https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 7 नवंबर 2021

नवंबर माह के अंतिम सप्ताभह में आमजन को मिलेगी सिटी स्कैन मशीन की सुविधा

ऑक्सीजन प्लांट लगने से मरीजों मिलेगी राहत,300 अतिरिक्त प्लांट का होगा निर्माण अनूपपुर। जिले में पुष्पराजगढ़ विकासखंड में 300 केएलडी क्षमता की स्थापित ऑक्सीजन प्लांट के बाद जिला चिकित्सापलय में ऑक्सीजन प्लांट की लगभग तैयार हैं। कोरोना संक्रमण के सम्भावित तीसरी लहर के बीच प्राण वायु संकट की पूर्ति में विप्रो फाउंडेशन अध्यक्ष अजीम प्रेमजी की कंपनी से फंडित 500 केएलडी क्षमता की उपकरण जिला चिकित्सा्लय पहुंची। जहां अब उपकरण को स्थापित करने का कार्य लगभग पूणत की ओर हैं। शीध्र ही ऑक्सीजन प्लांट का संचालन प्रारभ्भं कर दिया जाएगा। वहीं जिला चिकित्साडलय के लिए सबसे बड़ी उम्मीद के रूप में 32 स्लाइव क्षमता की सीटी स्कैन मशीन लगाने का कार्य भी पूर्णत की ओर हैं, जिसे पूर्व से तैयार कक्ष में लगाया जा चुका हैं। विशेषज्ञों के आने के बाद यह कार्य प्रारभ्भर होगा। इसके साथ ही जिला चिकित्सायलय आधुनिक और जरूरतमंद संसाधनों से पूरी तरह लैस हो जाएगा, जहां मरीजों को इलाज के लिए अब दूसरे शहरों की ओर दौड़ नहीं लगानी होगी, मरीजों को एक ही स्थान से जांच के साथ इलाज भी उपलब्ध हो पाएगा। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि देर ही सही जिला चिकित्सा लय के लिए 500 केएलडी क्षमता की ऑक्सीजन प्लांट के लिए अब उपकरण को लग चुका हैं। पीएम फंड की 300 केएलडी क्षमता की ऑक्सीजन प्लांट अभी और प्रस्तावित हैं,जिसके स्थापित हो जाने के बाद जिला चिकित्सापलय में मरीजों की सुविधा और अधिक ऑक्सजीन की व्यवस्था में 800 केएलडी क्षमता के प्लांट कार्यरत होंगे। यानि 800 क्यूबिक घनमीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट उत्पादित होगा। इस दोनों प्लांट से क्षमता में जिला अस्पताल में एक साथ 80 मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्धता बनाते हुए सामान्य स्तर पर 150-160 मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सकेगा। इससे इसके लिए शेड का निर्माण कार्य पूरा चुका जा चुका है। सीएमएचओ के अनुसार फिलहाल 500 केएलडी क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट के स्थापित होने से 500 क्यूबिक धनमीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट उत्पादित होगा, जिसे एक साथ 50 गम्भीर मरीजों को ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध कराते हुए सामान्य स्तर पर 100-120 मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा। सिटी स्कैन के लिए दूसरें शहरों चक्कर से मिलेगी मुक्ति सीएमएचओ ने बताया कि जिला चिकित्सा लय के लिए सिटी स्कैन और पूर्व प्रस्तावित 200 केएलडी क्षमता की ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाना था, जिसे जुलाई माह के अंत तक चालू किया जाना था। लेकिन कंपनी द्वारा निर्धारित समय पर ऑक्सीजन प्लांट के उपकरण और सिटी स्कैन की मशीनरी को आवंटित नहीं कराया गया। जिले में सिटी स्कैन की कहीं सुविधा नहीं है, जबकि कोरोना संक्रमण की जांच में सिटी स्कैन से ही संक्रमण की वास्तविक जानकारी सामने आती है। इसके लिए मरीजों को बाहर भेजना पड़ता है। इसके अलावा सामान्य मरीजों की जांच के लिए सिटी स्कैन की आवश्यकताओं में उन्होंने आसपास के नगरों में जाना पड़ता था, अब जिला अस्पताल में ही जांच सम्भव हो सकेगा। पुष्पराजगढ़ में 200 की जगह 300 केएलडी क्षमता के प्लांट डॉ.राय ने बताया कि पूर्व में जिला अस्पताल में 50 बिस्तरों के आइसोलेनश वार्ड और 10 अतिरिक्त ऑक्सीजनयुक्त बिस्तर को देखते हुए शासन द्वारा 200 केएलडी क्षमता के प्लांट का प्रस्ताव पर अनुमति दी थी। लेकिन अब यहां 300 केएलडी क्षमता के प्लांट स्थापित होंगे। इसी तरह राजेन्द्रग्राम सीएचसी में प्रधानमंत्री रिलिफ फंड से 200 की प्रस्तावित क्षमता की जगह 300 केएलडी क्षमता की ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं। मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर के दौरान कुपोषित बच्चों सहित आम नागरिक में भी कोरोना संक्रमण का असर अधिक मानते हुए ऑक्सीजन की तैयारियों पर जोर दिया गया है। लेकिन अब यह प्लांट भावी चिकित्सा संसाधनों में मील का पत्थर साबित होगा। इसके बाद कोतमा में भी 200 केएलडी क्षमता की ऑक्सीजन प्लांट प्रस्तावित है। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि सिटी स्कैन मशीन एवं ऑक्सीजन प्लांट का संचालन के लिए शीध्र ही इंजिनियर आ कर प्रारभ्भा करेंगे। इसके बाद यह आमजन के लिए कार्य करना चालू हो जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...