अनूपपुर। समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत लोक अदालत शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सिविल न्यायालय, कुटुम्ब न्यायालय, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग, नगरीय निकाय विभाग, समस्त विभागों एवं न्यायालयों से प्रीलिटिगेशन के 31179 प्रकरणों में 29383 प्रकरणों में समझौता हुआ एवं 639530 रुपयें की राशि प्राप्त हुई। इसी प्रकार समस्त विभागों एवं न्यायालयों में पैंडिंग प्रकरणों में 659124 प्रकरणों में से 65317 प्रकरणों में समझौता हुआ जिसमें कुल राशि 209834 रूपये प्राप्त हुई।
राज्य विधिक सेवा
प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के
अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्दर सिंह के मार्गदर्शन में जिला
न्यायालय अनूपपुर में समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत लोक अदालत शिविर का आयोजन 24
फरवरी 2024 को किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर
द्वारा दीप प्रज्जवलित कर समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत लोक अदालत शिविर का
शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रधान न्यायाधीश ने लोक अदालत की आवश्यकता एवं
उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समस्त न्यायाधीशों एवं अधिवक्ता अधिक से अधिक
प्रकरणों में समझौता करवाने का प्रयास करें।
शिविर में प्रतिभा
साठवणे, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालीय
अनूपपुर, विवेक शुक्ला सचिव जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण, पंकज जायसवाल, प्रथम जिला न्यायाधीश अनूपपुर, आर.पी. सेवेतिया, द्वितीय जिला न्यायाधीश अनूपपुर, चैनवती ताराम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर, रामअवतार पटेल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर, अंजली शाह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी
अनूपपुर, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष
सिंह परिहार एवं न्यायाधीश तथा समस्त न्यायालयीन अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें