https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 20 नवंबर 2021

डेढ़ वर्ष बाद लौटेगी स्कूलों कॉलेजों की रौनक, पूरी क्षमता के साथ सोमवार से खुलेंगे विद्यालय

जिले के 1900 स्कू लों में एक साथ होगी पढ़ाई, 18 प्लस के छात्रों को कोरोना टीका लगाना अनिवार्य अनूपपुर। जिले भर के स्कूलों में डेढ़ साल बाद पुनः रौनक लौटेगी। सोमवार से शत प्रतिशत क्षमता के साथ पढ़ाई प्रारंभ होना है। अब तक 50% विद्यार्थी स्कूलों में बुलाए जा रहे थे। लेकिन सोमवार से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन बंद किया जा रहा हैं। वहीं अभी प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों की कक्षाओं को लेकर संशय बना हुआ है। जिले में सरकारी और निजी स्कूलों की संख्या 200 है, इन स्कूलों में लगभग 45 हजार बच्चे पढ़ते हैं। प्राईमरी और माध्यनमिक विद्यालयों की संख्याि 1716 पढ़ने वाले छात्रों की संख्याल 1 लाख 34 हजार के लगभग हैं। वही महाविद्यालय में भी भैतिक रूप से 100% उपस्थिति के साथ शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने के आदेश उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालय प्राचार्य को जारी किया हैं। वहीं ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कराई जाएगी सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपस्थित होकर ही अध्ययन करने की बात कहीं हैं। 30 नवंबर तक होगा प्रवेश नवीनीकरण उच्च शिक्षा विभाग ने शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक द्वितीय वर्ष तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के प्रवेश नवीनीकरण का कार्य संबंधित पाठ्यक्रम के परीक्षा परिणाम घोषित होने के 30 दिवस की समय सीमा में ऑनलाइन ई प्रवेश पोर्टल के माध्यम से पूरा करने के निर्देश दिए थे। विभाग ने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निर्धारित की गई अंतिम तिथि में वृद्धि कर दी है अब विद्यार्थी 30 नवंबर तक प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे से निर्देश यथावत। इस दौरान महाविद्यालय के पुस्तकालय खुलेंगे, यूजी एवं पीजी की सभी कक्षाएं हेतु छात्रावास खोले जाएंगे, मेस की व्यवस्था भी की जाएगी, 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को कोरोना की दोनों डोज लगाना अनिवार्य होगा। जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो ने बताया कि सोमवार से जिले में स्कूनल पूरी क्षमता के साथ कोरोना नियमों का पालन करते हुए खुलेगी। इस दौरान बच्चों के पालकों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...