अनूपपुर। बिजुरी थाना के कोठी में 7-8 मई की रात हुई 55 वर्षीय वृद्ध गणपत केवट पिता लल्ला केवट के मामले में बिजुरी पुलिस ने तीन दिन बाद सोमवार को हत्या के आरोपी 35 वर्षीय रामप्रसाद पाव उर्फ डाकू को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने खून से लगे कपड़े जब्त किए हैं। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर रही है। थाना प्रभारी संजय पाठक ने बताया कि रामप्रसाद पाव उर्फ डाकू शराब पीने और विवाद करने का आदी था। शराब पीकर गलियां देने पर गणपत केवट उसे मनाही करता था। जिसे लेकर गणपत केवट और रामप्रसाद के बीच अक्सर विवाद भी हुआ करता था। घटना की रात लगभग 2-3 बजे रामप्रसाद पाव शराब के नशे की हालत में उसके घर आया था, जहां बिना दरवाजा और अद्धनिर्मित कमरे में रखे फावड़ा से सोते अवस्था में सिर पर वार कर भाग निकला। घर जाकर खून से सने कपड़े को उतारकर स्नान किया। अगली सुबह जब मृतक की बेटी डॉक्टर के पास जा रही थी, तब रामप्रसाद छिपने का प्रयास कर रहा था।
मंगलवार, 12 मई 2020
आकाशिय बिजली गिरने से 7 मवेशियो की मौत
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम। पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बघार के डोंगरियाटोला गांव में 12 मई की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात (भैंसा) मवेशियों की मौत हो गई। बताया जाता सभी मवेशी पशुपालक बाबूलाल पिता बैशाखू यादव के घर के बाहर आम के पेड़ के नीचे बंधे थे। तभी दोपहर लगभग 4 बजे आंधी तूफान के साथ आरम्भ हुई बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जो आम के पेड़ पर गिरी। इसके नीचे बंधे सभी मवेशियों की तत्काल मौत हो गई। शुक्र रहा कि आसपास रहने वाले किसी ग्रामीण को इससे नुकसान नहीं हुआ। वहीं पुलिस ने शाम को पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा सभी भैसो को पशु मलिक को सौंप दिया।
पार्टी मनाने गया युवक गहरे पानी में उतरने से डूबकर मौत, नशे में था मृतक
गोडारु नदी में नहाने के दौरान 15 वर्षीय किशोर डूबकर मौत
अनूपपुर। बिजुरी थाना के कोठी गांव स्थित सीतामढ़ी फॉल पर 11 मई की शाम पिकनिक मनाने गए तीन-चार युवकों की टोली में 25 वर्षीय युवक मोनू श्रीवास्तव की गहरे पानी में उतरने से डूबकर मौत हो गई। उसके अन्य साथी मौके से भाग घर वापस लौटे परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने रात लगभग 8.30 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजनों द्वारा रात 9 बजे से आरंभ की गई खोजबीन सुबह 3.30 बजे तक जारी रखी। लेकिन शव को नहीं ढूंढा जा सका। होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने शव को दोपहर बाद निकाला।
थाना प्रभारी संजय पाठक ने बताया कि मोनू श्रीवास्तव अपने तीन अन्य साथी विक्रांत सिंह उर्फ गोलू, सोनू द्विवेदी और रज्जू सिंह के साथ पार्टी मनाने के लिए कोठी गांव से सटे सीतामढी फॉल गया था। जहां पिकनिक मनाने उपरांत सभी नहाने फॉल में उतर गए। इसी दौरान गिरते फॉल के पास नशे की हालत में मोनू गहरा पानी में चला गया, जहां अपना नियंत्रण खो दिया और गहरे पानी में उतरने और उसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक को देते हुए अनूपपुर से होमगार्ड की रेस्क्यू टीम से मदद ली गई, रेस्क्यू टीम दोपहर बाद के आसपास शव को ढूढ़ निकाला। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।
किशोर नदी में नहाते समय डूबा ग्रामीणों ने निकाला शव
फुनगा चौकी अंतर्गत नदिया टोला गांव में 12 मई की दोपहर को गोडारु नदी में नहाने के दौरान 15 वर्षीय किशोर मुकेश भैना पिता संतोष भैना निवासी पयारी की डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घंटे भर की मशक्कत के बाद किशोर का शव नदी से बाहर निकाली। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि मुकेश भैना अपने पांच-सात दोस्तों के साथ गांव में खेल रहा था। लेकिन दोपहर वह नदिया टोला नहाने अकेले गोडारु नदी पर आया था। नहाने के दौरान नदी के गहरे पानी में चला गया जहां उसकी डूबने से मौत हो गई।
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर जनअभियान परिषद ने रंगोली के माध्यम से योगदान को किया नमन
उखड़ती साँसों को, वो अक्सर सम्भाल लेती है मौत के दरवाजे से भी वो निकाल लेती है
अनूपपुर। आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस के मौके पर और नर्सिंगकर्मियों द्वारा समाज की सुरक्षा के लिए दिए जा रहे योगदान के प्रति सम्मान जताने के लिए हर वर्ष 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे समय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सामाजिक सुरक्षा में अहम योगदान है।
जन अभियान परिषद के युवा कार्यकर्ताओं ने नर्सों के इस योगदान के प्रति रंगोली माध्यम से सम्मान व्यक्त किया है। विकासखण्ड कोतमा अंतर्गत ग्राम चंगेरी मे सामुदायिक नेतृत्वकर्ता दुर्गावती सिंह के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सतत रूप से रोगियों घायलों की सेवा में लगे रहने एवं कोरोना संक्रमण से बचाव मे निरंतर सेवायें प्रदान करने वाली समस्त नर्सों को रंगोली के माध्यम से नमन किया गया।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के समस्त कार्यकर्ताओं सहित अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सभी नर्सों को शुभकामनाएँ एवं उनकी सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा आने वाला समय कठिन परीक्षा का समय है, कोरोना को हराने हेतु समस्त आमजनो को कोरोना योद्धाओं का सहयोग करना होगा। सभी नागरिकों से अपेक्षित है कि कोरोना से बचाव हेतु समस्त उपायों एवं दिए गए निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें।
सोमवार, 11 मई 2020
सोशल डिस्टेंसिंग की शर्तों के उल्लंघन किए जाने पर राजेंद्रग्राम में होटल सहित 6 दुकाने सील
अनूपपुर। सम्बंधित दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना हेतु आवश्यक प्रावधान नही किए जाने पर सोमवार 11 मई को राजेंद्रग्राम में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने 1 होटल सहित 6 दुकानो को शर्तों के उल्लंघन किए जाने पर 3 दिवस के लिए सील कर दिया है।
कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना संक्रमण से संरक्षण हेतु उपायों को अपनाने की स्थिति में जिले में समस्त एकल स्थायी दुकानों को प्रात: 7 से शाम 7 बजे तक खोलने की सशर्त अनुमति के बाद भी आदेश की शर्तों की पालना की जिम्मेदारी सम्बंधित दुकानदार पर निर्धारित थी। इस दौरान सम्बंधित दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना हेतु आवश्यक प्रावधान नही किए गए थे, न ही स्वयं कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन किया जा रहा था।
उल्लेखनीय है कि होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय आदि को मात्र होम डिलीवरी के माध्यम से पके हुए भोजन की सेवा प्रदान करने की अनुमति है। संस्थान में बैठकर कोई भी व्यक्ति भोजन करता हुआ/ बैठा हुआ पाया जाएगा तो धारा-144 अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश की अव्हेलना पर दंडात्मक कार्यवाही का भागी होगा। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार टीआर नाग,नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी, नायब तहसीलदार शशांक शेंडे, थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
बालगृह के बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से कोरोना योद्धाओं के प्रति व्यक्त किया सम्मान
माँ की तरह देखभाल कर रहे हैं, कोरोना से लड़ाई लड़ रहे शासकीय सेवक
रविवार, 10 मई 2020
शहरी क्षेत्रों में दुकान खुलने का अब प्रात: 7 से शाम 7 बजे तक
मध्यप्रदेश सरकार कोरोना की आड़ में पूंजीपतियों की कर रही है दलाली- हरिद्वार सिंह
ग्रमीण क्षेत्रों में मनरेगा बना रोजगार का आधार, 41607 श्रमिकों को मिला काम
वेंकटनगर से राजेन्द्रग्राम रातभर होती है रेत की अवैध ढुलाई
लॉकडाउन में परियोजना पर्यवेक्षकों की अनोखी पहल
राशन दुकान की सुरक्षा में बैठे सेल्समैन और साथी से ग्रामीणों ने की मारपीट
अमरकंटक में नपाधिकारी ने मास्क एवं सैनेटाईजर का किया वितरण
शनिवार, 9 मई 2020
हथकड़ी सहित फरार 75 घंटे के बाद भी हत्या का संदिग्ध आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर
पावर प्लांट के राखड़ से खेतों की उर्रवा शक्ति हो रही क्षीण, तापमान में भी हो रही बढ़ोत्तरी
कोरोना जांच की बना औपचारिकता,बिना जांच के हो रही खनापूर्ती
सेवा भारती ने किया वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान, थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य की ली जानकारी
शुक्रवार, 8 मई 2020
अधेड़ की सोते समय अज्ञात ने फड़वे से की हत्या, पुलिस ने मामले को बताया संदिग्ध
283 प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया उनके गृह जिले
बिजुरी थाना पहुंच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने व्यापारी खुदकुशी मामले की जांच
गुरुवार, 7 मई 2020
हत्या का संदिग्ध आरोपी पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी सहित हुआ फरार, जंगल की खाक छांन रही पुलिस
पर्दाफाश करने पर भड़का क्रेशर संचालक,चौथे स्तंभ को मिली धमकी
तेज रफ्तार से कार अचानक पेड़ से जा टकराई, एक की मौत तीन घायल
282 में 280 ग्रापं में पलायन कर आये मजदूरो को मनरेगा में मिल रहा काम
बुधवार, 6 मई 2020
इंराजनविवि फिर सुर्खियों में,प्रोफेसर की पत्नी ने अन्य प्रोफेसर पति को फसाने का लगाया आरोप
21 में 12 ने खोली मदिरालय,कहीं शराब खरीदने सोशल डिस्टेसिंग की अनदेखी, तो कहीं समाज हित में बंद रखी दुकान
हॉटस्पॉट जिलो से भी आ सकेंगे नागरिक,14 दिन रहना होगा संस्थागत क्वॉरंटीन में
बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित
6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...