विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जाने वाला था परिवार
अनूपपुर। विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जा रहें तभी अचानक चलती कार में आग लग गई। चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई । आग इतनी भयानक थी कि कुछ देर में पूरे गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और जलकर खाक हो गई। इस दौरान मोहल्ले वालों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाई। मौक पर कोतवाली प्रभारी पहुंच कर स्थिति का निरिक्षण किया।
बताया जाता है कि ग्राम बिजौड़ी से अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 8 में कपड़े की दुकान से विवाह समारोह की खरीदारी करने रविवार की रात 8 बजे परिवार आया था जो अपने वाहन क्रमांक एमपी 65 सी 3918 से वापस ग्राम बिजौडी जाने के लिए परिजन बैठ ही रहें थे कि अचानक कार का इंडिकेटर, वाइजर अपने आप चलने लगे फिर स्टेरिंग के पास से आग निकलने लगी जिसे देख चालक गाड़ी से कूद गया और देखते देखते आग पूरी तरह गाड़ी को अपनी चपेट ले लिया। लोगों ने नगर पालिका के फायर ब्रिगेड के लिए सूचना दी किंतु वहां मेंटेनेंस के कारण उपलब्ध नहीं हो सका। इस दौरान मोहल्ले वालों ने अपने घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाया। बताया गया हैं कि कार कल ही गाड़ी मेंटेनेसे वापस आई थी। इस आगजनी में कार के बगल में खड़ी एक अन्यन कार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह कार को भी नुकसान होने की जानकारी मिल रहीं हैं। वाहन वल्देव प्रसाद पटेल निवासी गोविंदा कालरी अनूपपुर का बताया जा रहा हैं।जिसे प्रशांत पटेल चला रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें