https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 28 नवंबर 2021

फर्जी नम्बर पर कोयले से भरी हाईवा को पुलिस ने किया जब्त, पुलिस ने चालक और कॉलरी कर्मचारियों पर दर्ज मामला दर्ज

मामले की जांच में जुटी पुलिस, वाहन के नंबर बदलकर करते हुए कोयले की चोरी अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आमाडांड खुली खदान के मुख्य गेट में 40 टन कोयला से लदा हाईवा वाहन को पुलिस ने मुख्य गेट से जब्त करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है। जहां मौके देखकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर 27-28 नवम्बर की रात रामनगर पुलिस ने खदान के मुख्य गेट से 40 टन से लदा ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 3077 को जप्त किया गया तथा वाहन को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया गया, जांच के दौरान वाहन नंबर एवं चेचिस नंबर का मिलान किया तो दोनों में भिन्नता पाई गई है। वाहन में नंबर स्टीकर से लिखा गया था, जिसे निकालने पर परत दर परत कई नंबरो के स्टीकर निकल रहे थे। जिनमें तीन नंबर अलग-अलग प्रदेशो में मप्र,छग एवं ओडीसी के पाये गये। संभावना जताई गई है कि उक्त चोरी का कोयला के परिवहन के लिए कोल माफियाओं द्वारा वाहन का नंबर बदलकर कोयला चोरी के इस खेल को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में ट्रक चालक और कॉलरी के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। बताया जाता है कि कोल माफिया द्वारा अधिकारियों से सेटिंग कर गाड़ी नंबर सीजी 15 एसी 3077 को बिना किसी कागजात के जांच किए ही खदान के अंदर भेजा गया था, जहां कोयला सिंह ट्रांसपोर्ट कंपनी के लोडर ऑपरेटर द्वारा लोड किया गया था जिसे लेकर अवैध तरीके से कोयले को बेचने जा रहा था। पुलिस की भनक लगते ही ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन को थाने लाकर वाहन नंबर एवं चेचिस नंबर का मिलान किया तो दोनों में भिन्नता पाई गई। कॉलरी प्रबंधन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है, क्योकि खदान के मुख्य गेट में एक क्लर्क, सुरक्षाकर्मी एवं एसआईएस के जवानो की तैनाती होती है। जो वाहनों के दस्तावेजो की जांच के बाद ही उक्त वाहन को अंदर जाने एवं बाहर आने देते हैं। लेकिन उक्त वाहन की बिना जांच एवं रिकॉर्ड चेक किए ही उक्त वाहन आमाडांड ओसीएम खदान के अंदर प्रवेश किया और कोयला लेकर मुख्य गेट के बाहर आ गया जो जांच का विषय है। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन आमाडांड ओसीपी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। एवं कॉलरी प्रबंधन उदयनाथ सिंह को सुरक्षा व्यवस्था पर फटकार लगाई। जिस पर उदय नाथ सिंह ने बताया कि कालरी की सुरक्षा का जिम्मा रिजर्व पुलिस के भरोसे हैं। हमारी भी पड़ताल चल रही है कि आखिर वाहन कैसे परिसर के अंदर प्रवेश किया और कोयला लोड लेकर बाहर ले जाने के फिराक में था। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी अजय बैगा को सभी पहलुओं की जांच करें और जवाबदेही व्यक्तियों का कथन लेकर कार्यवाही करने को निर्देशित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...