https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 3 नवंबर 2021

प्रकाश पर्व दीपावली की प्रभारी मंत्री खाद्य मंत्री सहित जिला प्रशासन ने जिलावासियों को दी शुभकामनाएं

अनूपपुर। पांच दिवसीय प्रकाश पर्व दीपावली की प्रदेश शासन की जनजातीय कार्य मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह सहित जिले का प्रशासनिक अमले ने दीपावली पर्व की जिलावासियों को बधाई देते हुए सुख एवं समृद्धि की कामना की है। प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने बधाई संदेश के माध्यम से जिलावासियो से शांति एवं सौहार्द बनाये रखते हुए स्थानीय स्तर पर तैयार की जाने वाली सामग्री का अधिक से अधिक प्रयोग करनें का आग्रह किया है, जिससे समाज के गरीब वर्ग के लोग भी उत्साह एवं उमंग के साथ दीपावली का पांच दिवसीय पर्व मना सके। उन्होंने कोरोना प्रोटोकाल के अनुरूप व्यवहार के पालन के तहत घर, बाजार में सेनेटाईजर, मास्क के उपयोग व सामाजिक दूरी बनाये रखने की भी अपील की। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि दीपोत्सव पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए। मां लक्ष्मी की कृपा सभी पर बनी रहे। दीपों का यह पर्व समृद्धि का प्रतीक है। दीपावली का पर्व बताता है कि छोटे-छोटे दीप भी एकजुट होकर अंधकार को पराजित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे पावन अवसरों पर हम सबको अपने साथ उन्हें भी लेकर चलना चाहिए, जो दुःखी तथा जरूरतमंद हों। उन्होंने जिलेवासियों से कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए पर्व को मनाने की अपील की है। कलेक्टर, एसपी, जिपं सीईओ, अपर कलेक्टर ने प्रेशित की दीपावली पर्व की शुभकामनाएं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने दीपावली पर्व पर सभी जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामना देते हुए सुख, समृद्धि की कामना की है। उन्हों ने कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए दीपावली, गौवर्धन पूजा और भाईदूज का पर्व मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिन्होंने अब तक कोविड-19 टीका का सेकण्ड डोज का पूर्ण होने के बावजूद कोविड-19 का सेकण्ड डोज नहीं लगाया है। वह सेकण्ड डोज का टीका टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर अनिवार्य रूप से लगवाकर संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्राप्त करें। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने जिलेवासियों को दीपावली की शुभकामना देते हुए कोरोना गाईडलाईन के अनुरूप दीपावली का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने जिलेवासियों को दीपावली की शुभाकामनाएं देते हुए अपील की है कि महिला स्वयं सहायता समूहों तथा कुम्हारों द्वारा निर्मित वस्तुओं का उपयोग करें। त्यौहार के अवसर पर फटाखों का उपयोग शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जावे। जिससे आप पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण से बचाव कर सकेंगे। वहीं फटाखों के कारण होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं से भी अपने परिवारजनों को बचा सकेंगे। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए जिलेवासियों से अपील की है कि त्यौहारों के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी बनाये रखने, साबुन एवं पानी से हाथ धोने आदि को नहीं भूले। उन्होंने कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगाने की सभी से अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...