चिटफंड कंपनी के छह
कर्मचारियों के विरूद्ध अपराध दर्ज, एसपी को कार्यवाई के
निर्देश
अनूपपुर। जिले के
भालूमाड़ा थाना अंतर्गत रुपये दोगुना करने की लालच देकर चिटफंड कंपनी के छह
कर्मचारियों तथा एजेंट के विरूद्ध भालूमाड़ा थाने में अपराध दर्ज करते हुए मामले
की जांच की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में लगातार
अवैध शराब, रेत खनन, जुए के फड संचालित होने
एवं लगातार क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधो पर लगान न लगाने कि शिकायत पर एडीजीपी
शहडोल डीसी सागर ने मंगलवार को डीसी सागर ने भालूमाड़ा थाना प्रभारी आरके धारिया
को लाइन हाजिर करते हुए एसपी अनूपपुर को वैधानिक कार्यवाई करने के निर्देश दिए।
भालूमाड़ा थाना
क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पयारी नंबर 1 कदम टोला निवासी 66 वर्षीय मोतीलाल केवट पिता
संपत केवट, श्याम दीन केवट निवासी देवगवा, हरी लाल केवट निवासी अमलई, रामदीन केवट निवासी
पडौर द्वारा शिकायत दर्ज में बताया कि रकम दोगुना करने का लालच देकर कंपनी के
संचालक अरविंद त्रिपाठी निवासी रीवा, मैनेजर दीपक
त्रिपाठी निवासी चुकान, एजेंट ताराचंद केवट निवासी पोंडी, एजेंट अरुण शर्मा निवासी अमलाई पयारी नंबर 1, बाल्मिक मिश्रा निवासी भाद, एजेंट मुरलीधर पाठक
निवासी भाद के द्वारा षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी करते हुए उनके खाते से अपने खाते
में रिलायबल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर लगभग 60
लाख रुपये सभी व्यक्तियों से लिए गए। इसके पश्चात निर्धारित समय पूर्ण हो जाने के
बावजूद जमा राशि प्रदान नहीं की गई, जिसकी शिकायत सभी
के द्वारा थाने में दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने सभी
के विरूद्ध धारा-409, 420, 120 बी एवं मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम
2000 की धारा-6 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है। इस मामले
में पीड़ितों की शिकायत के बावजूद थाना प्रभारी भालूमाड़ा आर के धारिया पर लापरवाही
बरतने तथा कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत की।
अतरिक्त पुलिस अधिक्षक
शिव कुमार सिंह ने बताया किे पूर्व में थाना प्रभारी आरके
धारिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब, रेत खनन करने व जुए के फड संचालित होने ने साथ अन्य अवैध कार्यो को संरक्षण
देने की शिकायत लगातार एडीजीपी शहडोल डीसी सागर को मिली, साथ ही चिटफंड कंपनी के दबाव में थाना प्रभारी
समझौता करने की बात की शिकायत पर एडीजीपी ने थाना प्रभारी भालूमांड़ा को लाइन हाजिर
कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें