https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

प्रतिभा और सफलता आपके मेहनत से मिलती हैं। स्कूल भवन से नहीं- कलेक्टर

केंद्रीय विद्यालय में संविधान दिवस समारोह में हुआ छात्र परिषद के कैप्टन्स का अलंकरण अनूपपुर। यह सही समय है भविष्य बनाने का, आज के बच्चे स्मार्ट फोन उपयोग करते हैं जिसका सही उपयोग करे, प्रतिभा और सफलता आपके मेहनत से मिलती हैं। स्कूल भवन से नहीं। बच्चे शिक्षक का सम्मान करें। शिक्षक हमेशा बच्चों को सही मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। 26 नवंबर को केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में राष्ट्रीय संविधान दिवस और छात्र अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कलेक्टंर सोनिया मीणा कहीं। उन्होंमने बताया कि स्वयं केंद्रीय विद्यालय की छात्रा (एलुमिना) रहीं हैं। कलेक्टणर ने विद्यालय की प्राचार्या प्रीति मिश्रा की कर्मठता एवम दृढ़ इच्छाशक्ति की भूरि-भूरि सराहना करते हुए विद्यार्थियों को चहुँमुखी प्रतिभावान बनने की प्रेरणा दी। इस दौरान विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला न्यायाधीश भू भास्कर यादव,न्याोयधीश शिवानी असाठी,एचएल बहेलियां (प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर) शिक्षक अभिभावक संघ सदस्य गीतेश्वरी पांडे,राजेश शुक्ला एवं बसंतपुरे वरिष्ठ शिक्षक (उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर) रहें। जिनका पारम्परिक विधि से तिलक सत्कार एवं हरित स्वागत किया गया। संविधान दिवस आयोजन में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश भू भास्कर यादव ने संविधान की उद्देशिका का वाचन तथा भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों का परिचय बताया कि 26 नवंबर 1949 में भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया था। इसी उपलक्ष्य में आज के दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके पूर्व विद्यालय संगीत शिक्षिका एवं छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें छात्राओं द्वारा राजस्थानी स्वागत नृत्य कर किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सहित अतिथियों ने छात्र परिषद के सभी घटकों के कैप्टन्स का विधिवत बैज,ब्लेजर तथा सैश से अलंकरण किया। कलेक्टर ने छात्र परिषद को शपथ दिलवाई। समापन में मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर छात्रों को मिष्ठान वितरण एवं विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया। मंच संचालन शिक्षक बलराम चौधरी, आभार दीपेश कुमार जैन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षक शिवम पटेल, शालिनी सिंह, जानकी प्रसाद, सविता, जया पटेल एवम सोनाली साहू, प्रमोद पांडे की भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...