https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

शिकार के पूर्व पकड़े गयें 5 शिकारी, भेजा गये जेल

 

अनूपपुर। वन मंडलाधिकारी अनूपपुर अंतगर्त बीट बड़हर ग्राम के खेतों मे खूंटे में जी.आई.तार बांधकर अपराधियों द्वारा वन प्राणी की शिकार हेतु फैलाया गया था। डॉग स्क्वॉड के निशान देही पर घटनास्थल के भूमि स्वामियों से पूछताछ व निशानदेही पर 5 आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किए जाने पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के विभिन्न धाराओ के तहद वन अपराध प्रकरण दर्ज कर तथा आरोपितों की निशानदेही पर अपराध मे प्रयुक्त समाग्रियों को जप्त करते हुए वन अपराध में संलिप्त पांचो अपरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

जानकारी अनुसार वन परक्षेत्राधिकारी स्वर्ण गौरव सिंह के नेतृत्व में रात्रि गश्ती के दौरान बीट बड़हर के क्षेत्र में भ्रमण के दौरान बीट बड़हर गांव के पटोरा खेत मे लगभग 400 मीटर एवं वन क्षेत्र पीएफ 388 में लगभग 100 मीटर अंदर तक खूंटे में जी.आई. तार बांधकर अपराधियों द्वारा वन प्राणी की शिकार हेतु फैलाया गया था। जिसे उच्च विद्युत से फसाने के पूर्व ही रात्रि गश्ती कर रहे थे तभी वन कर्मचारी का वाहन घटनास्थल की ओर आते देख शिकारी मौके से फरार हो गए। मौका स्थल पर वन कर्मचारियों द्वारा घटनास्थल का जायजा लेने के पश्चात परिक्षेत्र सहायक किरर द्वारा अपने वरिष्ठों को सूचना दी गई, जिनके बाद डॉग स्क्वॉड के निशान देही पर घटनास्थल के भूमि स्वामियों से पूछताछ व निशानदेही पर अपराध में संलिप्त पांच आरोपितों 24 वर्षीय बिसाहू पिता भगवती बंजारा, 24 वर्षीय लालमन पिता सुखराम बंजारा, 52 वर्षीय जयकरण पिता बेसहान सिंह 55 वर्षीय जयसिंह पिता कतकू सिंह उम्र 26 वर्षीय दलवीर पिता रोदल सिंह सभी ग्राम बड़हर निवासी से पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया जिस पर सभी को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के विभिन्न धाराओ में प्रकरण वन अपराध दर्ज कर आरोपियों के निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त समाग्रियों को जप्त कर किया। सोमवार को वन अपराध में संलिप्त पांचो अपरोपियों को कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

कार्यवाही में वन परिक्षेत्राधिकारी अनूपपुर स्वर्ण गौरव सिंह, परिक्षेत्र सहायक किरर देवेंद्र कुमार पांडे, परिक्षेत्र सहायक अनूपपुर संतोष कुमार श्रीवास्तव, परिक्षेत्र सहायक फुनगा रमेश प्रसाद पटेल, बीटगार्ड बड़हर हरिनारायण पटेल,  हरिशंकर महरा, नर्वदा प्रताप पटेल बीट गार्ड जमुड़ी, पंकज सिंह बीट प्रभारी खमरिया, राजबली साकेत बीटगार्ड सोनमौहरी, राजीव कुमार पटेल बीट गार्ड दुधमनिया, दिनेश रौतेल बीट गार्ड पोड़ी, रोहित उपाध्याय बीटगार्ड भोलगढ़, अखिलेश प्रताप सिंह वनरक्षक एवं रविदास बैगा वनरक्षक वन चौकी किरर शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...