https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

यातायात पुलिस की जांच से परेशान लोग छोड रहे अनूपपुर आना,जांच के नाम पर होती हैं वसूली

अनूपपुर। बाजार को ग्राहकों की जरूरत होती है इन ग्राहकों को अनूपपुर आने के लिए पुलिस ने जगह-जगह रोक लगा रखी है। लोग अब अनूपपुर आने से कतरा में लगे हैं कारण हर सड़क पर यातायात पुलिस के जवान चेकिंग के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं चाहे फिर वह कोतमा, जैतहरी,अमरकंटक चचाई हर मार्ग पर यातायात के जवान के बैरियर से लोगों को बिना नजराना दिए निकलना मुश्किल है। वहीं जिला मुख्या,लय में यातायात व्यतवास्थाप चरमराई हैं नो एंट्री के दौरान शहर में भारी वाहन निकलते और यातायात पुलिस एंट्री में वसूली मस्त हैं। ग्राम रामपुर के मोहित साहू ने बताया कि हम अनूपपुर आते हैं तो सडक पर यातायात पुलिस के लोग अनावश्यसक परेशान करते हैं कभी चलान के नाम पर तो कभी किसी के नाम पर नजराना चाहिए। जिससे अब अनूपपुर न आकर शहडोल जाते हैं। वैसे भी जितना अनूपपुर में जगह-जगह यातायात पुलिस का बैरियर हैं इतना आसपास के जिलों में नहीं हैं। जबलपुर के व्यासपारी ने बताया कि माह में दो बार शहडोल अनूपपुर आते हैं पूरे रास्तेै में कहीं कोई परेशान नहीं करता किन्तु अनूपपुर सीमामें आते हीं परेशानी बढ जाती हैं इसलिए अब अनूपपुर आना बंद हो गया हैं। इतना ही नहीं यातायात पुलिस के जवान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर बसों की चेकिंग के नाम पर भी अवैध वसूली की शिकायतें मिली है जिससे छत्तीसगढ़ से आने वाली बसें यातायात की वसूली से परेशान होकर अना कम हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...