व विधानसभा क्षेत्र कोतमा के सभी प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

शनिवार, 27 जनवरी 2018

पुष्पराजगढ़ विधायक पर एफआईआर दर्ज कराने युवक ने थाने में दी शिकायत खेल कार्यक्रम के दौरान विधायक द्वारा कॉलर पकडऩे का लगाया आरोप

अनूपपुरराजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के किरगी गांव निवासी युवक धीरेन्द्र प्रताप सिंह पिता संतोष सिंह परमार ने २७ जनवरी को खेल मैदान पुष्पराजगढ़ में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दौरान बाहरी खिलाड़ी के खेलाए जाने पर विरोध करने तथा विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को द्वारा पास बुलाकर कॉलर पकड़ मारने की दी गई धमकी पर युवक ने थाने में विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें युवक का आरोप है कि २७ जनवरी को वॉलीबॉल मैच मॉडल स्कूल और जटंगा के बीच खेलाया जा रहा था। जिसमें जटंगा टीम में कुछ बाहरी खिलाड़ी खेल रहे थे। जिसका विरोध करने पर विधायक फुंदेलाल सिंह मार्काे अपने पास बुलाए और अचानक आवेश में आकर मेरा कॉलर पकड़कर बोले कि इसको मारो। तभी कुछ अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पुलिस ने युवक की शिकायत प्रतिलिपि लेकर मामले की जंाच कर रही है।

पीएम आवास को कॉलरी ने किया धराशायी, हितग्राही बैठे भूख हड़ताल प्रभावित परिवार ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर लगाया प्रताडऩा का आरोप

अनूपपुर26 जनवरी को जहां सारा देश गणतंत्र दिवस मना रहा था, वहीं पसान नपा के वार्ड क्रमांक 8 का आदिवासी परिवार भूख हड़ताल पर बैठा हुआ है। वर्षों से काबिज जमीन पर पीएम आवास के तहत घर बनाने की शासकीय मंजूरी नपा पसान व राजस्व विभाग द्वारा दिए जाने के बाद भी कॉलरी प्रशासन द्वारा अधूरी बने आवास को धराशायी कर दिया गया। जिसे कॉलरी प्रबंधन उस जमीन को अपना बता रहा है। इसके विरोध में प्रभावित परिवार रामदीन गोंड गांव सहित अन्य हितग्राही भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। बताया जाता है कि पसान नपा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब तबके के किसान जो झोपड़ी में निवास करते हैं का सर्वे कर के आवासीय सूची में शामिल किया था। जिसमें वार्ड नंबर 8 में हरिजन आदिवासी पुश्तैनी वाशिंदे जिसकी कुल संख्या 86 हैं इन्हीं में से चयनित कर उक्त आवास योजना को खसरा पट्टा लेकर पसान नपा प्रशासन के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रत्येक किसान के खाते में 40 हजार प्रथम किस्त के रूप में प्रदाय की गई। हितग्राही परिवारों ने मकान बनाना प्रारंभ कर दिया। इसी बीच जब आवासों की दीवारें 2-3 फीट की ऊंचाई पर पहुंची तो एसईसीएल प्रबंधन द्वारा उन मकानों को ध्वस्त करवा दिया गया। पीडि़त आदिवासी रामदीन गौड़ पिता ललन के मकान को 29 दिसंबर 2017 को ध्वस्त किया गया था। जब 30 दिसंबर को रामदीन व अन्य लोगों ने एसईसीएल के महाप्रबंधक से चर्चा करनी चाही तो महाप्रबंधक ने इन परिवारों को कोर्ट कचहरी की धमकी देकर अपने ऑफिस से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस संबंध में पीडि़त ने कलेक्टर अनूपपुर से लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं थाना प्रभारी तक लिखित रूप में शिकायत कर प्रबंधन द्वारा सार्वजनिक तौर पर प्रताडि़त किए जाने का आरोप भी लगाया। वहीं पीडि़त परिवार 26 जनवरी की दोपहर 2 बजे लगभग पसान नपा एवं थाना भालूमाड़ा के मध्य एसईसीएल मार्ग पर भूख हड़ताल पर बैठ गए। उनका कहना है कि हमें य हमारे परिवार को किसी भी प्रकार की हानि या नुकसान होता है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी कॉलरी प्रबंधन की होगी।

ट्रक से टकराई बाइक सवार, गम्भीर रूप से घायल पुलिस ने जब्त किए वाहन, घायल हुआ शहडोल रेफर

अनूपपुरकोतवाली थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट मॉडल मार्ग पर विधायक निवास के पास शनिवार 2 बजे बाइक और ट्रक की आमने सामने की भिंडत हो गई। जिसमें बाइक सवार 22 वर्षीय सुमित कुमार पनिका पिता शिवदास पनिका वार्ड क्रमांक 4 पटौराटोला निवासी गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान ट्रक क्रमंाक एमपी 65 एच 0779 का चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस १०८ की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने घायल की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि मॉडल मार्ग पर कलेक्ट्रेट दिशा से आ रहा बाइक सवार सामतपुर से कलेक्ट्रेट दिशा में जा रहे ट्रक से जा टकराया। इसमें बाइक ट्रक के बीच वाले हिस्से से टकराया,जिसमें बाइक सहित ट्रक का बम्फर सहित अन्य हिस्से क्षतिग्रस्त हो गया। सम्भावना जताई जा रही है कि बाइक चालक गलत दिशा से आते हुए ट्रक से जा टकराया है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए थाना ले आई है और चालक की तलाशी कर रही है।

खनिज विभाग की कार्रवाई में बोल्डर भरे दो ट्रैक्टर पकडाये

अनूपपुर।खनिज विभाग ने 26 फरवरी को अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते बोल्डर भरे दो ट्रैक्टरो को जप्त किया है। इस सम्बंध में खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने बताया कि बिजुरी के ग्राम दल दल (अर्जुन घाट) में दो ट्रैक्टरो को अवैध उत्खनन व परिवहन के दौरान जप्त किया है। जिसमे वाहन क्रमांक एमपी 18 अ अ 3472 बिजुरी का है दूसरे का बी आर 24 जी 9118 जो पकड़े जाने से पहले चालक सहित सभी भाग गये।दोनो वाहनो को जप्त कर बिजुरी पुलिस के अभिरक्षा मे रखा गया है ।

अमरकंटक विवि. कैंटीन कर्मचारियों से अधिक दाम लेने की बात  पर छात्रों से कहासुनी बीच बचाव में आये प्रध्यापक व शोद्यकर्ता छात्र की छात्रों ने की पिटाई

अनूपपुर इंदिरागांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में 25 जनवरी की दोपहर परिसर में संचालित कैंटीन में सामान खरीदने के दौरान कुछ छात्रों के साथ कैंटीन संचालक के साथ हुए विवाद तथा उसमें बीच बचाव कर रहे प्राध्यापक की छात्रों ने पिटाई कर दी। जिसमें गम्भीर रूप से घायल हुए प्राध्यापक डॉ.एम संजोय तथा शोद्यकर्ता पंकज कुमार घायल हो गए। इनमें डॉ.एम संजोय को तत्काल उपचार के लिए शहडोल स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 26 जनवरी की शाम को डॉक्टरों ने उपचार उपरांत छुट्टी दे दी। वहीं कैंटीन संचालन द्वारा विश्वविद्यालय को दिए गए शिकायती आवेदन उपरांत विश्वविद्यालय प्रशासन ने थाना अमरकंटक में नामजद छात्रों के खिलाफ सहायक प्रध्यापक डॉ.एम.संजोय के साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। जिसपर अमरकंटक पुलिस ने 3 नामजद आरोपी छात्रों अनिरूद्ध सिंह, चंद्रकांत सिंह, रोहित सिंह व अन्य के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34, 332, 363 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपी छात्रों की तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के अनुसार 25 जनवरी की दोपहर 3.30 बजे विश्वविद्यालय के कुछ छात्र कैंटीन से सामान खरीद रहे थे, जहां किसी बात को लेकर छात्रों ने कैंटीन कर्मचारियों पर अधिक दाम लेने की बात कहते हुए कहां आजकल तुमलोगों के भाव बढ़ गए। जिसपर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। इसी दौरान कैंटीन में उपस्थित वाणिज्य विभाग सहायक प्रध्यापक डॉ. एम संजोय ने छात्रों को विवाद करने से मनाही की। लेकिन छात्रों उग्रता दिखाते हुए सहायक प्रध्यापक सहित शोद्यकर्ता छात्र पंकज कुमार के साथ ही  उलझ पड़े और उनके साथ मारपीट आरम्भ कर दी। घटना में सहायक प्रध्यापक को गम्भीर चोंटे आई। कैंटीन में उपस्थित कर्मचारियों ने घटना की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दी, जहां घायल सहायक प्राध्यापक को उपचार के लिए शहडोल भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम को शहडोल भेजा गया, लेकिन शाम तक सहायक प्राध्यापक वापस विश्वविद्यालय परिसर चले आए। इसमें शहडोल में शून्य पर मामला कायमी कर डायरी अमरकंटक पुलिस को भेजी गई। जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दी गई शिकायत पर सभी नामजद छात्रों व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार पूर्व में कैंटीन संचालक ने विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा अभद्रता करते हुए मारपीट किए जाने सम्बंधी शिकायत सौंपी। जिसपर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी नोटशीट लेटर के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है, साथ में कैंटीन के शिकायती पत्र भी शामिल किए हैं। फिलहाल आगे की कार्रवाई कर आरोपी छात्रों के सम्बंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला रामदेव बैगा जिला चिकित्सालय में हुई मौत हो ग्रामीणों ने जताई हत्या की अशांका



अनूपपुर कोतवाली थाना से 10 किलोमीटर दूर भोलगढ़ गांव में 26 जनवरी की सुबह 7 बजे गांव के ही निवासी अमृत महरा के घर के सामने स्थित चौराहा पर 37 वर्षीय युवक रामदेव बैगा पिता मोहन प्रसाद बैगा संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोशी की हालत में पाया गया। जिसके सिर तथा चेहरे पर चोट के निशान बने थे। सांसे चल रही थी, ग्र्रामीणों ने परिजनों को सूचना देते हुए घायल रामदेव बैगा को उपचार के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां शाम 7 बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर 27 जनवरी की सुबह पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की जिसमें गांव के ही चार लोगों पुष्पेन्द्र पटेल, रमाशंकर पटेल, कमलकांत पटेल तथा नत्थू पटेल द्वारा रात 10.30 बजे उसे चौराहा दूर खींचकर ले जाने की जानकारी दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने परिजनों के बयान पर चारों लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना के उपरांत सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। मृतक के छोटे भाई केशरथ प्रसाद बैगा के अनुसार रामदेव बैगा खाड़ा गांव के ठेकेदार अमोलदास राठौर के साथ पिछले दो माह से लिप्टस पेड़ की कटाई का काम कर रहा था। 25 जनवरी को पेड़ कटाई व वाहन पर लोड उपरांत वह 5 सौ रूपए लेकर घर आया था, जहां शाम 6 बजे 8-10 मजदूरों के साथ गांव के निवासी लल्लू गोंड के घर खाया और शराब पी। रात 10 बजे जब वह घर वापस आ रहा था। लेकिन रात को घर वापस नहीं लौटा, सुबह ग्रामीणों ने उसे गम्भीर हालत में चौराहा पर पाया। ग्रामीणों ने चारो लोगों को ले जाते देखा था, जिसके सम्बंध में ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी भी दी है। मृतक के परिजनों के अनुसार 26 जनवरी को रामदेव को लकड़ी कटाई में ठेकेदार द्वारा पैसे का भुगतान भी किया जाना था। वहीं परिजनों ने पूर्व के किसी मामले में किसी से कोई वाद विवाद नहीं होने की भी बात कही है। फिलहाल पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी है।
इनका कहना है
गम्भीर हालत में रामदेव बैगा को चौराहा पर पाया गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ४ आरोपियों की तलाश कर रही है। पिटाई के फिलहाल कारण सामने नहीं आए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के उपरांत ही कारण सामने आ पाएगा।
वी.बी टांडिया, थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर।

शुक्रवार, 26 जनवरी 2018

नगरपालिका में अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण



अनूपपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगरपालिका कार्यालय अनूपपुर में नगरपालिका अनूपपुर के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर नगर पालिका कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

मा.शा. बरबसपुर में आयोजित सुरूचि भोज में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लिया भाग



अनूपपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले भर में प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में विद्यार्थियों को सुरूचि भोजन कराया गया। जिला स्तरीय सुरूचि भोजन कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत बरबसपुर की माध्यमिक शाला में किया गया। जहॉं गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर अजय शर्मा,पुलिस अधीक्षक सुनील जैन,जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के.व्ही. एस.चौधरी,अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी.तिवारी,विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी, आधाराम वैश्य, ग्राम पंचायत बरबसपुर की सरपंच राधा पाव, डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान सहित जनप्रतिनिधियों तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकारों ने स्कूल के विद्यार्थियों के साथ सुरूचि भोज में भाग लिया। 

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की झांकी को गणतंत्र दिवस में मिला प्रथम स्थान



अनूपपुर। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विभिन्न विकास विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं एवं विकास पर आधारित चलित झांकियां निकाली गईं। जिसमें अमरकंटक ताप विद्युत उत्पादन कम्पनी चचाई को प्रथम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को द्वितीय तथा किसान कल्याण एवं कृषि विभाग को तृतीय स्थान मिला। 

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को किया गया सम्मानित


अनूपपुर। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर अजय शर्मा एवं अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में थाना प्रभारी बिजुरी महेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी अनूपपुर विभेन्द्रू वेंकट टांडिया, उप निरीक्षक सुनीता गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे, प्रधान आरक्षक कमलेश तिवारी, आरक्षक सनत द्विवेदी,आरक्षक मनोज नामदेव, सहायक उप निरीक्षक किरण मिश्रा, प्रधान आरक्षक रावेन्द्र प्रसाद तिवारी, प्रधान आरक्षक रामप्रताप संत, आरक्षक शैलेन्द्र भट्ट, आरक्षक  संतोष जैसवाल, आरक्षक प्रकाश चंद्र तिवारी, उप निरीक्षक बसंतलाल गौलिया,आरक्षक रोहित कुमार, आरक्षक अंकित चतुर्वेदी,प्रधान आरक्षक संतराम मरावी,प्रधान आरक्षक राजकुमार रैदास,आरक्षक बुधराम सिंह, रम्मूलाल कंधई, डुमारी केवट, मुबारक अली, विशेष लोक अभियोजक सत्र न्यायालय दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया, निज सचिव पुलिस अधीक्षक एन.एस. ठाकुर शामिल हैं।


उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया गया सम्मानित



अनूपपुर। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर अजय शर्मा एवं अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी बी.डी. सिंह, नायब तहसीलदार मनीष शुक्ला, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सुभाष ठाकरे, प्रभारी तहसीलदार पुष्पराजग$ढ पंकज नयन तिवारी, सहा.पशु चिकि. क्षेत्र अधि. कृत्रिम गर्भाधान उपकेन्द्र पों$डकी कु.सुमन पनिका, सहायक परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभि.अनिल द्विवेदी,सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक जैतहरी कु.शोभना मिश्रा,आंगनबा$डी कार्यकर्ता पिंकी नापित, आंगनबा$डी कार्यकर्ता नानटोरिया,तत्कालीन सहायक यंत्री लो.नि.वि. उपखण्ड अनूपपुर आर.पी.अहिरवार, सहायक वर्ग-३ शिवम पाठक, प्रशिक्षक ई-दक्ष केन्द्र आनंद मोहन मिश्रा,भृत्य दरवारीलाल वर्मन, बी.एल.ओ. निर्वाचन पी.के. निगम, के.पी.प्रजापति, रामगोपाल सिंह, भृत्य विवेक तिवारी, पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत कोहका, ग्राम रोजगार सहायक देवकी नंदन पटेल, सरपंच एवं सचिव ग्राम पंचायत धरमदास, सरपंच ग्राम पंचायत पिपरहा श्रीमती पिंकी अगरिया, सचिव ग्राम पंचायत पिपरहा रमेश कुमार केवट, राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, पटवारी सुरेश कुमार माझी, सरपंच ग्राम पंचायत बेलियाछोट जय सिंह, सचिव ग्राम पंचायत बेलियाछोट जयंत त्यागी, सरपंच एवं सचिव ग्राम पंचायत बी$, सरपंच एवं सचिव ग्राम पंचायत पाली,ए.एन.एम.शशि टेकाम,हीरा मार्को, संगीता मिंज, उर्मिला मंडल शामिल हैं। इस अवसर पर कृषक शैलेन्द्र सिंह, अंगद प्रसाद तिवारी, रामगोपाल साहू, खेमराज यादव एवं आस्था कृषि रुचिकर समूह जैतहरी को भी सम्मानित किया गया।  

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...