https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 9 नवंबर 2021

विधिक सेवा दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली,लगाया गया विधिक साक्षरता शिविर

अनूपपुर। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशा पर 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक बृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम अनूपपुर में आयोजित किये जा रहे हैं। 09 नवम्बर विधिक सेवा दिवस के पर बाईक रैली का आयोजन किया गया। जिसे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली जिला न्यायालय परिसर से निकलकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये वापस जिला न्यायालय में आकर समाप्त हुई।
जागरूकता रैली आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को विधि विषय में जागरूक करना था। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर न्यायालय में आने वाले पक्षकारों की सहायता हेतु लीगल एड् क्लीनिक लगायी गई, जहां पक्षकारों को आवश्यक कानूनी जानकारी प्रदान की गई। रैली जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह के का नेतृत्व में निकाली गई। रैली में ऋषि पाण्डेय, दीपक डहेरिया, राजेश कोल, एस.डी. कोल सहित अन्यअ शामिल रहें। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर एवं ग्राम पंचायत निगवानी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सालसा एवं नालसा की विभिन्न योजनाओं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की येाजनओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। जिसमें निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता योजना, पॉक्सो अधिनियम, घरेलू हिंसा, गरीबी उन्मूलन सहित अन्ये के बारे में बताया गया। शिविर में न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, ग्रामवासी, पक्षकार शामिल हुये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...