https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 10 नवंबर 2021

श्रीराम हॉस्पिटल शहडोल के डॉक्टरों पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप,आपरेशन दौरान प्रसूता की गंभीर स्थिति में किया रेफर जाते समय मौत

अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर के ग्राम भोलगढ निवासी पप्पू सिसोदिया की 22 वर्षीय पत्नी अनीता सिंह की प्रसव आपरेशन शहडोल निजी चिकित्सालय श्रीराम हॉस्पिटल में करनेके बाद स्थिति बिगडने पर रेफर के दौरान मृत्यु होने पर बुधवार को परिजन शव के साथ अनूपपुर कोतवालह पहुच कर मामले की शिकायत कर निष्पीक्ष जांच की मांग की। जानकारी अनुसार ग्राम भोलगढ निवासी पप्पू सिसोदिया की 22 वर्षीय पत्नी अनीता सिंह को प्रसव का दर्द होने पर 3 नवंबर को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया जहां महिला चिकित्सकों की सलाह पर शहडोल रिफर किए जाने पर परिजनों द्वारा प्रसूता को निजी चिकित्सालय श्रीराम हॉस्पिटल में भर्ती करा उपचार कर जिस पर श्री राम अस्पताल शहडोल द्वारा प्रसुता का आपरेशन किया गया जिसमें बच्चे का जन्म हुआ इस दौरान प्रसूता की स्थिति निरंतर गंभीर होने पर 7 नवंबर को हालत श्रीराम अस्पताल द्वारा मेट्रो अस्पताल जबलपुर रेफर किया गया जहां पर प्रसूता की 9 नवंबर की शाम मृत्यु हो गई,परिजनों द्वारा मृतिका के शव को वापस अनूपपुर लाकर 10 नवंबर को कोतवाली अनूपपुर में श्रीराम चिकित्सालय शहडोल के चिकित्सको द्वारा लापरवाही पूर्वक ऑपरेशन किए जाने से प्रसू्ता की मौत की शिकायत कर जांच की मांग करते हुए रिर्पोट दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर की डॉक्टर टीम से शव परीक्षण कराकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को शव सौंप कर कथन लेने बाद जांच प्रारंभ कर दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...