https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 5 नवंबर 2021

महिला का शव मिला घर में, मौत का कारण अज्ञात, पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर नगर के वार्ड क्रमांक 2 चंदास टोला में गुरूवार की रात अत्यधिक शराब के नशाकर सो गई सुबह बिस्तिर पर शव पाया गया। मोहल्ला वासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतिका के शव का पंचनामा कराकर शव परीक्षण करा पोस्टलमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। तथा घटना की जांच प्रारंभ कर दी। पुलिस नगर निरिक्षक अमर वर्मा ने बताया कि 35 वर्षीय सविता पति रामकुमार साहू नगर के वार्ड क्रमांक 2 चंदास टोला में गुरूवार की रात अत्यधिक शराब के नशाकर सो गई सुबह बिस्त्र पर शव पाया गया। वहीं मोहल्ले वालों ने बताया कि सविता पति रामकुमार साहू मूलतः सरगुजा छत्तीसगढ़ के निवासी हैं जो विगत कई साल पहले कचरा बीनने के ठेकेदारी के अंतर्गत मजदूरी करने के लिए अनूपपुर आकर वार्ड नंबर 02 चन्दासटोला अनूपपुर झोपड़ी बनाकर रह रही है वही पति रामकुमार साहू एक अन्य महिला को पत्नी बनाकर अनूपपुर के ही वार्ड नंबर 10 शांतिनगर में रह रहा है 04 नवंबर की रात दीपावली के दिन मृतिका पड़ोस की अन्य लोगों के साथ शराब पीकर घूम रही थी तथा घर के पास अचानक फिसल गई जिससे उसके चेहरा मे चोट आई वह घर पर अकेले जमीन में सो गई सुबह मोहल्ला वासियों के देखने पर कोतवाली अनूपपुर में मृत होने की सूचना दी गई। अतिरिक्तब पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि महिला अधिक शराब का सेवन किया था जिससे गिरने से मौत हो गई,पोस्टिमार्टम रिर्पोर्ट के स्थिति की सही जानकारी हो पायेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...