https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 18 नवंबर 2021

जनजातीय गौरव दिवस पर बिना किसी सूचना के बस छोड़कर चले जाने पर शिक्षक निलंबित

अनूपपुर। जनजातीय गौरव दिवस (भगवान बिरसा मुण्डा जयंती दिवस) पर अनूपपुर जिला के मौहरी से भोपाल जम्बूुरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सहभागियों को बस के माध्यम से ले जाने हेतु माध्यमिक शिक्षक राय सिंह की तैनाती बस सह प्रभारी के रूप में लगाई गई थी, जहां बिना किसी सूचना व पूर्व अनुमति के बस छोड़कर चले जाने पर शासकीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने 18 नवंबर को निलंबित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार भगवान बिरसा मुण्डा जयंती दिवस पर भोपाल जम्बूवरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय बेंटी संकुल गिरारी के माध्यमिक शिक्षक व आदिवासी संयुक्त बालक छात्रावास पुष्पराजगढ़ के प्रभारी अधीक्षक राय सिंह की ड्यूटी सहभागियों को अनूपपुर से भोपाल ले जाने तथा वापस लाने हेतु बस क्रमांक एमपी 65 पी 0220 स्थान मौहरी में बस सह प्रभारी के रूप में लगाई गई थी, किन्तु गैरतगंज जिला रायसेन के आवासीय व्यवस्था परिसर में पहुंचने के पश्चात बिना किसी सूचना एवं बिना किसी पूर्व अनुमति के राय सिंह बस छोड़कर चले गए। यह कृत्य शासकीय कर्तत्चों के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है। जो म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1993 के नियम 03 के विपरीत होने के कारण गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। जिस पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग पी.एन. चतुर्वेदी ने म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के तहत माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय बेंदी व प्रभारी अधीक्षक आदिवासी संयुक्त बालक छात्रावास पुष्पराजगढ़ विकासखंड को तत्काल प्रभाव से गुरूवार को निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैतहरी नियम किया गया है। नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

1 टिप्पणी:

  1. ड्यूटी नहीं करना था तो इसकी सूचना कारण सहित देना चाहिए था! उक्त कृत गैर जिम्मेदाराना है

    जवाब देंहटाएं

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...