अनूपपुर। मतदाता जागरूकता के अभियान के लिये ब्रेल लिपि के प्रशिक्षक पप्पू दाहिया को दिव्यांग आइकॉन नियुक्त किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन चंद्रमोहन ठाकुर ने स्वयं बैज लगाकर पप्पू दाहिया को मतदाता जागरूकता के अभियान में प्रेरक दल में शामिल किया। इस दौरान दिव्यांग आइकॉन पप्पू दाहिया ने जिले के समस्त मतदाताओं विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं से आगामी 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान को दिव्यांग जनो हेतु सुगम बनाने के लिए विविध प्रयास किए जा रहे हैं। मतदान केंद्रो में रैम्प एवं ट्राइसाइकल की व्यवस्था, नेत्रहीन मतदाताओं के लिए सहायक साथ लाने की सुविधा, दिव्यांग ऐप के माध्यम से आवागमन की सुविधा प्रदाय की जाएगी। इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नांकित कर उनकी सुविधा के लिए वोलंटियर्स नियुक्त करने की भी व्यवस्था है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि दिव्यांग वृद्ध एवं गर्भवती महिलाओं हेतु विशेष कतार भी मतदान केंद्रो में रहेगी। मतदान हेतु ऐसे चिन्हित मतदाताओं को प्राथमिकता के साथ मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएँ जैसे शौचालय, पेयजल,छांव की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। कलेक्टर ने सभी मतदाताओं से 29 अप्रैल को स्वयं मतदान करने एवं हर मिलने जुलने वाले को मतदान हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया है।
शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019
गुरुवार, 4 अप्रैल 2019
मोबाईल चोर को 11 माह की साधारण कारावास की सजा
अनूपपुर। अनूपपुर रेलवे प्लेटफार्म क्रमांक 3-4 पर लगी स्टॉल पर मोबाईल चार्ज के दौरान अज्ञात लड़का द्वारा
मोबाईल लेकर भागने तथा जीआरपी द्वारा पकड़े जाने के मामले में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम
श्रेणी अनूपपुर ज्योति राजपूत ने आरोपी कमलेश प्रसाद यादव पिता महेश प्रसाद यादव निवासी
कुसिमार भालूमाड़ा को दोषी पाते हुए 11 माह का साधारण कारावास की सजा सुनाई है। राकेश कुमार पांडेय
सहायक अभियोजन अधिकारी ने इसकी पैरवी की। सहायक मीडिया प्रभारी शशि धुर्वे के अनुसार
घटना 5 जून 2011 की है। रवि श्रीवास्तव पिता
मोहनलाल काली मंदिर रोड रेलवे प्लेटफार्म की दुकन पर अपनी मोबाईल चार्ज लगाकर सामान
के पास बैठे थे। तभी कमलेश प्रसाद मोबाईल लेकर भाग खड़ा हुआ। हल्ला मचाने पर जीआरपी
पुलिस ने उसे पकड़ते हुए नाम पता जानने के उपरांत मामला दर्ज किया था। और प्रकरण की
विवेचना कर न्यायालय में पेश की थी। जिसमें न्यायालय ने उभयपक्षों को सुनने के बाद
यह सजा सुनाई।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश
घर में घुसकर मारपीट के मामले में दो वर्ष का सश्रम कारावास
घर में घुसकर मारपीट के मामले में
दो वर्ष का सश्रम कारावास
अनूपपुर। चचाई थाना के देवहरा गांव में घर में घुसकर मारपीट के मामले
में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ज्योति राजपूत ने प्रकरण में आरोपी पप्पू उर्फ
पुष्पेन्द्र सिंह पिता कमलेश सिंह निवासी धिरौल को दोषी पाते हुए 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपए अर्थदंड की सजा सुनाई
है। राज्य की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा ने पैरवी की। सहायक
मीडिया प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि 25 सितम्बर 2015 की दोपहर को शिवकांत ग्राम देवहरा अपने घर पर था। उसी समय आरोपी
पुष्पेन्द्र सिंह ने शिवकांत के साथ गाली-गलौज करते हुए घर के अंदर घुस आया और हाथ
में रखे डंडे से जान से मारने की धमकी देते हुए मारने के दौड़ाया। जहां शिवकांत के
पुत्र ने बचाव करते हुए घर से बाहर जाने की बात कही। घटना की शिकायत शिवकांत ने थाने
में दर्ज कराई, जहां पुलिस ने विवेचना उपरांत न्यायालय में प्रकरण को प्रस्तुत किया था।
122 मतदान कर्मियों को कारण बताओ नोटिस
अनूपपुर। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एल.कोचले ने मतदान
दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण में विलंब से पहुँचने वाले 122 मतदान कर्मियों को कारण बताओ
नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर उनके देरी से आने का कारण पूँछा है। उत्तर के न देने अथवा जवाब संतोषजनक
न पाए जाने पर कठोर अनुशासनात्मक कारवाई की जाएगी। साथ ही समस्त सदस्यों को पूरे अनुशासन
में रह पूर्ण मनोयोग से दिए गए दायित्वों के निर्वहन हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने के
निर्देश दिए,और कहा प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता अथवा लापरवाही बर्दाश्त
नही की जाएगी।
राष्ट्रपति ने इंगांराजवि के दो शिक्षकों को केंद्रीय विश्वविद्यालय का कोर्ट सदस्य किया नामित
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के दो
वरिष्ठ शिक्षकों को दो विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालय की कोर्ट का सदस्य नामित किया
गया है। दोनों शिक्षकों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इंगांराजवि में मानविकी और भाषा विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष
प्रो.खेमसिंह डहेरिया को त्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय की कोर्ट का सदस्य नामित
किया है। उन्हें इस केंद्र्रीय विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद का सदस्य भी नामित किया
गया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रो.डहेरिया को महाराजा
छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर के कार्यपरिषद का सदस्य नामित किया है। विश्वविद्यालय
के वरिष्ठ आचार्य प्रो.डहेरिया को हिंदी के अध्यापन का दो दशक का अनुभव है। उनकी 11 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और 66 शोधपत्र विभिन्न राष्ट्रीय
और अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। राष्ट्रपति ने शिक्षा संकाय की
संकायाध्यक्ष प्रो.संध्या गिहर को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू),
नई दिल्ली का कोर्ट
का सदस्य नामित किया है। प्रो.संध्या को अध्यापन का दो दशकों का अनुभव है। उनकी पांच
पुस्तकें और 48 शोधपत्र
प्रकाशित हो चुके हैं। उनके निर्देशन में चार शोधार्थियों ने पीएच.डी.की उपाधि प्राप्त
की है। वर्तमान में पांच अन्य शोधार्थी उनके निर्देशन में शोध कर रहे हैं। दोनों की
इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें
बधाई दी है। उनका कहना है कि विश्वविद्यालय के अनुभवों से ये दोनों शिक्षक अन्य विश्वविद्यालयों
को भी लाभान्वित कर सकें गे।
अज्ञात कारणो से युवक ने लगाई फांसी
अनूपपुर। कोतवाली थानांतर्गत करहीबाह गांव में गुरूवार की सुबह बाड़ी
में लगी पेड़ से 35 वर्षीय
अधेड़ करण कोल पिता तेरसु कोल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मृतक के
भाई दुर्गा कोल ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम
उपरांत परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि करण कोल का ससुराल खोलीटोला परसवार
में है। करण कोल को दो बच्चे हैं, जिसमें बड़ा लड़का पांचवी कक्षा का छात्र है। दुर्गा कोल ने
बताया कि भाई प्रतिदिन ससुराल आता जाता था और शराब पीकर भाभी मालती से विवाद करता था।
3 अप्रैल की दोपहर करण कोल
ने अपने दोनों बच्चों को ससुराल से लेकर अपने घर छोड़ आया और फिर ससुराल जाने की बात
कह घर से निकला। लेकिन इस दौरान न तो ससुराल पहुंचा और ना ही घर वापसी की। इसी बीच
4 अप्रैल की सुबह मृतक के
साला राजेश कोल ने घरवालों को सूचना दी कि करण कोल ने बाडी में फांसी लगाकर खुदकुशी
कर ली है।
माता बनी कुमाता नवजात को फेका कचरे में, मौत
अनूपपुर। गुरूवार की सुबह 5 बजे जैतहरी विद्युत सब स्टेशन के पास लोक लाज के डर से किसी
मां ने अपने कोख में पल रहे कन्या भ्रूण की हत्या कर दुकान के पीछे फेंक दिया। सुबह
5 बजे अपनी दुकान पहुंचे प्रेस
दुकान संचालक की बाइक की रोशनी दुकान के पिछले हिस्से पहुंची, जहां किसी बच्ची के शव होने
की आशंका पर घबराते हुए उसे देखा और आसपास के लोगों को जगाकर इसकी जानकारी दी। लोगों
ने भी घटना को देखकर इसकी सूचना जैतहरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को
उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में उसका पीएम कराया और दफन करवा दिया। पुलिस
ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि डॉक्टरों
के अनुसार बच्ची प्री-मेच्योर्ड लगभग 7-8 माह के बीच की थी। सम्भावना है कि किसी ने भ्रूण हत्या कर शव
को यहां फेंक दिया होगा।
बुधवार, 3 अप्रैल 2019
शरीर का कोई अंग चुनाव चिन्ह क्यों ? आचार संहिता का खुलेआम होता है उल्लंघन.
मनोज द्विवेदी की कलम
अनूपपुर। लोकतंत्र का सर्वाधिक मजबूत हिस्सा चुनाव है। चुनाव मतलब मतदाता द्वारा निष्पक्ष, निर्भीक, स्वतंत्र रुप से बिना प्रलोभन- बिना दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना प्रतिनिधि चुनना। यह प्रक्रिया आदर्श आचार संहिता के साये में निर्वाचन आयोग के कडे , निष्पक्ष मार्गदर्शन मे संपन्न होता है।
आदर्श आचार संहिता निष्पक्ष निर्वाचन की जान होती है। इसके तहत देश मे सभी कर्मचारी, अधिकारी निर्वाचन आयोग के आदेश पर कार्य करने को बाध्य होते हैं। निर्वाचन आयोग को कानून प्रदत्त वे सभी अधिकार प्राप्त हैं जो स्वतंत्र , निष्पक्ष निर्वाचन के लिये आवश्यक होते हैं।
लोकतंत्र की मजबूती के लिये समय समय पर निर्वाचन आयोग नियम कायदों मे परिवर्तन करता रहता है। टी एन शेषन का नाम इसके लिये हमेशा याद किया जाता रहेगा।
आज जब देश एक बार आम चुनाव की दहलीज पर है, निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है , कुछ सवाल मुझ जैसे अग्यानी के मन मे कॊंध रहे हैं। मुझे नही पता कि आदर्श आचार संहिता के बीच मुझे ऐसे सवाल उठाने चाहिये या नहीं ? लेकिन तब भी एक आम स्वतंत्र मतदाता की हैसियत से जिम्मेदार लोगों से कुछ मुद्दों पर ध्यानाकर्षण जरुर चाहूंगा ।
*** घोषणापत्र पर जवाबदेही क्यों नहीं -- विभिन्न राजनीतिक दल चुनाव के ठीक पहले घोषणा पत्र ,वचन पत्र, शपथपत्र के माध्यम से मतदाताओं को अपने विजन,अपनी विचारधारा बतलाने की जगह सत्ता में आने पर क्या क्या करेंगे ,यह बतलाते हैं । विकास के तमाम वायदे किये जाते हैं। जो सत्ता मे आने पर या चुनाव जीतने के बाद कभी पूरे नहीं होते। यह मतदाता के साथ विशुद्ध धोखाधड़ी से अधिक कुछ नहीं होता। चुनाव से पूर्व किये गये वायदों, घोषणाओं को जीतने के बाद पूरा न करने पर उस व्यक्ति, दल के विरुद्ध किसी तरह की कार्यवाही का प्रावधान क्यों नहीं है ? लिखित घोषणापत्र जारी करने के बाद जीत जाने पर वायदे,घोषणाएं पूरा न करने पर संबंधित के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज क्यों नहीं किया जाता ??
*** नोट फार सत्ता --- प्रत्येक चुनाव में राजनैतिक दल, नेता,व्यक्ति जब वोट के लिये पैसे, सामान ,शराब आदि बांटते हैं तो निर्वाचन आयोग कार्यवाही करता है। लेकिन जब यह कहा जाता है कि आप हमें वोट दें ,जब हम जीत जाएगें ,हमारी सरकार बन जाएगी तो आपके खाते मे इतना इतना पैसा हम सीधे डालेगें। या लैपटाप, मोबाइल, घडी, जमीन,घर देंगे। यह मतदाताओं के लिये खुला प्रलोभन क्यों नहीं है ??
*** दी जाती हैं धमकियां -- कुछ नेता खुले आम धमकियां देते दिखेगे कि हम जीते, सत्ता मे आए तो इस संस्था को बन्द कर देंगे, फलाने अधिकारी ध्यान रखें ,हम सरकार मे आने वाले हैं । या ये योजना बन्द कर देगे, वह कानून बदल देंगे । क्या यह लोगों को ,संस्थान को डराने,धमकाने का मामला नहीं है ???
*** मंत्री क्यों करते हैं चुनाव प्रचार --- दलगत भावना से ऊपर सोचें तो सरकार ,उसके मंत्री सिर्फ अपने दल, अपने कार्यकर्ता, अपनॆ मतदाता के लिये ही नहीं होते, बल्कि सभी के लिये होते हैं। ऐसे में आवश्यक है कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को छोडकर सभी मंत्रियों ,सांसद ,विधायक से स्तीफा ले लेना चाहिए । जब मंत्री ,सांसद ,विधायक अपने दल ,अपने चुनावचिन्ह के लिये वोट मांगता है तो वह सरकार या जनता के प्रति नहीं ,बल्कि अपनी पार्टी के लिये कार्य कर रहा होता है। निर्वाचन आयोग को इसपर ,इसके विकल्प पर विचार क्यों नहीं करना चाहिये???
*** शारीरिक अंग या जीव चुनाव चिन्ह क्यों ??? ---
आम तॊर पर चुनाव चिन्ह इस तरह से आवंटित किये जाते हैं जो प्रचार प्रसार के लिये प्रतीकात्मक हों। आदर्श आचार संहिता के दॊरान पार्टी के चिन्ह, प्रतीक या चुनाव चिन्ह के प्रदर्शन को लेकर तमाम तरह के नियम कायदे हैं । मसलन आप शासकीय कार्यालयों ,संपत्ति ,क्षेत्र मे चुनाव चिन्ह, झंडे आदि का प्रयोग नहीं कर सकते। लेकिन जब चुनाव चिन्ह गाय ,बछडा, बकरी या शरीर का कोई अंग ,जैसे हाथ या पंजा हो तो उसके प्रदर्शन पर निर्वाचन आयोग कोई निगरानी नहीं रखता, कोई कार्यवाही नही करता। उदाहरण के लिये जब रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय मे प्रत्याशी नामांकन दाखिल करता है तो आप चुनाव चिन्ह झाडू, लालटेन,ताला, फूल ,ढोलक आदि लेकर नहीं जा सकते लेकिन जब चुनाव चिन्ह पंजा, हाथ या पैर हो तो उसका प्रदर्शन तो खुले आम होगा, लेकिन कार्यवाही लगभग असंभव होता है। निर्वाचन आयोग इसपर स्वयमेव विचार क्यों नहीं करता ???
*** निधन के बाद फिर चुनाव क्यों ??---- देखा यह गया है कि निर्वाचित प्रतिनिधि के आकस्मिक निधन उपरान्त पुन: उप चुनाव कराया जाता है। बहुत बार यह महीने ,साल,दो साल बाद ही कराना होता है। जबकि कार्यकाल पांच वर्ष का होता है। ऐसे मे इसका कोई बेहतर विकल्प निकालना होगा। फिर भले ही वह प्रशासक जैसी व्यवस्था क्यो न हो।
इसके अलावा भी समय समय पर बहुत से सवाल उठते रहे हैं। उन सभी पर हर पांच दस साल मे विचार / समीक्षा करने की जरुरत है।
78 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति ने संभाला मोर्चा
सुदामा,हीरा, नरेन्द्र भी टीम मे शामिल.
अनूपपुर । भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2019 के तहत लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। प्रदेश प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह के मार्गदर्शन मे लोकसभा अन्तर्गत सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों मे कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर कार्यकर्ताओ को बूथ स्तर पर उतारने के साथ अब 78 सदस्यीय चुनाव संचालन/ प्रबंध समिति का गठन किया है। चुनाव संचालन/ प्रबंध समिति में शहडोल, उमरिया, अनूपपुर , बडवारा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। मीडिया सदस्य मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव संचालन / प्रबंध समिति में लोकसभा प्रभारी गिरीश द्विवेदी, संयोजक अनिल गुप्ता, सह संयोजक मिथिलेश पयासी ,प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल, सांसद ज्ञान सिंह, रामदास पुरी, नरेन्द्र मरावी,सुदामा सिंह,हीरा सिंह श्याम के साथ सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, जिलाध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगरपालिका, जनपद अध्यक्ष, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व महामंत्री तथा वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है।
अनूपपुर । भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2019 के तहत लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। प्रदेश प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह के मार्गदर्शन मे लोकसभा अन्तर्गत सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों मे कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर कार्यकर्ताओ को बूथ स्तर पर उतारने के साथ अब 78 सदस्यीय चुनाव संचालन/ प्रबंध समिति का गठन किया है। चुनाव संचालन/ प्रबंध समिति में शहडोल, उमरिया, अनूपपुर , बडवारा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। मीडिया सदस्य मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव संचालन / प्रबंध समिति में लोकसभा प्रभारी गिरीश द्विवेदी, संयोजक अनिल गुप्ता, सह संयोजक मिथिलेश पयासी ,प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल, सांसद ज्ञान सिंह, रामदास पुरी, नरेन्द्र मरावी,सुदामा सिंह,हीरा सिंह श्याम के साथ सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, जिलाध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगरपालिका, जनपद अध्यक्ष, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व महामंत्री तथा वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है।
आमने-सामने बाईक में भिडंत 2 मृत 1 घायल
शहडोल से बिलासपुर जा रहे थे बाइक
से
अनूपपुर। अमरकंटक
थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के पास बुधवार की दोपहर लगभग 3 बजे के आसपास दो बाइकों की आपसी
जोरदार भिंडत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के
लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि लालपुर गांव स्थित विश्वविद्यालय
परिसर मार्ग पर आवास व दुकान संचालित करने वाले 45 वर्षीय लाला चौधरी अपनी बाइक पर अन्य 35 वर्षीय रत्तू साकेत पिता
कुशल साकेत निवासी भुंडाकोलना सामानों की खरीदारी में राजेन्द्रग्राम आ रहे थे। इसी
दौरान शहडोल से बिलासपुर बाइक से जा रहे 22 वर्षीय दीनकर पासवान पिता बेचन पासवान निवासी बासुदेव जिला
सहरसा बिहार निवासी की तेज रफ्तार की बाइक जा टकराई। इस घटना में रत्तू साकेत भुंडाकोना
निवासी की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य सवार दीनकर पासवान और लाला चौधरी गम्भीर रूप
से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम
में भर्ती कराया गया। लेकिन दोनों घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए तत्काल प्राथमिक
उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि उपचार के लिए जैसे ही
दीनकर पासवान जिला अस्पताल पहुंचा है उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने शव
का पंचनामा बनाकर परिजनों के उपस्थित नहीं होने पर सुरक्षित फ्रीजर में रखवा दिया है।
दीनकर पासवान के साथियों के अनुसार दीनकर अपनी पत्नी को लाने बाइक से बिलासपुर जा रहा
था। दीनकर पासवार पुष्पराजगढ़ (राजेन्द्रग्राम)में लगाई जा रही किरगी जलप्रदाय योजना
में पानी टंकी बनाने के कार्य में ठेकेदारी व्यवस्था में काम करता था। फिलहाल पुलिस
मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
कांग्रेस प्रत्यासी ५ अप्रैल को नामांकन करेगी दाखिल
अनूपपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा शहडोल संसदीय क्षेत्र से प्रमिला सिंह को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है जो 5 अप्रैल को अनूपपुर कलेक्टर कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करेगी। रैली सामतपुर अनूपपुर से प्रारंभ होकर कलेक्टर कार्यालय तक जाएगी। रैली में जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल पूर्व मंत्री विधायक बिसाहू लाल सिंह, अब्दुल हन्नान पर्यवेक्षक संसदीय क्षेत्र,पंकज यादव प्रभारी एवं समस्त विधायक, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, पदाधिकारी गण उपस्थित रहेंगे। उन्होंने समस्त कांग्रेस जनों से अपेक्षा व्यक्त की है कि कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी प्रमिला सिंह के नामांकन पत्र दाखिल करने के जुलूस में 11 बजे सामतपुर तिराहा अनूपपुर में उपस्थित होवे।
लापरवाही बरतने पर तहसीलदार पुष्पराजगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी
अनूपपुर। राज्य शासन द्वारा लोक सेवा
प्रबंधन विभाग द्वारा जिला एवं ब्लाक मुख्यालय पर प्रांरभ की गई है लोकसेवा प्रदाय
व्यवस्था के अंतर्गत लोकसेवाओं के प्रदाय की गांरटी अधिनियम 2010 कें अंतर्गत अधिसूचित
सेवा के तहत आवेदन समय सीमा से लंबित है कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने पंकज नयन तिवारी
तहसीलदार पुष्पराजगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत
करने के निर्देश दिये है।
दूसरे दिन भाजपा,कांग्रेस सहित 8 अभ्यर्थीयों ने लिया नामांकन पत्र
अनूपपुर। शहडोल संसदीय
क्षेत्र12 के लिए आगामी 29 अप्रैल को होने वाली चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन भरने
की प्रक्रिया आरम्भ हुई। जिसमें सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ शहडोल संसदीय क्षेत्रांतर्गत
आने वाले चारों जिलों के विधानसभा क्षेत्रानुसार काउंटर बनाए गए थे। लेकिन पहले दिन
किसी भी राजनीतिक पार्टियों के साथ स्थानीय दलों ने भी कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं
किया। यहां तक नामांकन पत्र लेने में भी राजनीतिक पार्टियों के अभिकर्ताओं ने दिलचस्पी
नहीं दिखाई। उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र के नगरपरिषद पाली से मन्ना सिंह
पिता मकौड़ा सिंह ने निर्दलीय के लिए एक फार्म का लिया। लेकिन उसे भरकर न तो चालान
पेश किया और ना ही नामांकन दाखिल किए। माना जा रहा है वर्तमान में पंचक लगने के कारण
कोई भी अभ्यर्थी इसकी समाप्ति पूर्व नामांकन नहीं दाखिल करेंगे। वहीं दूसरे दिन 3 अप्रैल को 8 अभ्यर्थीयों ने नामांकन पत्र लिया
जिनमें भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस से दो-दो लोगो ने जिनमें से भाजपा से हिमांद्री
सिंह पुष्पराजगढ़ और नरेन्द्र सिंह मरावी पुष्पराजगढ़, कांग्रेस से प्रमिला सिंह शहडोल और
ललिता प्रधान उमरिया, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी से केशकली कोल उमरिया, निर्दलीयों में महावीर मांझी जैतहरी,कमला कोल पुष्पराजगढ़,
नारायण सिंह उइके पुष्पराजगढ
नामांकन फार्म लिया। सम्भावनाएं है कि कांग्रेस प्रत्यासी 5 अप्रैल को नामांकन पत्र
भरेगें। फिलहाल नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन भी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी
चंद्रमोहन ठाकुर सहित अनूपपुर एसडीएम सहायक रिटर्निंग अधिकारी दिनभर अभ्यर्थियों के
आने का इंतजार करते रहें। नामांकन भरने की प्रक्रिया आयोग के निर्देशन में सुबह 11
बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। बुधवार को अनूपपुर के तीन विधानसभा क्षेत्र
सहित शहडोल से दो, उमरिया से दो, तथा कटनी से एक विधानसभा क्षेत्र सहित कुल 8 विधानसभा क्षेत्रों से राजनीतिक पार्टियों
सहित निर्दलीय अभ्यर्थियों ने फार्म लिया किन्तु
नामांकन दाखिल नही किए। विदित हो कि 2 अप्रैल से 9 अप्रैल (रविवार 7 अप्रैल को छोड़कर)
सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। नाम
निर्देशन पत्रों की सवीक्षा 10 अप्रैल तक एवं अभ्यर्थिता नाम वापसी की कार्रवाई 12
अप्रैल तक होगी। नामांकन के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में एक समय में 5 व्यक्ति
प्रवेश कर सकेंगे, इसमें अभ्यर्थी भी शामिल होंगे। जबकि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल एवं मध्यप्रदेश
में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के अभ्यर्थी के नाम निर्देशन के लिए 1 प्रस्तावक तथा
पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं निर्दलीय अभ्यर्थी के लिए 10 प्रस्तावक
आवश्यक होंगे।
1646230 मतदाता करेंगे 2187 मतदान
केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग
शहडोल संसदीय क्षेत्र 12 में कुल
1646230 मतदाता हैं। इनमें 843476 पुरुष,802732 महिला एवं अन्य 22 मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र
जयसिंहनगर में 120656 पुरुष, 114668 महिला एवं अन्य 2 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र जैतपुर में
118121 पुरुष, 113174 महिला एवं अन्य 10 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र कोतमा में 76994 पुरुष, 72391 महिला एवं अन्य 1 मतदाता,
विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर
में 85768 पुरुष, 80891 महिला एवं अन्य 3 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में 94291 पुरुष,
93385 महिला मतदाता,
विधानसभा क्षेत्र बाँधवगढ़
में 108307 पुरुष, 102608 महिला एवं अन्य 3 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र मानपुर में 118926 पुरुष,111754 महिला मतदाता एवं
विधानसभा क्षेत्र बड़वारा में 120413 पुरुष, 114668 महिला एवं अन्य 2 मतदाता हैं।
जबकि कुल 2187 मतदान केंद्र हैं। जयसिंहनगर में 298, जैतपुर में 315, कोतमा में कुल 199,
अनूपपुर में 220 मतदान
केंद्र, पुष्पराजगढ
में 273 मतदान केन्द्र, बांधवगढ़ में 269, मानपुर में 314 एवं बड़वारा में 299 मतदान केंद्र है
पांच घंटे से अधिक से समय तक बंद रही बिजली,जलापूर्ति हुई बाधित
अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर में
मंगलवार की दोपहर रेलवे फाटक के पास रेलवे (समपार) भूमिगत बिजली केबल में जोरदार धमाके
के साथ आग लग गई। जिसमें 11 केवी के लिए बहाल बिजली आपूर्ति के बंद होने से पूरे शहर
की विद्युत सप्लाय गुल हो गई। घटना दोपहर 1.30 बजे के आसपास होना बताया जाता है। बिजली
आपूर्ति बंद होने की सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के वरिष्ठ
अधिकारियों ने सुधार कार्य आरम्भ कराया। लेकिन इस सुधार में विभाग को पांच घंटे से
अधिक का समय लग गया। शाम 7 बजे तक सुधार कार्य चलता रहा। बिजली विभाग एई दिनेश तिवारी
के अनुसार तकनीकि फॉल्ट में यह केबल जली है। इससे अनूपपुर शहर के इंदिरा तिराहा,
अमरकंटक तिराहा,
अनूपपुर बस्ती,
जिला एवं सत्र न्यायालय,
बिहारी कॉलोनी,
परसवार ग्रामीण,
तहसील रोड सहित आसपास
के अन्य क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है। बताया जाता है कि रेलवे फाटक के
पास पटरी पार दोनों क्षेत्रों से जुड़ी रेलवे क्रासिंग केबल को भूमिगत रूप में ट्रांसफार्मर
को जोड़ा गया है। लेकिन दोपहर अचानक जोरदार धमाके साथ 11 केवी की इस जोड़ केबल में
आग लग गई। लगभग 15-20 लम्बी केबल में एक क्वायल पूरी तरह जल गया था। जिसे बदल कर अन्य
केबल को लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल कराने का प्रयास कराया जा रहा है। अनूपपुर एई दिनेश
कुमार तिवारी का कहना था कि अभी तिपान नदी के पास निर्माणाधीन उपकेन्द्र का कार्य पूर्ण
नहीं हुआ है। जिसके कारण वर्तमान में पूरी नगरीय बिजली आपूर्ति सहित ग्रामीण क्षेत्रों
में एक ही लाईन से बिजली आपूर्ति कराई जा रही है। सम्भवत: 11 केवी के तारों में फॉल्ट
बनने के कारण यह असुविधा निर्मित हुई। बहरहाल दोपहर से शाम तक बिजली की आपूर्ति में
जहां पूरा शहर अंधेरे में समाया रहा, वहीं बिजली के अभाव में शाम के समय नपा की जलापूर्ति
भी प्रभावित हुई। इससे रोजाना नपा की जलापूर्ति से दिनचर्या पूरी करने वाले नगरवासियों
को पानी के लिए बिजली आने का इंतजार करना पड़ा। लोगों का कहना है कि जबतक नगर और ग्रामीण
क्षेत्रों के लिए विद्युत सपरेशन की व्यवस्था नहीं बनाई जाती, नगरवासियों को अघोषित बिजली
कटौती से जुझना पड़ेगा।
इनका कहना है
फॉल्ट के कारण रेलवे क्रासिंग फाटक
के पास 11 केवी की भूमिगत केबल में आग लग गई थी। इसमें लगभग 15-15 फीट लम्बी केबल जल
गई है। कर्मचारियों द्वारा युद्धस्तर पर कार्य जारी रखते हुए शाम 7 बजे के बाद आपूर्ति
बहाल कराई गई है।
दिनेश कुमार तिवारी, एई बिजली विभाग अनूपपुर।
राजनैतिक संलिप्तता के आरोप में जिला खाद्य अधिकारी सहित 3 को कारण बताओं नोटिस
विकास खंड अधिकारी को कलेक्ट्रेट
में किया सलंग्न
अनूपपुर। शासकीय सेवकों
द्वारा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर कठोर रूख अपनाते हुए कलेक्टर एवं
जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने विकास खंड अधिकारी जनपद अनूपपुर लाल बहादुर
वर्मा को कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर में अटैच कर दिया है। इसके साथ ही उचित मूल्य की
दुकानो में राशन वितरण की अनियमितता कर निर्वाचन को प्रभावित करने के आरोप में जिला
खाद्य अधिकारी विपिन पटेल को, राजनैतिक संलिप्तता के आरोप में सचिव ग्राम पंचायत क्योंटार
फूलचंद मरावी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी वरूणेन्द सिंह उईके
को कारण बताओ नोटिस दिया है। कलेक्टर ने संबंधितो को 24 घंटे के अंदर समक्ष उपस्थित
होकर उत्तर प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। समय पर उत्तर प्राप्त न होने अथवा उत्तर
के संतोषजनक न होने की स्थिति में कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर चंद्रमोहन
ठाकुर ने समस्त शासकीय सेवाओं को चेताया है कि आदर्श आचरण संहिता का अक्षरश: पालन करें।
सभी का आचरण निष्पक्ष होना चाहिए। किसी भी प्रकार के संदेहास्पद आचरण में कठोर अनुशासनात्मक
कार्यवाही की जाएगी।
रविवार, 31 मार्च 2019
ट्रेन सामने कूद कर युवक ने की खुदकुशी
अनूपपुर। अम्बिकापुर-अनूपपुर
रेलखंड पर रविवार की शाम गल्लयिया टोला फाटक के पास मैरटोला गांव स्थित अम्बिकापुर-अनूपपुर
सवारी गाड़ी 58224 के
सामने लगभग 38 वर्षीय
युवक ने कूद कर खुदकुशी कर ली। घटना में युवक का सिर घड़ से अलग हो गया। सिर दोनों
पटरी के बीच गिरी, जबकि धड़ पटरी से पांच फीट दूर जा गिरा। घटना की सूचना चालक ने रेलवे स्टेशन मास्टर
को दी। जहां स्टेशन मास्टर ने स्थानीय पुलिस बिजुरी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने
शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। घटना शाम 5 बजे के आसपास घटित होना बताया गया
है। टे्रन की गति लगभग 60 किलोमीटर प्रतिघंटा के आसपास बताई गई है। रेलवे सूत्रों के
अनुसार घटना स्थल को सुसाईट प्वाईंट कहा गया है, इससे पूर्व भी कई लोगों ने इस मोड़
वाली स्थल पर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है। आज भी ट्रेन के आने के दौरान युवक
ने सामने से कूदकर घटना को अंजाम दिया था। युवक की पहचान के लिए समस्त थानों को सूचना
दे दी गई है।
मालगाडी का पहिया टूटा पटरी से उतरी कॉलरी की मालवाहक ट्रेन
अनूपपुर। चचाई स्थित
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक थर्मल पावर स्टेशन के लिए आ रही
मालगाड़ी के एक बैगन का पहिया रविवार को विवेकनगर रिहायशी इलाके के पास टूट गया। जिसके
कारण बैगन पटरी से उतर गई। हालांकि ट्रेन की रफ्तार धीमी होने के कारण बड़ा हादसा नहीं
हुआ। बताया जाता है कि यह मालवाहक ट्रेन संगमा कॉलरी से कोयला लेकर चचाई स्थित मध्य
प्रदेश पूर्व क्षेत्र जनरेटिंग कंपनी अमरकंटक थर्मल पावर स्टेशन आ रही थी। यह थर्मल
पावर स्टेशन के लिए ही कोयला परिवहन का कार्य करती है। इसके लिए किसी भी ट्रेन के मेंनटेंनेंश
परमिट रेलवे से स्वीकृत होते है। और पावर स्टेशन में बकायदा मेंनटेनेंश विभाग भी होता
है। लेकिन आज हुए हादसे के बाद मेंटनेंश पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। फिलहाल रेलवे
के साथ थर्मल पावर स्टेशन की टीम कोयला उठाने व पटरियों के सुधार में लगी है।
शनिवार, 30 मार्च 2019
ट्रांसमीशन लाईन की एंगल चोरी के मामले में आरोपियो को 3 साल की सजा व अर्थदंड
अनूपपुर। पावरग्रिड
कॉपरेशन ऑफ इंडिया द्वारा बनाई जा रही शासकीय बिजली के ७६५ केबी डबल सर्किट धरमराजगढ़
की लगाई टावर से लगभग 5-6 टन एंगल चोरी के मामले में प्रथम श्रेणी न्यायधीस अनूपपुर न्यायाधीश
राकेश सनोडिय़ा ने कोतवाली अनूपपुर के अपराध क्रमांक 94/14 के आरोपियों को दोषी पाते
हुए 30 मार्च को जारी आदेश में
सभी को 3-3 वर्ष सश्रम कारावास एवं 100-100 रूपए अर्थदंड की सजा सुनाई
है। आरोपियों में देवा चौधरी पिता सरजू चौधरी निवासी बुढार, रामजी राठौर पिता पूरन राठौर,
राजेश सिंह पिता लोकनाथ
राठौर, संतोष
कुमार पिता रामप्रसाद राठौर, महेन्द्र सिंह राठौर पिता सुदामा सिंह राठौर सभी निवासी उमरिया
थाना जैतहरी, विवेक उर्प शिंकू गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता वार्ड क्रमांक 4 थाना अनूपपुर, महेन्द्र राठौर पिता पेशु
राठौर निवासी नल नहरा जैतहरी एवं रवि राठौर पिता गणेश राठौर निवासी अमगंवा जैतहरी शामिल
हैं। सहायक अभियोजन अधिकारी एवं सहायक मीडिया प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि दीपक
जो ईएमसी लिमिटेड कंपनी के इंजीनियर है ने इस सम्बंध में थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज
कराई थी। जिसमें बताया था कि 20-21 मई 2014 की मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा पावरग्रिड कॉपरेशन ऑफ
इंडिया (भारत सरकार उपक्रम) द्वारा बनाई जा रही शासकीय बिजली के 765 केवी डबल सर्किट धरमराजगढ़-जबलपुर
उच्चतर ट्रांसमीशन लाईन के टावर जो जैतहरी थाना के ग्राम गोधन, उमरिया, अंजनी, झाईताल, गौरेला से गुजर रही थी में
लगाए गए बिजली टॉवर में लोहे के एंगल 5-6 टन कीमत लगभग 250000-300000 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रकरण में
पुलिस ने विवेचना उपरांत प्रकरण को न्यायालय में प्रस्तुत किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश
कोयला चोरों पर पुलिस हुई सक्त, वाहन के साथ 2 लाख का कोयला जप्त
इसके पूर्व 800 बोरी की जप्ती,पुलिस व कोल माफिया की मिली
भगत सामने आई थी
अनूपपुर। अनूपपुर पुलिस
अधीक्षक की स्पेशल टीम ने 29 मार्च की दरमियानी रात को रामनगर थाना अंतर्गत बरतराई
में अवैध रूप से वाहन से परिवहन कर रहे कोयले की खेप को पकड़ा। जहां कोयला परिवहन सम्बंधी
कोई कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई करते हुए वाहन को थाने में खड़ी
कराया। वाहन में लगभग 100 से अधिक बोरी कोयला लदा पाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग
2 लाख रूपए आंकी गई है। रामनगर थाना प्रभारी एसके ठाकुर के अनुसार पुलिस अधीक्षक जेएस
राजपूत के निर्देश पर वाहन के खिलाफ कार्रवाई
की गई। बिना नंबर प्लेट व सफेद मालवाहक वाहन में अवैध रूप से कोयला ले जाया जा रहा
था। जिसमें करीब 100 बोरी कोयला अनुमानित कीमत 20000 है। वाहन के चालक ३० वर्षीय मुकेश
कुमार पिता दीनदयाल महोबिया निवासी लेदरी थाना झगराखाड जिला कोरिया छत्तीसगढ़ से पूछताछ
की गई। पुलिस ने वाहन एवं चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। वाहन मालिक नवीन दास के खिलाफ कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी
विवेचना की जा रही है हो सकता है आरोपियों की संख्या बढ़ जाएगी। विदित हो कि हाल के
दिनों एसपी की टीम ने बिजुरी थाना से सटे अवैध तरीके से भंडारित 800 बोरी से अधिक कोयले
को जब्त करने की कार्रवाई की थी। जिसमें थाना परिसर से सटे भंडारण के बाद भी पुलिस
को इसकी भनक नहीं थी। इस मामले में पुलिस व कोल माफिया की मिली भगत सामने आई थी। एसपी
टीम की कार्रवाई में एसआई भारत प्रधान, आरक्षक शिवाकांत शुक्ला, गुरु चतुर्वेदी की अहम भूमिका रही।
रसोई में सिलेंडर के साथ की छेडख़ानी पड़ी महगीं, सिलेंडर में भभकी तीन लोग झुलसे
अनूपपुर। चचाई थाना
के विवेकनगर कॉलोनी में शनिवार की दोपहर भरी गैस सिलेंडर के साथ छेडख़ानी करने के दौरान
अधिक मात्रा में निकली गैस से भभकी आग की चपेट में आने से परिवार के तीन सदस्य गम्भीर
रूप से घायल हो गए। घायलों में 29 वर्षीय सूरज चौधरी पिता बाबूलाल चौधरी, 50 वर्षीय महिला रमललिया चौधरी
पति बाबूलाल चौधरी तथा 15 वर्षीय किशोर देव चौधरी पिता रोहगी चौधरी भी शामिल हैं। सभी
झुलसे घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो की हालत
गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों द्वारा शहडोल रेफर किया जा रहा है। जबकि घटना में महिला
रमललिया चौधरी को हल्की झुलस आई है। बताया जाता है कि दोपहर गैस गोदाम से भरा गैस सिलेंडर
घर लाया गया था। जहां गैस सिलेंडर की कैप को खोल रेग्यूलेटर लगाया गया। लेकिन गैस की
हल्की रिसाव महसूस हुआ। इसी दौरान घर में रखे पेचकस से सिलेंडर के नॉब को दबाकर सुधार
करने का प्रयास किया। तभी पेचकस के दवाब में अधिक मात्रा में गैस किचन में भरी,
कि अचानक पूरा किचन
आग में तब्दील हो गया। परिजनों के अनुसार सिलेंडर के पास ही हीटर जल रहा था।
अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोदकर महिला की नृशंस हत्या, गई थी बाजार
भाई ने मोबाईल पर पूछा तो
बोली आ रही हूं घर, धनपुरी में किराए के मकान में रहता था परिवार
अनूपपुर। चचाई थाना
के ग्राम पंचायत डोंगराटोला स्थित बगैहा नाला के पास शनिवार की सुबह 25 वर्षीय अज्ञात युवती की
चाकूओं से गोदी हुई लाश पाई गई। पास ही खून से सने चाकू को भी पाया गया। घटना की सूचना
ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चचाई पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर जांच
आरम्भ की। जिसमें दोपहर 12 बजे के आसपास उसके परिजनों ने उसकी पहचान सपना मिश्रा पति मोनू
मिश्रा निवासी बरगर जिला चित्रकूट करबी उत्तरप्रदेश हाल मुकाम वार्ड क्रमांक 3 धनपुरी निवासी बताए गए हैं। मृतिका
सपना मिश्रा के भाई सुभाष तिवारी के अनुसार वे सब्जी का कारोबार करते है। घर में मां
के अलावा दो भाई व तीन बहनों में दूसरी बहन व उसके दो बच्चे साथ में रहते हैं। शुक्रवार
की दोपहर सपना सब्जी लाने बुढार बाजार गई थी। शाम 7 बजे तक वापसी नहीं होने पर सुभाष ने सपना सेे मोबाइल से बातचीत
की तो सपना ने कहा घर आ रही हूं। लेकिन रात १० बजे तक नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों
ने सपना के वार्ड क्रमांक २ स्थित बड़ी मम्मी के घर होने की सम्भावना होने की बात सोचकर
सभी सदस्य बड़ी मम्मी के पास जा पहुंचे। लेकिन सुबह उसे अपनी बहन के हत्या की सूचना
मिली। चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि युवती के शरीर पर लगभग 25-30 बार चाकू से गोदकर हत्या
की गई थी। इसमें 12 वार
पेट पर, 5-7 वार चेहरे पर 7-8 वार गले के पास पाया गया। पास ही खून से सनी चाकू भी पाई गई।
हालांकि पुलिस ने इसमें रेप होने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन पुलिस ने सम्भावनाओं
से इंकार नहीं किया है। परिजनों ने बताया कि मृतिका के दो बच्चे भी है।
पांच घंटे बाद भी नहीं हुआ पीएम
दोपहर 1 बजे पीएम के लिए जिला अस्पताल
पहुंचा शव पांच घंटे बाद भी चीर फाड़ नहीं की जा सका। तीन सदस्यी डॉक्टरों की टीम में
हड्डी चिकित्सक मौके पर नहीं पहुंचे। जिसके कारण पुलिस टीम व परिजनों को शाम 6 बजे तक इंतजार करना पड़ा। इससे पूर्व
शव में भी सीमा विवाद भी सामने आया। पूर्व में सम्भावनाएं जताई गई शव अमलाई थाना क्षेत्र
में है। वहीं अमलाई थाना ने इसे चचाई थाना क्षेत्र मानते हुए आने से मनाही कर दी। इसके
बाद अमलाई की ओर से राजस्व अमला ने मौके पर पहुंचते हुए शव को चचाई थाना क्षेत्र की
सीमा माना। बाद में चचाई पुलिस की अपील पर अमलाई पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर शव को
उठवाया।
सोती पत्नी को उतारा मौत घाट, स्वंम फांसी लगाकर कर जीवनलीला की समाप्त
मानसिक अस्वस्थ्य के कारण पूर्व में
भी तालाब में कूदकर और फांसी लगाकर खुदकुशी करने का किया था अप्रयास
अनूपपुर। जिले में
शनिवार को मौत का तांडव हावी रहा। वेंकटनगर में खुद हत्यारे ने फांसी लगाकर खुदकुशी
कर ली। घटना जैतहरी थाना क्षेत्र के वेंकटनगर चौकी अंतर्गत कदमसरा गांव के रानी तालाब
के पास घटी, जहां मानसिक रूप से अस्वस्थ्य पति लगभग 35 वर्षीय गुमान सिंह ने घर के आंगन की परछी में सो रही 32 वर्षीय पत्नी इन्द्रवती
सिंह के गर्दन पर तेज धारदार कुल्हाड़ी से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। यहीं नहीं
खुद पास के कमरे में घर की छत में लगी बल्ली से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना सुबह मृतिका के भाई के पुत्र ने अपने परिजनों को और परिजनों ने वेंकटनगर
पुलिस को दी। घटना की सूचना के बाद एसडीओपी कोतमा एसएन प्रसाद चचाई थाना और वेंकटनगर
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया। जबकि दोपहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
वैष्णव शर्मा ने स्वयं घटना स्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
वैष्णव शर्मा ने बताया कि मृतिका इंद्रवति सिंह अपने पति के साथ मायके में ही रहती
थी। आसपास मात्र तीन घरों की बसाहट है, जो सभी एक ही परिवार से सम्बंधित परिजन निवासरत है। परिजनों
ने बताया कि मृतक गुमान सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ्य था तथा उसका उपचार चल रहा था।
इससे पूर्व दो बार गुमान सिंह खुदकुशी करने का प्रयास कर चुका था। जिसमें पेड़ पर चढ़कर
तालाब में कूदकर डूबने तथा पेड़ से फांसी लगाने के भी असफल प्रयास रहे हैं। परिजनों
का कहना है कि मानसिक अस्वस्थ्यता (पागलपन दौरा)में वह सिर्फ अपनी पत्नी पर ही हमला
कर पिटाई करता था। लेकिन अतिरिक्त पुलिस ने इस जांच में यह भी बताया कि घटना में घर
के सामने का दरवाजा बंद था, जबकि घर के पीछे बना दरवाजा खुला था। पुलिस ने इसे अन्य बिन्दू
से घटना को जोड़ते हुए हत्या के कारणों पर संदेह जताया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले
में पीएम रिपोर्ट के बाद सही जानकारी मिलने की बात कही है। बताया जाता है कि घटना रात
10 बजे से सुबह 5 बजे की बीच घटी है। रात 10 बजे तक मृतिका के साथ उसके
अन्य परिजन रहे, उनके जाने के बाद इस प्रकार की घटना होने की सम्भावना जताई जा रही है।
इनका कहना है
वेंकटनगर में दोहरी हत्या में सम्भावना
है कि पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुदकुशी किया होगा। पूर्व में भी पति द्वारा दो
बार खुदकुशी करने के प्रयास व पत्नी के साथ मारपीट किए जाते रहे हैं। घर के मुख्य प्रवेश
दरवाजा बंद पाया गया, जबकि पीछे का दरवाजा खुला था। पुलिस विभिन्न पहलूओं पर जांच कर रही है।
वैष्णव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर।
शुक्रवार, 29 मार्च 2019
फरवरी से आरम्भ होने वाला फ्लाईओवर का कार्य अब जून में होगा आरम्भ आचार संहिता बना बाधक
मुआवजा 7 करोड़ 63 लाख में 6 करोड़
राशि का वितरण
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अनूपपुर
नदीमा शीरी के अनुसार रेलवे फ्लाईओवर निर्माण में प्रभावित 28 भू-स्वामियों के लिए
शासन द्वारा 7 करोड़ 63 लाख रूपए का आवंटन कराया गया था। जिसमें अबतक लगभग 6 करोड़
मुआवजा राशि का वितरण कराया जा चुका है। इसके अलावा इनमें कुछ भू-स्वामियों ने पारिवारिक
आपत्ति के साथ कम मुआवजा को लेकर भी आपत्ति जताई है। लेकिन उनके सम्बंधित रकबे के अनुसार
तय मुआवजा प्रशासन के पास सुरक्षित रखी है। प्रशासन स्तर पर भी ऐसे परिवारों के बीच
मामले को निपटाने के साथ शेष मुआवजा के वितरण का भी कार्य कराया जाएगा। एसडीएम का कहना
है कि पुल निर्माण के लिए सम्बंधित भू अर्जन प्रक्रिया में पांच हेक्टेयर रकबा दर्शाया
गया है और उसी के आधार पर मुआवजा तय की गई है। जिसमें अब पुल निगम शहडोल से 5 हेक्टेयर
जमीन के सम्बंध में जानकारी मांगवाते हुए आवासों व प्रतिष्ठानों को चिह्नित कराने का
कार्य कराया जाएगा। साथ ही उसके हटाने के साथ राजस्व रिकार्ड में भी दर्ज किया जाएगा।
लेकिन इसके लिए पूर्व में नोटिस भेजा जाएगा। यह नोटिस अप्रैल प्रथम सप्ताह के अंदर
समस्त चयनित भू-स्वामियों को भेज दी जाएगी।
निर्माण मेंलोकसभा चुनाव बना बाधक
एसडीएम अनूपपुर ने आचार संहिता का
हवाला देते हुए वर्तमान में रकबे को चिह्नित करने तथा चुनाव उपरांत अतिक्रमणों को हटाने
की बात कही है। उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट के निर्देश में प्रभावित भू-प्रभावितों के
बीच फरवरी में प्रशासन द्वारा मुआवजा वितरण का कार्य आरम्भ किया गया था। जिसमें यह
कयास लगाए जा रहे थे कि मुआवजा राशि वितरण के उपरांत फरवरी अंत तक फ्लाईओवर निर्माण
की प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाएगी। लेकिन प्रशासनिक लचरता में मुआवजा वितरण डेढ़ माह
बाद भी सम्बंधित प्रभावित भू-स्वामियों को उनकी अधिग्रहित की गई जमीन के सम्बंध में
राजस्व विभाग द्वारा नोटिस भी नहीं भेजी जा सकी और ना ही निर्माण आरम्भ कराया जा सका।
चौड़ाई 90 फीट से 73 फीट में सिमटी
वर्ष 2016 के दौरान शासन द्वारा जिला
प्रशासन के प्रस्तावित मांग पर 90 फीट चौड़े फ्लाईओवर निर्माण के लिए 11 करोड़ 70 लाख
की राशि आवंटित करते हुए 612 मीटर लम्बी फ्लाईओवर निर्माण के लिए अनुमति प्रदान की
थी, इसमें बाद
में प्रशासन ने 22 मीटर चौड़ी फ्लाईओवर निर्माण की योजना पर मंजूरी दी। जिसमें
11-11 मीटर चौड़ी पुल के साथ कुल 73 फीट जमीन निर्धारित की गई है।
इनका कहना है
पुल निगम द्वारा प्रस्ताव तैयार किया
गया है, इसमें
5 हेक्टेयर चिह्नित की गई है। जिसमें अब सम्बंधित भू-स्वामियों को नोटिस जारी कर सम्बंधित
जमीन खाली करने अपील की जाएगी। वर्तमान में आचार संहिता के कारण तोड़-फोड़ कार्य नहीं
हो सकेगा,चुनाव
के उपरांत अधिग्रहण के साथ निर्माण की भी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
नदीमा शीरी, अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व)
अनूपपुर।
शत प्रतिशत मतदाता सहभागिता के लक्ष्य की प्राप्ति का सत्त प्रयास मैराथन दौड
मतदाता जागरूकता मैराथन से जगायी गई लोकतंत्र की अलख
अनूपपुर। मतदाता जागरूकता
मैराथन,मतदाता
जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता,चुनावी पाठशाला इन सभी आयोजनो का लक्ष्य हर मतदाता तक पहुँच
स्थापित कर उन्हें मत के अनिवार्य रूप से प्रयोग के लिए प्रेरित करना है। जिला मुख्यालय
में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता मैराथन के आयोजन किया गया। प्रात: 9 बजे जिला मुख्यालय अनूपपुर में रेल्वे
स्टेशन परिसर से सामतपुर तालाब तक मतदाता जागरूकता मैराथन के माध्यम से समस्त नागरिकों
को लोकतांत्रिक कर्तव्य को याद दिलाया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर की अगुवाई में आयोजित इस दौड़ में
नारों पोस्टरों एवं बैनरों के माध्यम से नागरिकों को उनके सबसे जरूरी कर्तव्य मतदान
का पुन:स्मरण कराया गया।
रेलवे स्टेशन परिसर से कोतवाली तिराहे बस स्टैंड से गुजरती
हुई यह मैराथन सामतपुर तालाब में आकर समाप्त हुई। यहाँ सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक
रूप से भय जाति धर्म भाषा समुदाय रिश्वत अथवा अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर
उठकर निर्भीक होकर स्वविवेक से समस्त निर्वाचनो में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की
शपथ ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने आयोजन के दौरान बताया
कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि विगत विधानसभा निर्वाचन से इस लोकसभा निर्वाचन में
मतदाताओं की सहभागिता में वृद्घि हो। यह अभियान शत प्रतिशत मतदाता सहभागिता के लक्ष्य
की प्राप्ति चलता रहेगा। मतदाता जागरूकता हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सतत्
रूप से प्रयास किये जा रहे हैं। सभी नागरिकों से इस अभियान में शामिल होने की अपील
की है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल सरोधन सिंह ने कहा मतदान करना हर एक
नागरिक का अधिकार है और कर्तव्य भी। आज आवश्यक है कि प्रबुद्घ जन जागरूक युवा इस अभियान
में शामिल होकर लोगों को प्रेरित करने के लिए आगे आएँ। लायंस क्लब के अध्यक्ष दीपक
सोनी ने बताया संस्था के द्वारा विभिन्न वार्डों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के
आयोजन किए जा रहे हैं और किए जाते रहेंगे। हर मतदाता तक लोकतंत्र के संदेश को पहुँचाने
के अभियान में हम जिला प्रशासन के साथ हैं। प्राचार्य शासकीय तुलसी महाविद्यालय परमानंद
तिवारी ने कहा मतदान की जिम्मेदारी युवाओं की भी है इस दायित्व के निर्वहन में कोई
लापरवाही नही करें स्वयं तो वोट करें ही अपने परिवार जनो मित्रों रिश्तेदारो आदि को
भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने मतदान का महत्व बताते
हुए नागरिकों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील के साथ एक स्वर से कहा कि जिले
की अलग पहचान बनाने एवं जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाने के लिए हर एक मतदाता
का आगे आना जरूरी है। आगामी 29 अप्रैल को सभी नागरिकों से मतदान करने की अपील की। मैराथन में
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एल. कोचले समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी
कर्मचारी, लायंस क्लब के सदस्य, व्यापारी, रेलवे कर्मचारी संघ के पदाधिकारी, शिक्षण संस्थानो के संचालक,
अधिवक्ता, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक
मीडिया के प्रतिनिधि एवं आमजन शमिल रहे।गुरुवार, 28 मार्च 2019
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण
अनूपपुर। लोकसभा निर्वाचन को .ष्टिगत
रखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। निगरानी दलों को पूरी सजगता से हर गतिविधि
पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक जे
एस राजपूत ने विधानसभा क्षेत्र कोतमा अंतर्गत क्रिटिकल एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों
का भ्रमण किया। क्रिटिकल एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों में किए गए सुरक्षा इंतेजामों
के निरीक्षण के दौरान आपने मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं शौचालय विद्युत व्यवस्था
पेय जल रैम्प आदि की उपलब्धता का निरीक्षण किया। इस दौरान आपने अब तक की गयी कार्यवाहियों
का भी मुआयना किया। अंतर्राज्यीय नाके कनवाही में जाकर सुरक्षा इंतजामों को देखा एवं
पूरी सजगता से कार्य करने के निर्देश स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) को दिए। आपने एफएसटी
दल से नियमित रूप से भ्रमण कर एवं प्राप्त शिकायतों पर अविलंब कार्यवाही करने के निर्देश
दिए हैं।
निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुत्तीर्ण होने पर कलेक्टर ने थमाया 27 को नोटिस
अनूपपुर। निर्वाचन
प्रशिक्षण में अनुत्तीर्ण होने पर कलेक्टर ने थमाया 27 अधिकारियों को नोटिस थमा जबाब
मांगा है साथ ही कहां कि सथी की पुन:परीक्षा ली जाएगी परिणाम में सुधार न होने पर अनुशासनात्मक
कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने निर्वाचन
प्रक्रिया को सुगम एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक है कि सभी अधिकारी
कर्मचारी अपने दायित्वों को भली भाँति समझ लें। इसलिए प्रशिक्षण सत्र के दौरान पूरी
तरह सजग रहना आवश्यक है। पहले भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेताया था। 25 मार्च
को पीठासीन अधिकारी के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 59 अधिकारियों कर्मचारियों
को पहले ही कलेक्टर के नोटिस जारी कर तीन दिनों में जबाब मांगा है। २८ मार्च को प्रशिक्षण
उपरांत परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले 27 को कलेक्टर ने नोटिस देकर पूँछा है
आखिर क्या कारण है कि उनका प्रदर्शन इतना खराब रहा। उक्त अधिकारियों की पुन:परीक्षा
ली जाएगी परिणाम में सुधार न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थगित की जाएगी। कलेक्टर
ने परीक्षा में पूर्णांक प्राप्त करने वाले 134 अधिकारियों की सराहना की है और पीछे
रह गए लोगों से इनसे सीख ले मन लगाकर प्रशिक्षण में ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
केनरा बैंक का 13 लाख वाहन की जानकारी न देने के कारण एसएसटी ने किया जब्त
अनूपपुर। पुष्पराजगढ़
में स्थापित स्थैतिक निगरानी दल ने केनरा बैंक द्वारा निजी वाहन से बैंक उपयोग हेतु
ले जायी जा रही नकदी को पोड़की थाने के समीप स्थित नाके में जाँच के दौरान जब्त कर
लिया। उल्लेखनीय है कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने बैंक प्रतिनिधियों
को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बैंक की नियमित गतिविधि हेतु नकद परिवहन के मामलों में
मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से पालन करें। परिवहन प्राधिकृत वाहनो में
एवं समस्त दस्तावेजो के साथ किया जाना चाहिए। उक्त परिवहन की सूचना भी जिला स्तरीय
निर्वाचन शाखा को अनिवार्य रूप से दिए जाने के निर्देश हैं। उक्त के विपरीत निजी वाहन
में नकदी का परिवहन किया जा रहा था एसएसटी दल ने दस्तावेजो की जाँच की जो कि सही पाए
गए परंतु प्राधिकृत वाहन न होने के कारण नकद को जब्त किया गया एवं बैंक प्रतिनिधियों
के द्वारा स्पष्टीकरण दिए जाने पर उसे छोड़ दिया गया। मौके पर एसडीओपी प्रतिपाल सिंह
महोदिया ने समस्त दस्तावेजों का परीक्षण किया। कलेक्टर ने बैंक प्रतिनिधियों को चेताया
है कि नकदी के परिचालन में मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से पालन कर असुविधा
से बचें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सम्बंधित बैंक के प्रतिनिधि जिम्मेदार होंगे
एवं उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए
जिले में निगरानी दल पूरी मुस्तैदी से सक्रिय हैं। वाहनो की स्थापित किए गए नाकों में
नियमित रूप से जाँच की जा रही है।
बाल भारती स्कूल में यादगार प्रस्तुतियों के साथ मोंटेसरी ग्रेजुएशन समारोह सम्पन्न
अनूपपुर। हिंदुस्तान पावर परिसर स्थित
बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी में मोंटेसरी कक्षा-२ के विद्यार्थियों के लिए जीवंत
संास्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मॉन्ट-२
के बच्चे पहली कक्षा के लिए प्रोन्नत होकर औपचारिक शिक्षा की दुनिया में प्रवेश कर
गये हैं। कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट (एचआर-एडमिन) एचपी सिंह ने मुख्य ने बच्चों को उज्जवल
भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहां कि किसी भी बच्चे के जीवन में पहली कक्षा का विशिष्ट
महत्व होता है। हमारी कामना है कि ये बच्चे दुनिया में देश का नाम रोशन करेंं। स्कूल
के प्राचार्य हितेश कहा कि यह वाकई गौरव का भावुक क्षण था। ये बच्चे प्रथम कक्षा के
लिए प्रोन्नत होकर औपचारिक शिक्षा में प्रवेश कर चुके हैं। इस दौरान बच्चों ने भव्य
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समारोह को यादगार बना दिया।
सौर उर्जा से जगमगायेगा अनूपपुर रेलवे स्टेशन, बिजली गुल से मिलेगी निजात
अनूपपुर। बिजली की
अघोषित कटौती होने पर अंधेरे के बीच प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार व आगे की यात्रा
करने वाले मुसाफिरों को अब रात के समय अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर अंधियारे का सामना नहीं
करना पड़ेगा। आगामी अप्रैल माह से सौर उर्जा की रोशनी में जगमग होगा। सस्ती दर पर बिजली
आपूर्ति कराने के साथ इको सिस्टम आधारित बिजली आपूर्ति में आईजोल पावर प्राइवेट इंडिया
लिमिटेड दिल्ली की कंपनी ने रेलवे के साथ 20 वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। जिसमें
कंपनी द्वारा सारी व्यवस्थाएं बनाते हुए खुद की निगरानी में रेलवे को सस्ती दर पर बिजली
मुहैया कराएगी। इसके लिए प्लेटफार्म एक से लेकर चार तक बने टिन शेड पर कुल 320 सोलर
प्लेट बिछाए जाएंगे। बिछाए जाने वाले 320 सोलर प्लेट से लगभग 105 किलोवाट उर्जा उत्पन्न
होगी, जिससे
प्लेटफार्म के साथ साथ रेलवे के संचालन में सहायक अन्य पैनल विंग कार्यालयों को भी
शामिल कर रोशन किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इससे जहां बिजली की अघोषित
कटौती से विभागीय कार्यो को प्रभावित होने बचाया जा सकेगा, वहीं इको सिस्टम आधारित बिजली आपूर्ति
कराकर सस्ती दरों में बिजली की आपूर्ति कराई जा सकेगी। रेलवे का मानना है कि वर्तमान
में स्थानीय बिजली कंपनी से महंगी दरों पर बिजली की आपूर्ति के साथ साथ व्यवस्थाओं
में अधिक उर्जा खपत होती है। लेकिन सोलर एनर्जी से कम खपत में अधिक रोशनी उपलब्ध कराया
जा सकेगा। हालांकि रेलवे की इस योजना में वर्तमान में अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, बिलासपुर व रायगढ़ जैसे रेलवे स्टेशन
को शामिल किया गया है। कंपनी का कहना है कि माइक्रो रिंज प्लान के तहत छोटे-छोटे रेलवे
स्टेशनों पर भी सोलर प्लेट तकनीक के आधार पर बिजली आपूर्ति कराई जाएगी। कंपनी का कहना
है कि 2/1 मीटर लम्बी सोलर प्लेट के माध्यम से अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर 31 मार्च तक
कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा तथा अप्रैल माह से अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय बिजली
आपूर्ति के साथ साथ सोलर एनर्जी का भी उपयोग किया जा सकेगा। दरअसल कटनी-बिलासपुर रेल
खंड पर बी गे्रड में शामिल अनूपपुर रेलवे स्टेशन मप्र-छग सीमा की अंतिम बड़ा जक्शन
है। जहां से बिलासपुर तथा अम्बिकापुर को जोडने बोरीडांड जक्शन के लिए दो रेल खंड निकलती
है। जिसके कारण यहां रोजाना हजारो की संख्या में रेलवे यात्री पहुंचते हैं। लेकिन लचर
बिजली आपूर्ति के कारण रेलवे स्टेशन सहित अनूपपुर नगरीय क्षेत्र में बार बार अघोषित
बिजली कटौती की समस्या बनती रहती है। इससे कभी कभी रेलवे स्टेशन परिसर में असहजता का
माहौल बना रहता है तथा मुसाफिरों के सामान चोरी होता है। इसके अलावा ट्रेनों की सवारी
के दौरान किसी यात्री के फिसलकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में भी गिरने का खतरा मंडराता
रहता है। लेकिन अब बिजली गुल की समस्या से यात्रियों को निजात मिल जाएगी। प्रभारी रेलवे
स्टेशन प्रबंधक अनूपपुर एस दास का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर सोलर प्लेट लगाने के
बाद उनकी निगरानी के लिए कंपनी के कर्मचारी मौजूद रहेंगे साथ ही कपंनी इसे आगामी
20 सालों तक अपनी मेंटनेंस सुविधाओं के आधार पर सौर उर्जा व्यवस्था कराएगी। बिजली बचत
के साथ इको सिस्टम को भी अपनाने की पहल में इस योजनाओं को अपनाया जा रहा है। यह सुखद
रहेगा कि सोलर एनर्जी का उपयोग कर वर्तमान बिजली की खपत को कम व सोलन एनर्जी से निर्बाध
बिजली आपूर्ति कराई जा सकेगी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...