https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 16 मई 2025

सुबह घर से निकला युवक शाम को संदिग्ध हालत में मिला शव, पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 पेट्रोल पंप के बगल से संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने की सूचना लोगो ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगो से पूछताछ की गई। पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टनमार्डम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा भेजा गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह मरावी ने बताया कि 16 मई की शाम लगभग 7 बजे किसान पेट्रोल पंप कोतमा के बगल से हंसदास महरा निवासी बुढ़ानपुर का शव पड़े होने की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंचकर घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण किया। मृतक के चेहरे व शरीर में चोट के निशान पाये गये। मृतक के परिजनों ने बताया कि हंसदास महरा 16 मई की सुबह लगभग 11 बजे निकला था, जिसके बाद किसान पेट्रोल पंप के बगल से उसके शव पड़े होने की सूचना दी गई थी। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...