https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 7 नवंबर 2021

छग सीमा पर यातायात के विषेश अभियान में 13 वाहन चालको से 7 हजार रुपये का वसूला समन शुल्क

अनूपपुर। जिले में यातायात व्यवस्था को सुधारने पुलिस अधिक्षक अखिल पटेल ने यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमारे को निर्देशित करने के बाद 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ सीमा स्थित रामनगर थाना के राममंदिर तिराहे पर विषेश अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 13 वाहन चलानो से पर कार्यवाही करते हुए 7 हजार रुपए समन शुल्क के रूप में वसूल गया। रामनगर राममंदिर तिराहे पर चेकिंग के दौरान ट्रक बस के साथ सभी गाड़ीयों के दस्तावेज की चेकिंग किया गया। बस चालको को वर्दी लगाकर वाहन चलाने के साथ ही गाड़ियों के नंबर प्लेट ना होने व सीट बेल्ट न लगाने पर कार्यवाही करते हुए 13 वाहन चालकों से 7000 रुपए समन शुल्कन वसूला गया। यातायात प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने,सड़को के इर्दगिर्द खड़े होने वाले वाहनों, बिना दस्तावेज के साथ चलने व यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं साथ ही लोगों को समझाईस दी जा रही। कोरोना काल को देखते हुए मास्क हेलमेट सहित अपने वाहनों के समस्त दस्तावेज व सीट बेल्ट लगाकर यात्रा करनेकी सलाह दी गई। साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करें व यातायात नियमों के पालन करते हुए अपने वाहनो का चलाने की बात बताई गई। अभियान में एएसआई रवि शर्मा, सउनि.उमेश सिंह ,प्रधान आरक्षक जितेन्द्र नरवरिया सिंह, मो. रिजवान, आरक्षक मनीष सिंह शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...