https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

विद्यार्थियों का बौद्धिक व शैक्षिक स्तर जांचने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 आयोजित

3667 विद्यार्थी हुए शामिल अनूपपुर। भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल के माध्यम से सम्पूर्ण भारत मे स्कूल शिक्षा के प्रभाव की जांच हेतु 12 नवंबर को देश के सभी 734 जिलों में सैम्पल रूप में चयनित शालाओ में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 आयोजित किया गया। जिसमे अनूपपुर ज़िले में चयनित 177 शालाओ में कक्षा 3,5,8 एवं 10वीं के 3667 विद्यार्थी शामिल हुए। इस कार्य हेतु 177 आब्जर्वर एवं 269 फील्ड इंवेस्टिगटर्स लगाए गए थे जिन्होंने सर्वे के टेस्ट का आयोजन किया। विद्यार्थियों का बौद्धिक व शैक्षिक स्तर कैसा है, इसको जांचने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 3, 5, 8 और 10वीं के विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तरह ओएमआर शीट से उत्तर दिया। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित व सामाजिक विषय के प्रश्न पूछे गयें। टेस्ट के आधार पर ब्लॉक व जिले की रैंकिंग तय होगी। ऐसे में छात्र उपस्थिति और उनके शैक्षिक स्तर को परखने की बड़ी चुनौती रहेगी। अनूपपुर जिले में कुल 177 स्कूल का चयन किया गया है जिसमे 4527 विद्यार्थी में 3667 विद्यार्थी शामिल हुए। कक्षा 3 के 861, कक्षा 5वीं के 836, कक्षा 8वीं के 968, एवं कक्षा 10 के 1002 बच्चों की जांच की गई। इस कार्य हेतु 177 आब्जर्वर एवं 269 फील्ड इंवेस्टिगटर्स लगाए गए हैं, जिन्होंने सर्वे के टेस्ट का आयोजन किया। केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा बिजुरी केवीके स्कूल द्वारा यह टेस्ट में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से अरविंद सिंग बुन्देला प्रभारी अधिकारी ने निरिक्षण किया। साथ्‍ ही जिला नोडल अधिकारी तुलाराम आरमो, सहायक नोडल अधिकारी हेमंत खैरवाल डीपीसी, देवेस सिंह एवं संतोष तिवारी ज़िला एनएएस प्रभारी रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...