https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 28 नवंबर 2021

सामाजिक कार्यों, अनुशासन और व्यक्तित्व निखार में एनसीसी की अहम भूमिका- एनसीसी ऑफिसर

एनसीसी दिवस पर कैडेट्स ने निकाली प्रभात फेरी अनूपपुर। राष्ट्रीय कैडेट कोर यानि एनसीसी अपनी 71वीं वर्षगांठ मना रही है। हर साल नवंबर महीने के आखिरी रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता हैं। 28 नवंबर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में मनाया गया। इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट्स ने विद्यालय प्रांगण से शहर में प्रभात फेरी निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए वापस उत्कृष्ट विद्यालय में समाप्त हुई। एनसीसी ऑफिसर यूपी सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी के महत्व एवं उसके लाभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एनसीसी की स्थापना 1948 में की गई थी और आज देशभर में राष्ट्रीय कैडेट कोर में करीब 14 लाख कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। एनसीसी का ध्येय एकता और अनुशासन है। उन्हो ने बताया कि एनसीसी युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा करने में अहम भूमिका निभा रही है, सामाजिक कार्यों, अनुशासन और व्यक्तित्व निखार में एनसीसी की अहम भूमिका रही है। जो चुनौतियों को उपलब्धियों में हासिल किया है। राष्ट्रीय कैडेट कोर का लक्ष्य कैडेटों को समाज के अच्छे नागरिक बनाने और उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मे योग्य और अग्रणी बनाने के लिए उनमें चारित्रिक गुणों का विकास करना है। एनसीसी में आकर कैडेटों में नेतृत्व करने की क्षमता पैदा होती है जो उनके जीवन पर काम आती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक एनसीसी कैडेट रहे हैं जो देश का सफल नेतृत्व कर रहे हैं। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य एचएल बहेलिया की उपस्थिति में एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी ऑफिसर के साथ मिलकर केक काटा कर बधाई दी। विद्यालय के प्राचार्य ने एनसीसी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

2 टिप्‍पणियां:

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...