अनूपपुर। लोकतांत्रिक व्यवस्था के निर्माण एवं
सफल संचालन में हर एक नागरिक की सहभागिता आवश्यक है। नागरिकों द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों
के माध्यम से प्रदेश एवं देश के विकास की राह एवं जनहितकारी नीतियों का निर्माण किया
जाता है। इसलिए हर एक नागरिक की इस प्रक्रिया में सहभागिता आवश्यक है ताकि इस भावना
को वास्तविकता प्रदान की जा सके। उक्त संदेश चुनावी पाठशाला के माध्यम से युवाओं एवं
नागरिकों को जिला प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है। युवाओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था के
बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ वोट का महत्व बताया जा रहा है तथा यह अपील भी
की जा रही है कि अपने परिवारजनो, रिश्तेदारों एवं आस पड़ोस के लोगों को मतदान का महत्व समझाकर
वोट करने के लिए प्रेरित करें।
मंगलवार, 16 अक्तूबर 2018
लोकगीत व रैली निकालकर कर दिया मतदान का संदेश
अनूपपुर। संगीत के माध्यम से अगर कोई संदेश
दिया जाय तो उसका प्रभाव मधुर एवं गहरा होता है। उक्त भावना को ध्यान में रखते हुए
एवं उसका सदुपयोग करने की मंशा से जिला प्रशासन
द्वारा क्षेत्रीय कला मंडलियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा
है। ये मंडलियाँ निर्वाचन जागरूकता के लिए बनाए गए लोकगीत के माध्यमों से नागरिकों
को घर घर जाकर मतदान करने का संदेश दे रही है। इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी के मार्गदर्शन में सेक्टर अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा रैली निकालकर
इस संदेश का वाचन कर किया जा रहा है। इन रैलियों में आमजनो की बढ़ती सहभागिता से यह
अभियान और सशक्त हुआ है। मत अमूल्य है इसकी कीमत न लगाएँ निर्भीक होकर स्वविवेक से
मतदान करें। हर एक मत महत्वपूर्ण है, अमूल्य है इसका प्रयोग किसी भी प्रकार के प्रलोभन धर्म
जाति आदि से ऊपर उठकर स्वविवेक से मतदान करें।
सभी मतदाता तक पहुँच मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करना है। उक्त भावना को मूर्त रूप
देने के लिए समस्त विभागीय अमला लगा हुआ है। गाँव गाँव घर घर जाकर मतदान का महत्व बता
रहा है। मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। हर एक मत महत्वपूर्ण है यह संदेश दे
रहा है।
मतदाता पहचान पत्र के साथ फोटो खिंचवा नोनघाटी के ग्रामीण ले रहे हैं मतदान का प्रण
अनूपपुर। मतदाता पहचान पत्र हर एक नागरिक का
गौरव है। इस गौरव का मान रखने के लिए आवश्यक है हर एक नागरिक मताधिकार का प्रयोग अवश्य
करे। इसी भावना को मजबूती प्रदान करने एवं मतदान करने का प्रण लिया विधानसभा क्षेत्र
पुष्पराजगढ़ अंतर्गत नोनघाटी के ग्रामीणों ने। ग्रामीणों ने अपने मतदाता पत्र के साथ
गर्व से फोटो खिचवायी एवं रिश्वत प्रलोभन धर्म जाति से ऊपर उठ स्वविवेक से मतदान करने
का प्रण लिया।
सोमवार, 15 अक्तूबर 2018
जंगल में जुऐ के फंड से ४५ हजार,मोबाइल, मोटर साइकिल के साथ 10 जुआडी गिरफ्तार
अनूपपुर। दीपावली से पूर्व जंगलों के मध्य सजने
लगे जुआ फंड पर 14 अक्टूबर को कोतमा थाना के ग्राम चपानी के जगंल में बंधवा के पास
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों सहित 45 हजार 300 नगदी के साथ 5 बाइक और 9 मोबाईल को जब्त करते हुए कुल 2 लाख 95 हजार 300 रूपए के सामान व नगदी जब्त
करने में सफलता पाई। 52 पत्ती
के साथ गिरफ्तार हुए आरोपियों में 33 वर्षीय कमलेश गुप्ता पिता रमेश प्रसाद गुप्ता निवासी वार्ड
क्र. 05 कोतमा, 36 वर्षीय नितिन कुमार पिता
रालखन मिश्रा निवासी निगवानी, 32 वर्षीय समीम अख्तर पिता मो. हलीम निवासी बनियाटोला कोतमा,
४७ वर्षीय रघू चंदु
पिता मोहन चौधरी निवासी निगवानी बुढ़ानपुर, 38 वर्षीय गुड्डा सिंह पिता लखन सिंह निवासी निगवानी, 23 वर्षीय अभिषेक श्रीवास्तव
पिता महेश श्रीवास्तव निवासी निगवानी, 22 वर्षीय शिवम विश्वकर्मा पिता शिवनाथ विश्वकर्मा निवासी विचारपुर,
36 वर्षीय केदार बरगाही पिता
भोला बरगाही निवासी वार्ड क्रमांक ०5 कोतमा, 47 वर्षीय उदय कुमार शर्मा पिता श्याम सुन्दर शर्मा निवासी विचारपुर
निगवानी, 45 वर्षीय
दीपू सोनी पिता स्व. विश्वनाथ सोनी निवासी वार्ड क्रमांक 01 कोतमा शामिल हैं। जिनके
फड एवं कब्जे से पुलिस ने ताश के 52 पत्ते, नगदी रकम 45300 रूपए, 9 नग मोबाइल कीमत 50 हजार
रूपए एवं 5 नग बाइक कीमत 2 लाख रूपए कुल कीमत 2 लाख 95 हजार 300 रूपए जब्त किए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट
के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। छापामार कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी कोतमा के
कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी आरके वैश्य, सउनि अरविन्द दुबे, रावेन्द्र प्रसाद तिवारी,
अजय शर्मा,
शैलेन्द्र दुबे,
रजनीश तिवारी,
सपन सिंह, शिव कुमार मौर्या,
कृपाल सिंह शामिल रहे।
कोतमा वन परिक्षेत्र में पहुंचा 12 हाथियों का दल, वनविभाग हाथियों के मूवेंट पर रख रही निगाहें
अनूपपुर। जिले के कोतमा परिक्षेत्र के बीट टांकी
एवं मलगा वन क्षेत्र में रविवार की रात्रि छत्तीसगढ़ की जंगल से दर्जनभर हाथियों का
एक दल पहुंचा है। जहां सोमवार की सुबह हाथियों के दल ने मलगा गांव के किसानों के खेत
में घुस फसलों को अपना आहार बनाने के साथ नुकसान भी पहुंचाया। हाथियों के गांव में
प्रवेश पर ग्रामीणों ने घटना की सूचना वनविभाग को दी। जहां मुख्य वन सरंक्षक ए.के.जोशी
के निर्देश पर एसडीओ अनूपपुर श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा एवं बिजुरी वन परिक्षेत्र
के पदाधिकारी कर्मचारी ने मौके पर पहुंच हाथियों के मूवेंट का जायजा लिया। इस दौरान
ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा के साथ हाथियों की सुरक्षा में अधिकारियों की डियूटी
लगाई गई। वहीं वन्यप्राणी प्रेमी व सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल के साथ परिक्षेत्र सहायक,
वनरक्षक एवं सुरक्षा
श्रमिक हाथियों के झुंड पर निरंतर नजर रखे हुए हैं। वनविभाग की जानकारी के अनुसार शाम
को हाथियों का दल मलगा के जंगल पहुंच गए, जहां वे विचरण कर रहे हैं। हाथियों के आने पर वनविभाग
अधिकारियों ने आस-पास के ग्रामीणों को सतर्क किया गया है तथा किसी भी तरह की सूचना
मिलने पर विभाग को जानकारी देने की हिदायत दी है।
चिकित्सको व दवाईयो की कमी को लेकर ट्रेड यूनियन ने दिया धरना
अनूपपुर। हसदेव क्षेत्रांतर्गत रामनगर उपक्षेत्र
ग्राम पंचायत डूमरकछार में एचएमएस ट्रेड यूनियन सदस्यों ने सोमवार को कॉलरी की स्वास्थ्य
केन्द्र केा बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध का मुख्य कारण पौराधार रवि नगर स्वास्थ्य
केन्द्र में डॉक्टरों के साथ फार्मासिस्टों की अनुपलब्धता के साथ दवाई व पानी की कमी
बताई गई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कर्मचारियों और श्रमिकों के स्वास्थ्य से कॉलरी
प्रशासन खिलवाड़ कर रही है। ट्रेड यूनियन ने स्वास्थ्य केन्द्र बंद कर धरना प्रदर्शन
किया। इसमें चंचल मित्रा, विजय दुबे, शारदा पांडे, जगदीश यादव, दीपू सिंह, उपेंद्र सिंह, कल्लू मिश्रा, यूके सिंह, बसंत यादव, रमेश उपाध्याय, अखिलेश यादव, विपिन एवं उपसरपंच विक्रमादित्य
चौरसिया शामिल रहे। वहीं सभी लोगो ने ज्ञापन के माध्यम से इसकी जानकारी उपक्षेत्रीय
प्रबंधक रामनगर उपक्षेत्र को देते हुए रविनगर चिकित्सालय में स्थायी रूप से चिकित्सक
व फार्मासिस्ट की स्थापना, पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्ध एवं चिकित्सालय में पीने
के पानी की व्यवस्था किए जाने की अपील की। साथ ही इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी
केंद्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र उप महाप्रबंधक कार्मिक को
भी दी। बताया जाता है कि पूर्व में डॉक्टर के साथ फार्मासिस्ट दोनों पदस्थापित थे,
लेकिन लम्बे अर्से
से दोनों पद खाली पड़े हैं।
मतदाता जागरूकता चित्रकारी प्रतियोगिता में सर्व शिक्षा विभाग को मिला प्रथम पुरूस्कार
अनूपपुर। लोकतंत्र के त्यौहार में हर मतदाता
को मतदान करने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों
को रंगों के माध्यम से लोकतंत्र के चित्र प्रदर्शित कर मतदाता जागरूकता का संदेश देने
के लिये विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रख विभिन्न गतिविधियों जिलें भर में आयोजित
की जा रही है। इसी क्रम में जिला स्तरीय विभागों की मतदाता जागरूकता चित्रकारी प्रतियोगिता
का आयोजन 11 अक्टूबर
को जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में आयोजित
किया गया है। जिसमें विभिन्न जिला स्तरीय विभाग ने सहभागिता की जिसमें सर्व शिक्षा
अभियान को प्रथम स्थान, भू-अभिलेख को द्वितीय स्थान, मत्स्य एवं उद्यानिकी विभाग को सामान्य
रूप से तृतीय स्थान तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ व आजीविका मिशन जिला
ईकाई अनूपपुर को विशेष पुरूस्कार के लिये चुना गया इन विभागों के कार्यालय प्रमुख अधिकारियों
को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप ने प्रशस्ति पत्र तथा
प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मतदान केन्द्रों की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्टर ने बैठक में दियें निर्देश
अनूपपुर। विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रख मतदान केन्द्रों
की आवश्यक व्यवस्था सभी संबंधित सुनिश्चित करलें तत संबंधी कार्यवाही से जिला निर्वाचन
कार्यालय को भी अवगत करवें मतदान केन्द्र के अंदर एवं बाहर की फोटोग्राफ लेकर अपने
प्रतिवेदन भी प्रेषित करें उक्ताशय निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने समय-सीमा
बैठक में अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.सलोनी
सिडाना एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरू के, एसडीएम कोतमा मिलिन्द नागदेवे, सहित विभिन्न विभागों के
कार्यालय प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने
मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियों तत्परता से संचालित करने के निर्देश दिये। आपने
कहा कि मतदाताओं को मतदान आवश्यक करें के लिये प्रेरित करें। ताकि शत्प्रतिशत मतदान
के लक्ष्य को पाया जा सकें। आपने जिला स्तर से संचालित मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियों
की सराहना की। आपने मतदाताओं को मतदान की अपील के संंबंधित पम्पलेट/लीफलेट के वितरण
करने को भी कहा आपने पिछले सप्ताह में चित्रकारी प्रतियोगिता में सहभागिता करनें वाले
विभागों की सराहना करते हुये इस तरह के आयोजन जिलें के अन्य अंचलों में भी आयोजित करनें
के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्र के
बाहर पीलें बैकग्राउण्ड में कालें कलर से मतदान केन्द्र में प्रदर्शित की जाने वाली
जानकारी का लेखन कराये जाने के निर्देश सर्व संबधितों को दिये।
मिठाई की तरह चाहते हैं लोकतंत्र भी मीठा हो तो वोट देने जरूर जाएँ'
अनूपपुर। जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक
करने हेतु विविध प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत
रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मिठाई के डिब्बों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता
लाने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत व नोडल अधिकारी स्वीप डॉ सलोनी सिडाना ने आगामी त्योहारों में
हर घर में मिठाई की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए, इस माध्यम से संदेश देने का प्रयास
किया है। कलेक्टर ने कहा कि मतदान बहुत महत्वपूर्ण है इसका महत्व हर एक नागरिक समझे
इसलिए जिला प्रशासन सदैव प्रयासशील है। इस उद्देश्य में आपने सभी प्रबुद्घ नागरिकों
से सहयोग करने की अपील है। सीईओ जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने संदेश दिया है अगर
जिले के नागरिक चाहते हैं मिठाई की तरह लोकतंत्र भी मीठा हो तो 28 नवम्बर को वोट देना न भूलें।
कलेक्टर ने मतदान करने के आशय का स्टिकर सभी प्रमुख मिठाई की दुकानो में नि:शुल्क वितरित
करने के निर्देश सम्बंधित एसडीएम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए हैं। इस प्रयास
के माध्यम से हर घर में अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश पहुँचाकर मतदान करने के
लिए प्रेरित करने का लक्ष्य है।
अभ्यर्थी एवं दलों को अपराधिक मामलों की समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में करनी होगी घोषणा-जिला निर्वाचन अधिकारी
अनूपपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर
ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संसद के दोनों सदनों और राज्य विधान
मंडलों के निर्वाचनों में उन अभ्यर्थियों,जिनके विरूद्घ आपराधिक मामलें या तो लम्बित हैं या पूर्व
में दोषसिद्घि के मामले के द्वारा तथा उन राजनैतिक दलों, जो ऐसे अभ्यर्थी खड़े करते हैं,
के द्वारा ऐसे मामलों
के बारे में निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक वितरण वाले समाचार पत्रों में एक घोषणा व्यापक
रूप से प्रकाशित करेंगे। यह घोषणा निर्धारित प्रपत्र (फार्मेट सी-१ एवं सी-२) में अभ्यिर्थिता
वापस लेने की अन्तिम तारीख से लेकर मतदान होने की तारीख से दो दिन पहले तक कम से कम
तीन अलग-अलग तारीखों में प्रकाशित की जानी होगी। यह सामग्राी कम से कम १२ के फोंट आकार
में और समाचार-पत्रों में उचित स्थान पर प्रकाशित की जानी चाहिए ताकि व्यापक रूप से
प्रचारित किए जाने सम्बन्धी निदेशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।
तीन अलग-अलग तारीखों को टीवी चैनल पर भी करना होगा प्रसारण
आपराधिक मामलों वाले ऐसे सभी अभ्यर्थियों के लिए यह भी
अपेक्षित होगा कि वे उपर्युक्त अवधि के दौरान तीन अलग-अलग तारीखों को टीवी चैनलों पर
भी उपर्युुक्त घोषणा प्रकाशित करेंगे। किन्तु, टीवी चैनलों पर घोषणा के मामलों में
इसे मतदान सम्पन्न होने के लिए निर्धारित समय समाप्त होने से ४८ घंटे पहले पूरा कर
लिया जाना चाहिए। प्ररूप-२६ की मद ५ और ६ में घोषणाओं के अनुसार आपराधिक मामलों वाले
सभी अभ्यर्थियों के मामले में, रिटर्निग अधिकारी, समाचार पत्रों और टीवी चैनलों में व्यापक प्रचार के लिए
आपराधिक मामलों के बारे में घोषणा प्रकाशित दिए जाने वाले करने के लिए इन दिशानिर्देशों
के बारें में एक लिखित अनुस्मारक देंगे। अभ्यर्थियों को दिए जाने वाले ऐसे अनुस्मारक
के लिए एक मानक फॉर्मेट, फार्मेट सी-३ के रूप में संलग्न है। अभ्यर्थी, जिला निर्वाचन अधिकारी को
अपने निर्वाचन व्यय लेखा के साथ उन समाचार पत्रों की प्रतियां जमा करेंगे जिनमें इस
संबंध में उनकी घोषणा प्रकाशित की गई थी।
अभ्यर्थी राजनैतिक दलों को देंगें आपराधिक मामलों की
जानकारी
राजनैतिक दलों द्वारा खडे किए गए आपराधिक मामलों वाले
अभ्यर्थियों के मामले में, चाहे मान्यता प्राप्त दल या पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दल
हों, ऐसे अभ्यर्थियों
को रिटर्निग अधिकारी के समक्ष यह घोषित करना होगा कि उन्होंने अपने राजनैतिक दल को
अपने खिलाफ आपराधिक मामलों के बारे में सूचित कर दिया है। ऐसी घोषणा के लिए प्रावधान
प्ररूप-२६ में नई जोडी गई मद (6क) में किया गया है। ऐसे सभी राजनैतिक दल संबंधित रा'य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी
को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे जिसमें यह बताया गया हो कि उन्होंने इन दिशा-निर्देशों
की अपेक्षाएं पूरी कर ली है और इसके साथ संबंद्घ रा'य/संघ रा'य क्षेत्र के संबंध में दल द्वारा
प्रकाशित की गई घोषणा-पत्रों वाली पेपर कटिंग संलग्न है। यह निर्वाचन के संपन्न होने
के ३० दिनों के भीतर किया जाएगा।
रविवार, 14 अक्तूबर 2018
युवती ने घर पर लगाई फांसी,पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर। भालूमाडा थानांतर्गत जमुना कॉलरी रामायण
दफाई निवासी रामा केवट की पुत्री 22 वर्षीय बालमती केवट ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या
कर ली। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा
तैयार कर पीएम बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी
हुई है। सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद वर्मा के अनुसार मृतिका के पिता रामा केवट ने बताया
कि शनिवार रात को पति-पत्नी एवं उसकी पुत्री खाना खा कर सो गए थे। पुत्री बाहर के कमरे
में टीवी देख रही थी। जब रविवार की सुबह उठा और बाहर के कमरे में पुत्री को जगाने गया
तो उसका कमरा बन्द पाया। आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई की आवाज नहीं आने पर किसी अनहोनी
की आशंका में दरवाजा की सिटकनी तोड़कर खोलकर देखा तो पुत्री पंखे में दुपट्टे के फंदा
से लटक रही थी। पुत्री को फंदे में झूलता देख पिता ने पत्नी सहित पड़ोसियों को मदद
की आवाज लगाई। वहीं घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी।
नाबालिक का अपहरण कर छेड़छाड़, परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
अनूपपुर। भालूमाड़ा थानांतर्गत 10 वीं कक्षा 14 वर्षीय छात्रा के परिजनों
ने स्कूल जाने के दौरान 22 वर्षीय युवक द्वारा पुत्री के बाइक पर जबरन बैठकर ले जाने तथा
उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। जिसपर
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। बताया जाता है कि घटना
13 अक्टूबर की है, स्कूल जाने के लिए निकली
किशोरी को बाइक पर बैठाकर अपने घर ले गया तथा छेड़छाड़ की। किशोरी घर के पीछे से भाग
निकली और घटना की सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन ने थाने में आरोपी के खिलाफ
शिकायत दर्ज कराई।
शराब दुकानों पर एसडीएम की छापामारी
अनूपपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत
रखते हुए अवैध शराब के निर्माण विक्रय सहित लाइसेन्स प्राप्त शराब दुकानों मे लाइसेन्स
शर्तों के पालन सुनिश्चित करने हेतु दैनिक निरीक्षण किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी ने आबकारी विभाग एवं राजस्व विभाग को सभी स्थलों पर पैनी नजर रखने
के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम मे एसडीएम अनूपपुर नदीमा शीरी एवं सहायक जिला आबकारी
अधिकारी ए एच कुरेशी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अनूपपुर वार्ड नं 11 विक्रम कोल एवं द्रौपदी
कोल के कब्जे से अवैध महुआ लहान जब्त कर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया। इसके साथ रिटर्निंग
अधिकारियों द्वारा शराब दुकानों मे स्टॉक का निरीक्षण, लाइसेन्स शर्तो की पालना की जांच
करने की कार्यवाहियाँ नियमित रूप से की जा रही हैं। कलेक्टर ने शराब (आईएमएफएल) के
स्टॉक एवं विक्रय के संबंध मे जानकारी निर्धारित प्रपत्र मे दैनिक रूप से प्रस्तुत
करने के निर्देश दिये हैं।
बोल्डर का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर जब्त
अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बर्री
फाटक के पास अवैध बोल्डर का परिवहन करते पुलिस ने जब्त करते हुए खनिज अधिनियम के तहत
कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि 13 अक्टूबर को रात्रि गश्त
के दौरान बर्री फाटक के पास बोल्डर से लोड ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 जीए 7387 को रोकते हुए चालक से वाहन
में लोड बोल्डर से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां ट्रैक्टर चालक कृष्ण कुमार राठौर
पिता शिव कुमार उम्र 25 वर्ष
निवासी ग्राम बर्री द्वारा मौके पर किसी भी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया,
जिस पर पुलिस ने खनिज
परिवहन उत्खनन अधिनियम की धारा 18 (1), 18(5), 53 (1)(5) के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर को थाने के सुपुर्द खड़ा
कराया गया।
शुक्रवार, 12 अक्तूबर 2018
अमृता जैन होगी जिला आबकारी विभाग अधिकारी, शासन ने जारी किए आदेश
अनूपपुर। पूर्व जिला आबकारी अधिकारी की अनियमितताओं
के बाद रिक्त पड़े पद पर प्रभार के रूप में डिंडौरी पदाधिकारी द्वारा देखे जा रहे विभागीय
कार्य में अब शासन ने अमृता जैन परिवीक्षाधीन जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है,
जैन सम्भागीय उडऩदस्ता
से समान सेवा शर्तो एवं निबंधनों पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित के आदेश जारी किए
हैं। शासन ने सम्बंधित अधिकारी को पदस्थापना स्थल पर एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप
से ग्रहण करने के आदेश दिए हैं।
पवित्र नगरी में वाहन पार्किंग नाम पर हो रही अवैध वसूली
अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में वाहन पाॢकग
के नाम पर नगर परिषद के अधिकारीयो ने अपने स्वार्थहित के लिये अपनी अलग दुकान खोल रखी
है। जिसकी शिकायत सीएमओ सहित वरिष्ठ अधिकारियों से की गई, किन्तु ठेकेदार के सामने जिला प्रशासन
भी बौना साबित हो रहा है जिससे अनधिकृत ठेकेदार
मनमाने दर से ज्यादा कर तीर्थ नगरी में आए यात्रियों से बदसलूकी कर दादागिरी के साथ
वसूली कर रहा है। जिससे पवित्र नगरी आए श्रद्धालुओ की भावनाओ के साथ खिलवाड़ हो रहा
है। तीर्थयात्रियों से कपिलधारा सहित अन्य स्थलो सहित नगर प्रवेश कर के नाम पर बैरियर
लगाकर जबरन पैसा वसूला जा रहा है, इतना ही नही चार पहिया एवं दो पहिया वाहन चालको से पार्किंग
के नाम पर जबरन वसूली कर उनके वाहन की चाभी छुड़ा लेना एवं उन्हें अपमानित किए जाने
का मामला तक सामने आ चुका है। जानकारी के अनुसार जैन इंटर प्राइजेज फर्म को कोटि तीर्थ
घाट का ठेका वसूल करने का टेंडर दिया गया था, परंतु उक्त ठेकेदार को वाहन पार्किंग
के नाम पर पैसा वसूल करने का कोई आर्डर अब तक नही दिया गया और न ही उक्त ठेकेदार और
नगर परिषद के बीच कोई अनुबंध हुआ तो फिर आखिर किसके इशारे पर इस अवैध वसूली के गोरख
धंधे को अंजाम दिया जा रहा है। पूरे मामले की शिकायत संबंधित व्यक्ति द्वारा कलेक्टर
से किए जाने के बावजूद नगर परिषद द्वारा ठेकेदार से पैसा वसूली न कराकर अपने करीबी
चहेतों से उपकृत किया जा रहा है। वाहन चालकों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद भी प्रशासन
द्वारा इस ओर ध्यान न देकर अपना पल्ला झाडऩा नगरीय प्रशासन पर प्रश्र चिन्ह खड़ा कर
रहा है।
इनका कहना है
जैन इंटर प्राइजेज को लिखित आदेश नही दिया गया है टेंडर
जैन इंटर प्राइजेज को मिला है। अगर कोई दूसरा वसूली कर रहा है तो इसकी जांच करवा लेता
हुँ।
सुरेन्द्र सिंह, सीईओ नपा अमरकंटक
अवैध रेत परिवहन करते चचाई पुलिस ने वाहन किया जब्त
अनूपपुर। चचाई थाना अंतर्गत चल रहे रेत के अवैध
परिवहन की लगातार शिकायत के बाद थाना प्रभारी अरविंद साहू द्वारा १२ अक्टूबर को रेत
का अवैध परिवहन करते हुए एक वाहन जब्त करते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
मामले की जानकारी के अनुसार चचाई से अनूपपुर की ओर आ रही रेत से लोड बिना नंबर की 709 वाहन को पुलिस ने राकेते
हुए वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां चालक सुनील ङ्क्षसह पिता हरी
सिंह उम्र 25 वर्ष
निवासी मेडियारास द्वारा वाहन में लोड रेत से संबंधित किसी भी प्रकार का दस्तावेज मौके
पर नही दिखाया गया, जिसके बाद पुलिस ने वाहन जब्त करते हुए थाने में खड़ा कराया गया, वहीं वाहन शिव लाल झारिया
पिता स्व. किशन लाल झारिया उम्र 37 वर्ष निवासी अनूपपुर का होना पाया गया जिसे खनिज अधिनियम की
धारा 18 (1), 18(5) म.प्र.खनिज भंडारण एवं परिवहन निवारण
अधिनियम की धारा 2006 के
तहत कार्यवाही की गई।
आगामी चुनाव को लेकर कराई गई बलवाड्रील
अनूपपुर। पुलिस लाईन के परेड ग्राउंड में 12 अक्टूबर बलवा ड्रिल का आयोजन
पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह की नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में तथा वैष्णव शर्मा अतिरिक्त
पुलिस की उपस्थिति में जिले के समस्त अनुविभागीय (पुलिस) अधिकारी एवं थाना,
चौकी प्रभारियों के
साथ जिले का बड़ी कार्यपालिक बल सम्मलित हुआ। रक्षित निरीक्षक द्वारा बलवा ड्रिल की
समस्त तैयारियों कर आश्रु गैस पार्टी, लाठी पार्टी, रायफल पार्टी, इंतजाम पार्टी का गठन कर
अभ्यास की समस्त कार्यवाहियों का संचालन किया गया। बलवा ड्रिल के दौरान अश्रु गैस के
गोले छोड़े गए तथा वज्र वाहन का प्रयोग किया गया। इस आयोजन में सुबेदार के साथ पुलिस
लाईन का समस्त बल बलवा ड्रिल में भाग लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बलवा ड्रिल अभ्यास
के दौरान जिस पार्टी द्वारा कमियां प्रदर्शित किया गया था, उसके संबंध में समझाईश दिया जाकर
सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि कम से कम अपने अपने थाना क्षेत्र में
पदस्थ समस्त शासकीय सेवकों को बलवा परेड का अभ्यास कराया जाए।
केवई नदी से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर जोरो पर
अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत केवई नदी
के इमली घाट बडा घाट पर रेत माफियाओं का कब्जा बना हुआ है। जहां रेत माफियाओं द्वारा
धडल्ले के साथ प्रतिदिन दर्जनो वाहनो के माध्यम से रेत चोरी करने में लगे हुए है। वहीं
रेत का अवैध उत्खनन पर सत्ता पक्ष द्वारा इस अवैध कार्य को पर संरक्षण दिए हुए है।
रेत चेारी में नगर के उद्योगपतियों के ट्रैक्टर रात के अंधेरों में रेता चोरी कर शासकीय
कार्य में बिक्री की जा रही है। प्रशासन की जुगलबंदी के कारण रेत चोरी का अवैध कारोबार
धडल्ले से फल-फूल रहा है,जिससे नदी के अस्तित्व पर संकट गहराने लगा है। वहीं प्रशासन
को अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की जानकारी होने के बाद भी कार्यवाही नही होने से नागरिको
एवं पर्यावरण प्रेमियो मे भारी आक्रोश पनप रहा है। दोपहर से लेकर देर रात तक केवई नदी
के चंगेरी घाट, पथरौडी, जमुडी, दारसागर, इमली घाट, कटकोना व आसपास से खुलेआम धडल्ले से रेत का काला कारोबार बदस्तूर जारी है। संभाग
आयुक्त द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने एवं आदतन खनिज
चोरी मे लिप्त वाहनो के खिलाफ राजसात की कार्यवाही के निर्देश दिए जाने के बावजूद भी
माफियाओं मे किसी प्रकार का भय नही देखा जा रहा।
इनका कहना है
लगातार कार्यवाही के बाद 2 दिनो पूर्व दो वाहनो को अवैध
खनन मे जब्त किया गया है, वाहनो को राजसात करने का प्रतिवेदन खनिज कार्यालय भेजा जाएगा।
एस. एन. प्रसाद, एसडीओपी कोतमा
श्रमिक समस्यायों पर विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ की मुख्य अभियंता से बैठक संपन्न
अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत गृह में कार्यरत
कर्मचारियों व श्रमिकों की समस्यायों को लेकर शुक्रवार को विद्युत उत्पादन कर्मचारी
संघ चचाई के प्रतिनिधि मंडल ने 22 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य अभियंता आरके गुप्ता
के साथ बैठक आयोजित की। जिसमें पावर प्लांट के अन्य मुख्य विशेषज्ञ और प्रबंधन पदाधिकारी
मौजूद रहे। बैठक में चर्चा के दौरान उठाए गए समस्याओं पर प्रबंधन ने संयंत्र पर्यवेक्षक
व वरिष्ठ संयंत्र सहायक के पद पर पदोन्नति जबलपुर मुख्यालय से अनुमति मिलने पर दिसंबर
माह तक किए जाने, संचालन में कर्मचारियों को बैठने के कुर्सी व पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था,
मशीन को खाली छोड़कर
किसी भी कर्मचारी को रिलीव नहीं किए जाने, ओवर-टाईम नाईट अलाउंस को सैलरी स्लिप में मुद्रित कराने
की प्रकिया जल्द शुरू की करने, एईआरपी शुरू होते ही कार्यालीन स्टाफ का एकीकरण जल्द होने, संचालन में संयंत्र पर्यवेक्षक व
वरिष्ठ संयंत्र सहायक को अटेंडेंस व ओवर-टाईम में कर्मचारियों को रोकने की जिम्मेदारी
दिए जाने, पावर हाउस के गेट नम्बर 2 व मीडियारास गेट पर और प्लांट में मुख्य जगहों पर सीसीटीवी
कैमरे लगवाए जाने, चिकित्सालय में जीवनरक्षक दवाईयों की उपलब्धता करने, पावर हाउस के सभी यूरिनल का रिन्यूवेसन
का कार्य शीघ्र शुरू होने, सिविल विभाग द्वारा कॉलोनी में सफाई व क्वार्टरो की मरम्मत कराने
सहित अन्य मांगों पर शीध्र कार्रवाई का आश्वासन दिए। बैठक में प्रबंधन की तरफ से अधीक्षण
अभियंता एस.पी. तिवारी, वी.के. सिंह, आर.बी.भदौरिया,एस.के.दुबे,अतुल राय,यू.एस. मालवीया, कार्यपालन अभियंता वी.एम.
पाठक, ओ.पी.शर्मा,
म.प्र. विद्युत उत्पादन
कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री श्रीनिवास मिश्रा,महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आर. बी.त्रिपाठी,रमाकांत मिश्रा, सतेन्द्र पाटकर, वीरेन्द्र हुमनेकर,
पुष्पेन्द्र कुमार
पाल, राजकुमार
वर्मन,विनोद
वर्मा, नीरज
सहारे, अरविंद
चौहान, अनुराग
जाट, मेक्चन्द
पारधी सहित संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मतदान केंन्द्र में बुनियादी सुविधाएँ सुनिश्चित कराये
अनूपपुर। मतदान केंन्द्रो में सुनिश्चित बुनियादी सुविधाएँ (एएमएफ) उपलब्ध कराने हेतु
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं। समस्त रिटर्निंग
ऑफिसर, सेक्टर
अधिकारी उक्त व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु नियमित रूप से भ्रमण कर पालन सुनिश्चित
करें उक्त निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं। किसी भी प्रकार की समस्या पाए जाने पर
त्वरित कार्यवाही करने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार
आगामी विधानसभा निर्वाचन को दिव्यांगो की सुविधा के लिए सुगम बनाने हेतु रैम्प की व्यवस्था
एवं आवागमन की सुविधाएँ सुनिश्चित की जानी है।
पानी,शौचालय,शेड,रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित
नागरिकों को सहजता एवं सुगमता से मतदान करने की सुविधा
उपलब्ध कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग सदैव प्रयासरत है। मतदान केंन्द्रो में मूलभूत
सुविधाओं पानी, शौचालय, शेड, रैम्प
आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश आयोग द्वारा दिए गए हैं। उक्त व्यवस्थाओं
को सुनिश्चित करने हेतु जिन शालाओं का चिन्हांकन मतदान केंन्द्र हेतु हुआ है उन शालाओं
की प्रबंधन समिति के सचिव (प्रधानाध्यापक) की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में सम्बंधित प्रधानाध्यापको को आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश
दिए गए। बैठक में डीपीसी सर्वशिक्षा हेमंत खैरवार समेत सम्बंधित शालाओं के प्रधानाध्यापक
उपस्थित थे।
पसला में यूथ चला बूथ अंतर्गत मतदाताओं को किया गया जागरूक
अनूपपुर। लोकतंत्र के वृक्ष को परिपक्व करने
एवं मजबूती प्रदान करने के लिए आवश्यक है उसे समुचित पोषण दिया जाय। लोकतंत्र का खाद
पानी पोषण सब इसके निर्माण एवं संचालन में आमजनो की सहभागिता है। इस हेतु आवश्यक है
कि हम सभी लोकतंत्र के इस वृक्ष को पोषण देने पुष्पित पल्लवित करने हेतु अनिवार्य रूप
से मतदान करें। जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त नागरिकों को मतदान के कर्तव्य के
निर्वहन हेतु जागरूक किया जा रहा एवं उसे अनिवार्य रूप से निभाने का संदेश दिया जा
रहा है। इसी क्रम में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पसला में मतदाताओं को
यूथ चला बूथ रैली में जाति, धर्म, रिश्वत प्रलोभन, भय आदि से मुक्त होकर स्वविवेक से एवं अनिवार्य रूप से
मतदान करने कि संदेश दिया गया।
गुरुवार, 11 अक्तूबर 2018
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं को किया गया जागरूक
मॉडल विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे की उपस्थिति में शासकीय मॉडल स्कूल अनूपपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा बालिका का विकास हो, उनके साथ हो रहे भेदभाव समाप्त किया जाए। इसके लिए जनजागरूकता लाने उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। उन्होंने छात्राओं से सीधा चर्चा करते हुए बताया कि हमारे संविधान द्वारा महिलाओं को विशेष अधिकारी प्रदान किए गए हैं। घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध, अधिनियम, माता पिता भरण पोषण अधिनियम, दंड विविध संशोधन अधिनियम, नि:शुल्क विधिक सहायता योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में चाइल्ड हेल्प लाईन नम्बर एवं पास्का अधिनियम के बारे में भी छात्राओं को अवगत कराते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान करता है तो इसका विरोध करें और परिजनों, शिक्षकों को बताएं और पुलिस को सूचित करें। इस दौरान बच्चों द्वारा कानून से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे गए। स्कूल प्राचार्य ओंकार धुर्वे ने बच्चों से निरंतर देश एवं समाज के विकास में सहभागिता करने की बात कही। कार्यक्रम में जिला प्राधिकरण ऋषि पांडेय, महेश साकेत, पीएलवी, डॉ करूणा सोनी, तथा स्कूल स्टाफ व छात्राएं मौजूद रहीं।
शा.आ.कन्या आश्रम में मिली शराब की बोतले
अनूपपुर। शिक्षा के मंदिर में बच्चो के भविष्य
को संवारने की जगह जहां कन्या आश्रम में पूर्व में पदस्थ अधीक्षिका को अधीक्षिका प्रभार
से पृथक करते हुए मूल पदस्थापना में कार्यमुक्त किया गया, जिसके बाद नई अधीक्षिका को प्रभार
न देने वा स्टोर रूम में ताला बंद कर अवकाश पर चले जाने की शिकायत के बाद सहायक आयुक्त
आदिवासी विकास विभाग ने प्राचार्य सहित टीम गठित कर कन्या आश्रम भेजा जहां आश्रम में
स्टोर रूम का ताला तोडते हुए पंचनामा तैयार किया गया, जिसमें अन्य सामानो के साथ शराब की
बोतले भी बरामद हुई। प्रदेश शासन द्वारा कन्याओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के
लिए उन्हे आश्रम शालाओं को खोला गया, जहां छात्राओं को पढऩे लिखने तथा रहने की व्यवस्थाओं
सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई। लेकिन शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम लातार में पूर्व
में पदस्थ अधीक्षिका द्वारा प्रभार न दिए जाने की शिकायत पर सहायक आयुक्त ने प्राचार्य
शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय लतार सहित टीम गठित कर 9 अक्टूबर को जांच के निर्देश दिए।
जिसके अनुसार टीम ने ११अक्टूबर को गठित कन्या आश्रम पहुंच जांच की जहां स्टोर रूम के
ताला को तोडने के बाद स्टोर रूम के समस्त सामग्रियो एवं अभिलेखो का पंचनामा तैयार किया
गया जिसमें शराब की बोतले भी अन्य समानो में शामिल रही।
वित्तीय अनियमितता पर पृथक की गई थी अधीक्षिका
जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग
अनूपपुर ने 4 अगस्त को कन्या आश्रम लतार का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने वित्तीय अनियमितता
पाते हुए छात्रावास अधीक्षक शशि साकेत को उनके अधीक्षिकीय कार्य से पृथक करते हुए उनके
मूल पदस्थापना शासकीय माध्यमिक विद्यालय पडौर में वापस किया गया एवं उनकी जगह 10 अगस्त को कन्या आश्रम की
सहायक अध्यापक सविता जायसवाल को अधीक्षिका का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। लेकिन अधीक्षक
शशि साकेत द्वारा अधीक्षिका प्रभार न देते हुए आश्रम शाला के विभिन्न कक्षो एवं मुख्य
स्टोर रूम में तालाबंद कर बिना प्रभार दिए अवकाश में चली गई। जिसके कारण आश्रम शाला
के मेस का संचालन में कठिनाई उत्पन्न होने पर वर्तमान अधीक्षिका सविता जायसवाल द्वारा
वरिष्ठ कार्यालय से पत्राचार किया गया।
टीम ने स्टोर रूम का तोडा ताला, मिली शराब की बोतले
शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम लतार में अधीक्षिका शशि साकेत
ने प्रभार देने की जगह आश्रम के 5 कक्षो में ताला बंद करके 10 अगस्त से अवकाश पर चली गई,
जहां छात्रावास का
कार्य लगातार प्रभावित होने पर वर्तमान अधीक्षिका द्वारा वरिष्ठ कार्यालय से पत्राचार
करने पर कलेक्टर के आदेश पर सहायक आयुक्त डीएस राव ने टीम गठित किया गया, जहां गठित टीम में लतार विद्यालय
प्राचार्य डीके साहू, शिक्षक सीपी तिवारी, वीपी तिवारी, एनपी गुप्ता ने आश्रम पहुंच बंद कमरों का ताला तोडवाते
हुए पंचनामा तैयार किया गया, जहां पंचनामे में अन्य समानो के साथ शराब की बोतलो केा भी सामग्री
के रूम में पंचनामा में दर्शाया गया।
इनका कहना है
कलेक्टर महोदया के निर्देशन में निर्णय लेते हुए शासकीय
आदिवासी कन्या आश्रम लतार के बंद कमरो का ताला गठित टीम द्वारा तोडकर पंचनामा बनाया
गया, जिसमें
अन्य सामानो के साथ शराब की बोतले मिलने की बात भी आई है। मामला सही पाए जाने पर अनुशासनात्मक
कार्यवाही की जाएगी।
डी.एस.राव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग
अनूपपुर
लोकतंत्र की अमिट छाप छोडनें विभागों ने उकेरा दिवालों पर संदेश
अनूपपुर। उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में विभिन्न
विभागों के बीच लोकतंत्र की अमिट छाप प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता का
संदेश दिया गया। सभी अधिकारियो,कर्मचारियों समेत नगर के समस्त नागरिकों के मन मे लोकतंत्र के
महत्व की अमिट छाप छोड़ मतदान का संकल्प चिर स्थाई रूप से स्थापित करने के लिए आयोजित
इस प्रतियोगिता में विभागों ने भारत निर्वाचन आयोग की विचार धारा को रंगों के माध्यम
से दीवार पर प्रस्तुत किया। इन चित्रों में समाज के सभी वर्गो किसानों, व्यवसाईयों, महिलाओं, बुजुर्गो, दिव्यांगों,शहरी, ग्रामीण हर क्षेत्र हर जाति
हर धर्म सभी को लोकतंत्र के प्रति उनके अनिवार्य कर्तव्य मतदान करने का संदेश दिया
गया। प्रतियोगिता में सभी विभागो की सहभागिता के साथ जन अभियान परिषद के छात्र,
परिवीक्षाधीन पटवारियों
ने रंगोली बनाकर विविध विषयों एवं प्रसंगों के माध्यम से लोकतंत्र के महत्व एवं मतदान
करने का संदेश दिया। उक्त भित्त चित्रों का कलेक्टर ने अवलोकन किया एवं यह संदेश आगे
ले जाकर जिले के सभी नागरिकों को इस अभियान से जोड़कर शतप्रतिशत मतदान हासिल करने के
समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है। उक्त अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ.सलोनी सिडाना समेत विभिन्न विभागों के जिला
अधिकारी उपस्थित थे।
घर घर जाकर दे रहे हैं मतदान करने का संदेश
अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
अनुग्रह पी के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ० सलोनी सिडाना के नेतृत्व में सभी
विभाग मतदाताओं को जागरूक करने की मुहिम में लगे हुए हैं। इसी क्रम में मतदाता रैली,
बूथ चलो अभियान,लोकतंत्र की रंगोली,
मेहंदी में रचाए लोक
तंत्र के रंग आदि विविध प्रयासों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
घर घर जाकर मतदान के महत्व का संदेश दिया जा रहा है। मतदाताओं धर्म, जाति, रिश्वत प्रलोभन अथवा किसी
प्रकार के भय से मुक्त होकर स्वविवेक से मतदान करने की समझाइश दी जा रही है। हर एक
मत महत्वपूर्ण है। यह संदेश मतदाताओं को दिया जा रहा है। उसके अनिवार्य रूप से प्रयोग
का आह्वान किया जा रहा है। मतदाताओं तक पहुँचने हेतु हर माध्यम सोशल मीडिया,
पोस्टर, बैनर सभी का प्रयोग कर सभी
मतदाताओं तक संदेश पहुँचाने का एवं उसकी पुनरावृत्ति कर अंत: मन में स्थापित करने का
कार्य किया जा रहा है।कलेक्टर अनुग्रह पी ने समस्त जागरूक मतदाताओं से अपील की है कि
स्वयं भी वोट करें एवं अन्यो को भी वोट के अनिवार्य प्रयोग हेतु प्रेरित करने में सहयोग
करे।
नॉन-इंटरलाकिंग के कारण शटल एवं बिलासपुर-भोपाल एक्स.20 दिन रहेगी रद्द
अनूपपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी मुरवारा स्टेशन में यार्ड आधुनिकीकरण हेतु नॉन-इंटरलाकिंग का कार्य 11 से 31 अक्टू. 18 तक किया जाएगा। इसके कारण बिलासपुर मंडल से चलने वाली कुछ सवारी गाडि़यों का परिचालन प्रभावित रहेगा जिसमें 12 से 31 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 51605 कटनी मुरवारा-चिरमिरी पैसेंजर एवं गाड़ी संख्या 51606 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर रद्द रहेगी। इसके साथ ही 11 से 30 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एवं 12 से 31 अक्टूबर तक गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कटनी साउथ स्टेशन से प्रारंभ होगी। उपरोक्त अवधि तक यह गाडी भोपाल एवं कटनी मुरवारा के मध्य रद्द रहेगी।
अग्रवाल समाज एवं मारवाड़ी नवयुवक मंडल ने मनाई अग्रसेन जयंती
अनूपपुर। अग्रवाल समाज विगत कई वर्षों से अग्रकुल प्रवर्तक
श्री श्री १००८ महाराज श्री अग्रसेन महाराज की जयंती मनाते चला आ रहा है वहीं इस वर्ष
मारवा$डी नव
युवक मंडल अनूपपुर ने भी अग्रसेन जी महाराज की जयंती ब$डे धूमधाम से मनाई। अग्रवाल समाज
एवं अग्रवाल नवयुवक मंडल
ने स्थानीय राम जानकी मंदिर से महाराजा अग्रसेन जी महाराज
की शोभा यात्रा बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली जो कि नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम
स्थल पहुंची जहां समाज के लागो ने नाचते गाते पहुंच पूरी विधि विधान के साथ महाराज
अग्रसेन जी महाराज की पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक
कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस, मेहंदी, रंगोली, डांस व नाटक आदि प्रतियोगिता के साथ
भगवान कृष्ण की आकर्षक झांकी लोगों का मन मोह लिया एवं समाज के लोगों को संगठित रहने
का संदेश देते हुए महाराज अग्रसेन जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों से
कहा गया कि समाज में एकता लाने से परिवार हमेशा खुशहाल रहता है समाज में सभी को एकजुटता
के साथ रह कर अपना जीवन यापन करना चाहिए। महाराज अग्रसेन के एक रुपए और एक ईट की नीति
को जीवन में अपनाने हेतु कहा गया। इस अवसर
पर अग्रवाल समाज के संतोष अग्रवाल, शंकरलाल अग्रवाल, हरिनारायण खेिडया, राजा बियानी, अग्रवाल नवयुवक मंडल के रामचंद्र
अग्रवाल, विजय
अग्रवाल, राकेश
अग्रवाल, रितेश
अग्रवाल,पंकज
अग्रवाल प्रकाश अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, विकास अग्रवाल, संजय अग्रवाल,मयंक अग्रवाल, ऋषिकांत अग्रवाल,
रियांशु अग्रवाल,
पलाश अग्रवाल,
एवं सभी सदस्यों की
उपस्थिति सराहनीय रही। वही मारवाड़ी नवयुवक मंडल ने प्रथम बार श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव
का आयोजन मंगल भवन राम जानकी मंदिर में आयोजित किया जिसमें समाज के सभी पुरुषों महिलाओं
ने बढ चढकर हिस्सा लिया पूजा अर्चना कार्यक्रम के पश्चात मारवाडी समाज के वरिष्ठ महिला
एवं पुरुषों का श्रीफल एवं साल देकर सम्मान किया जिन का सम्मान किया गया उसमें प्रमुख
कपूरी देवी सराबगी,गीता ङ्क्षसघल, अनंतराम खेमका, द्रौपदी खेमका, एवं शंकर लाल खेमका शामिल है कार्यक्रम का सफल संचालन सौरभ अग्रवाल ने किया। तीन फरार वारंटियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन
में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ में राजेन्द्रग्राम पुलिस ने दो अलग-अलग मामलो
में स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है। मामले में वर्ष 2014 से लगातार फरार चल
रहे स्थाई वारंटी सुरेश सिंह पिता मुंशी सिंह गोंड निवासी नवगवां को धारा 379 के मामले
में लगातार फरार चलने पर गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरे मामले में थाना अमरकंटक क्षेत्र
में वर्ष 2008 से लगातार फरार चल रहे अनुरुद्ध महरा पिता मकर महरा उम्र 32 वर्ष एवं
मकर महरा पिता भुजवल महरा उम्र 50 वर्ष दोनो निवासी बहपुर के है। जिन पर आईपीसी की
धारा 431, 294, 323,
506 के तहत मामला पंजीबद्ध
किया गया।
अवैध मुरूम का परिवहन करते मेटाडोर जब्त
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम
धनगवां के पास मुरूम का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 1659 को पुलिस ने पकडते हुए उसके
खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक
मंगला प्रसाद दुबे ने बताया कि 10 अक्टूबर को ग्राम धुनपुरी से मुरूम का परिवहन करते हुए पाए जाने
पर वाहन को रोक कर चालक नान्हू पिता सूखेलाल सिंह गोड़ से वाहन में लोड मुरूम से संबंधित
दस्तावेजो की मांग की गई, जहां वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज नही
दिखाया गया, जहां पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए खनिज अधिनियम की धारा 18 (1), 18 (5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया
है।
चोरी की नीलगिरी काट वाहन में जाते तीन आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अब्दुल
कुद्दूज निवासी अनूपपुर ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम डिंडवापानी में उसकी
जमीन है, उस
भूमि का कुछ हिस्सा उसने गोविंद कुशवाहा को बेच दिया तथा बाकी खाली पड़ी जमीन में उसने
यूके लिप्टिस के 7 हजार
पौधो का प्लांटेशन कर छोड़ दिया था, जहां गोविंद कुशवाहा ने नीलगीरी के पेडो को कटवाकर मेटाडोर
वाहन क्रमांक एमपी 18 7348 में लोड कर पेपर मिल अमलाई
ले जाने की सूचना पडोसी भारत सिंह ने दी। शिकायत पर पुलिस ने चंदास नदी स्थित अंडरब्रिज
के पास पुलिस ने पकडा वहीं वाहन के अंदर तीन लोग जिनमें गोविंद कुशवाहा, चालक बलराम एवं दिनेश भरिया
बैठे हुए थे, जहां पुलिस ने तीनो आरोपिये को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध करते
हुए मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...