सोमवार, 8 नवंबर 2021
संभागायुक्तत का शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाओं अभियान टाय- टाय फिस्स
कन्या छात्रावास की भूमि पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा,शिकायत के बाद भी प्रशासन मौन
अनूपपुर। संभागायुक्तप ने पूरे शहडोल संभाग शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमणकारियों मुक्ति के लिए विषेश अभियान चला रखा हैं वहीं जिला मुख्याडलय अनूपपुर में वार्ड क्रमांक 13 में बालिका छात्रावास के सामने की भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जाह जमा झुग्गी-झोपड़ी बनाकर अपना ठिकाना बना लिया हैं। शासन इसे बालिकाओं के खेल मैदान के लिए प्रस्तावित किया हैं। झुग्गी-झोपड़ी बनाकर कब्जा करने वाले लोग अश्लीरल हरकते और अपशब्द तक कहने से चूक नहीं करते, इसकी शिकायत छात्रावास अधीक्षिका द्वारा कलेक्टर व अनुविभागीय दंडाधिकारी को कई बार की जा चुकी हैं। किन्तुक जिला प्रशासन अपनी ही भूमि को खली कराने में कोई दिलचस्पीइ नहीं दिखा रहा हैं। कन्या छात्रावास अनूपपुर के सामने चंदास नदी से लगी शासकीय भूमि खाली होने पर छात्रावास अधीक्षिका अमिता मरावी ने उक्त शासकीय भूमि को छात्राओं के लिए खेल मैदान के रूप में प्रशासन को प्रस्तावित करने के लिए पत्राचार भी किया गया है, लेकिन भूमि पर बाहरी लोगो द्वारा जबरन कब्जा करते हुए अतिक्रमण कर झुग्गीा झोपडी बना लेने से छात्रावास बालिकाएं पेशान हैं।
इन लोगो द्वारा जहां पर रात में शराब का सेवन का अश्लीहल शब्दो का प्रयोग किया जाता है, जिससे छात्रावास की छात्राएं डरी व सहमी रहती है। कई बार छात्रावास अधीक्षिका ने इसकी शिकायत अपने उच्चाधिकारियों से की गई, लेकिन अब तक इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया गया। इतना ही नहीं वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 के लोगो ने अवैध तरीके से शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण की शिकायत अनुविभागीय दंडाधिकारी से लिखित रूप में की गई हैं। वार्ड वासियों को कहना है कि शेपर्स स्कूल से लेकर उत्कृष्ट बालक व कन्या छात्रावास तक लगभग कई हेक्टेयर शासकीय भूमि पर बाहरी लोगो द्वारा अतिक्रमण करते हुए झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे है। जिससे छात्रावास के छात्र-छात्राओं को आने जाने में परेशान होना पड़ता है।
शासकीय भूमि पर छात्राओं द्वारा अपना खेल मैदान बनाया गया था, जहां उनके द्वारा विविध खेल खेला जाता रहा है, लेकिन भूमि पर आसामजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण कर झुग्गी झोपड़ी बना लेने अश्ली ल हरकतो,शराब का सेवन कर अश्लीपल शब्दो का प्रयोग किया जाता है, जिससे छात्राओं ने खेल बंद कर छात्रावास का मुख्या द्वार बंद कर डरी सहमी रहती है। इतना ही नही कई बार छात्राओं के खेल स्थान पर भी अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया, जिस पर छात्राओं ने अतिक्रमण स्थल पर बनाए गए बाड़ी को तोड़ा गया था। वहीं सीनियर कन्या व बालक छात्रावास के सामने आसामजिक तत्वों पर कार्यवाही करने से प्रशासन बचता आ रहा है, जिस पर कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
छात्रावास अधिक्षिका ने बताया कि मेरे द्वारा कई बार इस मामले में उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया गया है, लेकिन अब तक इस ओर किसी तरह की कार्यवाही नही हो सकी है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें