https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024

नर्मदा जन्मोत्सव : मुख्यमंत्री 16 फरवरी को अमरकंटक में मां नर्मदा का दर्शन कर लेगे आशीर्वाद


अनूपपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 फरवरी को अनूपपुर जिले के अमरकंटक में मां नर्मदा का दर्शन कर लेगे आशीर्वाद लेगे। मुख्यमंत्री अमरकंटक में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगें। निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार 16 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे अनूपपुर जिले के पोड़की हैलीपैड में उतरेगें जहां से मॉ नर्मदा मंदिर अमरकंटक पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर मॉ नर्मदा मंदिर से पूजा अर्चना कर मां नर्मदा का दर्शन कर आशीर्वाद लेगे। दोपहर 1.15 बजे अमरकंटक सर्किट हाउस पहुंचेंगे। दोपहर 02.20 बजे पोड़की हैलीपैड में दोपहर 02.25 बजे हैलीकाप्टर से प्रस्थान करगें। 


कलेक्टर ने बैठक लेकर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

अनूपपुर। मां नर्मदा जन्मोत्सव 2024 का कार्यक्रम पवित्र नगरी अमरकंटक में 16 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शामिल होने के संभावित कार्यक्रम के बाद सर्किट हाउस अमरकंटक सभागार में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने आवश्यक तैयारियों संबंधी में अधिकारियों की बैठक कर व्यवस्थाओं के दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा एसडीएम पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए मां नर्मदा मंदिर में पूजा अर्जन कार्यक्रम में शामिल होने तथा अमरकंटक स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लोकार्पण व अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमि पूजन की तैयारी की व्यवस्थाओं यातायात व्यवस्था, आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग व्यवस्था, मंदिर परिसर में पूजा अर्चन, कन्या पूजन आदि के संबंध में अधिकारियों को शीध्र पूरा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे मां नर्मदा मंदिर परिसर में पूजा अर्चन करेंगे। इसके बाद सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण कर सकते है। इसलिए सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने व अधिकारियों से चर्चा करते हुए तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए दिशा निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...