https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

बायलर की ट्यूब फटने अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई का 210 मेगावाट का उत्पादन दो दिन से ठप्प

शनिवार को चालू होने की संभावना,जुलाई में हुई थी मरम्त अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई की 210 मेगावाट यूनिट की बायलर की ट्यूब फट जाने से बिजली उत्पादन गुरुवार से ठप पड़ हैं जिसे चालू करने का प्रयास जारी हैं। सभ्भा्वना हैं कि यह शनिवार से बिजली उत्पाददन आरभ्भ हो जायेगा। जानकारी अनुसार चचाई में स्थित अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र में 210 मेगावाट की यूनिट पिछले एक माह से 120 मेगावाट क्षमता पर चलाई जा रही थी। गुरुवार सुबह दोपहर 12 बजे जब यूनिट को 200 मेगावाट पर लाया जा रहा था तभी एक तेज धमाके के साथ बायलर की ट्यूब में लीकेज आ गया और यूनिट को बंद करना पड़ा। बताया जाता है ट्यूब लीकेज होने की वजह यूनिट को फुल लोड पर चलाना था। यूनिट को पूरी क्षमता के साथ चलाने के लिए धीरे-धीरे यूनिट की मेगावाट क्षमता बढ़ाया जाता रहा और 200 मेगावाट की क्षमता के आते आते यह यूनिट जवाब दे गई। बायलर की ट्यूब लीकेज हो गई जिससे पावर जनरेटिंग कंपनी को करोड़ों का नुकसान पहुंचा हैं। अधिकारी इस यूनिट के सुधार में लग गए हैं, लेकिन यूनिट को पुनः विद्युत परिचालन में लाने में समय के साथ जो फर्नेस ऑयल का उपयोग किया जाएगा उसमें करोड़ों रुपये खर्च होंगे। बताया जा रहा है कि अभी तक 210 मेगावाट क्षमता की सीनेट को 120 मेगावाट के समकक्ष चलाया जा रहा था। कम क्षमता में चलाने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन फुल लोड पर लेने का कारण यह भी बताया जा रहा है कि बिरसिंहपुर पाली की यूनिट एक-एक करके बंद हो गई है जिससे प्रदेश में बिजली की कमी आ गई है ऐसे में चचाई बिजलीघर को पूरी क्षमता में चलाने का निर्णय लिया गया और लोड पर लेने के दौरान ही यूनिट की वायलर ट्यूब लीकेज हो गई। ज्ञात हो कि माह जुलाई में इस यूनिट की मरम्तड (ओवरहालिंग) की गई थी। मुख्य अभियंता अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र एएच रिजवी ने बताया कि बायलर की ट्यूब फट जाने से बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ हैं चालू करने के लिए कार्य तेजी से हो रहा हैं,शनिवार तक उत्पादन आरभ्भ हो जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...