https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 12 मई 2023

अनियंत्रित कार वाहन सड़क से उतरा, चार की हालत गंभीर, रेफर

अनूपपुर। फुनगा चौकी अंतर्गत भीषण सड़क हादसे में कार में सवार 11 वर्षीय बच्चे सहित 5 लोगों को चोट आई। जिसमें चार की हालत गंभीर हैं ,जिन्हें मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया हैं। चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया की शनिवार की सुबह कार में सवार वर्षीय 32 संजीव केवट पुत्र गोरेलाल, 38 वर्षीय लालू केवट पुत्र गोरेलाल, 42 वर्षीय लाली केवट पुत्र माधव केवट सभी निवासी अमलाई, 34 वर्षीय पप्पू केवट पुत्र दरबारी केवट, 6 वर्षीय वंश केवट पुत्र पप्पू केवट निवासी बुढार यह सभी लोग एक ही कार में सवार होकर अमलाई से ग्राम निगवानी जा रहे थे। तभी ग्राम पाली के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। जिसमें कार में सवार संजीव केवट,लालू केवट,लाली केवट,पप्पू केवट को ज्यादा चोटें आई हैं। जिन्हें फुनगा अस्पताल से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया हैं। वहीं 11 वर्षीय वंश केवट की हालत स्थिर है। जिसका इलाज फुनगा अस्पताल में चल रहा है।

मालवाहक के पलटने से 26 घायल, आठ गंभीर

अनूपपुर। मालवाहक में ठूंस-ठूंसकर भर कर लोगों को ले जा रहा वाहन पलटने से 26 महिला-पुरुष और बच्चे घायल हुए हैं। इनमें से आठ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल अनूपपुर भेजा गया है। वहीं जिले में मालवाहक में सवारी ढोने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। जिले के थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़ौर में शुक्रवार की रात एक मालवाहक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में 26 महिला-पुरुष और बच्चे घायल हुए हैं। इनमें से आठ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल अनूपपुर भेजा गया है।
नशे में वाहन चलाने का आरोप जानकारी अनुसार ग्राम पथरौड़ी तहसील कोतमा से केवट समाज के लोग दो वाहनों में ग्राम परौड़ गए हुए थे। लड़की की शादी परौड़ में हुई थी, जिसे घर के सदस्य लेने आए हुए थे। लड़की को एक जीप में रवाना कर दिया गया था तथा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जी 2662 में करीब 25 से 30 लोग सवार थे। यह वाहन गांव से जब निकल रहा था तो एक मोड़ के पास चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार के कारण पलट गया।जिससे वाहन में सवार लोगों को चोटें पहुंची। बताया गया वाहन चालक नशे की हालत में था और गाड़ी तेज चला रहा था। यह घटना शाम करीब 6 बजे की है। वाहन पलटने के बाद स्थानीय लोग तुरंत वहां पहुंचे और जो लोग वाहन में दबे हुए थे उन्हें बाहर निकाला इसके बाद एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को परासी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। करीब 8 गंभीर घायलों को रात 8 बजे जिला अस्पताल अनूपपुर भेजा गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक भी परासी अस्पताल पहुंचे।
घायलों में इस घटना में दुर्गा केवट 16 वर्ष, नीलम केवट 8 वर्ष, प्रियंका केवट 19 वर्ष, कमला दिन 15 वर्ष, मीराबाई 50 वर्ष, पार्वती केवट 25 वर्ष, निधि केवट 28 वर्ष, श्यामा बाई 30 वर्ष, क्षेद्दूलाल 50 वर्ष, कीर्तन पति कुबेर 50 वर्षीय ,प्रिया पिता कामता प्रसाद 7 वर्ष, द्रोपती पति उमेश केवट 25 वर्ष, चमेली बाई पति केदारनाथ 40 वर्ष, मोलसाय केवट 36 वर्ष, कमलेश केवट 28 वर्ष, देव लाल केवट 32 वर्ष, धनवती 37 वर्ष, सुमन केवट 32 वर्ष, बृजेश केवट 14 वर्ष, कमल दिन पिता नर्मदा केवट 13 वर्ष आदि सभी निवासी पथरौड़ी घायलों में शामिल हैं।

खुलासा: कृषि विभाग के अधिकारियों का कारनामा, कर्मचारियों का बैंक खाता बदल कर किया 44 लाख की हेराफेरी

अनुविभागीय अधिकारी कृषि विभाग के कर्मचारियों के पीएफ सहित अन्य देयको के गबन का अनूपपुर। सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय पुष्पराजगढ़ के 10 से 15 कर्मचारियों के जीपीएफ, अवकाश का नगदीकरण व सेवानिवृत्त कर्मचारियों का क्लेम सहित भविष्य निधि खातों से 44 लाख रूपये गबन के मामले में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुखलाल अहिरवार को निलंबित करते हुये 25 से 28 लाख की वसूली की जा चुकी है। इसके साथ ही सहायक संचालक कृषि अतिरिक्त प्रभार सहायक संरक्षण अधिकारी पुष्पराजगढ़ निशा सिन्हा सहित सेवा निवृत्त सहायक संचालक कृषि कार्यालय प्रमुख मथुरा प्रसाद चौधरी सहित सेवानिवृत्त क्लर्क रामायाण प्रसाद पर कार्यवाही की तलवार लटकी हुई है। मामले में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कोषालय अधिकारी बी.एल. प्रजापति की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। लेकिन अब तक मामले में कर्मचारियों के विभिन्न देयको का भुगतान अपने खाते में लेने के मामले में अब तक इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज नही कराया गया है। सॉफ्टवेयर से छेड़छाड सरकारी पोर्टल आईएफएमआईएस की सुविधा समस्त सरकारी कर्मचारियों को उपलब्ध कराई गई है। जिसमें कर्मचारियों का उनका बैंक खाता नंबर होता है, जिससे कर्मचारी देय राशि का भुगतान सीधे अपने खाते के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। इस पोर्टल में कर्मचारियों का खाता नंबर को सिर्फ कार्यालय प्रमुख द्वारा ही बदला जा सकता है। इस मामले में वित्त विभाग की आईएफएमआईएस पोर्टल से कार्यालय प्रमुख द्वारा कर्मचारियों के कुछ देयको का भुगतान पोर्टल में कर्मचारियों का खाता नंबर बदलकर खेल खेला जा रहा था। जिसका खुलासा ऑडिट के दौरान हुआ मामला संज्ञान में आने पर भोपाल स्थित वरिष्ठ कार्यालय को जानकारी सौंपी गई। भोपाल स्तर से नोटिस कर जांच के निर्देश दिये गये थे। बीते 3 वर्षो से चल रहा था खेल अनुविभगीय अधिकारी कृषि पुष्पराजगढ़ कार्यालय के कर्मचारियों के विभिन्न देयको का भुगतान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुखलाल अहिरवार द्वारा आईडी एवं पासवर्ड का दुरूपयोग कर कर्मचारियों का खाता नंबर बदलते हुये अपने बैंक खाता में किया जाता रहा है। जिनके द्वारा यह खेल बीते 3 से 4 वर्षो से लगातार खेला जा रहा था। इस खेल में सेवानिवृत्त हो चुके क्लर्क रामायण प्रसाद द्वारा कैशबुक में भी गलत जानकारी डाली जाती थी। इतना ही नही इस पूरे मामले में जहां किसी भी कर्मचारियों का पोर्टल में खाता नंबर बदलने के लिये उस कर्मचारी की सहमति पर ही कार्यालय प्रमुख की होती है। जिनके द्वारा अपने आईडी पासवर्ड से ही कर्मचारियों का खाता नंबर को बदला जा सकता है। लेकिन इस खेल में बिना कर्मचारियों की सहमति के ही कार्यालय प्रमुख की आईडी व पासवर्ड से उनका खाता नंबर बदलकर कर्मचारियों के विभिन्न देयको का भुगतान अपने ही खाते में भुगतान कर लिया जाता था। जांच में बढ़ कर्मचारियों की संख्या सहित बढ़ सकती है राशि जानकारी के अनुसार पूरे मामले की जांच में दौरान जहां अब तक 10 से 12 कर्मचारियों का पोर्टल में खाता नंबर बदलकर 44 लाख की राशि अपने खाते में डालते हुये धोखाधड़ी की गई है। वहीं कलेक्टर द्वारा बनाई गई टीम की जांच में कर्मचारियों की संख्या 20 से 22 होने तथा राशि 65 से 70 लाख के पार जा सकती है। इस पूरे मामले में वित्त विभाग की आईएफएमआईएस पोर्टल से कर्मचारियों के बैंक खाता को बदलकर दूसरे खाता में विभिन्न देयको की राशि का भुगतान के मामले में जहां सिर्फ अब तक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालकएन.डी. गुप्ता द्वारा विकासखंड पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुखलाल अहिरवार को आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा प्रदाय की गई आई.डी. एवं पासवर्ड का दुरूपयोग धोखाधड़ी करने पर निलंबित किया गया है। वहीं अब तक इस मामले में सेवानिवृत्त सहायक संचालक मथुरा प्रसाद चौधरी सहित सेवानिवृत्त क्लर्क रामायण प्रसाद व वर्तमान में सहायक संचालक कृषि अतिरिक्त प्रभारी सहायक संरक्षण भूमि अधिकारी निशा सिन्हा पर कोई कार्यवाही नही की जा सकी है।

बिजली कर्मचारी महासंघ का एक दिवसीय वार्षिक प्रदेश अधिवेशन अमरकंटक में रविवार को

अधिवेशन में विभिन्न बिंदुओं पर होगी चर्चा अनूपपुर। मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ का एक दिवसीय त्रैवार्षिक प्रदेशस्तरिय अधिवेशन अनूपपुर जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित कल्याण सेवा आश्रम में रविवार की सुबह 10 बजे से आयोजित होगा हैं। जिसमें भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सेक्टर प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह, राष्ट्रीय मंत्री एवं पावर सेक्टर प्रभारी रामनाथ गणेशे, राष्ट्रीय मंत्री एवं उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल, प्रदेश महामंत्री मधुकर सांवले, महामंत्री किशोरीलाल रायकवार, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद हिमाद्री सिंह, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं शहडोल प्रभारी राजेंद्र शुक्ला उपस्थित रहेंगे। जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार पांडे एवं प्रदेश सचिव तथा शहडोल प्रभारी जयप्रकाश नारायण शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा तथा आगे की रूपरेखा व रणनीति तैयार की जाएगी जिसमें मध्य प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को निजीकरण क्षेत्र में जाने से रोके जाने,प्रदेश के विद्युत कंपनियों में संविदा नीति को समाप्त किया जाकर सभी संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने, विद्युत आउटसोर्स कर्मचारियों का संविलियन किए जाने तथा सभी कंपनियों को इनसे संबंधित शर्तें एक समान करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर अधिवेशन में चर्चा की जाएगी जिन पर निर्णय उपरांत आगे की कार्यवाही भी प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंनने बताया कि अधिवेशन में देश प्रदेश से महासंघ के पदाधिकारी समेत राजनेता एवं जिले के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहेंगे।

गुरुवार, 11 मई 2023

दो बच्चों की मां ने लगाई फांसी, मायका पक्ष ने प्रताड़ना व मारपीट का आरोप, पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में गुरुवार-शुक्रवार की रात 32 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगा का अपना जीवन समाप्तर कर लिया। जानकारी मिलने पर पति व पड़ोसियों ने दुपट्टा काटकर जिला चिकित्सालय लाये जहां ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस दौरान मायके पक्ष के परिजनों ने पति पर प्रताड़ित व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस-प्रशासन से कार्यवाही की मांग की हैं। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने कार्यपालक दंडाधिकारी की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर डॉक्टरों की टीम से शव परीक्षण की कार्यवाही की गई। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया गया हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम बरबसपुर के कपिलधारा कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड के मकान में रह रहे जितेंद्र तिवारी की 32 वर्षीय पत्नी मधुलता तिवारी ने गुरुवार- शुक्रवार की रात घर में पंखा में दुपट्टा लगाकर फांसी लगा ली, पति पुरानी बस्ती अनूपपुर में शादी समारोह में गयें थे जो देर रात घर पहुंच कर आवाज देने पर दरवाजा न खुलने खिड़की से झांकने पर बच्चों के रोने की आवाज आने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर पत्नी मधुलता तिवारी के गले से दुपट्टा काटकर 100 डायल पुलिस के माध्यम से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां परीक्षण डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई वहीं शुक्रवार की सुबह मृतिका के मायका की पक्ष के परिजनों के पहुंचने पर कार्यपालक दंडाधिकारी अनूपपुर मंगलदास चक्रवर्ती की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा कर डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टलमार्टम किया। ज्ञात हो कि मधुलता तिवारी का वर्ष 2010 में विवाह हुआ था,जिसके एक पुत्र एवं एक पुत्री है। प्रारंभिक जांच में पति जितेंद्र तिवारी ने बताया कि वह गुरुवार की रात पुरानी बस्ती अनूपपुर में एक शादी समारोह में रहा। इसी दौरान पत्नी के फोन आने पर एक घंटे में घर आने की बात कही जब वह देर रात घर आया तो दरवाजा खुलवाने पर दरवाजा न खुलने पर खिड़की से देखा तो बच्चे रो रहें थे तभी वह घबराकर आसपास के पड़ोसियों की मदद से दरवाजा को तोड़कर अंदर देखा तो पत्नी फांसी में लटकी हुई रही जिसे उसने 100 डायल पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया, वही मृतिका के मायका पक्ष के परिजनों ने पति पर निरंतर प्रताड़ित करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस-प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की हैं। घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थल का परीक्षण करते हुए स्थल को सील कर जांच प्रारंभ कर दिया है।

जिले में एक बार फिर सूदखोरी ने पसारे पैर, राशि वापस करने के बाद भी बने हैं कर्जदार

राऔसुब के जवान दे रहें धमकी, एसपी से शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई, परिवार ने खुदकुशी की कहीं बात
अनूपपुर। जिले में एक बार फिर सूदखोरी पैर पसार रहीं हैं। कर्ज चुकाने के बाद भी कर्जदार सूदखोरो के कर्ज से मुक्त नहीं हो पा रहा हैं। चचाई थाना अंतर्गत राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के 3 जवान संजय नगर में निवास करने वाले अशोक गुप्ता से पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसकी शिकायत अशोक गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से की हैं, जिसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। अशोक गुप्ता का कहना हैं कि यदि कार्रवाई नहीं होती तो पूरे परिवार सहित आत्महत्या करने में मजबूर हो जाएंगे। अशोक गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि मैं संजय नगर का निवासी हूं। एसआईएसएफ के कर्मचारी कृष्णा सोनी, संजीव प्रजापति, आनन्द यादव संजयनगर में निवासरत हैं। लगभग दो साल से ढाई साल पहले ब्याज में 1 लाख 50 हजार रुपए उधार में लिया था। जिन्हें 9 हजार प्रति माह देता था। किसी माह फोन पे से भी पैसा दिया था। ब्याज के साथ मूलधन दोनों ही दे चुका हूं। गारंटी के तौर पर ब्लैंक चेक से लिए थे। पूरा पैसा चुकाने के बाद जब ब्लैंक चेक मांगने जाता हूं, तो गाली गलीज व चेक बाउंस करवाने की धमकी दे रहा है। जबकि उधार लेते समय कहा गया था कि जैसे ही उधार पूरा चुक जायेगा। ब्लैंक चेक वापस कर दूंगा। घर में फोन लगाकर गाली गलौज करता है। हम लोग पैसा दे देकर परेशान हो चुके हैं। न्याय नहीं मिलने पर परिवार सहित आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जायेंगे। अशोक ने पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी बीएन प्रजापति से भी शिकायत की लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। अशोक गुप्ता की मां से जब बात किया गया तो भावुक हो गई। उन्होंने बताया कि इतना पैसा देने के बाद भी वह लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे। वर्दी पहन कर घर में घुस जाते हैं।

समय सीमा में सेवाएं प्रदान न करने पर 7 लोक सेवकों पर लगा जुर्माना

अनूपपुर। म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में आवेदकों को सेवाएं प्रदाय ना करने पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने गुरूवार को 7 लोक सेवकों पर जुर्माना लगाया हैं। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी कोतमा प्रदीप कुमार झारिया पर 500 रुपये, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीरेन्द्रमणी मिश्रा पर 1500 रुपये, जनपद पंचायत कोतमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कृष्ण कुमार सोनी पर 1000 रुपये, नगर परिषद जैतहरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र सिंह पर 1000 रुपये, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत उमनिया के सचिव बनवारीलाल पर 500 रुपये, नजूल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी पर 1000 रुपये, तहसील अनूपपुर वृत्त पसान के नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी पर 1500 रुपये की शास्ति अधिरोपित किया है। कलेक्टर ने आदेश में कहा हैं कि जुर्माने की राशि रेडक्रसा में जमा कर पावती जिला कार्यालय में जमा करा सूचित करें।

लड़की ने किया शादी से किया इंकार, सदमें में लड़का पड़ा बीमार

बहन ने थाने में शिकायत कर कार्यवाई की मांग अनूपपुर। कोतवाली थाना में गुरूवार को एक अजीब मामला आया जिसमे तिलक के बाद लड़की ने शादी करने सें इंकार कर दिया। जिससे वर (लड़का) बिमार पड़ गया, जिसे लेकर लड़के की बहन ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाई की मांग की हैं। पुलिस में शिकायत लेकर जांच के बाद कार्यवाई की बात कहीं हैं। जानकारी के अनुसार फूलमती बैगा पुत्रि भैया लाल बैगा निवासी कोतमा ने शिकायत करते बताया की 2 माह पहले पहले कोतमा नगर से भाई गणेश बैगा लड़की देखने भुमसेनिया बैगा, सुनील बैगा, दयाराम के साथ ग्राम लखनपुर (अनूपपुर) आये हुए था। जहाँ दोनों लड़का- लड़की ने शादी करने के लिए तैयार हो गए थे। 28 अप्रैल को लड़की वाले तिलक के लेकार आए और तिलक भी हो चुका था। और कहा गया था कि शादी के कार्ड छपवाने के लिए दो-तीन दिन में तिथी तय कर आएंगे। लेकिन 2 मई को उन्होंने कहा कि हमारी लड़की तुम्हारे लड़के से शादी नहीं करना चाहती हैं। जब गणेश की बहन फूलमती ने वजह पूछा तो उन्होंने कहा कि लड़की शादी नहीं करेगी जो करना है कर लो। यह बात सुनकर भाई गणेश सदमे में आ गया। और उसका स्वास्थ्य खराब हो गया हैं। मेरे भाई गणेश को उकसाकर सूरज बैगा ने फोन किया था कि लखनपुर की लड़की से शादी कर ले। उन्होंने थाना प्रभारी से मांग की है कि लड़की शादी के लिए तैयार हो गई थी और मेरे भाई के साथ बात करती थी। उनका तिलक भी हो चुका हैं। इस तरह से शादी होने के ठीक पहले मना करना समाज में हमारी इज्जत का मजाक बनाया गया। जिसे मेरे भाई सदमे में चला गया। आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं हैं। बहन ने कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई ने 99.35 फीसदी पीएलएफ के साथ 100 दिन लगातार किया विद्युत उत्पादन

अनूपपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक पांच ने लगातार 100 दिनों तक विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया है। यह इकाई इस वर्ष 30 जनवरी से आज तक सतत् व निर्बाध रूप से क्रि‍याशील है। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के जनसर्म्पक अधिकारी पंकज स्वामी ने बुरूवार को बताया कि अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई इकाई इस अवधि में 210 मेगावाट क्षमता की इकाई ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 101.13 प्रतिशत पीएएफ (प्लांट अबेविलिटी फेक्टर), 99.35 प्रतिशत पीएलएफ (प्लांट लोड फेक्टर) व 8.97 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन की उपलब्धिब हासिल की। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की इकाई क्रमांक पांच द्वारा लगातार 100 दिन तक विद्युत उत्पादन करने की अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे और पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए समस्त अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी है।

मोबाइल से बात करने से मना करने पर युवक ने लगाई फांसी

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर के ग्राम कासा में मां-बाप द्वारा मोबाइल से बात कर ले पर रोकने व खाना खाने के लिए बुलाने से नाराज 20 वर्षीय युवक ने बुधवार- गुरूवार की रात घर के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर गुरूवार को कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों की कथन लेकर जांच प्रारंभ की। कोतवाली सहायक निरीक्षक आरएन तिवारी ने बताया कि मृतक आनंदराम पुत्र सीताराम कोल ग्राम कांसा स्कूल टोला का निवासी है बुधवार- गुरूवार की रात घूमने बाद घर आया और मोबाइल से किसी से बात करने दौरान मां एवं पिता ने मोबाइल से बात करने को मना कर खाना खा लेने की बात कहीं, यह बात सुन गुस्से में आकर युवक ने मोबाइल जमीन में पटक दिया जिसे मां द्वारा छुपाकर रख लिया तथा सभी खाना पीना खाने बाद सो गए सुबह पहुंचने पर देखा गया कि घर के सामने पटाओ वाली लकड़ी में साड़ी से अपनी गर्दन को बांधकर युवक ने फांसी लगा ली जिसके उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना में मर्ग कायम कर मृतक के शव का पंचनामा एवं परिजनों के कथन लेने बाद शव के पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा कर विस्तृत जांच की जा रही है।

रेत का अवैध उत्खनन करते 2 ट्रैक्टर जप्त, 3 पर मामला पंजीबद्ध

अनूपपुर। जैतहरी थाना के वेंकटनगर चौकी पुलिस ने ग्राम सुलखारी के इमली घाट में रेत का अवैध उत्खनन करते मौके से 2 ट्रैक्टरों को जप्त करते हुए चौंकी में खड़ा कराया गया हैं। वहीं वाहन चालक व मालिकों सहित 3 पर मामला पंजीबद्ध कर किया गया हैं। वेंकटनगर चौकी प्रभारी ने बताया कि ग्राम सुलखारी के इमली घाट में 2 व्यक्तियों द्वारा रेत का अवैध उत्खनन की सूचना गुरूवार की सुबह मुखबिर से मिलने पर मौके में पहुंच कर पाया कि इमली घाट में सुलखारी निवासी जीवन सिंह राठौर वाहन क्रमांक एमपी 65 एए 5013 एवं दूसरा वाहन बिना नंबर का चालक डीडी मराबी द्वारा अपने–अपने ट्रैक्टरों में रेत उत्खनन कर भर रहें थें। पूछतांछ करने पर बताया कि स्वयं का ट्रैक्टर हैं जिस पर रेत का उत्खनन कर बेचने के लिए लेकर जा रहें हैं। रेत के उत्खनन संबंधी वैध कागजात की मांग करने पर कोई अनुमति नहीं होने पर वेंकटनगर पुलिस ने वाहन मालिकों सहित चालक पर मामला पंजिबद्ध करते हुए में लेकर ट्रैक्टरों को जप्त किया। एक ट्रैक्टर में 3 घन मीटर व दूसरे में 2 घन मीटर अवैध रेत भरी पाई गई। पुलिस ने जीवन राठौर, मालिक मनोज राठौर एवं चालक डीडी सिंह मरावी के विरुद्ध धारा 379,414,खान खनिज अधिनियम की धारा एवं मोटरयान की अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध करते हुए ट्रैक्टर जप्त किया है।

बुधवार, 10 मई 2023

नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह का अनूपपुर दो दिवसीय दौरा 15 मई को राजेंद्रग्राम से

अनूपपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष एवं अनूपपुर विधानसभा चुनाव प्रभारी डॉ गोविंद सिंह 15 मई को दो दिवसीय दौरे पर अनूपपुर जिले की तीनों विघानसभा में पहुंचकर ब्लॉक मण्डलम सेक्टर की बैठक लेगें। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर 03 बजे नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पुष्पराजगढ़ में पहुंचेगें जहां नेता प्रतिपक्ष का स्वागत पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को कर ब्लॉक, मण्डलम सेक्टर की बैठक शामिल होगें। बैठक के बाद पुष्पराजगढ़ से अमरकंटक के लिए प्रस्थान कर रात्रि विश्राम अमरकंटक मे करेंगे। 16 मई को कोतमा में दोपहर 01 बजे बैठक कर वहां से अनूपपुर पहुंचकर ब्लॉक मण्डलम सेक्टर की बैठक में शामिल होगे। बैठक के बाद रेल मार्ग से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह जिले के समस्त कांग्रेस जनों से आयोजित बैठकों में उपस्थित होने की अपील की हैं।

किसान कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन: बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की उचित मुआवजा सहित रही अन्य मांग

अनूपपुर। जिला किसान कांग्रेस ने बुधवार को राज्यपाल के नाम तहसीलदार को 8 बिंदुओं का मांग पत्र सौंपा जिसे 7 दिनों में निराकरण करने एवं गत 40 दिनों से जिले में हो रही बिन मौसम बारिश व ओलावृष्टि से कारण किसानों की फसले बर्बाद हुई जिसका उचित मुआवजा, समर्थन मूल्य वृद्धि और कर्ज माफी एवं खरीदी केंद्रों में किसानों को हो रही परेशानी जैसे भोजन,सुलभ शौचालय आदि की व्यवस्था कराने की मांग की साथ ही निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी हैं। जिला किसान कांग्रेस ने सौंपे गये ज्ञापन में कहा हैं कि जिले में हो रहे बिन मौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों के फसल गेहूं, दलहन, तिलहन पूरी तरीके से नष्ट हो गई हैं। बरबाद हुए फसल का हल्का पटवारी की ओर से मुआयना कराकर मुआवजा सात दिनों के अन्दर दिया जाए। किसानों की स्थिति को देखते हुए गेहूं का समर्थन मूल्य 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल किए जाए। सहकारिता कर्मचारियों के लगातार हड़ताल में रहने के कारण दस दिवस से गेहूं खरीदी का काम गेहूं खरीदी केन्द्र में नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण शासन से निर्धारित खरीदी का अन्तिम तिथि 15 मई तक खरीदी संभव नहीं लग रहा है। क्योंकि कर्मचारियों का हड़ताल लगातार जारी है। गेहूं खरीदी 15 मई से बढ़ाकर 30 मई तक किया जाए। ताकि सभी किसान लाभांवित हो सके, साथ ही सहकारिता कर्मचारियों की मांग को मानते हुए मप्र. शासन किसानों के प्रति कर्मचारियों की हड़ताल को खत्म करे। किसानों की फसल जिस स्थिति में खरीदी केन्द्र में पहुंच रहा हैं उसी स्थिति में तत्काल खरीदी कर उन्हें परेशानी से दूर किया जाए तथा उपार्जन की राशि तत्काल किसानों के खाते में मुहैया कराया जाए। वर्षा के कारण किसानों के फसल बरबाद हो जाने से किसान कर्ज तले दबा हुआ है, किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाए। खरीदी केन्द्र में किसानों के लिये गेस्ट हाऊस तथा सुलभ शौचालय की व्यवस्था तत्काल कराने, मुख्य मार्ग से अनूपपुर मण्डी जाने का रास्ता पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त है, जिसके कारण आये दिन किसानों के वाहन पलटते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। मंडी पहुंचने के क्षतिग्रस्त रास्ते की तुंरत सीसी रोड बनाने तथा मंडी में किसानों के भोजन हेतु शासकीय सस्ता भोजन की सुविधा उपलब्ध करायें जाने की मांग की।

मंगलवार, 9 मई 2023

निजी बैंक खाते में 44 लाख के आहरण पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पुष्पराजगढ़ निलंबित

अनूपपुर। विकासखंड पुष्पराजगढ़ के सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी पुष्पराजगढ़ कार्यालय में लेखा कार्य के दौरान आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा प्रदाय की गई आईडी एवं पासवर्ड का दुरूपयेग कर लगभग 10 से 12 कर्मचारियों के विभिन्न स्वत्वों जिसमें वेतन, एरियर्स, जीपीएफ का लगभग 44 लाख रूपये का भुगतान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पुष्पराजगढ़ सुखलाल अहिरवार द्वारा अपने निजी बैंक खाता में करते हुये वित्तीय अनियमितता व धोखाधड़ी किये जाने पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक एन.डी. गुप्ता ने मंगलवार को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास अधिकारी सुखलाल अहिरवार को सहायक भूमि संरक्ष्यण अधिकारी पुष्पराजगढ़ कार्यालय में लेखा कार्य के दौरान आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा प्रदाय की आईडी एवं पासवर्ड का दुरूपयोग कर कई कर्मचारियों के विभिन्न स्वत्वों का लगभग 44 लाख रूपये का अनियमित भुगतान अपने निजी बैंक खाते में कर धोखाधड़ी की गई है। जिस पर उपसंचालक कृषि द्वारा गबन की गई राशि को एक सप्ताह के अंदर वापस करने का समय दिया गया है। उपसंचालक कृषि एन.डी. गुप्ता ने बताया कि सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी उपसंभाग पुष्पराजगढ़ ने 6 मई को अपने कार्यालयीन पत्र के माध्यम से बताया गया था, जिसके बाद उपसंचालक कृषि एन.डी. गुप्ता ने सुखलाल अहिरवार को तत्काल निलंबित करते हुये पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई। जहां जांच कमेटी के प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। वहीं अब तक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पुष्पराजगढ़ सुखलाल अहिरवार से अब 50 प्रतिशत राशि वसूली की जा चुकी है।

कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी फॉर्म भरने के लिए घर- घर देगे दस्तक- कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह

लाडली बहना योजना के तर्ज पर कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना का शुभारंभ, जिले में एक लाख फार्म भरने का लक्ष्य
अनूपपुर। महिलाओं को 1500 प्रति माह आर्थिक सहायता और 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराये जाने की कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की लाडली बहना योजना के तर्ज पर कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना का शुभारंभ 9 मई को किया। योजना का शुभारंभ करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि जिले के सभी मंडलम एवं सेक्टर के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को फॉर्म भरने के लिए घर- घर जाएगे। कांग्रेस कार्यकर्ता इस फॉर्म को भरवायेगा और उसकी पावती पार्टी कार्यालय में जमा करायेंगे। फार्म में महिलाओं को समान जानकारी जैसे स्वयं का नाम, आधार कार्ड,बूथ संख्या विधानसभा क्रमांक जैसी जानकारी भरनी होगी। जिले में 1 लाख फॉर्म भरने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए 1 माह की समय सीमा तय की गई हैं। जिसमें पुष्पराजगढ़ में 34 हजार, अनूपपुर एवं कोतमा में 33- 33 हजार महिलाओं के फॉर्म भरे जाएंगे। जो कांग्रेस सरकार आने पर महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता और 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। इस तरह से एक तरफ कांग्रेस सरकार महिलाओं को सालाना 18 हजार रुपए देगी,तो दूसरी तरफ मौजूदा कीमतों पर हर सिलेंडर पर महिलाओं को 600 रुपए से अधिक की बचत होगी। यानी सालाना लगभग 25 हजार रुपए की बचत होगी। एकजुट दिखी कांग्रेस वहीं आज के इस आयोजन में कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट दिखे। जिसमे कोतमा विधायक सुनील सराफ एवं पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, प्रदेश महामंत्री प्रेम कुमार त्रिपाठी सहित अन्या नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहें। जो आने वाले विधानसभा में कांग्रेस अपनी एकजुटता का प्रर्दशन किया। वहीं सूत्रो की माने तो कांग्रेस में आपसी गुटबाजी चरम पर है। तीनो विधानसभा में अपने अलग-अलग गुटबाजी के कारण कांग्रेस को जिले में काफी नुकसान हुआ। अगर जिले में इसी तरह कांग्रेस एकजुट होने पर आने वाले विधानसभा के चुनाव में रहें तो परिणाम अच्छे् आ सकते हैं। कन्या विवाह की राशि बढ़ी जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज की स्थिति में दूध के दाम एक साल में 30 प्रतिशत ,देसी घी के दाम 25 प्रतिशत बिजली की कीमतें 200 प्रतिशत अधिक ,डीजल पेट्रोल के दाम 60 प्रतिशत ,खाने पीने की वस्तुएं 100 प्रतिशत से अधिक महंगी हो चुकी हैं। 2018 में जब कमलनाथ की सरकार बनी तो कन्याओं के विवाह में दी जाने वाली आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 51 हजार रुपए किया गया था। वृद्ध महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन बढ़ा दी गई थी। इसके साथ ही 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली उपलब्ध कराई गई। दिग्विजय सिंह एवं कमलनाथ का आगमन जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले में आने वाले विधानसभा के लिए कांग्रेस अपनी तैयारी कर ली है। 13 मई को दिग्विजय सिंह अनूपपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं मंडलम एवं सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके साथ ही 22 मई को जिले में कमलनाथ का आगमन होगा। ज‍हां कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन भी कमलनाथ के द्वारा किया जाएगा।

सोमवार, 8 मई 2023

कलेक्टर के निर्देशों की अनदेखी: नहीं हट पा रहीं सब्जी के साथ लग रहीं मांस दुकाने

एसडीएम का तर्क: पुलिस बल नहीं होने का आज भी नहीं हुई कार्यवाई, रविवार को दी थी 24 घंटे की चेतवनी अनूपपुर। सब्जी के साथ मांस की दुकाने लगने पर वर्षों से इसे अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग लोगो द्वारा वर्षों से की जा रही है, हर बार जिला प्रशासन नपा को आदेश देता हैं और स्थानीय प्रशासन एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी एक कान सुन कर दूसरे कान से निकाल देते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा हैं कभी नपाधिकारी तो कभी अनुविभागीय दंडाधिकारी अवकाश में रहतें हैं। इस तरह से आदेश को अनदेखा कर बदस्तूर मांस दुकाने सब्जीा के साथ डके की चोट में लग रहीं हैं। रविवार को एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत के नेतृत्व में नगर पालिका सीएमओ सहित राजस्व अमला मंडी में पहुंचा कर उन्होंने अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद अतिक्रमणकारी स्वयं ही अपने अतिक्रमण को हटा रहें हैं। वहीं जब 24 घंटे बीत जाने के एसडीएम दीपशिखा से अतिक्रमण व मांस दुकाने हटाने की बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस बल नहीं मिलने के कारण अभी कार्रवाई नहीं की। पुलिस बल मिलने के बाद ही हटाया जाएगा।
वर्षों से मंडी परिसर में किए गए अतिक्रमण और सब्जी मंडी में सब्जी के साथ मांस बिक्री की दुकानों का संचालन बदस्तूर जारी है। रविवार को एसडीएम के 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद भी सब्जी के साथ मीट की दुकानें संचालित हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से लेकर कृषि मंत्री तक से इस मामले की शिकायत की थी। बावजूद इसके आज तक दोनों समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। नगर पालिका ने मांस दुकानों का निर्माण भी कराया, लेकिन दुकानदार वहां नहीं जाना चाहते कारण मांस विकेंताओं के घर भी यहीं हैं घरों के बाहर दुकानें लगाते हैं जब हटाने की कार्यवाई की जाती हैं तो सभी दुकानदार अपनीदुकान कुछ दिनों तक घर से ही संचालित करते हैं। इस हरकत पर प्रशासन का ध्या न नहीं हैं। ज्ञात हो कि स्थाननिय लोगों की शिकायत पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने 1 माह पूर्व ही अतिक्रमण सहित मांस दुकाने हटाने के लिए निर्देशित किया था। जिस पर नित नये बहाने बना कर नपा प्रशासन लगातार लापरवाही बरत रहा है। पहले एसडीएम अनूपपुर फिर नगर पालिका सीएमओ की छुट्टी होने की वजह से अतिक्रमण को नहीं हटाया। उसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया, लेकिन अब पुलिस बल की कमी बताकर भी अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा। 21 दुकानदारों को दिया नोटिस वहीं मंडी परिसर में फिलहाल 21 अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है। जिन्हें मंडी सचिव ने पूर्व में नोटिस भी दिया था। सात दुकानदार ऐसे भी हैं जो सब्जी मंडी के समीप ही मांस की दुकान का संचालन कर रहे हैं। रविवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे, तो सभी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। 24 घंटे में अभी दुकानदारों ने स्वयं से अतिक्रमण नहीं हटाया, तो उसके बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस का नारी सम्मान योजना का शुभारंभ के साथ आवेदन भरे की प्रक्रिया मंगलवार से

अनूपपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस वचन पत्र में प्रथम दृष्टया प्रदेश की महिलाओं को सशक्त समृद्ध बनाने का संकल्प के साथ 9 मई पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ प्रदेश की महिलाओं के कल्याण के लिए नारी शक्ति सम्मान योजना का शुभारंभ छिंदवाड़ा के परासिया करेंगे साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष में एक साथ योजना के शुभारंभ में फॉर्म भरवाएंगे। अनूपपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 मई को द्वारा प्रदेश की महिलाओं के कल्याण के लिए नारी शक्ति सम्मान योजना का शुभारंभ छिंदवाड़ा के परासिया करेंगे। इसके साथ ही अनूपपुर जिला मुख्यालय में सम्मान योजना का शुभारंभ होगा। पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 9 मई से नारी सम्मान योजना के तहत कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता प्रदेश की महिलाओं से 2 योजनाओं के लिए फॉर्म भरवाएंगे। जिसमें महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत ₹1500 देने और ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर देने का फॉर्म होगा। यह आवेदन कांग्रेस की सरकार बनी तब उसका उपयोग किया जाएगा। आवेदन भरने का शुभारंभ छिंदवाड़ा में आयोजित महिला सम्मेलन में आवेदन पत्र भरवाने की प्रक्रिया का शुरू होगी। इसी के साथ अनूपपुर में भी फॉर्म भरवाने का कार्यक्रम प्रारंभ होगा।

बारिश के साथ गिरे ओले, तेज आंधी से स्टेशन के मुख्य द्वार पर वृक्ष पेड़, चपेट में आई 6 बाइक, एक क्षतिग्रस्त

अनूपपुर। देश में मौसम के अलग- अलग रंग देखने को मिल रहा हैं भीषण गर्मी के मौसम में बरसात का आनन्द आरहा हैं। अनूपपुर में सोमवार की सुबह से तेज धूप रहीं अचानक दोपहर को तेज हवा के साथ तेज बारिश में ओलावृष्टि हुई, वहीं तेज आंधी की वजह से एक बड़ी घटना घटित होने से बच गई, अनूपपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगा एक विशालकाय पेड़ तेज आंधी की वजह से टूट कर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के ऊपर आकर गिर गया। इस बीच एक चार पहिया वाहन भी स्टेशन परिसर के पास खड़ी थी। जैसे ही पेड़ नीचे गिरा, चालाक ने अपने- अपने वाहन को वहां से हटा लिया। गनीमत रही कि बारिश की वजह से लोग स्टेशन परिसर के अंदर ही मौजूद थे, अंदर बाहर नहीं आ जा रहे थे।
सोमवार की सुबह से तेज धूप रहीं अचानक दोपहर को तेज हवाओं व तेज बारिश के साथ चने के अकार के ओला गिरें इस दौरान अनूपपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगा एक विशालकाय पेड़ तेज आंधी की वजह से टूट कर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के ऊपर आकर गिर गया। इस बीच एक चार पहिया वाहन भी स्टेशन परिसर के पास खड़ी थी। बारिश की वजह से यात्री स्टेशन परिसर के आसपास मौजूद नहीं थे और ट्रेन आने समय भी नहीं था। जिसकी वजह से एक बड़ी घटना होने से टल गया। पेड़ के गिरने से 6 गाड़ियां उसकी चपेट में आ गई। जिसमें एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। फिलहाल रेलवे विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर पेड़ को हटाने का काम कर रहे हैं। मेंटेनेंस प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि मार्च में काटा गया था। लेकिन वहीं है कि रेलवे विभाग ने पेड़ के कुछ हिस्सों को काट कर अपनी खानापूर्ति कर लिया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की विशालकाय पेड़ गिरने से कोई भी यात्री वहां मौजूद नहीं था। नहीं तो एक बड़ी घटना घट सकती थी, बारिश की वजह से यात्री अंदर ही मौजूद रहें।

अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी कार से 56 लाख रुपयें का गांजा जप्त, चालक गिरफ्तार

375 किग्रा. गांजा व वाहन जप्त, भेजा गया जेल अनूपपुर। पुलिस की निष्क्रियता व मिली भगत से जिले भर में अवैध गांजा परिवहन खासकर कोयलांचल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब व गांजे की तस्करी की शिकयतों के बाद अनूपपुर (कोतमा) पुलिस ने अवैध गांजा का परिवहन कर रहे कार सहित 375 किग्रा. गांजा जब्त किया हैं। जप्त वाहन एवं गांजा सहित कुल कीमत 66.25 लाख की जब्ती बताई गई हैं। इसके साथ ही एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया हैं। वहीं अवैध गांजा के परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहन मालिक के संबंध में तलाश एवं अग्रिम विवेचना के लिए गिरफ्तार वाहन चालक को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गांजा रायपुर से लेकर आ रहा था।
कोतमा थाना प्रभारी अजय बैगा ने सोमवार को बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भालूमाड़ा दारसागर रोड से कोतमा की ओर आ रही कार में अवैध गांजा हैं। जिसके बाद थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में विषेश टीमें गठित कर भालूमाड़ा दारसागर सड़क पर वाहन चेकिंग लगाई गई, इस दौरान संदिग्ध वाहन कार क्र0 सीजी 07 एलसी 2700 के आने पर पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया गया किन्तु वाहन अत्यधिक तेज गति से होने के कारण अनियंत्रित होकर गोविन्दा साईडिंग के पास गढ्ढे़ं में क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें वाहन चालक 22 वर्षीय प्रकाश यादव पुत्र सुदामा यादव निवासी श्रष्टी कालोनी राजनंदगांव (छग) को हिरासतमें लेकर वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की में 360 पैकेट गांजा वनज लगभग 375 किग्रा. जिसकी अनुमानित कीमत 56 लाख 25 हजार रुपये एवं अवैध गांजा की तस्करी में प्रयुक्त कार की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई कुल 66 लाख 25 हजार रु. को जप्त किया गया है। जिस पर थाना कोतमा में अवैध गांजा की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने अवैध गांजा के परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहन मालिक के संबंध में तलाश एवं अग्रिम विवेचना कर रही हैं। गिरफ्तार वाहन चालक को सोमवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया,जहां से जेल भेज दिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गांजा रायपुर से लेकर आ रहा था।

शनिवार, 6 मई 2023

शादी में जाने का बोलकर निकला था किशोर 3 दिन बाद नाले में मिला शव

अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना अंतर्गत शनिवार की सुबह कूदना नाला में 16 वर्षीय किशोर का शव मिलने की सूचना कोतमा पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप कर पुलिस जांच पर जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि 3 दिन पहले ही किशोर टीकम यादव की गुमशुदगी की शिकायत बिजुरी थाने पर दर्ज कराई गई थी। शनिवार की सुबह टीकम यादव निवासी नगाराबांध थाना बिजुरी का शव कूदना नाले में मिलने की सूचना मिली, जिस पर मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर किशोर इस नाले तक कैसे पहुंचा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने उपरांत आगे की जांच की जाएगी। ज्ञात हो कि युवक टीकम 3 मई को अपने घर से बारात बड़ी बेलिया गया हुआ था। जो अपने घर नहीं पहुंचा था। जिसकी गुमशुदगी शिकायत बिजुरी थाने में की गई थी। जहां आज किशोर का शव बरामद हुआ है।

शुक्रवार, 5 मई 2023

मंगलवार या शनिवार को सामूहिक रूप से करें हनुमान चालीसा का पाठ- प्रवीण तोगड़िया

अनूपपुर। जिले के सभी तहसील में मंगलवार या शनिवार 1 दिन सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया गुरुवार रात को अनूपपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं जमकर स्वागत के बाद कहा कि हिंदू खतरे में है, उसको जगाने के लिए हम सभी को कार्य करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को से सोशल मीडिया के माध्यम से भी जगाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रतीक के रूप में त्रिशूल दिया। कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को प्रतिबंधित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर हमला करने वाले पर ही प्रतिबंध लगना चाहिए। तबलीगी जमात, उलेमा ए हिंद पर, PFI पर प्रतिबंध लगाओ। हिंदू संगठन पर प्रतिबंध नहीं लगना चाहिए। बलात्कार की घटना होती है, तो बलात्कारी को दंड दिया जाता है, बलात्कार हुई महिला को कैसे दंडित किया जाएगा। संगठनों पर प्रतिबंधित लगाने का मतलब अब बलात्कार हुई महिला को भी दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कन्हैया का सिर किसने काटा, श्रद्धा के टुकड़े किसने किए, कश्मीर में टारगेट किलिंग कौन कर रहा है। रामनवमी पर जुलूस पर हिंसा किसने की। ऐसे जिहादियों पर प्रतिबंध लगाना ही चाहिए। जब बजरंग दल ने आज कांग्रेस कार्यालय जबलपुर में तोड़फोड़ की इस सवाल का जवाब चाहते उन्होंने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा। हिंदू इस्लामिक जिहाद का भोग बना हुआ है। उनको दंड देना ठीक नहीं है।

अज्ञात कारणों से महिला की मौत,नायब तहसीलदार की उपस्थिति में की गई कार्रवाई

अनूपपुर। फुनगा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम फुनगा निवासी 31 वर्षीय महिला की गत रात्रि अचानक अज्ञात कारणों से जिला चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व मृत्यु हो गई। सूचना पर शुक्रवार को पुलिस व कार्यपालक दंडाधिकारी की उपस्थिति में पंचनामा कर डॉक्टर टीम से पोस्टंमार्टम कराने बाद जांच प्रारंभ की। जानकारी के अनुसार फुनगा पुलिस चौकी अंतर्गत फुनगा निवासी नारायण गुप्ता की 31 वर्षीय पत्नी चांदनी गुप्ता की गुरूवार रात अचानक अज्ञात कारणों से गंभीर होने पर परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर उपचार हेतु लाया गया जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी। मृतिका चांदनी नव विवाहिता की श्रेणी में आने के कारण पुलिस ने शुक्रवार को एमडी चक्रवर्ती नायब तहसीलदार अनूपपुर की उपस्थिति में शव का पंचनामा किया गया इस दौरान डॉक्टर की टीम ने पोस्टंमार्टम किया जिसके बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की गई। इस दौरान बताया गया कि नारायण गुप्ता के परिवार में गत दिनों एक समारोह रहा है जिसमे चांदनी गुप्ता शामिल रही अचानक देर रात बाथरूम एवं गलियारे में चांदनी गिर गई रही जिससे वह बेहोश हो गई थी जिस कारण परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय गया रहा जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया रहा है।

गुरुवार, 4 मई 2023

जपं कोतमा के ग्राम पंचायतों में 20 निर्माण कार्यो पर 59 लाख से अधिक की होगी वसूली

जनप्रतिनिधी, सचिव, उपयंत्री एवं रोजगार सहायक बिना कार्य के राशि का किया आहरण अनूपपुर। जनपद पंचायत कोतमा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यो में किये गये वित्तीय अनियमितता व भ्रष्टाचार किया जाकर शासकीय राशि के दुरूपयोग किये जाने के तहत जिला पंचायत सीईओं द्वारा प्रकरण दर्ज कर म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद कोतमा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 59 लाख 48 हजार 662 रूपये की वसूली के आदेश है। लेकिन अभी तक पंचायत अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने उक्त राशि की अब तक वसूली नही हो सकी है। जानकारी के अनुसार जनपद कोतमा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों जिनमें ग्राम पंचायत गोहण्ड्रा में अतिरिक्त भवन प्राथमिक शाला गलैयाटोला के निर्माण में राशि आहरित करने पर सरपंच गोरेलाल सिंह व सचिव मोतीलाल विश्वकर्मा से 7 हजार 63 रूपये, ग्राम पंचायत भाठाडांड में बीआरजीएफ मद से स्वीकृत पंचायत भवन एवं वन विकास एवं मिनाक्षी तालाब में कार्यरत मजदूरों के मजदूरी भुगतान नही होने किये जाने पर सरपंच कौशिल्या सिंह, सचिव अमर सिंह व तत्कालीन सचिव गेंदलाल केवट से 1 लाख 18 हजार, ग्राम पंचायत भाठाडांड में समग्र स्वच्छता अभियान अंतर्गत स्वच्छता पर भ्रष्टाचार किये जाने पर तत्कालीन सचिव दिलीप कुमार शर्मा से 5 लाख, ग्राम पंचायत गुलीडांड में रामिलन शर्मा द्वारा उत्तरवर्ती सरपंच सुमदिया बाई को प्रभार में 54 हजार मंे नगद न सौंप कर उक्त राशि का आहरण पर, ग्राम पंचायत कटकोना में सरपंच, सचिव मंे चल रहे विभिन्न कार्य में राशि आहरण करने पर सचिव वीरसाय पनिका से 5 लाख 89 हजार 79 रूपये, ग्राम पंचायत चंगेरी में विभिन्न निर्माण कार्यो में बिना कार्य कराये राशि आहरण करने पर सरपंच अमरनाथ पनिका व सचिव रामनरेश सोनी से 2 लाख 87 हजार 700 रूपये, ग्राम पंचायत गोहण्ड्रा में विभिन्न निर्माण कार्यो में बिना कार्य कराये राशि आहरण करने पर सरपंच आशा पाव तथा सचिव मोतीलाल विश्वकर्मा से 1 लाख 91 हजार 750 रूपये, ग्राम पंचायत सारंगगढ़ में विभिन्न निर्माण कार्यो में बिना कार्य कराये राशि आहरण करने पर उपयंत्री अरूण भटनागर, सरपंच दीपनारायण बैगा, सचिव बलरामबाबू पाठक से 4 लाख 47 हजार 800, ग्राम पंचायत बेलगांव में पीसीसी सड़क निर्माण पर सरपंच राजभान सिंह, सचिव रज्जूलाल यादव, रोजगार सहायक बृजेश त्रिपाठी से 87 हजार 222 रूपये, ग्राम पंचायत उमरदा, उरतान, कटकोना, कोठी, खमरौध, गुलीडांड मंे संबंधित सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक से वृक्षारोपण के संबंध में राशि आहरण कर दुरूपयोग किये जाने पर 2 लाख 46 हजार 98 रूपये, ग्राम पंचायत विचारपुर में विभिन्न निर्माण कार्यो में अवैधानिक राशि आहरण कर दुरूपयोग किये जाने पर सरपंच अमृतलाल सिंह, सचिव अशोक तिवारी तथा रोजगार सहायक सुनील उपाध्याय से 7 लाख 65 हजार रूपये, ग्राम पंचायत ठोडहा में विभिन्न निर्माण कार्यो में राशि आहरण कर दुरूपयोग करने पर सरपंच सुशीला बाई, सचिव बृजेश तिवारी से 7 लाख 22 हजार 56 रूपये तथा ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण कार्यो में राशि आहरण कर वित्तीय अनियमितता करने व राशि का दुरूपयोग करने पर ग्राम पंचायत कोठी के सचिव वीरसाय से 2 लाख 76 हजार, ग्राम पंचायत बहेराबांध के सचिव बालकदास अहिरवार से 1 लाख 63 हजार 300, ग्राम पंचायत बहेराबांध सचिव अमर सिंह से 1 लाख 63 हजार 300, ग्राम पंचायत कटकोना सचिव राकेश कचेर से 2 लाख 71 हजार 400, ग्राम पंचायत ठोडहा में पूर्व सचिव अशोक तिवारी से 34 हजार 500, ग्राम पंचायत ठोडहा सचिव बृजेश तिवारी से 34 हजार 500, ग्राम पंचायत गुलीडांड के सचिव दिलीप शर्मा से 9 लाख, ग्राम पंचायत डोंगरियाकला के पूर्व सचिव गेंदलाल केवट से 2 लाख 94 हजार 400 रूपये की वसूली की जानी शेष है।

बारिश से गिरी दीवार, दबने से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पसला में गुरूवार की दोपहर दीवाल के ढहने से एक डेढ़ साल का बच्चा उसके चपेट में आ जाने से घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पसला में डेढ़ वर्षीय अरनव पटेल घर के आंगन में खेल रहा था। पिता सतीश पटेल एवं माता आरती पटेल दोनों बगल की दीवाल की मरम्त् का काम कर रहे थे। लगातार हो रही बारिश की वजह से पुरानी दीवाल कमजोर हो चुकी थी। बच्चा खेलते- खेलते उस दीवार के पास आया। तभी वह दीवार ढह गई, और बच्चा उसकी चपेट में आ गया। परिजनों ने बच्चे को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर सोशन खेस ने बताया कि बच्चा जब जिला चिकित्सालय आया। तब उसकी सांस नहीं चल रही थी। 20 मिनट तक सीपीआर अन्य तरीकों से बच्चे को बचाने का प्रयास किया लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका।

परिवारिक विवाद में जीजा ने साले को कुल्हाड़ी मार कर की हत्या, संदिग्ध से पूछतांछ जारी

अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम पंढरी में परिवारिक विवाद में जीजा ने साले को कुल्हाड़ी हमला कर मौत के घाट उतार दिया, साले की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं बीच बचाव कर रहे तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज जिला चिकित्सालय अनूपपुर में चल रहा है। वहीं पुलिस ने संभावित आरोपित से पूछतांछ कर रहीं हैं। जानकारी के अनुसार जीवन सिंह पुत्र रामू सिंह निवासी पंढरी बुधवार की रात गांव की शादी से अपने एक साथी के साथ लौट रहा था। उसी समय रास्ते में गांव के जयसिंह उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। घर से दो-तीन लोग जीवन सिंह को बचाने के लिए निकले। जयसिंह के हाथ में कुल्हाड़ी थी वह पप्पू सिंह पुत्र राम सिंह के पास पहुंचा और धारदार कुल्हाड़ी से हमला किया। जिससे पप्पू सिंह जमीन में गिर गया। उसके बाद भूपेंद्र सिंह पर भी उसने हमला किया वह भी जमीन में गिर गया। इसी बीच राजेश सिंह जय सिंह को पकड़ने गया। उसने कुल्हाड़ी से उसके गले पर वार कर दिया, जिससे वह जमीन में गिरकर और उसकी मौत हो गई। इस दौरान इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंच तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। ज्ञात हो कि आरोपित जयसिंह ने जीवन के बहन से प्रेम विवाह किया था। जिसको लेकर जय सिंह एवं जीवन के बीच अक्सर विवाद होता था। ऐसा माना जा रहा है कि रात में भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ होगा। हैं। एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल ने बताया कि परिवारिक विवाद में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी मार कर हमला कर हत्या कर दिया हैं सूचना पर पुलिस मौंके पर पहुंच कर कार्यवाई कर रहीं हैं, संदिग्ध से पूछतांछ जारी हैं।

बुधवार, 3 मई 2023

जनपद अनूपपुर में सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित सरपंच, सचिव व रोजगार से 4 करोड़ से अधिक का वसूली का आदेश

ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाीचार कर बिना कार्य के शासकीय का राशि अहरण करने की गई कार्यवाई अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत आने वाले 52 ग्राम पंचायतों में शासन द्वारा स्वीकृत 77 विभिन्न निर्माण कार्यो पर भ्रष्टाचार किये जाने पर सहायक यंत्री, उपयंत्री, सरपंच, सचिव व रोजगार सहायकों के खिलाफ म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत प्रकरण तैयार कर शासकीय राशि 4 करोड़ 14 लाख 57 हजार 524 रूपये की वसूली के आदेश जिला पंचायत सीईओं अभय सिंह ओहरिया द्वारा दिये गये है। लेकिन जनपद अनूपपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में अब तक पंचायत पदाधिकारियों से राशि वसूली नही की जा सकी है। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वरोजगार अधिनियम 1993 की धारा 32 के तहत जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत आने वाले विभिन्न निर्माण कार्यो जिनमें ग्राम पंचायत फुलकोना मंे बालिका शौचालय मा.शा. फुलकोना के निर्माण कार्य में सरपंच प्रेम सिंह से 41 हजार 600, जमुडी (ऊरा) में सरपंच सीता बाई व सचिव पालक हीरालाल पाव से अति कक्ष प्राथ.शा. जमुड़ी निर्माण कार्य में 1 लाख 27 हजार, डोला में सरपंच राममनोहर कोल व सचिव शिव मंगल सिंह से प्रा.शा. कोल दफाई भवन निर्माण कार्य में 33 हजार 121, पिपरहा में बालिका शौचालय मा.शा. पिपरहा में निर्माण कार्य पर सरपंच मोहन सिंह व सचिव जागेश्वर केवट से 41 हजार 600, जमुनिहा ग्राम पंचायत में अतिरिक्त कक्ष प्रा.शा. सरईटोला निर्माण कार्य में सरपंच हेतराम व सचिव लक्ष्मी सिंह कंवर से 30 हजार 800, छुलहा ग्राम पंचायत में अति.कक्ष प्रा.शा.छपराटोला निर्माण में सरपंच रामवती सिंह व सचिव महेश प्रसाद से 52 हजार 636 रूपये, जमुनिहा में पंचपरमेश्वर योजना अंतर्गत सीसी रोड निर्माण आंगनबाड़ी भवन जमुनिहा से कलाबती के घर तक बिना कार्य कराये राशि आहरित करने पर सरपंच हेतराम से 1 लाख 90 हजार, पिपरहा ग्राम पंचायत में कपिलधारा कूप निर्माण बिना मूल्यांकन के राशि आहरण करने पर सरपंच मोहन सिंह व सचिव जागेश्वर प्रसाद से 3 लाख 9 हजार की वसूली बाकी हैं। देवगवां ग्राम पंचायत में प्रा.शा. भवन अति.कक्ष निर्माण बालिका शौचालय निर्माण कार्य बिना कार्य कराये राशि आहरण पर सचिव राजकुमार शुक्ला से 6 लाख 67 हजार 622 रूपये, ग्राम पंचायत लतार में शौचालयों का निर्माण कार्य बिना कराये राशि आहरण करने पर सचिव ज्ञानदास चौधरी से 6 लाख 38 हजार 600, ग्राम पंचायत छिल्पा में अति.कक्ष. प्रा.शा.छिल्पा, मा.शा. पतेराटोला अति.कक्ष प्रा.शा. पतेराटोला के निर्माण कार्य पर सरपंच किरण सिंह व सचिव रामशोभित प्रजापति से 3 लाख 67 हजार 779, ग्राम पंचायत लतार में ग्राम वन कल्याण आश्रम लतार एवं पथ वृक्षारोपण कार्य शिव मंदिर से बांध तक तथा घटहाई तालाब से जामुन तक पडौर मार्ग तक के कार्यो का फर्जी रूप से भुगतान पर सरपंच गेंदलाल से 3 लाख 12 हजार 869, ग्राम पंचायत बदरा में शौचालय निर्माण काये जाने के संबंध में वित्तीय अनियमितता पर संचव विजय तिवारी व अध्यक्ष विमला कोल से 2 लाख 16 हजार 268 रूपये, ग्राम पंचायत कदमटोला में पीसीसी रोड निर्माण एनएच 78 से पंचायत भवन तक निर्माण कार्य बिना कराये राशि आहरण करने पर सचिव कृष्ण लाल तिवारी से 2 लाख 25 हजार, ग्राम पंचायत धुरवासिन कोलमी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अपूर्ण निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता पर सरपंच चैन सिंह व सचिव रामसुंदर राठौर पर 92 हजार 431 तथा ग्राम पंचायत धुरवासिन कोलमी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अपूर्ण निर्माण कार्यो में वित्तीय अनियमितता पर अध्यक्ष चंद्रमणि व सचिव पीटीए रामसुदंर से 1 लाख 28 हजार 330, ग्राम पंचायत तितरीपोंडी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अपूर्ण निर्माण कार्यो में वित्तीय अनियमितता करने पर सरपंच शोभनाथ जैतवार व सचिव शंभू सिंह से 41 हजार 600, ग्राम पंचायत हरद में बाउंड्री वॉल प्रा.शा. छलकाटोला के निर्माण की राशि आहरण करने पर पूर्व सरपंच रम्मी बाई तथा सचिव राम सिंह से 1 लाख 65 हजार 632 रुपयें की वसूली की जानी हैं। ग्राम पंचायत परासी में अति.कक्ष मा.शा. परासी के निर्माण कार्य में राशि आहरण पर पूर्व सरपंच वीरेन्द्र सिंह व सचिव ज्ञानदास चौधरी से 1 लाख 76 हजार 250, अति. कक्ष मा.शा. परासी के निर्माण कार्य में राशि आहरण करने पर 1 लाख 33 हजार 791, सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रा.शा./मा.शा. के अति.कक्ष निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता पर 54 हजार 497, सर्व शिक्षा के तहत अपूर्ण कार्य में 38 हजार 695, ग्राम पंचायत कोलमी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अपूर्ण कार्य में 80 हजार 488, सर्व शिक्षा अभियान के तहत अति. कक्षा प्रा.शा. कोलमी के कार्य में वित्तीय अनियमितता पर 55 हजार 185 रूपये सरपंच कृष्ण लाल पनिका व सचिव छोटेलाल कोल से वसूलने, ग्राम पंचायत लतार में प्रा.शा. कन्या लतार आश्रम के निर्माण में राशि आहरण, अति.कक्ष प्रा.शा. आश्रम लतार के निर्माण कार्य की राशि तथा प्रधानाध्यापक कक्ष मा.शा. लतार के निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता पर 49 हजार 699 रूपये की राशि सरपंच गेंदलाल व सचिव रामनरेश द्विवेदी से वसूलने, ग्राम पंचायत छिल्पा में प्रा.शाला छपराटोला के निर्माण कार्य में 53 हजार 23 रूपये सरपंच किरण सिंह एवं सचिव रामशोभित प्रजापति से वसूलने, ग्राम पंचायत दैखल में मा.शा. भवन जोरा तालाब निर्माण में वित्तीय अनियमितता पर 1 लाख 82 हजार 624 रूपये पूर्व सरपंच रमेश सिंह व सचिव तुलसीदास तिवारी से वसूलने, ग्राम पंचायत हरद में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अपूर्ण निर्माण कार्य संबंधी राशि आहरण पर 9 हजार 907 रूपये सरपंच सहसराम से वसूलने की कार्यवाई की जा रहीं हैं। ग्राम पंचायत पयारी नंबर 1 में सामुदायिक भवन निर्माण में वित्तीय अनियमितता पर 2 लाख 50 हजार रूपये सरपंच सुमित्रा बाई व सचिव हनुमान गौतम से वसूलने, ग्राम छिल्पा में आंगनबाड़ी भवन छिल्पा का निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता 1 लाख 82 हजार 500 रूपये किये जाने के मामले में सरपंच किरण सिंह व सचिव रामशोभित प्रजापति से वसूलने, ग्राम पंचायत तितरीपोड़ी में मनरेगा व स्टॉम्प शुल्क कन्वर्जेस से पंचायत भवन निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता व आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य पर 37 हजार 840 रूपये सरपंच किरण सिंह व पूर्व सरपंच शोभनाथ जैतवार व सचिव सीताराम पनिका से वसूलने, ग्राम पंचायत पयारी नं. 1 में पीसीसी आंतरिक मार्ग निर्माण कार्य में राशि आहरण कर वित्तीय अनियमितता पर 2 लाख की वसूली सरपंच सुमित्रा बाई तथा सचिव हनुमान गौतम से किये जाने, ग्राम पंचायत लतार में पीसीसी रोड निर्माण कार्य में राशि आहरित कर 9 लाख 38 हजार 600 रूपये के वित्तीय अनियमितता पर सरपंच बृजकिशोर रौतेल व सचिव ज्ञानदास घसिया से वसूलने के आदेश दिये गयें हैं। ग्राम पंचायत कदमटोला में विभिन्न निर्माण कार्यो एवं वृक्षारोपण के संबंध में राशि आहरण करने पर 4 लाख 95 हजार सरपंच बुद्धसेन, सचिव कृष्णलाल पनिका व उपयंत्री अभिषेक श्रीवातस्तव से वसूलने, ग्राम पंचायत तितरीपोड़ी में समग्र स्वच्छता अभियान में शौचालय निर्माण कार्य में राशि आहरण कर वित्तीय अनियमितता के मामले में 39 हजार सरपंच अनिता गुप्ता व सचिव शंभू सिंह से वसूलने, ग्राम पंचायत लतार में किचनशेड निर्माण कार्य का समग्र स्वच्छता अभियान निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता करने पर सरपंच गेंदलाल व सचिव रामनरेश द्विवेदी से 1 लाख 79 हजार रूपये वसूलने, ग्राम पंचायत धुरवासिन में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अपूर्ण निर्माण कार्य में अध्यक्ष ममता सिंह व मंहणीलाल चोधरी से 2 लाख 20 हजार 529 रूपये वसूली बाकी हैं। ग्राम पंचायत पयारी में एसबीएम के तहत विद्यालय शौचालय निर्माण कार्य की राशि 3 हजार व विकासखंड समनवय समग्र स्वच्छता अभियान द्वारा किचनशेड निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता पर 1 लाख 75 रूपये सरपंच हरि सिंह व सचिव हनुमान गौतम से वसूलने, ग्राम पंचायत सकोला में पीसीसी रोड निर्माण निर्मल के घर से गुलाब के घर तक तथा निर्मल के घर से बोडहा के घर तक 4 लाख 17 हजार 786 व 6 लाख 67 हजार 350 रूपये सरपंच पदमा सिंह व सचिव कृष्णलाल तिवारी व पूर्व सचिव विजय तिवारी से वसूलने इसके साथ ही सरपंच को 6 वर्ष के लिये निर्वाचन से निर्हरित करने, ग्राम पंचात लतार में विभिन्न निर्माण कार्यो पर 6 लाख 31 हजार 950 रूपये सरपंच रनिया बाई व सचिव ददनराम केवट से वसूलने, ग्राम पंचायत देवरी में ग्राम रोजगार सहायक द्वारा फर्जी मस्टर जारी कर राशि आहरण करने पर 1 लाख 52 हजार 940 रूपये पूर्व ग्राम रोजगार सहायक सपना पांडेय से वसूली करने, ग्राम पंचायत पडौर में फर्जी बिल लगाकर अपने पत्नी के नाम से राशि आहरण करने पर 30 लाख 32 हजार 30 रूपये सरपंच उमाकांत सिंह उइके से वसूली करने, ग्राम पंचायत खोड़री नंबर 1 में पीसीसी, रंगमंच सांस्कृतिक बाउण्ड्रीवॉल निर्माण में 8 लाख 17 हजार 236 रूपये सरपंच स्वामीदीन पाव से वसूली करने की कार्यवाई जारी हैं। ग्राम पंचायत छोहरी में विभिन्न निर्माण कार्यो में बिना कार्य पूर्ण किये राशि आहरण करने पर 8 लाख 39 हजार 379 रूपये सहायक यंत्री एम.के. एक्का, उपयंत्री विनय यादव, सरपंच मुन्नी बाई तथा सचिव सूखन केवट से वसूली करने, ग्राम पंचायत सेहीबेलहा में पीसीसी रोड निर्माण कार्य पर 87 लाख 63 हजार 476 रूपये सरपंच भागवती सिंह व सचिव हरीनाम सिंह से वसूली करने, ग्राम पंचायत दारसागर में पीडीएस/शौचालय निर्माण कार्य में 95 हजार 910 रूपये सरपंच प्रेम सिंह मार्को व सचिव महेश प्रसाद केवट से वसूली करने, ग्राम पंचायत चोड़ी में सरपंच सुखवरिया बाई व सचिव राजू सोनी से 40 हजार 197 रूपये वसूली करने, ग्राम पंचायत सेमरा में विभिन्न निर्माण कार्यो में राशि आहरण का दुरूपयोग किये जाने पर 4 लाख 72 हजार 914 रूपये सरपंच मुन्ना अगरिया व सचिव श्रवण कुमार द्विवेदी से वसूली करने, ग्राम पंचायत दैखल में पीसीसी रोड व अन्य निर्माण कार्य में 12 लाख 49 हजार रूपये उपयंत्री अंशुल अग्रवाल, सरपंच पार्वती पुरी व सचिव सीताराम पनिका से वसूली करने, ग्राम पंचायत खोड़री नंबर 2 में पंचायत भवन बाउंड्रीवॉल पुरानी दीवार पर आवास निर्माण कार्य पर 5 लाख 10 हजार 50 रूपये सरपंच ऊषा बाई, सचिव गरूण सिंह व रोजगार सहायक राजेश कुमार यादव से वसूली के पत्र जारी कियें जा चुकें हैं। ग्राम पंचायत देवगवां में बिना जीएसटी नंबर वाले देयको को अवैधानिक राशि भुगतान कर दुरूपयोग करने पर 64 लाख 64 हजार 205 रूपये सचिव राजकुमार शुक्ला से वसूली करने, ग्राम पंचायत धुरवासिन में 1 से 6 तक विभिन्न निर्माण कार्यो में मूल्याकंन से अधिक राशि पर 13 लाख 32 हजार 663 रूपये सहायक यंत्री एच.आर. कोष्ठी, उपयंत्री अंशुल अग्रवाल, सरपंच चेतन सिंह व सचिव मैकू केवट से वसूली करने, ग्राम पंचायत तितरीपोंडी में गुणवत्तविहीन कार्य कराने के संबंध में राशि का आहरण कर दुरूपयोग करने पर 1 लाख 69 हजार 250 रूपये सहायक यंत्री एम.के. एक्का, उपयंत्री विनय यादव, सरपंच दुलारी सिंह व सचिव विजय गुप्ता से वसूली करने, ग्राम पंचायत छोहरी में विभिन्न निर्माण कार्यो में गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जाकर राशि आहरण करने पर 10 लाख 61 हजार 250 रूपये सहायक यंत्री एम.के. एक्का, उपयंत्री विनय यादव, मुन्नी सिंह से,ग्राम पंचायत लतार में विभिन्न निर्माण कार्यो में राशि आहरण करन दुरूपयोग करने पर 27 लाख 28 हजार 400 रूपये सहायक यंत्री एम.के. एक्का, उपयंत्री अंशुल अग्रवाल, सरपंच रनिया बाई, सचिव ददनराम केवट से वसूली करने, ग्राम पंचायत बनगवां में विभिन्न निर्माण कार्यो में राशि आहरण कर दुरूपयोग करने पर 63 हजार 53 हजार 64 रूपये सरपंच रानी पनिका, सचिव विमल साहू, ग्राम पंचायत सेमरा मं पीसीसी/पुलिया निर्माण कार्य/मास्क एवं सैनिटाईजर वितरण में राशि का आहरण कर दुरूपयोग करने पर 9 लाख 48 हजार 21 पूर्व सरपंच/प्रधान मुन्ना अगरिया, पूर्व सचिव निरंजन जायसवाल वसूली में, ग्राम पंचायत डोला में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण कार्य न कराये जाने के संबंध 40 हजार रूपये की वसूली सहित अन्य निर्माण कार्यो की वसूली किये जाने हेतु नोटिस जारी किया गया है।

मप्र सहकारी कर्मचारी महासंघ ने दी महा आंदोलन की चेतवनी, मांग पूरी नहीं हुई तो देंगे सामूहिक इस्तीफा

6 मई से समस्त राशन विक्रेता करेंगे कलमबंद आंदोलन अनूपपुर। मध्य प्रदेश सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ ने आज 3 मई को अपने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। जिससे महा आंदोलन में चले जाने से गरीब परिवारों को मिलनी वाली खाद्य वितरण पूर्ण रुप से बंद हो जाएगा। इसके साथ ही मांग पूरी नही होने पर 19 मई को जिले के समस्त विक्रेता भोपाल पहुंच कर महासंघ के साथ मुख्यमंत्री को सामूहिक इस्तीफा सौपेंगे। मध्य प्रदेश सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन कर शासन को लाभ पहुंचाते हैं। खाद्यान्न वितरण गेहूं, चना मसूर आदि का उपार्जन ऋण वितरण व वसूली आदि कार्य आम नागरिक और किसानों के हित में शासन के निर्देशों का पालन करते हैं। शासन से समझौते अनुसार भी हमारी मांगो का निराकरण तत्काल किए जाने की मांग की। उन्होंने चेतवनी देते हुए कहा कि सभी मांगों को 5 मई तक निराकरण किया जाए अन्यथा 6 मई को प्रदेश के समस्त सहकारी संस्थाओं, उपभोक्ता भंडारों व स्व. सहायता समूह आदि के साथ-साथ अनूपपुर जिले कि समस्त राशन दुकानें (सहकारी समितियों निजी भंडार व समूह आदि द्वारा संचालित) बंद कर समस्त राशन विक्रेता कलमबंद आंदोलन पर चले जायेंगे। ज्ञापन में मांग वर्ष 2019 में जारी सेवा नियम अनुसार वेतन की मांग सहित मार्च 2021 में महासंघ के साथ किए गए शासन से समझौते अनुसार प्रदेश के पैक्स सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को ग्रामीण स्तर पर कार्यरत शासकीय कर्मचारियों के समतुल्य वेतनमान दिए जाने, निजी उपभोक्ता भंडार स्व-सहायता समूह, वन समिति, आदि को खाद्यान वितरण पर 200 रूपये प्रति क्विंटल कमीशन व 02 किलो प्रति क्विंटल की मान से सभी राशन दुकानदारों को सार्टज के आदेश जारी कर तत्काल लागू करने की मांग की हैं।

चिकित्सकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से परेशान मरीज, इलाज न मिलने से परेशान व निराश लौटे

चिकित्सकों ने सरकार पर वादा खिलाफी व मरीजों को परेशान करने का लगा आरोप अनूपपुर। सरकारी चिकित्सकों ने दो दिन की आंशिक हड़ताल कर सरकार को चेतवनी देने के बाद आज 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। बुधवार को अपनी मांगों को लेकर काम बंद अनूपपुर जिले 51 सरकारी चिकित्सकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। जिले के चिकित्सालयों में तैनात सभी सरकारी चिकित्साक काम बंद हड़ताल जिला चिकित्सालय के सामने पंडाल लगाकर अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की करते हुए मांगो को शीघ्र पूरा करने की मांग की हैं। इस दौरान मरीजो को अपने इलाज के लिए परेशान होना पड़ा। वहीं हड़ताल से मरीजो को राहत देने के लिए आयुष चिकित्सकों, निजी चिकित्सालय एवं एसईसीएल जमुना कोतमा के चिकित्सकों के साथ सीएचओ की तैनाती विभिन्न चिकित्सालयों में की गई है। वहीं दोपहर तक 2 सौ से अधिक मरीजों ने अपने इलाज के लिए पर्ची कटाई किन्तु चिकित्सकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से बिना इलाज के लौटना पड़ा। डीएसीपी योजना को लागू करने सहित अन्य मांगो को लेकर मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ जनवरी से हड़ताल करता आ रहा है। आज एक बार फिर जिले भर के 51 चिकित्सकों ने जिला चिकित्सलय के सामने धरने पर बैठ गए हैं। मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष जनक सारीवान ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्दी आपकी मांगे पूरी कर दी जाएंगी। बावजूद इसके आज तक मांगे पूरी नहीं हो सकी। जिसके चलते जिले भर के चिकित्सकों को हड़ताल पर बैठना पड़ा हैं। हड़ताल में जाने से जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी सेवा समेत सभी सेवाएं बाधित हो रही हैं। एसईसीएल के डॉक्टर दे रहे हैं सेवा जिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टरो के हड़ताल पर चले जाने के बाद मरीजों की परेशानी को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय ने एसईसीएल के 2 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई हैं। जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। लेकिन उसके बाद भी जिला चिकित्सालय में कई इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित हैं, ओपीडी में दोपहर तक एसईसीएल के चिकित्साकों सहित सिविल सर्जन, आयुष चिकित्सक व सीएचओ की तैनात रहें। वहीं शाम को किसी भी आयुष चिकित्सक तैनात है। जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के प्रसव की स्थिति में एक भी महिला चिकित्सक उपस्थित नहीं हैं। सीएमएचओ ने बताया कि सामान्य डिलीवरी नर्स कराएंगे। वहीं इमरजेंसी होने पर गर्भवती महिला को रेफर किया जाएगा। ज्ञात हो कि जिला चिकित्सालय में 2 मई को 2 बच्चों के जन्म हुए थे। जिनका वजन 500 ग्राम है एवं उनकी स्थिति भी गंभीर है। उनकी देखरेख सिविल सर्जन ही कर रहे हैं। पुष्पराजगढ़ में पोस्टमार्टम के लिए नहीं मिले चिकित्सक सीएमएचओ एससी. राय ने बताया कि पुष्पराजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक पोस्टमार्टम के लिए एक शव रखा हैं। शव के पोस्टमार्टम के लिए एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं है। चिकित्सक की व्यवस्था कर पुष्पराजगढ़ भेजा जा रहा है। उसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम हो सकेगा। इन चिकित्सकों की गई तैनाती जिला चिकित्सालय में एसईसीएल जमुना कोतमा के चिकित्सक की तैनाती की गई हैं। निजी चिकित्सक सुनील गुप्ता की ड्यूटी जैतहरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगाई गई हैं। वहीं नर्सिंग होम के चिकित्सक रिपेश कुमार कुशवाहा की ड्यूटी जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लगाई गई। निजी चिकित्सालय के चिकित्साक नितिन कुमार श्रीवास्तव की ड्यूटी पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाई गई हैं। इस तरह से अलग-अलग निजी चिकित्सकों की सेवाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को देखते हुए लगाई गई हैं। इसके साथ ही सीएचओ सीएचसी फुनगा लता श्रीवास्तव, अनूपपुर संगीता वर्मा, जैतहरी अनीता वर्मा ,जैतहरी सुनीता सिंह, बिजुरी रिचा रानी सिंह, कोतमा में मधु सिंह की ड्यूटी लगाई गई हैं। संविदा कर्मचारी पहले से ही हड़ताल पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पहले से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहें है। जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत 450 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा हड़ताल किए जाने से चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर गई है।

मंगलवार, 2 मई 2023

सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल:आयुष व निजी चिकित्साकों के साथ सीएचओ को विभिन्न चिकित्सालयों में की गई तैनाती

सरकारी डॉक्टरों ने 2 घंटे तक ओपीडी का किया बहिष्कार, बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल अनूपपुर। सरकारी डॉक्टर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे हैं। मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर काम बंद आंदोलन शुरू कर दिया हैं। अनूपपुर जिले 51 सरकारी डॉक्टरों ने आंदोलन के तहत 2 घंटे तक ओपीडी का बहिष्कार करते हुए बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी हैं। जिले के अस्पतालों में तैनात सभी सरकारी डॉक्टर काम बंद हड़ताल कर रहे हैं, इस दौरान मरीज परेशान हुए। वहीं अनिश्चितकालीन हड़ताल से मरीजो को राहत देने के लिए अशासकीय चिकित्सकों व को एसईसीएल के चिकित्सकों की तैनाती की गई हैं। मध्यप्रदेश के 10 हजार से ज्यादा सरकारी डॉक्टरों ने आंदोलन के दूसरे दिन ओपीडी का बहिष्कार किया। मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा हैं। डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। डॉक्टरों का कहना है उनकी तरफ से बातचीत के प्रयास किए गए हैं, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया। लिहाजा अब डॉक्टर आर-पार के मूड में नजर आ रहे हैं अब हड़ताल तभी खत्म होगी जब सरकार उनकी मांगों को पूरा करने के लिए लिखित आदेश जारी करें। मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ जनक सारीवान ने बताया कि ने बताया कि सरकार उच्च स्तरीय समिति के प्रतिवेदन को लागू न कर अनूपपुर सहित समस्त 10 हजार शासकीय चिकित्सकों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। 2 माह का समय बीतने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई न होने से चिकित्सकों का धैर्य टूट गया। सोमवार को सरकार को चेतवनी देते हुए सभी चिकित्सको ने काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। जिसका कोई असर नहीं हुआ। आज 2 मई को 11 से 1 बजे तक जीवन रक्षित आपातकालीन सेवा को छोड़ समस्त कार्य बंद कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया गया, इसके बाद भी सरकार नहीं ध्यान दिया अब कल 3 मई से समूचे प्रदेश के चिकित्सक सम्पूर्ण चिकित्सकीय कार्य बंद करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय ने बताया कि 3 मई से सरकारी चिकित्सकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को देखते हुए आयुष के चिकित्सकों, निजी चिकित्सालय एवं एसईसीएल जमुना कोतमा के चिकित्सकों के साथ सीएचओ की तैनाती विभिन्न चिकित्सालयों में की गई है। जिसमें 6 आयुष के चिकित्सक, 6 सीएचओ, 1 एसईसीएल जमुना कोतमा एवं 4 निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों को जिम्मेदारी दी गई हैं। डॉक्टर राय ने हड़ताली चिकित्सकों से अग्रह किया हैं कि मरीजों का ध्यान रखते चिकित्सक अपनी मांगो को रखे किन्तु हड़ताल में न जायें ताकि स्वास्थ्य सेंवाओं में असर न पडे आपके हड़ताल से किसी को परेशानी न हों। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय ने बताया कि 3 मई से सरकारी चिकित्सकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को देखते हुए निजी चिकित्सालयों एवं एसईसीएल जमुना कोतमा के चिकित्सकों की तैनाती विभिन्न चिकित्सालयों में की गई है।

रोजगार सहायक करपा की सेवा समाप्त, सचिव को कारण बताओ नोटिस

अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत करपा में निर्माण कार्यों के मूल्यांकन से अधिक राशि के आहरण तथा नियम विरूद्ध तरीके से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत मामले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम रोजगार सहायक करपा की सेवा समाप्त कर दी हैं, वहीं तत्कालीन प्रभारी सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र थमाते हुए तीन दिवस में जबाब मांगा हैं।
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत करपा में ग्राम रोजगार सहायक एवं तत्कालीन प्रभारी सचिव जसवंत नायक को वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के मूल्यांकन से अधिक राशि आहरण करने तथा नियम विरूद्ध तरीके से मन्ना नायक को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति की शिकायत के पश्चानत गठित जिला स्तरीय जांच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता करने के साथ-साथ फोटोग्राफ जियो टैग कर सगे संबंधियों को नियम विरूद्ध आवास का लाभ देकर निजी स्वार्थ हेतु शासकीय राशि के दुरूपयोग किए जाने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने ग्राम रोजगार सहायक करपा जसवंत नायक को जारी कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब मांगते हुए कहा हैं कि समाधानकारक नही पाए जाने पर कार्यवाई की जायेगी। वहीं ग्राम रोजगार सहायक के पद से पृथक किया जाकर सेवा समाप्त का आदेश प्रसारित किया गया है।

बेमौसम हो रही बारिश से किसान हुआ बर्बाद, राहत की मांग कलेक्टर से लगाई गुहार

गेंहू की फसले पड़ी काली, तहसीलदार व पटवारी जायेंगे खेत अनूपपुर। पिछले कई दिनों से जारी बारिश के साथ हवा पानी जिले में समाप्ति की ओर जा रहे रबी सीजन सहित अन्य खेती पर कहर बन कर गुजरा है। पिछले दिनों से चल रही आंधी और पानी के कारण खेतों में पककर तैयार और गहाई के लिए कटकर रखी गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है। चार दिनों से लगातार जारी बारिश में भीगने के कारण उपज काली पड़ गई है। वहीं कुछ जगहों पर उपज के ढेरों के नीचे अंकुरण की स्थिति बन रही है। इसी प्रकार आंधी की चपेट में आकर आम सहित सब्जीज की फसलो को भी बेतहाशा नुकसान पहुंच रहा है। मंगलवार की दोपहर जिले में जमकर बारिश से पूरा जिला तरबतर हो गया। अभी भी बारिश हो रहीं हैं। बेमौसम हो रही बारिश से गेंहू की फसलों को बर्बाद कर दिया हैं। जिले के खरीदी केंद्रो में भी पंजीकृत किसानों की तुलना में कभी कम संख्या में किसान फसल लेकर पहुँच रहें हैं। मंगलवार को गेहूं की फसल नुकसान होने पर राहत राशि की मांग करते हुए किसान जनसुनवाई में पहुंचे और कलेक्टर से राहत राशि की मांग की।
वहीं रबी सीजन में गेहूं की लेट बुआई करने वाले किसान इस प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह से कराह रहे हैं। जिले में कई जगहों पर किसानों की लेट बुआई वाली गेंहूं की फसल अभी भी खेत में ही पड़ी हुई है। मौसम की मार इस कदर पड़ रही है कटी कटाई फसल की गहाई कर पाना मुश्किल हो रहा है। जनसुनवाई में पहुंचे किसान द्वारिका प्रसाद पटेल पिता लालमणि पटेल और राजेश प्रसाद पटेल पिता द्वारिका प्रसाद ने बताया कि खेत के 6 एकड़ के दायरे में गेहूं का फसल लगी हुई थी, जिसे काट कर खेत में रखे थे। जिस दिन फसल की कटाई की थी, उसी शाम से लगातार बारिश हो रही है। जिससे फसल को उठाने का समय नही मिला और फसल खेत में पड़ी रही। लगातार बारिश होने की वजह से 6 एकड़ की फसल गेहूं सड़ गई, जिसे काफी नुकसान हुआ है। इस फसल से जिला सहकारी समिति अनूपपुर से KCC लोन लेकर खेती की थी। उसका कर्ज भी था, जिस पर बीमा की राशि भी कट रही थी। किसान ने कलेक्टर से बीमा की राशि और राहत राशि की मांग की है। मौके पर तहसीलदार और पटवारी को भेजकर जांच कराने की बात कही हैं।

सायरन लगे वाहन से 91 लीटर शराब जब्त, आरोपित फरार

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतगर्त सोमवार-मंगलवार की रात चार केशवाही से कोतमा की ओर पहिया वाहन से जा रहीं अवैध शराब को कोतमा पुलिस ने पकड़ कर उसमें से 91.2 लीटर शराब बरामद की जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 2 हजार 778 रुपए आंकी गई हैं। पुलिस ने गाड़ी को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही हैं। ज्ञात हो कि जिले में कोयलांचल क्षेत्र कोतमा सहित अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस के सहयोग से शराब की तस्करी की लगातार शिकायते मिलती रहीं हैं जिसे लेकर मीडिया में कोतमा पुलिस सुर्खिया बनी जिसके बाद सोमवार-मंगलवार की रात कार्यवाही की, वहीं इसके पूर्व भी कोतमा पुलिस शराब की कार्यवाई पर सवाल उठे थे। जब्त वाहन में सायरन भी लगा हुआ हैं।
पुलिस की जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चार पहिया वाहन में केशवाही से कोतमा की ओर भारी मात्रा में अवैध शराब भर कर बेचने के लिए ला रहा हैं। सूचना के आधार पर चार पहीया वाहन का पीछा किया गया। जुनहा टोला ग्राम पथरौडी के पास वाहन चालक ने वाहन क्र. सीजी 16 बी 3011 को राजकुमार सिंह के खलिहान में खड़ा कर वाहन छोड़ कर भाग गया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे हिस्से में 11 खाकी रंग के कार्टून मौजूद थें। जिसमें खोल कर देखने पर सभी कार्टून में कुल 91.2 लीटर अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 1,02,778 रुपये एवं अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त सफारी वाहन की कीमत 15 लाख रुपये कुल 16,02,778/-रुपए को पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है। वही वाहन क्र. सीजी 16 बी 3011 का यह नंबर की गाड़ी पोर्टल में दर्ज नही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। वहीं कोतमा पुलिस की यह कार्यवाई भी सवाल खडे कर रहीं हैं।

सोमवार, 1 मई 2023

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। सरकार की वादा खिलाफी पर 3 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर 18 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल हैं। अनूपपुर जिले से 543 एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर इंदिरा तिराहे पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने से जिले के 143 सब हेल्थ सेंटर एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी योजना प्रभावित हो रही हैं। कुछ जगहों पर इसका असर बुरा पड रहा हैं। वहीं आज 1 मई को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जिला चिकित्सालयों अनूपपुर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि 15 दिसंबर 2022 एवं 5 जनवरी 2023 इन 23 दिनों तक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहें। राज्य सरकार द्वारा 1 माह का समय मांग कर मांग पूरा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक भी हमारी मांगे पूरी नहीं की गई। 90 प्रतिशत नीति की फाइल वित्त विभाग में स्वीकृत के लिए लंबित है। जिस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। तीन सूत्रीय मांगो में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियमित किया जाए। जब तक नियमितिकरण नहीं हो पाता है तब तक 5 जून 2018 की म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पारित की गई नीति तत्काल प्रभाव से लागू की जाए एवं सीएचओ को एमएलएचपी कैडर के तहत नियमित किया जाए।

बेहतर वन प्रबंधन से करें बिहार राज्य के वनों का संरक्षण- एपीसीसीएफ मोहंता

अमरकंटक में बिहार की 74 महिला वनरक्षकों का प्रशिक्षण के बाद 50वां दीक्षांत समारोह संपन्न
अनूपपुर। 6 माह की अवधि में प्रशिक्षण प्राप्त किए महिला वनरक्षकों को अपने बिहार राज्य में संयुक्त वन प्रबंधन के तहत वनों एवं वन विभाग की गतिविधियों के संचालन में अपना अहम योगदान दें सकेंगे जिससे मध्यप्रदेश में कराया जा रहा प्रशिक्षण का उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा। अमरकंटक वन विद्यालय में विगत 6 माह से बिहार राज्य के विभिन्न 11 वन मंडलों से आए 74 महिला प्रशिक्षु वनरक्षकों का प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने पर सोमवार को 50वें दीक्षांत समारोह का आयोजन में मध्यप्रदेश के वन विभाग के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एचएस मोहंता ने कही। इस दौरान उन्होंने विभागीय खेलकूद में भी सम्मिलित होकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाने का प्रयास करने का की अपेक्षा की। वन वृत्त शहडोल के मुख्य वन संरक्षक एलएल उईके ने कहा कि महिला वनरक्षकों को वन विद्यालय के प्रशिक्षकों द्वारा वन विभाग की प्रत्येक गतिविधियों, कार्यों की जानकारी प्रशिक्षण दौरान दी गई हैं, जिससे बिहार राज्य के ग्रामीण अंचलों में पदस्थ होकर विभाग के उद्देश्यों की पूर्ति कर सकेंगे। वन मंडलाधिकारी अनूपपुर एवं वन विद्यालय अमरकंटक के संचालक एसके प्रजापति ने शासन द्वारा निर्धारित किए गए वन विद्यालय अमरकंटक में बिहार राज्य के 74 महिला वनरक्षकों को प्रशिक्षण देना उनकी सुरक्षा एवं अन्य गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न कराना वन विद्यालय के लिए बड़ी चुनौती रही हैं फिर भी विद्यालय में महिला वनरक्षकों को वन विभाग में संचालित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की जानकारी अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण अवधी दौरान प्रदाय की गई प्रशिक्षण के साथ शारीरिक दक्षता बनाए रखने हेतु पीटी परेड, खेलकूद, योग की गतिविधियों के साथ 15 दिनों का मध्यप्रदेश स्तर पर विभिन्न वन स्थलों का भ्रमण कराया गया। बिहार राज्य के डब्ल्यूपीओ एवं डायरेक्टर सोशल फॉरेस्ट्री, ग्रामीण विकास आलोक कुमार ने कहां की बिहार में नवनियुक्त वन अमला के प्रशिक्षण की व्यवस्था व्यवस्थित न होने के कारण राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश में प्रशिक्षण कराने का निर्णय लिया। जहां अमरकंटक के वन विद्यालय में बिहार के नवनियुक्त महिला वनरक्षकों को जो 6 माह के अवधि में प्रशिक्षण प्रदान किया गया हैं, इससे बिहार के वन विभाग को लाभ प्राप्त होगा। कार्यक्रम दौरान प्रशिक्षित तीन महिला वनरक्षकों ने प्रशिक्षण दौरान प्रदाय की गई जानकारी एवं क्षेत्र भ्रमण के अनुभवों को मंच के समक्ष प्रस्तुत कर प्रशिक्षण पर संतोष व्यक्त करते हुए अपने राज्य में वन प्रबंधन के कार्यों में अनुभवों का लाभ उठाने की बात कहीं। विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित होने तथा सफलता प्राप्त करने पर प्रशिक्षित महिला वनरक्षकों को स्मृतिचिन्ह, प्रशस्तिपत्र व प्रमाणपत्र दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी को वन, वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं स्वच्छता बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई गई। दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में दक्षिण वन मंडल शहडोल के वन मंडलाधिकारी अशोक कुमार सोलंकी, राजेंद्रग्राम एसडीओ वन प्रदीप कुमार खत्री, सेवानिवृत्त एसडीओ वन एवं प्रशिक्षक ओजी गोस्वामी, सहायक अनुदेशक केवी प्रजापति, महेंद्र कुमार यादव, वन परीक्षेत्र अमरकंटक के वन परीक्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार निगम के साथ वन विद्यालय के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहें।

प्रदेश के 10 हजार शासकीय चिकित्सकों के साथ वादाखिलाफी कर रहीं सरकार- जिलाध्यक्ष डॉ जनक सारीवान

हड़ताल के पहले चिकित्सकों ने दिन काली पट्टी बांधकर देखा मरीज, 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल
अनूपपुर। चिकित्सकों के लिए डीएसीपी योजना के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की 31 मार्च की रिपोर्ट को लागू किये जाने तथा मुख्यमंत्री द्वारा 10 हजार चिकित्सकों को दिए गए आश्वासन को पूरा किये जाने सहित अन्य मांगो को लेकर आज 1 मई से चिकित्सकों ने आंदोलन प्रारंभ कर दिया हैं। जिसमें आज चिकित्सकों द्वारा चिकित्सालयों में कार्यरत चिकित्सक काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए मरीजों को देखा। वहीं बीते एक सप्ताह से अधिक समय से जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी से अनिश्चितकालीन हड़ताल हैं, वहीं दूसरी ओर विभिन्न मांगों को लेकर चिकित्सकों हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हो जाएगी। मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ ने इसकी चेतवनी पूर्व में सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से दे दी थी। मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ जनक सारीवान ने बताया कि ने बताया कि सरकार उच्च स्तरीय समिति के प्रतिवेदन को लागू न कर समस्त 10 हजार शासकीय चिकित्सकों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। 2 माह का समय बीतने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई न होने से चिकित्सकों का धैर्य टूट गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के चिकित्सा अधिकारियों की वर्षों से लम्बित मांगों को लेकर महासंघ ने पूर्व में 17 फरवरी 2023 को प्रदेश व्यापी आंदोलन किया गया था जिस पर मुख्यमंत्री के आश्वासन और जनहित को ध्यान में रखते हुए सभी चिकित्सकों ने कार्य को प्रथमिकता देते हुए लौट आये थे लेकिन हमारी मांगों पर आजतक कोई ध्यान नही दिया गया है। जिस पर महासंघ ने निर्णय लिया है कि 1 मई चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करेंगे। जिसमे आज सोमवार को प्रदेश भर में सभी चिकित्सक काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए विरोध करेंगे। इस पर भी ध्यान नही दिया जाता है तो 2 मई को 2 घंटे के लिए काम बंद कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया जायेंगा। इसके बाद भी सरकार नहीं ध्यान दिया तो 3 मई से समूचे प्रदेश के चिकित्सक सम्पूर्ण चिकित्सकीय कार्य बंद करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन की होगी। चिकित्सकों की मांगे चिकित्सकों की मांगो में प्रदेश के चिकित्सकों के सभी संवर्गों के लिए DACP योजना को लागू करने हेतु मुख्यमंत्री के निर्देश पर जो 17 फरवरी 2023 को अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ, मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था। जो उच्च अधिकारियों द्वारा समिति के सर्वसम्मति उपरांत प्रस्तुत प्रतिवेदन के निर्णय को परिवर्तित किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं, चिकित्सक महासंघ के 10,000 चिकित्सक साथी प्रतिवेदन के निर्णय को परिवर्तित किये जाने के प्रयास से आक्रोशित एवं उद्वेलित है। उस निर्णय को लागू न करके समस्त 10000 शासकीय चिकित्सकों के साथ वादाखिलाफी की जा रही हैं। इसलिए प्रदेश के सभी 10 हजार चिकित्सक मजबूरन 3 मई से अनिश्चितकालीन चिकित्सकीय कार्य बंद करने जा रहे हैं। 450 संविदा कर्मचारी पहले से ही हड़ताल पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पहले से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहें है। जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत 450 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा हड़ताल किए जाने से चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर गई है।

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...