https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 24 फ़रवरी 2024

महिला को प्रताडि़त कर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित पर 5 आरोपियों पर मामला दर्ज, 3 गिरफ्तार

 


मामला अवैध संबंध का महिला के प्राईवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डालकर किया प्रताडि़त, 3 गिरफ्तार

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर में अवैध संबंधों के कारण 27 वर्षीय महिला के साथ मारपीट करते हुए प्राइवेट पार्ट पर पिसी लाल मिर्च पाउडर डालते हुए प्रताडि़त कर अपमानित करने पर महिला द्वारा 22 फरवरी को अपने घर में फांसी लगातार आत्महत्या कर ली थी, मामले में पुलिस ने आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित किए जाने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ धारा 306, 458, 323, 294, 34 भारतीय दंड विधान एवं 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

जानकारी के अनुसार 22 फरवरी की शाम लगभग 7 से 8 बजे के बीच 27 वर्षीय महिला एकता महरा द्वारा अपने घर में फांसी लगातार आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना मृतिका के पति रूकमणी प्रसाद महरा उर्फ लाल पिता शिवप्रसाद महरा निवासी क्वार्टर नंबर 168 कमलनगर राजनगर की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के निर्देशन में रामनगर पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई। 

थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान फर्श में कटे हुए लंबे बाल और टूटी चुडिय़ों के टुकडे तथा पिसी लाल मिर्च फैली मिली थी, जिसे जब्त किया गया। शव निरीक्षण में मृतिका एकता महरा के शरीर पर गले में लिगेचर मार्क का निशान पाया गया एवं दाये गाल पर हल्का खरोच का निशान एवं मृतिका के प्राइवेट पार्ट के आसपास पिसी लाल मिर्ची होना पाया गया। जहां मृतिका का पीएम के बाद डॉक्टरों ने महिला की मृत्यु का कारण फांसी लगने से होना बताया है। मर्ग जांच के दौरान पता चला कि मृतिका एकता महरा के साथ रामनरेश कुशवाहा के बीच विगत 2- 3 वर्षो से अवैध शारीरिक संबंध थे, जिसका पता रामनरेश कुशवाहा की पत्नी, भाई एवं भाभी को पता चल गया था। 22 फरवरी की शाम मनोहर कुशवाहा, सुनीता कुशवाहा, सविता कुशवाहा, ललिता कुशवाहा के द्वारा एक राय होकर मृतिका के घर जाकर अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की गई एवं सामाज में मुंह दिखाने लायक न रहे इसलिए उसके सिर के बाल काट दिये एवं उसके प्राईवेट पार्ट में पिसी लाल मिर्च डालकर बुरी तरह से प्रताडि़त किया गया। जहां इस घटना के कुछ देर बाद ही महिला नें अपने आप को अपमानित पाते हुए कमरे के दोनो दरवाजे अंदर से बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।  जिसके बाद पुलिस ने 5 आरोपियों जिनमें मनोहर कुशवाहा पिता रामस्वरूप, सुनीता कुशवाहा पति रामनरेश, सविता कुशवाहा पति पप्पू कुमार उम्र 30 वर्ष, ललिता कुशवाहा पति मनोहर, रामनरेश कुशवाहा पिता रामस्वरूप उम्र 42 वर्ष सभी निवासी राजनगर के विरूद्ध धारा 306, 458, 323, 294, 34 एवं 3 (2) 5 एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए 3 आरोपियो जिनमें रामनरेश कुशवाहा, सुनीता कुशवाहा, सविता कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

पुलिस रामनरेश कुशवाहा और मृतिका एकता महरा के बीच मोबाइल पर होने वाली बातो के सबूत के लिये मोबाइल नंबरों की सीडीआर प्राप्त की जाकर जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपी रामनरेश कुशवाहा नें उसकी खटाल (दूध डेरी) में काम करने वाले लाला उर्फ रूकमणी प्रसाद महरा की पत्नी से विगत 2-3 वर्षो से शारीरिक संबंध होना स्वीकार किया है। वहीं महिला के साथ मारपीट कर उसे अपमानित करते हुए आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने के मामले का खुलासा करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रामनगर अरविंद जैन सहित उपनिरीक्षक श्याम लाल मरावी, विपुल शुक्ला, प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी, श्याम शुक्ला, आरक्षक मनोज उपाध्याय शामिल रहें।  

 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...