https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 28 नवंबर 2021

नर्मदा एक्सप्रेस-वे में अमरकंटक से ओकालेश्वर तक बनेगा 6 लेन, छत्तीसगढ़ सीधा गुजरात से जुड़ेगा

अनूपपुर। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश में 1265 किलोमीटर लंबा नर्मदा एक्सप्रेस-वे बनाया जाना है। यह एक्सप्रेस-वे मध्य प्रदेश के 11 जिलों से गुजरेगा। इसके निर्माण में 31 हजार करोड़ की लागत आएगी। इसके बन जाने से छत्तीसगढ़ सीधा गुजरात से जुड़ जाएगा। जो दिल्ली-बड़ोदरा एक्सप्रेस कॉरिडोर से जुड़ जाएगा। नर्मदा एक्सप्रेस वे प्रदेश की सबसे लंबी सड़क होगी, इससे करीब 30 एनएच, स्टेट हाइवे और जिलों की कई महत्वपूर्ण सड़कों को जोड़ा जाएगा, करीब 12 शहरों को सीधा इससे जोड़ा जाएगा। देश का सबसे लंबा 6 सिक्सलेन और प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे 1265 किलो मीटर लंबे इस एक्सप्रेस के निर्माण में 31 हजार करोड़ की लागत आएगी, जानकारी के अनुसार यह एक्सप्रेस-वे अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, खरगौन, बड़वानी और अलीराजपुर जिलों से गुजरेगा। इसमें प्रति किमी सड़क करीब 25 करोड़ रुपये में बनेगी. सड़क के दोनों ओा राईट ऑफ होगा, जिसे करीब 100 मीटर का बनाया जाएगा। गौरतलब है कि नर्मदा एक्सप्रेस-वे में मप्र के अनूपपुर से छत्तीसगढ़ को जोड़ते हुए अलीराजपुर की सड़क को अहमदाबाद तक बढ़ाया जाएगा जो गुजरात से जुड़ेगा। इस तरह पूर्वी और पश्चिमी मप्र सीधे जुड़ जाएंगे। इस परियोजना की अलाइनमेंट रिपोर्ट सामने आ गई है अधिकारियों ने इस रिपोर्ट में प्रदेश के 12 स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे को शामिल किया है। जिन स्टेट हाईवे को अलाइनमेंट रिपोर्ट में शामिल किया गया है, वह फिलहाल टू-लेन हैं. इन सड़कों को एक्सप्रेस-वे में शामिल करते ही इनका चौड़ीकरण कर दिया जाएगा. उसके बाद ये सड़कें टू से फोर लेन हो जाएंगी। नर्मदा एक्सप्रेस वे प्रदेश की सबसे लंबी सड़क होगी इससे करीब 30 एनएच, स्टेट हाइवे और जिलों की कई महत्वपूर्ण सड़कों को जोड़ा जाएगा। करीब 12 शहरों को सीधा इससे जोड़ा जाएगा। यह हाईवे यमुना एक्सप्रेस वे से 4 गुना बड़ा होगा। इसमें हरदा जिले की सीमा वाली सड़के खंडवा और होशंगबाद से कनेक्ट करने वाली सड़क 6 लेन हो जाएगी. उसके बाद करीब 29 शहर और कस्बे भी इससे जुड़ जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...