https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 1 नवंबर 2021

समय से पोस्टमार्टम नहीं होने पर शव को लेकर विधायक बैठे धरने पर, कार्यवाई हेतु लिखित अश्वा्सन के बाद माने

डॉ.को कारण बताओं नोटिस जारी, दिन में मांगा जबाब अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोहन्द्रा में 31 अक्टूीबर को 20 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने के बाद दूसरे दिन 1 नवंबर को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा भेंजा गया जहां महिला चिकित्सक के अवकाश में होने पर जिला चिकित्सालय से महिला चिकित्सक को बुलाने की बात कही। दोपहर 12 बजे जानकारी कोतमा विधायक सुनील सराफ मिलने पर विधायक ने युवती शव के साथ परिजनों सहित मुखर्जी चौक कोतमा में चिकित्स क पर कार्यवाई की मांग करते हुए धरने में बैठ गए। दोपहर 3 बजे तक जब महिला चिकित्सक नही पहुंची। शाम 4 बजे महिला चिकित्सक के पहुचने पर चिकित्स।कों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। वहीं इस लापरवाही पर जिला चिकित्सालय की पी.जी.एम.ओ. डॉ. शोषन खेस को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने कारण बताओ नोटिस जारी 3 दिनों में जबाब मांगा हैं। जानकारी अनुसार कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोहन्द्रा में 31 अक्टूअबर की सुबह 20 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने के बाद थाना प्रभारी आरके वैश ने मौका निरिक्षण किया। युवती के परिजन नहीं आने पर शव को पोस्टमार्टम हेतु 1 नवंबर की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा भेजा, जहां महिला चिकित्सक छुट्टी पर होने के कारण पोस्टमार्टम नही हो सका,जिसकी जानकारी जिले के स्वा स्य्क अधिकारियों को दी गई। वहीं इसकी जानकारी कोतमा सुनील सराफ मिलने पर विधायक ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी केएल दीवान से जानकारी मांगी तो उन्होंने जिला चिकित्सालय से महिला चिकित्सक को बुलाने की बात कही। जो देर शाम 3 बजे तक महिला चिकित्सक नही पहुंची तो विधायक सुनील सराफ के जिला चिकित्सा अधिकारी से बात की और जिस पर सीएमएचओ ने बताया कि महिला चिकित्सक को जाने के लिए कहा तो है मगर वह नही जा रही है आप स्वयं महिला चिकित्सक को फोन लगा लीजिये। उक्त लापरवाही व परिजनों की परेशानी को देखकर विधायक युवती के शव को लेकर परिजनों सहित मुखर्जी चौक कोतमा में कार्यवाई की मांग को लेकर धरने में बैठ गए। घरना स्थकल पर थाना प्रभारी राकेश वैश, तहसीलदार मनीष शुक्ला, खण्ड चिकित्सा अधिकारी केएल दीवान ने चर्चा कर लापरवाह अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की जानकारी कलेक्टर को दी गई। जिस पर अधिकारियों ने विधायक को महिला चिकित्सकक पर कार्यवाई का लिखित अश्वारसन दिया। वहीं शाम 4 बजे महिला चिकित्स क के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया। डॉ. शोषन खेस को कारण बताओं जारी 3दिन में मांगा जबाब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में पोस्टमार्टम नहीं करने पर जिला चिकित्सालय की पी.जी.एम.ओ. डॉ. शोषन खेस को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में जबाब मांगा हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को जारी कारण बताओ नोटिस में कहा हैं कि पी.जी.एम.ओ. डॉ. शोषन खेस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में समय पर पोस्टमार्टम नहीं किये जाने की शिकायत पर कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं। नोटिस में कहा गया हैं कि यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के प्रतिकूल है आगामी 3 दिवस में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देवें अन्यथा एकतरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी एवं उच्च अधिकारियों को कार्यवाही हेतु लेख किया जावेगा जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...