https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन युवा सम्मेलन में कन्या कौशल का आयोजन

गायत्री परिवार की युवा शाखा का किया गठन               

अनूपपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार संगठन जिला अनूपपुर और शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 17 से 20 फरवरी को अनूपपुर में 51 कुंडी गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं। यज्ञ आयोजन समिति के द्वारा आयोजित महायज्ञ में 19 फरवरी को युवाओं और बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन दीया छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा युवा जागरण कार्यशाला संपन्न हुआ। युवा जागरण कार्यशाला कन्या कौशल कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर युवाओं के लिए प्रेरणा वक्ताओं के द्वारा प्रदान किया।

प्रांत प्रचारक कोरबा से कन्हैया चौहान द्वारा युवा कौन युवा जागरण से राष्ट्र जागरण विषय पर उद्बोधन देते हुए कहा कि बिना संकल्प किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त नहीं होती। बिलासपुर से सुजाता माणिक ने जीवन प्रबंधन जीवन जीने की कला आदि के विषयो पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बहनें किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में वह चाहे खेल जगत हो चाहे वैज्ञानिक जगत हो या शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्येक क्षेत्र में बहनें आगे हैं। कोरबा के ही वरुण गुप्ता ने भी व्यक्तित्व के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि वास्तविक व्यक्तित्व मनुष्य का चरित्र है। संचालन भरत सिंह राठौर एवं प्रांत विस्तारक दिया छत्तीसगढ़ ओमप्रकाश बलभद्र ने किया। दीया छत्तीसगढ़ कोरबा के जितेंद्र केवट, नेतराम प्रजापति, ब्लॉक समन्वयक पेंड्रा गोलवती उईके, जैतहरी से सरोज राठौर, अभय सिंह राठौर, जेपी राठौर, शंकर राठौर, नारायण राठौर, रेखा गुप्ता वेंकट नगर, राजीव गर्ग कोतमा, डा. सहरिया, जगदीश राठौर, शिवकुमार राठौर, कुमार सिंह, महेश प्रसाद नापित, भारत सिंह राठौड़ सुदामा राठौर, बी एम सिंह, मालती, ताम्रकार, ज्योति केसरवानी, ममता केसरवानी वेंकट नगर, रंजनाखरे, विद्या राठौड़ सीता राठौर अनूपपुर, दुलारी राठौर गोमती राठौर प्रमुख सदस्य आज के युवा जागरण कार्यशाला में उपस्थित रहे। कार्यशाला में डिवाइन ग्रुप दिया अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा शाखा का गठन किया गया जिसमें अभय राठौर को जिला संयोजक एवं सहसंयोजक राजीव गर्ग को बनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...